देशभर के डाकघर निशुल्क आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए अधिकृत attacknews.in

नये आधार बनाने के साथ-साथ डाकघर कर रहा है आधार मे सुधार

डाकघरो मे बन रहा है मुफ्त मे आधार; सुधरवाने के लिए दे मात्र 50/- रुपए

1947 टोल फ्री संख्या पर प्राप्त करे आधार संबंधी जानकारी

नईदिल्ली 15 मई ।नया आधार बनवाने या सुधारवाने के कार्य को सुगम बनाने हेतु भारत सरकार ने देश के डाकघरो को अधिकृत किया है ज्ञातव्य हो कि नया आधार नामांकन अथवा बच्चो के 5 साल और 15 साल के उम्र पर जरूरी बायोमेट्रिक/ डेमोग्राफिक सुधार कि सुविधा मुफ्त उपलब्ध है |

वही आधार सुधारवाने हेतु (बायोमेट्रिक/ डेमोग्राफिक सुधार) 50/- रुपये एवं आधार का A4 साइज़ मे कलर प्रींटिंग के लिए मात्र 30/- रुपये का सामान्य शुल्क अदा करना होगा |

इसके अतिरिक्त, आम नागरिक अपने पता को www.uidai.gov.in पर ऑनलाइन अद्यतन बिना किसी शुल्क के कर सकते है |

आधार बनवाने या सुधारवाने के लिए कुछ आवश्यक कागजात जैसे- जन्म तिथि प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, आवास प्रमाणपत्र की जरूरत होती है |

आधार से संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी /शिकायत हेतु आप केंद्रीय टौल फ्री संख्या 1947 या ईमेल आईडी help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते है | मध्य प्रदेश परिमंडल के दूरभाष संख्या 0755-2673202/ पर या ईमेल आईडी bd.mp@indiapost.gov.in पर अथवा अपने नजदीकी डाकघर/डाकघर निरीक्षक/डाक अधीक्षक भी आप अपनी शिकायत/जानकारी प्राप्त कर सकते है |

मध्यप्रदेश के भोपाल मुख्यालय परिक्षेत्र मे 123, इंदौर परिक्षेत्र में 143 तथा जबलपुर परिक्षेत्र मे 207 आधार नामांकन केन्द्रो एवं सभी डाकघरो मे आधार बनवाने एवं सुधारवाने का कार्य चल रहा है | इस तरह पूरे मध्य प्रदेश मे 473 डाकघरो मे आधार नामांकन एवं सभी डाकघरो मे आधार सुधारवाने का कार्य चल रहा है |

आम नागरिक इस व्यवस्था का लाभ उठा सकते है एवं अपने पुराने आधार मे यदि कोई त्रुटि है तो उसमे संशोधन करवा सकते है | ये व्यवस्था भोपाल मुख्यालय परिक्षेत्र के डाकघरो के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश एवं पूरे देश के डाकघरो मे भी चल रही है |

• केंद्रीय आधार सहायता केंद्र ईमेल आईडी help@uidai.gov.in

• दूरभाष संख्या 1947 पर या ईमेल आईडी publicgrievance.cell@uidai.net.in पर प्राप्त करे जानकारी अथवा करे शिकायत |

• पूरे मध्यप्रदेश के 473 आधार नामांकन केंद्र एवं इसके सभी डाकघरो मे आधार सुधारवाने का चल रहा है कार्य |

attacknews.in