Home / अंतराष्ट्रीय / बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कलाकार, फिल्मों, विज्ञापनों आदि किसी भी तरह से नामो-निशान मिटाने की पूरे देश में मुहीम चलाई attacknews.in

बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कलाकार, फिल्मों, विज्ञापनों आदि किसी भी तरह से नामो-निशान मिटाने की पूरे देश में मुहीम चलाई attacknews.in

इस्लामाबाद, 17 अगस्त । जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत के कदम के बाद पाकिस्तान सरकार ने देश में भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री के खिलाफ मुहिम शुरू की है। मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गयी।

कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान की ओर से उठाया गया यह नवीनतम कदम है।

इससे पहले ‘पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था।

‘डॉन’ अखबार ने सूचना मामले पर प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा, ‘‘हमने भारतीय विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और भारतीय फिल्में जब्त करने के लिये सीडी की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है।’’ 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय संघीय राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों के खिलाफ पहले ही मुहीम शुरू कर चुका है और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर इसे जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में सीडी की दुकानों पर छापा मारा और भारतीय फिल्में जब्त की।’’ 

पेमरा ने बुधवार 14 अगस्त को इस प्रतिबंध की घोषणा करते हुए एक पत्र जारी किया था।

पेमरा ने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर भारतीय चैनलों एवं कंटेंट के प्रसारण की इजाजत वह पहले ही रद्द कर चुका है।

पेमरा के पत्र के अनुसार, ‘‘बहरहाल, यह देखा गया है कि विभिन्न बहुराष्ट्रीय उत्पादों के विज्ञापन जो या तो भारत में निर्मित हैं या जिनमें भारतीय कलाकारों/प्रतिभाओं ने अभिनय किया है, उनका इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण हो रहा है।’’ 

इसके अनुसार डेटॉल साबुन, सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर, पैंटीन शैम्पू, हेड एंड शोल्डर शैम्पू, लाइफब्वॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नूडल्स, फेयर एंड लवली फेस वॉश और सेफगार्ड साबुन के उत्पाद के विज्ञापन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय सुमदाय से दृढ़ता से कहा है कि जम्मू कश्मीर पर फैसला उसका अंदरूनी मामला है और उसने पाकिस्तान से भी इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

भारत के जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान सरकार की बौखलाहट बढ़ती जा रही है और अब उसने भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री करने वाली दुकानों और और टेलीविजन पर भारत के उत्पादों के विग्यापनों को प्रतिबंधित करने की मुहिम से भारत के खिलाफ खीज निकाली जाने जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया है । 

इस मामले में फिरदौस आशिक अवान का कहना था कि “ हमनें भारतीय विग्यापनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री करने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।”

सुश्री अवान ने गुरुवार को पाकिस्तानी समाचारपत्र डान से बातचीत में कहा था कि आतंरिक मंत्रालय ने पहले ही भारतीय फिल्मों के खिलाफ देश की राजधानी में कार्रवाई शुरु कर दी है और उम्मीद है कि राष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी प्रांतीय सरकारों के सहयोग से यह कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी । उन्होंने कहा “ आज आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में दुकानों पर छापेमारी कर भारतीय फिल्मों की सी डी जब्त की हैं ।” 

इस बीच पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क पर भारत में निर्मित उत्पादों के विग्यापन पर रोक लगा दी ।

प्राधिकरण ने बुधवार को अपने सभी टेलीविजन और रेडियो लाइसेंसियों को भेजे पत्र में स्मरण कराया है कि उसने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पिछले साल अक्टूबर में भारतीय चैनल और कंटेंट के प्रसारण पर दी अनुमति को वापस ले लिया था

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी