भारत और पाकिस्तान ने अपने- अपने रक्षा बजट बढ़ाएं, भारत का 66.5 अरब डॉलर और पाकिस्तान का 11.4 अरब डॉलर हुआ attacknews.in

लंदन, 29 अप्रैल । भारत का रक्षा बजट 2018 में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 66.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इस दौरान पाकिस्तान का रक्षा बजट 11 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 11.4 अरब डॉलर हो गया। स्वीडन के एक प्रमुख थिंक टैंक द्वारा जारी नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वैश्विक सैन्य खर्च पर जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में दुनियाभर में सैन्य साजोसामान पर कुल खर्च 1,822 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 2.6 प्रतिशत अधिक रहा। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के दौरान सैन्य साजोसामान पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले पांच देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, भारत और फ्रांस शामिल हैं। इन पांचों देशों का रक्षा खर्च दुनियाभर में हुए कुल रक्षा खर्च का 60 प्रतिशत तक रहा है।

इस दौरान अमेरिका के रक्षा व्यय में 2010 के बाद पहली बार वृद्धि हुई जबकि चीन का रक्षा बजट लगातार 24वें साल बढ़ा है।

एसआईपीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया में भारत का रक्षा बजट 2018 में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 66.5 अरब डॉलर रहा जबकि पाकिस्तान की सैन्य खर्च इस दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 11.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वर्ष 2017 में भी पाकिस्तान के रक्षा बजट में इतनी ही वृद्धि हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में वैश्विक रक्षा व्यय वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 2.1 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह प्रति व्यक्ति 239 डॉलर रहा है। लगातार दूसरे साल वैश्विक रक्षा खर्च में वृद्धि हुई है। 1988 के बाद यह सर्वाधिक रहा है।

attacknews.in

प्रयागराज में अमित शाह ने कहा: देश 70 साल से नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की राह देख रहा था attacknews.in

प्रयागराज, 29 अप्रैल । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां एक चुनावी रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिसकी देश 70 साल से राह देख रहा था।

यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “राहुल की पार्टी ने देश पर 55 साल शासन किया और बुआ-भतीजा की पार्टी ने यूपी में 25 साल शासन किया, लेकिन मोदी सरकार का 5 साल का शासन इन 55 और 25 साल के शासन पर भारी पड़ा।”

पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरे देश के लोगों में खुशी थी, लेकिन दो जगह मातम था। एक तो पाकिस्तान में और दूसरा अखिलेश, मायावती और राहुल गांधी के कार्यालय में मातम था क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।”

प्रयागराज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर संसदीय सीट से केशरी देवी पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पूरा देश चाहता था कि इलाहाबाद अपने मूल नाम प्रयागराज से जाना जाए। किसी ने हिम्मत नहीं की। नीचे योगी, ऊपर मोदी और इलाहाबाद बन गया प्रयागराज।”

शाह ने कहा, “आज 270 संसदीय सीटों का मेरा दौरा समाप्त हुआ है जिसमें पूरे देश की चारों दिशाओं के दौरे शामिल हैं। मैं जहां भी गया एक ही नारा- मोदी-मोदी सुनाई पड़ता है। यह महज एक चुनावी नारा नहीं है, बल्कि 125 करोड़ देशवासियों का मोदी जी को आशीर्वाद है।”

भाजपा अध्यक्ष ने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न कुम्भ मेले का जिक्र करते हुए कहा, “पूरे देश और दुनिया ने कुम्भ का आनंद लिया, लेकिन प्रयागराज के लिए दो चीजें हुई हैं। एक तो कुम्भ अच्छा हुआ, दूसरा 2400 करोड़ रुपये प्रयागराज की कायापलट करने के लिए मोदी सरकार ने दिया।”

उन्होंने कहा, “कुम्भ मेले में 24 करोड़ लोगों ने स्नान किया, लेकिन कोई अव्यवस्था नहीं हुई। पूरी दुनिया के मैनेजमेंट के लोग आश्चर्यचकित हैं। कांग्रेस के समय में कुम्भ में मारे जाने वालों का इतिहास है।”

गंगा की निर्मलता पर शाह ने कहा, “सबको लगता था कि गंगा की सफाई करना दुष्कर कार्य है। मैंने कुम्भ में गंगा स्नान कर आचमन किया तो मुझे घर के पानी जैसा ही गंगा जल स्वच्छ लगा। देशभर के जो श्रद्धालु आए, एक संदेश लेकर गए।”

उन्होंने कहा, “गंगा को साफ करने का मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेसियों ने 70 साल की गंदगी इकट्ठा की है और मोदी जी ने पांच साल में काफी सफाई की है। एक और पांच साल दे दो, मां गंगा को पूरा स्वच्छ करने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

attacknews.in

लोकसभा चुनाव के 4थे चरण की 72 सीटों पर 64% मतदान, मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर 66.68% और उप्र की 13 सीटों पर 57.33% मतदान attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल । चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं।

इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान हुआ था जबकि 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे।

देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए सोमवार को 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पिछले तीन चरणों की तुलना में इस चरण में सबसे कम मतदान हुआ है। ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी आज वोट डाले गये।

चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान कुलमिलाकर शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।

आयोग के अनुसार शाम सात बजे तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, एक लाख 40 हजार 849 मतदान केंद्रों पर कुल 12,79,58,477 मतदाताओं में से 64 प्रतिशत ने वोट डाले। इसके साथ ही 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गयी।

पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों से हिंसा की घटनाओं की रिपोर्ट मिली है। आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मतदान केन्द्र के भीतर लोगों को कथित रूप से धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन पर बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में काशीडांग एफ.पी. स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में घुसकर वहाँ मतदान कर्मियों को धमकाने का आरोप है। इस मामले में उनके अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहाँ श्री सुप्रियाे की कार को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला भी सामने आया। इसकी लिखित शिकायत मिलने पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 76.59 प्रतिशत मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 66.68, राजस्थान में 67.63, ओडिशा में 64.05, झारखंड में 63.99, बिहार में 58.92, उत्तर प्रदेश में 57.33 और महाराष्ट्र में 55.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में 18 अप्रैल को वोट डाले गये थे। आज पुलवामा जिले में मतदान हुआ जिसमें 9.79 प्रतिशत मत पड़े।

इस चरण में केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, पी.पी. चौधरी, बाबुल सुप्रियो और एस.एस. अहलूवालिया के अलावा कन्हैया कुमार, तनवीर हसन, उपेंद्र कुशवाहा, डिंपल यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्मिला मातोंडकर, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, स्वामी साक्षी महाराज, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हुआ जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर 65.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी।

आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण यानि आज से हुई है। साल 2014 में इन दोनों राज्यों की कुल 54 सीटों में से 52 पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले साल इन दोनों राज्यों की सत्ता में वापसी कर कांग्रेस ने अपनी स्थिति 2014 के मुकाबले काफी मजबूत कर ली है।

लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होगा।

चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई ।

भाकपा के कन्हैया कुमार, भाजपा के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं।

इस चरण में करीब 12.79 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र और ओडिशा की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया ।

महाराष्ट्र में विपक्षी कांग्रेस को उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई में अपना खोया जनसमर्थन फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कांग्रेस की सहयोगी राकांपा को भी ठाणे जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र में फिर से वापसी का इंतजार है। आज प्रदेश की जिन 17 सीटों पर मतदान हुआ , वे सभी सीटें 2014 में भाजपा ने जीती थी।

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई । जोधपुर सीट पर वैभव का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है।

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अब कांग्रेस वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है।

उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें ज्यादातर पर सीधी टक्कर भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के बीच है। कन्नौज सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार है। साल 2014 में भाजपा ने इन 13 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी।

कम से कम तीन सीटों – उन्नाव, फर्रुखाबाद और कानपुर – पर कांग्रेस की अच्छी मौजूदगी है। अनु टंडन (उन्नाव), सलमान खुर्शीद (फर्रुखाबाद) और श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर) से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

पश्चिम बंगाल के चार जिलों में फैली आठ लोकसभा सीटों पर आज हो रहे मतदान में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है।

ओडिशा की जिन छह सीटों पर कल मतदान होगा, उन पर 2014 में बीजद ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार भाजपा बीजद के जनाधार में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है।

ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं। राज्य में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं।

बिहार में जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, वे सभी अभी भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों के पास हैं। लेकिन इस बार भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टियों को राजद-कांग्रेस गठबंधन से अच्छी चुनौती मिलती दिख रही है। खासकर बेगूसराय सीट पर लोगों की नजरें हैं, जहां भाकपा के कन्हैया कुमार और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि, राजद उम्मीदवार तनवीर हसन ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार भी उनके अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर हैं। छिंदवाड़ा सीट से नौ बार लोकसभा सांसद रह चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा उप-चुनाव जबकि उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हो रहा है। केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत लोहरदगा (एसटी) सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के हिस्से कुलगाम जिले में मतदान जारी है। अनंतनाग सीट चार जिलों – अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा – में फैली हुई है, जिसमें कुल 16 विधानसभा क्षेत्र हैं।

सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरण में मतदान कराए जा रहे हैं।

11 अप्रैल और 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। धनबल के इस्तेमाल के मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं।

लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

attacknews.in

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी और भाजपा प्रत्याशी की कार को क्षति पहुंचाने के बाद प्रकरण दर्ज हुआ बाबुल सुप्रियो के खिलाफ attacknews.in

कोलकाता, 29 अप्रैल । केन्द्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मतदान केन्द्र के भीतर लोगों को कथित रूप से धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

श्री सुप्रियो पर आरोप है कि उन्होंने बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में काशीडांग एफ. पी. स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में घुसकर वहां मतदान कर्मियों को धमकाया था। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर उनके अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस बीच, श्री सुप्रियाे की कार क्षतिग्रस्त करने के मामले में बाराबनी के सहायक पुलिस निरीक्षक इम्दादुल हक की लिखित शिकायत पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

आसनसोल लोकसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें टीएमसी, भाजपा, माकपा और कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल हैं लेकिन इस सीट पर टीएमसी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है।

बंगाली फिल्म की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी एवं अभिनेत्री मुनमुन सेन इस सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बांकुरा लोकसभा क्षेत्र में नौ बार के माकपा सांसद वासुदेव आचार्य को हराकर अपने पहले चुनाव में बड़ा उलटफेर किया। इस बार उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से मौजूदा भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो से हैं।

यह धा घटनाक्रम:

केंद्रीय मंत्री एवं पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में सोमवार को उस समय तोड़फोड़ की गयी जब एक मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल राज्य की आठ सीटों पर मतदान हुआ ।

श्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा,“मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हमारा संघर्ष लोकतंत्र स्थापित करने के लिए है। यह शर्मनाक है कि मैं एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा कह रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि वह सड़क पर उतरेंगे और उन हरेक मतदान केंद्रो पर जायेंगे ‘जहां घटनाएं सामने आयी है। उन्होंने कहा, “ मैं खुद केंद्रीय बलों को उन मतदान केंद्रो तक ले जाऊंगा। यह बहुत अच्छा है कि राज्य की जनता सजग है और वे केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि वोट डाल सकें। यही वजह है कि ममता बनर्जी भयभीत है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ यह एक मतदाता क्रांति है जो इन चुनावों में नजर आ रहा है। ममता बनर्जी केवल अपनी सीट देख सकती है और कुछ नहीं।”

इस बीच कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ हैं। त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) और केंद्रीय बल स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं।

attacknews.in

रीवा और सतना की सभाओं में कमलनाध ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उद्योग विहीन मध्यप्रदेश कर देने वाला बताया attacknews.in

रीवा/सतना 29 अप्रैल ।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विंध्य अंचल में चुनाव अभियान तेज करते हुए सतना और रीवा जिले में चार जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने विंध्यवासियों को विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र के उपेक्षित इतिहास को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि सतना जिले का ऐसा विकास किया जाएगा कि भाजपा के लोग देखते रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि विंध्य में जितने भी सीमेंट फैक्ट्री और दूसरे उद्योग हैं, उनकी बैठक ले रहे हैं। बहुत जल्द ही विंध्य के युवा बेरोजगारों के रोजगार की व्यवस्था सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राजाराम के पक्ष में मैहर के नागन और नागौद के सिंहपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

श्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव जैसे ही खत्म होगा, उसके अगले दिन से बाकी बचे किसानों की कर्जमाफी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने हमने किसानों को जो वचन दिया है,उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के साथ ही कांग्रेस के सरकार ने 75 दिनों में अपने 80 से ज्यादा वचन पूरे किए हैं। यह हमारे 75 दिनों का हिसाब है। भाजपा और शिवराज को 15 सालों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 5 सालों का हिसाब जनता को देना चाहिए।

श्री कमलनाथ ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज के राज में जितने उद्योग खुले नहीं,उससे ज्यादा बंद हो गए। यही इनके झूठे वादों की हकीकत है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा साफ करने के वादे करने वालों के राज में बैंक जरूर साफ हो गए। मोदी जी कहते थे, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब तो यह नारा ही खत्म हो लेकिन अच्छे दिन नहीं आए।

देश में भाजपा का विरोध शुरू हो गया

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना में कहा कि देश में अब भाजपा का विरोध शुरू हो गया है। कथनी और करनी के अंतर के कारण देश की जनता को इनकी सच्चाई समझ में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग इनकी तानाशाही से परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में हमारी सरकार को आए 100 दिन हुए और चुनाव आ गया। हम प्रदेश की भलाई के लिए बहुत कुछ करने जा रहे हैं।

सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ

सतना में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास उरमलिया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने उनका पार्टी मेें स्वागत किया। उरमलिया के साथ जिला पंचायत सदस्य उषा उरमलिया, भाजपा नेत्री और सांसद प्रतिनिधि शशि मिश्रा, बसपा के अतुल गौतम डब्बू, बसपा मैहर के नगरपालिका चुनाव के प्रत्याशी रहे महेश चैरसिया ने यहां कांग्रेस की सदस्यता ली।

attacknews.in

राहुल गांधी की घटिया बयानबाज़ी, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम करने की चुनाव आयोग से शिकायत attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ ‘बेहूदा’, ‘घटिया’ एवं ‘निराधार’ आराेप लगाने का मुद्दा उठाया और उनके विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाखुशी का इजहार किया।

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा एवं दोनों चुनाव आयुक्तों से भेंट करके शिकायतें रखीं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, सांसद अनिल बलूनी, भाजपा नेता ओम पाठक आदि शामिल थे।

बाद में मीडिया से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि भाजपा ने आयोग का मुख्यत: तीन मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया है और उन पर समुचित कार्रवाई की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष के बारे में लगातार झूठे, अनर्गल बयान दे रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने भी उन्हें संज्ञान में लिया है। प्रधानमंत्री को लगातार चोर कहना और श्री शाह को हत्यारा कहना ना सिर्फ चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि चुनाव संबंधी कानून के हिसाब से भ्रष्ट आचरण है।

उन्होंने कहा कि तर्कों की कंगाली से कांग्रेस कुतर्कों की मवाली बन बैठी है। हार की हताशा से कांग्रेस खुद का तमाशा बना रही है। श्री गांधी एक के बाद एक घटिया बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं लेकिन आयोग ने श्री गांधी के बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। भाजपा ने इस पर नाखुशी का इजहार किया है। आयोग के पास सारे सबूत हैं, उन्हें तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

श्री नकवी ने कहा कि दूसरा मसला पश्चिम बंगाल का है जहां तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने सरकारी मशीनरी को कब्जे में ले लिया है और लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने से राेका जा रहा है। वोट के अधिकार को गुंडागर्दी से रोकना हत्या से भी जघन्य अपराध है। राज्य में आज 15277 मतदान केन्द्रों पर मतदान हाे रहा है। लेकिन अधिकांश बूथों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती नहीं की गयी है जिससे राज्य सरकार की मशीनरी के माध्यम से मनमानी करके तृणमूल कांग्रेस वोटिंग को प्रभावित कर रही है। आयोग को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी प्रशासन खासकर मुख्य सचिव कांग्रेस के एजेंट बन कर काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रचार अभियान को बाधित किया जा रहा है। प्रदेश भाजपा ने भी इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है।

श्री गोयल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी मारलेना की शिकायत की और कहा कि वह धर्म के आधार पर वोट देने की अपील कर रही है और इस तरह से दिल्ली के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ा जा रहा है।

उन्हाेंने कहा कि सुश्री आतिशी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। श्री गोयल ने आयोग से आतिशी पर एफआईआर दर्ज कराने एवं प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की।

attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार attacknews.in

सिरमपुर, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार जीत जाएं तो वे इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं।

श्री मोदी सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,“ दीदी, 23 मई को जब परिणाम आयेगा, हर तरफ कमल खिलेगा और आपके विधायक आपको छोड़ देंगे। आज की ही बात, दीदी, आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।”

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के शाब्दिक युद्ध में पैठ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं।”

श्री मोदी ने कहा, “ मुट्ठी भर सीटों के साथ आप दिल्ली नहीं पहुंच सकती। दीदी, दिल्ली अभी दूर है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल में पुलिस को अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी बनाना चाहती है।

attacknews.in

अभिनय में डिप्लोमा शिक्षित गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी अभिनेता सनी देओल(अजय सिंह देओल) के पास है 87.18 करोड़ रूपये की संपत्ति attacknews.in

चंडीगढ़, 29 अप्रैल । गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सपत्नी अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है।

सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है। उन्होंने सोमवार को चुनाव आयोग को अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की।

संपत्ति और देनदारियों पर उनके हलफनामे से यह पता चलता है कि 2017-18 में उनकी कुल आय 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये थी। उन्होंने सपत्नी अपनी संपत्ति 87.18 करोड़ रुपये बतायी है।

हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 60.46 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये है।

देओल ने अपना पेशा फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। उन्होंने 26 लाख रुपये नकद और अपनी पत्नी के पास 16 लाख रुपये नकद की जानकारी दी है।

चल संपत्ति में देओल ने क्रमश: 9.36 लाख रुपये और 1.43 करोड़ रुपये की जानकारी दी है।

अपने हलफनामे में उन्होंने 1.69 करोड़ के वाहन की घोषणा की है। उन्होंने वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

उन्होंने अपनी पत्नी के पास मौजूद 1.56 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा कोई निजी आभूषण नहीं है।

अचल संपत्ति में अभिनेता ने कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि और मुंबई के ओशिवारा परिसर में 21 करोड़ रुपये के एक फ्लैट की घोषणा की है।

देओल ने अपने ऊपर 51.79 करोड़ रुपये की देनदारियों की घोषणा की है। इनमें सरकारी देनदारी 2.49 करोड़ रुपये की है।

अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर अभिनेता ने बताया है कि उन्होंने बर्मिंघम (ब्रिटेन) के द ओल्ड रिप (रिपर्टरी) थिएटर से 1977-78 में अभिनय एवं थिएटर में डिप्लोमा किया है।

उन्होंने अपना पता मुंबई में धर्मेंद्र हाउस, विले पार्ले बताया है।

गुरदासपुर में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर देओल मौजूदा कांग्रेस सांद एवं पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़, आप के पीटर मसीह और पीडीए के लाल चंद से मुकाबला करेंगे।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा।

attacknews.in

कमलनाध छिंदवाड़ा में सपरिवार मतदान कर रहे थे तभी बिजली गुल हो गई attacknews.in

छिंदवाड़ा, 29 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सपरिवार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले में मतदान किया ।

श्री कमलनाथ ने जिले के प्राथमिक शाला शिकारपुर में स्थापित मतदान केंद्र क्रमांक 17 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती अलकानाथ और पुत्र नकुलनाथ भी मौजूद थे।

श्री कमलनाथ स्वयं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और उनके बेटे श्री नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इसके पहले मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का परिवार स्थानीय हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मतदान किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सबसे पहले वोट डालने वाले लोगों में शामिल थे, जहां उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं ।

मुख्यमंत्री अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ शिकारपुर क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे ।

चुनाव माइक्रो आब्जर्वर नरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया, जब मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य मतदान केंद्र के अंदर थे तो बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी जो कुछ समय बाद आई ।

राज्य की छह लोकसभा सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हुआ और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जहां मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं , वहां भी वोट डाले गए ।

मध्य प्रदेश के आम चुनाव के पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ ।

एक चुनावअधिकारी ने कहा कि नाथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह साहूसर विधानसभा सीट से रजिस्टर्ड मतदाता हैं ।

एक मतदान अधिकारी ने बताया, बालाघाट संसदीय सीट के तहत नक्सल प्रभावित बैथा, लांझी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दें तो सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा ।

छह लोकसभा सीटों में कुल 108 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 26 सीधी, इसके बाद बालाघाट-23, जबलपुर-22, छिंदवाड़ा-14, शहडोल-13 और मंडला-10 शामिल हैं ।

छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।

2014 में ‘ मोदी लहर ‘ पर सवार होकर भाजपा ने इन छह लोकसभा सीटों में से पांच पर जीत हासिल की थी ।

कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा से जीत दर्ज की थी, जहां उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव के लिए इस बार पार्टी के उम्मीदवार हैं ।

पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कमलनाथ को छह महीने के भीतर राज्य विधानमंडल में निर्वाचित होने की जरूरत है ।

कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए रास्ता बनाने के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया ।

attacknews.in

भोपाल में साध्वी उमा भारती के साथ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भावुक मिलन लोकसभा सीट जीतने के साथ भाजपा का मजबूत गढ़ होने का संदेश दे गया attacknews.in

भोपाल, 29 अप्रैल । मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाकात की।

सुश्री ठाकुर यहां स्थित सुश्री भारती के निवास स्थान पहुंची और उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई, जिसके बाद सुश्री भारती ने सुश्री ठाकुर का मुंह भी मीठा कराया। सुश्री भारती से विदा लेने के दौरान सुश्री ठाकुर भावुक होती भी दिखाई दीं।

इसके पहले कल सुश्री भारती ने लगातार कई ट्वीट करते हुए बताया था कि वे भोपाल में सुश्री ठाकुर के चुनाव प्रचार में भाग लेंगी। उन्होंने कहा था कि वे उनके प्रति बहुत संवेदनशील हैं।

सुश्री भारती ने ये भी कहा था कि सुश्री ठाकुर एक अखाड़े की प्रमुख हैं और उन्होंने निजी जीवन में बहुत कष्ट झेले हैं।

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उस वक्त बेहद भावुक हो गयीं जब वह यहां केन्द्रीय उमा भारती के निवास पर उनसे मिलने गयी थीं। इस दौरान वह उमा भारती के गले लगकर रोने लगीं।

साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती से मिलने उनके श्यामला हिल्स स्थिति सरकारी बंगले पर सोमवार को सुबह पहुंचीं। यहां गाड़ी से उतरते ही वह उमा भारती से लिपट गईं और उनकी आंखों से अश्रुधारा बहने लगी।

दो भगवाधारी साध्वियों के इस भावुक मिलन को वहां मौजूद कई लोगों ने देखा। उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा को काफी देर तक गले लगाये रखा और उनके गाल और सिर का चुंबन ले कर उनकी हौसला अफजाई की। इसके बाद उमा भारती ने प्रज्ञा को हलवा भी खिलाया।

इस मौके पर उमा भारती ने मीडिया से कहा, ‘‘जिस दिन दीदी मां :प्रज्ञा: की उम्मीदवारी की घोषणा हुई उसी दिन यह तय हो गया कि भोपाल में भाजपा प्रचंड मतों से चुनाव जीत रही है। पार्टी जैसा कहेगी वैसा करुंगी। मुझे तो लग रहा है, वह तो पहले दिन से चुनाव जीत गयी हैं चुनाव। हम लोग तो अपनी खुशी के लिये अपने आप को सार्थक समझने के लिये उनके लिये वोट मांग रहे हैं। वह तो चुनाव जीत चुकी हैं।’’

भाजपा ने भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा भारती को कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्वियज सिंह के सामने अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है।

भोपाल भाजपा का गढ़ रहा है और यहां तीन दशक से भाजपा का लगातार कब्जा है। इस दफा कांग्रेस ने भाजपा को चुनौती देने के लिये यहां से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को चुनावी रण में खड़ा किया है।

attacknews.in

राहुल गांधी ने कहा: कांग्रेस की न्याय योजना से लोगों की जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगें,फैक्ट्रियां शुरू होगी और रोजगार बढ़ेगा attacknews.in

धौलपुर 29 अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले पांच वर्ष में पन्द्रह अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में बाईस लाख सरकारी नौकरियां दी जायेगी।
श्री गांधी आज धौलपुर के सैंपऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से पूरे देश को फायदा होने वाला है तथा दस लाख युवाओं को देश की पंचायत में रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के आने से लोगों ने माल खरीदना बंद किया। इससे फैक्ट्रियां बंद हो गई और नौकरियां कम हो गईं तथा बेरोजगारी बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि न्याय योजना से लोगों के जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होगी और रोजगार बढ़ेगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री मोदी ने पिछले पांच वर्ष में पन्द्रह अमीर लोगों के खाते में पांच लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने रफाल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर धौलपुर-करौली रेलवे ब्राडगैज लाइन का काम रोकने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो इस कार्य को फिर से शुरु कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस ने किसानों का दस दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया और राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे पूरा भी किया जबकि श्री मोदी ने किसानों एवं युवाओं के साथ झूठे वादे किये।

उन्होंने चिकित्सा एवं शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी अस्पताल एवं विश्वविद्यालय बनाने तथा ब्लॉक स्तर पर स्कूल एवं अस्पताल खोले जाने का वादा भी किया।

उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव लाकर व्यापार खोलने के लिए तीन साल तक सरकारी अनुमति की जरुरत नहीं होगी।

श्री गांधी ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने आर्थिक सलाहकार से देश के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में रुपए डालने का फार्मूला समझा और इसके बाद उन्होंने गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डालने की बात कही।

attacknews.in

दिग्विजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बजरंग दल को भी बैन करने की सिफारिश करने का उनमें साहस था attacknews.in

भोपाल, 29 अप्रैल । मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हैं और मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को प्रतिबंधित करने की सिफारिश करने का साहस था।

श्री सिंह ने एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए आज सुबह ट्वीट करते हुए ये बात कही। उन्होंने इस खबर के माध्यम से लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि श्रीमती महाजन उन्हें कई अवसरों पर शहीद हेमंत करकरे के साथ जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि वे सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहे हैं।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा ख़िलाफ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफ़ारिश करने का साहस था। उन्होंने कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं ।

attacknews.in

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आरोप लगाया: मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया attacknews.in

भोपाल, 28 अप्रैल । कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख एवं वरिष्ठ पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के हितों की अनदेखी कर कुछ बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य किया।

श्री सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में इस संबंध में अनेक आकड़े पेश करते हुए कहा कि ये इस बात का द्योतक हैं कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों के हितों की अनदेखी की। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में पांच महीने पहले पराजित होने के कारण भी भाजपा राज्य के किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2016 17 में 985 लाख टन गेंहू का उत्पादन देश में हुआ। लेकिन उसी समय केंद्र सरकार ने आयात शुल्क शून्य कर दिया और 57 लाख मीट्रिक टन गेंहू का आयात कर लिया। इस वजह से किसानों के गेंहू की फसल को देश में बेहतर कीमत नहीं मिल पायी। इसी तरह वर्ष 2017 18 में 971 लाख टन गेंहू का उत्पादन हुआ, लेकिन 17 लाख मीट्रिक टन गेंहू आयात कर लिया गया।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि इसी तरह दालों का भी पर्याप्त उत्पादन होेने के बावजूद उनका बड़ी मात्रा में आयात किया गया। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ने कुछ बड़े लोगों और कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया और इसकी कीमत देश के किसानों को चुकानी पड़ी। यही नहीं केंद्र सरकार ने खेती से जुड़े सामान पर कर लगा दिया या बढ़ा दिया। इस वजह से भी किसान परेशान हो गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय के बाद केंद्र और प्रदेश के भाजपा नेता किसानों को परेशान करने में जुट गए हैं। उनका आरोप है कि दिसंबर माह में रबी फसल सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से उपलब्ध नहीं हो पायी। यह सब किसानों को परेशान करने के लिए किया गया।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वहीं कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हित में कार्य किया है और राज्य की कमलनाथ सरकार ने संक्षिप्त कार्यकाल में ही यह साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान और आम लोग भाजपा की नीतियों को समझ चुके हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

attacknews.in

भोपाल में दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे टुकड़े- टुकड़े गैंग में आरोपित भाकपा के कन्हैया कुमार, दिग्विजय ने कम्युनिस्ट समर्थन को लेकर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया attacknews.in

भोपाल 29 अप्रैल । बिहार के बेगूसराय से भाकपा के प्रत्याशी कन्हैया कुमार, मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ खड़े होने वाले कांग्रेस के भोपाल उम्मीदवार दिग्विजयसिंह के लिए प्रचार करेंगे ।

यहां भाकपा कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने खुद को पूर्व जेएनयूयू अध्यक्ष का ‘ प्रशंसक ‘ बताते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि कुमार 8-9 मई को उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे ।

सिंह ने इस धारणा को भी दूर करने की कोशिश की कि कुमार के आने से चुनावी मौसम में ‘ तुकडे-टुकडे ‘ विवाद खड़ा हो सकता है, क्योंकि ठाकुर को एक ध्रुवीय हस्ती के रूप में देखा जाता है ।

उन्हें 2016 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नारेबाजी विवाद में भाजपा और आरएसएस को ‘ बदनाम ‘ करने का दोषी ठहराया गया है ।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि,’ मैं एक प्रशंसक और कन्हैया कुमार का समर्थक हूं । वह एक विचारक बन गए हैं । मैं खुलकर उनका समर्थन करता हूं । मैंने अपनी पार्टी को बताया कि आरजेडी ने (बेगूसराय में अपने उम्मीदवार को फील्डिंग करके) एक बड़ी गलती की है । सिंह ने कहा कि यह सीट (बेगूसराय) सीपीआई को आवंटित की जानी चाहिए थी ।

कुमार बेगूसराय में भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं ।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि,”मैं किसी को भी यह कहते हुए चुनौती देता हूं कि उन्होंने (कन्हैया और उसके साथियों) ने ‘ टुकडे-टुकडे ‘ नारा (2016 में जेएनयू कैम्पस में) उठाया था । उन्होंने आरोप लगाया, ‘ कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कुमार और अन्य लोगों को बदनाम करना भाजपा और आरएसएस का काम था ।

सिंह ने दावा किया कि 2014 के आम चुनावों में उनकी पार्टी की हार के लिए कांग्रेस और वाम दलों का ‘ अलगाव ‘ जिम्मेदार है ।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि,”मेरा मानना है कि यूपीए-1 के दौर के बाद हम (कांग्रेस) फिर से जीते क्योंकि वामपंथी हमारे साथ थे, लेकिन हम एक छोटे से मुद्दे पर अलग हो गए ।

उन्होंने कहा, संप्रग-1 सरकार (वामपंथी सहयोगियों के कारण) के दौरान मौजूद सामाजिक और आर्थिक नीतियों पर नियंत्रण यूपीए-2 सरकार के कार्यकाल के दौरान गायब था, जो कांग्रेस की हार का कारण (2014 में) था ।

सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी तंज कसा ।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि,2003 (विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस की करारी हार के बाद कहा गया था कि राज्य में मेरी मौजूदगी से पार्टी का वोट शेयर स्लेश होगा ।

हालांकि, मैंने देखा कि भाजपा जीत रही है और आरएसएस वर्षों से ताकतवर होता जा रहा है जबकि कांग्रेस मूक दर्शक बनी रही ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यही कारण है कि मैंने फिर से सक्रिय बनने का फैसला किया ।

उन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में भाकपा नेताओं द्वारा दी गई ‘ मदद ‘ का स्वागत किया ।

1989 के बाद से भाजपा के गढ़ भोपाल के लिए 2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारने के बाद से यह मुकाबला हाईप्रोफाइल हो गया है ।

भोपाल में चल रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है ।

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 29 अप्रैल से 19 मई तक चार चरणों में होगी ।

attacknews.in

कारोबारियों और कंपनियों को अब GST पोर्टल पर मिलेगा ई-चालान attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारी एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं जिसमें एक निश्चित सीमा से अधिक कारोबार करने वाली कंपनियों को सरकारी या जीएसटी पोर्टल पर प्रत्येक बिक्री के लिए ‘ई- चालान’ निकालना होगा। इससे कर चोरी की गुंजाइश काफी हद तक कम हो सकेगी।

शुरुआत में एक निश्चित सीमा से अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक या ई- चालान पर एक विशिष्ट संख्या मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नंबर का मिलान बिक्री रिटर्न और चुकाये गए कर के इनवॉइस से किया जा सकेगा।

आगे चलकर कंपनियों को बिक्री के पूरे मूल्य पर पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कर चालान या ई-इनवॉइस निकालना होगा।

अधिकारी ने बताया कि एक निश्चित सीमा से अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को एक सॉफ्टवेयर दिया जाएगा जो जीएसटी या सरकारी पोर्टल से जुड़ा होगा। इससे ई-चालान निकाला जा सकेगा। सीमा का निर्धारण चालान के मूल्य के आधार पर तय किया जा सकेगा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ई- चालान निकालने की अनिवार्यता पंजीकृत व्यक्ति के कारोबार या चालान मूल्य के आधार पर तय होगी। वैसे विचार यह है कि यह कारोबार की सीमा पर आधारित हो, ताकि वह बिक्री बिलों को अलग अलग बांट नहीं सकें।’’

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि न्यूनतम मूल्य 1,000 रुपये तय किया जाता है तो इस बात की संभावना रहेगी कि कंपनियां इसे कई बिलों में बांट दें जिससे चालान आधारित सीमा से बचा जा सके।

attacknews.in