Home / खेलकूद / एशियन गेम्स में छठे दिन तक भारत ने 2 स्वर्ण सहित 25 पदक जीते, ऐसा रहा अब तक सफर attacknews.in

एशियन गेम्स में छठे दिन तक भारत ने 2 स्वर्ण सहित 25 पदक जीते, ऐसा रहा अब तक सफर attacknews.in

पालेमबंग, 24 अगस्त । नौकायान और टेनिस खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 18वें एशियाई खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठे दिन शुक्रवार को दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित सात पदक जीत लिए। इसी के साथ ही भारत के इन खेलों में 25 पदक पूरे हो गए।
भारत 18वें एशियाई खेलों में छह स्वर्ण, पांच रजत और 14 कांस्य सहित 25 पदक जीतकर पदक तालिका में आठवें स्थान पर है। खेल महाशक्ति चीन 66 स्वर्ण सहित 139 पदक जीतकर पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि जापान 29 स्वर्ण सहित 103 पदक के साथ दूसरे और कोरिया 23 स्वर्ण सहित 77 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है। मेजबान इंडोनेशिया 9 स्वर्ण सहित 32 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

इन खेलों का छठा दिन भारत के लिहाज से पूरी तरह नौकायन खिलाडियों के नाम रहा जिन्होंने देश को एक स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक दिला दिये। स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की भारतीय चौकड़ी ने पुरूषों की क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में 6 मिनट 17.13 सेकंड का समय लेते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया। डबल स्कल स्पर्धा में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह टीम ने सात मिनट 04.61 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता। पुरूषों की लाइटवेट सिंगल स्कल स्पर्धा में दुष्यंत ने 7 मिनट 18.76 सेकंड का समय लेकर कांसा जीता।

भारत के शीर्ष युगल खिलाडी रोहन बोपन्ना ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का अपना सपना पूरा किया। बोपन्ना और दिविज शरण की अनुभवी जोड़ी ने कजाखिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक तथा डेनिस येवसेयेव को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर मात्र 52 मिनट में स्वर्ण जीत लिया।

महिला एकल में अंकिता रैना ने कल कांस्य दिलाया था जबकि आज पुरूष एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन ने कांस्य पदक जीता। प्रजनेश को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन ने एक घंटे 26 मिनट में 6-2, 6-2 से आसानी से पराजित किया। इस हार के बाद प्रजनेश के हिस्से में कांस्य पदक आया।

निशानेबाज़ हीना सिद्धू ने अपनी लय कायम रखते हुये एशियाई खेलों में भी अपने लिये पदक का सिलसिला बरकरार रखा और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में देश के लिये कांस्य जीता। हालांकि मनु भाकर इस बार भी पदक से चूक गयीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में हीना ने 219.2 का स्कोर कर पोडियम पर जगह बनाई और कांस्य पदक जीता।
भारत को पुरुष कबड्डी के बाद महिला कबड्डी में भी निराशा हाथ लगी और दो बार की चैंपियन भारतीय महिला कबड्डी टीम को भी मजबूत ईरान के खिलाफ अपनी बादशाहत गंवानी पड़ गयी और वह रोमांच की पराकाष्ठा से भरे स्वर्ण पदक मुकाबले में 24-27 से पराजित हो गयी। भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ गया। इससे पहले सात बार की चैंपियन पुरुष टीम को कांस्य पदक मिला था।

इस बीच स्क्वैश में गत रजत विजेता सौरभ घोषाल अौर कांस्य पदक विजेता भारत की दीपिका पल्लीकल ने लगातार दूसरे एशियाई खेलों में पदक पक्का कर लिया है। दोनों सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। आदिल बेदी और पुरुष टीम गोल्फ प्रतियोगिता में देश की पदक उम्मीदों को कायम रखते हुये दूसरे राउंड के बाद क्रमश: संयुक्त तीसरे तथा दूसरे स्थान पर हैं। मुक्केबाजी में मनोज कुमार 69 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग में शानदार शुरूआत करते हुये प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …