नयी दिल्ली 18 मार्च । दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को करीब 580 करोड़ रुपये के भुगतान के मामले में सहयोग को लेकर अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री अनिल अंबानी ने कहा , “ मेरे बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता संकट की इस घड़ी में मेरे साथ खड़े हुए। मुसीबत में सहायता का यह दृष्टिकोण हमारे मजबूत जीवन मूल्यों के प्रति अडिगता को प्रदर्शित करता है। मैं और मेरा परिवार दोनों के बहुत आभारी हैं।
आर काॅम को जियो को बेचने का सौदा समाप्त:
इससे पहले दूरसंचार क्षेत्र में चल रही गलाकट प्रतिस्पर्धा के कारण उद्योगपति अनिल अंबानी की भारी आर्थिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ग्रुप (आर कॉम) ने अपनी कुछ टेलीकॉम संपत्तियों को अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को बेचने का सौदा समाप्त कर दिया और आर कॉम के ऋण का निपटान राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के जरिये ही होगा।
आर कॉम समूह ने सोमवार को यहां बताया कि आपसी सहमति से इस सौदे को रद्द किया गया है। उसने कहा है कि सौदे की शर्ताें के अनुरूप इसके पूरा नहीं होने के कारण इसे रद्द किया गया है। करीब 15 महीने में भी सौदे पूरे नहीं हो सके हैं।
उसने कहा कि आर कॉम को उसके 40 देशी-विदेशी ऋणदाताओं से अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है। इसके लिए 45 बैठकें हुई है। दूरसंचार विभाग ने भी अब तक अनुमति नहीं दी है। उसने कहा कि गत एक फरवरी को कंपनी के बोर्ड की हुई बैठक में सभी ऋण का निपटान एनसीएलटी से कराने का निर्णय लिया गया था और इसके लिए चार फरवरी 2019 को मुंबई में एनसीएलटी से अपील की जा चुकी है। एनसीएलटी ने कंपनी की सभी चल-अचल संपत्तियों की बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगा दी है। अब एनसीएलटी में अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।
उल्लेखनीय है कि अनिल अंबानी की आर कॉम समूह की कंपनियों- आर कॉम, आरटीएल और आरआईटीएल- ने श्री मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो को अपनी संपत्ति बेचने के लिए 28 दिसंबर 2017 और 11 अगस्त 2018 को दो करार किये थे।
attacknews.in