Home / घटना/दुर्घटना / अल्जीरिया के विमान हादसे में सभी 257 यात्रियों समेत क्रू मेंम्बरों की मौत Attack News

अल्जीरिया के विमान हादसे में सभी 257 यात्रियों समेत क्रू मेंम्बरों की मौत Attack News

अल्जियर्स 11 अप्रैल। अफ्रीकी देश अल्जीरिया में बुधवार सुबह सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 257 लोगों के मारे जाने की खबर है.
अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इसे देश का सबसे बड़ा विमान हादसा कहा है.
अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में सेना के कई जवान अपने परिवारों के साथ सवार थे. यह हादसा देश की राजधानी
अल्जियर्स से 24 किलोमीटर दूर बॉफेरिक एयरबेस के पास हुआ. घटना के फौरन बाद यहां करीब 60 एंबुलेंस और 20 दमकल गाड़ियां पहुंची ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में 247 यात्रियों समेत 10 क्रू सदस्यों की मारे जाने की पुष्टि की गई है. मंत्रालय की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
स्थानीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक विमान Ilyushin II-76 देश के दक्षिण पश्चिम शहर बेचर की ओर जा रहा था.
हालांकि अब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. गल्फ न्यूज के मुताबिक इस विमान में सैनिकों के साथ ही सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे.
फिलहाल एयरपोर्ट तक जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि इमरजेंसी सेवाओं में कोई बाधा न पहुंचे.
अल्जीरिया में पिछले कुछ सालों के दौरान कई विमान हादसे सामने आए हैं.
साल 2012 में सेना के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में दोनों विमान के पायलटों की मौत हो गई थी.
साल 2014 में भी देश के दक्षिणी प्रांत में सेना के जवानों और उनके परिवारों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में करीब 77 लोग मारे गए थे.
इस विमान हादसे के लिए रक्षा मंत्रालय ने खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया था.
जुलाई 2014 में एयर अल्जीरिया का बुरकिना फासो से अल्जियर्स जा रहा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में सवार सभी 116 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 54 फ्रेंच नागरिक भी थे.
इसी साल अक्टूबर में सेना का एक विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी.
साल 2003 में अल्जीरिया के तमनरसेट में एयर अल्जीरिया का बोइंग विमान टेक-ऑफ से कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. इस हादसे में करीब 103 लोगों की मौत हुई थी.attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …