Home / अंतराष्ट्रीय / आसियान सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने कहा:भारत को पूरी तरह बदलने का काम चल रहा है Attack News 

आसियान सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने कहा:भारत को पूरी तरह बदलने का काम चल रहा है Attack News 

मनीला 13 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

इस मौके पर फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

मनीला में आसियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत को पूरी तरह बदलने का काम अभूतपूर्व स्तर पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमने मेक इन इंडिया जैसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लागू किया है, ताकि दुनिया भर के लोगों को समान मौके मिल सकें। इसके साथ स्टार्ट अप और स्टैंड अप जैसे प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के चलते यह क्षेत्र (आसियान) प्राथमिकता के केंद्र में आया है।

मोदी ने अपनी सरकार के मूल मंत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर जोर देते हुए पिछले तीन सालों के दौरान लगभग 1200 पुराने कानूनों को निरस्त किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनधन योजना का भी जिक्र किया और कहा कि भारत में बड़ी संख्या में लोगों की पहुंच बैंकिग सेवाओं तक नहीं थी।

उन्होंने बताया कि कुछ महीनों में ही जनधन योजना के जरिए तस्वीर को पूरी बदल दिया गया और लाखों लोगों की जिंदगी में इसके चलते बदलाव आया।attacknews

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में डिजिटल ट्रांज़ैक्शंस की संख्या काफी बढ़ी है। उन्होंने ने कहा कि सरकार लोगों तक पहुंचने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं और देश के युवाओं को जॉब क्रिएटर।

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के ज्यादातर सेक्टर विदेशी निवेश के लिए खुले हुए हैं।

भारतीय पौराणिक कथा रामायण के संगीतमय मंचन के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन आगाज हुआ।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मोदी का स्वागत किया।

बैले कंपनी रामहरि ने रामायण का फिलीपींस संस्करण पेश किया, जिसे महाराडिया लवाना के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब है महाराज रावण। यह मरानाओ वर्जन है, जो फिलीपींस में लनाओ झील के आसपास रह रहे लोगों का उल्लेख करता है।

मोदी ने ट्वीट किया कि , रामहरि में रामायण के विभिन्न अंशों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है। इससे हमारा गहरा ऐतिहासिक जुड़ाव और साझी विरासत का पता चलता है।

मोदी ने कहा कि रामायण दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय है और उन्होंने बेहतरीन प्रस्तुति के लिए रामहरि की पूरी टीम को बधाई दी।

मोदी फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह 15वें भारत-आसियान और मंगलवार को 12वें पूर्व एशिया सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी