असम के शिवसागर जिले में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का बिगुल बजाते हुए राहुल गांधी ने घोषणा की कि,असम में कांग्रेस सीएए को लागू नहीं होने देगी attacknews.in

गुवाहाटी,14 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अवैध प्रवासियों के मसले को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है और असम में उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लागू नहीं होने देगी।

श्री गांधी ने रविवार को शिवसागर जिले में कांग्रेस के चुनाव कार्यक्रम का बिगुल बजाते हुए कहा “ अवैध प्रवास भी एक मसला है और असम के लोगों में इस समस्या का समाधान खुद ही बातचीत कर सुलझाने की क्षमता है।

“ नो सीएए” लिखा हुआ असमी गमछा धारण किए हुए श्री गांधी ने कहा “अगर असम को कोई नुकसान होता है तो यह राष्ट्र का नुकसान होगा और हम किसी भी कीमत पर यहां सीएए को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो असम को तोड़ सके। हम दो , हमारे दो ही असम को चला रहे हैं और जिसने भी असम समझौते को छूने और नफरत फैलाने की कोशिश की तो उसे कांग्रेस पार्टी और राज्य के लोग बिल्कुल भी नहीं बख्शेंगे।”

श्री गांधी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को दिल्ली और नागपुर से नियंत्रित किया जा रहा है और इसका रिमोट कंट्रोल वहां बैठे लोगों के पास है।

उन्होंने कांग्रेस को छोटे कारोबारियों और कार्यकर्ताओं की पार्टी करार देते हुए कहा “ हम जब सत्ता में आएंगे तो वैमनस्यता को समाप्त करेंगे और सभी संप्रदायों के हितों की रक्षा करेंगें।”

बैतूल में “धाकड़” बनने आई कंगना रनौत पर उत्पात करने वाले पत्थरबाजों कांग्रेसियो के खिलाफ बलवा- पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज attacknews.in

बैतूल,14 फरवरी । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने बलवा करने और पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रद्धा जोशी ने आज बताया कि सारणी मार्ग के गुणवंत बाबा मंदिर के पास कल रात को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव एवं बेरिकेड्स तोड़कर पुलिसकर्मियों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से शाहपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अनिल सोनी, पटवारी हरिओम चौरे, आरक्षक भजनलाल, विक्रम और धीरज घायल हो हुए हैं।

सारणी में कंगना रनौत की फिल्म का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई थी कल झड़प

कल कांग्रेस कार्यक्रताओं और पुलिस के बीच कई घंटों की झड़प हुई।पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी उग्र हो रहे थे।

बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और वॉटर केनन का इस्तेमाल किया।दो घंटे तक चले इस हंगामे में छह से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए।यह प्रदर्शन कंगना के किसान आंदोलन के विरोध में किए गए ट्वीट को लेकर हुआ।

दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के विवादित ट्वीट पर मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासी बवाल मचा हुआ है।इसी को लेकर बैतूल में कांग्रेसियों ने कंगना के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली।

कांग्रेस कार्यकर्ता ने सारणी में चल रही कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़ गर्ल’ की शूटिंग का विरोध किया।इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

लगातार विवादों में बनी हुई कंगना रनौत किसानों के आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रही हैं।पिछले दिनों भी किसान आंदोलन पर एक ट्वीट कर अभिनेत्री सुर्खियों में आ गईं।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग का विरोध करने की रणनिती बनाई।

इसी के तहत शनिवार को हुए इस विरोध में कांग्रेसी धाकड़ फिल्म के सेट की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का कोशिश की।कांग्रेसियों के उग्र होने पर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा।

वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और ट्रैक्टर पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की।पुलिस के मुताबिक मनोज आर्य समेत मौके पर मौजूद तमाम प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके. ये सब बिना पुलिस की अनुमति के किया गया. पथराव के दौरान एसडीएम अनिल सोनी को चोट लगने का आरोप भी लगाया गया है।

पन्ना में वन विभाग के गश्ती दल पर सागौन तस्करों द्वारा कुल्हाड़ी और लाठियों से किए गए हमले में तीन वनकर्मी घायल,एक की हालत गंभीर attacknews.in

पन्ना,14 फरवरी । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वन विभाग के एक गश्ती दल पर सागौन तस्करों द्वारा किए गए हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें एक वनकर्मी की हालत गंभीर बताई गई है।

वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेयी ने आज बताया कि पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल तहत विश्रामगंज रेंज के कौवा सेहा बीट में 13 फरवरी की शाम वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इसी दौरान लगभग एक दर्जन सागौन तस्करों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से उन पर हमला किया और जमकर मारपीट की।

सुरक्षा समिति के सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह यादव ने किसी तरह बचकर रात 9 बजे घटना की सूचना दी। इसके बाद घायल वनकर्मियों को जंगल से ढूंढकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि वनरक्षक छत्रपाल सिंह को घातक चोटें आई हैं।

स्थाई वनकर्मी स्वामीदीन कुशवाहा और वन सुरक्षा समिति के सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह यादव भी घायल हुए हैं।

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में पुलिस ने खजरी गांव के निवासी तीन आरोपियों को कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।

शेष आरोपियों की तलाश की पुलिस द्वारा की जा रही है।

जौनपुर पुलिस थाने में बर्बरता से हुई किशन यादव की मौत के आरोपी SHO समेत 4 पुलिस कर्मी पर FIR के बाद 300 लोगों पर बलवा आदि का दर्ज किया मामला attacknews.in

जौनपुर,14 फरवरी । उत्तर प्रदेश में जौनपुर में पुलिस अभिरक्षा में कृष्ण कुमार यादव किशन उर्फ पुजारी की मौत की घटना को लेकर शुक्रवार को रास्ता जाम व पुलिस पर पथराव के मामले में बक्शा थाने में 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव की तहरीर पर बक्शा थाने पर यह मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोपितों पर बलवा, रास्ता जाम कर आवागमन बाधित करने, पुलिस पर हमला आदि धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस आरोपितों को चिह्नित करने के बाद विधिक कार्रवाई करेगी।

पुलिस कस्टडी में हुई थी किशन यादव की मौत, SHO समेत 4 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई थी FIR

जौनपुर में पुलिस हिरासत में युवकी की मौत के मामले में मृतक युवक के भाई ने थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

जौनपुर जिले में कृष्ण कुमार यादव नाम का एक युवक लूटमार के एक मामले में पुलिस की गिरफ्त में था। लेकिन इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के भाई अजय यादव ने बक्सा के थानाध्यक्ष अजय सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ।

इन पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की धारा 302,394,452, 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया ।

प्रदर्शन के बीच हुए पथराव में इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव समेत 4 पुलिसकर्मी हुए थे घायल :

जानकारी के मुताबिक जौनपुर के बक्शा थाना में लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को किशन यादव उर्फ पुजारी समेत चार युवकों को पकड़ा था।

पूछताछ के लिए सभी को बक्शा थाने लाया गया।देर रात पूछताछ के दौरान किशन की हालत खराब हो गई. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बक्शा सीएचसी उसे पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए।

आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने इब्राहिमाबाद गांव में रास्ता जाम कर जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर आवागमन ठप कर दिया. अधिकारियों ने कई थानों की फोर्स मौके पर लगा दी. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव के दौरान लइंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव समेत 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।

जौनपुर में किशन यादव मौत मामले की हो न्यायिक जांच : रामगोविंद

इधर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की है कि जौनपुर जिले के किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए और घटना में आरोपित पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए ।

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता श्री चौधरी ने रविवार को जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव में स्थित किशन यादव के आवास पर 11 सदस्य जांच दल के साथ जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की और परिजनो को न्याय की दिलासा दिलायी।

सपा नेता ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस इस समय जिसको चाह रही है जब चाह रही है मार दे रही है जबकि गुंडे सड़कों पर घूम रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और आए दिन हो रहे जघन्य अपराधों को देखते हुए मांग किया है कि प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीपापोती होती है मगर साक्षात लोगों ने देखा है कि किशन यादव के शरीर पर इतनी चोटें थी कि उसी से उसकी मौत हुई है ।

उन्होंने कहा कि किशन यादव के परिवार को सरकार 20 लाख रुपये मुआवजा साथ ही साथ नगर पालिका के सभासद बाला लखंदर यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता और शव जला कर लौट रहे दुर्घटना में मारे गए सात लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए ।

जम्मू में सात किलो आईईडी बरामद,पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश विफल,द रेसिस्टेंस फ्रंट और लश्कर ए मुस्तफा के दो मुख्य कमांडरों को किया था गिरफ्तार attacknews.in

जम्मू, 14 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी के मौके पर रविवार को जम्मू पुलिस ने यहां जनरल बस स्टैंड से सात किलो शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर इस प्रकार के दूसरा हमला करने की साजिश को विफल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बस अड्डे के आस-पास तलाश अभियान चलाया और इस दौरान सात किलो आईईडी जब्त किया गया।

जम्मू पुलिस ने यहां जनरल बस स्टैंड से 6.5 किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी के मौके पर इसी प्रकार के दूसरे हमले की साजिश विफल कर दी।

पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में यहां द रेसिस्टेंस फ्रंट और लश्कर ए मुस्तफा के दो मुख्य कमांडरों को भी गिरफ्तार किया है।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस खुफिया सूचना के आधार पर कि पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकवादी संगठन जम्मू बस स्टैंड पर बड़े हमले को अंजाम दे सकता है, पुलिस तीन दिन से हाई अलर्ट पर थी। इसी आधार पर जम्मू पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सभी संवेदनशील स्थानों पर नाका स्थापित किये गये और बस अड्डे के आस-पास व्यापक तलाश अभियान चलाया गया।

चमोली त्रासदी के आठवें दिन मिले 12 शव,उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लोगों के 25 शवों की हुई पहचान, लापता 204 व्यक्तियों में से 50 शव मिल चुके हैं attacknews.in

चमोली/देहरादून 14 फरवरी। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव के निकट पिछले सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने की अप्रत्याशित घटना के बाद हुई त्रासदी के ठीक आठवें दिन रविवार को विभिन्न स्थानों से कुल 12 शव बरामद हुए। अभी तक त्रासदी के मध्य लापता सम्भावित कुल 204 व्यक्तियों में से 50 शव मिल चुके हैं।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक नवनीत भुल्लर ने बताया कि आज टनल (सुरंग) में पांच, रेणी गाँव मे छह और रुद्रप्रयाग में एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त कुल शवो की संख्या 12 है। बचाव अभियान के दौरान शनिवार तक 38 शव मिले थे। इनमें अभी तक 15 लोगों की पहचान हो चुकी है।

देवीय आपदा पर एक्शन प्लान तैयार : डा. लोहानी

उत्तराखंड में बन रहे बांधों एवं ग्लेशियरों के कारण आने वाली आपदा और बाढ़ को लेकर वैज्ञानिकों ने आधुनिक तकनीक के जरिए आपदाओं को कम करने तथा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लोगों की जान माल की हानि को कम करने के लिए कारगर एक्शन प्लान तैयार किए हैं जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

चमोली में आई एवलॉन्च के कारण झील के फटने से हुई तबाही पर सरकार की ओर से लिए गए आपदा प्रबंधन की कार्रवाई को वैज्ञानिकों ने सही बताया है।

उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लोगों के 25 शवों की हुई पहचान

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में लापता 204 व्यक्तियों में से मिले 25 शवों की पहचान रविवार को हो गई। मृतकों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लोग शामिल हैं।

मृतकों में उत्तराखंड पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं। अभी 25 शवों की पहचान किये जाने के अलावा, अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

भोपाल में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने साथियों के साथ किलोल पार्क स्थित कैफे में जमकर की तोड़फोड़,पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

भोपाल, 14 फरवरी । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे में तोड़फोड़ करने के मामले में आज पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और उनके सात समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नारियलखेड़ा निवासी विशाल कुमार का किलोल पार्क स्थित एक कैफे है, जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के लगभग एक दर्जन समर्थक दोपहर में घुस गए और तोड़तोड़ की। विरोध करने पर इन लोगों ने कैफे के कर्मचारियों से मारपीट भी की।

विशाल ने इस मामले की शिकायत श्यामला हिल्स थाने की, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके सात समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।

नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई में स्वदेश निर्मित अर्जुन युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंपा,चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना समेत कई कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं का उद्घाटन किया attacknews.in

चेन्नई, 14 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वदेश निर्मित अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) को यहां सेना को सौंपा। मोदी ने इसे भारत की एकजुट भावना का एक उदाहरण बताया क्योंकि दक्षिण में निर्मित बख्तरबंद वाहन देश की उत्तरी सीमाओं की रक्षा करेंगे।

मोदी ने यहां आयोजित एक समारोह में इस अत्याधुनिक टैंक की सलामी भी ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक को देश में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है।

मोदी ने बाद में टैंक की एक प्रतिकृति सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे अपनी सरहदों की रक्षा के लिए देश को एक और योद्धा को समर्पित करने पर गर्व हो रहा है। मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित अर्जुन एमके-1ए सौंपने पर गर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वदेशी गोला-बारूद भी उपयोग करता है। तमिलनाडु पहले से ही भारत का अग्रणी ऑटो विनिर्माण केंद्र है। अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते देख रहा हूं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु में बने टैंक का इस्तेमाल हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी उत्तरी सीमा में किया जाएगा। यह भारत की एकजुट भावना- भारत एकता दर्शन को दर्शाता है।’’

खबरों मुताबिक, यहां अवडी स्थित हेवी व्हीकल फैक्ट्री (एचवीएफ) को इन 118 टैंकों के विनिर्माण के लिए 8,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि अर्जुन एमके-1 अल्फा ‘‘युद्ध जीतने की क्षमता वाला विश्व का एक आधुनिक टैंक है।’’

इसमें 71 नई विशेषताओं को शामिल किया गया है और यह किसी भी इलाके में दिन और रात के समय लक्ष्य को सटीकता से भेद सकता है।

उन्होंने कहा कि उत्पादन आर्डर से 200 से अधिक भारतीय कंपनियों और बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक बड़ा मौका खुला है। साथ ही आठ हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।

यह टैंक केंद्र के ‘आत्मनिर्भर भारत’ का अच्छा उदाहरण है। यह रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की एक अवधारणा है।

मोदी ने क्रांतिकारी तमिल कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी महाकवि सुब्रमण्य भारती को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, ‘‘भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किया है।’’

उन्होंने कहा कि देश के दो रक्षा गलियारों में से, तमिलनाडु में स्थित गलियारे ने पहले से ही 8,100 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताएं प्राप्त की हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया की सबसे आधुनिक बलों में से एक बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे। साथ ही रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान पूरी गति से चलता रहेगा।’’

उन्होंने बाद में एक ट्वीट में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की हमारी यात्रा में यह एक विशेष दिन था।’’

अर्जुन एमके-1 ए के निर्माण में पंद्रह शैक्षणिक संस्थान, आठ प्रयोगशालाएं और कई एमएसएमई भी शामिल थे।

मोदी ने कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना समेत कई कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए अर्जुन युद्धक टैंक (एमके-1ए) भारतीय सेना को समर्पित किया।

श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये तमिलनाडु सरकार की ओर से जवाहरलाल नेहरू इंडाेर स्टेडियम में आयोजित समारोह में इन परियोजनाओं की शुरूआत की।

श्री मोदी ने चेन्नई और कोच्चि रवाना होने से पूर्व अंग्रेजी, मलयलम और तमिल में किए गए ट्वीट कर कहा,“आत्मनिर्भर भारत के विचारों काे गति प्रदान करने के लिए कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। ये परियोजनाएं हमारे नागरिकों के लिए ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देंगी।”

श्री मोदी ने दिवगंत मुख्यमंत्रियों एमजीआर और जे जयललिता के मंच पर रखे गए चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना का उद्घाटन किया जिसे 3,770 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। उन्होंने वाशरमेनपेट से विमको नगर के बीच यात्री सेवा की भी शुरूआत की।

चेन्नई मेट्रो रेल चरण- I विस्तार परियोजना 9.05 किलोमीटर लंबी है और यह उत्तरी चेन्नई को हवाई अड्डा और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी।

श्री मोदी ने चेन्नई बीच और अट्टीपट्टु के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 22.1 किलोमीटर लंबे इस खंड पर करीब 293.40 करोड़ रुपये की लागत आयी है। यह न केवल चेन्नई बंदरगाह पर यातायात को आसान बनाएगी बल्कि चेन्नई और तिरुवल्लुर जिलों के बीच यात्रियों की यात्रा को सुलभ बनाएगी। यह खंड चेन्नई बंदरगाह और इन्नोर बंदरगाह को जोड़ेगा तथा ट्रेनों के परिचालन को भी लचीला बनाएगा।

प्रधानमंत्री ने विल्लुपुरम-कुड्डालोर-मायिलादुत्तुरैै-तंजावुर और मायिलादुत्तुरै-तिरुवलुर की सिंगल लाइन खंड पर रेलवे बिजलीकरण का भी उद्घाटन किया। करीब 228 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बिजलीकरण पर 423 करोड़ रुपये की लागत आयी है। चेन्नई इग्मोर और कन्याकुमारी के बीच ट्रैक्शन में बदलाव किये बगैर हुए इसके निर्माण से ईंधन खर्चे में 14.61 लाख प्रतिदिन की बचत की गयी है।

उन्होंने ग्रैंड एनीकुट कैनाल सुविधा के विस्तार, पुनर्निमाण तथा आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखी। डेल्टा जिलों में किसानों की सिंचाई सुविधा प्रदान करने में इस कैनाल का महत्वपूर्ण योगदान है। इस कैनाल के आधुनिकीकरण पर 2,640 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जिससे इस कैनाल में पानी जमा होने की क्षमता भी बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री ने चेन्नई के पास ताइयुर में निर्मित होने वाले आईआईटी-मद्रास के डिस्कवरी परिसर की भी आधारशिला रखी। करीब दो लाख वर्ग मीटर में निर्मित होने वाले इस परिसर के पहले चरण के निर्माण पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

श्री मोदी ने अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) को सेना को समर्पित किया। इस टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण डीआरडीओ के युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 15 एकेडमिक संस्थानों, आठ प्रयोगशालाओं तथा कई एमएसएमई के सहयोग से किया गया है।

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी तथा उपमुख्यमंत्री ओ पननीरसेल्वम भी मौजूद थे।

देश के मछुआरो के हितों की हमेशा रक्षा की जाएगी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार मछुआरो के हितों की हमेशा रक्षा करेगी और इस समय श्रीलंका की हिरासत में कोई भी भारतीय मछुआरा नहीं है।

श्री मोदी ने यहां अनेक कार्यक्रमों की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा “ हमारे मछुआरे जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं वे काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। मैं इन समस्याओं के इतिहास में नहीं जाना चाहता हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरी सरकार उनके वाजिब हितों की हमेशा रक्षा करेगी और जब भी श्रीलंकाई नौसेना ने हमारे मछुआरों को हिरासत में लिया था हमने तुरंत उनकी समय से पहले रिहाई को सुनिश्चित किया। मेरी सरकार के कार्यकाल में 1600 से अधिक मछुआरो को रिहा कराया गया है और इस समय श्रीलंका नौसेना की हिरासत में एक भी भारतीय मछुआरा नहीं हैं।”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महाभियोग आरोप से हुए बरी;अमेरिकी सीनेट आरोपों को नहीं कर सकी साबित,मतदान में महाभियोग के विरोध में पड़े वोट attacknews.in

वाशिंगटन, 14 फरवरी । अमेरिका की सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को छह जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा के संबंध में ‘विद्रोह के लिए भड़काने’ के आरोप से बरी कर दिया गया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सीनेट में पांच दिनों तक चले महाभियोग के मुकदमे के आखिर में हुए मतदान के बाद श्री ट्रंप को बरी कर दिया गया।

मतदान के दौरान श्री ट्रंप के पक्ष में 43 वोट पड़े, वहीं उनके विरोध में 57 सीनेटर्स ने मतदान किया।

श्री ट्रंप को दोषी ठहराये जाने के लिए सदन में दो तिहाई सदस्यों का समर्थन जरूरी था। दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की कमी के कारण डेमोक्रेट्स द्वारा लगाया प्रस्ताव गिर गया।

श्री ट्रंप कार्यकाल में रहते हुए दो बार महाभियोग का सामना करने इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग पर बहस में दी थीअतिम दलील :

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग चलाये जाने के सीनेटरों के निर्णय के बाद उनके वकीलों ने अपना पक्ष रखते हुए इस मामले में अंतिम दलील दी और अब महाभियोग पारित करने के फैसला सीनेटरों के हाथ में था।

श्री ट्रंप के वकीलों शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए 16 घंटे दिए गए थे जिसमें से उन्होंने तीन घंटे तक अपना पक्ष रखा। उन्होंने इस दौरान श्री ट्रम्प के कैपिटल हिल पर छह जनवरी की घटना के बीच संबंध होने को साबित न कर पाने को लेकर प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों की कड़ी आलोचना भी की।

श्री ट्रंप के प्रमुख वकील ब्रूस कास्टर जूनियर ने कल अपना अंतिम पक्ष रखते हुए कहा, “प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों ने 14 से अधिक घंटे केवल यही दिखाने में निकाल दिए कि कैपिटल हिल पर हुई हिंसा कितनी भयावाह थी। उन्होंने एक भी बार यह नहीं बताया कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति ट्रंप का इस घटने से क्या लेना देना था, जिसको लेकर यह बहस हुई है।”

अधिवक्ता कास्टर ने यह साबित करने की मांग भी की कि छह जनवरी में श्री ट्रंप के भाषण से कैपिटल में हिंसा नहीं हुई थी क्योंकि जब वह भाषण दे रहे थे, उसी दौरान वहां लोगाें में आक्रोश पनपा था न कि उनके भाषण देने के बाद। श्री ट्रंप ने तो समर्थकों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आह्वान किया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के शब्दों को गलत दिखाने का प्रयास किया गया है।

श्री कास्टर ने सवाल करते हुए कहा, “तकरीबन सवा ग्यारह बजे सुरक्षा कैमरों की वीडियो में यह देखा जा सकता है कि भीड़ कैपिटल के पास फर्स्ट स्ट्रीट पर एकत्रित होना शुरू हो गई थी और यह घटना श्री ट्रंप के भाषण से 45 मिनट पहले की है। श्री ट्रंप के भाषण से पहले ही उपद्रवी कैपिटल हिल से केवल एक मील दूर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। क्या आप लोगों ने प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान इन तथ्यों को नहीं देखा?”

गौरतलब है कि श्री ट्रंप के समर्थकों ने छह जनवरी को वाशिंगटन में कांग्रेस बिल्डिंग कैपिटल हिल पर हमला कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। यह हिंसक घटना उनके द्वारा व्हाइट हाउस के पास हजारों समर्थकों को संबोधित किये जाने के बाद हुई थ। प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

संसदीय समिति पूर्वी लद्दाख में एलएसी का दौरा करेगी, राहुल गांधी बैठक में रहे अनुपस्थित लेकिन दौरे पर साथ जाने के लिए आमंत्रित attacknews.in

नयी दिल्ली 12 फरवरी । संसद में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सैन्य गतिरोध के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गलवान घाटी और पैंगांग झील सहित टकराव वाले सभी चार पांच बिन्दुओं का दौरा करने का प्रस्ताव किया है।

रक्षा संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष जुएल ओरांव ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षा संबंधी स्थायी समिति की नौ फरवरी को हुई बैठक में कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव किया कि समिति को लद्दाख में एलएसी का दौरा करना चाहिए। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।

श्री ओरांव ने बताया कि इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजा गया है और रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति के बाद 15 मई के बाद समिति वहां जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य गलवान घाटी, देप्सांग, पैंगांग झील लुब्रा घाटी आदि चार पांच बिन्दुओं का दौरा करेगी जहां हमारी सेना और चीन की सेना आमने सामने है।

उन्होंने बताया कि समिति अपने दौरे में एलएसी पर सेना की तैयारियों, आधारभूत ढांचे की स्थिति तथा सीमा की सुरक्षा से संबंधित सभी मुद्दों की बारीकी से समीक्षा करेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि नौ फरवरी की जिस बैठक में इस आशय का फैसला हुआ था, उसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी उपस्थित नहीं थे। इस दौरे में श्री गांधी के जाने की उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर श्री ओरांव ने कहा कि 21 सदस्यीय समिति में जो भी सदस्य जाना चाहेंगे, वे सभी जा सकेंगे।

संसदीय समिति के दौरे के पीछे की परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर श्री ओरांव ने कहा कि संसदीय समिति अगर चाहे तो दौरा कर सकती है। पहले ही नाथू ला पर चीन सीमा, बंगलादेश की सीमा और दक्षिण का दौरा कर चुकी है। इसलिए इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है।

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि,पश्चिम बंगाल में भाजपा विधानसभा चुनाव में दो अंक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी attacknews.in

कुलपी 13 फरवरी । तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) सांसद एवं पार्टी के युवा प्रकोष्ठ प्रमुख और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी 250 से अधिक सीटें जीतेगी और सुश्री ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी।

श्री बनर्जी ने दक्षिणी 24 परगना जिले के कुलपी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस 294 सीटों में से 250 से अधिक सीटें जीतेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दहाई संख्या पार करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “ भाजपा के लोग समझ रहे हैं कि वे वोट खरीद सकते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि आप उनसे पैसे लें लेकिन वोट टीएमसी काे दें। यह उन बाहरी लोगों के साथ संघर्ष है जो अपनी संस्कृति को हम पर थोपना चाहते हैं।”

उत्तरप्रदेश में अपराधों की गैंग चलाने वाले सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तब्बसुम हसन समेत 40 गैंग सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में प्रकरण दर्ज attacknews.in

शामली 13 फरवरी । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व सांसद समेत 40 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तब्बसुम हसन समेत पुलिस ने 40 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाई है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर विधायक और उनकी मां की मुश्किलें बढ़ गई है।

कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई शामली जिले के जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुमोदन के बाद की गई है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सपा नेता और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। वहीं, अब कैराना कोतवाली में उनके खिलाफ चार और अपराधिक मामले पुलिस ने दर्ज किए है। वहीं, अब विधायक को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है, जबकि उनकी मां तबस्सुम हसन को गैंग के सदस्यों में शामिल किया गया है।

गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है।

कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।

दरअसल, अक्टूबर महीने में सपा विधायक नाहिद हसन अपने समर्थकों के साथ कैरानी कोतवाली में एक मामले को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कैराना कोतवाली में तैनात परमवीर सिंह राणा और नाहिद हसन के बीच झड़प हो गई थी।

इस झड़प के बाद पूरा मामला गरमा गया था और इस मामले को लखनऊ तक देखा गया था। हालांकि, अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। विधायक नाहिद हसन और तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई शामली जिले के जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुमोदन के बाद की गई है।

वहीं, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ कैराना थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कराया गया है। उनके खिलाफ अभी तक दर्ज किए गए मुकदमों के चलते जिलाधिकारी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई की गई है।

वहीं, इस मामले में सपा विधायक नाहिद हसन ने बताया कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शनिवार सुबह इस मामले को दिखाते हुए कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा। पूर्व में भी मेरे, व परिवार वालों के खिलाफ शासन के निर्देश पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाते रहे हैं।

रोहतक के कालेज से बर्खास्त होने के बाद अखाड़े में 5 लोगों की हत्या करने वाला कुश्ती प्रशिक्षक सुखविंदर नईदिल्ली से गिरफ्तार attacknews.in

चंडीगढ़, 13 फरवरी । हरियाणा के रोहतक में एक दिन पहले कथित तौर पर पांच लोगों की हत्या करने वाले कुश्ती प्रशिक्षक को शनिवार को नयी दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखविंदर को दोपहर ढाई बजे के आसपास समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।

शर्मा ने फोन पर कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ किए गए संयुक्त अभियान में आरोपी को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, “अभी वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और हमारी तथा उनकी टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं।”

एसपी ने कहा कि 30 वर्षीय सुखविंदर को अब वारंट के आधार पर हरियाणा लाया जाएगा।

शर्मा ने कहा, “दिल्ली पुलिस उसे रविवार को एक अदालत में पेश करेगी और उसके बाद उसे यहां लाया जाएगा।”

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने सुखविंदर के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

रोहतक में एक निजी कॉलेज के समीप एक अखाड़े में शुक्रवार शाम को गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी और दो अन्य घायल हो गये थे।

मारे गए लोगों में कॉलेज कर्मचारी मनोज मलिक, उसकी पत्नी व रेलवे कर्मचारी साक्षी मलिक, एक कुश्ती प्रशिक्षक, सतीश और एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार इस वारदात में मनोज एवं साक्षी का चार वर्षीय बेटा घायल हो गया था जिसका रोहतक के पीजीआई में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।

एक अन्य घायल व्यक्ति का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया था कि मुख्य आरोपी सुखविंदर कॉलेज की व्यायामशाला में कुश्ती का प्रशिक्षक था तथा उसके विरुद्ध कुछ शिकायतें मिलने के बाद मनोज मलिक ने उसे बर्खास्त कर दिया था।

शर्मा ने कहा था, ‘‘प्रथम दृष्टया, प्रतिशोध के कारण उसने (सुखविंदर ने) यह अपराध किया।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने फरार चल रहे सुखविंदर के बारे में सुराग देने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।

शर्मा ने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ही आरोपी है लेकिन वारदात में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि सुखविंदर बरोदा गांव का निवासी है और अभी तक की जांच के अनुसार उसके पास लाइसेंसी हथियार नहीं था।

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,423 हुई और मृतकों की संख्या 3,829, अब तक सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई, जबकि भोपाल में 617, उज्जैन में 104 attacknews.in

भोपाल, 13 फरवरी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आने से प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,423 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में मृतक संख्या 3,829 है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 617, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 228 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के सामने आये नये मामलों में से 55 मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 28 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,57,423 संक्रमितों में से अब तक 2,51,765 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 1,829 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 227 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर संवैधानिक पदों पर विराजमान व्यक्तियों,व्यवस्थाओं का लगातार अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा ,राहुल काे संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं attacknews.in

नयी दिल्ली 13 फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक पदों पर विराजमान व्यक्तियों और व्यवस्थाओं के लगातार अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश आज देख रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसदीय लोकतंत्र में विश्वास खत्म हो गया है।

श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2021-22 पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कांग्रेस एवं उसके नेतृत्व पर जोरदार हमला किया और कहा कि संसद में विपक्ष का दायित्व सरकार को कठघरे में खड़ा करना और उसकी जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना है। लेकिन कांग्रेस ‘डूम्सडे मैन’ के नेतृत्व में कहां जा रही है।

आक्रामक अंदाज में दिख रहीं वित्त मंत्री ने कहा कि संसद में बजट पर बहस और चर्चा करने की परंपरा रही है। हम भी चर्चा करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता क्या भूमिका निभाना चाहते हैं। राज्यसभा में जिनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता बजट पर प्रश्न पूछते हैं और जवाब सुनते हैं, वो लोकसभा में क्यों नहीं होता। आखिर ये क्या तरीका है।

उन्हाेंने कांग्रेस नेता श्री गांधी के 11 फरवरी के सदन में बजट पर बहस के दौरान किसानों पर दिये गये उनके भाषण को लेकर दस सवाल पूछे और कहा कि हम देख रहे हैं कि वह लगातार भारत को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे खिलाफ शरारत करने वाले पड़ोसी देश के साथ पार्टी के स्तर पर समझौता कर रहे हैं। सीमा पर तनाव है तो उनके दूतावास से जानकारी ले रहे हैं कि क्या हो रहा है। इतने वरिष्ठ नेता एक गुट से बात करते हैं और भयंकर अपशब्द बोलते हैं, यह एकदम अस्वीकार्य है।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने उनके अपशब्दों को लेकर कटाक्ष किया तो तुरंत माफी मांग ली लेकिन फिर से वही चलन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इन दस प्रश्नों के साथ कांग्रेस की दो प्रवृत्तियां सामने आ गयीं हैं। पहली, ये जनता के लिए लुभावनी योजनाओं को जन्म देते हैं, उसका ठीक से क्रियान्वयन नहीं करते और फिर उसे अपने ‘हमारे दो’ के लिए उपयोग करते हैं। दूसरी, इसके बारे में जब कोई कुछ कहेगा तो उसे बोलने नहीं देंगे और अनर्गल आरोप लगाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि श्री राहुल गांधी ने 11 फरवरी को संवैधानिक पद पर विराजमान लोकसभा अध्यक्ष का अपमान किया। लेकिन अध्यक्ष का बड़प्पन था जो उन्होंने इसे ध्यान नहीं दिया। उन्होंने इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भी अपमान किया था। उन्होंने कहा कि इससे देश जान गया है कि उनका संसदीय लोकतंत्र में विश्वास खत्म हो गया है।