गुवाहाटी, 12 फरवरी । असम सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान पेट्रोल, डीजल और शराब पर लगाये गये अतिरिक्त उपकर हटाये जाने की शुक्रवार को घोषणा की।
वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य विधानसभा में लेखानुदान पेश करने के दौरान यह घोषणा की और कहा, “अब महामारी बहुत हद तक कम हो गयी है, रोगियों की संख्या भी घट गयी है और कोविड-19 स्क्रीनिंग केंद्रों की आवश्यकता कम हो गयी है। ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड काल में लगाये गये अतिरिक्त उपकर और करों को वापस लेने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर हटा लिया गया है तथा आज मध्यरात्रि से यह पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे।