तमिलनाडु राज्य ने भी रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, अंक देने के लिए पैनल की घोषणा;सरकार बिना किसी परेशानी के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला दिलाएगी attacknews.in

चेन्नई, 06 जून । तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है तथा छात्रों को अंक देने के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा की है।

राज्य सरकार ने यह कदम केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद उठाया है।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक आधिकारिक बयान में शनिवार को देर शाम कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री बिल महेश पोय्यामोझी द्वारा सर्वदलीय बैठक तथा शिक्षाविद, राजनेता, शिक्षक संघ, चिकित्सा पेशेवर,मनोचिकित्सक, छात्र और माता-पिता की राय के आधार पर रिपोर्ट पेश करने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। सरकार राज्य बोर्ड पाठ्यक्रम के आधार पर बिना किसी परेशानी के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला दिलाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो जाने के बाद राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हालांकि इस संबंध (नीट परीक्षा) में घोषणा नहीं हुयी है।

उन्होंने (श्री स्टालिन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को पत्र लिख कर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र पहले ही सीबीएसी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर चुका है तथा कईं अन्य राज्यों ने भी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगाते हुए बी एस येदियुरप्पा ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री का पद त्यागने ,अन्य के लिए सत्ता संभालने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार attacknews.in

बेंगलुरू 06 जून । कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिशों के तहत मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को घोषणा की कि वह अपना पद त्यागने और अन्य के लिए सत्ता संभालने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार हैं।

कुछ पार्टी नेताओं और एक मंत्रिमंडलीय सदस्य द्वारा कथित तौर पर अपनी कार्यशैली को लेकर दिये गये बयानों से खफा श्री येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा , “ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की इच्छा हो तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। ”

उन्होंने हालांकि इस बात से इंकार किया कि उनके लिए कोई विकल्प नहीं है और कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें राज्य में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाने का पर्याप्त अवसर दिया है।

उन्हाेंने कहा कि कई नेता हैं जो राज्य की कमान संभाल सकते हैं।

राज्य सरकार के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना करने वाले पार्टी के कुछ नेताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “ मैं चाहता हूं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस तरह के कृत्यों को समाप्त करने के लिए कदम उठायेगा। ”

उल्लेखनीय है कि राज्य के परिवहन मंत्री सी पी योगीश्वर ने सार्वजनिक तौर पर अपने बयान में कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं है, बल्कि ‘तीन पार्टियों की समझ वाली सरकार’ है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा विधायक बासवनगौड़ा पाटिल यतनाल ने भी मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने की सलाह दी थी।

श्री बासवनगौड़ा श्री येदियुरप्पा के पुत्र एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं।

स्टंटबाजी में चली गई जान:स्कूटी पर सवार होकर तालाब से सटे मार्ग पर स्टंट कर रहे थे कि तेज रफ्तार स्कूटी तालाब में जा गिरी और चारों डूबें,1 मरा attacknews.in

भदोही 06 जून ।उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में स्कूटी सवार चार युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया।

तेज रफ्तार स्कूटी के तालाब में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया।

डीएसपी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के कंसापुर के कांशीराम आवासीय काॅलोनी निवासी रोहान, नेपाली, भईया और सलमान एक स्कूटी पर सवार होकर तालाब से सटे विकास भवन मार्ग पर स्टंट कर रहे थे कि तेज रफ्तार स्कूटी तालाब में जा गिरी।

स्कूटी रोहान नामक युवक चला रहा था।

स्कूटी पर सवार सभी युवकों की उम्र 16 से 17 के बीच बतायी गई है।

स्कूटी तालाब में गिरते ही समीप मौजूद कुछ ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी।

तीन लोगों को ग्रामीणों ने निकाल लिया लेकिन स्कूटी पर सवार युवकों की संख्या ग्रामीणों को नहीं मालूम थी।

इससे एक युवक तालाब में ही रह गया।

थोड़ी देर बाद जब पता चला कि सलमान नामक एक युवक तालाब में ही मौजूद है तो आनन-फानन में लोगों ने खोजबीन शुरू की।

जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने उसका शव बरामद कर लिया।

नरसिंहपुर में 9 वर्षीय बालिका का अपहरण करके कर दी दर्दनाक हत्या के बाद शव को भूसे के ढेर में गाड़ दिया,क्षेत्र में तनाव attacknews.in

नरसिंहपुर, 06 जून । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से कल अपहृत हुई बालिका का शव पास में स्थित सूने घर में भूसे के ढ़ेर में मिला है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के तेंदूखेडा इलाके में कल एक नौ वर्षीय बालिका का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब उसके माता-पिता वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए गए हुए थे। बालिका के परिजन जब घर लौटे तो उन्हें बालिका नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आज इस बालिका का शव घर के बगल वाले सूने घर में भूसे के ढेर में गड़ा हुआ मिला है। इसके चलते इलाके में तनाव का वातावरण रहा। लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी,₹1 लाख का इनामी बदमाश ॠषि शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा, अबतक 108 की हो चुकी है मौत, होगा कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा attacknews.in

अलीगढ़ 06 जून। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रूपये के इनामी बदमाश ऋषि शर्मा को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब माफिया ऋषि शर्मा को एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर सीमा के पास से धर दबोचा गया जब वह अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था।

अलीगढ़ शराब कांड के सिलसिले में पुलिस अब तक 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते शनिवार ही ऋषि की गिरफ्तारी पर इनामी राशि को बढ़ा कर एक लाख रूपये किया गया था। पुलिस ने इस जघन्य कांड के सिलसिले में अब तक 17 मुकदमे दर्ज किये है जिनमे 13 में ऋषि शर्मा वांछित है।

गौरतलब है कि पिछली 28 मई को जिले के टप्पल और अकराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। अब तक आधिकारिक तौर पर जहरीली शराब से 35 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि यह संख्या 90 से अधिक बताई गई है।

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ शराब कांड में अबतक जहरीली शराब से 108 लोगो जान गंवा चुके हैं।

अलीगढ़ जिले में 108 लोगों की जान जहरीली शराब से जा चुकी है। पुलिस शराब कांड के मुख्य आरोप ऋषि शर्मा को रविवार सुबह बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।

ऋषि शर्मा के अवैध फार्म हाउस को भी किया गया ध्वस्त

इससे पहले शनिवार को एक अन्य आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं भाजपा नेता ऋषि शर्मा के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया गया था।

जहरीली शराब से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा

जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। आरोपियों पर शिकंजा कसे जाने के बाद कार्य‌वाही के डर से माफियाओं ने जहरीली शराब नहरों में बहा दी है। जिसकी वजह से सबसे पहले जवां नहर में बहकर मिले देशी शराब के पाऊच पीने से 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसी तरह से अकराबाद में शेखा नहर में मिले पाऊच पीने से मजदूरों की हालत बिगड़ गई थी। शनिवार को बिहार निवासी पांच मजदूरों की मौत जेएन मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई।

शराब कांड में जुड़ सकते हैं कई सफेदपोशों के नाम

पुलिस ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. कहा जा रहा है कि ऋषि शर्मा अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर सकता है. जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

शराब कांड के मास्टरमाइंड ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी आरोप

गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 101 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें से 40 लोगों की शराब पीने से मौत की CMO ने पुष्टि की है।

इस मामले में अब तक 50 हजार के इनामी विपिन चौधरी व 25 हजार के इनामी आरोपी नीरज चौधरी और कुल 6 इनामी शराब माफियाओं सहित 40 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

वहीं अब एक लाख का इनामी शराब तस्कर ऋषि शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में है. ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी कई आरोप है।

जहरीले शराब प्रकरण में पुलिस को अब तक मिले कई अहम सुबूत

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया की शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब 7476 लीटर अवैध शराब, 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर बरामद, 5410 Qआर कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन किये सीज किए हैं. अभी-अभी हिरासत में लिए गये अनिल चौधरी के साले- 25 हजार का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: नौ जिलों के कलेक्टरो सहित 29 आईएएस अफसरों के तबादले attacknews.in

रायपुर 06 जून। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नौ जिलों के कलेक्टरों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 29 अफसरों का तबादला कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल रात जारी आदेश के अनुसार इस फेरबदल में रायपुर,कोरिया, धमतरी,मुंगेली,जांजगीर,कोरबा,बेमेतरा,बलरामपुर एवं राजनांदगांव के कलेक्टर बदल दिए गए है।

आदेश के अनुसार अमृत कुमार खलखो को सचिव, श्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि कलेक्टर राजनांदगांव टोपेश्वर वर्मा को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त एवं आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, कृषि विभाग (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना तथा आयुक्त सह संचालक, जनसंपर्क (पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव प्रबंध संचालक छग राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छग राज्य सड़क विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जांजगीर के कलेक्टर यशवंत कुमार को संचालक, कृषि के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक छग पर्यटन बोर्ड एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,जबकि कोरिया के कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं के पद पर पदस्थ करते हुए मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बलरामपुर के कलेक्टर श्याम लाल धावड़े को कलेक्टर कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है।

कोरबा की कलेक्टर सुश्री किरण कौशल को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक छग राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड रायपुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,जबकि समीर विश्रोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स आयुक्त वाणिज्यिक कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आयुक्त नगर पालिक निगम, रायपुर सौंरभ कुमार को कलेक्टर रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया हैं।

धमतरी के कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छग राज्य खनिज विकास निगम तथा संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है,जबकि सुश्री रानू साहू आयुक्त वाणिज्यिक कर को कलेक्टर कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया हैं।कलेक्टर मुंगेली पदुम सिंह एल्मा को धमतरी के कलेक्टर के पद पदस्थ किया गया हैं।भोसकर विलास संदिपान प्रबंध संचालक राज्य सड़क विकास निगम को कलेक्टर बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया हैं।

संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र कुमार शुक्ला को कलेक्टर जांजगीर चांपा के पद पदस्थ किया गया हैं जबकि शिव अनंत तायल कलेक्टर बेमेतरा को संयुक्त सचिव कृषि विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक छग राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री तारन प्रकाश सिन्हा को कलेक्टर राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया हैं।

संविदा कर्मचारियों ने जिला परिवहन कार्यालय को बना दिया मदिरालय,रोजाना शराब पार्टी की सूचना पर पुलिस छापामारी में नशे में धुत्त 7 कर्मचारी गिरफ्तार attacknews.in

भागलपुर, 06 जून । बिहार में भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय में शराब के नशे में धुत सात संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने रविवार को यहां बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में कुछ लोगों के द्वारा शराब पार्टी करने की सूचना के बाद उनके निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक(नगर) पूरन कुमार झा के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने परिवहन कार्यालय में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अजीत कुमार साह, पवन कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह,ललन कुमार, रोहित कुमार एवं दीपक कुमार के रुप में हुई है और सभी ज़िला परिवहन कार्यालय के संविदा कर्मचारी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।

शराब पार्टी लंबे समय से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्थानीय जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है।

मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सातों कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उज्जैन के बड़नगर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण के बाद बलात्कार करने वाला लड़की सहित गिरफ्तार attacknews.in

उज्जैन, 6 जून । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की बड़नगर तहसील मुख्यालय में 28 मई को मयंक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस मामले में नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद अपहृत बालिका और आरोपी मयंक को पुलिस ने बड़नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन म सत्येंद्र शुक्ल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 02 रविन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर अरविन्द सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर मानीष मिश्र द्वारा दिनांक 28.05.21 को स्वास्तिक होटल के पास बदनावर रोड बडनगर से गुम हुई अपहर्ता बालिका की तलाश पतारसी वास्ते थाना बडनगर से टीम गठित कि गई।

जिस पर से थाना बडनगर की टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अपहर्ता की तलाश पतारसी करते अपहर्ता बालिका को आरोपी मयंक पिता लाखन सिंह राजपुत नि. शिक्षक कालोनी बडनगर से दस्तयाब कर अपहर्ता बालिका से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया की मयंक राजपुत द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया जिस पर से आरोपी मयंकसिह के विरूद्ध 363, 366, 376, 3762 (n) भादवि व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उनि जितेन्द्र पाटीदार उनि. आरती डावर, सउनि मानसिह वास्कले आर. 436 रोहित तिवारी, आरक्षक 1314 संदीप बामनिया, महिला आरक्षक ज्योति हाडा, सोनी राय व साइबर सेल की भूमिका महत्वपुर्ण रही ।।

आगामी कुछ माह में श्रम संहिताओं को लागू करने की तैयारी,कर्मचारियों के हाथ में आने वाले वेतन घटेगा, पीएफ बढ़ेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, छह जून । आगामी कुछ माह में चारों श्रम संहिताएं लागू हो जाएंगी। केंद्र सरकार इन कानूनों के क्रियान्वयन पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। ये कानून लागू होने के बाद कर्मचारियों के हाथ में आने वाला वेतन (टेक होम) घट जाएगा, वहीं साथ ही कंपनियों की भविष्य निधि (पीएफ) की देनदारी बढ़ जाएगी।

वेतन संहिता लागू होने के बाद कर्मचारियों के मूल वेतन और भविष्य निधि की गणना के तरीके में उल्लेखनीय बदलाव आएगा।

श्रम मंत्रालय इन चार संहिताओं….औद्योगिक संबंध, वेतन, सामाजिक सुरक्षा, व्यावसायिक और स्वास्थ्य सुरक्षा तथा कार्यस्थिति को एक अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहता था। इन चार श्रम संहिताओं से 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को सुसंगत किया जा सकेगा।

मंत्रालय ने इन चार संहिताओं के तहत नियमों को अंतिम रूप भी दे दिया था। लेकिन इनका क्रियान्वयन नहीं हो सका, क्योंकि कई राज्य अपने यहां संहिताओं के तहत इन नियमों को अधिसूचित करने की स्थिति में नहीं थे।

भारत के संविधान के तहत श्रम समवर्ती विषय है। ऐसे में इन चार संहिताओं के तहत केंद्र और राज्यों दोनों को इन नियमों को अधिसूचित करना होगा, तभी संबंधित राज्यों में ये कानून अस्तित्व में आएंगे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘कई प्रमुख राज्यों ने इन चार संहिताओं के तहत नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया है। कुछ राज्य इन कानूनों के क्रियान्वयन के लिए नियमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। केंद्र सरकार हमेशा इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि राज्य इन नियमों को अंतिम रूप दें। ऐसे में सरकार की योजना एक-दो माह में इन कानूनों के क्रियान्वयन की है क्योंकि कंपनियों और प्रतिष्ठानों को नए कानूनों से तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय देना होगा।

सूत्र ने बताया कि कुछ राज्यों ने नियमों का मसौदा पहले ही जारी कर दिया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड शामिल हैं।

नई वेतन संहिता के तहत भत्तों को 50 प्रतिशत पर सीमित रखा जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के कुल वेतन का 50 प्रतिशत मूल वेतन होगा। भविष्य निधि की गणना मूल वेतन के प्रतिशत के आधार पर की जाती है। इसमें मूल वेतन और महंगाई भत्ता शामिल रहता है।

अभी नियोक्ता वेतन को कई तरह के भत्तों में बांट देते हैं। इससे मूल वेतन कम रहता है, जिससे भविष्य निधि तथा आयकर में योगदान भी नीचे रहता है। नई वेतन संहिता में भविष्य निधि योगदान कुल वेतन के 50 प्रतिशत के हिसाब से तय किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना के 718 नये मरीज आये सामने, 38 की मृत्यु,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,84,461 और मृतकों की संख्या 8295 हुई attacknews.in

भोपाल, 05 जून । मध्यप्रदेश में आज सात सौ अठारह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
इस महामारी ने 38 लोगों की जान ले ली।

वहीं प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 11,344 पहुंच गयी है।

इस महामारी की चपेट में आये 2225 लोग आज स्वस्थ होकर घर चले गये।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार 81,812 सैंपल की जांच में 718 लोग कोरोना पॉजिटित मिले हैं।

वहीं 81,094 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये तथा 204 सैंपल रिजेक्ट हुए और आज संक्रमण दर घटकर 0़ 8 प्रतिशत पहुंच गयी।

राज्य में आज पाये गये 718 नए मामले को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,84,461 हाे गयी।

राहत की खबर है कि इनमें से 7,64,822 लोग कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं।

इस संक्रमित महामारी ने राज्य में अब तक 8295 लोगों की जान ले ली है।

वर्तमान में सक्रिय मामले अब 11,344 हो गए हैं।

प्रदेश के इंदौर में 223 प्रकरण, भोपाल में 171, जबलपुर में 61 तथा सागर में 11 नए प्रकरण आए हैं।

राज्य के शेष जिलों में अशोकनगर, अलीराजपुर, आगरमालवा, भिंड और बुरहानपुर को छोड़कर 1 से 15 के बीच नये प्रकरण मिले है।

मध्यप्रदेश में नगर निगम हो, नगर पालिका, नगर पंचायत अर्थात जिस भी स्तर का नगरीय निकाय हो बिल्डिंग परमिशन के लिए पौधा लगाने की शर्त अनिवार्य होगी attacknews.in

भोपाल, 05 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब बिल्डिंग परमिशन इसी शर्त पर दी जाएगी कि मकान बनाने वाला व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएगा।

श्री चौहान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्रदेशव्यापी अंकुर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नगर निगम हो, नगर पालिका, नगर पंचायत अर्थात जिस भी स्तर का नगरीय निकाय हो बिल्डिंग परमिशन के लिए पौधा लगाने की शर्त अनिवार्य होगी। घर पर जगह न होने की स्थिति में पार्क या सार्वजनिक स्थल पर पौधा लगाना और उसकी सुरक्षा करना आवश्यक होगा।

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

 

पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु कर दिया गया है।

यास तूफान और भारी बारिश के कारण जगनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा धूप से बचने के लिए लगाए गए शेड और कपड़े की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

हालांकि तूफान का खतरा खत्म होने और बारिश रूकने के बाद यार्ड के ढांचे को फिर से खड़ा कर दिया गया है।

यार्ड को शुक्रवार को सैनेटाइज करने के बाद कामगाराें ने कार्य शुरु कर दिया है।

भगवान जगननाथ के रथ का निर्माण करने वाले मुख्य बढ़ई विश्वकर्मा विजय महापात्र ने बताया कि चंदन यात्रा के समापन के दिन भौंरी के नाम से जाने वाले तीनों रथों को एक धुरी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम तूफान के कारण हुई देरी की भरपाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि 200 कामगारों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और वहीं यार्ड में काम कर रहे है तथा उन्हें नीलाचल भक्ति निवास में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कामगार शिफ्ट में काम कर रहे है।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

 

श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगा और उसे निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोक दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के चनापोरा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर सरकारी क्वार्टर के पास आज एक आईईडी का पता चला। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत बुलाया गया। आईईडी एक बक्से के अंदर रखा हुआ था। उसे बाद में बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया।

समय रहते आईडी का पता चलने के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को चनापोरा पुलिस पोस्ट के पास बड़ा हादसा होने बच गया. मौके पर पहुंचे बम-निरोधक दस्ते ने आईडी को निष्क्रिय कर दिया. दरअसल, पुलिस और सुरक्षाबलों को चनापोरा पुलिस पोस्ट के नजदीक संदिग्ध वस्तु मिली थी।

बाद में जांच करने पर पता चला कि वह आईडी है, फिर बम-निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिन्होंने सावधानी बरतते हुए आईईडी को निष्क्रिय किया. किसी तरह की कोआ अनहोनी ना हो, इसलिए वहां आसपास के लोगों को भी दूर हटा दिया था।

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मनयाल इलाके में  सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से एक एके-47 राइफल समेत पांच आग्नेयास्त्र और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की थीं।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने थानामंडी के आजमताबाद क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद मनयाल, डाना और कोपरा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त दल ने मनयाल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ आठ मैगजीन और 105 गोलियां बरामद की. इसके अलावा एक एके राइफल, दो मैगजीन और 54 गोलियां तथा रस्सी बरामद हुई. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

रायसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी द्वारा बलात्कार से गर्भवती युवती की मौत;पुलिस प्रकरण दर्ज attacknews.in

 

रायसेन, 5 जून । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पर एक युवती के परिजनों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोरोना होने पर एक युवती को उपचार के लिए जिले के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था।

यहाँ उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया, जहाँ कल युवती की मौत हो गई।

इस मामले में युवती के परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है, जिससे युवती गर्भवती है।

परिजनाें ने कहा है कि युवती चिकित्सक के अस्पताल और घर में खाना बनाने का काम करती थी।

इस संबंध में बाड़ी थाना के नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

परिजनों की मांग पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है।

अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

उड़न सिख मिल्खा सिंह की हालत पहले से बेहतर है लेकिन वह अब भी ऑक्सीजन पर , सोशल मीडिया पर दिनभर दी जाती रही श्रद्धांजलि attacknews.in

चंडीगढ़, 05 जून । उड़न सिख मिल्खा सिंह की हालत पहले से बेहतर है लेकिन वह अब भी ऑक्सीजन पर हैं।इधर सोशल मीडिया पर निधन की अफवाह पर दिनभर श्रद्धांजलि दी जाती रही ।

मिल्खा के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मिल्खा को कोरोना से संक्रमित होने के बाद तीन जून को पीजीआईएमईआर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की तरफ से दोपहर ढाई बजे जारी बुलेटिन के अनुसार आज किये गए मेडिकल मापदंडों के अनुसार मिल्खा की स्थिति कल के मुकाबले बेहतर है और तीन डाक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।

मिल्खा परिवार ने अपने प्रशंसकों को उनकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।