CBI ने चिकित्सकीय उपकरण बनाने वाली कम्पनी से साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेने वाले गुजरात के दो मेडिकल डिवाइस ऑफ़िसर को गिरफ़्तार किया attacknews.in

अहमदाबाद, 16 मई । सीबीआई ने चिकित्सकीय उपकरण बनाने वाली एक कम्पनी से कथित साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेने वाले गुजरात के दो मेडिकल डिवाइस ऑफ़िसर को गिरफ़्तार कर लिया है।

सीबीआई की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के मेडिकल डिवाइस ऑफ़िसर पराग भूषण गौतम और इसी पद पर कार्यरत उनके सहयोगी आर मोहन को एक प्रकार का चिकित्सीय उपकरण लाइसेन्स जारी करने के एवज़ में उक्त रिश्वत लेते हुए जाल बिछा कर पकड़ा गया।

भूषण के आवास से 13 लाख 90 हज़ार की नक़दी और कुछ दस्तावेज़ तथा मोहन के आवास से 11 लाख 40 हज़ार की नक़दी बरामद की गयी है।

पंजाब के अबोहर सेक्टर से करीब 13 करोड़ रुपये की ढाई किलो हेरोइन जब्त,पाकिस्तानी घुसपैठियों ने दिखाया अंजाम attacknews.in

जालंधर, 16 मई।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज अबोहर सेक्टर में ढाई किलो हेरोइन जब्त की।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के यहां जारी एक बयान के अनुसार जवानों ने कल सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी थी। जवानों के चुनौती के बाद शरारती तत्व पाकिस्तानी सीमा में चले गये।

आज सुबह उस इलाके की तलाशी ली गई तो तीन पैकेट मिले जिनमें 2.580 किलो हेरोइन थी। हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12.54 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा एक पिस्तौल व एक मैगजीन भी बरामद की गई है।

घर-घर की रसोई घरों में उपलब्ध हैं इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय;रसोई घर में मौजूद मसाले रामबाण हैं,इसे चाय या दूध में पकाकर भी पिया जा सकता है attacknews.in

औरैया, 16 मई । कोरोना काल में इम्युनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद अहम भूमिका निभा रहा है। घरेलू उपाय इसमें अधिक कारगर साबित हो रहे हैं। वर्तमान में संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधिक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसे सिर्फ दवा ही नहीं, बल्कि घरेलू उपायों से भी बढ़ाया जा सकता है।

जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दे रहे हैं।

डा. सिंह बताते हैं कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर के रसोई घर में मौजूद मसाले रामबाण हैं। इसे चाय या दूध में पकाकर भी पिया जा सकता है। मसाले में सोंठ 50 ग्राम, छोटी पीपर 30 ग्राम, काली मिर्च 30 ग्राम, दालचीनी 100 ग्राम, तेजपत्ता 50 ग्राम, लौंग 20 ग्राम व मुलेठी 50 ग्राम शामिल कर लें। सोंठ और मुलेठी को कूटकर व तेजपत्ते के डंठल तोड़कर तथा छोटी इलायची को छिलका सहित उक्त सारी सामग्री को दरदरा पीस लें। जब भी चाय बनाएं या दूध पकाएं इस पाउडर को एक चम्मच जरूर डालें। साथ में तुलसी, अदरक और हल्दी भी डालें।

डा. सिंह का कहना है कि खाने में तरल और गर्म पदार्थ जैसे सूप इत्यादि का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। सब्जी में देशी पका लाल टमाटर, सहजन (मुनगा), मूंग दाल , परवल, तरोई, सोयाबीन, पनीर, करेला आदि को प्राथमिकता दें। साथ ही सफेद नमक के स्थान पर सेंधा या काला नमक तथा चीनी के स्थान पर पुराना गुड या शहद का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

कोरोना उपचाराधीन को गाढ़ा सूप बेहद जरूरी

डा. सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण सभी के लिए बेहद खतरनाक है, लेकिन कम इम्युनिटी वाले लोगों को यह आसानी से अपना शिकार बनाता है।

डा. सिंह ने बताया कि कोरोना उपचाराधीन व्यक्ति को टमाटर और मुनगा के गाढ़े सूप में जीरा व सौंफ भूनकर, काला नमक व काली मिर्च डालकर दिन में दो बार दें। इसके आलवा मांसाहारी व्यक्ति अंडा और चिकन या मटन सूप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोग इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह की दवाओं, विटमिन सप्‍लीमेंट और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का धड़ल्‍ले से प्रयोग कर रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण अन्‍य संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ कोरोना का भी खतरा बढ़ा है। अगर घरेलू नुस्‍खों को ही अपनी लाइफ स्‍टाइल में शामिल कर लें तो बिना खर्च और बिना किसी साइड इफेक्‍ट्स के ही अपनी इम्‍यूनिटी को बढ़ा सकते हैं।”

यह कहना है कृषि विज्ञान केंद्र, अनौगी, कन्नौज की वैज्ञानिक डॉ. पूनम सिंह का।

पूनम बताती हैं कि प्रोटीन युक्त आहार का सेवन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी है। ये कोरोना वायरस या किसी दूसरे तरह के वायरस से शरीर को लड़ने में मदद करता है। वैसे शरीर को इम्यूनिटी बचपन से ही मिलना शुरू हो जाती है, जिसे जेनेटिक या मेटरनल इम्युनिटी कहते है। इसके बाद हमारी इम्यूनिटी हमारे खानपान पर निर्भर करती है।

ऐसे बढ़ाएं इम्युनिटी

ग्रीन-टी का करें सेवन-

ग्रीन-टी में एंटीऑक्सीडेंट के साथ कैटेचिन नामक पॉलीफेनॉल पाया जाता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है जो बैक्टीरिया और वायरस को बढ़ने नहीं देती हैं। रोजाना दो कप ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी।

काढ़े का करें सेवन –

कोरोनाकाल में काढ़ा काफी लाभदायक है। काढ़ा से खांसी-जुकाम में राहत मिलती है। साथ ही गले में खराश, कमजोर इम्यूनिटी, शरीर के अंदर गर्माहट महसूस ना होने जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती है, लेकिन जिन लोगों को अल्सर, किडनी की समस्या, पाइल्स आदि है, उन्हें काढ़ा पीने से परहेज करना चाहिए।

धूप में बिताएं समय –

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में छत पर थोड़ी देर के लिए जाकर धूप ले सकते हैं। धूप शरीर में मौजूद इंफेक्शन से लड़ने करने वाली कोशिकाओं को एनर्जी देती है।

ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन –

अगर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना चाहते है या कोरोना वायरस की बीमारी से जल्दी रिकवर होना चाहते है तो आपको जिंक लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए ड्राई फ्रूट्स, बादाम, रोस्टेड मूंगफली, कद्दू के बीज, दलिया, अखरोट आदि लें सकते है। इससे आपके शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ती है।

प्रोटीन युक्त आहार लें –

अगर आप कोरोना मरीज हैं तो सुबह 8 से 9 बजे के बीच नाश्ते का सेवन कर लेना चाहिए। इसमें आप दलिया, उबली हुई दाल, ग्रीन सलाद, साबुत अनाज, टमाटर की चटनी, आटे वाली ब्रेड, दूध और अंकुरित दालों का सेवन कर सकते हैं।

डॉक्टरी की सलाह

जुकाम, बुखार, थकावट कोरोना के मुख्य लक्षण है, जिससे शरीर में विटामिन की कमी हो जाती है इसलिए हर इंसान को आंवला, पपीता, अमरूद, आम और पालक का सेवन करना चाहिए। यह शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती हैं। इसके साथ ही रेड ब्लड सेल की संख्या बढ़ने लगती है। साथ ही ये थकावट को दूर कर शरीर को पूरे दिन एक्टिव रखने में मदद करता है।

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम केयर फंड से पिछले साल राज्यों को मिले 59 हजार वेंटिलेटर्स का ऑडिट करवाने के निर्णय को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया attacknews.in

जयपुर 16 मई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम केयर फंड से पिछले साल मिले वेंटिलेटर्स की ऑडिट करवाने के निर्णय को सही दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए कहा है कि राज्यों को खराब वेंटिलेटर आपूर्ति की पूरी जाचं एवं संबंधित कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई किए गए।

उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि पिछले साल केन्द्र सरकार की कम्पनी एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड के माध्यम से लगभग 10 कम्पनियों से 59 हजार वेंटिलेटर खरीदे गये, उसमें कई ऐसी कम्पनियां भी हैं जिन्हें वेंटिलेटर बनाने का किसी प्रकार का अनुभव ही नहीं था।

उन्होंने कहा कि इसलिए कई राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर वितरित हो गये। इस कारण डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के जीवन के रिस्क की कीमत पर अधिकांश जगह इन वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं किया गया।

उन्होंने कहा “मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार निष्पक्ष जांच करवाकर इस प्रकार के डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई करने वाली कम्पनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।”

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, वैक्सीन को लेकर भ्रांति,मुरैना में ‘किल कोरोना अभियान’ की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले attacknews.in

मुरैना, 16 मई । मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

मुरैना जिले में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। ये घटना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड की है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह की घटनाएं जिले के एक-दो और गांव में देखने को मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना की गति जब तक शून्य नहीं हो जाती, तब तक जारी रहेगा। श्री भार्गव ने बताया कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांति को दूर किया जाए। उधर पहाड़गढ़ के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी कुलेन्द्र यादव ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हमले में आशा कार्यकर्ता की भागीदारी की भी जांच की जा रही है और हमलावर महिला के खिलाफ निरार पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल में कुछ शरारती तत्वों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला दी हैं, जिसके कारण ये स्थितियां बन रही हैं।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नरपिशाचों’ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की attacknews.in

भोपाल, 16 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में आरोपी बनाए गए भोपाल के एक निजी अस्पताल के प्रबंधक आकाश दुबे समेत चार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए इस संबंध में मीडिया में आयी खबरों को पोस्ट करते हुए कहा कि इन ‘नरपिशाचों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

भोपाल की कोलार थाना पुलिस ने यहां के जे के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक मैनेजर आकाश दुबे समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी का पुत्र आकाश फरार है और तीन अन्य आरोपी अंकित सलूजा, दिलप्रीत सलूजा और आकर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जे के अस्पताल से मुख्य आरोपी अन्य कर्मचारियों की मदद से इंजेक्शन में हेराफेरी कर जरुरतमंदों को रेमडेसिविर का इंजेक्शन 25 – 25 हजार रुपयों में बेचते थे। वास्तव में इस इंजेक्शन की अधिकतम कीमत तीन हजार रुपयों से कुछ अधिक है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इजरायल प्रधानमंत्री नेतन्याहू को गाज़ा पट्टी में शुरू हुए इजरायली सैन्य अभियान को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का साथ ;इज़राइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कर रहा है जवाबी हमले जबकि फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़राइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए attacknews.in

तेल अवीव/गाजा/जिनेवा 15 मई (स्पूतनिक) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने फोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति को गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि श्री नेतन्याहू ने श्री बाइडेन को फिलीस्तीनी सैन्य लक्ष्यों को हवाई हमलों के दौरान बनाये जाने वाले निशाने के दौरान नागरिकों की सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया।

कार्यालय ने एक बयान में कहा,“प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इजरायल द्वारा की गई कार्रवाइयों के साथ-साथ उन कार्रवाइयों के बारे में सूचित किया जो इजरायल करने का इरादा रखती हैं।”

इजरायली हवाई हमले में मीडिया कार्यालयों की इमारत ध्वस्त

इजरायल की ओर से शनिवार को दोपहर बाद किये गये हवाई हमले में एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा समाचार आउटलेट के कार्यालयों की इमारतें ध्वस्त हो गयीं।

सूत्रों ने कहा, “ इजरायल की वायु सेना ने हवाई हमला कर गाजा शहर स्थित अल-जाला बहुमंजिली इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जज़ीरा जैसे कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय थे।

हमास ने गाजा पट्टी में आवासीय इलाकों को सैन्य अड्डों में तब्दील किया: इजरायल

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को आरोप लगाया कि फिलीस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास गाजा पट्टी में आवासीय इलाकों को सैन्य अड्डों में तब्दील करने में लगा हुआ है।

आईडीएफ ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “ यह (हमास) गाजा में ऊंची इमारतों का उपयोग खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, हमले की योजना बनाने, कमान एवं नियंत्रण और संचार जैसे कई सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करता है।”

इजराइल, फ़िलिस्तीन तनाव कम करें : संरा

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सख्त सम्मान का आह्वान करते हुए सभी पक्षों से इजरायल और अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र में तेजी से बढ़ती खतरनाक स्थिति को घटाने के लिए कदम उठाने की अपील की।

श्री बैचलेट ने एक बयान में कहा,“पिछले 10 दिनों में, अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों और इज़राइल में स्थिति खतरनाक दर से बिगड़ गई है। पूर्वी यरुशलम के कब्जे वाले शेख जर्राह की स्थिति, फ़िलिस्तीनी परिवारों को जबरन बेदख़ल करने की धमकियों, रमजान के दौरान अल अक्सा मस्जिद के आसपास हिंसा की घटनाओं, इजरायली सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति और गाजा से और इसके ऊपर हमलों की गंभीर वृद्धि ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र तथा इज़राइल में घातक हमलों एवं बढ़ते हताहतों की संख्या बढ़ा दी है।”

हमास ने अभी तक 2500 से अधिक रॉकेट दागे: गेंडेलमैन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने शनिवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने अब तक इजरायल पर 2500 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

श्री गेंडलेमैन ने ट्वीट किया, “ हमास ने अब तक इजरायल पर 2500 से अधिक रॉकेट दागे हैं ताकि वह अधिक से अधिक लोगों को मार सकें। हमास ने हमला करने की पहले से चेतावनी नहीं दी और न ही लोगों को बताया कि वे समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।”

गाजा से दागे गए 200 से ज्यादा रॉकेटः इजरायल

गाजा पट्टी से इजरायल की और शुक्रवार रात 200 से ज्यादा मिलाइलें दागीं गयी, जिनमें से आधे से अधिक को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने बीच में ध्वस्त कर दिया, जबकि 30 मिसाइलें फिलिस्तानी क्षेत्र में गिरने के फट गईं।

यह जानकारी इजरायल के रक्षा बलों की प्रेस सेवा ने शनिवार को दी। प्रेस सेवा ने कहा, “शुक्रवार रात से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायल की ओर लगभग 200 मिसाइलें दागी गयीं। इनमें से लगभग 30 मिसाइलें फिलिस्तीन क्षेत्र में गिरी। जबकि इजरायल की मिसाइल रक्षा प्रणाली ने 100 से अधिक मिसाइलों को अपने क्षेत्र में गिरने से पहले ही ध्वस्त कर दिया।”

गाजा में इजरायली हवाई हमले में आठ लोगों की मौत

गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।

अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।
फिलीस्तीनी विद्रोहियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी सीमा पर सोमवार से संघर्ष जारी है।

फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़राइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं, जबकि इज़राइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कई जवाबी हमले कर रहा है।

भारत में शनिवार देर रात संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट से।कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 84.20 प्रतिशत हुई,3 लाख से अधिक नये मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 2,46,79,908 हुआ attacknews.in

नयी दिल्ली 15 मई । देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटो के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 84.20 फीसदी हो गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 55 हजार 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 82 हजार 276 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,07,423 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 46 लाख 79 हजार 908 हो गया।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी, नये मामले 6430

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले घटकर 6430 तक पहुंचे और इस महामारी के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 337 मरीजों की जानें गयी।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में आज यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी दर सबसे अधिक 11.32 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

दिल्ली में ताजा संक्रमण के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 66,295 तक पहुंच गयी लेकिन इस अवधि में इस महामारी को 11,592 मरीजों ने मात दी। राजधानी में कुल 56,811 परीक्षणों में ये नये मामले सामने आए, जिनमें 46,744 आरटीपीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट और 10,037 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।
राजधानी में संक्रमितों की अभी तक कुल संख्या 13,87,411 पहुंच गयी और इस महामारी से अभी तक 21,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 7223 कोविड बेड उपलब्ध हैं और 5586 समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं और 547 समर्पित कोविड हेल्थ केयर हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले दिन में 5343 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 4053 को कोरोना की पहली डोज और 1286 को दूसरी डोज दी गयी। ईद-उल-फितर के कारण शुक्रवार को सरकारी केंद्र बंद रहने के कारण टीकाकरण संख्या में कमी आयी है।

राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र हैं। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और यहां केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली हैं।

पश्चिम बंगाल में केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति को छोड़कर सबकुछ 2 सप्ताह के लिए सख्त Lockdown में बंद attacknews.in

कोलकाता, 15 मई । पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में रविवार से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन रहेगा।

राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस अवधि के दौरान सभी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो सहित परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी।

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य में केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति दी जाएगी।

राज्य अधिसूचना के अनुसार किराने का सामान और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें सुबह सात से 10 बजे तक खुली रहेंगी।

मिठाई विक्रेताओं को 10 बजे से पांच बजे के बीच दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है।

इसी तरह 10 बजे से दो बजे के बीच पेट्रोल पम्प और बैंक भी खुले रहेंगे।

मुख्य सचिव ने अधिसूचना में कहा है कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए कई आवश्यक उपाय कर रही है और कुछ प्रतिबंधों को आपदा प्रबंधन उपायों के रूप में अधिसूचित किया है।

पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति ने कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद महामारी के प्रबंधन के लिए कुछ और उपायों की सिफारिश की है जबकि राज्य सरकार का मानना है कि स्वास्थ्य देखभाल और आम लोगों की सुरक्षा के हित में लोगों की वेबजह आवाजाही को कम करने और भीड़ कम कर मानव संपर्क को सीमित करने के लिए अतिरिक्त प्रतिबंध के उपाय तथा वायरस संक्रमण कड़ी को तोड़ने और महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक हैं।

बंगाल में 16 मई सुबह छह बजे से लेकर 30 मई सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

इस दौरान सभी स्कूल एवं कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई एवं आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

स्वास्थ्य देखभाल, पशु चिकित्सा सेवाएं, कानून-व्यवस्था, अदालतें, समाज कल्याण गृह, सुधार सेवाएं, बिजली, पेयजल आपूर्ति, दूरसंचार, इंटरनेट, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक और मीडिया, अग्निशमन सेवाएं, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा, स्वच्छता, सीवरेज और अंतिम संस्कार सेवाएं जैसी आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय और निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, स्पा, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

सब्जी, फल, किराना दूध, ब्रेड, मांस और अंडे से संबंधित खुदरा दुकानें और आपूर्ति, बाजार केवल सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच खुले रहेंगे।

पुलवामा में 10 किलोग्राम वजनी IED बरामद;जम्मू-कश्मीर को एकबार फिर से दहलाने का पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम देने के षड्यंत्र को पुलिस ने किया विफल attacknews.in

श्रीनगर, 15 मई । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को 10 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दावा किया कि उसने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक हमले को अंजाम देने का षड्यंत्र विफल कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि आईईडी को इस गुप्त सूचना पर बरामद किया गया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद हमले को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा है।

अधिकारी ने कहा कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई और पुलवामा में 10 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह उन तत्वों पर करीब से नजर रख रही है जो फलस्तीन के हालात का लाभ उठाकर घाटी (Valley) की शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि इस मुद्दे पर हिंसा और अराजकता फैलाने के लिए लोगों की नाराजगी को भड़का कर उसका फायदा उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

पुलिस ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर उन ‘गैर जिम्मेदाराना’ टिप्पणियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिनकी वजह से वास्तव में हिंसा भड़केगी और कोविड-19 नियमों सहित कानून टूटेगा।

यहां जारी बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन तत्वों पर करीब से नजर रखे हुए है जो फलस्तीन में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का लाभ कश्मीर घाटी में शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पेशेवर है और जन आक्रोश के प्रति संवेदनशील है लेकिन कानून व्यवस्था को कायम रखना भी उसकी जिम्मेदारी है।

बयान में कहा गया कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

अति तीव्र तूफ़ान के तौर पर 18 मई को गुजरात तट से टकरा सकता है अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’; 5 राज्यों में एनडीआरएफ टीमें तैनात attacknews.in

अहमदाबाद/नईदिल्ली , 15 मई ।अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफ़ान ताऊ ते के अगले 12 घंटे में और तीव्र (सिवीयर) तथा 24 घंटे में अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफ़ान में परिवर्तित होने तथा 18 मई को गुजरात के नलिया और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

मौसम विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार इसके अति तीव्र तूफ़ान में बदलने और गुजरात तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ़्तार 155 से लेकर 175 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। फ़िलहाल इसके आस पास हवाओं की गति 85 से 95 किमी प्रति घंटा है जो आज देर रात तक 110 से 135 किमी प्रति घंटा और कल तक 155 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी

उद्धव का ‘ताऊ ते’ को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश

औरंगाबाद/मुंबई, से खबर है कि,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के मद्देनजर जिला प्रशासन, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को विशेषरूप से पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

महाराष्ट्र में ‘ताऊ ते’ से निपटने को लेकर पिछली रात को एक बैठक हुई। श्री ठाकरे ने राज्य के तटीय जिलों के अधिकारियों को सतर्क और स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ट्वीट कर कहा कि ‘ताऊ ते’ अभी लक्षद्वीप में सक्रिय है और आज इसकी गति तेज हो सकती है।

आईएमडी ने ट्वीट किया, “ ताऊ ते ’ के कारण लक्षद्वीप क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर दबाव बन गया है। यह दक्षिण गुजरात और दीव के तटों से टकराएगा। यह 17 मई तक खतरनाक रूप ले सकता है और इस दौरान इसकी रफ्तार 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।”

चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर केंद्रित

हैदराबादसे खबर है कि , तूफान ‘ताऊ ते’ पिछले छह घंटों से लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ते हुये पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के क्षेत्रों के ऊपर केंद्रित है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां एक विशेष बुलेटिन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले छह घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के भीषण और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान इसके बहुत ही भीषण रूप में बदलने की संभावना है।

केरल में भारी बारिश जारी, पांच जिलों में रेड अलर्ट

अरब सागर के ऊपर बने दबाव के कारण केरल में भारी बारिश जारी रहने के बीच शनिवार को राज्य के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया।
राज्य के जिन पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तरी जिलों में मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कसारगोड में भारी बारिश होने की बात कही गयी है।

भीषण हो सकता है ताउ ते तूफान, 5 राज्यों में एनडीआरएफ टीमें तैनात

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउ ते अगले 12 घंटे में भीषण से अति भीषण तूफान का रूप धारण कर सकता है और मंगलवार तक इसके गुजरात तट से टकराने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बताया कि ताउ ते के मंगलवार को अपराह्न पोरबंदर तथा नालिया के बीच गुजरात तट से टकराने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक ताउ ते इस समय पूर्वी-मध्य तथा दक्षिण-पूर्व अरब सागर में मौजूद है और पिछले छह घंटों से 11 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। यह सुबह साढ़े आठ बजे पूर्वी-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के 12.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में अमिनी दिवि से लगभग 190 किलो मीटर उत्तर-पश्चिमोत्तर में, गोवा के पंजिम से 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, वेरावल (गुजरात) 930 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और कराची (पाकिस्तान) से 1020 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

मौसम विभाग ने कहा, “ इसके अगले छह घंटों के दौरान ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ और बाद के 12 घंटों के दौरान ‘अति भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर/शाम के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत अासार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात और दीव तटों को चक्रवात की निगरानी में रखा गया है। यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की 50 से अधिक टीमों को पांच राज्यों-केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने तथा राहत एवं बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है। संबंधित राज्यों ने तटीय भागों में राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी तैनात किया है।

इन राज्यों के विभिन्न हिस्सों में रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लक्षद्वीप के निचले इलाकों में बाढ़ आने की अनुमान है।

मछुआरों को मंगलवार तक अरब सागर में नहीं जाने को कहा गया है, जबकि पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी और नौसैनिक अभियानों के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय जिलों में रविवार तक बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने के आसार हैं। मंगलवार और बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ में बारिश होने का अनुमान है।

भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

चीन ने भी मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्ष यान उतारा; तियानवेन-1 मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्द्ध पर यूटोपिया प्लैनिटिया के दक्षिणी भाग में पूर्व-चयनित लैंडिंग क्षेत्र में उतरा attacknews.in

बीजिंग 15 मई ।चीन ने शनिवार को मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्ष यान उतारकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

सरकारी मीडिया ने चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन(सीएनएसए) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष यान तियानवेन-1 मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्द्ध पर यूटोपिया प्लैनिटिया के दक्षिणी भाग में अपने पूर्व-चयनित लैंडिंग क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार 07.18 बजे उतरा। मंगल पर लैंडिंग के लिए ग्राउंड कंट्रोलर्स को एक घंटे से अधिक समय लगा। लैंडिंग के बाद सिग्नल भेजने के लिए रोवर को अपने सौर पैनलों और एंटीना को संपर्क स्थापित करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी। पृथ्वी और मंगल के बीच 3200 लाख किलोमीटर की दूरी के कारण इसमें 17 मिनट से अधिक का विलंब हुआ।

तियानवेन-1 को 23 जुलाई, 2020 को लॉन्च किया गया था, जिसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर जुरोंग शामिल था। तियानवेन-1 ने करीब 10 फरवरी को मंगल की कक्षा में प्रवेश करने के बाद से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की हैं। इसके जरिए ही ग्रह पर बर्फीले यूटोपिया का पता लगाया जा सकेगा।
नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने सीएनएसए टीम को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि चीन से पहले अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ और भारत मंगल ग्रह पर अपने अंतरिक्ष यान उतार चुके हैं। भारत पहला एशियाई देश है, जिसने 2014 में पहली बार में ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान को उतारने में सफलता हासिल की थी, तब से यह मंगल ग्रह की अहम जानकारियां और तस्वीरें भेज रहा है।

नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को कोरोना कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे चलाने;अस्पतालों में विशेष इंतजाम करने, कोरोना टीके, अन्य आवश्यक दवाओं का भंडारण और ऑक्सीजन टैंकरों की निर्बाध आवाजाही की योजना बनाने के निर्देश दिये attacknews.in

नयी दिल्ली 15 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ताउते से खतरे की आशंका को देखते हुए अधिकारियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तमाम कदम उठाने को कहा है। साथ ही बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवा को सुनिश्चित करने को कहा है।

श्री मोदी ने शनिवार की शाम उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को कोरोना अस्पतालों में विशेष इंतजाम करने, कोरोना टीके, अन्य आवश्यक दवाओं का भंडारण और ऑक्सीजन टैंकरों की निर्बाध आवाजाही की योजना बनाने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जामनगर से ऑक्सीजन की आपूर्ति में कम से कम संभावित व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने समय पर संवेदीकरण और राहत उपायों के लिए स्थानीय समुदाय को शामिल करने की आवश्यकता के बारे में भी बताया।

मौसम विभाग ने बताया है कि यह खतरनाक तूफान गुजरात की तट से 18 मई को दोपहर को टकराएगा। उस दौरान 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। ताउते से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने बड़ी तैयारी की है। केरल में जोरदार बारिश हो रही है जबकि लक्षद्वीप में तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए हैं।

गुजरात के तटवर्ती जिलों के अलावा जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है जबकि सौराष्ट्र, कच्छ, दीव, गिर, सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, अमरेली, राजकोट, जामनगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

बैठक में निर्णय लिया किया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव संबंधित तटवर्ती राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा केंद्रीय मंत्रालयों एवं एजेंसियों के संपर्क बनाये रखेंगे।

इस बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के उद्देश्य से अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है। केंद्रीय जल आयोग ने भी चक्रवात को लेकर केरल के मध्य एवं उत्तरी हिस्सों, पास के दक्षिण तटीय एवं कर्नाटक के दक्षिण तटवर्ती क्षेत्रों के लिए मध्यम से उच्च स्तर के जोखिम का अलर्ट जारी किया है। गोवा में सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए हैं।

RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा: भारत दृढ़ संकल्प, लगातार प्रयास, धैर्य और सामूहिक कार्रवाई से कोविड-19 महामारी पर विजय प्राप्त करेगा attacknews.in

नयी दिल्ली 15 मई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि भारत दृढ़ संकल्प, लगातार प्रयास, धैर्य और सामूहिक कार्रवाई से कोविड-19 महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

इस संबंध में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए इस आशय की बात कही।इस बात पर जोर देते हुए कि यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को सामूहिक प्रयास करने चाहिए ताकि देश महामारी पर विजय प्राप्त कर सके।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा,मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से प्रभावी ढंग से रोकना है,इसके लिए ग्रामीणजनों का व्यापक सहयोग लिया जाए attacknews.in

भोपाल, 15 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए शहरों में कोविड केयर सेंटर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे किल कोरोना अभियान की नियमित समीक्षा प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारी सुनिश्चित करें।

श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण के कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से प्रभावी ढंग से रोकना है। इसके लिए ग्रामीणजनों का व्यापक सहयोग लिया जाए। ग्राम पंचायत में स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटी, जन-प्रतिनिधि, गाँव के वरिष्ठ नागरिक नियमित अंतराल में बैठक कर कोरोना संक्रमण की स्थिति, जन-जागरूकता बढ़ाने और संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा करें और ग्रामीणों को जोड़ें।

शिवराज ने कोविड पुस्तक का विमोचन किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों में कोविड-19 के लक्षण और उपचार संबंधी मानक पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की पुस्तक ‘फैसेलिटी बेस्ड पीडिएट्रिक केयर ड्यूरिंग कोविड-19’ का विमोचन किया।

श्री चौहान ने कहा कि यह पुस्तक बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाने और उपचार में उपयोगी सिद्ध होगी।

स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि पुस्तक चिकित्सकों को बच्चों में कोविड के उपचार के लिए मानक दिशा-निर्देश प्राप्त करने में सहायक होगी। इस पुस्तक में बच्चों के संक्रमित होने पर लक्षणों के आधार पर उपचार संबंधी मानक दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं। जो लक्षण रहित, कम लक्षण और अधिक तीव्र लक्षण के आधार पर बच्चों के समुचित उपचार के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।