Home / भ्रष्टाचार / देशभर में बैंक धोखाधड़ी के 7000 करोड़ रुपये से अधिक 35 मामलों में 169 स्थानों पर CBI की छापामारी attacknews.in
सीबीआई

देशभर में बैंक धोखाधड़ी के 7000 करोड़ रुपये से अधिक 35 मामलों में 169 स्थानों पर CBI की छापामारी attacknews.in

नयी दिल्ली, पांच नवंबर । सीबीआई 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर छापे मार रही है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा छापे मारे जा रहे हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश के 15 बैंकों में सात हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी को लेकर मंगलवार को दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत देश के 169 स्थानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े धोखाधड़ी के दर्ज किये गये 35 मामलों में ये छापेमारियां की गयी हैं।

ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में 169 स्थानों पर छापे मारे गये। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, क्यूइलोन, कोचीन, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद तथा गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा एवं नगर हवेली में कई जगहों पर छापे मारे गये हैं।

छापेमारी में सीबीआई की करीब 170 टीमें शामिल हैं जिनमें वित्तीय विशेषज्ञ, ऑडिटर और अधिकारी भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 में बैंक घोटाला मामले में करीब 6800 मामले दर्ज किये गये थे और 71 हजार 500 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी सामने आयी थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

नरोत्तम मिश्रा से जुड़े कर्मचारियों को जेल भेजे जाने के बाद ई-टेंडरिंग घोटाले का बड़ा पर्दाफाश करने जा रही है कमलनाध सरकार attacknews.in

भोपाल, 27 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री …

भ्रष्टाचारी नौकरशाहों के खिलाफ मुकदमों की मंजूरी की लेतलाली पर अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग लेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मई । भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी …

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी घोटाले में कमलनाथ के भांजे हिंदुस्तान लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल पुरी से पूछताछ attacknews.in

नयी दिल्ली, चार अप्रैल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड …

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चुराई जा रही AK-47 राइफल की खेप नक्सलियों को भी बेची गई attacknews.in

मुंगेर 17 सितम्बर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से चोरी कर 70 …

#scam उतराखण्ड में 300 करोड़ के राजमार्ग मुआवजा घोटाले में दो IAS निलंबित attacknews.in

देहरादून, 11 सितंबर । उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-74 के …