आंध्रप्रदेश में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत attacknews.in 

विजयवाड़ा, 12 नवंबर । आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के फेर्री गांव में कृष्णा नदी में आज शाम एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं समेत 13 लोगों की डूबने से मौत हो गयी।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।attacknews

पुलिस के मुताबिक यह हादसा यहां से 13 किलाेमीटर दूर फेर्री गांव में प्रकाशम बांध के ऊपरी हिस्से में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम के पास हुआ।