नरेन्द्र मोदी की “मन की बात”:कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है,पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है :यह गर्व का विषय है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है और पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत में चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तारीफ की और ‘‘दवाई भी, कड़ाई भी’’ की बात पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिक पद्धतियां अपनाना आवश्यक है और जीवन के हर आयाम में नयापन, आधुनिकीकरण अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की 75वीं कड़ी में कहा, ‘‘भारत के कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण वक्त की जरूरत है। इसमें देरी की गई और हमने पहले ही बहुत समय गंवा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि खेती के पारंपरिक तरीकों के साथ ही नए विकल्पों, नवोन्मेष को अपनाया जाए।’’

मोदी ने कहा कि देश ने श्वेत क्रांति के दौरान यह देखा और मधुमक्खी पालन भी ऐसे ही विकल्प के रूप में सामने आ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कृषि में ऐसे समय में आधुनिक तरीके अपनाने का आह्वान किया जब सैकड़ों किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं- गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

सरकार का कहना है कि इन कानूनों से किसानों की आय बढ़ेगी और वे देश में कहीं भी अच्छे दाम पर अपनी फसल बेच सकेंगे।

रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान मोदी ने यह भी याद किया कि पिछले साल मार्च में देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू के बारे में सुना था।

प्रधानमंत्री की अपील पर पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत से ही भारत के लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’’

मोदी ने कहा कि पिछले साल इस वक्त यह सवाल खड़ा था कि क्या कोविड-19 के लिए कोई टीका आएगाा और यह कब तक आएगा।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है।

मोदी ने यह भी कहा कि भारत की ‘नारी शक्ति’ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने क्रिकेटर मिताली राज और बैटमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु के हाल के प्रदर्शन की तारीफ की।

‘मन की बात’ की 75 कड़ी पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में ‘‘हमने यह सफर शुरू किया था’’ लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल ही बात हो।

उन्होंने इसके लिए सभी श्रोताओं का आभार जताया।

मोदी ने कहा, ‘‘मन की बात के दौरान हमने कई विषयों पर बात की। हम सबने काफी कुछ सीखा। विविध विषयों पर बात की गई।’’

उन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न समारोह की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ‘मन की बात’ के 75 एपिसोड ऐसे समय में पूरे हुए हैं जब भारत ‘अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए उत्साहित है।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमें एक नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है। महात्मा गांधी ने इसके बारे में बड़े पैमाने पर बात की थी।’

उज्जैन के D-Mart शापिंग माॅल में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव यू एन शुक्ला के बेटे,बहू और बेटी के साथ तीन बार मारपीट;वीडियो आया सामने;माॅल में सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम attacknews.in

उज्जैन 28 मार्च ।उज्जैन में इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माॅल गुण्डों-मवालियों के कब्जे वाला हो गया,यहाँ शॉपिंग करने गए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव के बेटे बहू और बेटी के साथ तीन बार मारपीट हुई ,,यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है लेकिन माॅल में सुरक्षा की कोई गारन्टी नजर नहीं आई और न ही जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से लिया ।

उज्जैन के इंदौर रोड पर डी मार्ट शापिंग माल में पति पत्नी और एक लडकी के साथ एक युवक और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें तीन लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। नागझिरी पुलिस ने फरीयादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। हालाकि इस पूरी घटना ने डी मार्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

दरअसल उज्जैन के इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माल में प्रतिदिन कई ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।शनिवार दोपहर को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव उदित नारायण शुक्ला के बेटे बहु और उनकी बेटी वहां शापिंग करने के लिए पहुंचे। जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर कुछ सामान खरीदते वक्त उनका किसी अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई । देखते ही देखते युवक ने शापिंग माल के अंदर ही तीनों लोगों पर साथियों के साथ हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक डी मार्ट में यह विवाद चलता रहा। इस दौरान दो तीन बार युवक ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दोरान डीमार्ट के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को केवल अलग किया। हालाकि यह पूरी वारदात वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नागझिरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके बाद कार्यवाही की जा रही है।

उधर इस पूरे घटनाक्रम ने डीमार्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है । डीमार्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस विवाद को रोक नहीं पाए। मार्ट में महिला के साथ भी मारपीट हुई है। जो यहा शापिंग पर आने वाली महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं है।

दमोह में देवेन्द्र चौरसिया के हत्यारे बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह ने ग्वालियर में पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण attacknews.in

दमोह, 28 मार्च । उच्चतम न्यायालय द्वारा फटकार के बावजूद मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जा सके हत्या के मामले में फरार चल रहे बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह ने आज ग्वालियर में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 50 हजार रुपयों के इनामी गोविंद सिंह ने सुबह ग्वालियर आईजी के समक्ष समर्पण किया।

सूचना मिलते ही दमोह पुलिस का दल भी तत्काल ग्वालियर पहुंचा और आरोपी गोविंद सिंह को अपने साथ लेकर दमोह की ओर रवाना हो गया।

दरअसल दमोह जिले के हटा में एक कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की लगभग दो वर्ष पहले हत्या की गयी थी।इस मामले में बसपा की चर्चित विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह को भी आरोपी बनाया गया था।अभी तक गोविंद की गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।

मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंचा और शीर्ष अदालत ने मध्यप्रदेश पुलिस को इस बात के लिए फटकार लगायी कि वह अदालत के निर्देश के बावजूद आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

हाल में उच्चतम न्यायालय ने सुनवायी के दौरान राज्य पुलिस पर फिर से सवाल खड़े करते हुए कहा कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए।

वहीं दमोह पुलिस के कई दल पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से देश और प्रदेश के विभिन्न संभावित इलाकों में आरोपी को खोज रहे थे।

आखिरकार अदालत के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी गोविंद सिंह ने ग्वालियर में समर्पण कर दिया।

बताया गया है कि समर्पण कराने में चंबल अंचल के एक विधायक की भूमिका रही है।

सूत्रों ने कहा कि आरोपी की तलाश में जो टीम ग्वालियर और आसपास के जिलों में थीं, वे सूचना मिलते ही ग्वालियर आईजी कार्यालय पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।

गिरफ्तारी न होने से कल ही सुप्रीम कोर्ट हुआ था नाराज, MP पुलिस को फिर फटकार लगाई:

कल 27 मार्च को गोविंद सिंह परिहार को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी के एफिडेविट को खारिज करते हुए अगली सुनवाई तक आरोपी गोविंद सिंह परिहार को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो बताएं?, क्योंकि पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आरोपी है फरार है और अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए अगली सुनवाई तक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 5 अप्रैल रखी।

आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

दरअसल, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह परिहार को दमोह जिले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया। गोविंद सिंह परिहार पिछले कई दिनों से फरार रहे।पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर गोविंद सिंह परिहार को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाती रही. लेकिन पुलिस और एसटीएफ को सफलता नहीं मिल सकी. गोविंद सिंह परिहार पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया . वहीं दमोह जिले के CSP अभिषेक तिवारी ने बताया था कि, फरार गोविंद की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई. उसके पीछे पुलिस की 20 टीमें लगाई गई ।

पुलिस ने हटा में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए। इसमें गोविंद सिंह परिहार की बड़ी फोटो लगी है. पोस्टर में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया।

क्या है इस घटना की पूरी कहानी

हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया, महेश चौरसिया और सोमेश चौरसिया पर 15 मार्च 2019 को डामर प्लांट ऑफिस के पास धारदार हथियारों और लोहे के सरिया से हमला किया गया।देवेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सोमेश और महेश को गंभीर चोटें आईं।

सोमेश की शिकायत पर हटा थाने में गोविंद सिंह, चंदू सिंह, गोलू सिंह, लोकेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की 302, 323, 324, 392, 506, 120बी, 102 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। तब पुलिस ने जांच में गोविंद सिंह को आरोपी ना मानते हुए उन्हें राहत दे दी थी।

रामबाई पति से सरेंडर करने की कर चुकी थी अपील

वहीं इस सब के बीच विधायक रामबाई सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने फरार पति से पेश होने की मार्मिक अपील की थी. रामबाई के मुताबिक 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में ग़ोविन्द की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. लिहाजा पेश न होने की दशा में सुनवाई में दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा था ठाकुर साहब आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिए. हमें कोर्ट के न्याय पर पूरा विश्वास है कि कोर्ट उन्हें न्याय देगा. लेकिन गोविंद सिंह परिहार ने सरेंडर नहीं किया ।

कानपुर के हार्ट हॉस्पीटल में लगी भीषण आग, कार्डियोलाजी में अग्निकांड से अफरातफरी;पुरानी बिल्डिंग में करीब 140 मरीज थे,सभी को सुरक्षित निकाला गया attacknews.in

कानपुर, 28 मार्च । उत्तर प्रदेश में कानपुर के स्वरूपनगर क्षेत्र में स्थित हृदय रोग संस्थान में रविवार को आग लगने से अफरातफरी मच गयी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है हालांकि कुछ मरीजों के हताहत होने की सूचना है लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने तथा इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है इसके साथ साथ जाँच के लिए उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति डी. जी.फ़ायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की गठित की है जो तत्काल मौक़े पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जाँच करेगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे पर पुनः से सभी अस्पतालों में जाँच करा ली जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि संस्थान में प्रथम तल पर बने आईसीयू के जनरल वार्ड में सुबह करीब साढ़े आठ बजे धुआं देखा गया जो देखते ही देखते आग की लपटों में तब्दील हो गया। आनन फानन में सभी मरीजों को उनके परिजन बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। इससे वार्ड में अफरातफरी मच गयी और पूरे वार्ड में दम घोंटू धुआं पसर गया।

संस्थान के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास करते हुए मरीजों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। दमकल के कर्मचारियों ने तेजी दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास करते हुए खिड़कियां तोड़ कर सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

पूरे मामले को लेकर एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पहली मंजिल पर नौ मरीजों के फंसे होने की सूचना मिली है। उन्हें उसी मंजिल पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।खिड़कियों के शीशे तोड़कर वेंटीलेशन की व्यवस्था कर दी गई है। धुआं कम होने पर ग्राउंड फ्लोर चेक किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर अभी किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। फायर सर्विस के लोग जांच कर बताएंगे कि आग लगने की क्या वजह रही।

हादसे के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे गए हैं। उन्होने बताया कि पुरानी बिल्डिंग में करीब 140 मरीज थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बिल्डिंग की जांच की जा रही है अभी तक किसी के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है। आग की वजह से किसी की मौत और जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर 10 एंबुलेंस लगाई गई हैं। नई बिल्डिंग में अस्थाई तौर पर मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है।ऑक्सीजन स्कोप एंड सिस्टम भी पहुंचा दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,86 407 और मृतकों की संख्या 3947 हुई,24 घंटे में 2141 नए मामले सामने आए , दस की मौत attacknews.in

भोपाल, 27 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज 2142 नए मरीज मिले और दस मरीज ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है।
इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर अब 12995 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 26,701 सेंपल जांचे गए, जिसमें 2142 लोगों की रिपार्ट पॉजीटिव आयी।

इसी के साथ इंदौर और जबलपुर में दो-दो तथा भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, बैतूल और पन्ना में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना 3947 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज संक्रमण दर 8 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा 1175 मरीजों के इस बीमारी से मुक्त होने जाने के बाद अब तक 2,69,465 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश भर में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 12995 हैं, इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया गया है।

उधर राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के 11 जिलों के 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, वहां 619 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।

इसी के साथ राजधानी भोपाल में 460 नए मरीज मिले।

वहीं, जबलपुर में 159, ग्वालियर में 67, उज्जैन में 85, रतलाम में 76, बैतूल में 56, विदिशा में 58, खरगोन में 39, नरसिंहपुर में 26, बुरहानपुर में 22 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………67188..953…63401

भोपाल…….49489..628…45406

जबलपुर…..18365…258..17102

ग्वालियर….17270…235..16612

खरगौन…….6106..116…5708

सागर………6052….154…5596

उज्जैन…….5833…110…5189

रतलाम……5492…..87….4947

बैतुल………4436…81…3930

रीवा………4357…..35….4238

धार……….4337…..59….4182

होशंगाबाद…4040….61….3923

विदिशा……3936…72…3652

शिवपुरी……3737..30….3656

नरसिंहपुर…3749..30….3592

सतना……..3648..42….3555

छिदंवाडा….3575…54…3249

बालाधाट…..3405..14…3265

मुरैना………3280..29….3236

बडवानी….3256…31…3083

नीमच…….3240..37…3105

देवास……..3173…27…3009

मंदसौर…..3124…36…2978

शहडोल…..3135…30..3006

दमोह……3045..93…2833

सीहोर…….3011…48…2853

झाबुआ……2711…27…2654

खंडवा……2691…65…2515

रायसेन……2659..46…2506

राजगढ……2640…70..2464

कटनी …….2390…21…2310

हरदा………2228….37…2158

सीधी………2223…13…2168

अनुपपुर…..2173..15…2130

छतरपुर……2140…32…2081

सिंगरौली…..2036….26…1971

दतिया……..1987….20…1910

शाजापुर……1984…24…1840

सिवनी……..1722…10…1640

गुना……….1683….26….1589

श्योपुर…….1614….17….1561

भिंड……….1520…10….1501

अलीराजपुर…1398…16….1334

उमरिया…….1385…19…1316

टीकमगढ़….1367….27…..1316

बुरहानपुर…….1345….30…1165

मंडला……..1298…10….1263

पन्ना……….1244…5……1180

अशोकनगर….1174..17…1136

डिण्डोरी……..1100….1…1074

आगर मालवा….718…10…..688

निवाडी……..698….3…….689

योग…….286407…3947….269465

मध्यप्रदेश में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर और बाकी परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से मई माह में आयोजित होंगी attacknews.in

भोपाल 27 मार्च ।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएँ अब मई माह में प्रारंभ होंगी। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं नियमित एवं स्वास्थायी परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में आयोजित होंगी। मंत्री डॉ. यादव ने जनसम्पर्क संचालनालय के सभागार में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केन्द्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना के इस कठिन काल में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगी जिसने परीक्षाओं का यह कार्यक्रम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग 18 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। ऑफलाइन परीक्षाएं कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जायेंगी।

स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालयों में 665 परीक्षा केन्द्र के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिये विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठेंगे। गृह विभाग स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को निर्देश जारी किये गये हैं।

बम्पर वोटिंग:विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर 80 फीसदी और असम की 47 सीटों में 72.14 फीसदी मतदान हुआ attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 मार्च । पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में शनिवार को हुए मतदान में क्रमश: 79.79 प्रतिशत और 72.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों राज्यों की कुल 77 विधानसभा सीटों के लिए 21 हजार 825 मतदान केंद्रों पर पहले चरण का मतदान कराया गया।

पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए 10 हजार 288 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिन पर 74 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि असम की 47 सीटों के लिए 81 लाख मतदाताओं ने 11 हजार 537 मतदान केंद्रों पर वोट किये।

कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1000 किया गया था, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गयी है।

आयोग के अनुसार, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 50 फीसदी से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव मोनिटरिंग और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। पश्चिम बंगाल में 5392 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया था, वहीं असम में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 5039 थी।

पहले चरण के मतदान की अधिसूचना के दिन से अब तक दोनों राज्यों में 281 करोड़ 28 लाख रुपये की रिकॉर्ड बरामदगी की गयी है, जिसमें नकद राशि, शराब, मादक पदार्थों और मुफ्त उपहार आदि शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का 80 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छिटपुट हिंसा के बीच करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चार दशकों में पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया।

मीडिया को संबोधित करते हुए श्री विजयवर्गीय ने दावा किया कि करीब 90 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने सभी अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले लम्बी कतारें देखी गईं। तेज गर्मी के बावजूद मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान किया। राज्य में छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

इस बीच, भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी पर हमले के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है।

सौमेंदु ने कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए। तृणमूल डर गई है। हमने चुनाव आयोग को कार्रवाई करने के लिए कुछ नाम दिए हैं।”

इस बीच राज्य की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी के आरोप लगाया हैं। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मतदान के आंकड़े बदलना चुनाव आयोग के डाटा पर सवाल खड़े करता है।

मुंबई में मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार मिलने के बाद व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले को सुलझाने में दया नाइक की अहम भूमिका attacknews.in

 

मुम्बई, 27 मार्च । मुंबई में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर इंस्पेक्टर दया नाइक का नाम हाई प्रोफाइल मनसुख हिरेन हत्या मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार करके गुत्थी सुलझाने में अहम किरदार के रूप में सामने आया है।

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस)के अनुसार दया नाइक और उनकी टीम ने पूर्व कांस्टेबल विनायक शिन्दे और नरेश गोर को गिरफ्तार करके इस अपराध के प्रयोग किये गये अनेक साक्ष्यों को बरामद किया जिनमें मोबाइल फोन एवं सिमकार्ड भी शामिल है।

एटीएस सूत्रों के अनुसार गोर क्रिकेट के बल्ले का कारोबार करता है और उसने ही सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे और शिन्दे को सिमकार्ड दिये थे। शिन्दे पैरोल पर बाहर था और वाजे से संपर्क में था। इन दोनों अभियुक्तों को 30 मार्च तक एटीएस की रिमांड में भेजा गया है।

इस केस को सुलझाने वाली टीम को बधाई देते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा है कि यह उपलब्धि सहयोगियों की दिन-रात की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा,“ यह मेरे पुलिस कैरियर के सबसे जटिल मामलों में से एक था।”

श्री लांडे ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह दिन-रात मेहनत करके मनसुख हत्याकांड को सुलझा लेने और उनके परिजनों को न्याय दिलाने में मदद करने वाले अपने सहयोगियों को बधाई देते हैं। अति संवेदनशील मनसुख हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है।

गौरतलब है कि ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में एटीएस ने फर्जी मुठभेड़ मामले के दोषी पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गोर को गत रविवार को गिरफ्तार किया था। मनसुख की हत्या करके शव कालवा क्रीक के निकट फेंक दिया गया था। उसका शव पांच मार्च को मिला था, उसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने पांच मार्च को सुबह ही दर्ज करायी थी। मनसुख उस कार का मालिक रह चुका था जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के निकट पायी गयी थी। उस कार में विस्फोट सामग्री बरामद की गयी थी।

इंदौर जिले में निर्धन कोरोना संक्रमितों के लिए चौदह सौ से ज्यादा बिस्तर आरक्षित;शासकीय अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध है attacknews.in

इंदौर, 27 मार्च । मध्यप्रदेश के कोरोना हॉट स्पॉट लगभग 32 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 9 लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नागरिकों के लिए निजी अस्पतालों के 420 बिस्तर और 11 लाख से अधिक आर्थिक रूप से असक्षम निर्धन वर्ग के नागरिकों के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा कोरोना समर्पित बिस्तरों को आरक्षित रखा गया हैं, हालांकि इन अस्पतालों में इलाज में लगने वाले महंगे इंजेक्शन का खर्च रोगियों को स्वयं वहन करना हैं।

जिले के कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ आमित मालाकार ने बताया कि जिले के छह चिन्हित निजी कोविड केयर केंद्रों में केवल उन्ही संक्रमितों, संदेहियों और असंक्रमितों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। शेष आर्थिक रूप से असक्षम संक्रमितों, संदेहियों और असंक्रमितों को निशुल्क उपचार के लिए जिले के चार शासकीय अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध हैं।

गांव में नशे में धुत्त पिता ने अपनी सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कर दिया बलात्कार;पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

 

रायबरेली 27 मार्च । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज इलाके में अपनी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि गुरुवार रात में नसीरपुर गांव में नशे में धुत्त पिता ने अपनी सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग की चीख पुकार सुनकर उसकी मां की नींद खुल गयी और उसने बच्ची को दुराचारी के चुंगल से बचाया और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है हालांकि दुष्कर्मी बाप घटना के बाद फरार हो गया था।

पुलिस ने उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

महाराष्ट्र में पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लगने से 500 दुकानें जल कर खाक attacknews.in

पुणे, 27 मार्च । महाराष्ट्र में पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में शनिवार को तड़के आग लगने से लगभग 500 दुकानें जल कर खाक हो गयीं।

अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयीं और 60 कर्मचारी आग बुझाने में लगे। घंटों के कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है जिसमें कपड़ों, जूतों और अन्य फैशन के सामान बेचने वालों की छोटी-छोटी दुकानें थीं।

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

उत्तरप्रदेश में शिवपाल सिंह यादव का महत्वाकांक्षी दर्द फिर छलका:भतीजे को विजयश्री का आशीर्वाद देकर दूसरे भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाने की गुहार लगाई attacknews.in

 

इटावा, 27 मार्च ।बड़े भतीजे अखिलेश यादव से निराश होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव ने छोटे भतीजे अभिषेक को एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का आर्शीवाद दिया है ।

श्री यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर मे जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार सीमा यादव के समर्थन मे आयोजित एक पंचायत सभा में एलान किया कि वह चाहते है कि एक बार फिर से अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष बने । इसके लिए उनके उम्मीदवारों को हर हाल मे जिताये। उन्होने कहा कि वे ऐसा चाहते है कि जिला पंचायत चुनाव में सपा और प्रसपा की एक हो जाये ।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने एक भतीजे अखिलेश यादव से भले नाराज हों, लेकिन दूसरे को आशीर्वाद देते हैं।

शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अभिषेक यादव को फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का आशीर्वाद दिया है।छोटे भतीजे अभिषेक को चाचा शिवपाल का साथ मिल गया है।

दरअसल, शिवपाल सिंह यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर में जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार सीमा यादव के समर्थन में आयोजित एक पंचायत सभा को संबोधित कर रहे थे।इसी दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वो चाहते हैं कि एक बार फिर से अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष बनें।

शिवपाल ने कहा कि वे ऐसा चाहते हैं कि जिला पंचायत चुनाव में सपा और प्रसपा की एक हो जाए।उन्होंने अपने भतीजे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव को फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने की अपील की।

इसी चुनाव से परिवार के एकता की शुरुआत हो।प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी एवं परिवार में फिर से एक होने की पहल करते हुए अपने भतीजे अभिषेक यादव को फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की अपील की।उनका कहना है कि उनकी मंशा जिला पंचायत चुनाव मिलकर सपा- पीएसपी एक साथ लड़े वे यह नहीं चाहते है कि विरोधी पार्टी का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष बने।

उनका कहना है कि 2022 में हम अलग फैसला ले लेंगे। 2015 में शिवपाल सिंह के बड़े भाई राजपाल यादव के बेटे अभिषेक यादव समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर आए थे।उसके बाद इटावा के 24 जिला पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से अभिषेक यादव को वोट कर जिला पंचायत अध्यक्ष चुना था। शिवपाल सिंह की विधानसभा जसवंत नगर से 9 जिला पंचायत सदस्य चुनकर आते हैं जो कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

1987 से समाजवादी पार्टी का कब्जा

अब जबकि शिवपाल सिंह समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना चुके हैं।अब ऐसे में चाचा शिवपाल के आशीर्वाद भतीजे अभिषेक को मिलना कई मायने की ओर भी इशारा कर रहा है।

बता दें कि इटावा की जिला पंचायत सीट पर वर्ष 1987 से समाजवादी पार्टी का कब्जा बरकरार है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में इस पद पर काबिज रहे।वर्ष 1995 में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई तो विधायक महेंद्र सिंह राजपूत अध्यक्ष बने।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया;इसके साथ ही बाघों का कुनबा 70 के पार जा पहुंचा attacknews.in

 

पन्ना, 27 मार्च । मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया। चारों शावक अपनी मां के साथ जंगल में विचरण करते हुए दिखायी दिये हैं।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने आज बताया कि बाघिन टी-6 ने अपने छठवें लिटर में चार शावकों को जन्म दिया है। चारों शावक अपनी मां के साथ चहल-कदमी करते हुए दिखायी दिये है।

उन्होंने बताया कि शावकों के साथ बाघिन टी-6 की पहली फोटो शुक्रवार 26 मार्च को प्राप्त हुई है। शावकों की उम्र लगभग 2 से 3 माह की है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि बीते 3 माह में यहां पर 13 शावकों का जन्म हुआ है, जो निश्चित ही पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए गर्व और खुशी की बात है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यहां अन्य दूसरी बाघिन भी शावकों को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने बताया कि इन चार शावकों के जन्म से पन्ना में बाघों का कुनबा 70 के पार जा पहुंचा है। पन्ना टाइगर रिज़र्व में वयस्क और शावकों सहित 75 के लगभग बाघ हैं। नन्हे शावकों के जन्म से पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है।

बाघ पुनर्स्थापना योजना के द्वितीय चरण में पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन टी-6 को 22 जनवरी 2014 में पन्ना लाया गया था। लाइट कलर (गोरे रंग) वाली इस बाघिन को पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे सुंदर बाघिन का रुतबा हासिल है। लगभग 10 वर्ष की हो चुकी इस खूबसूरत बाघिन ने पन्ना टाइगर रिजर्व में आकर यहां बाघों की वंश वृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस बाघिन ने यहां अब तक 17 बाघ शावकों को जन्म दिया है।

वर्ष 2014 में जब टी-6 को पन्ना लाया गया था तो उसे बाघों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल व प्रिय इलाके बलैया सेहा में छोड़ा गया था। लेकिन बाद में इस बाघिन ने पन्ना टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक रूप से सबसे सुंदर क्षेत्र गहरीघाट रेंज को अपना ठिकाना बना लिया। मौजूदा समय बिना कॉलर वाली यह बाघिन इसी सुरक्षित वन क्षेत्र में अपने शावकों के साथ विचरण कर रही है।

ज्वेलर्स शो रूम के कर्मचारी ने ही लुटवा दिया दुकान का सोना: पुलिस ने एक किलो सोना और 25 लाख रुपये की लूट में शामिल पांच लूटेरों को किया गिरफ्तार attacknews.in

 

हिसार, 27 मार्च । हरियाणा के हिसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर स्थित सरसौद-बिचपड़ी गांव के निकट वीरवार रात गाड़ी चालक बलजीत सिंह और कर्मी मनप्रीत कौर को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर एक किलो सोना और 25 लाख रुपये लूटने की वारदात का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों में हिसार जिले के पनिहार चक गांव वासी सुनील उर्फ टाइगर, इंद्रा कॉलोनी साहिल, लाहौरिया चौक वासी मयंक, भाटला गांव वासी नरेश को चौधरीवास और राजगुरु मार्केट स्थित राम स्वरूप ज्वेलर्स शोरूम का कर्मचारी भाटला गांव वासी अंकित हैं। लूट की इस वारदात को अंकित की मिलीभगत और उसकी सूचना पर अंज़ाम दिया गया था। इसके लिये वह गत 10 दिन से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने इनसे एसयूवी और 3.70 लाख रुपये बरामद किये हैं।

मध्यप्रदेश के 11 जिलों के 12 शहरों में प्रत्येक रविवार रहेगा लॉकडाउन;ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर,छिन्दवाड़ा,इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन शामिल attacknews.in

भोपाल, 27 मार्च । मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आधिकारिक जानकारी में डॉ राजौरा ने बताया कि शुक्रवार 26 मार्च को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।