Home / Election / TV इतिहास में सर्वाधिक जनप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल,पश्चिम बंगाल से लड़ेंगें विधानसभा चुनाव attacknews.in

TV इतिहास में सर्वाधिक जनप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल,पश्चिम बंगाल से लड़ेंगें विधानसभा चुनाव attacknews.in

नयी दिल्ली 18 मार्च । टेलीविजन के इतिहास में सर्वाधिक जनप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। पार्टी ने संकेत दिये कि उन्हें पश्चिम बंगाल से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री गोविल को भाजपा की सदस्यता की पर्ची सौंपी और अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी भी मौजूद थीं।

इस मौके पर श्री गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश का नेतृत्व संभालने के बाद राजनीति की सारी परिभाषायें बदल गयीं हैं। एक सकारात्मक बदलाव आया है। उसी कर्तव्यनीति के हिसाब से राजनीति में आये हैं। रामायण के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने के बाद वह ईश्वर की इच्छा से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ मंच भाजपा के साथ जुड़े हैं।

श्री गोविल ने इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया और कहा कि सुश्री बनर्जी को जयश्री राम के उद्घोष से परहेज हो गया है। जबकि यह कोई राजनीतिक नारा नहीं बल्कि जीवन के आदर्श एवं धर्म का उद्घोष है।
इससे संकेत मिलता है कि भाजपा उन्हें विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बना सकती है।

मशहूर निर्माता निर्देशक रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण ने श्री गोविल को अभूतपूर्व लोकप्रियता दिलायी। गत वर्ष कोविड के लॉकडाउन अवधि में रामायण के पुन: प्रसारण ने भी टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। इससे तीन दशक बाद नयी पीढ़ी के बच्चे बच्चे के जेहन में भगवान राम के नाम पर श्री गोविल की तस्वीर अंकित हो गयी है।

इस मौके पर भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल के लिए 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनके नाम पर कल भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगायी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य सभी सदस्य शामिल हुए थे। पांचवे चरण के लिए 42, चरण छह के लिए 38 तथा चरण सात एवं आठ के लिए 34-34 उम्मीदवार शामिल हैं।

श्री सिंह ने बताया कि इन उम्मीदवारों में लोकगायक असीम सरकार, वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन दास, सिने स्टार तनुजा चक्रवर्ती, सांसद जगन्नाथ सरकार, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय, राहुल सिन्हा आदि विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त चेहरे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा से आकर्षित हो कर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वालों को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पता चलता है कि समाज के हर वर्ग में भाजपा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …