रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले विपक्षी नेता नवलनी के मुख्यालयों पर पुलिस ने देर रात मारा छापा attacknews.in

मॉस्को 12 फरवरी ।रूस की पुलिस ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के मुख्यालयों में देर रात छापा मारा। जर्मनी में इलाज कराने के बाद नवलनी 17 जनवरी को देश लौटेऔर रूस आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस की छापेमारी रात एक बजे तक चली।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस सबूत के तौर पर वहां से कुछ ले गयी या नहीं, लेकिन नवलनी के कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई तस्वीरों में वे एक कॉफी मग समेत कई सामान लिए दिखाई दे रहे हैं।इस तलाशी के कारणों के बारे में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है।

राजनीतिक दमन और मानवाधिकारों के मुद्दों पर केंद्रित वेबसाइट ‘मीडियाजोना न्यूज’ ने नवलनी के कर्मचारियों के हवाले से बताया है कि पुलिस ने कहा है कि उन्हें कार्यालय में अश्लील सामग्री प्रकाशित किए जाने की एक रिपोर्ट मिली है।उनकी गिरफ्तारी के बाद जनवरी में दो सप्ताहांत जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और करीब 10,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था ।

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा एम्बुलेंस में आत्महत्या,3 अस्पतालों में डाक्टरों द्वारा भर्ती करने से मनाही के बाद चौथे अस्पताल जाने से पहले चौथी एम्बुलेंस में की आत्महत्या attacknews.in

नयी दिल्ली, 12 फरवरी । दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक ने अस्पताल ले जाने के दौरान एम्बुलेंस में आत्महत्या कर ली ।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान राजबीर सिंह (39) के रूप में की गयी है। वह दक्षिण पूर्वी जिला लाइन में तैनात थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया, ‘‘एम्बुलेंस में कपड़े से फंदा लगा कर सिंह के आत्महत्या करने की सूचना मिली। घटना के दौरान सिंह को घर से अस्पताल ले जाया जा रहा था। वह पांच दिन से अवकाश पर थे और शुक्रवार को जिला लाइन में अनुपस्थित पाये गये।’’

पुलिस के अनुसार, सिंह ने अपने आवास से कैट्स एम्बुलेंस को बुलाया और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गये लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया ।

इसके बाद, एक अन्य एम्बुलेंस उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड एलायड साइंसेज (आईएचबीएएस) अस्पताल में लेकर गया लेकिन सहायकों की अनुपस्थिति के कारण डॉक्टरों ने उन्हें वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया ।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसी एम्बुलेंस से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एम्बुलेंस प्रभारी से पर्ची तैयार करने के लिये कहा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें दोबारा आईएचबीएएस जाने के लिये जोर दिया गया तो उस दौरान सिंह आक्रामक हो गये और अस्पताल परिसर में भागने लगे । उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस प्रभारी ने सिंह को शांत करने की कोशिश की ।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद जब वे लोग दोबारा आईएचबीएएस जाने लगे तो उन्होंने एम्बुलेंस के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है और उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले थे और परिवार के साथ द्वारका में रहते थे ।

असम सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर हटाये,पांच रूपये प्रति लीटर सस्ते हुए attacknews.in

गुवाहाटी, 12 फरवरी । असम सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान पेट्रोल, डीजल और शराब पर लगाये गये अतिरिक्त उपकर हटाये जाने की शुक्रवार को घोषणा की।

वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य विधानसभा में लेखानुदान पेश करने के दौरान यह घोषणा की और कहा, “अब महामारी बहुत हद तक कम हो गयी है, रोगियों की संख्या भी घट गयी है और कोविड-19 स्क्रीनिंग केंद्रों की आवश्यकता कम हो गयी है। ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड काल में लगाये गये अतिरिक्त उपकर और करों को वापस लेने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर हटा लिया गया है तथा आज मध्यरात्रि से यह पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने झूठी खबरों के जरिए नफरत फैलाने वाले विज्ञापनों, सामग्रियो और भड़काऊ संदेशों के नियमन के लिए तंत्र स्थापित करने की याचिका पर केंद्र, ट्विटर को भेजा नोटिस attacknews.in

नयी दिल्ली, 12 फरवरी । उच्चतम न्यायालय ने झूठी खबरों के जरिए नफरत फैलाने वाले विज्ञापनों एवं सामग्रियों और फर्जी खातों के जरिए भेजे जाने वाले भड़काऊ संदेशों के नियमन के लिए तंत्र बनाए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर केंद्र और ट्विटर इंडिया से शुक्रवार को जवाब मांगा।

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना एवं न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यन ने विनीत गोयनका की याचिका पर केंद्र एवं ‘ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ को नोटिस जारी किए। याचिका में कहा गया है कि जानी मानी हस्तियों के नाम पर सैकड़ों फर्जी ट्विटर खाते और फेसबुक खाते हैं।

गोयनका की ओर से पेश हुए वकील अश्विनी दुबे ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर नफरत फैलाने वाली सामग्री के नियमन के लिए तंत्र स्थापित किए जाने की खातिर निर्देश दिए जाने की आवश्यकता है।

पीठ ने कहा कि वह मामले में नोटिस जारी कर रही है और अन्य लंबित मामलों के साथ इस याचिका को संलग्न कर रही है।

दुबे के जरिए दायर याचिका में कहा गया है, ‘‘इन फर्जी ट्विटर एवं फेसबुक खातों में संवैधानिक प्राधिकारियों एवं जानी मानी हस्तियों की असल तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आम लोग इन ट्विटर एवं फेसबुक खातों से जारी संदेशों पर भरोसा कर लेते हैं।’’

इसमें कहा गया है कि जातिवाद एवं साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए इन फर्जी खातों का इस्तेमाल किया जाता है, जो देश की एकता एवं अखंडता को खतरा पहुंचाते हैं।

याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दल विशेषकर चुनाव के दौरान अपने प्रचार एवं अपनी छवि बनाने के लिए तथा अपने प्रतिद्वंद्वियों की छवि बिगाड़ने के लिए फर्जी सोशल मीडिया खातों का इस्तेमाल करते हैं।

राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह द्वारा संसद में दिए गए वक्तव्य की पृष्ठभूमि में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया attacknews.in

नईदिल्ली 12 फरवरी । राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया।

उन्होंने यह आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चीन के सामने झुक गए और उन्होंने सैनिकों की शहादत के साथ विश्वासघात किया है।

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल रक्षा मंत्री ने दोनों सदनों में बयान दिया। कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की जरूरत है। पहली बात यह है कि इस गतिरोध के शुरुआत से ही भारत का यह रुख रहा है कि अप्रैल, 2020 से पहले की यथास्थिति बहाल होनी चाहिए, लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि हम फिंगर 4 से फिंगर 3 तक आ गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमा चीन को क्यों दी? इसका जवाब प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को देना है। देपसांग इलाके में चीन हमारी सीमा के अंदर आया है। इस बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।’’

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘ सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पवित्र जमीन चीन को दे दी है….उन्होंने भारत माता एक टुकड़ा चीन को दे दिया है।’’

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों को बताया कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों पर सेनाओं के पीछे हटने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है।

सिंह ने कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटने का जो समझौता हुआ है, उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन के तरीके से हटाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि अब भी पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनाती तथा गश्ती के बारे में ‘‘कुछ लंबित मुद्दे’’ बचे हुए हैं जिन्हें आगे की बातचीत में रखा जाएगा।

ICICI बैंक घोटाला,मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व CEO चंदा कोचर को मिली जमानत attacknews.in

मुंबई, 12 फरवरी । आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को शुक्रवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन धन शोधन मामले में जमानत दी।

धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत ने 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत और मामले के अन्य आरोपियों को तलब किया था।

चंदा कोचर ने विशेष न्यायाधीश ए ए नांदगांवकर के समक्ष अपने वकील विजय अग्रवाल के माध्यम से जमानत याचिका दायर की। अदालत ने पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत की इजाजत दी।

कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने सितंबर 2020 में दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।

ईडी का आरोप है कि चंदा कोचर की अध्यक्षता वाली आईसीआईसीआई बैंक की एक समिति ने वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी दी, और कर्ज जारी करने के अगले दिन वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने आठ सितंबर 2009 को 64 करोड़ रुपये न्यूपॉवर रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड (एनआरपीएल) को हस्तांतरित किए। एनआरपीएल के मालिक दीपक कोचर हैं।

पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा अमित शाह ने किया attacknews.in

कूच बिहार, 11 फरवरी । केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी।

श्री शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक पर निशाना साधते हुये कहा, “ ‘परिवर्तन यात्रा’ बुआ-भतीजा के प्रसारित भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ ‘परिवर्तन यात्रा’ बंगाल की स्थिति बदलने और सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए है। हम एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां एक चिड़िया भी सीमा पार कर नहीं आ पाएगी।”

श्री शाह ने कहा कि जब चुनाव समाप्त होगा तब सुश्री बनर्जी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएंगी।
उन्होंने कहा, “ ‘जय श्री राम’ का नारा सुश्री बनर्जी को अपमान लगता है। क्याें? इतने सारे लोग गर्व से यह नारा लगाते हें। आप इस नारे से क्यों अपमानित होते हैं? इसलिए कि आपको वोट के लिए एक वर्ग से अपील करनी है।”

चीन ने लगाया BBC वर्ल्ड न्यूज के टेलीविजन और रेडियो प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध attacknews.in

बीजिंग, 12 फरवरी । चीन की सरकार देश में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के टेलीविजन और रेडियों प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित लगा दिया है।

बीबीसी ने बताया कि इस प्रतिबंध का कारण चीन में कोरोना वायरस महामारी और अल्पसंख्यक उइघर मुस्लिमों के उत्पीड़न के संबंध में रिर्पोटिंग करना है।
बीबीसी ने कहा कि चीन की सरकार के इस फैसले से वह ‘निराश’ है।

हाल ही में ब्रिटेन ने चीन के सरकारी चैनल सीजीटीएन का लाइसेंस रद्द कर दिया था।

चीन का कहना है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि समाचार सत्य और निष्पक्ष होना चाहिए और न कि चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुुुंचाने वाले। इसलिए देश में एक और वर्ष के लिए बीबीसी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने चीन के इस कदम को ‘मीडिया स्वतंत्रता का अस्वीकार्य’ कहा, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की निंदा की है और इसे चीन में स्वतंत्र मीडिया को दबाने के लिए एक व्यापक अभियान का हिस्सा बताया है।

नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों को अंत्योदय और एकात्म मानववाद के मंत्रों पर आधारित बताया जो पं दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन था attacknews.in

नयी दिल्ली 11 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपनी सरकार की नीतियों को अंत्योदय और एकात्म मानववाद के मंत्रों पर आधारित बताया और कहा कि इन्हीं आदर्श को लेकर देश सबलता एवं आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

श्री मोदी ने आज यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा के सांसद भी उपस्थित थे।

श्री मोदी ने कहा कि हम जैसे जैसे दीनदयाल जी के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं, सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है। एकात्म मानव दर्शन का उनका विचार मानव मात्र के लिए था। इसलिए, जहां भी मानवता की सेवा एवं कल्याण की बात होगी तो दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में एक नेता को कैसा होना चाहिए, भारत के लोकतन्त्र और मूल्यों को कैसे जीना चाहिए, दीनदयाल जी इसके भी बहुत बड़ा उदाहरण हैं। एक ओर वो भारतीय राजनीति में एक नए विचार को लेकर आगे बढ़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर, वो हर एक पार्टी, हर एक विचारधारा के नेताओं के साथ भी उतने ही सहज रहते थे। हर किसी से उनके आत्मीय संबंध थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है- “स्वदेशो भुवनम् त्रयम्” अर्थात, अपना देश ही हमारे लिए सब कुछ है, तीनों लोकों के बराबर है। जब हमारा देश समर्थ होगा, तभी तो हम दुनिया की सेवा कर पाएंगे। एकात्म मानव दर्शन को सार्थक कर पाएंगे।

दीनदयाल उपाध्याय जी ने भी यही लिखा था-‘एक सबल राष्ट्र ही विश्व को योगदान दे सकता है।’ यही संकल्प आज आत्मनिर्भर भारत की मूल अवधारणा है। इसी आदर्श को लेकर ही देश आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में देश ने अंत्योदय की भावना को सामने रखा और अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब की चिंता की। आत्मनिर्भरता की शक्ति से देश ने एकात्म मानव दर्शन को भी सिद्ध किया, पूरी दुनिया को दवाएं पहुंचाईं और आज वैक्सीन पहुंचा रहा है।

उन्होंने कहा कि 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान, भारत हथियारों के मामले में विदेशों पर निर्भर हुआ करता था। दीनदयाल जी ने उस समय कहा था कि हमें ऐसा भारत बनाने की जरूरत है जो ना केवल कृषि के क्षेत्र में बल्कि रक्षा एवं शस्त्रों के मामले में भी आत्मनिर्भर ह। आज भारत देख रहा है कि रक्षा गलियारे बनाये जा रहे हैं, स्वदेशी हथियार एवं तेजस जैसे युद्धक विमान बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य का दर्शन दीनदयाल जी ने हमें दिया था। भारत आज इंटरनेशनल सोलर अलायन्स का नेतृत्व करके दुनिया को वही राह दिखा रहा है।

भारत के कड़े रुख से किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो की अक्ल ठिकाने लगी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन पर “अच्छी बातचीत ” की attacknews.in

ओटावा, 11 फरवरी । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोन पर ‘‘अच्छी बातचीत’’ हुई और इस दौरान दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता, हालिया प्रदर्शनों और बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान के महत्व पर चर्चा की।

ट्रूडो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया था।

ट्रूडो ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र के साथ कई मुद्दों पर मेरी अच्छी बातचीत हुई और हमने आगे भी सम्पर्क में रहने को लेकर सहमति जतायी।’’

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन के संदर्भ में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए कनाडा और भारत की प्रतिबद्धता, हालिया प्रदर्शनों और बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान के महत्व पर चर्चा की।’’

ट्रूडो ने दिसम्बर में कहा था कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करता रहेगा और साथ ही उन्होंने स्थिति को लेकर चिंता भी व्यक्त की थी।

भारत ने इसके बाद कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को तलब किया था और उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों द्वारा किसानों के प्रदर्शन को लेकर की गई टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में एक ‘‘अस्वीकार्य दखल’’ है और अगर यह जारी रहा, तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर ‘‘ गंभीर रूप से हानिकारक’’ प्रभाव पड़ेगा।

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह भी एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि भारत की संसद में पूरी बहस और चर्चा के बाद ये तीन नए कृषि कानून पारित किए गए। विदेशी हस्तियों तथा देशों को किसानों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच-परख करने की अपील की थी।

कृषि कानूनों को निरस्त करने, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने तथा दो अन्य मुद्दों को लेकर हजारों किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं।

गत वर्ष सितम्बर में अमल में आए तीनों कानूनों को भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश किया है। उसका कहना है कि इन कानूनों के आने से बिचौलिए की भूमिका खत्म हो जाएगी और किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेच सकेंगे।

दूसरी तरफ, प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों का कहना है कि इन कानूनों से एमएसपी का सुरक्षा कवच खत्म हो जाएगा और मंडियां भी खत्म हो जाएंगी तथा खेती बड़े कारपोरेट समूहों के हाथ में चली जाएगी।

फोन पर बातचीत के दौरान, ट्रूडो और मोदी ने अधिक टिकाऊ एवं लचीली वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने कोविड-19 से निपटने, अपनी जनता के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों और नागरिकों को आर्थिक समर्थन देने के लिए अपने-अपने प्रयासों पर बात की।’’

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने टीके के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ावा देने में भारत के महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में बात की, जिससे दुनिया भर के देशों को बड़ी मदद मिली है।’’

दोनों नेताओं के बीच टीके को सभी तक पहुंचाने के लिए एकसाथ काम करने को लेकर भी सहमति बनी।

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेता जी7, जी20 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए भी मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’’

इस बीच, नयी दिल्ली में भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रूडो को भारत-कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘भारत ने जैसे कई अन्य देशों के लिए किया, ठीक उसी तरह कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग देने में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा।’’

वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक ट्रूडो ने कहा कि अगर विश्व कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करता है, तो उसमें भारत की अभूतपूर्व औषधीय क्षमता का महत्वपूर्ण योगदान होगा। भारत की इस क्षमता को विश्व के साथ साझा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना भी की।

मोदी ने इस सराहना के लिए ट्रूडो का शुक्रिया भी अदा किया।

बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के आर्थिक दुष्प्रभावों सहित कई अन्य अहम मुद्दों पर करीबी साझेदारी जारी रखने पर सहमति जतायी।

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में CAA को लागू नहीं करने के लिए भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि; वह नहीं डरती‘‘सड़क पर अंत तक लड़ूंगी attacknews.in

कोलकाता, 11 फरवरी।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा को अपना यह आरोप साबित करने की चुनौती दी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र द्वारा राज्य को भेजे गए धन का दुरुपयोग किया है। बनर्जी ने कहा कि भाजपा द्वारा यह साबित नहीं कर पाने पर नरेंद्र मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कोलकाता में गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता अमित शाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से अहंकार की बू आ रही है और यह एक केंद्रीय गृह मंत्री को शोभा नहीं देता।

उल्लेखनीय है कि शाह वर्तमान में राज्य के दौरे पर हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा अक्सर कहती है कि टीएमसी भ्रष्ट है, टीएमसी ने पैसे का दुरुपयोग किया। यह मोदी का पैसा नहीं है। यह एक सरकार द्वारा दूसरे को भेजा जाता है। तब आपको राज्य से कर एकत्रित नहीं करना चाहिए और तब उसे वापस देने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप आरोप साबित नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा देना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप लगातार हम पर बुआ-भतीजा कहकर हमला करते हैं। आपके बेटे का क्या श्रीमान शाह? उन्हें इतने पैसे कहां से मिलते हैं?’’

बनर्जी ने कहा कि शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर बोलने के लिए पश्चिम बंगाल आए हैं, लेकिन वह इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘हम हमेशा पश्चिम बंगाल में सभी का स्वागत करते हैं। लेकिन अमित शाह द्वारा आज की गई टिप्पणी अनुचित है और उससे सत्ता की भूख का पता चलता है। मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह रही हूं, गृह मंत्री द्वारा ऐसे शब्द अच्छे नहीं लगते।’’

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि वह एक भी ऐसा शब्द नहीं बोलेंगी जो अशोभनीय हो।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए। शिष्टाचार एकतरफा नहीं हो सकती। यह दोनों ओर से होनी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और फेक वीडियो फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘किसानों को लूटने के बाद, मुझे अपने धर्म का पालन नहीं करने देने के बाद, दंगे करने के बाद, आप बंगाल चाहते हैं? मैं इन लोगों के सामने नहीं झुकूंगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में गुंडागर्दी है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में इसकी अनुमति नहीं देंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल को शांति से रहने दें। भाजपा को राज्य में सत्ता में नहीं आने देना चाहिए। मैं सभी से बंगाल के सम्मान की रक्षा करने की अपील करती हूं।’’

राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

बनर्जी ने कहा कि वह भाजपा से नहीं डरती। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सड़क पर उतरकर लड़ने वाली हूं। मैं अंत तक लड़ूंगी।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘एक निष्पक्ष खेल होने देते हैं। वाम और कांग्रेस आपकी (भाजपा की) टीम में हो सकते हैं और हम अकेले लड़ेंगे। मैं केवल एक गोलकीपर बनूंगी और देखते हैं कि आप कितने गोल कर सकते हैं।’’

बनर्जी ने दावा किया कि पड़ोसी त्रिपुरा के लोग भाजपा पार्टी को सत्ता में लाने पर पछता रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने एनजीओ के कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में किसानों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने सत्ता में आने के बाद कई गैर-सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और उनके वित्तपोषण रोक दिये हैं, केवल इसलिए क्योंकि उनके विचार पार्टी से अलग थे। मैं सभी गैर सरकारी संगठनों, आस्था आधारित समूहों और स्वयं सहायता समूहों से अनुरोध करूंगी कि बंगाल के गौरव, बंगाल संस्कृति को बचाएं।’

सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार खातों से साइबर ठगों ने उड़ाये 92 लाख रुपये attacknews.in

सोनभद्र 11 फरवरी । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चार खातों से साइबर ठगों ने कुल 71 बार में 92 लाख दस हजार रुपये निकाल लिये ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी के अग्रवाल ने गुरुवार को बताया की जिले में राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के स्टेट बैंक आफ इंडिया राबर्ट्सगंज शाखा में संचालित चार खातो से साइबर ठगों ने 71 बार में कुल बानबे लाख दस हजार रुपये निकाल लिये हैं । पहली बार 16अक्टूबर को धनराशि निकाली गयी थी। लेखा प्रंबधक तौहीक आलम द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह का बैक समाधान विवरण बनाते समय देखा की कुछ लेनदेन फर्जी तरीके से हुए हैं जिसे पीएफएमएस पोर्टल एवं एडवाइस इशू रजिस्टर से मिलान किया गया तो उक्त लेनदेन जिला लेखा प्रंबधक व वरिष्ठ सहायक के स्तर से नहीं किया गया था।

पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 18 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की हेरोइन बरामद;11 पाकिस्तानी गिरफ्तार,1 घुसपैठिया को मार गिराया attacknews.in

जालंधर, 11 फरवरी । पंजाब के अबोहर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दूसरी वाहिनी ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 3632 ग्राम हेरोइन बरामद की है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की दूसरी वाहिनी ने सीमा के नजदीक से 3110 ग्राम हेरोइन बरामद की है जबकि 52 वाहिनी ने 522 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अब तक 40 किलो 239 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में तीन भारतीय और 11 पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त पांच मैगजीन, 43 कारतूस और पांच हथियार बरामद किए हैं।

मध्यप्रदेश के रायसेन में फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी ब्रजगोपाल कंट्रेक्शन के यहां आयकर विभाग की छापामारी;भारत भर मे कंपनी के सभी 25 से 30 ठिकानों पर एक साथ कार्यबाही attacknews.in

रायसेन 11 फरवरी ।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी के पारतलाई में आज आयकर विभाग की टीम ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय पर छापा मारकर कई दस्तावेज बरामद किये हैं।

आयकर विभाग के जांच अधिकारी मनोहर लाल अहिरवार ने बताया कि आयकर विभाग की 15 से 20 सदस्यीय टीम ने बिनेका से बरेली तक सड़क बनाने बाली ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग द्वारा कंपनी के सभी ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही की है। अभी जांच जारी है।

रायसेन जिले में फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी ब्रजगोपाल कंट्रेक्शन कंपनी पारतलाई के दफ्तर में आज सुबह 9:00 बजे आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। भारत भर मे कंपनी के सभी 25 से 30 ठिकानों पर ठिकानों पर एक साथ कार्यबाही की गई है। इस कार्रवाई में अभी तक जांच जारी है।

अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की बात कर रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारी सहित पुलिस पुलिस बल बड़ी संख्या में पारतलाई के ऑफिस में मौजूद है।

बता दें कि,ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे 12 पर बिनेका से बरेली तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 600 करोड रुपए बताई जा रही है। अब विवादों में रहने वाली कंपनी आयकर विभाग के चंगुल में फंसती नजर आ रही है।

गौरतलब हैं कि ब्रजगोपाल कंट्रेक्शन कंपनी का काम बिनेका से लेकर बरेली तक हैं। जिसमें उसे पुल-पुलिया के साथ ही सीसी सड़क निर्माण करना हैं, लेकिन फोरलेन के मध्य पड़ने वाले रातापानी व सिंघोरी अभ्यारण्य में ठेकेदार को खनिज संपदा का खजाना मिल गया और पहाड़ काटने के साथ ही पेड़ो की कटाई तयशुदा भूमि से हटकर किया गया। उस खनिज संपदा को सड़क निर्माण के साथ ही खुले बाजार में बिक्रय किया गया। यह छापामार कार्यवाही उसके सभी ठिकानों पर एक साथ की गई है।

राकेश टिकैत ने गुजरात को देश में आजाद कराने का किया ऐलान और चेतावनी दी है कि,कृषि कानूनों के खिलाफ जारी रहेगी आर-पार की लड़ाई attacknews.in

अलवर, 11 फरवरी। कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा बने राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा और तीनों कानून वापस नहीं होंगे जब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी।

श्री टिकैत ने आज अलवर जिले के किशनगढ़बास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस ले। इन कानूनों को तानाशाही के जरिये लागू किया गया है। किसानों की फसलें आधे दाम में बिक रही है। यही काला क़ानून है। इससे ज्यादा खतरनाक स्थिति उपभोक्ता की होगी। जब अनाज, सब्जी, दालें ताले में बंद हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून बना दे कि अगर कोई व्यापारी सरकारी खरीद से कम पर खरीदे तो उसे जेल होगी।

दुनिया से कटा हुआ है गुजरात, उसे आजाद कराना है-टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा की गुजरात दुनिया से कटा हुआ है, उसे भी आजाद कराना है।

श्री टिकेत ने आज अलवर जिले के झालाटाला में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के बाद अगली पंचायत गुजरात में होगी। वहाँ के लोग दहशत में हैं। पूरी तरह बंधन में है। गुजरात को आजाद कराना है। वहां के किसानों और वहां की अवाम दहशत में है वहां कोई किसी से बोल नहीं सकता और न ही कोई उनसे बात कर सकता है। वहां के किसान अगर ट्रेन में बैठ कर दिल्ली आंदोलन में शरीक होने आए तो रास्ते में ही पुलिस का डर दिखाकर रोक दिया जाता है। इसलिए वहां के लोग पूरी तरह डरे हुए हैं।

मोदी और भाजपा 130 करोड भारतवासियो को धोखा दे रहे : शेर सिंह राणा

इटावा( उत्तरप्रदेश) से खबर है कि, पूर्व दस्यु सुंदरी तथा समाजवादी पार्टी की सांसद फूलन देवी के हत्यारे लेकिन अब राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा का दावा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी 130 करोड भारतवासियो को बहुत बडा धोखा दे रहे है ।

इटावा मे अपने संगठन का प्रचार प्रसार करने के लिए आये शेर सिंह राणा ने पत्रकारो से वार्ता मे कहा कि उनका दल प्रदर्शनकारी किसानो के पक्ष मे खडा हुआ है और किसान नेता राकेश टिकैत का समर्थन कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी अंबानी जैसे उधोगपतियो को खुश करने के लिए किसानो के खिलाफ कृषि कानून बनाये है1 तभी बडी तादात मे किसान विरोध करने पर अमादा है।