Home / International/ World / अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महाभियोग आरोप से हुए बरी;अमेरिकी सीनेट आरोपों को नहीं कर सकी साबित,मतदान में महाभियोग के विरोध में पड़े वोट attacknews.in

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महाभियोग आरोप से हुए बरी;अमेरिकी सीनेट आरोपों को नहीं कर सकी साबित,मतदान में महाभियोग के विरोध में पड़े वोट attacknews.in

वाशिंगटन, 14 फरवरी । अमेरिका की सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को छह जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा के संबंध में ‘विद्रोह के लिए भड़काने’ के आरोप से बरी कर दिया गया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सीनेट में पांच दिनों तक चले महाभियोग के मुकदमे के आखिर में हुए मतदान के बाद श्री ट्रंप को बरी कर दिया गया।

मतदान के दौरान श्री ट्रंप के पक्ष में 43 वोट पड़े, वहीं उनके विरोध में 57 सीनेटर्स ने मतदान किया।

श्री ट्रंप को दोषी ठहराये जाने के लिए सदन में दो तिहाई सदस्यों का समर्थन जरूरी था। दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की कमी के कारण डेमोक्रेट्स द्वारा लगाया प्रस्ताव गिर गया।

श्री ट्रंप कार्यकाल में रहते हुए दो बार महाभियोग का सामना करने इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग पर बहस में दी थीअतिम दलील :

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग चलाये जाने के सीनेटरों के निर्णय के बाद उनके वकीलों ने अपना पक्ष रखते हुए इस मामले में अंतिम दलील दी और अब महाभियोग पारित करने के फैसला सीनेटरों के हाथ में था।

श्री ट्रंप के वकीलों शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए 16 घंटे दिए गए थे जिसमें से उन्होंने तीन घंटे तक अपना पक्ष रखा। उन्होंने इस दौरान श्री ट्रम्प के कैपिटल हिल पर छह जनवरी की घटना के बीच संबंध होने को साबित न कर पाने को लेकर प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों की कड़ी आलोचना भी की।

श्री ट्रंप के प्रमुख वकील ब्रूस कास्टर जूनियर ने कल अपना अंतिम पक्ष रखते हुए कहा, “प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों ने 14 से अधिक घंटे केवल यही दिखाने में निकाल दिए कि कैपिटल हिल पर हुई हिंसा कितनी भयावाह थी। उन्होंने एक भी बार यह नहीं बताया कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति ट्रंप का इस घटने से क्या लेना देना था, जिसको लेकर यह बहस हुई है।”

अधिवक्ता कास्टर ने यह साबित करने की मांग भी की कि छह जनवरी में श्री ट्रंप के भाषण से कैपिटल में हिंसा नहीं हुई थी क्योंकि जब वह भाषण दे रहे थे, उसी दौरान वहां लोगाें में आक्रोश पनपा था न कि उनके भाषण देने के बाद। श्री ट्रंप ने तो समर्थकों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आह्वान किया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के शब्दों को गलत दिखाने का प्रयास किया गया है।

श्री कास्टर ने सवाल करते हुए कहा, “तकरीबन सवा ग्यारह बजे सुरक्षा कैमरों की वीडियो में यह देखा जा सकता है कि भीड़ कैपिटल के पास फर्स्ट स्ट्रीट पर एकत्रित होना शुरू हो गई थी और यह घटना श्री ट्रंप के भाषण से 45 मिनट पहले की है। श्री ट्रंप के भाषण से पहले ही उपद्रवी कैपिटल हिल से केवल एक मील दूर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। क्या आप लोगों ने प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान इन तथ्यों को नहीं देखा?”

गौरतलब है कि श्री ट्रंप के समर्थकों ने छह जनवरी को वाशिंगटन में कांग्रेस बिल्डिंग कैपिटल हिल पर हमला कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। यह हिंसक घटना उनके द्वारा व्हाइट हाउस के पास हजारों समर्थकों को संबोधित किये जाने के बाद हुई थ। प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा