जबलपुर और सीधी में नरेन्द्र मोदी ने कमलनाध सरकार को चौपट कानून व्यवस्था, फला-फूला ट्रांसफर उद्योग और नोटों के थैले भरने वाली बताया attacknews.in

जबलपुर/ सीधी , 26 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के माध्यम से कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने राज्य में जो कुछ किया है, इसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि कांग्रेस को पांच साल देश के लिए मिल गए, तो वे क्या स्थिति करेंगे।

श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार के कुछ महीनों के कार्यकाल में मुख्य रूप से तीन चीजें दिखायी दीं। प्रथम तो कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गयी। दूसरा ट्रांसफर उद्योग खूब फला और फूला। तीसरी जो चीज हुयी, वह यह कि नोटों से भरे थैले कांग्रेसी जमात के पास से मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में पंद्रह वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनी और उसने मात्र छह माह में ही यह सब दिखा दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में पांच साल में ये लोग क्या करेंगे। यही नहीं यदि इन्हें (कांग्रेस) देश में भी सत्ता मिल गयी तो ये इसी तरह के कार्य वहां बैठकर भी करेंगे।

श्री मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने माताओं, बहनों और बच्चों के कल्याण के लिए रूपए भेजे और मौजूदा सरकार के जिम्मेदारों ने इस राशि में भ्रष्टाचार किया। और अब ये पूछते हैं कि आयकर छापे क्यों पड़े। अरे छापे उन्हीं के यहां पड़ते हैं, जिनके यहां से माल मिलता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग ‘नोटतंत्र’ में विश्वास करते हैं।

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘सुरक्षित भारत’ बनाने की दृष्टि से यह लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे इस देश के बच्चे और युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित चाहते हैं। उनकी सरकार ने इसी को ध्यान में रखकर कदम उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी देश के ऐसे युवाओं की है, जिन्होंने बीसवीं सदी नहीं देखी और वे इक्कीसवीं सदी में ही पैदा हुए। उन्होंने ऐसे नौजवानों से भी वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वे पहली बार वोट करेंगे और इसके लिए वे शुभकामनाओं के पात्र हैं।

महाकौशल अंचल के प्रमुख शहर जबलपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता विवेक तन्खा के बीच मुख्य मुकाबला है।

नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए नोटबंदी और इस तरह के अन्य सख्त निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि इनसे देश के कुछ लोगों को ज्यादा तकलीफ हुयी है और आज ऐसे ही लोग उनके खिलाफ कार्य कर रहे हैं।

श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि वे ईमानदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसलिए ईमानदारों (जनता) के सामने आए हैं। अब निर्णय भी आप ही लोगों को करना है।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पांच वर्षों के दौरान देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य किया। समाज के सभी वर्गों के हित में काम किया है। लेकिन इस दौरान अनेक अप्रिय निर्णय भी लेने पड़े। उन्होंने इस बात की प्रशंसा की कि देश के अधिकांश नागरिक उनके अप्रिय लेकिन देशहित में लिए गए निर्णयों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे साफ नीयत के साथ हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेताओं की नीति और नीयत दोनों ही सही नहीं है। इस वजह से वे देश हित में कार्य नहीं कर पाते हैं। वहीं प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने हमेशा देशहित में नया करने का कार्य किया।

सीधी में कहा: मध्यप्रदेश ने पूरे देश को कांग्रेस कल्चर दिखा दिया है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की चार माह पुरानी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले बोलते हुए कहा कि इस राज्य ने समूचे देश को ‘कांग्रेस कल्चर’ का ‘ट्रेलर’ दिखा दिया है।

श्री मोदी यहां राज्य के सीधी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रीति पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने देश भर में कांग्रेस कल्चर का ट्रेलर पेश कर दिया है। अगर कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ साथियों को दिल्ली में भी सरकार बनाने का मौका मिल गया, तो मध्यप्रदेश को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या हाल होगा।

उन्होंने प्रदेश में पिछले दिनों पड़े आयकर विभाग के छापों के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाते ही जनता के पैसे से ‘तुगलक राेड चुनावी घोटाले’ काे अंजाम दिया। उन्होंने इस आदिवासी बहुल संसदीय क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आप लोगों का पैसा दिल्ली के तुगलक रोड पर रहने वाले अपनी पार्टी के एक बड़े नेता के घर पहुंचा दिया। यही पैसा ‘नामदार’ के प्रचार में लगाया गया।

श्री मोदी ने इसी क्रम में कहा कि कांग्रेस के ‘चेले’ पूछते हैं कि विरोधियों के यहां छापे क्यों पड़े। उन्होंने कहा कि मुद्दा छापा पड़ना नहीं है, बल्कि मुद्दा ये है कि छापों में से कितनी संपत्ति निकली। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे स्वयं भी गलती करें, तो उनके यहां भी छापे पड़ने चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के सेना के जवानों पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गाली खाकर भी देश की रक्षा करने के लिए सेना में शामिल होता है।

श्री मोदी ने सीधी संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी को स्मरण करते हुए ये बात कही। सुश्री चतुर्वेदी सीधी के पड़ोसी जिले रीवा की निवासी हैं।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास रोटी खाने के लिए पैसा नहीं होता, वे लोग सेना में जाते हैं। उन्होंने इस बयान को जवानों की वीर माताओं का अपमान बताते हुए कहा कि जवान पेट की खातिर नहीं, बल्कि गोली खाकर भी देश की रक्षा के लिए सेना में जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बयान पर ना तो स्वयं, ना कांग्रेस पार्टी और ना ही ‘नामदार’ ने माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादी खुला खेल खेलते थे, पर अब आतंकवादियों को भी पता है कि मोदी उन्हें नहीं छोड़ेगा।

श्री मोदी ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि राशनकार्ड की लाइन की तरह प्रधानमंत्री बनने के लिए देश में लाइन लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वालों से लेकर 20 और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं और इसके लिए उन्होंने टेलर से नए-नए कपड़े भी सिलवा लिए हैं। उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि जितने भी लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए लाइन में हैं, उनमें से कोई आतंकवाद को खत्म कर सकता है क्या।

attacknews.in

कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह का सीधी संसदीय सीट पर राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा , आज नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पक्ष में की है सभा attacknews.in

सीधी, 26 अप्रैल । मध्यप्रदेश के विंध्य अंचल की प्रतिष्ठित सीधी संसदीय सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्तमान सांसद श्रीमती रीति पाठक से है।

सीधी संसदीय सीट पर शनिवार शाम को चुनावी शोरगुल थम जाएगा और अब प्रचार के अंतिम समय में दोनों ही दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आज ही इस संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की हैं। वहीं कांग्रेस की ओर मुख्य कमान प्रत्याशी एवं विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह स्वयं संभाले हुए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके समर्थन में सभा कर चुके हैं।

सीधी कांग्रेस, खासतौर से वरिष्ठ पार्टी नेता अर्जुन सिंह के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है। वर्तमान में यहां श्री अजय सिंह का भी प्रभाव है, लेकिन पांच माह पहले विधानसभा चुनाव में चुरहट क्षेत्र से श्री अजय सिंह की अप्रत्याशित पराजय ने अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं। सीधी संसदीय क्षेत्र का चुनाव इस लिहाज से भी श्री अजय सिंह के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वहीं भाजपा इस सीट को अपने कब्जे में बरकरार रखने की रणनीति पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। भाजपा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी सभाएं ले चुके हैं। भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत मतदान केंद्र तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। भाजपा प्रत्याशी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही भाजपा की पंद्रह वर्षों की उपलब्धियां बता कर प्रचार में जुटी हैं। वहीं कांग्रेस की चार माह पुरानी कमलनाथ सरकार की कथित वादाखिलाफी को भी उठाया जा रहा है।

भाजपा जहां आतंकवादियों के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई, एयरस्ट्राइक और अन्य योजनाओं के राज्य की कांग्रेस सरकार की कथित नाकामियों को गिना रही है। वहीं कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की असफलताओं के अलावा राज्य की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कह रही है कि उसने किसानों के कर्जमाफ करने समेत 80 से अधिक वचन पूरे किए हैं। कांग्रेस केंद्र में उसकी सरकार बनने पर गरीबों के खातों में प्रति परिवार के हिसाब से 72 हजार रूपए सालाना देने के वादे को बार बार बता रही है।

चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस हालाकि राष्ट्रीय मुद्दे ही प्रमुख रूप से उठा रहे हैं। कांग्रेस मोदी सरकार की कथित असफलताओं के साथ ही नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे उठाने से नहीं चूक रही है। कांग्रेस के नेता प्रचार के दौरान नोटबंदी और जीएसटी के कारण व्यापारियों को हुए नुकसान का जिक्र भी बार बार करते हैं। इन सब स्थितियों के बीच 29 अप्रैल यानी सोमवार को सीधी संसदीय क्षेत्र के सभी 26 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी। तेइस मई को मतगणना के साथ ही यह पता चल पाएगा कि मतदाताओं का झुकाव किस ओर रहा।

सीधी संसदीय क्षेत्र के अधीन आठ विधानसभा सीट आती हैं। सीधी जिले की चार विधानसभा सीधी, चुरहट, धौहनी और सिंहावल के अलावा सिंगरौली जिले की तीन विधानसभा सिंगरौली, चितरंगी, देवसर और शहडोल जिले की एक विधानसभा सीट ब्यौहारी शामिल है। यदि सीधी संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों के 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम देखें, तो सीधी जिले की एक विधानसभा सिहावल में कांग्रेस विधायक के अलावा सात सीटों पर भाजपा के विधायक हैं।

यह आकड़ा देखकर लगता है कि भाजपा सीधी लोकसभा में मजबूत है। लेकिन भाजपा की निवर्तमान सांसद रीति पाठक को पुन: लोकसभा प्रत्याशी बनाने से पार्टी के कुछ विधायकों और संगठन के स्थानीय नेताओं की कथित नाराजगी के चलते उनकी राह भी इस बार इतनी आसान प्रतीत नहीं हो रही है। प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद अभी भी पिछड़े माने जाने वाले सीधी अंचल में लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर राष्ट्रीय मुद्दे भारी नजर आ रहे हैं।

सीधी संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 32 हजार से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। कुल 2377 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिहाज से व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। संसदीय क्षेत्र में कुल 26 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही दिखायी दे रहा है।

attacknews.in

बैतूल में कमलनाध ने कहा: कांग्रेस पार्टी उद्योगपतियों के बारे में नहीं सोचती वह तो केवल गरीबों के बारे मे सोचती है attacknews.in

बैतूल , 26 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस गरीबों के बारे में सोचती है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)बडे बडे उद्योगपतियों के बारे में सोचती है।

श्री कमलनाथ बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा गांव में बैतूल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि 30 साल से बैतूल जिले ने मुझे सेवा का मौका नही दिया। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में आपने कांग्रेस के विधायक को जिताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है आपने सच्चाई का साथ दिया।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 112 दिन हुए हैं। इस दौरान सरकार ने लगभग 21 लाख किसानों का कर्ज अब तक माफ किया है। बचे बाकी किसानों का कर्ज भी चुनाव आचार सहिंता के बाद माफ करेंगे। उन्होंने मांग की कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 15 साल के कार्यकाल का और प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने 5 साल का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने हर साल 2 करोड युवकों को रोजगार देने की बात की थी।

सभा में लोक स्वस्थ्य यंत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे तथा बैतूल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संसदीय क्षेत्र में चार चुनावी सभाएं कर चुके हैं, जिसमे खंडवा जिले के हरसूद ,बैतूल जिले के पाथाखेड़ा, गुदगाँव, बोरदेही में सभाएं हो चुकी हैं, वही आज हरदा जिले के खिरकिया और बैतूल जिले के भौरा में चुनावी सभाएं हुईं।

attacknews.in

कुछ नहीं सब झूठा है, नरेन्द्र मोदी ने लूटा है;नया नारा देते हुए राहुल गांधी ने अनिल अंबानी जैसे चोरों द्वारा लूटी गई राशि से न्याय योजना लागू करने की बात कही attacknews.in

समस्तीपुर (बिहार), 26 अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘न्याय योजना’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मध्यम वर्ग के वेतन भोगी लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसका भुगतान उस रकम से किया जाएगा जो नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों ने लूटी है।

केंद्र की राजग सरकार पर नए सिरे से हमला करते हुए गांधी ने एक नया नारा गढ़ा- ‘‘कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है।’’

उत्तरी बिहार के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार गठबंधन सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। गांधी ने जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ किये जा रहे व्यवहार की भी निंदा की और चेतावनी दी कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनावों में इसका नुकसान उठाना होगा।

वेतनभोगी मध्यम वर्ग की चिंताओं को देखते हुए गांधी ने कहा कि न्याय योजना के लिये वित्त पोषण नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों द्वारा लूटी गई रकम से किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने उरी और पुलवामा के बाद किये गए सैन्य अभियान को चुनावी मुद्दा बनाने के लिये भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं टेलीप्रॉम्प्टर ले जाते हैं। उन्हें ऊपर से आदेश आते हैं कि रोजगार के बारे में बात मत कीजिए। हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डालने का जो वादा आपने किया था उसका जिक्र मत कीजिए। आपके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। सर्जिकल स्ट्राइक की बीन बजाते रहो।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी किसान को कर्ज न चुका पाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा। गांधी ने कहा कि आप नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को कर्ज चुकाए बिना देश से भागने में मदद करते रहिये लेकिन हम आम लोगों, किसानों और कामगार वर्ग के साथ खड़े हैं और उनका बोझ भी साझा करेंगे।

attacknews.in

CJI गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पूर्व महिला कर्मचारी जांच समिति के सामने पेश हुईं attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल । प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली उच्चतम न्यायालय की पूर्व कर्मचारी इस आरोप की आंतरिक जांच के लिये गठित तीन न्यायाधीशों की समिति के समक्ष शुक्रवार को पेश हुयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अदालत के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने चैंबर में पहली बैठक की। समिति के अन्य सदस्यों में शामिल महिला न्यायाधीश-न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी-भी बैठक में उपस्थित थीं। समिति के समक्ष शिकायतकर्ता महिला और उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल पेश हुये ।

सूत्रों ने बताया कि सेक्रेटरी जनरल इस मामले से संबंधित सारे दस्तावेज और सामग्री के साथ समिति के समक्ष पेश हुये।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की सुनवाई के दौरान सिर्फ शिकायतकर्ता महिला उपस्थित थी और सेक्रटरी जनरल इस कार्यवाही में शामिल नहीं थे। इस महिला के साथ वहां आने वाले वकील भी इस कार्यवाही का हिस्सा नहीं थे।

इस महिला कर्मचारी ने एक हलफनामे पर प्रधान न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरेाप लगाते हुये इसे उच्चतम न्यायालय के 22 न्यायाधीशों के आवास पर भेजा था। इसी हलफनामे के आधार पर चार समाचार पोर्टलों ने कथित यौन उत्पीड़न संबंधी खबर भी प्रकाशित की थी।

प्रधान न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोप की खबरें सामने आने पर शीर्ष अदालत ने 20 अप्रैल को ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता से संबंधित अत्यधिक महत्व का सार्वजनिक मामला’ शीर्षक से सूचीबद्ध प्रकरण के रूप में अभूतपूर्व तरीके से सुनवाई की थी।

हालांकि, इसके बाद न्यायालय ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता में एक आंतरिक जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता महिला और सेक्रेटरी जनरल को उपस्थित होने का निर्देश दिया था।

इस बीच, शिकायतकर्ता महिला ने समिति में न्यायमूर्ति एन वी रमण को शामिल किये जाने पर आपत्ति की थी। इस घटनाक्रम के बाद न्यायमूर्ति रमण ने कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के लिये गठित आंतरिक समिति से खुद को अलग कर लिया था।

attacknews.in

योगी आदित्यनाथ का पूरे देश में भाजपा को 400 सीटें मिलने का दावा attacknews.in

कुशीनगर (उप्र), 26 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा को 400 सीटें मिलने का दावा किया।

योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा पूरे देश में एक ही लहर है, हर जागरूक मतदाता की एक ही तमन्ना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। जब जनता इस संकल्प के साथ जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है।

उन्होंने दावा किया कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये देश में जो 400 सीटें भाजपा को प्राप्त हो रही हैं, वे विजय के हार के मनके (मोती) होंगी। मैं यहां इसलिये आया हूं कि कुशीनगर सीट भी उस हार का हिस्सा बने।

योगी ने कहा कि यह उत्साह अचानक नहीं आया है। याद करिये आज से पांच साल पहले का वह समय, जब कांग्रेस का कुशासन था। कांग्रेस ने 10 सालों तक राज किया। आजादी के बाद लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें देश में रहीं। ना जाने कौन—कौन से घोटाले सामने आते थे। उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में 270 से ज्यादा जिले नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद से प्रभावित थे। हमारे जवान और नागरिक मारे जाते थे, सरकार खामोश रहती थी। पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काट ले जाता था। चीन भारत की सीमा में अंदर घुस आता था, मगर प्रधानमंत्री के आने के बाद स्थिति में परिवर्तन हुआ है।

उन्होंने दावा किया ‘मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने दीजिये, नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद देश की धरती से समाप्त हो जाएगा। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।’ योगी ने कहा कि मोदी ने पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ गरीबों को मकान दिये, सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिये। साढ़े 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान योजना से जोड़ा, 37 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुलवाये। आयुष्मान भारत के तहत सालाना पांच लाख रुपये का इलाज कवच दिया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जिसे देखकर देश गौरव महसूस कर रहा है। वहीं, कांग्रेस का घोषणापत्र सीधे—सीधे देश के 130 करोड़ जनता का अपमान है। वह कहती है कि देशद्रोह की व्यवस्था खत्म कर देगीं। वह कांग्रेस देश का कल्याण कैसे करेगी।

योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 74 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी।

attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कहा: देश के इतिहास का यह पहला चुनाव है जब सत्ता के पक्ष की लहर है attacknews.in

वाराणसी :उप्र:, 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।

मोदी सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया ।

मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे ।

नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जद :यू: नेता नीतीश कुमार, अपना दल :सोनेलाल: की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की ।

कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की । सुबह उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित किया ।

लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस बार देश ‘प्रो इन्कम्बेंसी वेव’ :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है और देश के इतिहास का यह इस तरह का पहला चुनाव है।

उन्होंने कहा, ‘जनता ने मन बना लिया है ।इतिहास का पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है ।

मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में इतने चुनाव हुए हैं … चुनाव होने के बाद राजनीतिक पंडितों को अपनी माथापच्ची करनी पडे़गी कि आजादी के बाद इतने चुनावों में … इस बार देश ‘प्रो इन्कम्बेंसी वेव’ :सत्ता के पक्ष में लहर: देख रहा है ।’

उन्होंने कहा, ‘जनता हमें जितना प्यार दे रही है, उसके प्रति हमें हर पल आभार जताना है ।कार्यकर्ता का परिश्रम और प्रजा का प्रेम ऐसा अद्भुत संगम कल था । उसी में से दिव्यता की अनुभूति होती है ।

उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति में ‘प्रेम और दोस्ती’ खत्म हो रही है, जिसे वापस लाना है ।

मोदी ने यहां 1819 बूथ अध्यक्षों और 226 सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है … आप मोदी के सिपाही हैं । टीवी और भाषण में जो हम झगडा़ करते हैं उससे प्रेरणा मत लीजिए ।’

उन्होंने कहा, ‘दोस्ती और प्रेम राजनीति में जो खत्म हो रहा है, उसे वापस लाना है । कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो ।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप भी, जिसको जो गाली देनी है, वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो । मैं गंदी से गंदी चीज से भी खाद बनाता हूं । कितना ही गंदा कूड़ा कचरा हो, मैं उसमें खाद बनाता हूं और उसी से कमल खिलाता हूं ।’

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम की, आपके पसीने की महक आ रही थी । डगर डगर मैं अनुभव करता था कि काशी के मेरे कार्यकर्ताओं ने इतनी भयंकर गर्मी में घर घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा । मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं । मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है ।’

उल्लेखनीय है कि कल गुरूवार को मोदी ने वाराणसी में रोडशो किया, जिसमें लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।

मोदी ने कहा, ‘मैं पूरे देश का चुनाव देख रहा हूं । देश की जनता पांच साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशाएं, अपेक्षाएं और आकांक्षाएं लेकर हमसे जुड़ गयी है । ये बहुत बड़ा सौभाग्य है ।

इसने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है क्योंकि पहले सरकारें बनती थीं । लोग सरकारें बनाते थे … सरकार चलती है, लोगों ने ये भी देखा है । सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और जनता सरकार बनाती है ।’’

उन्होंने कहा, ‘मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया । प्रधानमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी निभा पा रहा हूं । प्रधानमंत्री होने के नाते जो दायित्व है, मैं उसमें सजग हूं लेकिन एमपी के नाते जो जिम्मेदारी है, उसमें भी सजग हूं और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भी उतना ही … । कार्यकर्ता के नाते ये आपने मुझे सिखाया है ।’

मोदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी बडी है । उसका कारण अखबारों ने हमें बड़ा नहीं बनाया है, टीवी के स्क्रीन पर हम बडे़ नहीं बने हैं, हम बडे़ परिवारों से नहीं आये हैं । हम छोटे कार्यकर्ता हैं, जैसे कृष्ण के पास ग्वाले हुआ करते थे, हम वो ग्वाले हैं । जैसे राम जी के पास हनुमान जी की पूरी वानर सेना थी, जैसे छत्रपति शिवाजी के पास छोटे छोटे किसान थे, मालवे थे, वैसे हम भारत मां के छोटे छोटे सिपाही हैं ।’ मोदी ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं । एक है काशी लोकसभा जीतना । ‘मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है । एक काम अभी बाकी है … वो है पोलिंग बूथ जीतना । एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देगा । मोदी कहता है कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा । बूथ का कार्यकर्ता कहेगा कि मैं बीजेपी का झंडा झुकने नहीं दूंगा ।’

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मई महीने की 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के पुराने सारे रिकार्ड हम तोड देंगे । ‘मैं गुजरात में हमेशा चाहता था कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं का मतदान पांच प्रतिशत ज्यादा होना चाहिए लेकिन मैं नहीं कर पाया । क्या हम बनारस में ये कर सकते हैं क्या ?’

मोदी ने कहा, ‘हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की ताकत , 21वीं सदी की ताकत माताएं बहनें बनने वाली हैं । हमारे पोलिंग बूथ पर 100 वोट पुरूष के तो 105 वोट महिलाओं के पडेंगे ।’

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके पोलिंग बूथ में जो पहली बार वोट करने वाले हैं, उन सबका अलग लिस्ट बनाओ । ‘उन सबको एकत्र करो, चाहे किसी भी दल का हो, चिन्ता मत करो । दल वल सब बाद में … सबको बुलाओ … कम से कम एक गुड का टुकडा उन सबके मुंह में रखिये ।उनका मुंह मीठा कीजिए । उनको लगना चाहिए कि उनका वोट निर्णायक होने जा रहा है । उन्हें बडा सम्मान दिया जाना चाहिए । उसके हाथ में फूल दीजिए, फूल वर्षा कीजिए ।’

मोदी ने कहा, ‘किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है, ये है, वो नहीं है, फलाना नहीं है, ढिकना नहीं है, वो लंबा है, काला है, टेढा है, मेढा है । कृपा करके ऐसी चर्चा ना करें । हर उम्मीदवार सम्माननीय है । वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है । वो हमारा दुश्मन नहीं है ।’

उन्होंने कहा, ‘हमें हेकडी नहीं मारनी चाहिए कि हमीं सब कुछ हैं और भगवान ने हमें सब कुछ दिया है । हेकडी मारने वालों का भगवान ने क्या हाल किया । 400 से 40 पर आ गये … हमें नम्रता के साथ चुनाव लड़ना है ।

attacknews.in

मायावती ने कहा: जनता के द्वारा नमो-नमो कहने वालों की छुट्टी कर दूंगी और जय भीम कहने वाले सता में आ रहे हैं attacknews.in

जालौन :उप्र:, 26 अप्रैल । बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि इस बार चुनाव में ‘नमो नमो’ कहने वालों की छुट्टी हो जाएगी।

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘इस बार चुनाव में आप लोग ‘नमो नमो’ करने वालों की छुट्टी करने वाले हैं और ‘जय भीम’ कहने वालों को लाने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शुरूआत में केन्द्र और देश के अधिकांश राज्यों में ज्यादातर सत्ता कांग्रेस के हाथ में रही है लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि कांग्रेस की लंबे अरसे तक रही सरकार में गलत नीतियों और कार्य प्रणालियों के चलते उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा है।

मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सर्व समाज के लोगों विशेषकर समाज के कमजोर, गरीब, बेरोजगारों और मेहनतकश लोगों की उपेक्षा की है। कांग्रेस ने बुंदेलखंड की उपेक्षा की। कांग्रेस के शासनकाल में यहां की गरीबी एवं बेरोजगारी दूर नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि गरीबी दूर करेंगे लेकिन अगर वास्तव में गरीबी और बेरोजगारी दूर की होती तो कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं होती। कांग्रेस ने अगर सही मायने में सर्व समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा होता तो हमें बसपा बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

मायावती ने कहा कि इस बार भाजपा भी केन्द्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। भाजपा की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है। इनकी चौकीदारी की नयी नाटकबाजी भी इनको बचा नहीं पाएगी।

बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में कई वादे किये थे लेकिन सभी खोखले साबित हुए।

attacknews.in

गिरफ्तारी में रोहित शेखर की हत्यारी पत्नी अपूर्वा का अजीब व्यवहार, रोहित का भाभी के साथ एक ग्लास में शराब पीना बना हत्या का कारण attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल । रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में गिरफ्तार की गई उनकी पत्नी एवं वकील अपूर्वा अजीब व्यवहार कर रही हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कभी वह अपनी हरकत पर पछतावा जताती हैं और कभी घटना के बारे में एकदम उदासीन प्रतीत होती हैं।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि चार दिन तक चली गहन पूछताछ के दौरान वह एक बार भी नहीं टूटी लेकिन ऐसा लगता है कि वह 15-16 अप्रैल की रात को तिवारी का गला घोंटने को लेकर अब पछतावे में हैं। अपूर्वा ने यह भी दावा किया कि तिवारी की मां उज्ज्वला अक्सर उनके बीच दखल देती थी और इससे दंपति के रिश्ते पर असर पड़ा।

तिवारी की जिस रात हत्या हुई, उस दिन वह और अपूर्वा डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर के कमरे में थे। उस दौरान तिवारी की उसकी भाभी से निकटता को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने अपने पति से कहा कि उसे उसकी भाभी के साथ उसकी नजदीकी और उनका साथ शराब पीना पसंद नहीं है। तिवारी ने यह कहते हुए उसे चिढ़ाया कि जब वह उत्तराखंड से लौट रहा था तो उसने और उसकी भाभी ने एक ही गिलास में शराब पी। इससे अपूर्वा को गुस्सा आ गया। उसने उसकी गर्दन पकड़ ली और जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने तकिये से उसका गला दबा दिया।’’

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि अपराध शाखा को इंदौर जिला बार एसोसिएशन का 22 अप्रैल को लिखा एक पत्र मिला है। इसमें पुलिस विभाग से अनुरोध किया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और अपूर्वा को फंसाया ना जाए।

पत्र में यह भी कहा गया है कि अपूर्वा को इसलिए फंसाया गया होगा क्योंकि तिवारी परिवार उसे अपनी जायदाद में कोई हिस्सा नहीं देना चाहता।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि परिवार ने दावा किया कि यह पत्र अपूर्वा के पिता की ओर से लिखा गया है जो इंदौर में जाने-माने वकील हैं और बार एसोसिएशन में ऊंचे पद पर हैं।

पुलिस ने तिवारी के डिफेंस कॉलोनी आवास के लैंडलाइन नंबर की जानकारियां मांगी है। उन्होंने अपूर्वा के नाखून के नमूने भी लिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या लड़ाई के दौरान तिवारी की त्वचा नाखूनों में फंसी थी या वहां कोई अन्य डीएनए मौजूद था। हालांकि सूत्रों ने बताया कि कोई सुराग मिलने की संभावना कम है क्योंकि नमूने हत्या के कुछ दिनों बाद लिए गए।

इस मामले की पहले छानबीन करने वाली दक्षिण जिला पुलिस ने तिवारी को मृत घोषित किए जाने के बाद 16 अप्रैल को कमरा सील कर दिया था।

शुरुआत में ऐसा संदेह था कि उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम में यह साफ हो गया कि उनकी तकिये से ‘‘गला घोंटकर’’ हत्या की गई।

पुलिस ने बताया कि अपूर्वा देर रात करीब एक बजे तिवारी की हत्या करने के बाद कई बार कमरे में गई तो घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना बहुत अधिक है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने बेडशीट और तकियों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की होगी और सबूत नष्ट करने के लिए कमरा साफ करने की कोशिश की होगी।’’

उनके अनुसार, अपूर्वा ने अपने हाथों से तिवारी का गला घोंटा और फिर तकिये का इस्तेमाल किया ताकि वह मदद के लिए ना चिल्ला सके। उसने करीब 14 घंटे तक तिवारी की मौत की बात छिपाए रखी।

अपूर्वा को बुधवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास ले जाया गया जहां पुलिस ने घटना का नाटकीय रूपांतरण किया।

तिवारी के परिवार के सदस्यों को संदेह है कि हत्या से पहले अपूर्वा ने कथित तौर पर उसे नशा दिया। विसरा रिपोर्ट से ही यह पुष्टि हो पाएगी कि क्या उन्हें नशा दिया गया था या नहीं ।

बेडशीट, तकिये और तिवारी के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तिवारी को जल्दी गुस्सा आ जाता था और शादी के एक साल में ही उनके बीच मामूली मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था।

पुलिस अधिकारी ने अपूर्वा की मनोचिकित्सा जांच की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।

attacknews.in

बम ब्लास्ट में मारा गया श्रीलंका में आतंकवादी हमले का सरगना और नेशनल तौहिद जमात का चीफ जहरान हाशिम और साथी इल्हाम attacknews.in

कोलंबो, 26 अप्रैल । श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि ईस्टर धमाके करने वाले आतंकवादी समूह आईएस से जुड़ा श्रीलंकाई इस्लामिक चरमपंथी शंगरी-ला होटल में हुए धमाके में मारा गया था।

नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) आतंकवादी समूह का प्रमुख सरगना जहरान हाशिम ने होटल पर हमले की अगुवाई की थी और उसके साथ ‘‘इल्हाम’’ नाम का दूसरा हमलावर था।

राष्ट्रपति ने यहां पत्रकारों को बताया कि धमाकों के दौरान हाशिम मारा गया।

उन्होंने बताया कि सेना की खुफिया शाखा से सूचना मिली है और यह घटनास्थल से निकाली गई सीसीटीवी फुटेज पर आधारित है।

धमाकों के बाद इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक वीडियो में हाशिम दिखाई दे रहा है लेकिन धमाकों के बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला था। तीन गिरजाघरों और तीन होटलों पर हमले में 250 से अधिक लोग मारे गए।

वीडियो में गोल चेहरे का कटरपंथी सिर पर काले रंग का स्कार्फ बांधे हुए और एक राइफल के साथ दिख रहा है।

देश का मुस्लिम समुदाय वर्षों पहले से इस कट्टर मौलवी को लेकर आगाह करता आ रहा था। हालांकि आईएस के वीडियो से आतंकवाद और ईस्टर को हुए धमाकों में श्रीलंका के इस मौलवी की भूमिका का ठोस सबूत मिल गया है।

हाशिम की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। वह बट्टीकालोआ के पूर्वी तटीय क्षेत्र का रहने वाला था। उसने बीच में ही कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी।

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दक्षिण भारत में बड़े नेताओं की हत्या की योजना बना रहे आईएस से प्रेरित मॉड्यूल की जांच के दौरान हाशिम के वीडियो मिले थे।

वीडियो में दिखाया गया कि हाशिम श्रीलंका, तमिलनाडु और केरल के युवाओं से क्षेत्र में इस्लामिक शासन लागू करने के लिए कह रहा है।

भारत की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ आईएस के मॉड्यूल द्वारा गिरजाघरों को निशाना बनाए जाने की आशंका की खुफिया सूचनाएं साझा की थी।

attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने जनता को चेताया: ऐसे लोगों की बातो में ना आये जो कह रहे हैं कि, मोदी जीत गए इसलिए वोट नहीं करने से चलेगा attacknews.in

वाराणसी :उप्र:, 26 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जनता से अपील की कि वह ऐसे लोगों की बात में ना आयें, जो कह रहे हैं कि मोदी जीत गये इसलिए वोट नहीं करने से चलेगा ।

मोदी ने यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा माहौल कुछ लोग बनाने लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गये इसलिए वोट नहीं करोगे तो चलेगा । कृपा करके ऐसे लोगों की बात में मत आइये ।’

उन्होंने कहा, ‘मतदान आपका हक है और लोकतंत्र एक उत्सव इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए ।’

मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र मजबूत करना चाहिए ।सरकार मजबूत बनानी चाहिए । लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए ।’

उन्होंने मतदाताओं से अपील की, ‘मैं सभी मतदाताओं से प्रार्थना करूंगा कि सभी मतदाता जहां जहां चुनाव बाकी हैं … :अभी: तीन चरण हुए हैं । बाकी जिन चरणों का मतदान बाकी है, सभी चरण में बहुत शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मतदान करें ।’

मोदी ने काशीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं काशीवासियों का अंत:करणपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं । पांच साल के बाद फिर एक बार काशीवासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है ।’

उन्होंने कहा, ‘एक प्रकार से कल शाम के पांच बजे से … रात के चार छह घंटे निकाल दें, इतना लंबा रोडशो … 12—15 घंटे का रोडशो … भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काशीवासी संकल्पबद्ध हैं ।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये जो प्यार, जो दुलार, जो आशीर्वाद काशीवासियों ने दिया है, मैं हृदयपूर्वक उनका आभार व्यक्त करता हूं ।’

attacknews.in

पीएम नरेन्द्र मोदी के फिल्म के प्रदर्शन पर 19 मई तक प्रतिबंध के चुनाव आयोग के आदेश में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इंकार attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल । उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक के प्रदर्शन पर 19 मई तक प्रतिबंध लगाने के निर्वाचन आयोग के आदेश में हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देने वाले बायोपिक के निर्माताओं की याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता।

पीठ ने कहा, ‘‘अब इसमें क्या बचा है?’’

निर्माताओं की ओर से पेश हुए वकील ने पीठ से कहा कि निर्वाचन आयोग का आदेश इस केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म को दी गई मंजूरी के विपरीत है।

पीठ ने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि क्या फिल्म इस समय दिखाई जा सकती है। निर्वाचन आयोग ने फैसला कर लिया है। हम इस बारे में सुनवाई नहीं करना चाहते।’’

आयोग ने पूरी फिल्म देखने के बाद 22 अप्रैल को शीर्ष अदालत को सीलबंद लिफाफे में 20 पेज की रिपोर्ट में अपने विस्तृत निर्णय से अवगत कराया था। आयोग का कहना था कि इस फिल्म के प्रदर्शन से चुनाव प्रचार के दौरान संतुलन बिगड़ जायेगा।

आयोग ने कहा था कि यह बायोपिक एक ऐसे राजनीतिक माहौल को जन्म देती है जिसमें एक व्यक्ति का महिमा मंडन किया गया है और आचार संहिता लागू होने के दौरान इसका सार्वजनिक प्रदर्शन एक राजनीतिक दल विशेष का पक्ष लेगा।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि बायोपिक जीवन पर आधारित फिल्म से भी कहीं अधिक है और इसमें केन्द्र बिन्दु के तौर पर शामिल व्यक्ति को विशेष प्रतीकों, नारों और दृश्यों के माध्यम से ऊंचे पायदान पर दर्शाया गया है।

शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को आयोग को निर्देश दिया था कि वह पूरी फिल्म देखने के बाद अपनी विस्तृत रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में न्यायालय को सौंपे।

attacknews.in

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भाजपा में शामिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल । मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को यहां दिल्ली कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन तथा पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।

मेहंदी की बेटी की शादी हंस के बेटे से हुई है।

attacknews.in

वाराणसी में नरेन्द्र मोदी ने उनके देश में परिवर्तन के निमित्त बनने के लिए मां भारती की शक्ति के प्रतीक बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और काशी को प्रेरणा बताया attacknews.in

वाराणसी 25 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और काशी को मां भारती की शक्ति का प्रतीक बताते हुए संकेत दिया कि वह उन्हीं की प्रेरणा से देश में परिवर्तन का निमित्त बने हैं।

श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को यहां काशी के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए अपने चुनावी अभियान को आध्यात्मिकता का पुट दिया।

श्री मोदी ने कहा कि 17 मई 2014 को गंगा के तट पर संकल्प ले रहे थे तो सोच रहे थे कि काशी की उम्मीदों पर खरा उतर पायेंगे या नहीं, लेकिन काशी वासियों की सामूहिक शक्ति के बल पर बदलाव लाने और उनकी आशा को काफी हद तक पूरा करने की दिशा में सफल हो सके।

उन्होंने काशी के विकास के लिए अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ की इच्छा के बिना एक पत्ता तक नहीं हिल सकता है। इसलिए वह स्वयं को बाबा विश्वनाथ की प्रेरणा का निमित्त मात्र मानते हैं।

गंगा आरती और दुगधाभिषेक किया:

लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन करने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम सात किलोमीटर लंबे ‘भव्य रोड शो’ के बाद विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मां गंगा की आरती एवं विधविधान से दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना की।

भगवा पोशाक में श्री मोदी गंगा तट पर मां गंगा की भक्ति में डूबे रहे। वह पूरी आरती के दौरान हाथ जोड़े और बार-बार तालियां बजाते एवं मंत्रोच्चार करते नजर आये। विशेष प्रकार से बने मंच पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं पीयूष गोयल समेत अनेक शीर्ष नेता मौजूद थे। इससे पहले घाट पर पहुंचने पर श्री शाह ने श्री मोदी की आगवानी की।

प्रधानमंत्री ने आरती के बाद मंच से उतर कर मां गंगा के तट पर मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान के दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना की। गंगा तट पर पहुंचते ही मंच से उन्होंने हाथ जोड़कर एवं सिर झुकाकर मां गंगा को बार-बार नमन किया।

कुर्सी पर बैठे श्री मोदी ने आरती के दौरान अपने जूते उतार कर पूरी भक्ति भाव से मां गंगा की पूजन किया।

श्री मोदी के दौरे के मद्देजनर दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र घाट एवं शितला घाट समेत आसपास के तामाम घाटों को विशेष प्रकार से सजाया गया था। ये तमाम घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भड़े हुए थे। घाटों रंगोली बनाये गये थे और विशेष प्रकार की प्रकाश व्यवस्था की गई थी जिससे उत्सव-सा माहौल नजर आ रहा था। घाट पर बड़ी संख्या में मिट्टी के दीप भी जलाए गए थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी कल शुक्रवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

विशाल मेगा रोड शो का साक्षी बना बनारस:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नामांकन करने के लिए गुरुवार शाम यहां पहुंचे और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदनमोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद लंका चौराहे से गंगा के दशाश्वमेघ घाट तक एक भव्य रोड शो के माध्यम से अपना राजनीतिक एजेंडे के पेंच कस दिए।

एक खुली गाड़ी में दो एसपीजी कमांडो के साथ श्री मोदी आगे बढ़े तो उन पर फूलों की वर्षा शुरू हो गई। उनकी गाड़ी के पीछे एक रथ में केन्द्र सरकार के अनेक मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सवार थे।

श्री मोदी के रोड शो में न केवल काशी बल्कि आस पास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। रोड शो के अपराह्न तीन बजे शुरू होने की तैयारी थी लेकिन प्रधानमंत्री करीब पौने दो घंटे के विलंब से वाराणसी पहुंचे।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास पंडित मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच उनकी प्रचार यात्रा आरंभ हुई।

प्रधानमंत्री के रोड शो के करीब सात किलोमीटर लंबे रास्ते अच्छी तरह से सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। पूरे रास्ते को सजाया गया था। रास्ते में 101 जगहों पर उनके स्वागत के लिए समर्थक पलक पावड़े बिछाये हुए थे । विभिन्न धर्म एवं संस्कृतियों का प्रदर्शन कर उत्सवी माहौल में ‘लघु भारत’ का नजारा दिखाने की कोशिश की गई थी। लंका, संत रविदास द्वार मुमुक्षू भवन, असि, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया एवं दशाश्वमेध घाट तक के रास्ते में गुजरे वाले रोड शो में हजारों लोग अपने पारंपरिक पोशोक पहनकर सड़क के दोनों ओर खड़े थे। हजारों लोग अपने मकान की छतों एवं बरामदों पर खड़े होकर श्री मोदी का अभिनंदन कर रहे थे।

वाराणसी के सांसद श्री मोदी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो का रास्ता भाजपा के झंडों तथा श्री मोदी के पोस्टरों के पटा हुआ था। सजाने के लिए भाजपा के झंडा के रंग के गुब्बारों का भी इस्तेमाल किया गया।

रोड शो बुनकरों के पारंपरिक मुख्य रिहायशी इलाके एवं मुख्य बाजार, विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और शहर की घनी आबादी वाले इलाके से गुजरा।

भगवा कुर्ता पहने श्री मोदी के स्वागत में हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाए गए। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे के साथ तिरंगा भी फहराया जा रहा था।

गुलाब की पंखुड़ियों से नहाये श्री मोदी सात बजकर 43 मिनट पर गंगा की आरती के लिए दशाश्वमेघ घाट पहुंचे जहां भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव अनिल जैन, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय प्रदेश संगठन महासचिव सुनील बंसल ने उनका स्वागत किया। पंडितों ने उन्हें चंदन का तिलक लगाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी वहां उपस्थित थे। प्रधानमंत्री गंगा आरती के दौरान बहुत भावुक दिखाई दिए।

श्री मोदी कल पूर्वाह्न काशी के कोतवाल भगवान काल भैरव का पूजन करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

वाराणसी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय क्षेत्रों और बिहार की उत्तर प्रदेश से सटी सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार श्री मोदी ने रोड शो के माध्यम से चुनाव के अगले चरणों के लिए राष्ट्रवाद एवं हिन्दुत्व के एजेंडे को कस दिया है।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अलावा घाट पर एनडीआरएफ के जवान तैनात थे। सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया था।

कार्यक्रम के रास्ते एवं दशाश्वमेध घाट पर ड्रोन कैमरों की मदद से कड़ी सुरक्षा निगरानी की जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली अनेक ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए थे। सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एक बख्तरबंद गाड़ी भी मौजूद थी, जो उनके काफिले के पीछे-पीछे चल रही थी।

इससे पहले दिन में भाजपा की इवेंट सेल की ओर से यहां सुबह में आयोजित ‘विजय महायज्ञ’ में पाणिनी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा-अर्चना कर श्री मोदी की मनोकामना पूरी होने की भगवान से प्रार्थना की। श्री मोदी वर्ष 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबला जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री चुने गए थे। इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

प्रधानमंत्री रहते वाराणसी लोक सभा चुनाव लड़ने वाले वह पहले राजनेता होंगे। इस वजह से जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं उनके नामांकन को लेकर खास तैयारियां की हैं। जिला मुख्यालय परिसर के रायफल क्लब सभागार में विशेष तौर पर नामांकन केंद्र बनाया गया है।

attacknews.in

सुब्रमण्यम स्वामी का खुलासा: अरुण जेटली और जयंत सिन्हा द्वारा जेट एयरवेज को स्पाइस जेट के हाथों कौड़ियों के दाम बेचने की साज़िश attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रमण्यम् स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा पर जेट एयरवेज को स्पाइसजेट के हाथों कौड़ियों के दाम बेचने की साजिश का आरोप लगाया है।

श्री स्वामी ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा, “मैं नमो (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से अपील करता हूँ कि वे श्री जेटली और श्री जयंत सिन्हा को जेट एयरवेज को स्पाइसजेट के हाथों बेचने के प्रयासों से बाज आने की हिदायत दें। इस मामले में पक्षपात और सरकारी पद के दुरुपयोग की बू आ रही है जिससे भाजपा की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा।”

इससे पहले बुधवार रात श्री स्वामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा था। उसमें उन्होंने श्री जेटली या श्री सिन्हा का नाम लिये बिना लिखा “स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी निजी विमान सेवा कंपनियों द्वारा जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने का फायदा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें उन्हें मंत्रिमंडल में आपके कुछ साथियों और अधिकारियों का भी समर्थन मिल रहा है जिनके नाम मैं आपको व्यक्तिगत मुलाकात में बता सकता हूँ।”
इस पत्र में उन्होंने जेट एयरवेज का सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया में विलय करने की सलाह दी है। उन्होंने श्री प्रभु से आग्रह किया है कि वे इसके लिए मंत्रिमंडल में अनुशंसा करें।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट से जूझ रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने गत 17 मार्च की रात से अपनी सभी उड़ानें बंद करने की घोषणा की थी। उसके स्लॉट अस्थायी रूप से दूसरी एयरलाइंस को दिये जा रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के कारण उसके कई पायलट, अभियंता और अन्य कर्मचारी दूसरी विमान सेवा कंपनियों में जा रहे हैं। जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने की इस होड़ में किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट सबसे आगे है।

attacknews.in