केंद्रीय बजट 2020 – 2021 : बजट में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान attacknews.in

नयी दिल्ली, एक फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।

उन्होंने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘मैंने कोविड-19 के टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर जरूरत हुई तो आगे भी धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। 2021-22 में स्वास्थ्य का बजट 2.23 लाख करोड़ रुपये है और इसमें 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।’’

भारत में गत 16 जनवरी को कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।

सरकार के मुताबिक, सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय बजट 2020-2021: महंगे होंगे मोबाइल फोन, सरकार ने पुर्जों, चार्जर पर आयात शुल्क बढ़ाया attacknews.in

नयी दिल्ली, एक फरवरी । सरकार ने मोबाइल फोन के पुर्जों तथा चार्जर पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। स्थानीय मूल्यवर्धन को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे मोबाइल फोन महंगे हो सकते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए सीमा शुल्कों में 400 रियायतों की समीक्षा की घोषणा की। इनमें मोबाइल उपकरण खंड भी शामिल है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘घरेलू मूल्यवर्धन बढ़ाने के लिए हम मोबाइल के चार्जर और कुछ पुर्जों पर छूट को वापस ले रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल के कुछ पुर्जों पर आयात शुल्क शून्य से 2.5 प्रतिशत हो जाएगा।’’

उन्होंन कहा कि सीमा शुल्क नीति का दोहरा उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को प्रात्साहन देना और भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखला से जोड़ना तथा निर्यात को बेहतर करना होना चाहिए।

सीतारमण ने कहा, ‘‘अब हमारा जोर कच्चे माल तक आसान पहुंच तथा मूल्यवर्धन का निर्यात है।’’

केंद्रीय बजट 2020-21: कर्ज से आयेंगे सर्वाधिक 36 पैसे, ब्याज भरने में खर्च होंगे 20 पैसे attacknews.in

नयी दिल्ली, एक फरवरी । सरकार अगले वित्त वर्ष के लिये पेश बजट के तहत सर्वाधिक 36 प्रतिशत धन कर्ज और अन्य देयताओं के माध्यम से जुटायेगी, जबकि सर्वाधिक 20 प्रतिशत खर्च ब्याज भरने में होगा। सोमवार को पेश बजट दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गयी।

केंद्रीय बजट 2021-22 के सार में बताया गया कि सरकार को होने वाली प्राप्तियों को एक रुपया माना जाये, तो इसमें सर्वाधिक 36 पैसे उधार व अन्य देयताओं से आयेंगे।

बजट प्रस्ताव के अनुसार, प्रत्येक एक रुपये में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से 15 पैसे, आयकर से 14 पैसे, निगम कर से 13 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से आठ पैसे और सीमा शुल्क से तीन पैसे मिलेंगे। सरकार को कर से इतर स्रोतों से छह पैसे तथा कर्ज के अतिरिक्त पूंजीगत प्राप्तियों से पांच पैसे प्राप्त होंगे।

इसी तरह बजट में प्रस्तावित कुल व्यय को एक रुपया माना जाये तो सबसे अधिक 20 पैसे ब्याज भरने पर खर्च होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार प्रत्येक एक रुपये में राज्यों को करों व शुल्कों में उनका हिस्सा प्रदान करने पर 16 पैसे खर्च करेगी। केंद्रीय योजनाओं पर 13 पैसे खर्च किये जायेंगे।

इसी तरह वित्त आयोग व अन्य हस्तांतरण के ऊपर सरकार को 10 पैसे का खर्च आयेगा। सरकार सब्सिडी प्रदान करने में नौ पैसे, केंद्र सरकार से वित्तपोषित योजनाओं पर नौ पैसे, रक्षा क्षेत्र पर आठ पैसे और पेंशन देने में पांच पैसे खर्च करेगी। बजट के प्रत्येक एक रुपये का 10 पैसा अन्य मदों पर खर्च होगा।

गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच करने कल लालकिला के बाद आज फोरेंसिक दल आईटीओ पहुंचा,सभी साक्ष्य एकत्र किये गये attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 जनवरी । फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का एक दल रविवार को दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र पहुंचा जहां किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हुई थी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दल, आईटीओ तथा निकटवर्ती स्थानों से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर रहा है।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान 394 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे और आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।

फोरेंसिक प्रयोगशाला का एक दल शनिवार को लाल किला और शुक्रवार को गाजीपुर प्रदर्शन स्थल गया था।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसान नेताओं के विरुद्ध ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया और हिंसा के पीछे की साजिश की जांच करने की घोषणा की।

राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों पर मामला दर्ज

इधर उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले में राष्ट्रध्वज के अपमान का वाद दर्ज किया गया है जिसकी सुनवाई चार फरवरी को होगी।

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने कोर्ट में धारा 156 (3)के तहत अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने लाल किला परिसर में प्रवेश कर तिरंगा का अनादर करते हुए हटा दिया और किसी संगठन का झंडा फहरा दिया।

भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 58 हजार 138 और मृतकों की संख्या 1 लाख 54 हजार 418 हुई,सक्रिय मामले घट कर 1.65 लाख के करीब attacknews.in

नयी दिल्ली 31 जनवरी । देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से सक्रिय मामले घट कर 1.65 लाख के करीब पहुंच गये हैं और सक्रिय मामलों की दर भी घटकर 1.54 फीसदी रह गई है।

विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,038 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 58 हजार 138 हो गया है। इसी दौरान 11,181 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 33 हजार 306 हो गयी और रिकवरी दर 96.98 हो गयी है।

सक्रिय मामले 2,875 कम होकर 1,65,909 रह गये हैं । इसी अवधि में 106 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 418 हो गया।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.54 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 872 की और वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 45,071 पहुंच गयी। राज्य में 1,670 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,29,005 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,082 तक पहुंच गया।

केरल में इसी दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 491 और घट कर 70,983 रह गयी। राज्य में 5,730 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 8,54,206 हो गयी। इसी अवधि में 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,744 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 75 और घटकर अब 1,361 रह गये। राजधानी में 211 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,882 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,853 पर पहुंच गया है।

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 53 और बढ़ कर अब 6,029 पहुंच गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,217 हो गया है तथा अब तक 9,21,122 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 157 कम होकर 5,525 रह गये हैं। इस महामारी से 8,658 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,86,116 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,554 रह गयी है तथा अभी तक 12,356 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,21,430 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5,553 रह गये हैं और 10,173 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,54,272 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले घट कर 1,199 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,58,018 हो गई है जबकि 1,501 मरीजों की जान जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत पूरे विश्व में

अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,60,91,122 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,40,094 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देशभर के सभी सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खोलने का आदेश; आज से टाॅकीजों में चहल-पहल शुरू attacknews.in

नई दिल्ली 31 जनवरी । सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक फरवरी से देशभर के सिनेमा हॉल कोविड-19 से निपटने के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी क्षमता के साथ खोल सकेंगे.

श्री जावड़ेकर ने रविवार को इस संबंध में सिनेमा हॉल और रंगमंच के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पालन करना होगा और दर्शक सिनेमा हॉल के भीतर दुकानों से खानपान का सामान खरीद सकेंगे।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा , ” सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर. फिल्म प्रदर्शन की संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया आज जारी कर दी गई. एक फरवरी से सभी सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. लेकिन सभी को कोविड-19 से निपटने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.”

मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सिनेमा हॉल में दर्शकों के आने और जाने के समय भीड़ एकत्र होने से बचा जाएगा इसके अलावा पूरे परिसर को सैनिटाइज करना होगा और लोगों को आरोग्य सेतु इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें जीतकर बनाने जा रही सरकार attacknews.in

पुड्डुचेरी/गया 31 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 23 से अधिक सीटें जीतेगी।

श्री नड्डा ने यहां एएफटी मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा यहां की कुल 30 में से 23 से अधिक सीटों पर कब्जा करेगी। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देगी तथा एंगलो-फ्रेंच कपड़ा कारखा डडढ फंडना तथा सहकारी शक्कर कारखाने को पुन: शुरू कर इनका कायाकल्प भी करेगी।

उन्होंने कहा कि अगर यहां भाजपा की सरकार बनती है तो पुड्डुचेरी , करईकल और यनम क्षेत्रों में फलाईओवर तथा पुड्डुचेरी एवं करईकल को जोड़ने वाली नयी रेल परियोजना शुरू की जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में पुड्डुचेरी को 70 प्रतिशत फंड आबंटित किया गया था , लेकिन बाद में श्री वी नारायणसामी केंद्रीय मंत्री रहे तो इस फंड में कटौती कर दी गयी और इतना ही बल्कि झारखंड का 5000 करोड़ रूपयों का ऋण भी माफ कर दिया लेकिन पुड्डुचेरी के लिए कुछ नहीं किया , जो एक बड़ी नाइंसाफी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतेगी भाजपा : संजय जयसवाल

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 200 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।

श्री जयसवाल ने भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बिहार के बोधगया भाजपा के प्रमंडल स्तरीय शिविर में कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ही सरकार बनेगी। जिस तरह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है, उससे जनता में काफी रोष है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जिस कदर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बवाल और हमला किया है, उसे बंगाल की जनता कभी पसंद नहीं करती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ बंगाल में चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा की रैली और कार्यक्रम करने रोक लगा दिया जा रहा है। कार्यक्रम करने की अनुमति नही दी जा रही है।

श्री जयसवाल ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में सिर्फ चार दल हैं। राजग में भाजपा, जनता दल यूनाईटेड (जदयू), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) दल का ही गठबंधन है। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में सिर्फ चार दल ही राजग गठबंधन में है। बिहार में राजग सरकार बहुत ही अच्छे तरीके से चल रही है। किसी भी दल में असंतोष नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अवरोध नहीं है। एक सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा।

पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें जीतकर बनाने जा रही है सरकार attacknews.in

पुड्डुचेरी/गया 31 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 23 से अधिक सीटें जीतेगी।

श्री नड्डा ने यहां एएफटी मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा यहां की कुल 30 में से 23 से अधिक सीटों पर कब्जा करेगी। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देगी तथा एंगलो-फ्रेंच कपड़ा कारखाना तथा सहकारी शक्कर कारखाने को पुन: शुरू कर इनका कायाकल्प भी करेगी।

उन्होंने कहा कि अगर यहां भाजपा की सरकार बनती है तो पुड्डुचेरी , करईकल और यनम क्षेत्रों में फलाईओवर तथा पुड्डुचेरी एवं करईकल को जोड़ने वाली नयी रेल परियोजना शुरू की जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में पुड्डुचेरी को 70 प्रतिशत फंड आबंटित किया गया था , लेकिन बाद में श्री वी नारायणसामी केंद्रीय मंत्री रहे तो इस फंड में कटौती कर दी गयी और इतना ही बल्कि झारखंड का 5000 करोड़ रूपयों का ऋण भी माफ कर दिया लेकिन पुड्डुचेरी के लिए कुछ नहीं किया , जो एक बड़ी नाइंसाफी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतेगी भाजपा : संजय जयसवाल

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 200 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।

श्री जयसवाल ने भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बिहार के बोधगया भाजपा के प्रमंडल स्तरीय शिविर में कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ही सरकार बनेगी। जिस तरह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है, उससे जनता में काफी रोष है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जिस कदर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बवाल और हमला किया है, उसे बंगाल की जनता कभी पसंद नहीं करती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ बंगाल में चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा की रैली और कार्यक्रम करने रोक लगा दिया जा रहा है। कार्यक्रम करने की अनुमति नही दी जा रही है।

श्री जयसवाल ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में सिर्फ चार दल हैं। राजग में भाजपा, जनता दल यूनाईटेड (जदयू), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) दल का ही गठबंधन है। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में सिर्फ चार दल ही राजग गठबंधन में है। बिहार में राजग सरकार बहुत ही अच्छे तरीके से चल रही है। किसी भी दल में असंतोष नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अवरोध नहीं है। एक सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में हुई असामाजिक, देश विरोधी गतिविधियों वालों से सावधान रहने, उन्हें पहचानने की क्षमता विकसित करने का आहृवान किया attacknews.in

इंदौर, 31 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल के कारण ही राज्य में पार्टी को बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।

श्री चौहान ने आज यहाँ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अहंकार से दूर रहकर आत्मविश्वास के साथ काम करते हैं जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन इस बात का ठोस प्रमाण है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कई जुझारू नेता आज देशभर में विचार का परचम फहरा रहे हैं। भाजपा की सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल के कारण ही मध्यप्रदेश में हम लगातार बेहतर परिणाम ला रहे हैं।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में हुई असामाजिक और देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले तत्वों से सावधान रहने और उनकी पहचान करने की क्षमता विकसित करने का आहृवान किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के तालमेल के सहारे हम आने वाले दिनों में होने वाले नगरीय निकायों के चुनावों में बेहतर परिणाम लाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि भाजपा को निर्धारित समय में बेहतर परिणाम मिलें, इसके लिये कार्य बिंदु स्पष्ट होने चाहिए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से अपेक्षा की कि वे अपना बहुआयामी व्यक्तित्व विकसित करें। उन्होंने कहा कि जब हमारी केन्द्र और राज्य सरकारें जनता के हित में रिकॉर्ड तोड़ काम कर रही हैं, तो पार्टी कार्यकर्ताओं को उन कामों को जनता के बीच ले जाने के दायित्व से पीछे नहीं हटना चाहिए।

अधिकांश किसान कृषि कानूनों के पक्ष में – मुरलीधर

भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने आज दावा करते हुए कहा कि देश के अधिकांश किसान केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों के पक्ष में हैं, लेकिन इस संबंध में भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है।

श्री राव ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कृषि काूनन देश और किसानों के हित में हैं। यह बात अधिकांश किसान समझ रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल के नेता भ्रम फैला रहे हैं और ऐसा प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं।