बुढ़ऊ होती चीन की आबादी पर देश की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार ने बच्चों के जन्म पर लागू सीमा में और ढील देने का निर्णय लिया ताकि दंपत्ति तीन बच्चों को जन्म दे सके attacknews.in

बीजिंग, 31 मई (एपी) चीन ने सोमवार को परिवार नियोजन नीति में ढील देते हुए तीन संतान चाहने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है।

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पोलित ब्यूरो की एक बैठक में इस नीति को मंजूरी दी।

इससे पहले कम्युनिस्ट पार्टी उम्रदराज होती देश की आबादी के मद्देनजर बच्चों के जन्म पर लागू सीमा में और ढील देने पर विचार किया ताकि दंपती दो के बजाए तीन बच्चों को जन्म दे सके। सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले सामने आए जनसंख्या संबंधी आंकड़ों से पता चला था कि बीते एक दशक में चीन में कामकाजी आयुवर्ग की आबादी में कमी आई है और 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है जिसका असर समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से बताया गया कि सत्तारूढ़ दल के पोलित ब्यूरो की सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि ‘‘चीन बुजुर्ग होती आबादी से सक्रिय रूप से निबटने के लिए प्रमुख नीतियां और उपाय लाएगा।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी के नेताओं ने ‘‘कहा कि जन्म देने की आयु सीमा में ढील देनेए जिसके तहत दंपती तीन बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं तथा इससे जुड़े अन्य कदम उठाने से चीन के आबादी संबंधी ढांचे को बेहतर बनाया जा सकता है।’’

दंपतियों के एक ही बच्चा पैदा करने की अनुमति संबंधी नियमों में 2015 में ढील दी गई थी और दो बच्चों को जन्म देने की इजाजत दी गई थी। इसके एक वर्ष बाद बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई लेकिन बाद में इसमें कमी देखी गई।

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने  पुलवामा के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (IID) का पता लगाकर निष्क्रिय किया,जिले में बड़ी त्रासदी टली attacknews.in

 

श्रीनगर, 31 मई । दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पुलवामा जिले के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (आईआईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे जिले में बड़ी त्रासदी होने से टल गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि आतंकवादी पुलवामा के अवंतीपोरा में आईईडी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह पुलवामा के पंजगाम गांव के बाग में एक आईईडी का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया जिसने तुरंत बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलवामा के अवंतीपुरा में एक अन्य आईईडी का पता लगने के बाद उसे निष्क्रिय किया गया।

इन क्षेत्रों की घेरांबदी की गयी है और आईईडी लगाने के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन( IBF) ने डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद का गठन किया, न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन होंगे अध्यक्ष attacknews.in

 

नयी दिल्ली, 31 मई । इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन को सोमवार को नवगठित स्व-नियामक संस्था डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद (डीएमसीआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

आईबीएफ ने एक बयान में कहा कि इस नियामक संस्था में डिजिटल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित छह अन्य लोग भी बतौर सदस्य शामिल होंगे। इसके अन्य सदस्य हैं… फिल्म निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी, लेखक और निर्देशक तिगमांशू धुलिया, फिल्म निर्माता और लेखक अश्विनी अय्यर तिवारी, कंटेट प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर बानीजय ग्रुप के सीईओ और संस्थापक दीपक धर।

बयान के अनुसार, परिषद में सोनी पिक्चर्स जनरल काउंसेल अशोक नाम्बिसन और स्टार एंड डिजनी इंडिया के मुख्य क्षेत्रीय काउंसेल मिहिर राले भी शामिल हैं।

आईबीएफ ने कहा, ‘‘परिषद में मीडिया और मनोरंजन उद्योग, ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट प्रोवाइडर्स (ओसीसीपी) के प्रतिष्ठित सदस्यों को शामिल किया गया है जिन्हें आईपीआर, प्रोग्रामिंग और कंटेंट क्रिएशन का अनुभव है।’’

प्रसारकों की प्रतिष्ठित संस्था आईबीएफ ने पिछले सप्ताह ही अपने नियमन के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म (जैसे आमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स आदि) को शामिल करने और अपना नाम बदलकर इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) करने की घोषणा की थी।

यह कदम प्रसारकों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को साथ लाने के लिए उठाया गया है। उसने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए स्व-नियामक संस्था डीएमसीआरसी के गठन की भी घोषणा की है।

इस संबंध में आईबीएफ के अध्यक्ष के. माधवन ने कहा कि यह इससे जुड़े सभी लोगों… मीडिया और मनोरंजन जगत, नीति निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर के लिए ऐतिहासिक पल है।

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में सोमवार काे भीषण आग लग गई। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) हालांकि अग्निशामकों, वन सुरक्षा बल, पुलिस और सेना की टीमों के साथ आग की लपटों को बुझाने में लगी हुई है।

पुलिस ने कहा कि ऊधमपुर जिले के घाेरडी ब्लॉक के जंगलों में लगी भयावह आग पर काबू पाने के लिए आईएएफ भी अभियान में जुट गयी है। दया धार जंगलों में रविवार रात आग लग गयी और देखते ही देखते आग एक बड़े इलाके में फैल गयी। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों पेड़ आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने कहा कि आस-पास के गांवों के नागरिक स्वयंसेवक भी आग बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान टीमों के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्हाेंने बताया कि दया धार जंगल जंगली जानवरों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का घर है। ऊधमपुर की उपायुक्त इंदु कंवल चिब के आह्वान पर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर आज तड़के हजारों लीटर पानी लेकर आग बुझाने में मदद कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जंगल में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है, लेकिन ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि तापमान के बढ़ने के कारण सूखी घास में आग लगने से आग ने भयावह रूप अख्तियार किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा;कोरोना संक्रमण नियंत्रण में, पर सावधानी जरुरी attacknews.in

भोपाल, 29 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रित होता जा रहा है। पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन अभी सावधानी बनाये रखना आवश्यक है।

श्री चौहान ने निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कल लगभग 76 हजार टेस्ट कराये गये जिनमें से केवल 1640 पॉजिटिव आए और 4 हजार 995 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी हो गया है। पॉजिटिविटी की दर घट कर अब 2.1 फीसदी रह गई है।

श्री चौहान ने कहा कि डिंडोरी जिले में पॉजिटिव प्रकरण शून्य हो जाना बधाई की बात है। प्रदेश के 23 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिव केस 10 से कम हैं। कटनी, आगर-मालवा, बुरहानपुर और खण्डवा में तो 1-1 ही केस आया है। टीकमगढ़ और सिंगरोली में 2-2 प्रकरण आए हैं परंतु मुरैना में सतर्कता जरूरी है। यहां कल 48 पॉजिटिव प्रकरण आये थे, जिनकी संख्या आज 75 हो गई है। स्थिति को संभालने के लिए कोरोना गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करना जरूरी है, नहीं तो संकट बढ़ने का खतरा रहेगा। अत: मुरैनावासियों को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। इंदौर, भोपाल, सागर,रतलाम और अनूपपुर में पिछले सात दिनों की पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत के आसपास है। यह चिंता का विषय है।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हमें रोकना है और जनजीवन को बहाल भी करना है। अत: जिला, जनपद, वार्ड और ग्राम पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को कोरोना गाईड लाइन के अनुरूप अपने क्षेत्र को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने और धीरे-धीरे अनलॉक करने के बारे में निर्णय लेना होगा।

अन्नाद्रमुक ने वी. के. शशिकला को औकात दिखाते हुए कहा कि, वह न तो पार्टी के साथ हैं न ही उन्हें वापस पार्टी में लिया जाएगा attacknews.in

कृष्णागिरी (तमिलनाडु), 31 मई ।अन्नाद्रमुक ने सोमवार को वी. के. शशिकला पर प्रहार किया और कहा कि वह न तो पार्टी के साथ हैं न ही उन्हें वापस पार्टी में लिया जाएगा। एक दिन पहले उन्होंने पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने का प्रयास करने के संकेत दिए थे।

उन्हें पार्टी से दूर रहने की सलाह देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता के पी मुनुसामी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शशिकला अन्नाद्रमुक में नहीं आ सकेंगी।

पार्टी के उप समन्वयक मुनुसामी ने वेप्पनहली में संवाददाताओं से कहा कि उनके पार्टी में फिर से शामिल होने की संभावना नहीं है और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं देंगे।

शशिकला का अपने करीबियों के साथ फोन पर बातचीत रविवार को सामने आने के बाद अन्नाद्रमुक ने पलटवार किया है। बातचीत में उन्होंने संकेत दिए कि वह पार्टी का नियंत्रण हासिल करने का प्रयास करेंगी।

उन्होंने अन्नाद्रमुक या इसके शीर्ष दो नेताओं ओ. पन्नीरसेल्वम या के.पलानीस्वामी का नाम लिए बगैर कहा कि उनके बीच मतभेद है और अंदरूनी संघर्ष जारी है, जिससे वह पार्टी हितों की रक्षा करने के लिए कार्य करेंगी।

मुनुसामी ने कहा कि शशिकला अन्नाद्रमुक में नहीं हैं और पार्टी के साथ उनका कोई संबंध नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों द्वारा कोरोना टीकों की खरीदी पर केंद्र से पूछा कि उसकी टीका-प्राप्त करने की नीति क्या है,टीकाकरण पंजीयन पर कहा कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न राज्यों द्वारा कोरोना वायरस रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं जारी करने के बीच सोमवार को केंद्र से पूछा कि उसकी टीका-प्राप्त करने की नीति क्या है। इसके साथ ही उसने टीकाकरण से पहले कोविन ऐप पर अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाने की जरूरत पर भी सवाल उठाए और कहा कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए तथा ‘डिजिटल इंडिया’ की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट की तीन सदस्यीय विशेष पीठ कोरोना वायरस के मरीजों को आवश्यक दवाओं, टीकों तथा चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति से जुड़े मामले का स्वत: संज्ञान ले कर सुनवाई कर रही थी।

पीठ ने कहा कि केंद्र ने टीकाकरण के लिए कोविन ऐप पर पंजीयन अनिवार्य किया है तो ऐसे में वह देश में जो डिजिटल विभाजन का मुद्दा है उसका समाधान कैसे निकालेगी।

पीठ ने पूछा, ‘‘आप लगातार यही कह रहे हैं कि हालात पल-पल बदल रहे हैं लेकिन नीति निर्माताओं को जमीनी हालात से अवगत रहना चाहिए। आप बार-बार डिजिटल इंडिया का नाम लेते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में दरअसल हालात अलग हैं। झारखंड का एक निरक्षर श्रमिक राजस्थान में किसी तरह पंजीयन करवाएगा? बताईए कि इस डिजिटल विभाजन को आप किस तरह दूर करेंगे?’’

न्यायालय ने कहा, ‘‘आपको देखना चाहिए कि देशभर में क्या हो रहा है। जमीनी हालात आपको पता होने चाहिए और उसी के मुताबिक नीति में बदलाव किए जाने चाहिए। यदि हमें यह करना ही था तो 15-20 दिन पहले करना चाहिए था।’’

सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सूचित किया कि पंजीयन अनिवार्य इसलिए किया गया है क्योंकि दूसरी खुराक देने के लिए व्यक्ति का पता लगाना आवश्यक है। जहां तक ग्रामीण इलाकों की बात है तो वहां पर सामुदायिक केंद्र हैं जहां पर टीकाकरण के लिए व्यक्ति पंजीयन करवा सकते हैं।

पीठ ने मेहता से पूछा कि क्या सरकार को ऐसा लगता है कि यह प्रक्रिया व्यवहार्य है। पीठ ने उसने नीति संबंधी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया।

पीठ ने सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा, ‘‘कोविड रोधी विदेशी टीकों की खरीद के लिए कई राज्य वैश्विक निविदाएं निकाल रहे हैं, क्या यह केंद्र सरकार की नीति है? ’’ इसमें पीठ ने पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों तथा मुंबई की महानगर पालिका का जिक्र किया।

इस दौरान केंद्र ने न्यायालय को बताया कि टीकों के लिहाज से पात्र संपूर्ण आबादी का 2021 के अंत तक टीकाकरण किया जाएगा।

मेहता ने पीठ को सूचित किया कि फाइजर जैसी कंपनियों से केंद्र की बात चल रही है। अगर यह सफल रहती है तो साल के अंत तक टीकाकरण पूरा करने की समय-सीमा भी बदल जाएगी।

पीठ ने कहा, ‘‘क्या यह केंद्र सरकार की नीति है कि राज्य या नगर निकाय टीकों की खरीद कर सकते हैं या फिर केंद्र सरकार नोडल एजेंसी की तरह उनके लिए खरीद करने वाली है? हम इस पर स्पष्टीकरण चाहते हैं और नीति के पीछे क्या तर्क है यह जानना चाहते हैं।’’

मामले की सुनवाई अभी जारी है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को विदेश जाने वाले छात्रों, एनआरआई को टीकाकरण में प्राथमिकता देने संबंधी अभिवेदन पर फैसला करने को कहा attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सोमवार को निर्देश दिया कि वह शिक्षा प्राप्त करने विदेश जाने वाले छात्रों और प्रवासी भारतीयों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीका लगाए जाने संबंधी अभिवेदन पर ‘‘जल्द से जल्द’’ फैसला करे।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने कहा कि गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘प्रवासी लीगल सेल’ के 20 मई के अभिवेदन पर इस मामले संबंधी कानून, नियमों, विनियमों और सरकारी नीति के अनुसार फैसला किया जाए।

इसी निर्देश के साथ अदालत ने जनहित याचिका का निपटारा कर दिया।

एनजीओ को अभिवेदन का जवाब नहीं मिला था, इसलिए उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

याचिका में विदेश जाने के इच्छुक लोगों के टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पासपोर्ट संख्या भी लिखे जाने का अनुरोध किया गया था। इस संस्था का प्रतिनिधित्व वकील जोस अब्राहम कर रहे थे।

वकीलों एम पी श्रीविग्नेश, रॉबिन राजू और दीपा जोसेफ के जरिए दायर गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘प्रवासी लीगल सेल’ की याचिका में दावा किया गया था कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत आए प्रवासी भारतीयों को वापस अपने देश लौटना होगा, जहां वह निवास करते हैं या काम करते हैं। कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को अनुमति दी गई है।

याचिका में कहा गया था कि अन्य देश केवल ऐसे लोगों को प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं, जिनका टीकाकरण हो चुका है। ऐसी स्थिति में यदि छात्रों और प्रवासी भारतीयों को टीकाकरण में प्राथमिकता नहीं दी गई तो इसका उनके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

याचिका में यह भी दावा किया गया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात इस्तेमाल सूची में अभी तक कोवैक्सीन को शामिल नहीं किया गया है, इसलिए इस टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं है।

उसने कहा था कि केंद्र को इस संबंध में उचित कदम उठाना चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर को डिजिटल मीडिया संबंधी नए आईटी नियमों का पालन करना बंधनकारी बताया और लागू करने को कहा.attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यदि डिजिटल मीडिया संबंधी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों पर रोक नहीं लगाई गई है तो ट्विटर को इनका पालन करना होगा।

इस टिप्पणी के साथ ही न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर केंद्र और सोशल मीडिया मंच ट्विटर को नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

आचार्य ने अपनी याचिका में दावा किया है कि ट्विटर ने नियमों का पालन नहीं किया है।

दूसरी ओर, ट्विटर ने अदालत के समक्ष दावा किया कि उसने नियमों का पालन किया है और एक शिकायत निवारण स्थानीय अधिकारी नियुक्त किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस दावे को गलत ठहराया।

अदालत ने कहा, ‘‘यदि इन (नियमों) पर रोक नहीं लगाई गई है, तो उन्हें इसका पालन करना होगा।’’

आचार्य ने वकील आकाश वाजपेयी और मनीष कुमार के जरिए दर्ज कराई गई याचिका में कहा कि जब उन्होंने कुछ ट्वीट के बारे में शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया, तब उन्हें सरकारी नियमों का अनुपालन कथित रूप से नहीं किए जाने के बारे में पता चला।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के स्थायी वकील रिपुदमन सिंह भारद्वाज ने अदालत से कहा कि ट्विटर ने नियमों का पालन नहीं किया है।

याचिका में कहा गया है कि ट्विटर ने शिकायत निवारण स्थानीय अधिकारी नियुक्त करने संबंधी केंद्र के आईटी कानून के नियम का पालन नहीं किया है। इसमें अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को इस नियम का अविलंब पालन करने का निर्देश दिया जाए।

याचिका में कहा गया है कि नए आईटी नियम 25 फरवरी को प्रभाव में आए तथा केंद्र ने ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया मंचों को इनका पालन करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया था।

याचिका में कहा गया कि यह अवधि 25 मई को समाप्त हो गई लेकिन ट्विटर ने इस मंच पर ट्वीट से जुड़ी शिकायतों को देखने के लिए आज तक शिकायत निवारण स्थानीय अधिकारी की नियुक्ति नहीं।

याचिका में केंद्र को भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वह आईटी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करे।

ट्विटर ने हाल में नए आईटी नियमों की आलोचना की थी और कहा था कि ये नियम ‘‘मुक्त और खुली सार्वजनिक बातचीत को रोकते हैं।’’

इस पर प्रतिक्रिया में केंद्र ने कहा था कि ट्विटर भारत को बदनाम करने के लिए निराधार और झूठे आरोप लगा रहा है ।

12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में आगामी दो दिन में होगा अंतिम फैसला: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । उच्चतम न्यायालय को सोमवार को बताया गया कि सरकार कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ को यह जानकारी दी। पीठ ने कहा कि यदि केंद्र वैश्विक महामारी के कारण शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की पिछले साल की नीति से अलग फैसला करता है, तो उसे इसका ठोस कारण देना होगा।

पीठ ने वेणुगोपाल से कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है। आप फैसला कीजिए। आपको ऐसा करने का अधिकार है। यदि आप पिछले साल की नीति से अलग फैसला करते हैं, तो आपको इसका ठोस कारण देना होगा।’’

उसने कहा कि पिछले साल सोच-समझकर निर्णय लिया गया था।

शीर्ष अदालत ने कहा, ‘‘यदि आप इस नीति से अलग फैसला करते हैं, तो कृपया हमें इसका ठोस कारण दीजिए, ताकि हम समीक्षा कर सकें।’’

पीठ मौजूदा हालात के मद्देनजर भारतीय विद्यालय प्रमाण-पत्र परीक्षा परिषद(सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

शीर्ष अदालत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल एक जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीबीएसई और सीआईएससीई की योजनाओं को 26 जून, 2020 को मंजूरी दे दी थी और परीक्षार्थियों के आकलन संबंधी फॉर्मूला को भी स्वीकृति दे दी थी।

शुरुआत में अटॉर्नी जनरल ने पीठ से कहा, ‘‘सरकार आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमें बृहस्पतिवार (तीन जून) तक का समय देंगे, ताकि हम अंतिम आदेश के साथ पेश हो सकें।’’

वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले साल मार्च 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाए जाने से पहले की कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा हो गई थी।

पीठ ने कहा, ‘‘हम इस चरण पर बारीकियों में नहीं जाना चाहते। आप फैसला कीजिए। याचिकाकर्ता ने उम्मीद जताई है कि पिछले साल की नीति इस साल भी अपनाई जा सकती है। यदि आप इस नीति से अलग फैसला करते हैं, तो आपके पास इसका ठोस आधार होना चाहिए।’’

इस पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘आपने जो कहा है, हम उसका ध्यान रखेंगे।’’

पीठ ने कहा, ‘‘हमें कोई दिक्कत नहीं है। आप हालात के आधार पर उचित फैसला करें।’’

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ममता शर्मा ने परिणाम में देरी होने की स्थिति में उन छात्रों के सामने समस्या पैदा हो सकने का मामला उठाया, जो 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं।

पीठ ने कहा, ‘‘उन्हें फैसला करने दीजिए। यदि पुरानी नीति से अलग फैसला होता है, तो हम गौर करेंगे। हम हमारे समक्ष सैद्धांतिक फैसला आने पर बृहस्पतिवार को इस पर विचार करेंगे।’’

उसने कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी मामले संबंधी सभी पक्षों की समीक्षा कर रहे हैं और उनके सैद्धांतिक निर्णय लेने की संभावना है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, इसलिए अटॉर्नी जनरल के अनुरोध के अनुसार मामले की आगे की सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित की जाए।’’

याचिका में एक निश्चित समय सीमा में 12वीं का परिणाम घोषित करने के लिए एक कार्यप्रणाली तैयार करने का भी निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने के केंद्र के आदेश को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह आदेश वापस लेने का अनुरोध किया है। बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बंदोपाध्याय को कार्यमुक्त नहीं कर रही है।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री को भेजे पांच पन्नों के पत्र में , मुख्य सचिव को तीन माह का सेवा विस्तार दिए जाने के बाद, उन्हें वापस बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पुन:विचार करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में कहा है ‘‘पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाने के एकतरफा आदेश से स्तब्ध और हैरान हूं। यह एकतरफा आदेश कानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाला, ऐतिहासिक रूप से अभूतपूर्व तथा पूरी तरह से असंवैधानिक है।’’

पांच पन्नों के पत्र में बनर्जी ने लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार इस गंभीर समय में मुख्य सचिव को कार्यमुक्त नहीं कर सकती, ना ही उन्हें कार्यमुक्त कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने पत्र में यह अनुरोध भी किया कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद मुख्य सचिव का कार्यकाल एक जून से अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने जो आदेश दिया था उसे ही प्रभावी माना जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि अपने फैसले को वापस लें और पुनर्विचार करें। व्यापक जनहित में तथाकथित आदेश को रद्द करें। मैं पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से आप से अंतरात्मा से तथा अच्छी भावना से काम करने की अपील करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि संघीय सहयोग, अखिल भारतीय सेवा तथा इसके लिए बनाए गए कानूनों के वैधानिक ढांचे का आधार स्तंभ है।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा, ‘‘मुख्य सचिव को 24 मई को सेवा विस्तार की अनुमति देने और चार दिन बाद के आपके एकपक्षीय आदेश के बीच आखिर क्या हुआ, यह बात समझ में नहीं आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि नवीनतम आदेश (मुख्य सचिव का तबादला दिल्ली करने का) और कलईकुंडा में आपके साथ हुई मेरी मुलाकात का कोई लेना-देना नहीं है।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ आपसे बात करना चाहती थी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच आमतौर पर जिस तरह से बैठक होती है उसी तरह से। लेकिन आपने अपने दल के एक स्थानीय विधायक को भी इस दौरान बुला लिया जबकि प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री की बैठक में उपस्थित रहने का उनका कोई मतलब नहीं है।’’

बनर्जी ने कहा कि केंद्र का आदेश राज्य के हितों के विरुद्ध है और इसकी वजह से मुख्य सचिव ने हाल ही में निजी तौर पर पीड़ा सही है लेकिन फिर भी वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

केंद्र ने एक आकस्मिक फैसले में 28 मई को बंदोपाध्याय की सेवाएं मांगी थीं और राज्य सरकार को प्रदेश के शीर्ष नौकरशाह को तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा था।

1987 बैच के, पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी बंदोपाध्याय साठ साल की उम्र पूरी होने के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे। बहरहाल, उन्हें केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 562 नई उच्च उपज देने वाली कृषि फसलों अनाज, तिलहन,  दलहन, चारा, रेशेदार, गन्ना और संभावित फसलों की किस्में जारी की attacknews.in

केंद्रीय कृषि मंत्री ने नई कृषि प्रौद्योगिकियों एवं किस्मों का विमोचन किया

“कृतज्ञ”(KRITAGYA) कृषि हैकाथॉन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया

दलहन व तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए नई नीति आएंगी- श्री तोमर

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हर देशवासी के मन में जज्बा पैदा हुआ है

नईदिल्ली 31 मई । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार की सफलता के 7वर्ष पूरे होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।आमजन की भागीदारी देश के विकास में बढ़ रही है औ रहर व्यक्ति के मन में एक जज्बा उत्पन्न हुआ है कि उसे भी अपनी योग्यता, दक्षता,ऊर्जा से देश केलिए कोई ना कोई काम करना चाहिए।

श्री तोमर ने कहा कि हमारे देश में खाद्यान्न की प्रचुरता है, यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अनुसंधान, किसानों के परिश्रम व सरकार कीकृषि हितैषी नीतियों का सद्परिणाम है। हमें दलहन, तिलहन व बागवानी फसलों के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है। दलहन व तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए नई नीति आएंगी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया है। उनका कहना है कि आयात पर हमारी निर्भरता कम हो तथा हम कृषि उत्पादों का निर्यात ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं। बीजों की नई किस्मों का इसमें विशेष योगदान होगा।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात सोमवार को आईसीएआर की उपलब्धियों, प्रकाशनों, नई कृषि प्रौद्योगिकियों एवं कृषि फसलों की नई किस्मों की लॉन्चिंग तथा “कृतज्ञ” (KRITAGYA) हैकाथॉन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में कही।

“कृतज्ञ”में प्रतियोगियों ने कृषि व सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए एक से बढ़कर एक उपयोगी संरचनाएं सृजित कर अपनी योग्यता व क्षमता को साबित किया है।

श्री तोमर ने आईसीएआर की तारीफ करते हुए कहा कि उसके वैज्ञानिक समग्रता से विचार कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों, वर्षा आधारित खेती वाले क्षेत्रों व अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों से हमारे बीज सामना कर सकें तथा किसानों की आय बढ़ा सकें एवं उत्पादन व उत्पादकता को भी बढ़ाया जा सकें। फसल डायवर्सिफिकेशन का भी विषय विद्यमान है, सरकार इस दिशा में बहुत तेजी के साथ काम कर रही है। कृषि व सम्बद्धअधिकांश क्षेत्रों में दुनिया में भारत पहले या दूसरे नंबर पर है, गर्व है कि प्रधानमंत्री का चिंतन हमें इस ओर आगे बढ़ने के लिए तेजी से प्रवृत कर रहा है और किसान भी पूरी उत्सुकता सेकाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “कृतज्ञ”।हैकाथॉन में जिस तरह से अच्छे से अच्छे आविष्कार पेश किए गए हैं, उसे देखते हुए विश्वासपूर्वक कहा जा सकता है कि हिंदुस्तान के नागरिकों में बड़ी से बड़ी परिस्थितियों का सामना करने व उनमें विजयी प्राप्त करने का सामर्थ्य है, यहीं भारत वर्ष की सबसे बड़ी पूंजी व ताकत है।कृषि का क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभा सकें, इसमें आईसीएआर से संबंधित वैज्ञानिकगण, अनुसंधान केंद्र, वि.वि., छात्र, नई तकनीक, नए बीजों की किस्में ईजाद करने का निश्चित रूप से बहुत बड़ा महत्व है। इस दिशा में आईसीएआर जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है, यह प्रसन्नता व संतोष का विषय है। उन्होंने इसके लिए देशभर के संस्थानों की टीमों व केवीके की टीमों को बधाई व शुभकामाएं दी।

श्री तोमर ने कहा कि मुंह पका-खुर पका रोग (Foot-and-mouth disease, FMD) से देश के पशुओं को मुक्‍त कराने के लिए आईसीएआरसीरो-मॉनीटरिंग के माध्‍यम से महत्‍वपूर्ण सेवा कर रहा है। इसमें और तेजी लाने की आवश्‍यकता है। केवीके ने 5 करोड़ से ज्यादा किसानों तक अपनी पहुंच बनाई है, इसे भी बढ़ाने की जरूरत है। कृषि शिक्षा महत्वपूर्ण पहलू है, जिसके माध्यम से हमें कृषि क्षेत्र का समग्र विकास करना है।

केंद्रीय मंत्री ने आईसीएआर को अंतरराष्‍ट्रीय राजा भूमि बोल विश्‍व मृदा दिवस पुरस्‍कार-2020; विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन (डब्‍ल्‍यूआईपीओ), जेनेवा व संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा सम्‍मान व डिजीटल इंडिया पुरस्‍कार-2020 प्राप्‍त होने पर बधाई दी।

कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला, आईसीएआरके महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र, विशेष सचिव श्री संजय सिंह, उप-महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. आर.सी. अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

“कृतज्ञ” हैकाथॉन संबंधी जानकारी-

भारत की कृषि शिक्षा और आधुनिक बने व प्रतिभाओं को पूरा अवसर मिले, इसलिए राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत “कृतज्ञ” कृषि हैकाथॉन काआयोजन किया गया।

महिलाओं के अनुकूल उपकरणों पर विशेष जोर देने के साथ-साथ खेती में मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए संभावित प्रौद्योगिकी समाधानों को बढावा देना इस आयोजन का उद्देश्य था।

विश्वविद्यालयों, तकनीकी व अन्य संस्थानों के छात्रों, संकायों और नवप्रवर्तकों/उद्यमियों/स्टार्टअप्स ने टीमों के रूप में इसमें भाग लिया।

इनमें से हरेक में चार प्रतिभागी थे। कुल 784 टीमों ने भाग लिया, जिनमें मुख्यतःआईआईटी, कृषि व अन्य वि.वि. एवंअनुसन्धान संस्थान शामिल थे। प्रस्तावों का मूल्यांकन विशेषज्ञों ने किया। 5 लाख रू. का प्रथम पुरस्कार गोवा वि.वि. टीम को मिला, जिसने नारियल/तेल ताड़ की कटाई के लिए ड्रोन बनाया।

3 लाख रू. का द्वितीय पुरस्कार ICAR-CIAI, भोपाल को प्राप्त हुआ, जिसने पौधों की बीमारियों का वास्तविक समय में पता लगाने, कीटनाशकों कासाइट-विशिष्ट अनुप्रयोग करने के लिए कंपन संकेत के प्रयोग का सुझाव दिया।

1 लाखरू. का तृतीय पुरस्कार दो टीमों को संयुक्त रूप से दिया गया ।इनमें बैंगलुरू की टीम ने बैटरी चलित पोर्टेबल कोकून हार्वेस्टर, जो एक हाथ से संचालित तंत्र है, बनाया।

वहीं, तमिलनाडु जयललिता फिशरीज यूनिवर्सिटी की टीम को यह पुरस्कार सेमी-ऑटोमैटिक कटर, जो सूखी मछली को काटते समय मछुआरे की मुश्किलों को कम करता है, बनाने के लिए मिला।

कृषि फसलों की नई किस्में व अन्य उपलब्धियां-

फसल विज्ञान प्रभाग ने वर्ष 2020-21 के दौरान एआईसीआरपी/एआईएनपी के माध्यम से 562 नई उच्च उपज देने वाली कृषि फसलों की किस्में (अनाज 223, तिलहन 89, दलहन 101, चारा फसलें 37, रेशेदार फसलें 90, गन्ना 14 और संभावित फसलें 8) जारी की हैं। विशेष गुणों वाली ये 12 किस्में है-जौ-1 (उच्च माल्ट गुणवत्ता), मक्का-3 (उच्च लाइसिन, ट्रिप्टोफोन एवं विटामिन ए, दानों में उच्च मिठास, उच्च फुलाव), सोयाबीन-2 (उच्च ओलीक अम्ल), चना-2 (सूखा सहनशील, उच्च प्रोटीन), दाल-3 (लवणता सहनशील), अरहर-1 (बारानी परिस्थितियों के लिए)

बागवानी प्रभाग द्वारा देश की विभिन्न कृषि जलवायुवीय दशाओं में अधिक उत्पादकता के माध्यम से किसानों की आय में अभिवृद्धि के लिए बागवानी फसलों की 89 प्रजातियों की पहचान की गई है।

ये मुख्य प्रजातियां तथा तकनीक है-संकर बैंगन ‘काशी मनोहर’, जिसमें प्रति पौधा 90-100 फल, प्रति फल भार 90 से 95 ग्राम, उत्पादकता 625-650 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अंचल VII (मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र ) में उगाने के लिए संस्तुत है। विट्ठल कोको संकर-6, जिसमें उत्पादकता: 2.5 से 3 किग्रा शुष्क बीज/वृक्ष; बीज में वसा : 50 to 55% काला फली सड़्न रोग एवं चाय मशक मत्कुण के प्रति सहनशील केरल में उगाने के लिए संस्तुत है। शिटाके खुम्ब की शीघ्र उत्पादन तकनीक का विकास किया गया है, जिसके लिए आईसीएआर ने पेटेंट लिया है। इस तकनीकी से 45-50 दिनों की अवधि में 110-130% की जैव क्षमता के साथ पैदावार ली जा सकती है।साधारणतः शिटाके खुम्ब की पैदावार की अवधि 90-120 दिन होती है।

पशु विज्ञान प्रभाग– राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार द्वारा अश्व फ्लू के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी-आधारित एलिसा किट

गाय और भैंस के लिए गर्भावस्था निदान किट- केंद्रीय भैंस अनुसन्धान केंद्र, हिसार ने डेयरी पशुओं के यूरिन से गर्भ जांच करने के लिए प्रेग -डी नामक किट विकिसित की है, जिसमें यूरिन सैंपल से 30 मिनट में मात्रा 10रूपए में टेस्ट किया जा सकता है।

मत्सयकीय प्रभाग– रेड सीवीड से बाइओडिग्रेड्डबल पैकेजिंग फिल्म (बिओप्लास्टिक) बनाने की तकनीक बनाई है, जो बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव है।

अभियांत्रिकी प्रभाग– त्वरित संदर्भ के लिए कृषि उपकरणों पर किसानों के अनुकूल ई-बुक बनाई गई है, जिसमें हाल ही में निर्मित प्रौद्योगिकियों, जिनका व्यावसायीकरण किया जा चुका है, जिन्हें किसान बड़ी आसानी से इस ई-बुक द्वारा सर्च कर सकता है।

उज्जैन में 15 जून तक 50 प्रतिशत कारोबार शुरू करने के कौन कब रहेगा लेफ्ट और राइट दुकानों को संचालित करने का नगर निगम ने किया रोटेशन निर्धारित attacknews.in

उज्जैन 31 मई । एक जून से शहर को शर्तों के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला उज्जैन नें नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को दिनांक 01.06.2021 से दिनांक 15.06.2021 तक (रविवार को छोड़कर) 50 प्रतिशत खुले रखे जाने का आदेश प्रसारित करते हुए 01 दिन दायें (राईट) की दुकान व दुसरे दिन बायें (लेफ्ट) तरफ की दुकान खोले जाने के संबंध में व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम, उज्जैन को अधिकृत किया गया है।

निगम द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर स्थापित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिनांक वार दायें (राईट)/बायें (लेफ्ट) प्रातः 06ः00 बजे से सांयकाल 06ः00 बजे तक निर्धारित रोटेशन अनुसार खोला जा सकेगा।

  1. डेयरी/दूध की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुली रखी जा सकेगी परंतु उक्त दुकानों में सांय 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक केवल दुग्ध विक्रय किया जा सकेगा।
  2. ऐसे विक्रेता जो केवल खाद बीज/कृषि ंयंत्र/पशु आहार का विक्रय करते हैं एवं पेट्रोल पम्प/गैस सेंटर/मेडिकल स्टोर प्रति दिवस खोले जा सकेंगे।

  3. ऐसा व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनकी दुकानों का द्वार दोनों दिशाओं मे ंखुलता है उस दुकान के मुख्य द्वार को ही आधार माना जाकर निर्धारित दिनांक को ही दुकान खोल सकेंगे।

  4. उल्लेखित मार्ग के प्रारंभिक अंकित स्थल के मान से ही दायें (राईट) और बायें (लेफ्ट) की दिशा की दुकानें चिन्हित होगी।

  5. ऐसे मार्ग जहां केवल एक दिशा मे ंही व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित है ऐसे प्रतिष्ठानों को भी उक्त दिशा अनुसार निर्धारित दिनांक को ही व्यवसाय करने की पात्रता रहेगी।

फ्रीगंज क्षेत्र, उज्जैन
व्यवसायिक मार्ग का विवरण

व्यवसायिक दिशा दुकानें खोलने की दिनांक

फ्रीगंज ब्रिंज (कालीदास मार्ग) से श्री सिन्थेटिक तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

फ्रीगंज ब्रिंज (कालीदास मार्ग) से श्री सिन्थेटिक तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

तात्याटोपे मार्ग (सेठी बिल्डिंग) से अशोक नगर होते हुए लक्ष्मी नगर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

तात्याटोपे मार्ग से अशोक नगर होते हुए लक्ष्मी नगर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

मुंज मार्ग (छोटे गोपाल मंदिर के सामने से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

मुंज मार्ग (छोटे गोपाल मंदिर के सामने से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

विक्रम मार्ग (ग्राण्ड होटल) से उदयन मार्ग तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

विक्रम मार्ग (ग्राण्ड होटल) से उदयन मार्ग तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भोज मार्ग (वसावाड़ा पेट्रोल पम्प के सामने) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भोज मार्ग (वसावाड़ा पेट्रोल पम्प के सामने) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

धन्वतरी मार्ग (जगजीवन राम प्रतिमा) से राजस्व काॅलोनी की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

धन्वतरी मार्ग (जगजीवन राम प्रतिमा) से राजस्व काॅलोनी की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

हरिफाटक ब्रिज से ज्ञानपीठ स्कूल विश्व विद्यालय मार्ग से रूकमणी शोरूम तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

हरिफाटक ब्रिज से ज्ञानपीठ स्कूल विश्व विद्यालय मार्ग से रूकमणी शोरूम तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वराह मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वराह मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

शंकु मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

शंकु मिहिर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

अमरसिंह मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

अमरसिंह मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

बेताल मार्ग (मक्सी रोड़ से) व कमला नेहरू मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

बेताल मार्ग (मक्सी रोड़ से) व कमला नेहरू मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वररूचि मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वररूचि मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

घटकरपर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

घटकरपर मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

क्षपणक मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

क्षपणक मार्ग (मक्सी रोड़ से) की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

बख्तावर मार्ग (जैन मंदिर) से सेठी नगर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

बख्तावर मार्ग से सेठी नगर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

नानाखेड़ा स्टेडियम से आर.टी.ओ. चैराहे तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

नानाखेड़ा स्टेडियम से आर.टी.ओ. चैराहे तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

सी-21 माॅल के सामने से ट्रैजर बाजार होते हुए स्पोर्टस ऐरिना ग्राउण्ड से देवास मेन रोड़ तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

सी-21 माॅल के सामने से ट्रैजर बाजार होते हुए स्पोर्टस ऐरिना ग्राउण्ड से देवास मेन रोड़ तक व इनसे लगी गलियों की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

तीन बत्ती चैराहा (संत बालीनाथ चैराहा) से त्रिवेणी ब्रिज तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

तीन बत्ती चैराहा (संत बालीनाथ चैराहा) से त्रिवेणी ब्रिज तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

झुलेलाल गेट (सिंधी काॅलोनी तिराहा) से हरिफाटक ब्रिज तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

झुलेलाल गेट (सिंधी काॅलोनी तिराहा) से हरिफाटक ब्रिज तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पुराना शहर (सिटी क्षेत्र), उज्जैन
व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

पिपलीनाका चैराहा से भेरूगढ़ पुल होते हुए उन्हेल चैराहा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

भेरूगढ़ जेल से सिद्धवट होते हुए पुराना निगम का नाका भवन तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उन्हेल चैहरा से साढ़ूमाता की बावड़ी होते हुए मदरसा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

व्यवसायिक स्थल का विवरण

व्यवसायिक दिशा

दुकानें खोलने की दिनांक

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट से खिलचीपुर नाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदौरगेट तिराहे से अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ होते हुए मंगलनाथ तक समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

देवासगेट बस स्टेण्ड से महाकाल होते हुए हरसिद्धि मंदिर नृसिंहघाट तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

गाड़ी अड्डा झोन-2 कार्यालय से वी.डी. क्लाॅथ मार्केट होते हुए निकास चैराहा, खजुरवाली मस्जिद पत्ती बाजार (जूना सोमवारिया) तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. मार्केट तिराहा से मोहन टाॅकीज होते हुए मिर्जा इर्नम बेग मार्ग, ढाबा रोड़, दानी गेट से छोटी रपट होते हुए मुल्लापुरा तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

कोयला फाटक पेट्रोल पम्प से गोपाल मंदिर तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

इंदिरा नगर तिराहे से ईदगाह तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लालगेट (महामृत्युंजय द्वार) से हरिफाटक ब्रीज होते हुए गुदरी चैराहा, गोपाल मंदिर (कामदारपुरा, नयापुरा) से पीपलीनाका तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

लखेरवाड़ी (पटनी बाजार की तरफ से) बम्बाखाना होते हुए छोटा सराफा तक की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

रामप्रसाद भार्गव मार्ग की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

उपकेश्वर महादेव से छत्रीचैक फेमस आईसक्रीम की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओपन सिंधी क्लाॅथ मार्केट, मोचीवाड़ा की समस्त दुकानें

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

ओ.बी.सी. बैंक डाबरीपीठा से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

ओ.बी.सी. बैंक, डाबरीपीठा, से होते हुए डाबरीपीठा होते हुए सतीगेट मुख्य मार्ग तक

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

दायें (राईट) तरफ

01, 03, 05, 08, 10, 12, 14

वी.डी. क्लाॅथ मार्केट, मुख्य द्वार पुराना बैंक के पास से

बायें (लेफ्ट) तरफ

02, 04, 07, 09, 11, 15

सभी राज्यों और केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30100 शीशियां आवंटित;23 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए;अब तक लोगों को 21.3 करोड़ टीके लगाए गए attacknews.in

नईदिल्ली 31 मई । केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30100 शीशियां आवंटित की गयी हैं।


राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराये गए:

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.75 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराने के जरिये उनकी सहायता करती रही है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की प्रत्यक्ष खरीद को भी सुगम बनाती रही है।

टीकाकरण टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एवं कोविड समुचित बर्ताव के साथ-साथ महामारी के नियंत्रण तथा प्रबंधन के लिए भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अंतरंग हिस्सा है।

कोविड-19 टीकाकरण की उदार और त्वरित चरण-3 रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई, 2021 से आरंभ हुआ है।

इस रणनीति के तहत, प्रत्येक महीने किसी भी विनिर्माता की सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्ररी (सीडीएल) स्वीकृत टीकों के 50 प्रतिशत की खरीद भारत सरकार द्वारा की जाएगी। यह राज्य सरकारों को पूरी तरह नि:शुल्क रूप से इन टीकों को उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि यह पहले से ही करती रही है।

भारत सरकार ने अभी तक नि:शुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी, दोनों के ही जरिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ से अधिक (23,11,68,480) टीके उपलब्ध कराये हैं।

इनमें से, अपव्यय सहित कुल उपभोग 21,22,38,652 टीकों (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) का हुआ है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी लगाये जाने के लिए 1.75 करोड़ से अधिक (1,75,48,648) कोविड टीके उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त, 2.73 लाख से अधिक (2,73,970) टीके प्रक्रिया में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त कर लिये जाएंगे।


भारत में 1.52 लाख नये मामलों के साथ नये मामलों के घटने का चलन बरकरार:

पिछले 50 दिनों में दैनिक नये मामले अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचे:

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 88,416 की कमी के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 20,26,092 हुई:

लगातार 18वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत हुआ:

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 प्रतिशत, लगातार सातवें दिन 10 प्रतिशत से कम:

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 34.48 करोड़ जांच की गयी:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 21.3 करोड़ खुराक दी गयीं:

भारत में दैनिक नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। आज 1.52 लाख नये मामलों के साथ पिछले 50 दिनों में दैनिक नये मामलों की संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंची।

लगातार चौथे दिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या दो लाख से कम दर्ज की गयी।

पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नये मामले दर्ज किए गए।

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 20,26,092 हो गयी।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 88,416 की कमी आयी है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 7.22 प्रतिशत है।

साथ ही लगातार 18वें दिन भारत में बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,38,022 लोग स्लस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की तुलना में बीमारी से 85,288 ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।

भारत में महामारी शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,56,92,342 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 2,38,022 लोग स्वस्थ हुए हैं। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 91.60 प्रतिशत हो गयी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 16,83,135 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 34.48 करोड़ है।

जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 9.04 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9.07 प्रतिशत हो गया। यह लगातार सात दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत आज देश में कोविड-19 के टीके की दी जा चुकी खुराक की संख्या 21.31 करोड़ से ज्यादा गयी।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 30,28,295 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 21,31,54,129 खुराक दी जा चुकी हैं।


कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी

भारत में 50 दिनों में सबसे कम दैनिक नए मामले 1.52 लाख दर्ज किए गए; नए मामलों में घटने का रुख बरकरार:

सक्रिय मामले और घटकर 20,26,092 हुए:

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 88,416 की कमी आयी:

देश में अब तक कुल 2,56,92,342 लोग कोविड-19 से उबरे:

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,38,022 लोग उबरे:

लगातार 18वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा:

रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 प्रतिशत हुआ:

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 9.04 प्रतिशत:

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 प्रतिशत, लगातार सातवें दिन 10 प्रतिशत से कम:

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 34.48 करोड़ जांच की गयी:

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 21.3 करोड़ खुराक दी गयीं।

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 1476 नए मामले आए सामने, 60 की मृत्यु;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,78,825 और मृतकों की संख्या 8019 हुई attacknews.in

भोपाल, 30 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1476 नए मामले सामने आने के अलावा 60 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी है।सक्रिय मामलों की संख्या 27,256 है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 78437 सैंपल की जांच में 1476 पॉजीटिव मिले और 76,961 निगेटिव रहे।

हालाकि 279 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 1़ 8 प्रतिशत रही।

बुलेटिन के अनुसार 1476 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,78,825 हाे गयी।

साठ संक्रमितों की मृत्यु के बाद अब तक 8019 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गयी है।

इसके अलावा 5059 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक 7,43,550 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 27,256 हो गए हैं।

जो लगभग एक माह पहले तक एक लाख 11 हजार हो गए थे।

आज फिर सबसे अधिक मामले 473 इंदौर जिले में दर्ज किए गए।

इसके अलावा भोपाल में 264, ग्वालियर में 60, जबलपुर में 92, उज्जैन में 19, रतलाम में 26, सागर में 38, रीवा में 19, खरगोन में 17, बैतूल में 21 और धार में 20 नए मामले सामने आए।

मृत्यु के सबसे अधिक सात मामले जबलपुर में, छह शिवपुरी में, पांच ग्वालियर में, इंदौर में तीन और भोपाल में दो मामले दर्ज किए गए।

राज्य में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में रियायत देने का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है।

सरकार का प्रयास है कि संक्रमण की स्थितियां देखकर स्थानीय स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समितियों के निर्णय के अनुरूप धीरे धीरे कर्फ्यू में रियायतें दी जाएंगी।

मुख्य रूप से आर्थिक गतिविधियों को भी प्रारंभ किया जाएगा।