संस्थाओं के पंजीयन के लिए 1 अप्रैल से आवेदन ई-साइन से प्रस्तुत करना होंगे,फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव ई-साइन से ऑनलाइन लागू,पंजीयक आलोक नागर ने इससे पहले समस्त पंजीकृत सोसायटियों और फर्मों का जनभागीदारी से करवाया था  कम्प्यूटराइजेशन attacknews.in

 

भोपाल 31 मार्च ।रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत फर्म एवं संस्थाओं के प्रस्ताव पर अब ऑनलाइन ई-साइन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया एक अप्रैल 2021 से लागू होगी।

रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ श्री आलोक नागर ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से उक्त ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया में आंशिक रूप से संशोधन किया जाकर हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर करने के स्थान पर ऑनलाइन ई-साइन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। ई-साइन से प्राप्त आवेदनों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण- पत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा। इस व्यवस्था से आवेदक रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव अनुमोदन होने के पश्चात ई-साइन करके ऑनलाइन ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे और कार्यालय में हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त हो जायेगी।

श्री नागर ने बताया कि रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत वर्तमान में फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव आवेदकों के द्वारा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुत किये जाते हैं। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा इन आवेदनों का अनुमोदन ऑनलाइन किया जाता है। इसके बाद अनुमोदित प्रतियों पर आवेदक द्वारा यथास्थान मूल हस्ताक्षरों सहित हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालयों में प्रस्तुत करने पर संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।

भारत में पहला राज्य बना था मध्यप्रदेश जहाँ समस्त पंजीकृत सोसायटियों और फर्मों का जनभागीदारी से किया गया था कम्प्यूटराइजेशन

सम्पूर्ण भारत में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य बना था,जहाँ राज्य की समस्त संस्थाएं और व्यापारिक फर्म्स डिजिटल हो जायेगी अर्थात प्रदेश की करीब 1.5 लाख संस्थाओं के मूल रिकॉर्ड का कम्प्यूटराइजेशन फर्म्स एण्ड सोसायटी मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रार आलोक नागर द्वारा करवाया गया ।

इस कार्य में महत्वपूर्ण बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ी डिजिटल इंडिया बनाने की संकल्पना को पूरा करने में प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प और मार्गदर्शन में जनभागीदारी के द्वारा इस कार्य को पूरा करवाया गया । इस कार्य में जहाँ लाखों रुपयों का खर्चा होना अनुमानित था, वह कार्य जनसहयोग से ही पूरा हो गया । यह अपने आप में सम्पूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।

डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। डिजिटल इंडिया के तीन कोर घटक हैं-
1- डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना,
2- इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं को जनता तक पहुंचाना,
3- डिजिटल साक्षरता।

मध्यप्रदेश में जन साधारण के कार्यो को सुलभ बनाने के लिए ई-गवर्नेंस, डिजिटल इंडिया, इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस और नवाचार जैसे कार्यो को किया जा रहा है। उसके अंतर्गत ही मध्यप्रदेश का फर्म्स एण्ड सोसाइटी कार्यालय अग्रणी होने की दिशा में अग्रसर हो गया ।

विभाग द्वारा तत्कालीन उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान के प्रोत्साहन से भोपाल में इस कार्य की शुरुआत की थी । जहाँ अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे समर्पण से प्रतिदिन इस कार्य को पूर्ण किया । जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश की संस्थाओं के मूल रिकॉर्ड जिसमे प्रमाण पत्र, ज्ञापन पत्र, नियमावली और अन्य दस्तावेज शामिल है को स्कैन करके उनके डेटा एंट्री किये गये । इस समस्त कार्य की देखरेख का जिम्मा रजिस्ट्रार आलोक नागर ने लिया था । इनके द्वारा सर्वप्रथम भोपाल संभाग के लिए इस कार्य की शुरुआत की थी । इस हेतु प्रत्येक संभाग से दो-दो कर्मचारियों को बुलवाकर कार्य करवाया गया । वही जन भागीदारी से इस कार्य के लिए तकनीकी व्यक्ति भी बुलाएं गये थे ।

भोपाल संभाग के बाद विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक संभागीय कार्यालयों में इस कार्य को जनभागीदारी के द्वरा ही पूर्ण करवाया गया । इस कार्य के लिए विभाग द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया और वर्षो पुराने रिकॉर्ड की धूल और नमी से बचने के लिये मास्क, हैण्ड सेनेटाईज़र की व्यवस्था की गई । साथ ही कार्यस्थल पर ही इन्हें लंच और स्वल्पाहर की व्यवस्था की गई ।

फर्म्स एण्ड सोसायटी कार्यालय द्वारा वर्तमान में संस्थाओ के पंजीयन का ऑनलाइन अनुमोदन किया जाकर अनुमोदित हार्ड कॉपी मूल हस्ताक्षरो के साथ कार्यलय द्वारा प्राप्त की जाती है और उसके बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजा जाता है, अब इस व्यवस्था को भी पूर्णतः ऑनलाइन करने के उद्देश्य से हार्ड कॉपी की व्यवस्था समाप्त कर पंजीयन प्रस्ताव आवेदको की ई-साइन से प्राप्त कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजने की योजना पर भी तेजी से कार्य शुरू किया था जो अब पूर्ण हुआ ।

संस्थाओं के पंजीयन के लिए 1 अप्रैल से आवेदन ई-साइन से प्रस्तुत करना होंगे,फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव ई-साइन से ऑनलाइन लागू,पंजीयक आलोक नागर ने इससे पहले समस्त पंजीकृत सोसायटियों और फर्मों का जनभागीदारी से करवाया था  कम्प्यूटराइजेशन attacknews.in

भोपाल 31 मार्च ।रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत फर्म एवं संस्थाओं के प्रस्ताव पर अब ऑनलाइन ई-साइन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया एक अप्रैल 2021 से लागू होगी।

रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ श्री आलोक नागर ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से उक्त ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया में आंशिक रूप से संशोधन किया जाकर हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर करने के स्थान पर ऑनलाइन ई-साइन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। ई-साइन से प्राप्त आवेदनों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण- पत्र ऑनलाइन जारी किया जायेगा। इस व्यवस्था से आवेदक रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव अनुमोदन होने के पश्चात ई-साइन करके ऑनलाइन ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे और कार्यालय में हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त हो जायेगी।

श्री नागर ने बताया कि रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ के अन्तर्गत वर्तमान में फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव आवेदकों के द्वारा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्तुत किये जाते हैं। संबंधित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा इन आवेदनों का अनुमोदन ऑनलाइन किया जाता है। इसके बाद अनुमोदित प्रतियों पर आवेदक द्वारा यथास्थान मूल हस्ताक्षरों सहित हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालयों में प्रस्तुत करने पर संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।

भारत में पहला राज्य बना था मध्यप्रदेश जहाँ समस्त पंजीकृत सोसायटियों और फर्मों का जनभागीदारी से किया गया था कम्प्यूटराइजेशन

सम्पूर्ण भारत में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य बना था,जहाँ राज्य की समस्त संस्थाएं और व्यापारिक फर्म्स डिजिटल हो जायेगी अर्थात प्रदेश की करीब 1.5 लाख संस्थाओं के मूल रिकॉर्ड का कम्प्यूटराइजेशन फर्म्स एण्ड सोसायटी मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रार आलोक नागर द्वारा करवाया गया ।

इस कार्य में महत्वपूर्ण बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ी डिजिटल इंडिया बनाने की संकल्पना को पूरा करने में प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प और मार्गदर्शन में जनभागीदारी के द्वारा इस कार्य को पूरा करवाया गया । इस कार्य में जहाँ लाखों रुपयों का खर्चा होना अनुमानित था, वह कार्य जनसहयोग से ही पूरा हो गया । यह अपने आप में सम्पूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।

डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। डिजिटल इंडिया के तीन कोर घटक हैं-
1- डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना,
2- इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं को जनता तक पहुंचाना,
3- डिजिटल साक्षरता।

मध्यप्रदेश में जन साधारण के कार्यो को सुलभ बनाने के लिए ई-गवर्नेंस, डिजिटल इंडिया, इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस और नवाचार जैसे कार्यो को किया जा रहा है। उसके अंतर्गत ही मध्यप्रदेश का फर्म्स एण्ड सोसाइटी कार्यालय अग्रणी होने की दिशा में अग्रसर हो गया ।

विभाग द्वारा तत्कालीन उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान के प्रोत्साहन से भोपाल में इस कार्य की शुरुआत की थी । जहाँ अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे समर्पण से प्रतिदिन इस कार्य को पूर्ण किया । जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश की संस्थाओं के मूल रिकॉर्ड जिसमे प्रमाण पत्र, ज्ञापन पत्र, नियमावली और अन्य दस्तावेज शामिल है को स्कैन करके उनके डेटा एंट्री किये गये । इस समस्त कार्य की देखरेख का जिम्मा रजिस्ट्रार आलोक नागर ने लिया था । इनके द्वारा सर्वप्रथम भोपाल संभाग के लिए इस कार्य की शुरुआत की थी । इस हेतु प्रत्येक संभाग से दो-दो कर्मचारियों को बुलवाकर कार्य करवाया गया । वही जन भागीदारी से इस कार्य के लिए तकनीकी व्यक्ति भी बुलाएं गये थे ।

भोपाल संभाग के बाद विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक संभागीय कार्यालयों में इस कार्य को जनभागीदारी के द्वरा ही पूर्ण करवाया गया । इस कार्य के लिए विभाग द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया और वर्षो पुराने रिकॉर्ड की धूल और नमी से बचने के लिये मास्क, हैण्ड सेनेटाईज़र की व्यवस्था की गई । साथ ही कार्यस्थल पर ही इन्हें लंच और स्वल्पाहर की व्यवस्था की गई ।

फर्म्स एण्ड सोसायटी कार्यालय द्वारा वर्तमान में संस्थाओ के पंजीयन का ऑनलाइन अनुमोदन किया जाकर अनुमोदित हार्ड कॉपी मूल हस्ताक्षरो के साथ कार्यलय द्वारा प्राप्त की जाती है और उसके बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजा जाता है, अब इस व्यवस्था को भी पूर्णतः ऑनलाइन करने के उद्देश्य से हार्ड कॉपी की व्यवस्था समाप्त कर पंजीयन प्रस्ताव आवेदको की ई-साइन से प्राप्त कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजने की योजना पर भी तेजी से कार्य शुरू किया था जो अब पूर्ण हुआ ।

इंदौर पुलिस ने 24 घंटे में 32 प्रकरण दर्ज कर, ढाई दर्जन से ज्यादा नशा खोरो को किया गिरफ्तार attacknews.in

 

इंदौर, 31 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस ने स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत ने पिछले चौबीस घंटे में 32 से ज्यादा प्रकरण दर्ज कर 32 से ज्यादा नशा खोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्वाधिक चार प्रकरण हीरा नगर थाना पुलिस और आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण बाणगंगा थाना तथा चार प्रकरण राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दर्ज कर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खजराना थाना पुलिस ने तीन प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा तुकोगंज और लसूड़िया थाना पुलिस ने तीन-तीन प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा प्रत्याशी अशोक डिंडा हमले में घायल,टीएमसी का स्थानीय गुंडा शाहजहान अली ने सौ से ज्यादा गुण्डों के साथ लाठी, रॉड और ईंटों से कर दिया हमला,सभी रास्ते कर दिए थे जाम attacknews.in

कोलकाता,30 मार्च। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के मोइना विधानसभा सीट से उम्मीदवार अशोक डिंडा मंगलवार को पूर्व मिदनापुर जिले में मोइना बाजार में कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हो गए। चुनाव आयोग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

श्री डिंडा ने पत्रकारों को बताया“ मैं जान बचाने के लिए अपने भाई के साथ कार से उतर कर बीडीओ आफिस की तरफ भागा था और यह हमला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया था। तृणमूल विपक्षी दलों के मन में आतंक का माहौल पैदा कर रही है। मेरे माथे के नीचे एक ईंट लगी है और यह कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर आई थी तथा मेरे भाई की कलाई में चार टांके लगे हैं।”

पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षा और केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद राजनीतिक हिंसा नहीं थम रही है। पूर्व क्रिकेटर और मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पूर्वी मिदनापुर के मोयना में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया । बताया जा रहा है कि डिंडा को चोटें आई हैं। उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई ।

एक दिन पहले ही नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर भी हमले का प्रयास किया गया था। टीएमसी का झंडा थामे लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया था।

डिंडा के मैनेजर ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता करीब 4:30 पर रोड शो से लौट रहे थे। तभी सैकड़ों गुडों ने लाठी, रॉड और पत्थरों के साथ उनपर हमला कर दिया। गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिससे डिंडा के कंधे में चोट लगी है।

डिंडा के मैनेजर ने बताया, ”घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे। वहां एक टीएमसी का स्थानीय गुंडा शाहजहान अली था और उसके साथ सौ से ज्यादा लोग थे। उन्होंने लाठी, रॉड और ईंटों से हमला कर दिया। उन्होंने सभी रास्ते जाम कर दिए थे और बचने का कोई रास्ता नहीं था। दादा (डिंडा) बीच वाली सीट पर बैठे थे सौभाग्य से अपना सिर उस समय नीचे कर लिया जब एक बड़ा पत्थर शीशा तोड़ते हुआ अंदर आया।”

उन्होंने बताया कि घटना के बाद डिंडा के कंधे में बहुत दर्द है। टीएमसी ने आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि यह बीजेपी की अंदरुनी लड़ाई का नतीजा है।

टीएमसी के जिला अध्यक्ष अखिल गिरी ने कहा, ”बीजेपी के पुराने नेता डिंडा को उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस घटना से टीएमसी का कुछ लेनादेना नहीं है।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले चेतावनी जारी की:चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी attacknews.in

 

कोलकाता, 30 मार्च । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई हिंसक वारदात बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के एक अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बदमाशों की ओर से किये जाने वाले किसी तरह के प्राणघातक हमले के समय आत्म-रक्षा के लिए कार्रवाई करने को सुरक्षा बलों को अधिकृत कर दिया है।

दूसरे चरण में दक्षिण 24 परगना, पश्चिमी और पूर्वी मेदिनीपुर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें से नंदीग्राम सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सहयोगी रहे शुवेन्दु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट पर आमने-सामने हैं।

आयोग की यह नयी चेतावनी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के अरवालम गांव में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों और पतशपुर थाना प्रभारी दीपक चक्रवर्ती पर पहले चरण के मतदान के दिन 26 मार्च को बम से किये गये हमले के मद्देनजर आयी है।

आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो चुनाव ड्यूटी में लगे जवान हमलावरों को खदेड़ने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरे चरण के चुनावों के लिए संबंधित चारों जिलों में केन्द्रीय बलों की 651 कम्पनी तैनात की गयी हैं।

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने केन्द्रीय सुरक्षा बल की 21 कंपनियाँ तैनात की हैं। नंदीग्राम में 341 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। ये सभी संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं। यहां से संयुक्त मोर्चा की ओर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मीनाक्षी मुखर्जी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

आयोग ने राज्य और केन्द्रीय बलों से समन्वय बनाने के भी आदेश जारी किये हैं।

मध्यप्रदेश में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,93,179 और मृतकों की संख्या 3977 हुई, 24 घंटे सामने आए 2173 नए मरीज, दस की मौत attacknews.in

भोपाल, 30 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 2173 नए मामले सामने आए, तो वहीं दस नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर अब दस प्रतिशत से ऊपर पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 20,219 सेंपल जांचे गए।

इनमें कोरोना के 2173 नए मरीज मिले।

इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश अब तक 2,93,179 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर आज 10़ 6 प्रतिशत दर्ज की गयी।

वहीं दस नए मरीजों की मौत के बाद अब तक 3977 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

इसके अलावा 1279 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,73,168 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना के 16,034 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

इस बीच इंदौर में सर्वाधिक 628 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3545 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोरोना के 497 नए मरीज मिले।

यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 4112 है, जों प्रदेश में सर्वाधिक है।

इसी प्रकार जबलपुर में कोरोना के 148 नए मरीज, ग्वालियर में 53, खरगोन में 78, रतलाम में 79, बैतूल में 65, बड़वानी में 45, सागर में 34, उज्जैन में 32, विदिशा में 35, देवास में 34, खंडवा में 28 के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर मंगलवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………69028..959…64524

भोपाल…….50953..631…46210

जबलपुर…..18844…264..17407

ग्वालियर….17480…236..16718

खरगौन…….6313..117…5857

सागर………6156….154…5673

उज्जैन…….6006…110…5236

रतलाम……5749…..90….5054

बैतुल………4636…81…4042

रीवा………4400…..36….4262

धार……….4436…..59….4233

होशंगाबाद…4094….61….3947

विदिशा……4012…72…3684

शिवपुरी……3796..30….3673

नरसिंहपुर…3850..30….3615

सतना……..3693..42….3577

छिदंवाडा….3668…57…3328

बालाधाट…..3435..15…3286

मुरैना………3292..29….3239

बडवानी….3400…31…3128

नीमच…….3275..37…3143

देवास……..3274…27…3035

मंदसौर…..3194…37…3007

शहडोल…..3187…30..3050

दमोह……3075..93…2862

सीहोर…….3061…48…2866

झाबुआ……2765…27…2673

खंडवा……2769…67…2558

रायसेन……2727..47…2544

राजगढ……2682…70..2473

कटनी …….2441…21…2325

हरदा………2249….37…2171

सीधी………2229…13…2175

अनुपपुर…..2196..15…2149

छतरपुर……2157…32…2090

सिंगरौली…..2045….26…1973

दतिया……..2002….20…1916

शाजापुर……2048…25…1858

सिवनी……..1754…10…1665

गुना……….1727….26….1608

श्योपुर…….1620….17….1570

भिंड……….1527…10….1503

अलीराजपुर…1444…16….1355

उमरिया…….1398…19…1316

टीकमगढ़….1387….27…..1319

बुरहानपुर…….1387….30…1207

मंडला……..1319…10….1273

पन्ना……….1264…5……1190

अशोकनगर….1185..17…1143

डिण्डोरी……..1117….1…1074

आगर मालवा….732…10…..691

निवाडी……..701….3…….693

योग…….293179…3977….273168

पंजाब सरकार ने पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के जरिये शुरू की रिक्त 2280 पदों को भरने की प्रक्रिया attacknews.in

चंडीगढ़, 30 मार्च । पंजाब सरकार ने पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पी.एस.एस.एस.बी. PSSSB) के जरिये विभिन्न विभागों में खाली 2,280 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह जानकारी आज यहां मुख्य सचिव विनी महाजन ने दी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने भर्ती मुहिम को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है और इस सम्बन्धी विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

पी.एस.एस.एस.बी.(PSSSB) निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती मुहिम को सुनिश्चित बनाएगा और बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी, जैमर और बायोमैट्रिक तकनीक का प्रबंध किया जाएगा, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मैरिट-आधारित चयन को यकीनी बनाते हुए समूची भर्ती प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूरा किया जा सके।

बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि जेल विभाग में वॉर्डन और मैट्रन के 847 पद, लोगों के लिए तेज़ी से इंसाफ़ यकीनी बनाने के लिए अलग-अलग विभागों में लीगल क्लर्क के 199 पद, शिक्षा विभाग में 807 लाइब्रेरियन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में 56 वरिष्ठ औद्योगिक विकास अधिकारी, 61 ब्लॉक लेवल एक्स्टेंशन अफ़सर, 51 आबकारी और कर निरीक्षक, पंजाब वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन में 120 तकनीकी सहायक, सामाजिक सुरक्षा विभाग में 112 सुपरवाइजऱ और 27 मछली पालन अधिकारियों के पद भरने के लिए भर्ती मुहिम चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवारों से आवेदन माँगने के लिए बोर्ड द्वारा जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

नगरपालिका निगम उज्जैन ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु नवीन यूजर चार्ज निर्धारित करके 1 अप्रैल से लागू किया attacknews.in

उज्जैन 30 मार्च ।डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नवीन यूजर चार्जेस का निर्धारण मा. प्रशासक महोदय द्वारा किया गया है, नवीन दरें दिनांक 01.04.2021 से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लागू होगी जो निम्नानुसार है –

क्र. संस्थाान श्रेणी वर्ष 2021-22 में नवीन दरे रूं. (प्रतिमाह)

  1. होटल/धर्मशाला 01 से 10 रूम तक 500
    10 से 15 रूम तक 600
    01 से 25 रूम तक 1200
    25 से 50 रूम तक 2400
    50 रूम से अधिक होने पर 5000

  2. समाजों की धर्मशाला – 100

  3. हाॅस्पीटल/नर्सिंगहोम 25 बेड से अधिक 2000
    25 बेड से कम 1000

  4. रेस्टोरेंट/शाॅपिंगमाॅल 20 टेबल से अधिक 2000
    20 टेबल से कम 1000

  5. मेरिज गार्डन 10,000 स्के. फीट तक 1600
    10,000 स्के.फीट से अधिक 2600

  6. औद्योगिक फेक्ट्रिया प्रतिदिन 20 किलो से कम सुखा/गीला कचरा उत्पादन 600
    प्रतिदिन 50 किलो से कम सुखा/गीला कचरा उत्पादन 1000
    प्रतिदिन 50 किलो से अधिक सुखा/गीला कचरा उत्पादन 1500
    प्रतिदिन 100 किलो से अधिक सुखा/गीला कचरा उत्पादन 2000

  7. व्यावसायिक भवन 0 से 100 वर्गफीट की दुकान 60
    100 से 300 वर्गफीट की दुकान 120
    300 से 1000 वर्गफीट की दुकान 240
    1000 वर्गफीट से अधिक दुकान 600

  8. आवासीय परिसर/शासकीय आवास गृह सम्पत्तिकर जमा होने वाले 90

  9. आवासीय भवन सम्पत्तिकर जमा नही होने वाले 60

  10. शैक्षणिक संस्थान जहाॅ बच्चे की संख्या 200 तक 200
    जहाॅ बच्चे की संख्या 200 से अधिक 500

  11. शासकीय राज्य/ केन्द्र कार्यालय शासकीय/अर्द्ध शासकीय कार्यालय/ संस्थान 240

पश्चिम बंगाल,असम की 69 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त: मतदान गुरुवार को; बंगाल की 30 सीटों पर 171 प्रत्याशी जबकि असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 मार्च । पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों पर मंगलवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसी चरण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनावी किस्मत का फैसला होना है ।

पश्चिम बंगाल में 30 और असम में 39 विधानसभा क्षेत्रों में एक अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की साख दांव पर है तो असम में भारतीय जनता पार्टी के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने की चुनौती है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में पश्चिम बंगाल में चार जिलों की 30 सीटों पर 19 महिलाओं समेत 171 उम्‍मीदवार हैं। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ-नौ सीटों, बांकुरा की आठ सीटों और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के दूसरे चरण में अनेक राजनेताओं से लेकर फिल्‍म अभिनेताओं और पूर्व मंत्रियों से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों तथा पूर्व अधिकारी अपना चुनावी भाग्‍य आजमा रहे हैं।

सभी राजनीतिक दल और उम्‍मीदवार मतदाताओं को रिझाने के हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के दिग्‍गज प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह ने आज नंदीग्राम में रोड शो किया। बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवती ने भी रोड शो किया, जहां नंदीग्राम से तृणमूल की ममता बनर्जी और भाजपा नेता शुभेन्‍दु अधिकारी उम्‍मीदवार हैं।

सुश्री बनर्जी भी अपने चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम में रोड शो जारी रखा। पिछले विधानसभा चुनाव में सुश्री बनर्जी भवानीपुर से विजयी हुयीं थी। नंदीग्राम सीट जीतने के लिए सुश्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, इसीलिए वह रविवार से ही नंदीग्राम में डेरा जमाए हुए हैं।

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में सबसे बड़ा रोडशो किया,ममता बनर्जी व्हीलचेयर लेकर निकल पड़ी रोड़शो करने attacknews.in

नंदीग्राम (पं बंगाल), 30 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में मंगलवार को बड़ा रोडशो किया।

फूलों और भाजपा के झंड़ों से सजी एक लॉरी पर खड़े शाह ने पूर्व मिदनापुर विधानसभा क्षेत्र में बेथुरिया और रायपाड़ा के बीच चार किलोमीटर के रास्ते पर उमड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी भी थे।

रोडशो को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारों के बीच यह रोडशो तंग गलियों से गुजरा।

रोडशो में कई लोगों को वीडियो बनाते और सेल्फी खींचते देखा गया।

सभी की निगाहें नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं जहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं।

इस निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे प्रचार खत्म होना है। यहां एक अप्रैल को मतदान होगा।

एक अप्रैल के मतदान को लेकर ममता, अमित शाह हुए आक्रामक

पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए मेदिनीपुर में मंगलवार को माहौल काफी गर्म रहा और तृणमूल कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम उनका स्थान रहा है और वह इसे छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य तय करते हुए कहा,“ अगर नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी ममता बनर्जी को हरा सकते हैं तो पूरे राज्य में असल परिवर्तन की शुरुआत हो सकती है।”

सुश्री बनर्जी इस समय पैर में चोट लगने के कारण व्हील चेयर पर ही हैं और उनका कहना है कि वह नंदीग्राम को माॅडल बनाएंगी तथा इस बार सत्ता में आने पर यहां मुख्यमंत्री कार्यालय की एक शाखा स्थापित करेंगी।

उनका कहना है,“ मैं किसी और भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती थी लेकिन मैने नंदीग्राम को ही चुना है ताकि यहां की माताओं और बहनों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर सकूँ।

नंदीग्राम को नमन करने के लिए मैने सिँगूर के बजाय नंदीग्राम को चुना।

” श्री शाह ने अपने रोड़ शो के दौरान एक ट्रक पर बैठकर कहा कि जनता दो मई को राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए पहले ही मन बना चुकी है और नंदीग्राम के लोग भी यही करेंगे।

उन्होंने श्री अधिकारी के काफी मतों से जीतने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से भाजपा इस बार 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी।

श्री शाह ने कहा,“ हम पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेंगे और अगली सरकार बनाएंगे।आप ममता बनर्जी को हराकर नंदीग्राम में परिवर्तन ला सकते हैं।”

सुश्री बनर्जी ने नंदीग्राम के भागाबाता में एक रोड़ शो में कहा,“ भाजपा को राजनीतिक रूप से दफना दीजिए और उन्हें राज्य से बाहर कर दीजिए।”

राज्य में एक अप्रैल को चार जिलों में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है।

मनसुख हिरेन की मौत के मामले NIA की विशेष अदालत ने मुंबई पुलिस के निलंबित सिपाही विनायक शिंदे और सटोरिया नरेश गोर को हिरासत में भेजा attacknews.in

 

मुंबई, 30 मार्च ।मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुम्बई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के निलंबित सिपाही विनायक शिंदे और सटोरिया नरेश गोर को सात अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

जांच एजेंसी ने निलंबित सिपाही शिंदे और गोर को एनआईए की अदालत में आज मनसुख हिरेन मौत के मामले में पेश किया था।

दोनों आरोपी इसके पहले एटीएस की हिरासत में थे।

एनआईए ने इस मामले के आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के साथ इन दोनों से पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में लियाा था।

केंद्रीय विद्यालय मे शिक्षिका की नौकरी लगवाने के लिए इकबालभाई ने लीनाबेन से ठग लिए 6 लाख रूपए, अब मोबाइल बंद करके हुआ लापता attacknews.in

अहमदाबाद, 30 मार्च । गुजरात में अहमदाबाद के रखियाल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने का लालच देकर एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरधार सोसायटी निवासी लीनाबेन सु. क्रिश्चन (40) ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति के मित्र जुहापुरा निवासी अमजदभाई मो. ने राजपीपणा निवासी इकबालभाई खत्री से उनकी मुलाकात करवायी थी।

मुलाकात में इकबाल में उनसे कहा कि गांधीनगर, केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षिका का पद रिक्त है।वह लीनाबेन को वहां नौकरी लगवा देगा।जिसके लिए उसे 15 लाख रुपये देने पड़ेंगे।

इस पर इकबाल को लीनाबेन के घर बुलाकर छह लाख रुपये दिए गए और बाकी के रुपये नौकरी लगने के बाद देने को कहा गया।

इकबाल ने लीनाबेन को गांधीनगर के सेक्टर-30 में बुलाकर केंद्रीय विद्यालय के बाहर नौकरी का फॉर्म भरवा कर ले लिया।

बार-बार पूछने पर करीब एक साल बाद केंद्रीय विद्यालय में हाजिर होने का कॉल लेटर लीनाबेन के घर आया, लेकिन इकबाल ने बताया कि दिल्ली के जिस साहब से उसकी पहचान है, उनके गांधीनगर आने पर ही वह हाजिर हों।

उसके कुछ दिनों बाद फोन आया कि दिल्ली वाले साहब गांधीनगर नहीं आ सकते, इसलिए वह लीनाबेन से लिए हुए रुपये उनको वापस दे देगा लेकिन तीन साल बाद भी उसने लीनाबेन के लिए हुए रुपये भी वापस नहीं दिए और संपर्क करने पर मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर के बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर दंबगो ने घर मे घुसकर बुजुर्ग महिला को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट उतार दिया attacknews.in

इटावा 30 मार्च । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके के मेवाती मे दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक :सिटी: प्रशांत कुमार ने आज यहाॅ कहा कि मोहल्ला मेवाती टोला में एक विवाद हुआ था जिसमें एक महिला मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई ।

इस सम्बंध में परिवार के तरफ से लिखित तहरीर मिली है।तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनो ने हत्या का आरोप 7 युवको पर लगाया है जिन्होने घर मे घुस कर उपद्रव करने की कोशिश की ।

महिला ने उन्हे रोकने की कोशिश की लेकिन उपद्रवियो ने लात घूसो से महिला को मौत के घाट उतार दिया।

महिला के परिजनो ने वीडियो बनाया जिसमे साफ देखा जा रहा है कि लोग नीचे हाथो मे पत्थर लिये खडे हो जोर जोर से चीखने मे लगे हुए दिखाई दे रहे है ।

बुजुर्ग महिला ने घर के बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने से मना किया था ।

इस बात से युवक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई ।

जयपुर की अदालत ने देशद्रोह के आरोप में SIMI के स्लीपर सेल से जुड़े मामले में बारह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा देकर एक को बरी कर दिया attacknews.in

जयपुर 30 मार्च । राजस्थान में जयपुर जिला एवं सेशन न्यायालय ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के स्लीपर सेल से जुड़े मामले में आरोपियों को आज दोषी ठहराते हुए बारह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।

न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने आज यह फैसला सुनाते हुये वर्ष 2014 में गिरफ्तार सिमी के राजस्थान स्लीपर सेल से जुड़े इस मामले में 13 लोगों में 12 को आतंकवादी गतिविधियों में दोषी करार दिया गया जबकि एक को इस मामले में बरी कर दिया।

इसके बाद इन बारह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। अदालत ने देशद्रोह एवं विस्फोट रखने आदि आरोप में इन्हें दोषी माना और सजा सुनाई गई।

दोषी पाये गये आरोपियों में अब्दुल मजीद, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद वकार, मोहम्मद अम्मार, बरकत अली, मशरफ इकबाल, मोहम्मद मारूफ, अशरफ अली, मोहम्मद साकिब अंसारी, वकार अजहर एवं मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं जबकि जोधपुर के रहने वाले आरोपी इशरफ इकबाल को बरी कर दिया गया।

इनमें एक बिहार का रहने वाला हैं जबकि शेष सभी राजस्थान के रहने वाले हैं।

एटीएस एवं एसओजी ने इस मामले में 177 गवाहों के बयान कराये गये तथा 506 दस्तावेज पेश किये गये।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सिमी की स्लीपर सेल से जुड़ा यह मामला करीब सात साल पुराना है।

दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर प्रदेश में एटीएस एवं एसओजी की टीमों ने 2014 में जयपुर, सीकर एवं अन्य जिलों में तेरह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था।

इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े है और राजस्थान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बम बनाने आदि काम में लगे हुए थे।

मध्यप्रदेश में लव जेहाद को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 राजपत्र में प्रकाशन के साथ प्रदेश में लागू attacknews.in

भोपाल, 30 मार्च। मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 गजट नोटिफिकेशन के बाद तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लागू हो गया है। विधानसभा द्वारा पारित अधिनियम राज्यपाल की अनुमति के बाद मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में 27 मार्च को प्रकाशित हो गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में एक धर्म से अन्य धर्म में विधि विरूद्ध संपरिवर्तन का प्रतिषेध, धर्म संपरिवर्तन के विरूद्ध परिवाद, धारा के उपबंधों के उल्लंघन के लिये दण्ड आदि का प्रावधान किया गया है। किसी व्यक्ति का धर्म संपरिवर्तन करने के आशय के साथ किया गया विवाह अकृत तथा शून्य होगा। इस संबंध में संपरिवर्तित व्यक्ति अथवा उसके माता-पिता या सहोदर भाई या बहन या न्यायालय की अनुमति से किसी व्यक्ति जो रक्त, विवाह या दत्तक ग्रहण संरक्षकता या अभिरक्षा जो भी लागू हो, द्वारा स्थानीय सीमाओं के भीतर न्यायालय में याचिका प्रस्तुत कर सकेंगे।