Home / अंतराष्ट्रीय / नीरव मोदी ने कह दिया-वह न तो भारत लौटेगा और न ही कर्जा चुकाएगा Attack News
नीरव मोदी

नीरव मोदी ने कह दिया-वह न तो भारत लौटेगा और न ही कर्जा चुकाएगा Attack News

नईदिल्ली 22 फरवरी।नीरव मोदी ने एक ईमेल भेजकर ईडी से कहा है कि वह न तो भारत लौटेगा, न ही कर्ज चुकाएगा. इस मामले में ईडी ने पहले ही नीरव मोदी को नोटिस भेजा था. इस के जवाब में नीरव मोदी ने ईडी को ईमेल किया है कि वह भारत नहीं लौटेगा. पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी से कर्ज की रकम वसूलना चाहता है लेकिन नीरव मोदी पहले ही मना कर चुका है कि उसकी संपत्तियां ईडी ने सील की है जिसकी वजह से वह कर्ज नहीं चुका सकता.

इन्फोर्समेंट डायक्ट्रेट को गुरुवार को ई-मेल के ज़रिए हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने यह साफ कर दिया कि वह 11,400 करोड़ के घोटाले के मामले में इन्फोर्समेंट डायक्ट्रेट के आगे पेश नहीं हो सकता. ईडी ऑफिसर को ई-मेल में जवाब देते हुए नीरव ने पासपोर्ट के टेंपररी सस्पेंशन और बिज़नेस व्यस्तताओं का हवाला देते हिुए देश वापस आने से इंकार किया है.

9000 करोड़ के मनी लॉड्रिंग मामले में शराब करोबारी विजय माल्या ने भी कुछ सालों पहले ईडी के सामने पेश न हो सकने की यही वजहें दी थीं। जिसके बाद एंजेसी ने उन्हें इंडियन एंबेसी से ट्रेवल डॉक्यूमेंट इशू करवाकर देश वापस आने का सुझाव दिया था।

अधिकारियों के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ ईडी ने अब ताज़ा समन जारी कर दिया है. नीरव मोदी को प्रीवेंटिंग ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएसएलए) के तहत समन जारी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी को 26 फरवरी को इंवेस्टीगेशन में को-ऑपरेट करने और मुंबई में सेंट्रल प्रॉब एजेंसी के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें घोटाले से आहत पंजाब नेशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बकाये के भुगतान के लिए एक पुख्ता और क्रियान्वयन योग्य योजना के साथ आने को कहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले का सूत्रधार यही नीरव मोदी है. बैंक की मुंबई शाखा द्वारा धोखाधड़ी से जारी साख पत्रों (एलओयू) के आधार पर अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लेकर यह धोखाधड़ी की गई है.

पीएनबी ने नीरव मोदी के एक ईमेल के जवाब में उनसे कर्ज चुकाने की ठोस योजना के साथ आने की यह बात कही है. सूत्रों ने बताया कि पीएनबी के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग विभाग) अश्विनी वत्स ने नीरव मोदी को उसके मेल का जवाब भेजा है. उसमें कहा गया है, ‘आप गैरकानूनी और अनधिकृत तरीके से कुछ बैंक अधिकारियों के जरिए एलओयू हासिल कर रहे थे. किसी भी समय हमारे बैंक द्वारा आपकी तीन भागीदार कंपनियों को यह सुविधा नहीं दी गई थी.’

नीरव मोदी के साथ-साथ उसके रिश्तेदार और गीतांजली जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी को भी ईडी ने शु्क्रवार को पेश होने का समन जारी किया है, ऐसे में अगर मेहुल ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ भी ताज़ा समन जारी हो सकता है.

गुरुवार को एजेंसी ने मोदी और चौकसी ग्रुप के कंपनियों के करीब 100 करोड़ रुपए तक के शेयर्स, म्यूच्वल फंण्ड्स और लग्जरी गाड़ियों को ज़ब्त कर लिया है. दोनों कंपनियों के खिलाफ ईडी की शुरु हुई 15 फरवरी से छापे मारना शुरु किया था जिसका गुरुवार आठवां दिन था.

मोदी, चौकसी मामले का इंवेस्टीगेशन सीबीआई और इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मल्टीपल प्रॉब एंजेसियां कर रही हैं. जिसके बाद ये बात सामने आई है कि पीएनबी का 11,400 करोड़ का घोटाला बैंक के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है.

मोदी और चौकसी दोनों ने ही केस दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ दिया था और इनके खिलाफ सीबीआई और ईडी ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी