कोझिकोड 07 अगस्त । एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड ने आज मध्यरात्रि के बाद बताया कि केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हुए विमान हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गयी।
कंपनी ने बताया कि दुबई से करीपुर के कालीकट हवाई अड्डा पर आया विमान आईएक्स-1344 स्थानीय समय के अनुसार शाम 19:40 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और कई यात्रियों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन नियंत्रण केंद्र तत्काल रूप से प्रभावी हो गया।
एअरइंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझीकोड में रनवे से फिसला, दो हिस्सों में टूटा
दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर उतरने के बाद “दो हिस्सों” में टूट गया।विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 123 अन्य लोग घायल हो गये।
विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान में करीब 191 लोग सवार थे।
डीजीसीए ने कहा कि उड़ान संख्या – आईएक्स 1344- वाला विमान भारी बारिश के बीच हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और “घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया।”
नागर विमानन महानिदेशालय बताया कि दुबई से 191 यात्रियों लेकर कालीकट आया एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344, बी 737 हवाई पट्टी 10 पर लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया तथा दो भागों में बंट गया। इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट तथा पांच केबिन क्रू सवार थे।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कोंडोट्टी, मल्लपुरम और कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं।
शाह ने ट्वीट किया, “केरल के कोझीकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। एनडीआरएफ को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में सहायता का निर्देश दिया है।”
विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान संभवत: रनवे से आगे निकल गया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में सिर्फ बोईंग 737 विमान हैं।
एएआईबी करेगा विमान हादसे की जांचः पुरी
केरल के कोझिकोड में आज रात हुए विमान हादसे की जांच वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) को सौंपी जायेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना की औपचारिक जांच एएआईबी करेगा। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीमें मुंबई और दिल्ली से कोझिकोड पहुंच रही हैं।