Home / चुनाव / नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को पार्टी की तरह ही भ्रष्ट, झूठ का पुलिंदा और ढकोसला पत्र बताया attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को पार्टी की तरह ही भ्रष्ट, झूठ का पुलिंदा और ढकोसला पत्र बताया attacknews.in

पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश), 03 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए इसे पार्टी की तरह ही भ्रष्ट, झूठ का पुलिंदा और ‘ढकोसला पत्र’ करार दिया है।

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत बुधवार को यहां रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं ‘ढकोसला पत्र’ जारी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही उसका घोषणा पत्र भ्रष्ट और झूठ का पुलिंदा है।

श्री मोदी ने कहा कि 2004 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 2009 तक देश के एक-एक घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया था, किंतु तत्कालीन मनमोहन सरकार 2014 तक 18 हजार गांवों में विद्युतीकरण नहीं कर सकी थी। उन्होंने कहा कि जो लोग देश का अपमान करते हैं, ऐसे लोगों से कांग्रेस सहानुभूति रखती है। भारत के संविधान को जो लोग नहीं मानते, उनके खिलाफ देशद्रोह कानून है, लेकिन कांग्रेस ने घोषणापत्र में इसे खत्म करने का वादा किया है।

कांग्रेस ने गत मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर साल न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ के तहत 72 हजार रुपये उनके खातों में हस्तांतिरत करने, केंद्र और राज्य सरकारों में खाली पड़े करीब 34 लाख रिक्तियों को भरने, किसानों के लिए अलग से बजट, नीति आयोग के स्थान पर योजना आयोग फिर बनाने और सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) जैसे कानून में बदलाव के लोक लुभावने वादे किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के संरक्षण और विकास के लिए केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की फिर से सरकार गठन को सुनिश्चित करने में अपना योगदान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के समर्थन से ही अरुणाचल प्रदेश में सड़कों का जाल, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल और हवाई सेवा को देश के अन्य भागों की तरह बेहतर बनाने में मदद मिली। सरकार यह सब राज्य के लोगों के मजबूत विश्वास के बूते कर पाने में कामयाब हुई।

श्री मोदी ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है तो दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं। उन्होंने कहा इन लोगों की तरह ही इनका घोषणा पत्र भी भ्रष्ट होता है .बेइमान होता है , ढकोसलों से भरा होता है। इसलिए उसे घोषणा पत्र नहीं ढकोसला पत्र कहना चाहिए। इस बार का आम चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है। यह चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है।

उन्होंने कहा, “यह चुनाव आपकी सांस्कृतिक विरासत, पंरपरा आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों के बीच का चुनाव है। हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटकाये रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी इमानदारी से काम करने वाले लोग हैं।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार ने 55 साल तक देश पर राज किया, लेकिन वह फिर भी दावा नहीं कर सकते कि उन्होंने हिन्दुस्तान के सारे काम पूरे कर एदि। उन्होंने कहा, “मैं यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने सारे काम कर दिए, लेकिन मैं हर चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं। मुश्किल से मुश्किल काम करने वाला इंसान हूं।”

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …