Home / राष्ट्रीय / नरेन्द्र मोदी जहाँ चाय बेचा करते थे उस रेल्वे स्टेशन के आधुनिकीकरण काम बड़ी तेजी से हुआ Attack News 

नरेन्द्र मोदी जहाँ चाय बेचा करते थे उस रेल्वे स्टेशन के आधुनिकीकरण काम बड़ी तेजी से हुआ Attack News 

वडनगर (मेहसाणा), 12 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन में अपने पिता के साथ वडनगर के जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने की बात कही जाती है वहां मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम बहुत तेजी से पूरा हुआ है लेकिन ट्रेनों के आने-जाने के लिए पटरियों की कमी अब भी है।

वडनगर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य से जुड़े सिविल इंजीनियर अरविंद कुमार के अनुसार स्टेशन पर मरम्मत का काम चार महीने के अंदर पूरा कर लिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने जून में काम शुरू किया था और सितंबर तक काम लगभग समाप्त हो गया था। हमने रात में दो बजे तक काम किया। लेकिन मुझे यह सोचकर हैरानी होती है कि वहां पटरियां बिछाने का कोई संकेत नहीं है। यहां तक कि प्लेटफॉर्म बनाने के काम में भी कोई जल्दी नहीं दिख रही जिसे एक अन्य ठेकेदार संभाल रहे हैं।’’ स्टेशन को महल का सा स्वरूप देने की कोशिश की गयी है जहां गोल खंभे बनाये गये है। दोपहिया वाहनों और कारों के लिए दो पार्किंग बनाई गयी हैं।

स्टेशन के भीतर लंबे चौड़े प्रतीक्षा कक्ष हैं जिनमें कुछ महिला यात्रियों के लिए बनाये गये हैं। एक प्रदर्शनी कक्ष भी तैयार किया गया है।

यहां एक छोटा सा बोर्ड यात्रियों को गुजराती भाषा में बताता है, ‘‘बाल नरेंद्र यहां चाय बेचते थे।’’ यहां बच्चों समेत स्थानीय लोग आसानी से आपको क्षेत्र की जानकारी देने के लिए उपलब्ध होते हैं। वे आपको इस स्टेशन के बारे में भी बताते हैं। इसके अलावा 14 दिसंबर को आखिरी चरण के मतदान से पहले कवरेज कर रहे टीवी चैनलों की टीमों की भी ये लोग मदद कर रहे हैं।

कुमार ने बताया कि स्टेशन पर ब्रोडगेज लाइन आएगी और यह काम मेहसाणा-तरांगा हिल मीटर गेज लाइन के अमान परिवर्तन के तहत होगा।

स्टेशन की साज-सज्जा को छोड़ दें तो वडनगर की दूसरी चीजों को लेकर स्थानीय लोग शिकायत करते नजर आते हैं। वे सड़कों पर पड़े कचरे, खुली नालियों के साथ ही रोजगार की कमी पर चिंता जताते हैं।

सरदार पटेल समूह के स्थानीय प्रमुख उत्तम भाई पटेल के अनुसार, ‘‘आपने काम्प्लेक्स देखे हैं। ज्यादातर के शटर बंद हैं। चुनाव से पहले हड़बड़ी में मेडिकल कॉलेज तो खोल दिया गया। लेकिन उसमें सुविधाएं नहीं हैं।’’ सरदार पटेल समूह से अलग होकर ही हार्दिक पटेल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का गठन किया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए