नई दिल्ली, 11 अप्रैल । प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहली महिला कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है ।
जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, १९८८ के संविधियों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति ने जेएमआई के विजिटर के रूप में अपनी हैसियत से, नई दिल्ली में प्रो नजमा अख्तर, एनआईईपीए, को जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के कुलपति के रूप में नियुक्तकिया है । इनका काार्यकाल 5 साल रहेगा।
इस पद के लिए सरकार द्वारा चुने गए अन्य व्यक्तियों में आईआईटी दिल्ली के एस एम इश्तिदर्शी और वर्तमान में विश्वविद्यालय संघ के महासचिव फुरकान कामार थे ।
मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला विश्वविद्यालय की चांसलर हैं ।
विश्वविद्यालय ने एक कुलपति के तलत अहमद ने पिछले साल पद से इस्तीफा दे दिया था।
चुनाव आयोग द्वारा अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति कर दी क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है ।
इन तीनों विश्वविद्यालयों में जामिया मिल्लिया इस्लामिया, मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और वर्धा में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्र्वविद्यालय हैं ।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नजमा अख्तर को जामिया के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि संजीव शर्मा और राजेनेश कुमार शुक्ला के नाम मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय और वर्धा के महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी में शीर्ष पद के लिए अनुमोदित किए गए हैं ।
attacknews.in