पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल क्षेत्र के जंगल में बीते कई दिनों लगी आग ने शहर के निकट चोपड़ा मंदिर,पुराना पन्ना क्षेत्र को भी चपेट में ले लिया;बुझाने के प्रयास में जुटा वन अमला attacknews.in

पन्ना, 30 मार्च । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल क्षेत्र के जंगल बीते कई दिनों लगी आग ने आज सुबह पन्ना शहर के निकट चोपड़ा मंदिर और पुराना पन्ना वाले क्षेत्र को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। तेज हवा चलने के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद आग नियंत्रित नहीं हो पा रही, वन अमला आग बुझाने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना गौरव शर्मा ने बताया कि बिश्रमगंज वन परिक्षेत्र के कई हिस्सों में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि जंगल की अवैध कटाई में लिप्त लोग जानबूझकर आग लगा रहे हैं। ये अपराधी तत्व वन विभाग के प्लांटेशन को निशाना बना रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि पुराना पन्ना व चोपड़ा मंदिर की पहाड़ी सहित पुरुषोत्तमपुर झलाई बीट में आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

खंडवा में वीभत्स सड़क हादसे में बालिका का सिर हुआ धड़ से अलग:बस की खिड़की से झांक रही बालिका का शरीर बाजू से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आया attacknews.in

 

खंडवा, 30 मार्च । मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज खंडवा इंदौर मार्ग पर एक दिल दहलाने वाले हादसे में बस की खिड़की से झांक रही बालिका का शरीर बाजू से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया और उसका सिर, धड़ से अलग हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के देशगांव थाने के समीप रोशिया गांव में यह हादसा एक मोड़ पर हुआ।

रोशिया पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि बस में सवार 11 वर्षीया तमन्ना अपनी माँ रुखसाना और बड़ी बहन हिना के साथ इंदौर जा रही थी।

खंडवा से लगभग 20 किलोमीटर दूर रोशिया गांव के समीप पुलिया पर एक ट्रक बस से रगड़ खाकर निकल गया।इस दौरान तमन्ना खिड़की से बाहर झांक रही थी और वह इसकी चपेट में आ गई।उसका सिर धड़ से अलग हाे गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इधर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज़ कर ट्रक जब्त कर लिया है।

बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए देशगांव ले जाया गया।

सोपोर में MSC दफ्तर में आतंकवादी हमला:पार्षद रियाज अहमद मीर,पुलिसकर्मी शफकत अहमद की मौके पर ही मौत, घायल भाजपा नेता शमसुद्दीन पीर ने भी दम तोड़ा attacknews.in

 

सोपोर 30 मार्च । जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकवादी हमले में घायल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद शमसुद्दीन पीर की मंगलवार को मृत्यु हो गयी और इसके साथ ही इस हमले में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी।

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार विशेष पुलिस अधिकारियों को हमले के समय उचित रूप से जवाबी कार्रवाई नहीं करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। इस हमले को लश्कर ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने अंजाम दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई घंटों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद भाजपा पार्षद शमसुद्दीन पीर ने मंगलवार को श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में आंखिरी सांस ली।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर में एसएमसी दफ्तर पर हमला किया, जिसमें पार्षद रियाज अहमद मीर तथा पुलिसकर्मी शफकत अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि श्री शमसुद्दीन घायल हो गए थे।

सूत्रों ने कहा, “श्री शमसुद्दीन को घायल अवस्था में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उनकी मृत्यु हो गयी।”

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के दो आतंकवादियों ने सोपोर में हमला किया। उन्होंने कहा, “लश्कर के स्थानीय आतंकवादी मुदसीर पंडित तथा एक अन्य विदेश आतंकवादी इस हमले में शामिल थे।”

पाकिस्तान के कपड़ा मंत्रालय ने देश के कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत से कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की attacknews.in

इस्लामाबाद, 30 मार्च । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कपड़ा मंत्रालय ने देश के कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत से कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है।

एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

द डॉन न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कपड़ा उद्योग मंत्रालय ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) से अनुमति मांगी है।

एक अधिकारी ने कहा कि हमने प्रतिबंध हटाने के लिए ईसीसी से एक सप्ताह से अधिक समय पहले लिखित अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘समन्वय समिति के निर्णय को औपचारिक अनुमोदन के लिए संघीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्रालय के प्रभारी के रूप में इस आवेदन को इसीसी के समक्ष प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी है।’’

पाकिस्तान में कपास की कम पैदावार की वजह से भारत से कपास आयात का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

कपास और यार्न की कमी के कारण, पाकिस्तान में उपयोगकर्ताओं को संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और उजबेकिस्तान से कपास का आयात करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

भारत से कपास का आयात बहुत सस्ता बैठेगा और यह तीन से चार दिनों के भीतर पाकिस्तान पहुंच जाएगा। बाकी देशों से कपास धागे का आयात करना न केवल महंगा है, बल्कि पाकिस्तान तक पहुंचने में एक से दो महीने का समय भी लगता है।

नरेन्द्र मोदी ने केरल में मुख्यमंत्री विजयन के सोना तस्करी मामले पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया”चांदी के चंद टुकड़ों के लिए जुडेस ने ईसा मसीह को धोखा दिया, उसी प्रकार सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया” attacknews.in

पलक्कड़, 30 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित सोना तस्करी मामले का उल्लेख करते हुए राज्य के सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पर मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिस प्रकार चांदी के चंद टुकड़ों के लिए जुडेस ने ईसा मसीह को धोखा दिया, उसी प्रकार एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया।

केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के क्रियान्वयन के निर्णय के खिलाफ राज्य में हुए प्रदर्शनों के दौरान राज्य सरकार के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि वामपंथी शासन को निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने के लिए शर्मिंदा महसूस करना चाहिए।

उन्होंने एलडीएफ और प्रमुख विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के बीच ‘‘मैच फिक्सिंग’’ का आरोप लगाया और कहा कि दोनों के नाम भले ही अलग-अलग हों लेकिन इनका काम एक ही है।

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलक्कड़ का भाजपा से विशेष नाता रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कई साल से केरल में राजनीति में यूडीएफ और एलडीएफ के बीच दोस्ताना समझौता रहा है। अब राज्य के मतदाता पूछ रहे हैं ये कौन सी मैच फिक्सिंग है? पांच साल तक एक लूटे और अगले पांच साल दूसरा लूटे।’’

उन्होंने कहा कि केरल के युवा आज मुखर होकर बोल रहे हैं कि यूडीएफ और एलडीएफ के नाम भले ही अलग हैं दोनों के काम एक जैसे हैं। दोनों के कार्यकाल में जनता के पैसों की लूट होती रही।

यूडीएफ शासन के दौरान हुए कथित सोलर पैनल घोटाला और सोना तस्करी मामले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यूडीएफ ने तो सूर्य की रोशनी तक को नहीं छोड़ा। एलडीएफ के बारे में कहा जा सकता है कि जुडेस ने ईसा मसीह को चांदी के चंद टुकड़ों के लिए धोखा दिया, एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया।’’

मान्यता है कि ईसा मसीह को सलीब पर मृत्यु की सजा सुनाने से पहले जुडेस नाम के उन्हीं के एक अनुयायी ने चांदी के चंद सिक्कों के लिए उनके साथ विश्वासघात किया था।

ज्ञात हो कि राज्य के कथित हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल एम. शिवशंकर को गिरफ्तार किया था। वह मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव थे। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एलडीएफ कांग्रेस और भाजपा के निशाने पर हैं।

सबरीमला मामले पर एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘एलडीएफ सरकार को निर्दोष श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने पर शर्म आनी चाहिए और यूडीएफ को इस दौरान चुप्पी साधे रखने के लिए शर्म आनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि यदि कोई हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी से संबंध रखता हूं जिसने हमारे देश की संस्कृति की रक्षा की है और करेगी।’’

मोदी ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान राज्य भाजपा के अध्यक्ष के सुरेन्द्रन को गिरफ्तार किया गया था और उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया।

उन्होंने पूछा, ‘‘उनका कसूर क्या था? …यही कि उन्होंने केरल की परम्परा की बात की…’’

राजनीतिक हिंसा के लिए वामपंथी दलों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि वह कई बार सत्ता में रहे लेकिन उनके नेता और कार्यकर्ता छोटे स्तर के गुंडों सा बर्ताव करते हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘उनकी आंखों के सामने और उनके संरक्षण में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को मारा जाता रहा और हत्या की जाती रही।

उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजनीतिक हिंसा की संस्कृति को समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा स्वीकार नहीं है। हमारे कई युवा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केरल की राजनीति में पिछले कुछ साल से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और यह राज्य के युवाओं खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की आकांक्षाओं के मद्देनजर हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मतदान करने वाले युवा एलडीएफ और यूडीएफ से दुखी हैं। केरल के लिए भाजपा की दृष्टि युवाओं के भविष्य और उनकी आकांक्षाओं को लेकर है। यही वजह है कि राज्य के युवा और नौकरी-पेशा वाले लोग खुलकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। यही माहौल पूरे भारत में है।’’

‘‘मेट्रो मैन’’ ई श्रीधरन बतौर भाजपा उम्मीदवार पलक्कड़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी पर चलाया गया हत्या का मुकदमा, दिखाया घटना का वीडियो attacknews.in

मिनियापोलिस (अमेरिका), 30 मार्च (एपी) मिनियापोलिस के जिस पुलिस अधिकारी ने अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था, उस पर सोमवार को हत्या का मुकदमा चलाया गया और इस दौरान घटना का वीडियो भी दिखाया गया।

अभियोजक जेरी ब्लैकवेल ने ज्यूरी के सदस्यों को पिछले साल मई में हुई घटना का वीडियो दिखाया और बताया कि नौ मिनट 29 सेकंड तक फ्लॉयड जमीन पर गिरा हुआ था तथा उसकी गर्दन पर पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने अपना घुटना रखा था।

ब्लैकवेल ने कहा कि श्वेत पुलिस अधिकारी ने फ्लॉयड को हथकड़ी लगा रखी थी।

उन्होंने कहा कि फ्लॉयड ने 27 बार बोला कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, इसके बावजूद चौविन ने उसकी गर्दन पर से अपना घुटना नहीं हटाया।

ब्लैकवेल ने कहा, “उसने उसकी गर्दन और पीठ पर घुटना रखा था और जब तक उसकी सांस उखड़ नहीं गई, वह नहीं हटा।” चौविन के वकील एरिक नेल्सन ने जवाबी दलील देते हुए कहा, “डेरेक चौविन ने वही किया जो उसके 19 साल के करियर में सिखाया गया था।”

नेल्सन ने कहा कि चौविन और उसके साथी पुलिस कर्मियों के आसपास घटना को देख रहे लोगों की भीड़ उग्र होती जा रही थी और फ्लॉयड पुलिस की कार में न बिठाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा कि फ्लॉयड की मौत के चौविन जिम्मेदार नहीं है।

नेल्सन ने कहा, “इस अदालत में कोई राजनीतिक या सामाजिक मुद्दा नहीं है। लेकिन साक्ष्य नौ मिनट और 29 सेकंड के आगे भी हैं।”

हालांकि ब्लैकवेल ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि फ्लॉयड ड्रग्स लेता था या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। अभियोजक ने दलील दी कि फ्लॉयड की मौत पुलिस अधिकारी के घुटने से गर्दन दबाने के कारण हुई।

इस बीच डोनाल्ड विलियम्स नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने अदालत में बयान दिया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चौविन ने फ्लॉयड की गर्दन पर दबाव बढ़ाने का कई बार प्रयास किया।

विलियम्स ने खुद को मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित व्यक्ति बताया है। उसने कहा कि घटना के दौरान उसने पुलिस अधिकारी से चिल्लाकर कहा था कि वह फ्लॉयड की गर्दन पर नसों को दबा रहा है जिससे रक्त की आपूर्ति रुक सकती है।

विलियम्स ने कहा कि फ्लॉयड को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसकी आवाज भारी होती जा रही थी तथा कुछ समय बाद उसके शरीर में हलचल होना बंद हो गई थी।

भिण्ड में सैनेटाइजर पीने से दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर;पानी में घोलकर नशा करने के लिए पी लिया था attacknews.in

भिंड, 30 मार्च । मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चरथर में सैनेटाइजर के सेवन से दो युवकों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के चतुर्वेदी नगर निवासी रिंकू लोधी रिश्तेदार संजू और अमित राजूपत के साथ कल होली के मौके पर अपने साथी सोनू राठौर के साथ ग्राम चरथर में डीजे लेकर गए थे, इसी दौरान रिंकू लोधी अपने साथ दो सैनिटाइजर की बोतल भी लेकर गया था।

तभी चरथर में रिंकू, संजू और अमित ने सैनिटाइजर को पानी में घोलकर नशा करने के लिए पी लिया।

मोटर साइकिल से वापस चतुर्वेदी नगर के लिए निकल आए।

साथ में एक अन्य बची हुई सैनिटाइजर की बोतल भी लेकर आ गये।

इन तीनों ने घर पर भी नशे के लिए सैनिटाइजर को पी लिया।

अत्यधिक नशा होने पर देर रात्रि को तीनों की हालत बिगडी तो परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रिंकू और अमित राजपूत को मृत घोषित कर दिया और वहीं तीसरा युवक संजू की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के भाजपा दफ्तर में बाबुल सुप्रियो ने व्यक्ति को इसलिए ‘थप्पड़’ मारा,जो उनसे बार-बार कह रहा है कि टीवी कैमरों के सामने आने और बाइट्स देने के बजाय क्षेत्र में गंभीर प्रचार शुरू करें attacknews.in

 

कोलकाता, 29 मार्च । पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में पार्टी दफ्तर में एक व्यक्ति को कथित रूप से थप्पड़ मारकर विवाद उत्पन्न कर दिया।

सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो में गायक एवं भाजपा नेता कथित रूप से उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं जो उनसे बार-बार कह रहा है कि टीवी कैमरों के सामने आने और बाइट्स (साक्षात्कार) देने के बजाय क्षेत्र में गंभीर प्रचार शुरू करें।

सुप्रियो ने बाद में दावा किया कि उन्होंने ‘‘उसे थप्पड़ नहीं मारा है बल्कि ऐसे करने का सिर्फ दिखावा किया।’’

कथित घटना रविवार को टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में रानीकुथी इलाके में स्थित भाजपा दफ्तर की है जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डोलजत्रा उत्सव में हिस्सा लेने गए थे।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनकी पार्टी जानना चाहती है कि जिस व्यक्ति को सुप्रियो ने थप्पड़ मारा, वह ‘तृणमूल कांग्रेस का बाहरी व्यक्ति’ था या एक ‘विभीषण’ (भाजपा का ही सदस्य) था।

मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार मामले में औरंगाबाद के निवासी ने NIAद्वारा मुंबई की मीठी नदी से बरामद की गई एक नंबर प्लेट को अपनी वैन का बताया attacknews.in

 

मुंबई, 30 मार्च । महाराष्ट्र में औरंगाबाद के एक निवासी ने दावा किया है कि मुंबई की मीठी नदी से एनआईए द्वारा बरामद की गई नंबर प्लेटों में से एक उसके वैन की है जो पिछले साल चोरी हो गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी कार पाई गई थी जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी।

इसके बाद कथित तौर पर उक्त कार के मालिक और व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या हो गई थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) इन दोनों मामलों की जांच रहा है।

एजेंसी के अधिकारी, निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को मीठी नदी पर ले गए थे और गोताखोरों की मदद से दो डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, दो सीपीयू, एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, दो नंबर प्लेट और एक प्रिंटर बरामद किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालना के सामाजिक न्याय विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करने वाले औरंगाबाद निवासी विजय नाडे को वाहन के नंबर प्लेट के संबंध में पत्रकारों के फोन आने शुरू हो गए थे जिसके बाद वह सोमवार को सिटी चौक पुलिस थाने गए।

उन्होंने कहा कि नदी में फेंकी गई एक नंबर प्लेट नाडे के वाहन की थी। अधिकारी ने कहा कि नाडे का वाहन पिछले साल नवंबर में चोरी हुआ था और उसने सिटी चौक पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई थी।

औरंगाबाद सिटी चौक पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संभाजी पवार ने कहा, “पिछले साल 17 नवंबर को वाहन चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज है। अब तक एनआईए से कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन हम उन्हें इस मामले में सहायता करेंगे।”

नाडे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी और उनके पास घटना का सीसीटीवी फुटेज है।

उत्तरप्रदेश में 2 ईसाई नन को लड़कियों को धर्म परिवर्तन के संदेह में जांच के बाद सुरक्षित भेजने का मामला केरल में बना चुनावी मुद्दा:मुख्यमंत्री विजयन ने झूठे तथ्यों को फैलाया attacknews.in

 

कासरगोड (केरल), 30 मार्च। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान को ‘शर्मनाक’ और ‘सरासर झूठा’ करार दिया जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में रेल यात्रा के दौरान केरल की रहने वाली दो नन और दो दीक्षार्थियों पर हमले की रिपोर्ट को गलत करार दे कर खारिज कर दिया था।

विजयन की यह प्रतिक्रिया झांसी में दो नन और दो अन्य पर कथित रूप से बजरंग दल के सदस्यों के हमले की खबर को केंद्रीय मंत्री द्वारा खारिज किए जाने के बाद आई है। गोयल ने आरोप लगाया था कि केरल के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर ‘गलतबयानी’ कर रहे हैं।’’

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विजयन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के मुताबिक नन पर हमला नहीं किया गया और टिकट जांच करने के बाद उन्हें जाने दिया गया एवं एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का हमला राज्य सरकार का आरोप है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनपर (नन) एक ऐसे देश में हमला किया गया, जहा लोगो को कहीं भी यात्रा करने का अधिकार है। उनपर केवल इसलिए हमला किया गया क्योंकि वे नन थीं।’’

विजयन ने कहा, ‘‘यह घटना शर्मनाक थी। उन्होंने (गोयल) एबीवीपी द्वारा नन और दो अन्य के खिलाफ किए गए कृत्य को न्यायोचित करार दिया है।’’

कासरगोड में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नन पर हुए हमले को न्यायोचित ठहरा रहे हैं जो सबूत है कि केंद्र सरकार आएसएस का एजेंडा लागू कर रही है।’’

उन्होंने बीफ के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हुए हमलों का भी संदर्भ दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीफ के नाम पर मुस्लिमों पर हमलों के खिलाफ पूरे देश में कई प्रदर्शन हुए। क्या वे बदल गए हैं? नहीं, जब उन्होंने कुछ नन को देखा तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया…।’’

उन्होंने कहा कि गोयल ने हमले को न्यायोचित ठहराया है, यह दिखाता है कि अल्पसंख्यक जो देश में लोकतंत्र चाहते हैं, इस केंद्रीय शासन में सुरक्षित नहीं है जो आएसएस के एजेंडे को लागू कर रही है।

विजयन ने कहा कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

असम विधानसभा चुनाव में 264 करोड़पति मैदान में;126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में खड़े 946 प्रत्याशियों में से कुल प्रत्याशियों का 27.90 प्रतिशत है अरबों के मालिक attacknews.in

 

गुवाहाटी, 30 मार्च ।असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में हो रहे चुनाव में खड़े 946 प्रत्याशियों में से 264 प्रत्याशी करोड़पति हैं जो कुल प्रत्याशियों का 27.90 प्रतिशत है।

चुनाव मैदान में सबसे अमीर प्रत्याशी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (यूपीपीएल) के कोकराझार पश्चिम (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) मनरंजन ब्रह्मा हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 268 करोड़ रुपये घोषित की है।

ब्रह्मा के बाद सबसे अमीर प्रत्याशी उधरबंद से निर्दलीय उम्मीदवार राहुल रॉय हैं जिन्होंने 136 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। तीसरे स्थान पर एआईयूडीएफ के जमुनामुख से प्रत्याशी सिराजुद्दीन अजमल हैं जिनकी संपत्ति हलफनामे के मुताबिक 111 करोड़ रुपये की है।

तीनों सबसे अमीर प्रत्याशियों ने अपनी आय का स्रोत कारोबार बताया है जबकि ब्रह्मा की पत्नी ने कृषि से आय होने की जानकारी दी है।

रॉय पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता गौतम रॉय के बेटे हैं जो भाजपा में शामिल हो गए और अब पार्टी के टिकट पर कटीगोरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, राहुल रॉय और उनकी पत्नी दायसी रॉय बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दायसी अलगापुर से चुनाव लड़ रही हैं और दंपत्ति की कुल संपत्ति 131 करोड़ रुपये है।

पूर्व विधायक एवं सांसद अजमल एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के छोटे भाई हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के विश्लेषण के मुताबिक कांग्रेस के सबसे अधिक 64 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके बाद भाजपा का स्थान है जिसके 60 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने चुनावी हलफनामे में एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति बताई है।

वहीं, नवगठित असम जातीय परिषद के 31, असम गण परिषद के 22, एआईयूडीएफ के 11, बीपीएफ के आठ और यूपीपीएल का एक प्रत्याशी करोड़पति है। बाकी करोड़पति निर्दलीय उममीदवार हैं।

इन करोड़पति प्रत्याशियों में से 72 ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी आय पांच करोड़ रुपये या इससे अधिक है जबकि 91 प्रत्याशियों की आय दो करोड़ रुपये या इससे अधिक है। वहीं, 197 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी आय 50 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये के बीच है।

मौजूदा भाजपा-अगप-बीपीएफ सरकार में सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में नाबा कुमार डोले का नाम है जिन्होंने 25 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है। इसके बाद हेमंत बिस्व सरमा और चंदन ब्रह्मा का स्थान है जिनकी संपत्ति क्रमश: 17 करोड़ और 16 करोड़ रुपये की है।

एडीआर के मुताबिक अन्य करोड़पति मंत्रियों में सिद्धार्थ भट्टाचार्य (आठ करोड़ रुपये), पिजुश हजारिका (छह करोड़), रिहोन दायमारी और सुम रोनघांग (पांच-पांच करोड़) का नाम शामिल है।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उनके मंत्रिमंडल में शामिल चंद्रमोहन पटवारी, प्रमिला रानी ब्रह्मा और कशाब महंत ने तीन-तीन करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है।

निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये बताई है जबकि उनके डिप्टी अमिनुल हक लश्कर ने अपनी संपत्ति छह करोड़ रुपये घोषित की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने पांच करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है जबकि राज्यसभा सदस्य एवं पनेरी से भाजपा प्रत्याशी विश्वजीत दायमारी ने तीन करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी।

कांग्रेस प्रत्याशियों में बरहमपुर से उम्मीदवार सुरेश बोरा ने सबसे अधिक 37 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है। वहीं, दूसरे स्थान पर जलुकाबाड़ी से रोमेन चंद्र बरठाकुर हैं जिनकी संपत्ति 31 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस के अन्य अमीर प्रत्याशियों में करीमगंज दक्षिण से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सिद्दीक अहमद (26 करोड़), नाओबोछिया से भरत नराह (21 करोड़) और वाजेद अली चौधरी (11 करोड़ रुपये) हैं।

दायसी रॉय के बाद सबसे अमीर महिला प्रत्याशी दिलवरा बेगम चौधरी हैं जो जमुनामुख सीट से बतौर निर्दलीय लड़ रही हैं और उनकी संपत्ति 15 करोड़ रुपये है।

अन्य अमीर महिला प्रत्याशियों में एआईयूडीएफ की मीनाक्षी रहमान (10 करोड़ रुपये), कांग्रेस की असीमा बारडोलोई (सात करोड़), गायिका एवं अगप प्रत्याशी कल्पना बारडोलोई (पांच करोड़) है।

पहले चरण में 101 ऐसे प्रत्याशी थे जिन्होंने अपनी आय एक करोड़ रुपये से अधिक बताई थी जबकि दूसरे एवं तीसरे चरण में ऐसे प्रत्याशियों की संख्या क्रमश: 73 और 90 है।

वोटर इंटरनेशनल पार्टी के प्रत्याशी सबेंद्र बासुमतारी ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी संपत्ति सबसे कम है। उन्होंने अपने हलफनामे में महज 2,500 रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है। इसी पार्टी की कनक बासुमतारी ने अपनी संपत्ति 5,000 रुपये घोषित की है। वहीं राताबाड़ी (सुरक्षित) सीट से प्रत्याशी विष्णु धारी मल्लाह ने अपनी कुल संपति मात्र आठ हजार रुपये घोषित की है।

इंदौर हाईकोर्ट ने महिला जस्टिस को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया माध्यम से आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले वकील को पागल घोषित कर मानसिक जांच कराने के दिए निर्देश attacknews.in

इंदौर, 29 मार्च । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने एक महिला न्यायाधीश को आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले एक वकील की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपी वकील की मानसिक जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं।

एकलपीठ के न्यायाधीश रोहित आर्य ने मामले की बीते 26 मार्च (शुक्रवार को) सुनवाई करने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।जिसे आज जारी किया गया है।

एकलपीठ ने इस नियमित जमानती आवेदन की सुनवाई करते हुए जारी निर्देश में उल्लेख किया कि 37 वर्षीय आरोपी अधिवक्ता जो की विवाहित और उसके चार बच्चे है के खिलाफ प्राथमिक आरोप यह है कि उन्होंने ‘एक महिला न्यायाधीश को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल के माध्यम से अपमानजनक और आपत्तिजनक संदेश भेजे, जिसकी वजह से उन्हें बेहद असहज और शर्मिंदगी महसूस हुई।

’ न्यायाधीश श्री आर्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा ‘मामला में एक योग्य चिकित्सक या मनोचिकित्सक के माध्यम से आरोपी अधिवक्ता की मानसिक जांच कराने के लिए निर्देशित किया जाता है।

साथ ही निर्देश दिया जाता है कि आरोपी की मानसिक जांच कर, इसकी रिपोर्ट से न्यायालय को अवगत कराया जाए।

’ न्यायालय ने जारी निर्णय में कहा ‘न्यायालय में उपस्थित अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव को भी निर्देशित किया जाता है कि यदि उन्हें आवश्यक लगे तो वे जारी इन निर्देशों का अनुपालन पुलिस अधीक्षक और अन्य प्राधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित करें।

’ इस मामले की सुनवाई के दौरान नियमित जमानत आवेदन पेश करने वाले आरोपी की पैरवी अधिवक्ता बी बी सिंह ने की।

राज्य शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता रंजीत सेन ने पक्ष रखा और आपत्तिकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर और अधिवक्ता सीमा शर्मा ने विरोध किया।

16 फरवरी से न्यायिक अभिरक्षा में कैद आरोपी अधिवक्ता के इस जमानती आवेदक की 15 अप्रैल 2021 को आगामी सुनवाई मुकर्रर की गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,91,006 और मृतकों की संख्या 3,967 हुई, 24 घंटे में 2,323 नए मामले सामने आए,9 की मौत attacknews.in

भोपाल, 29 मार्च । मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,967 हो गयी है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 609 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 469 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,91,006 संक्रमितों में से अब तक 2,71,889 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 15,150 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,349 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मध्यप्रदेश में 9़ 9 प्रतिशत संक्रमण दर से 2323 नए मरीज, 09 की मृत्यु

मध्यप्रदेश में 9़ 9 प्रतिशत की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) से आज कोरोना के 2323 नए मामले सामने आए और 09 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी।

राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 15,150 पर आ गए हैं।

कुल संक्रमितों में से आधे से अधिक मरीज इंदौर, भोपाल और जबलपुर जिले में मिले हैं।

इन शहरों में क्रमश: 609, 469 और 159 मरीज मिले हैं और 02, 01 तथा 02 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 23,249 सैंपल की जांच में 2323 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

इनमें से 140 सैंपल रिजेक्ट किए गए और संक्रमण दर 9़ 9 प्रतिशत रही।

राज्य में अब तक 2,91,006 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।इनमें से 3967 लोगों की मृत्यु हुयी और 2,71,889 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

कुल सक्रिय मामलों 15,150 में से इंदौर में 3268, भोपाल में 3965 और जबलपुर में 1129 हैं।

राज्य के सभी जिलों में सक्रिय मामले हैं, लेकिन इनकी संख्या इंदौर, भोपाल और जबलपुर की तुलना में कम है।

आज ग्वालियर में 95, खरगोन में 74, सागर में 35, उज्जैन में 72, रतलाम में 94, बैतूल में 67, धार में 38, नरसिंहपुर में 38, छिंदवाड़ा में 30, बडवानी में 64, देवास में 32, मंदसौर में 31, खंडवा में 34 और शाजापुर में 21 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा ग्वालियर में 01, रतलाम में 01, बालाघाट में 01 और मंदसौर में 01 कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर्ज की गयी है।

कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मृत्यु इंदौर जिले में 957 और भोपाल में 630 मामले दर्ज हुए ।

कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी छुपाने पर पंचायत निरीक्षक निलंबित:

बैतूल जिले में एक पंचायत निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छुपाने पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी में आज बताया गया कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान मुलताई में पदस्थ पंचायत निरीक्षक शिशुपाल झरबड़े द्वारा कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी छुपाए जाने की सूचना मिलने पर पंचायत निरीक्षक को निलंबित करने के बैठक में निर्देश दिये।

मथुरा के फालेन गांव में होली की लपटों के बीच से निकले दैवीय साधक मोनू पंडा;पहले कई घंटे तक हवन किया तथा पास में रखे दीपक की लौ पर हथेली रखकर दीपक की गर्मी का अहसास किया attacknews.in

मथुरा, 29 मार्च । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के फालेन गांव में आज तड़के होली की लपटों के बीच से जब माेनू पंडा निकला तो वहां मौजूद देश-विदेश से आये दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली।

पिछले 40 दिन से मन्दिर में साधना कर रहे मोनू पंडा ने सोमवार तड़के करीब चार बजे होली की लपटों के बीच से निकलने के पहले कई घंटे तक हवन किया तथा पास में रखे दीपक की लौ पर हथेली रखकर दीपक की गर्मी का अहसास किया ।

सुबह लगभग पौने चार बजे जब पंडे को दीपक की लौ शीतल महसूस होने लगी तथा लगातार अपनी हथेली को दीपक की लौ पर रखने के बावजूद उसकी गर्मी को उसने महसूस नहीं किया तो उसने होली में आग लगाने का आदेश दिया और खुद पास के प्रहलाद कुण्ड में स्नान करने चला गया ।

इसी बीच उसकी बहन ने प्रहलाद कुंड से होली तक के मार्ग पर करूए से पानी डालकर पंडे के होली से निकलने का मार्ग बनाया और इसी बीच पलक झपकते ही पंडा होली की लपटों से निकल गया।

गोपाल मन्दिर फालेन के महन्त बालकदास ने बताया कि पंडा कुशल से है तथा होली की लपटों से निकलने के बाद उसे किसी प्रकार की परेशानी नही हुई है।

उधर कोसी थाने की पुलिस ने भी पंडे के होली से सकुशल निकलनेे की पुष्टि की है।

झाबुआ जिले मेें धुलेंडी के दिन आदिवासियों ने अपना परंपरागत त्यौहार गल और चूल का पर्व मना कर मनौतियां पूरी की attacknews.in

झाबुआ, 29 मार्च । मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल्य झाबुआ जिले मेें आज धुलेंडी के दिन आदिवासियों ने अपना परंपरागत त्यौहार गल और चूल मना कर मनौतियां पूरी की। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन पर्वो का आयोजन किया गया और आदिवासियों ने अपनी मन्नते उतारी। इस दौरान मुर्गो और बकरों की बलियां भी दी गई, त्यौहार मनाने के स्थानों पर भारी भीड जुटी और मेले भरें।

होली जलने के दूसरे दिन अर्थात धुलेंडी की शाम को आदिवासी समाज में गल घुमने की प्रथा है, जिसके तहत आदिवासी मन्नतधारी व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व से व्रत रखता है और अपने शरीर पर हल्दी लगाकर लाल वस्त्र पहनता है और सिर पर सफेद पगडी। उसके हाथों में नारियल और कांच रहता है और गाल पर काला निशान। ये आदिवासी धुलेंडी के दिन गल देवरा घूमते है। गल एक लकडी का 20 से 25 फिट उंचा मचान होता है, जोकि गेरू से लाल कलर का पुता होता है। यह अक्सर गांव और फलिये के बाहर स्थित रहता है।

इस मचान पर एक लंबा लकडी का मजबूत डंडा बाहर निकला होता है, जिस पर मन्नतधारी व्यक्ति को लटका कर बांधा जाता है और फिर नीचे से उसे रस्सी से चारों और घुमाया जाता है।ऐसा चार से पांच बार किया जाता है।

गल देवरा के नीचे पुजारी, बडवा बकरे की बलि देता है और दारू की धार गल देवता को दी जाती है।इस दौरान भारी आदिवासियों की भीड इकडा होती है।

कई जगहों पर झूले, चकरी भी लगते है, आदिवासी लोग ढोल बजाते है, नाचते गाते हैं।बकरे का सिर पुजारी लेता है और धड मन्नत धारी का परिवार ले जाता है।फिर गांव में खाने पीने की दावत होती है।

माना जाता है कि घर में किसी प्रकार की बीमारी न हो और देवता गांव आैर परिवार पर प्रसन्न रहे, इसलिये इस पर्व को मनाया जाता है।

जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गल के साथ ही चूल भी वनवासी चलते है, जिसके तहत दहकते अंगारों पर महिला, पुरूष, बच्चे नंगे पांव चलते हैं।चूल चलने के पीछे भी मान्यता है की ऐसा करने से बिमारियां दूर रहती है।

जिले भर में आज गल और चूल का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

वहीं, आज धुलेंडी होने पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां भी दी।हालांकि कोरोना काल के चलते रंग का पर्व फीका ही रहा।