चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर 66%मतदान, अब तक 543 में से 303 सीटों पर मतदान सम्पन्न attacknews.in

नयी दिल्ली 23 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 सीटों के लिए मंगलवार को 66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में से अब तक 303 में मतदान संपन्न हो गया।

चुनाव आयोग के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 18 करोड़ 85 लाख नौ हजार 156 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुछ स्थानों पर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाता कतार में खड़े थे जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है। पहले चरण में 69.45 प्रतिशत और दूसरे चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज वोट डाले गये।

मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के बालीग्राम पंचायत इलाके में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। वहीं, केरल में 11 मतदाताओं की गर्मी तथा अन्य स्वाभाविक कारणों से मृत्यु हो गयी। ओडिशा विधासभा के एक उम्मीदवार की भी स्वाभाविक मौत हो गयी।

इस चरण के साथ ही कुल 22 राज्यों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों में मतदान सपन्न हो चुका है। इस चरण में कुल 1,640 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी। इनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर, भाजपा के वरुण गाँधी, के.जे. अल्फोंस, संतोष गंगवार, अनंत हेगड़े, जयाप्रदा और के. राजशेखरन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सूले, शिवसेना के अनंत गीते, समाजवादी पार्टी के आजम खां तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के शिवपाल यादव, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव प्रमुख हैं।

असम में सबसे ज्यादा 80.74 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 79.36 प्रतिशत, त्रिपुरा में 78.84, गोवा में 71.74, दादर एवं नागर हवेली में 71.43, केरल में 70.50, छत्तीसगढ़ में 68.30, कर्नाटक में 66.82, दमन एवं दीव में 65.34, गुजरात में 62.89, उत्तर प्रदेश में 61.14, बिहार में 59.97, ओडिशा में 58.55 तथा महाराष्ट्र में 57.74 प्रतिशत मत डाले गये। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के एक हिस्से में आज मतदान हुआ जहाँ 12.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस सीट पर तीन चरणों में मतदान होना है। अगले दो चरणों में भी इस लोकसभा क्षेत्र के बाकी हिस्सों में मतदान होगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के उपायों के कारण त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस सीट के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था।

attacknews.in

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा:साध्वी उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को पराजित किया तो 16 साल तक मुंह नहीं उठा पाएं,एक बार फिर साध्वी सामने हैं attacknews.in

भोपाल, 23 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यहां विशाल रोड शो निकालकर भोपाल लोकसभा सीट से फिर से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

इस रोड शो के दौरान एक युवक ने प्रज्ञा को काले झंडे दिखाए, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कोहेफिजा पुलिस थाना प्रभारी अमरेश बोहरे ने ‘भाषा’ को बताया कि प्रज्ञा के रोड शो के दौरान एक युवक द्वारा काले झंडे दिखाये गये। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इसी बीच, इसका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग इस युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रज्ञा ने 11 पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के साथ इस सीट से सोमवार को भी अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था और नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा था कि उन्होंने शुभ मुहूर्त (चौघडिया) का नामांकन फार्म भरा है और विधिवत नामांकन फार्म मंगलवार को भरेंगी।

इसी सीट पर उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है।

29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं और तकरीबन नौ साल जेल में रहीं हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं।

नामांकन से पहले साध्वी प्रज्ञा ने अपने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ-साथ संघ कार्यकर्ताओं और साधु-संतों की मौजूदगी में पुराने भोपाल के भवानी चौक से कलेक्टर ऑफिस तक करीब दो किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में अधिकतर लोग भगवा रंग के कपड़े या पगड़ी धारण किये हुए थे।

अपना रोड शो शुरू करने से पहले वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ने कांग्रेस एवं दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इनके जीवन में हिन्दुत्व नहीं है। इसके प्रत्यक्ष प्रमाण है। यदि ये हिन्दू होते तो ये संघ पर अत्याचार नहीं करते, यदि ये हिन्दू होते तो समाज को बांटते नहीं, अगर ये हिन्दू होते तो समाज में कोई महिला पीड़ित नहीं होती, यदि ये हिन्दू होते तो समाज विघटित नहीं होता। देश सुरक्षित होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन्होंने (दिग्विजय) स्वयं अपनी वाणी में कह दिया कि हिन्दुत्व तो हमारे में है ही नहीं। इन्होंने (दिग्विजय) तो कहा है कि हिन्दुत्व हमारी डिक्शनरी में नहीं है।’’ प्रज्ञा ने कहा कि हिन्दुत्व विकास, समृद्धता एवं विश्व शांति का पर्याय है।

प्रज्ञा ने कहा, ‘‘मैं भारत माता की सुपुत्री हूं। मैं उनका एक अंश हूं। सिर्फ मैं आपकी (जनता) चेतना जगाने आई हूं। आप विभिन्न समुदायों एवं वर्गों में बंटे हुए हो। आप वर्ग-भेद को माने नहीं, क्योंकि समाज का विघटन करने के बाद सत्ता के लालची सिर्फ और सिर्फ आपका दुरूपयोग करते हैं और अब हम यह होने नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एजेंडा विकास है।’’

उन्होंने अपनी तुलना केन्द्रीय मंत्री एवं तेज तर्रार साध्वी उमा भारती से करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में एक साध्वी ने दिग्विजय को ऐसा पराजित किया कि 16 साल तक मुंह नहीं उठा पाए। एक बार फिर साध्वी उनके खिलाफ भोपाल सीट पर आ गई है।

attacknews.in

उज्जैन में उत्तर-प्रदेश की महिला इंस्पेक्टर और उसकी बहन की हत्या के प्रयास का खुलासा, पति और् ससुर निकले मास्टरमाइंड, भाड़े के हमलावर सहित ननंद गिरफ्तार attacknews.in

उज्जैन 23 अप्रैल ।पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री  राकेश गुप्ता ,पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन श्री अनील शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर द्वारा उ.प्र.की महिला पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के प्रयास का खुलासा किया गया  ।

थाना चिमनगंज उज्जैन के अप.क्र/373/19 धारा 307,458,324,34 भादवि के अपराध का खुलासा किया गया जिसमें  4 आरोपी हिरासत में और इंस्पेक्टर का पति और ससुर  फरार हैं ।

घटना अनुसार  दि.3/4/19 की रात 2-3 बजे घटना को अंजाम दिया गया । उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस इंस्पेक्टर सीता सिंह व उनकी बहन के ऊपर जानलेवा हमला करने आए तीन हमलावर गजेंद्र, करणवीर, चंद्रशेखर गिरफ्तार, इंस्पेक्टर सीता सिंह का ससुर यादकरण हमले का मास्टरमाइंड है तथा साजिश में पति अनुज ननंद नीतू भी शामिल है । ननंद  नीतू को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं जबकि  ससुर यादकरण तथा पति अनुज फरार है इनकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है ।

घटना में  पुलिस अधीक्षक द्वारा  अलग -अलग  टीमों का गठन कर  मॉनिटरिंग की गई तथा दिशा निर्देश दिए गए ।

घटनाक्रम इस प्रकार हैं:

देवदर्शन के लिये करीब 20 दिन पहले उज्जैन आईं उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा सीता सिंह और उनकी बहन नीता सिंह पर पर हुए जानलेवा हमले के बहुचर्चित मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कििया है।

पुलिस ने अपने तरह के इस अनूठे मामले में उन तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे थे।

गौर करने की बात ये है इन तीनों हमलावरों को उत्तर प्रदेश से ही हायर कर इंस्पेक्टर सीता सिंह और उसकी बहन नीता सिंह की हत्या करने की साजिश रची गई थी।

इसमे खास बात यह है कि इंसपेक्टर सीता सिंह और उसकी बहन नीता सिंह की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि इंस्पेक्टर का पति अनुज सिंह जो सीआईएसएफ में एसएसआई है वो और ससुर यादकरण सिंह थे। जिन्होंने इन्स्पेक्टर सीता सिंह की हत्या की साजिश रची थी और हमलावरों को उन्हीं के साथ उसी ट्रेन से उत्तर प्रदेश से उज्जैन भेजा था जिस ट्रेन से इंस्पेक्टर सीता सिंह अपने पति और बहन नीता और उसके पति के साथ उज्जैन आई थी।

मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन राकेश गुप्ता ने डीआईजी अविनाश शर्मा,एसपी सचिन अतुलकर, एडिशनल एसपी नीरज पांडेय और प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस बहुचर्चित जानलेवा हमले का खुलासा किया।

दरअसल घटना 3 अप्रैल की है। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के नोएडा में इंस्पेक्टर सीता सिंह अपने पति सीआईएसएफ में एएसआई अनुज सिंह, अपनी बहन नीता सिंह और उसके पति के साथ 31 मार्च को उज्जैन देवदर्शन के लिए आई थी। वे यहाँ तिरुपति धाम कालोनी में अपने परिचित वैभव मिश्रा के घर रुके थे।

घटना वाले दिन 3 अप्रैल को रात में तीन बदमाशों ने सीता सिंह और उसकी बहन नीता सिंह पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया था जब वे वैभव मिश्रा के घर सोई हुई थी।

वारदात के बाद से ही पुलिस को सीता सिंह के पति अनुज सिंह पर शक था क्योंकि पुलिस के सामने ये सवाल शुरू से था कि जिस कमरे में सीता और नीता सोई हुई थीं उसका दरवाजा किसने खोला। हालांकि घर के बाहर लगे सीसीटीवी से बात साफ जाहिर हो रही थी कि तीन बदमाश घर के अंदर गए और हमला करने के बाद बाहर निकले।

आईजी राकेश गुप्ता के मुताबिक पुलिस को इस बात का शुरू से शक था कि हमलावर स्थानीय न होकर बाहरी हैं। इसलिए पुलिस ने सीता सिंह सहित उसके पति बहन नीता और उसके पति उनके परिचित वैभव मिश्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता सीता के पति अनुज सिंह पर शक और गहराया क्योंकि वो लगातार उत्तर प्रदेश के अन्य लोगों से मोबाईल पे संपर्क में था। जांच मे पुलिस को पता चला कि सीता सिंह अपनी बहन और पति के साथ जिस ट्रेन से उज्जैन आई थी उसी ट्रेन से तीनों हमलावर भी उज्जैन आये थे।

हत्या की साजिश का कारण सीता सिंह के नाम एक करोड़ का बीमा और पारिवारिक मतभेद सम्भव है।

पुलिस के मुताबिक हालांकि अभी ये पुख्ता नहीं है क्योंकि अभी सीता के पति और ससुर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। क्योंकि दोनों सरकारी नौकरी में है लिहाजा उनकी गिरफ्तारी के लियर विभागीय तौर पर जानकारी भेजी गई है।

एसपी सचिन अतुलकर के मुताबिक हमलावर महाकाल क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे। रात में जिस रोज घटना हुई उसी रात पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और शहर से बाहर जा रहे हर किसी का नाम पता और अन्य डिटेल इकट्ठा की गई थी इसी जानकारी माधवनगर चेक पाइंट से गुजरे कुछ लोगों के नाम पता मिले थे जिनकी पड़ताल की गई तो पता चला कि उनकी इस जानलेवा हमले में संलिप्तता है। लिहाजा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इस वारदात का सच सामने आ गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गजेंद्र चौहान अमरोहा उप्र, करण वीर सिंह अमरोहा और चंद्रशेखर खड़गवंशी हैं जबकि चौथी आरोपी सीता सिंह की ननद अनुराधा उर्फ नीतू हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने और इस बहुचर्चित मामले के खुलासे में टीआई चिमनगंज मनीष मिश्रा, टीआई महाकाल अरविंद सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर प्रीति सिंह,एएसआई एसएस अलावा,प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीण सिंह,राहुल कुशवाह, प्रेम सभरवाल,कुलदीप, सोमेंद्र दुबे, राहुल पंवार,जितेंद्र पाटीदार, महेश जाट,सुनील बघेल,राजपाल चंदेल, क्राइम ब्रांच के कमल सिंह ठाकुर,मंगल,रूपेश, अंकित, कपिल,बलराम, सहित जितेंद्र सिंह चौहान,शैलेष योगी,श्यामबरन, हरेंद्र, राजेश कुमार, विनोद ठाकुर,अरुण ओझा, राकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही। आईजी ने टीम को 30 हजार का इनाम घोषित किया है

attacknews.in

भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने RSS को शैतान बताया और कहा, भारत का निर्माण कांग्रेस ने कुर्बानियां देकर किया है attacknews.in

भोपाल, 23 अप्रैल। मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की मजबूती में आरएसएस की नहीं, बल्कि कांग्रेस की कुर्बानियां शामिल हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जो राष्ट्र बना रही है, उसमें शहीदों तक का सम्मान नहीं है।

श्री सिंह ने सुबह अपने लगातार ट्वीट में कहा कि शहीद हेमंत करकरे के विरुद्ध आरएसएस के लोगों के बयान से साफ़ है कि उनके लिए भारत ‘माता’ नहीं, आरएसएस ही सब कुछ है। भारत के शहीद भी अगर आरएसएस को पसंद नहीं तो वो ‘शैतान’ हैं। पर हमने आरएसएस की नहीं, संविधान की शपथ ली है। हम भारत माता के भक्त हैं।

उन्होंने कहा कि भारत आज एक मज़बूत राष्ट्र है। जिसमें आरएसएस की नहीं, कांग्रेस के लोगों के कुर्बानियाँ शामिल हैं। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बलिदान हैं। नेहरु जी ने नए राष्ट्र के रूप में भारत की नींव रखी। उसमें आरएसएस के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी सम्मानपूर्वक शामिल किया, सबको साथ लिया। आप जो राष्ट्र बना रहे हैं, उसमें शहीदों तक का सम्मान नहीं।

श्री सिंह ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर हेमंत करकरे तक सब आपके लिए बस राजनीति क्यों हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि नया भारत सिर्फ पिछले पांच साल में नहीं बना है। देश की अर्थव्यवस्था, बेहतर संस्थान, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का सशक्त होना, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना से लेकर वैज्ञानिक शक्ति तक सब कुछ, आपके आने के पहले से देश के पास था।

attacknews.in

ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर को पति सहित बैंक घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में ED के सामने पेश होने का समन attacknews.in

नयी दिल्ली , 23 अप्रैल । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को समन जारी कर अगले हफ्ते यहां तलब किया है। ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि चंदा कोचर को तीन मई को तलब किया गया है जबकि दीपक और उनके भाई राजीव को 30 अप्रैल को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने बताया कि चंदा कोचर समेत अन्य को पिछले हफ्ते समन भेजा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि जांच अधिकारी को जांच आगे बढ़ाने के लिए उनकी जरूरत है। इसके अलावा उन्हें निजी और आधिकारिक वित्तीय जानकारी से जुड़े कुछ दस्तावेज लाने को भी कहा गया है।

बैंक कर्ज मामले में एक मार्च को छापेमारी के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर और उनके पति से ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी।

ईडी ने चंदा कोचर , उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल की शुरुआत में चंदा कोचर , उनके पति दीपक कोचर , धूत और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

attacknews.in

अखिलेश यादव को पूरे भारत की EVM में भाजपा को वोट जाने की गडबडी नजर आई साथ ही भाजपा का सत्ता में नहीं आने का दावा किया attacknews.in

लखनऊ, 23 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं ।

अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरे भारत में ईवीएम :इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन: या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं ।’

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं । साढे़ तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं ।

सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं ।

इटावा के सैफई में मतदान के बाद अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग को रामपुर में ईवीएम की खराबी पर संज्ञान लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि प्रदेश के एक मंत्री बदायूं में चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां से उनकी बेटी चुनाव लड़ रही हैं । अधिकारी कह रहे हैं कि पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होने की वजह से ईवीएम का परिचालन नहीं हो पा रहा है । क्या यही डिजिटल इंडिया है, जिसका वायदा सरकार कर रही है ।’

मैनपुरी सीट के बारे में अखिलेश ने कहा कि नेताजी :मुलायम: रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे ।

फिरोजाबाद के बारे में उन्होंने कहा कि अक्षय आराम से जीत रहा है । इसी सीट से अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी चुनाव मैदान में हैं ।

अखिलेश ने कहा कि तीसरे चरण में भाजपा और उसके सहयोगियों को पराजय का स्वाद चखना होगा । लोगों ने इस बार भाजपा के खिलाफ मन बना लिया है ।

इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए वह ईवीएम पर सवाल खडे़ कर रहे हैं ।

मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश जी को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है ।’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन व सपा-बसपा की बौखलाहट से निश्चित हो गया है कि सभी दस सीटों पर हमारी पार्टी जीतेगी इसीलिए हमारे विरोधी ने इस बार फिर से ईवीएम का दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है ।’

इस बीच सपा नेता राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू से लखनऊ में मुलाकात कर रामपुर में ईवीएम की खराबी तथा बदायूं में उत्तर प्रदेश के एक मंत्री की कथित भूमिका की शिकायत की ।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी आर तिवारी ने कहा कि सपा प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है कि प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं । बदायूं सीट से उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भाजपा प्रत्याशी हैं ।

तिवारी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर संज्ञान लिया गया है और इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है । तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये हैं ।

attacknews.in

अमित शाह ने कहा: मालेगाँव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ आरोप झूठे थे और असली गुनाहगारों को छोड़ दिया गया attacknews.in

कोलकाता, 22 अप्रैल । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और मालेगांव विस्फोट मामले के असली गुनहगार कानून से बच गए।

साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर चल रही साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाया है।

शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह से सही फैसला है। उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं। उनके या स्वामी असीमानंद के खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ है।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘‘असली गुनाहगारों’’ को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया। सवाल होना चाहिए कि उन्हें क्यों छोड़ा गया।

विवादित एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर शाह ने कहा कि शरणार्थियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सत्ता में वापस आने के बाद भाजपा सबसे पहले संसद में विधेयक लाएगी और फिर घुसपैठियों को निकालने के लिए देशभर में एनआरसी लागू करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी और वे पूरे सम्मान के साथ इस देश में रह सकेंगे। उन्हें ममता बनर्जी के भ्रमित करने वाले बयानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।’’

लोकसभा ने आठ जनवरी को नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया लेकिन इसे राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका जहां भाजपा के पास बहुमत नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से दायर किए चुनावी हलफनामे में नागरिकता और शैक्षिक योग्यताओं में कथित विसंगतियों पर एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि बहुमत कम रहने पर क्या भाजपा तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगेगी इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल ही नहीं उठता। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा।’’

अपने इस आरोप को दोहराते हुए कि ‘‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो चुका है’, शाह ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराएंगे।

attacknews.in

महाराष्ट्र में नरेन्द्र मोदी ने कहा: कांग्रेस ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए डरपोक नीति बना रखी थी attacknews.in

पिंपलगांव/नंदुरबार, 22 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों की कथित ‘‘डरपोक’’ नीति के विपरीत साहसिक कदम उठाए।

मोदी ने श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों के एक दिन बाद महाराष्ट्र के नासिक में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के साहसिक रवैये के कारण ही भारत में आतंकवाद को नियंत्रित कर लिया गया है और वह जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों तक ही सीमित रह गया है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में हुए सिलसिलेवार हमलों में 290 लोगों की मौत हो गई है।

राफेल सौदे को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएलए) के पास नहीं जाने देने के मुद्दे पर कांग्रेस के निशाने पर आए मोदी ने विपक्षी दल पर इस सरकारी कंपनी को खत्म करने का आरोप लगाया। एचएएल की एक इकाई नासिक में है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत रक्षा उत्पादन बढ़ाया है।

भाजपा-शिवसेना गठबंधन के नासिक, डिंडोरी और धुले लोकसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मोदी ने कहा कि श्रीलंका में ईस्टर के पवित्र अवसर पर ऐसे समय में विस्फोट हुए जब लोग शांति का संदेश दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘2014 से भारत में क्या हालात थे? आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। कभी मुंबई, कभी पुणे, कभी हैदराबाद, कभी काशी, कभी अयोध्या, कभी जम्मू में बम विस्फोट होते थे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘तब कांग्रेस-राकांपा सरकार ने क्या किया? वे सिर्फ श्रद्धांजलि सभाएं करते रहते थे, शोक व्यक्त करते थे। उनकी सरकार दुनिया भर में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी कि पाकिस्तान ऐसा करता है, पाकिस्तान वैसा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपके चौकीदार ने क्या किया? आपके चौकीदार ने कांग्रेस-राकांपा सरकार की इस डरपोक रीति नीति को बदला।

उन्होंने 2016 सर्जिकल हमले और इस वर्ष फरवरी में बालाकोट हवाई हमले का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद की ‘‘फैक्ट्री में घुसे और सब कुछ बिना किसी भेदभाव के सफाचट कर दिया।’’

मोदी ने कहा कि हर आतंकवादी जानता है ‘‘मोदी उन्हें पाताल में भी खोज निकालेगा।’’

मोदी ने विपक्ष के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि जैसे ही वह वंशवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं, तो ‘‘कुछ’’ लोगों को करंट लगने लगता है।

उन्होंने कहा कि देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को मिली प्रतिक्रिया को देखकर विपक्ष बेचैन हो गया है।

मोदी ने प्याज उत्पादन के लिए जाने जाने वाले क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्याज भंडारण क्षमता बढ़ाने और उसकी ढुलाई पर कर कम करने की कोशिश की।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल की कीमतों से खेलती है। ‘‘मैंने इन बिचौलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार बिचौलियों का शासन समाप्त करने के लिए काम कर रही है।’’

मोदी ने बाद में नंदुरबार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि अगर वह (मोदी) सत्ता में लौटे तो आरक्षण में बदलाव होगा।

मोदी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की मात्रा में छेड़छाड़ नहीं हो।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मोदी यहां है, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा हमें दिए गए आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता।’’

मोदी ने उत्तरी महाराष्ट्र में जनजाति बहुल निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी उन्हें उनकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाए ।

मोदी ने कहा कि उत्तरी महाराष्ट्र में गन्ने की पैदावार होती है जिसका इस्तेमाल एथेनॉल के उत्पादन में हो सकता है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन कांग्रेस-राकांपा नेताओं ने कभी ऐसा होने नहीं दिया।

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘ये नेता तेल आयात में घूस पाते थे। एथेनॉल मिलाने के बाद अगर तेल आयात घटेगा तो उन्हें अपनी आमदनी घटने का डर है। ’’

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की टिप्पणी के लिए उनपर हमला किया जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि जिन्हें खाना नहीं मिलता वो सेना में शामिल होते हैं और जवान बनते हैं।

मोदी ने कहा कि कुमारस्वामी के मुताबिक, हमारी सीमा की रक्षा करने वाले लोग अमीरों के बच्चे नहीं हैं और जिन्हें खाना नहीं मिलता, वे सैन्य बलों में शामिल होते हैं।

attacknews.in

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु पर मुस्लिमों से एकजुट होकर वोट करने के बयान पर 72 घंटे के लिए प्रचार पर रोक लगाई attacknews.in

नयी दिल्ली 22 अप्रैल । चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषण के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।

आयोग ने श्री सिद्धू को 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से अगले तीन दिनों के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेने, जनसभाएं करने, रोड शो आयोजित करने, मीडिया के सामने बयान देने और साक्षात्कार देने आदि पर रोक लगाई है।

चुनाव आयोग ने श्री सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। श्री सिद्धू पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप है।

चुनाव आयोग के अनुसार श्री सिद्धू ने 15 अप्रैल को बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो।

उन्होंने कहा था,“आप (मुस्लिम मतदाता) अगर एकजुटता दिखाएंगे तो पार्टी उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है। इसलिए श्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को हराने के लिए वोट दें।”

इससे पहले श्री सिद्धू को चुनाव आयोग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। आयोग ने कहा था कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें सिद्धू अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं से कह रहे हैं कि वे वोटों का बंटवारा न होने दें।

इससे पूर्व चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषणों के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर से सपा के उम्मीदवार आजम खां पर 72-72 घंटे एवं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती तथा केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48- 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी।

attacknews.in

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बाबरी ढांचा ढहाने के बयान पर कलेक्टर द्वारा प्रकरण दर्ज करने के निर्देश attacknews.in

भोपाल, 22 अप्रैल । भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज दिए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने विवादित ढांचे को ढहाए जाने के मामले में न्यूज चैनल पर बयान दिया था। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुदाम खाड़े की ओर से भाजपा प्रत्याशी से एक दिन में जवाब मांगा गया था। प्रत्याशी की ओर से दिए जवाब को संतोषजनक नहीं जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुश्री ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

attacknews.in

राहुल गांधी फिर बोले: चौकीदार चोर हैं; यह भी कहा: चौकीदार बोलते ही अब चोर शब्द अपने आप आ जाता है attacknews.in

सुल्तानपुर, 22 अप्रैल । राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर खेद जताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कार्यकर्ताओं से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाये।

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली रवाना होने से पहले श्री गांधी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। माइक पकड़ते ही राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर’ के नारे लगवाए और कहा कि यह (चौकीदार) आज ऐसा शब्द बन गया गया है, चाहे जिस सुर-लय में चौकीदार बोलिए, (चौकीदार) के बाद चोर ही निकलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के चौकीदार ने पांच वर्ष में सिर्फ चोरी ही की। पांच लाख 55 हजार करोड़ देश के उद्योगपतियों को देकर माफ कर दिया। देश में कर्ज का भुगतान ना करने वाले गरीब को जेल में डाल दिया जाता है लेकिन अम्बानी, माल्या जैसो को छोड़ दिया जाता है। 2019 के चुनाव के बाद से ऐसा नही होगा।

श्री गांधी ने दिल्ली जाने के लिये सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के अमहट एयरपोर्ट पहुचे थे जहाँ से उनकी चाची मेनका गांधी (भाजपा) का मुकाबला कांग्रेस के डॉ संजय सिंह से है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस 2019 के चुनाव के बाद सरकार में आई तो 72 हजार रुपये महिलाओ के खाते में डालेंगे जायेगे, क्योकि महिलाये इस पैसे का उपयोग ध्यान से करेगी और पुरुष इसे अनाप- शनाप खर्च करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स बिना देश की जनता से पूछे लगा दिया। यदि वह इसके नुकसान के बारे में पास खड़े एक 12 साल के बच्चे से पूछ लेते तो नोटबन्दी न करते। यही नही कांग्रेस द्वारा लागू देश में एक तरह का टैक्स जी.एस.टी. काफी था मगर कई तरह के टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने जनता की जेब से पैसे निकाल लिया। इससे जनता घबरा गई और खरीददारी से कतराने लगी। लिहाजा बाजार में बिक्री बैंड होने से फैक्ट्रियों ने माल बनाना बंद कर दिया, जिससे 45 साल में देश में पहली बार सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई।

इस दौरान श्री गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के लिये लोगो से वोट देकर जितने की अपील भी की। इस अवसर पर डॉ संजय सिंह व उनकी पत्नी डॉ अमिता सिंह मौजूद रहे।

attacknews.in

श्रीलंका में आतंकवादी हमले में शामिल थे 7 आत्मघाती हमलावर, अब तक जगह- जगह से 87 जिंदा बमों की बरामदगी,मौतों का आंकड़ा 290 हुआ attacknews.in

कोलंबो, 22 अप्रैल । श्रीलंका के बास्तियन मावठा में एक निजी बस स्टैंड पर पेट्टाह पुलिस ने साेमवार को 87 बम बरामद किये।

पुलिस प्रवक्ता एस. पी. रुवन गुणाशेखर ने बताया कि पुलिस ने अपराह्न एक बजे के आस-पास बस स्टैंड पर 12 बम खोज निकाले थे। एक अन्य स्थान पर कूड़े के ढेर को साफ करने पर 75 बम बरामद हुए।

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर किए गए सिलसिलेवार बम धमाकों को सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था।

सरकारी विश्लेषक विभाग ने सोमवार को यह दावा किया।

‘संडे टाइम्स’ ने सरकारी विश्लेषक विभाग के हवाले से कहा, ‘‘ शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड, किंग्सबरी होटलों और सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन गिरजाघर में किए गए विस्फोट आत्मघाती हमले थे।’’

इन छह हमलों के कुछ घंटों बाद कोलंबो में एक और विस्फोट हुआ था।

वहीं पुलिस दल के कोलंबो उत्तरी उपगर ओरुगोदावट्टा में एक घर पर छापे मारने पहुंचने पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस आठवें धमाके में तीन पुलिस कर्मी भी मारे गए थे।

विभाग ने कहा, ‘‘ कुल सात आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया।’’

गौरतलब है कि श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की जान चली गई हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं।

हमलों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

इस बीच आई मीडिया खबरों के अनुसार एनटीजे (नेशनल तोहिद जमात) के अहम गिरजाघरों पर फिदायीन हमले करने की योजना बनाने की जानकारी मिली थी।

एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है।

श्रीलंका में होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर रविवार को ईस्टर पर किए गए सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है।

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने सोमवार को बताया कि विस्फोटों में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कल रात तक 215 लोगों के मरने की सूचना थी।

सुबह सवा आठ बजे ईस्टर की विशेष प्रार्थनाओं के दौरान कोलंबो के संत एंथनी चर्च, नेगोम्बो शहर के संत सबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ शहर के एक अन्य चर्च में एक के बाद एक विस्फोट हुए।

वहीं पांच सितारा होटलों… शांग-री-ला, सिनेमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुए। विस्फोट में घायल हुए विदेशियों और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुणशेखर ने बताया कि विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में छह भारतीय भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले देश में समाप्त हुए गृह युद्ध के बाद यह सबसे हिंसक घटना है।

attacknews.in

जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी के बाद आजम खान ने खुद को सबसे बड़ा आतंकवादी बताया तो बेटे अब्दुल्ला आजम ने जयाप्रदा को अनारकली बना दिया attacknews.in

लखनऊ/रामपुर , 22 अप्रैल । अपनी भाजपाई प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी पर मचे बवाल को लेकर रामपुर लोकसभा सीट से सपा—बसपा—रालोद गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां का दर्द आखिर छलक गया।

खां ने रामपुर में एक कार्यक्रम में कहा ‘मेरे साथ ऐसे सुलूक हो रहा है जैसे कि मैं सबसे बड़ा अपराधी हूं। सबसे बड़ा आतंकवादी, देशद्रोही और गद्दार हूं।’ उन्होंने रुंधे गले से कहा ‘सुलताना डाकू और डाकू मानसिंह के साथ वह सुलूक नहीं हुआ होगा, जो मेरे साथ हो रहा है। अगर बस चले सरकार और इंतजामिया का, तो सामने खड़े होकर गोलियों से छलनी कर दे।’ मालूम हो कि खां ने हाल में एक चुनावी सभा में रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी की थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लिया था। खां के इस बयान से उनके साथ—साथ सपा को भी कठघरे में खड़ा किया गया था।

लाेकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी(सपा) उम्मीदवार आजम खां के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रत्याशी जया प्रदा को ‘अनारकली’ कहकर एक और विवाद छेड़ दिया है।

रामपुर के स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां ने रविवार को पान दरीबा में एक चुनावी सभा में मंच पर कहा कि हमें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी, लेकिन हमें अनारकली नहीं चाहिए।

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले चुनावी बैठक आयोजित की गई थी। श्री आजम खां रामपुर से सपा-बसपा गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आजम खान ने जया प्रदा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था जिसकी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची थी। चुनाव आयोग ने आजम खान के प्रचार अभियान पर पाबंदी लगा दी थी। एक तरफ उनकी टिप्पणी का संज्ञान लेकर महिला आयोग ने श्री आजम खां को नोटिस भेजा तो वहीं, दूसरी तरफ उनके खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में केस दर्ज कराया गया।

श्री अब्दुल्ला आज़म ने आरोप लगाया कि रामपुर के स्थानीय अधिकारी भाजपा उम्मीदवार की मदद करने के लिए अपनी शक्ति का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं। कई सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को मामलों में फंसाया गया है ताकि अल्पसंख्यक वोट प्रभावित हों।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता जयाप्रदा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171-जी के तहत सपा नेता आजम खान और बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ व्यक्तिगत बयान देने के लिए मामला दर्ज किया गया है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है।
भाजपा नेत्री के खिलाफ कथित रूप से यह कहते हुए मामला दर्ज किया गया है, कि उन्होंने अपने बयान में कहा “आजम खान द्वारा मेरे खिलाफ की गई टिप्पणियों को देखते हुए, सुश्री मायावती को यह सोचना चाहिए कि उनकी एक्स-रे जैसी आंखें भी आपको घूरेंगी।”

यह मामला 18 अप्रैल को एक चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर दर्ज किया गया था। रामपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जहां बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा ने सपा उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान के खिलाफ तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को मतदान होगा।

attacknews.in

मध्यप्रदेश से लोकसभा में दिखाई नहीं देंगे सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन और कमलनाथ के चेहरे वहीं दिग्विजय सिंह का मुकाबला कट्टर हिंदुत्व से हो रहा है, जानिए राज्य की सीटों का समीकरण attacknews.in

भोपाल, 22 अप्रैल । मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि इस बार संसद में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे कद्दावर चेहरे नहीं दिखाई देंगे।

भाजपा ने इस बार श्रीमती महाजन के स्थान पर अपना गढ़ कही जाने वाली सीट इंदौर से इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है। श्री लालवानी का मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से होगा। श्रीमती महाजन के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद इस सीट पर भाजपा को अपना प्रत्याशी तय करने में लंबा समय लगा।

भाजपा के ही दूसरे गढ़ विदिशा में श्रीमती स्वराज के उत्तराधिकारी के तौर पर पार्टी ने अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत भार्गव पर भरोसा जताया है। श्रीमती स्वराज भी लोकसभा चुनावों की घोषणा के पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुकीं थीं। ऐसे में इस सीट पर भी पार्टी ने लंबी कवायद के बाद श्री भार्गव के नाम के तौर पर अपने पत्ते खोले। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल से है।

प्रदेश का भोपाल संसदीय क्षेत्र इस बार अपने रोचक मुकाबले के चलते देश के उन चुनिंदा संसदीय क्षेत्रों में शामिल हो गया है, जिस पर 23 मई को मतगणना के दिन पूरे देश की नजरें रहेंगी। यहां से कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है। वर्ष 2003 में प्रदेश से कांग्रेस की विदाई के बाद से श्री सिंह पहली बार चुनावी राजनीति में उतर रहे हैं। उनका सामना देश भर में ‘हिंदुत्व’ के चेहरे के तौर पर उभरीं मालेगांव विस्फोट में कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है। हालांकि साध्वी प्रज्ञा अपने बयानों के चलते खुद को प्रत्याशी घोषित किए जाने के दिन से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पर कांग्रेस की ओर से श्री कमलनाथ की राजनीतिक विरासत उनके पुत्र नकुलनाथ को सौंपी गई है। श्री नकुलनाथ के सम्मुख भाजपा ने इस सामान्य सीट पर आदिवासी नेता और पूर्व विधायक नत्थन शाह को उतारा है।

छिंदवाड़ा से सटे जबलपुर संसदीय क्षेत्र पर दोनों दलों के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। यहां पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट इस बार भाजपा ने बदल कर उन्हें चंबल संभाग के मुरैना संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले वे ग्वालियर से सांसद थे।

मुरैना संसदीय सीट पर उनका सामना कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत से होने से ये सीट भी कड़े मुकाबले की साक्षी बनने वाली है।

मुरैना से सटे भिंड में कांग्रेस ने अपने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया (28) को उतारा है। महज कुछ महीने पहले बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए श्री जरारिया को हालांकि यहां से विरोध का सामना करना पड रहा है। उनका मुकाबला भाजपा की संध्या राय से होगा।

आदिवासी बहुल शहडोल संसदीय क्षेत्र पर दोनों दल दलबदलुओं के भरोसे अपनी नैय्या पार लगाने के प्रयास में हैं। कांग्रेस ने यहां से प्रमिला सिंह को उतारा है। श्रीमती सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। वहीं भाजपा की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह इस क्षेत्र से कद्दावर कांग्रेस नेता और सांसद रहे स्वर्गीय दलबीर सिंह और राजेश नंदिनी की बेटी हैं।

हिमाद्री सिंह के पिछले साल भाजपा के इस क्षेत्र के युवा नेता नरेंद्र मरावी से ब्याह कर लेने के बाद से हिमाद्री सिंह के भाजपा में जाने या नरेंद्र मरावी के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। इसका पटाक्षेप हिमाद्री सिंह के भाजपा में आने से हुआ, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर पार्टी ने उन्हें इस संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

मंडला लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के सहारे है। उनका सामना कांग्रेस के कमल मरावी से होगा।

attacknews.in

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ भाजपा से चुनाव लड़कर मचा रहे हैं धमाल attacknews.in

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की त्रिमूर्ति मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में ताल ठोकते नजर आयेंगे।

बॉलीवुड में जहां शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान को त्रिमूर्ति माना जाता है वहीं मनोज तिवारी ,रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की त्रिमूर्ति कहे जाते हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सिनेमा की त्रिमूर्ति समर में उतर आयी है।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार-गायक और सासंद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वर्ष 2014 में मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी के प्रो.आनंद कुमार को पराजित कर पहली बार संसद में कदम रखा। इस बार फिर भाजपा ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुये उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से होगा।

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन भाजपा के टिकट पर चुनावी अखाड़े में उतर आये हैं। रवि किशन ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमायी थी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। रवि किशन ने जौनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस बार रवि किशन भाजपा के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। रविकिशन का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से होगा।

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हाल ही में भाजपा में शामिल हुये हैं। निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। निरहुआ की टक्कर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से होगी।

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और यूटयूब क्वीन आम्रपाली दुबे, निरहुआ के लिये जमकर प्रचार कर रही हैं।

attacknews.in