Home / अंतराष्ट्रीय / अटपटे ट्रम्प और चटपटे ट्रम्प के बयान पर जहाँ अमेरिका सांसद ने माफी मांगी वही मजाक में इमरान खान की फजीहत करते रहे डोनाल्ड ट्रम्प attacknews.in

अटपटे ट्रम्प और चटपटे ट्रम्प के बयान पर जहाँ अमेरिका सांसद ने माफी मांगी वही मजाक में इमरान खान की फजीहत करते रहे डोनाल्ड ट्रम्प attacknews.in

वॉशिंगटन, 23 जुलाई । कश्मीर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘अटपटी” टिप्पणी के लिए एक डेमोक्रेटिक सांसद ने अमेरिका में भारत के राजदूत से मंगलवार को माफी मांगी जबकि कई अन्य सांसद इस मुद्दे पर तीसरे पक्ष की भूमिका के खिलाफ भारत के रुख के समर्थन में सामने आए।

सांसद ब्रैड शरमन ने ट्वीट किया, “मैंने अभी-अभी भारतीय राजदूत हर्ष श्रृंगला से ट्रंप की अटपटी एवं बचकानी गलती के लिए माफी मांगी है।” 

इससे कुछ ही समय पहले ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दों को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने या मध्यस्थ बनने को कहा था।

हालांकि भारत ने फौरन इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।

पिछले 70 साल से भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के प्रस्ताव का लगातार विरोध करता आया है और एक दशक से भी ज्यादा वक्त से अमेरिका दोहराता रहा है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है।

शरमन ने ट्वीट किया, “जो कोई भी दक्षिण एशिया में विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानता है उसे पता है कि भारत कश्मीर में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का लगातार विरोध करता रहा है। हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह का सुझाव कभी नहीं दे सकते।” 

एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार पर सदन की विदेश मामलों की उपसमिति के प्रमुख शरमन ने कहा, ‘‘ट्रंप का बयान बचकाना एवं भ्रामक है। और अटपटा भी।” 

प्रधान सहायक उपमंत्री एलिस वेल्स ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है।

उन्होंने ट्वीट किया, “कश्मीर दोनों पक्षों के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है और ट्रंप प्रशासन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान इस पर बात करें और अमेरिका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।’’ 

ट्रंप की टिप्पणी के बाद विदेश मामलों पर सदन की समिति के प्रमुख सांसद इलियट एल एंजेल ने श्रृंगला से बात की।

विदेश मामलों पर सदन की समिति द्वारा जारी एक बयान में कहा, “एंजेल ने कश्मीर विवाद पर अमेरिका के पुराने रुख के प्रति अपना समर्थन यह कहते हुए जताया कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता का समर्थन करते हैं लेकिन इस बात पर कायम रहे कि वार्ता की रफ्तार एवं संभावना केवल भारत और पाकिस्तान द्वारा ही निर्धारित की जा सकती है।”



इमरान खान अच्छे एथलीट है:


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्रिकेट से राजनीति में आए प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन एथलीट और मशहूर प्रधानमंत्री हैं। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ये चीजें उन्हें सत्ता में वापस आने में मदद कर सकती हैं।

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खान का स्वागत करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘ एक बेहतरीन एथलीट… और पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’ 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद खान का यह पहला अमेरिकी दौरा है। ट्रम्प के आमंत्रण पर वह अभी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं।

दोनों नेताओं ने 40 मिनट से अधिक समय तक बैठक करने के बाद पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने काफी अच्छे अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया।

ट्रम्प ने इस दौरान पाकिस्तानी नेता के लिए अपनी स्वागत टिप्पणी का समापन करते हुए कहा, ‘‘ हमें एकसाथ व्यापक स्तर पर व्यापार करना चाहिए। इसलिए मैं इसे करने को इच्छुक हूं।’’ 

खान ने इसपर कहा, ‘‘ इंशाअल्लाह।’’ 

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही वह इस बैठक को लेकर इच्छुक थे।

वहीं ट्रम्प ने इसे ‘‘बेहद महत्वपूर्ण बैठक’’ बताया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ कई संभावनाएं हैं…. और मुझे लगता है कि हम इसे पूरा करने के कभी करीब भी नहीं पहुंचे। हमारे देश और पाकिस्तान के बीच संभावनाए हैं।

ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जरूर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला है।

उन्होंने हंसी के बीच कहा, ‘‘मैं ऐसा अभी कुछ कह नहीं सकता, अभी तक उन्होंने मुझे आमंत्रित नहीं किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक के बाद उन्होंने नहीं किया। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वह करेंगे। जी हां, मैं सही समय पर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहूंगा।’’

attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी