Home / अंतराष्ट्रीय / अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने माना धर्म ही भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और असहजता का मुख्य कारण attacknews.in

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने माना धर्म ही भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और असहजता का मुख्य कारण attacknews.in


वाशिंगटन, 21 अगस्त । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस सप्ताहांत में फ्रांस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तो उनसे वहां के हालात पर तथा भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में मदद करने पर चर्चा करेंगे।

मेहमान रोमानियाई राष्ट्रपति क्लॉज लोहानिस का स्वागत करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में नये सिरे से बढ़े तनाव के बीच वह कश्मीर के हालात को शांत करने की कोशिश करने में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।

ट्रंप ने कल ही प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग अलग फोन पर बात की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस के बियारिज में जी7 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा। मैं फ्रांस में सप्ताहांत में उनके साथ रहूंगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में यहां आये थे। मैं उन दोनों के साथ वाकई सहज महसूस करता हूं।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कश्मीर के हालात बहुत कठिन हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबे वक्त से चल रहा है।’’ 

ट्रंप ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच बहुत समस्याएं हैं। मैं सुलह के लिए या कुछ करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा। दोनों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। लेकिन वे दोनों फिलहाल मित्रवत व्यवहार नहीं रखते। जटिल हालात हैं।’’ 

हालांकि भारत ने अमेरिका से स्पष्ट कह दिया है कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो बहुत विस्फोटक स्थिति है। मैंने कल प्रधानमंत्री खान से बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी से भी की थी। वे दोनों मेरे दोस्त हैं। वे महान लोग हैं और अपने देश को प्यार करते हैं।’’ 

ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच असहज स्थिति बनने की मुख्य वजहों में धर्म भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘धर्म को लेकर काफी कुछ करना होगा। धर्म एक जटिल विषय है।’’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा