अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू; 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35-ए को रद्द करने के कारण रोकना पड़ा था,पंजीकरण देश के 37 पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की शाखाओं के माध्यम से होगा attacknews.in

जम्मू 13 मार्च । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में इस बार विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो जाएगी। 56 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने और 22 अगस्त को इसका समापन होगा।

शनिवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने शनिवार को यहां राजभवन में बोर्ड की 40वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये 56 दिवसीय यात्रा शुरू होने की तारीख तय की है।

अमरनाथ यात्रा हिंदू कैलेंडर के अनुसार असाढ़ चतुर्थी (28 जून) को शुरू होने जा रहा है और 22 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन समाप्त होगा।
बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष की यात्रा कोविड-19 को लेकर सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी।

यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। पंजीकरण देश के 37 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की नामित शाखों के माध्यम से होगा।

बोर्ड अमरनाथ की सुबह और शाम की आरती के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था करेगा ताकि यात्रा न कर पाने वाले लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें। तीर्थयात्री यात्रा को लेकर सही समय और अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए गूगल प्ले स्टाेर पर उपलब्ध ‘श्री अमरनाथजी यात्रा’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

गत वर्ष विश्वव्यापी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस यात्रा के आयोजन को रद्द करना पड़ा था।
बोर्ड ने कहा है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट/ वर्चुअल दर्शन जारी रखेगा। इसके अलावा पारंपरिक अनुष्ठान पिछली बार की तरह होते रहेंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा को पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में प्रभावी अनुच्छेद 370 और 35-ए को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिये जाने के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था।