नयी दिल्ली , 20 जून । बैंकों एवं डाकघरों परिसरों में आधार केंद्र की शुरुआत के एक साल से भी कम समय में 18 हजार शाखाओं में ऐसे केंद्र खुल चुके हैं। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने यहां यह जानकारी दी।
पांडेय ने कहा , ‘‘ बैंकों एवं डाकघरों में आधार केंद्र बनाये जा रहे हैं। अभी तक बैंकों एवं डाकघरों की करीब 18 हजार शाखाओं में ये केंद्र बनाये जा चुके हैं और शेष शाखाओं में भी केंद्र बनाये जा रहे हैं। ’’
देश में बैंकों एवं डाकघरों की कुल 26,000 शाखाओं में आधार केंद्र बनाये जाने हैं।
पांडेय ने कहा कि 13 हजार लक्षित डाकघरों में से आठ हजार में ये केंद्र बनाये जा चुके हैं।
उन्होंने कहा , ‘‘ तथ्य है कि पिछले कुछ महीने में 18 हजार केंद्र बनाये जा चुके हैं। बैंकों एवं डाकघरों ने इसके लिए काफी मेहनत की है। लोगों का भरोसा एवं सुरक्षा बढ़ाने हेतु केंद्रों इन भरोसेमंद जगहों में शुरू किया जा रहा है । इससे लोगों को सुरक्षित तरीके से गुणवत्तायुक्त सेवा मिल सकेगी। ’’attacknews.in