नयी दिल्ली 15 जनवरी। सीमा पर भारतीय सेना की कार्रवाई में आज चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वह बाज नहीं आता है तो भारत एक बार फिर मजबूरी में दूसरा ‘दूसरा विकल्प’ अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।
जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा ,“पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रही है, अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा कि सेना उकसावे की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और यदि हमें बाध्य किया जाता है भारत ‘दूसरे विकल्प’ को भी आजमा सकता है।attacknews.in
सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। सोमवार को बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पड़ोसी मुल्क नहीं सुधरा तो उसके उसके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आर्मी डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिकों को संबोधित करते हुए बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवादियों की मदद करने वाली पाकिस्तान की सेना ने अगर मजबूर किया तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।attacknews.in
रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सेना के खिलाफ साजिश का जिक्र करते हुए इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से किए जाने की सलाह दी। रावत ने कहा, पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रहती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेगे। attacknews.in
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन किए जाने का जिक्र करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब दिया जाता है।attacknews.in
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा, हम अपने दुश्मनों के खिलाफ और सख्त कदम उठाएंगे अगर हमें इसके लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा, हमारी सिक्योरिटी अवेयरनेस उच्च स्तर की होनी चाहिए। हालांकि हमारे पास एक मजबूत साइबर सुरक्षा कवच है। फिर भी सभी रैंक द्वारा पॉलिसी और प्रसीजर का पालन किया जाना बहुत जरूरी है। हमारे विरोधियों द्वारा गलत सूचनाएं देकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल हमारे विरुद्ध किया जा रहा है।हमें उनके इरादों के प्रति सतर्क रहते हुए सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करना होगा।
आर्मी चीफ ने तीनों सेनाओं के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि तीनों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर एक दूसरे की क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है। रावत ने सैनिकों के लिए कई योजनाओं का भी ऐलान किया।attacknews.in