बिना पति के मां बनी अभिनेता जितेन्द्र की बेटी एकता कपूर attacknews.in

मुंबई, 31 जनवरी । फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर सरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं ।

बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ और एकता ने अपने पिता जितेन्द्र के असली नाम पर बच्चे का नाम रवि रखा है।

एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘‘ईश्वर की कृपा से मुझे जीवन में बहुत कामयाबी मिली। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां बनने की खुशी से बड़ा हो। मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि मेरे बच्चे के जन्म ने मुझे कितनी खुशी दी है।’’

‘टीवी क्वीन’ के रूप में मशहूर एकता ने कहा है कि वह पिछले सात साल से एक बच्चे के लिए प्रयास कर रही थीं।

गौरतलब है कि एकता के भाई तुषार कपूर भी 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है।

सरोगेसी के जरिये 2017 में पिता बने फिल्म निर्माता करण जौहर ने एकता कपूर को मां बनने पर बधाई दी है।

फिल्म निर्माता हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी एकता कपूर को बधाई दी है।

attacknews.in