गुवाहाटी 01 अप्रैल । असम की 39 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में गुरुवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 76.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसके साथ ही 39 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 345 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया।
एक सौ छब्बीस सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 47 सीटों पर मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में कुल 73,44,631 मतदाता थे जिनमें 36,09,959 महिला मतदाता तथा 135 ट्रांसजेंडर मतदाता थे।
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नीत गठबंधनों के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है।
भाजपा नीत गठबंधन में असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल भी शामिल है।
कांग्रेस नीत महागठबंधन में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (मा-ले) तथा बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट शामिल हैं।
राज्य में तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आगामी छह अप्रैल को होगा।