Home / Accident/ Tragedy / भीषण दुर्घटनाओं में 16 की मौत: नालंदा में ट्रक से कुचलकर आठ की मौत, कई घायल;  आंध्र प्रदेश में मिनी बस, लॉरी की टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत attacknews.in
इमेज

भीषण दुर्घटनाओं में 16 की मौत: नालंदा में ट्रक से कुचलकर आठ की मौत, कई घायल;  आंध्र प्रदेश में मिनी बस, लॉरी की टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत attacknews.in

 

राजगीर(बिहार)/नेल्लोर (आंध्रप्रदेश), 28 मार्च । बिहार में नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक से कुचलर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।इसी तरह आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बुचिरेड्डीपालेम मंडल के दामारामदुगु गांव में रविवार को मिनी बस और लॉरी की टक्कर में पांच महिलाओं सहित आठ श्रद्धालुओं को मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जहानाबाद से ट्रक नालंदा की ओर आ रहा था उसी समय तेल्हाड़ा थाना गेट के समीप ट्रक ने अनियंत्रित होकर दुकानों के पास खड़े लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे ।

आंध्र प्रदेश में मिनी बस, लॉरी की टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत

उधर आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बुचिरेड्डीपालेम मंडल के दामारामदुगु गांव में रविवार को मिनी बस और लॉरी की टक्कर में पांच महिलाओं सहित आठ श्रद्धालुओं को मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु के रहने वाले एक समूह के 16 लोग तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। सभी श्रद्धालु श्रीसेलम के दर्शन करने के बाद नेल्लोर की ओर जा रहे थे। मिनी बस ने पेट्रोल पंप पर खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जगदीश, पद्मीनी, नंदकुमार, रेवती, सुजाता, आशा, देवी और गुर्नाधा रेड्डी (वाहन चालक) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि वाहन चालक नींद में था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

क्षेत्रीय पुलिस निरीक्षक सुरेश बाबू घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाकर यातायात जाम खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। रविवार को यहां अपने संदेश में उन्होंने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान एक अन्य सड़क दुर्घटना में तीन लोगाें की मौत हो गयी और अन्य छह घायल हो गए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …