कोलकाता 16 नवम्बर। अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त अमिताभ बच्चन की कार एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में जिस कार एजेंसी ने अमिताभ बच्चन को कार उपलब्ध करवाई थी उसे राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कोलकाता से वापस लौटते हुए अमिताभ की कार का एक्सीडेंट हुआ था।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल में ही एक बड़ी दुर्घटना से बचे हैं. दरअसल पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन की कार की एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल बाल बचे.
ये हादसा उनकी मर्सिडीज कार का पिछला पहिया अलग होने से हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादासा कोलकाता में हुआ. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने उस ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसने मर्सिडीज उपलब्ध कराई थी.
मीडिया के मुताबिक अमिताभ बच्चन को जिस कार ट्रेवल एजेंसी ने कार उपलब्ध करवाई थी, उसे राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्योंकि इस कार का पिछला वाला टायर अचानक अलग हो गया. इसी कार की वजह से अमिताभ बड़ी दुर्घटना होने से बचें. इस लापरवाही से खासा नाराज राज्य सरकार ने ये कदम उठाया.
बता दें बीते शनिवार अमिताभ बच्चन राज्य सरकार के आमंत्रण पर कोलकाता पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए कोलकाता पहुंचे थे.
ये हादसा तब हुआ जब अमिताभ मुंबई लौटने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे. तो डुफ्फेरिन रोड पर वाहन से उसका पीछे वाला पहिया अलग हो गया, जिसकी वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया.attacknews
मीडिया के अनुसार इस गाड़ी का फिटनेस सर्टिफेकेट पहले ही एक्सपायर हो गया था, इसके बावजूद इस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए ये हादसा हुआ.
गौरतलब है कि आजकल अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म ऐसा पहली बार होगा कि आमिर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 9 नवंबर को रिलीज होगी