Home / चुनाव / लोकसभा चुनाव में कैसे बना अफ्सपा कानून चुनावी मुद्दा और जारी हैं पार्टियों के बीच जुबानी जंग, नरेन्द्र मोदी ने तो विपक्ष पर ‘ टुकड़े- टुकड़े ‘गैंग की भाषा बोलने का आरोप लगाया attacknews.in

लोकसभा चुनाव में कैसे बना अफ्सपा कानून चुनावी मुद्दा और जारी हैं पार्टियों के बीच जुबानी जंग, नरेन्द्र मोदी ने तो विपक्ष पर ‘ टुकड़े- टुकड़े ‘गैंग की भाषा बोलने का आरोप लगाया attacknews.in

नयी दिल्ली 7 अप्रैल । लाेकसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) छह दशक पूर्व अस्तित्व में आया था और इसे सबसे पहले 1958 में असम के नगा पर्वतीय क्षेत्रों में लागू किया गया था जो समय-समय पर विवाद का विषय बनता रहा है।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 2019 आम चुनाव के घोषणा पत्र में अफस्पा की समीक्षा करने की बात कही गयी है और इसको लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर देश तोड़ने का आरोप लगाते हुए इसे अपने प्रचार का मुख्य हथियार बना लिया है वहीं कांग्रेस यह कहते हुए पलटवार कर रही है कि अफस्पा को लेकर हाय तोबा मचाने वाली भाजपा ने त्रिपुरा से 2015, मेघालय से 2018 में और अरूणाचल के तीन हिस्सों से 2019 में इस कानून को समाप्त कर चुकी है।

इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए वह ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ की भाषा बाेल रही है। उन्हाेंने कहा ,“आप अफस्पा का कानून हटाना चाहते हैं, लाए आप, आपको कभी नियमित रुप से समीक्षा करनी चाहिए थी, स्थिति देखनी चाहिए, लेकिन आंखें बंद रखी। हां दुनिया में कोई यह नहीं चाहेगा कि देश जेलखाना बनकर चले, लेकिन आपने स्थितियां सुधारते रहना चाहिए, जैसा हमने अरुणाचल प्रदेश में किया, जहां स्थिति सुधरी, उसे बाहर निकाला, लेकिन कानून खत्म कर देना, कानून को बदल देना, यह जो आप टुकड़े टुकड़े गैंग की भाषा बोल रहे हो, तो यह देश कैसे चलेगा?”

पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए यह विशेष कानून बनाया गया था और इसे सबसे पहले 11 सितम्बर 1958 को असम के नगा पर्वतीय क्षेत्रों में लागू किया गया था। बाद में बदली परिस्थितियों में इसे अलग-अलग समय पर पूर्वोत्तर के सात अन्य राज्यों में लागू किया गया और 1990 के दशक में जम्मू -कश्मीर के आतंकवाद की गिरफ्त में आने के बाद इसे वहां भी लागू किया गया। निरंतर विवादों के केन्द्र में रहा यह कानून पिछले करीब तीन दशक से जम्मू-कश्मीर में लागू है।

मानवाधिकारों के हनन को लेकर कई वर्ग तथा मानवाधिकार संगठन इस कानून की आलोचना करते रहे हैं वहीं कुछ राष्ट्रीय नेताओं ने इसे हटाने की वकालत की है तो कुछ ने इसे शांति बनाये रखने के लिए जरूरी बताया है। अफस्पा उसी क्षेत्र में लागू किया जाता है जिसे केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा अशांत क्षेत्र घोषित किया जाता है। इस कानून के तहत सेना को कानून के खिलाफ काम करने और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ बल प्रयोग और कड़ी कार्रवाई करने की अनुमति है भले ही इस कार्रवाई में कथित आरोपी की मौत ही क्यों न हो जाये। सेना को संज्ञेय अपराध करने वाले व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करने की भी अनुमति होती है। वह किसी भी ठिकाने की तलाशी और जांच भी कर सकती है। गिरफ्तार व्यक्ति को यथासंभव कम समय में निकट के पुलिस स्टेशन में पेश किये जाने का भी प्रावधान है। कानून में सैन्यकर्मियों को इन दोषियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के लिए कानूनी संरक्षण दिया गया है। उनके खिलाफ इस तरह के मामलों में कोई मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

अफस्पा के तहत आने वाले क्षेत्रों में सेना के साथ मुठभेड़ों में मारे गये लोगों के मानवाधिकारों का मुद्दा भी समय-समय पर उठता रहा है और इन मुठभेड़ों की जांच के लिए कई समितियों और आयोगों का भी गठन किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने भी अपने एक आदेश में कहा है कि अफस्पा के नाम पर की गयी मुठभेड़ों को जांच के दायरे में रखा जाना चाहिए। अफस्पा के विरोध में मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला इरोम ने 16 वर्षों तक भूख हड़ताल की। मणिपुर में एक बस स्टेन्ड पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 लोगों के मारे जाने के विरोध में शर्मिला ने नवम्बर 2000 में भूख हड़ताल शुरू की थी जो वर्ष 2016 तक चली।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह उन परिस्थितियों का सम्मान करती है जिनके तहत जम्मू- कश्मीर ने भारत में विलय को स्वीकार किया, जिसके वजह से भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल किया गया। इस संवैधानिक स्थिति को बदलने की न तो अनुमति दी जायेगी, न ही ऐसा प्रयास किया जायेगा। पार्टी जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम और अशांत क्षेत्र अधिनियम की समीक्षा करेगी और सुरक्षा की जरुरतों एवं मानवाधिकारों के संरक्षण में संतुलन के लिये कानूनी प्रावधानों में उपयुक्त बदलाव करेगी।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …