कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्दू ने दावा किया कि, नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया, धंधा तंत्र बना दिया, ट्रोल तंत्र बना दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल । कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को प्रधानमंत्री पर ‘देशविरोधी’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी ने सरकारी कपंनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले चुनाव के वादों को पूरा करने में विफल साबित हुए प्रधानमंत्री असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उठा रहे हैं।

सिद्धू ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पिछले पांच वर्षों में सरकारी कंपनियां डूबती चली गईं और चंद निजी कंपनियां मुनाफे आ गईं। चौकीदार अक्सर अमीरों के घर के बाहर खड़ा और गरीबों के हक को मारता रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कहा गया था कि ना खाऊंगा, न खाने दूंगा, जबकि यह एक मुखौटा था। प्रधानमंत्री ने 55 देशों के दौरे किए और इन दौरों पर अंबानी और अडानी उनके साथ गए तथा 18 सौदे किए। जबकि समझौते सरकारी कंपनियों के लिए सौदे होने चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने राफेल विमान सौदे, बीएसएनएल की खराब वित्तीय हालत, नोटबंदी तथा कुछ अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में सरकारी कंपनियों के हित को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति सरकारी कंपनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों में पैसे भर रहा है, जो पेटीएम का विज्ञापन कर रहा है, जो असल मुद्दों से भाग रहा है क्या वह देश विरोधी नहीं है तो फिर क्या है?’’ सिद्धू ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री अपने किसी भी वादे को पूरा करने में सफल रनहीं करहे हैं। अब तो लोग पूछ रहे हैं:15 लाख रुपये का आज भी इंतजार है, मोदी जी आप कैसे चौकीदार हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इनसे कोई वाजिब सवाल करता है तो उसे देशद्रोही घोषित किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सवाल तो पूछा जाएगा। इनकी देशभक्ति का मुखौटा उजड़ गया है।’’

सिद्धू ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावों में उठाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ पहले आतंकी हमले होते थे तो इस्तीफे मांगे जाते थे और अब आतंकी हमले होते हैं तो वोट मांगे जाते हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘इन्होंने पांच वर्षों की सरकार में लोकतंत्र को गुंडा तंत्र बना दिया, धंधा तंत्र बना दिया, ट्रोल तंत्र बना दिया।’’

करतारपुर साहिब कोरिडोर के विषय के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘‘ करतारपुर साहिब कोरिडोर 70 सालों की प्रार्थना से संभव हो रहा है। यह दोनों सरकारों ने किया है। इस पर राजनीति क्यों होनी चाहिए? बाबा नानक जोड़ने वाले थे। अगर यह बन जाएगा तो 12 करोड़ लोगों की दुआएं मिलेगी।’’

attacknews.in

राहुल गांधी ने कहा- बिहार और देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगी, बात खत्म, राफेल का सच सामने आएगा, नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी को सजा होंगी attacknews.in

सुपौल (बिहार), 20 अप्रैल । राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि राफेल का सच सामने आयेगा, जांच होगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अनिल अंबानी को सजा होगी ।

बिहार के सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के युवा पूरे देश में जाकर बैंकों के सामने, सरकारी इमारतों के सामने एवं अन्य दफ्तरों के सामने चौकीदारी करते हैं। बिहार के जो युवा बाहर चौकीदारी करते हैं, वे पूरी ईमानदारी से करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में एक नरेन्द्र मोदी हैं जो अपने को देश का चौकीदार कहते हैं लेकिन वह अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। उन्होंने बिहार के सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा धूप में, आंधी में, आधी रोटी खाकर चौकीदारी का काम करते हैं लेकिन एक व्यक्ति ने उन सभी को बदनाम कर दिया।

राफेल विमान सौदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं बच पायेगा, अंत में राफेल मामले का सच सामने आयेगा। जांच होगी और नरेन्द्र मोदी एवं अनिल अंबानी को सजा होगी।’’ प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बिहार एवं देश की जनता उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी। बात खत्म।’’ उन्होंने कहा कि आजकल नरेन्द्र मोदी को देखें तो पता लगेगा कि वह कितना घबरा गये हैं।

राहुल ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और कोसी में बाढ़ आई थी तब हमारी सरकार ने दो दिन के भीतर 1100 करोड़ रूपया जारी किया था और उस समय सोनिया गांधी भी आई थीं।

उन्होंने सवाल किया कि इसके बाद भी कोसी नदी में बाढ़ आई थी, तब नरेन्द्र मोदी की सरकार थी, क्या चौकीदार आया ? इस रैली में रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, कांग्रेस नेता रंजीत रंजन मौजूद थीं। रैली में राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे।

attacknews.in

सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर भारत की आत्मा पर चोट करने का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की बात कही attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘भारत की आत्मा पर चोट करने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर देश का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ।

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के बाद में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रधानमंत्री के चुनावी भाषणों का जिक्र करते हुए पित्रोदा ने कहा, ‘‘

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया तो उनके लिए मुझे दुख होता है। वह प्रतिभा का सम्मान नहीं करते। वह अपने देश का अपमान करते हैं। सच्चाई यह है कि इस देश ने बहुत कुछ हासिल किया है और लंबा सफर तय किया है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ गांधी जी ने हमें कुछ बुनियादी मूल्य सिखाए, लेकिन यह सरकार सब उल्टा करती है। उन्होंने हमें सत्य का पाठ पढ़ाया, लेकिन यह सरकार सिर्फ झूठ बोलती है। गांधी जी ने एक दूसरे पर विश्वास की बात कही थी, लेकिन इस सरकार में एक दूसरे पर लोग विश्वास नहीं करते। उन्होंने प्रेम, समग्रता और विविधता की पैरवी की थी, लेकिन इस सरकार में घृणा, बिखराव और एकरूपता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं देख सकता है कि देश का प्रधानमंत्री बार बार झूठ बोले और लोग उस पर विश्वास भी कर लें। कुछ दिनों पहले मैंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ कहा था, जिस पर प्रधानमंत्री तुरंत ट्वीट करने लगे, भाजपा के अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन किया, उनके मंत्री बयान देने लगे। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हो गया?’’

भारत में दूरसंचार क्रांति के सूत्रधार पित्रोदा ने कहा, ‘‘ मैंने तो सिर्फ सवाल किया था। ये कहते हैं कि आप देशभक्त नहीं है। ऐसा कहने वाले ये लोग कौन होते है?’’

शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘कुलपतियों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन नहीं है। मंत्रालय में कोई फैसले कर लेता है तो फिर कुलपति की क्या जरूरत है?’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने आइडिया ऑफ इंडिया को छिन्न-भिन्न कर दिया है, भारत के मूल स्वभाव को नुकसान पहुंचाया है, भारत की आत्मा पर चोट की है।’’

पित्रोदा ने कहा, ‘‘2014 के चुनाव में बड़े वादे किए गए। 100 स्मार्ट शहरों का वादा किया गया, लेकिन एक भी शहर स्मार्ट नहीं बना। करोड़ों रोजगार का वादा किया, लेकिन लोगों की नौकरियां चली गईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें कहना होगा कि बहुत हो चुका है। इनको सत्ता से बाहर करना होगा। यह विचारों की सबसे बड़ी लड़ाई है। हमें ऐसा देश बनाना है जहां सभी लोग मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहें और देश तेजी से प्रगति करे।’’

पित्रोदा ने यह भी कहा कि सरकार बनने पर ‘न्याय’ योजना का पूरी तरह से क्रियान्वयन किया जाएगा।

attacknews.in

राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता हैं,अमेठी निर्वाचन अधिकारी और अदालत में चुनाव नामांकन रद्द करने का मामला पहुंचा attacknews.in

अमेठी (उप्र), 20 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठा है।

अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुवलाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया है । उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए ।

रवि प्रकाश ने ब्रिटेन में पंजीकृत एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया है ।

राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक ने शिकायत में व्यक्त आपत्तियों पर जवाब के लिए समय मांगा । निर्वाचन अधिकारी ने 22 अप्रैल सोमवार सुबह साढे दस बजे का समय तय किया है ।

इस बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने शनिवार को कहा, ‘जो भी आपत्तियां दाखिल की गयी हैं, उनका निर्धारित तारीख पर कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा ।’

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर याचिका दायर करने वाले से शुक्रवार को कहा कि वह अपनी शिकायत उठाने के लिए केन्द्र सरकार की सक्षम प्राधिकार से संपर्क करें ।

न्यायमूर्ति डी के अरोडा और न्यायमूर्ति मनीष माथुर की पीठ ने आर के सिंह की याचिका पर उक्त निर्देश दिया । पीठ ने एक दिसंबर 2015 के आदेश को भी संज्ञान में रखा, जिसमें निर्देश दिया गया था कि याचिकाकर्ता यह मुददा उठाने के लिए केन्द्र सरकार से संपर्क करे ।

याचिका में आरोप है कि एक मामले में राहुल गांधी ने ब्रिटेन में आयकर रिटर्न दाखिल किया है और खुद को ब्रिटेन का नागरिक दर्शाया है ।

attacknews.in

2014 के मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर हैं सबकी निगाहें, पिछले चुनाव में मोदी लहर का सामना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैं attacknews.in

नयी दिल्ली 20 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केन्द्र में फिर से सत्तारूढ़ होने के लिए न केवल 2014 के सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन को दोहराने बल्कि दक्षिणी तथा पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में ‘मोदी लहर’ पैदा करने की चुनौती है, इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री हैं और दुबारा प्रधानमंत्री बनने का भी चेहरा ।

पिछले चुनाव में भाजपा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। वह 1984 के बाद लोकसभा में स्पष्ट बहुमत पाने वाली पहली पार्टी बनी थी। उसने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और दिल्ली में लोकसभा की लगभग सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर कब्जा किया था और बिहार में 22 सीटें जीत कर अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ का संदेश दिया था। भाजपा ने गुजरात में सभी 26, राजस्थान में सभी 25 तथा उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर कब्जा कर लिया था। मध्य प्रदेश की 29 में से 27, छत्तीसगढ की 11 में से दस और झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे ।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में राजनीतिक स्थिति बदल गयी है। इन राज्यों में भाजपा काे बेदखल कर कांग्रेस ने सरकार बना ली है। उत्तर प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , झारखंड और असम में भाजपा की सरकारें हैं और पार्टी के सामने वहां अपने चुनावी इतिहास को दोहराने की चुनौती भी है।

भाजपा बिहार में जनता दल (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ रही है जिसका विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवारों से मुकाबला है। अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन से तालमेल कर चुनाव लड़ रहा है और उसने भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में राजनीतिक समीकरण बदला हुआ है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के टिकट कटने तथा कुछ उम्मीदवारों के बदले जाने को चुनाव परिणामों से जोड़ा जा रहा है। वर्षों तक एक-दूसरे की दुश्मन रहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर मोदी लहर को रोकने तथा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए राजनीतिक महत्वाकांक्षा का बलिदान कर मिलकर एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं जो पिछले चुनाव में नहीं था । इन दोनों दलों के साथ राष्ट्रीय लोकदल भी जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है । इसके अलावा पार्टी ने स्थानीय स्थिति को देखते हुये कुछ नेताओं का क्षेत्र बदल दिया है । कांग्रेस काे पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश में दो सीटें मिली थी और इस चुनाव में वह सपा-बसपा -रालोद से अलग है। उसने अपनी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतार दिया है और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है।

महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और राज्य की 48 सीटों में से भाजपा को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थी। इस बार भी ये दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। राज्य में उनकी सरकार है तथा उन्हें सत्ता विरोधी चुनौती से पार पाना होगा। पिछले चुनाव की तरह कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी मिलकर चुनाव लड़ रहीं और वे केंद्र और राज्य की सरकार को लेकर जनता में उपजी नाराजगी को भुनाने के प्रयास में हैं।

पिछले चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक में अच्छा प्रदर्शन किया था और 28 में से 17 सीटें जीत ली थी । इस समय वहां कांग्रेस और जनता दल (एस) की सरकार है । कर्नाटक की राजनीति में अच्छी दखल रखने वाले भाजपा नेता अनंत कुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था और बंडारु दत्तात्रेय को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

पिछले चुनाव में भाजपा ने हरियाणा की दस में से सात सीटें जीत कर अच्छा प्रदर्शन किया था। भाजपा को असल चुनौती वामपंथी प्रभाव वाले प्रगतिशील राज्य केरल में मिल रही है जहां वह अब तक लोकसभा सीट नहीं जीत पायी है।

तमिलनाडु में भी भाजपा का प्रदर्शन कभी अच्छा नहीं रहा है लेकिन अपनी पैठ बढ़ाने के लिए इस बार राज्य में वह अन्नाद्रमुक के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही है। पिछले चुनाव में भाजपा को इस राज्य की 42 सीटों में से दो सीटें मिली थी। ओडिशा भी भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण है जहां पिछले चुनाव में 21 सीटों में से उसे केवल एक मिली थी। बीजू जनता दल इस राज्य में सत्तारुढ़ है और भाजपा इस राज्य में अपना सांगठनिक विस्तार का पिछले कई साल से प्रयास कर रही है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपना प्रभाव बढ़ाने का भाजपा लगातार कोशिश कर रही है और उसकी कोशिश इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करने की है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में विपक्ष को खोने के लिए कुछ भी नहीं है। इन राज्यों में सभी 94 सीटों पर भाजपा का कब्जा हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में भी विपक्ष को खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है क्योंकि इनके 142 सीटों में से 124 पर भाजपा का ही कब्जा है। जम्मू-कश्मीर की तीन सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा जीती थी। वहीं भाजपा पर इन सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने का दबाव है। आन्ध्र प्रदेश में पिछले चुनाव में भाजपा को तीन सीटें मिली थी। यहां तेलुगू देशम पार्टी की सरकार है और इसके प्रमुख चन्द्रबाबू नायडू ने भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

attacknews.in

पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या का खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत प्राकृतिक नहीं, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस attacknews.in

नई दिल्ली 20 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शेखर तिवारी की मौत अप्राकृतिक थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। जिसने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने हत्या का केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी अज्ञात ने रोहित की हत्या की थी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में क्राइम ब्रांच की टीम और वरिष्ठ अधिकारी डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर पर पहुंचे थे। टीम रोहित के घर की जांच से मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ‘अप्राकृतिक मौत’ की बात सामने आई है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या का मामला) के तहत मामला दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई थी। तबीयत खराब होने पर शाम करीब 4 बजकर 41 मिनट पर साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
attacknews.in

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान को शहादत का अपमान बताया attacknews.in

भोपाल, 19 अप्रैल । भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए विवादित बयान के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि शहादत का अपमान करने का हक इस देश में किसी को नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि जिन लोगों ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है, सीने पर गोलियां खायी हैं। उनकी शहादत का अपमान करने का हक देश में किसी को नहीं है।

उन्होंने भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ आतंकवाद व शहीदों के नाम का अपने राजनैतिक फायदे के लिए उपयोग और दूसरी ओर ऐसे बयान। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वीर शहीद महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे मुंबई में आतंकवादियों के हमले के दौरान नवंबर 2008 में शहीद हुए थे। ऐसे शहीद के बारे में भाजपा प्रत्याशी का बयान आपत्तिजनक है और उनकी जितनी निंदा की जाए, कम है। इससे भाजपा की आतंकवाद को लेकर व शहीदों को लेकर मानसिकता का पता चलता है।

श्री सलूजा ने कहा कि सुश्री प्रज्ञा ठाकुर को इस आपत्तिजनक बयान पर अविलंब माफी मांगना चाहिए। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने यह कहा:

मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणियों पर उठे विवाद के बीच भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के लिए शहादत देने वालों पर किसी को भी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

श्री सिंह ने आज यहां इस बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब सदे हुए शब्दों में दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि वे चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन ये सच है कि जिसने देश के लए शहादत दी हो, उस पर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री करकरे ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत पर सभी काे गर्व है।

वहीं श्री सिंह के पुत्र और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट किया कि श्री करकरे ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनके बलिदान और निष्ठा को कलंकित करना शर्मनाक है। सत्ता की ताकत से सत्य कुछ देर के लिए तो रोका जा सकता है, लेकिन अंत में सत्य और इंसानियत की ही जीत होगी।

दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का इस संबंध में वीडियाे आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के तत्कालीन प्रमुख एवं मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर बोल रही हैं। साध्वी एक दशक से अधिक समय पहले महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में काफी समय तक रही हैं। उस समय श्री करकरे ने भी उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की थी।

कल देर शाम साध्वी प्रज्ञा ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि श्री करकरे ने पूछताछ के दौरान उन्हें काफी परेशान किया था, इसलिए उन्होंने उनसे कहा था कि ‘तेरा सर्वनाश होगा।’

attacknews.in

अभिनेता रजनीकांत तमिलनाडु से विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार attacknews.in

चेन्नई, 19 अप्रैल । मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने प्रशंसकों को कतई निराश नहीं करेंगे और जब भी घोषणा होगी तो निश्चित तौर पर विधानसभा चुनावों में शामिल होंगे।

अपनी फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि जब भी घोषणा होगी तो वह 234 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव निश्चित तौर पर लड़ेंगे।

attacknews.in

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गढ़ नदिया लोकसभा चुनाव क्षेत्र के नोडल अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी के साथ झगड़े के बाद से लापता attacknews.in

कृष्णानगर, 19 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट संसदीय क्षेत्र के कृष्णानगर में तैनात ईवीएम एवं वीवीपैट प्रभारी तथा निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी पिछले 24 घंटे से लापता हैं ।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

नदिया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्नब राय (30) नामक अधिकारी चुनाव ड्यूटी के लिए अपने सरकारी आवास से गुरुवार की सुबह बिप्रदास चौधरी पॉलिटेक्निक कालेज के लिए निकले लेकिन दोपहर बाद से उन्हें नहीं देखा गया ।

अधिकारी ने बताया कि अर्नब का वाहन कालेज के बाहर पार्क किया हुआ पाया गया ।

जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उनका दोनों मोबाइल फोन बंद है और उनका अंतिम लोकेशन नदिया जिले में शांतिपुर के निकट बता रहा है ।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतिपुर के बाद उनके लोकेशन का पता नहीं चल पाया है क्योंकि वहां से उनका फोन बंद आ रहा है ।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि राय का नदिया के जिला मजिस्ट्रेट सुमित गुप्ता के साथ कुछ दिन पहले कथित रूप से झगड़ा हुआ था ।

गुप्ता और राय का झगड़ा निर्वाचन के सिलसिले में ड्यूटी को लेकर यह झगड़ा हुआ था ।

गुप्ता से जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने राय के साथ किसी प्रकार का झगड़ा होने से इंकार किया।

गुप्ता ने बताया, ‘‘जिस किसी ने आपको यह सूचना दी है उसने झूठी जानकारी दी है । हमारे बीच कुछ नहीं हुआ था। हमने उनकी तलाश के लिए पहल की है ।

विफल खोज अभियान के बाद जिला प्रशासन ने कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

राय की पत्नी ने भी शिकायत दर्ज करायी है ।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि राय के लापता होने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट तलब किया गया है।

राणाघाट संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और वहां चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।

attacknews.in

राहुल गांधी का एक ही भाषण, गुजरात में भी यही दोहराया : चौकीदार चोर हैं, नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे से अनिल अंबानी को पैसे दिए,कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना सबका भला करेंगी attacknews.in

बाजीपुरा (गुजरात) 19 अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने में मदद करेगी और देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी, जो नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रही है।

राहुल ने यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘चौकीदार चोर है’, तंज कसा । उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कारोबारी अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये दिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72,000 रूपये देने का वादा किया, जो देश में गरीबों की आर्थिक हालत को बदल कर रख देगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र की एक मुख्य विशेषता है और यह योजना पार्टी में विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई।

उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में लोगों को 15 लाख रुपये देने का झूठा वादा किया था लेकिन कांग्रेस 3. 60 लाख रुपये (पांच साल में कुल अनुमानित रकम) जरूर देगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने 2016 के नोटबंदी के कदम का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘एक दिन, नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की कि 1000 और 500 के (पुराने) नोट चलन से बाहर कर दिए गए हैं क्योंकि वे मुझे ज्यादा कालाधन बनाने में मदद नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं 2000 रूपये के नोट लाऊंगा क्योंकि उसके जरिए हम और अधिक कालाधन जमा कर सकेंगे।’’

राहुल ने जीएसटी लागू करने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ (जीएसटी) पेश किया। ये दोनों (नोटबंदी और जीएसटी) कदम देश के लिए जोरदार झटका थे।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की तंगी के चलते आम आदमी ने सामान खरीदना बंद कर दिया, जिसके चलते वस्तुओं का उत्पादन करने वाली भारतीय कंपनियां बंद हो गईं। इसके चलते अभी देश में बेरोजगारी की दर 45 साल के अपने उच्चतम स्तर पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमारी न्याय (योजना) अर्थव्यवस्था में नयी जान डालेगी और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करेगी। न्याय के तहत लोगों के पास जाने वाला पैसा गरीबों को वस्तुएं खरीदने में मदद करेगा, जिससे कंपनियां फिर से चालू हो जाएंगी और लोगों को नौकरियां मिलेंगी।’’

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ धनी उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आम आदमी को चौकीदार की जरूरत है? चौकीदार की जरूरत किसानों के घर के आगे नहीं होती है। यह अनिल अंबानी का चौकीदार है।’’

उन्होंने फ्रांस के साथ हुए राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि चौकीदार ने अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये दिए। चौकीदार चोर है। ’’

हालांकि, अनिल अंबानी, राहुल के आरोपों को खारिज करते रहे हैं।

राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि नयी फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने जिलों और राज्यों को कुछ धनी उद्योगपतियों को दे दिया है। मोदी ने समूचा कश्मीर अनिल अंबानी को दे दिया।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो कर्ज नहीं चुका पाने पर कोई किसान जेल नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ किए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बारदोली जिले में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यह कहा। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार तुषार चौधरी हैं।

गौरतलब है कि गुजरात में सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है।

attacknews.in

अखिलेश यादव की कांग्रेस पार्टी से कट्टर दुश्मनी, विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी से अटूट संबंध की बात कहने वाले ने आज धोखेबाज बताया attacknews.in

लखनऊ, 19 अप्रैल। कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सबसे ‘धोखेबाज’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके और पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया ।ज्ञात हो कि, गत विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ा और राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव ने संयुक्त रुप से रैलियां भी की थी ।साथ ही दोनों ने अपने गठबंधन को अटूट बताया था लेकिन आज यह दुश्मन के रुप में आमने-सामने है ।

अखिलेश ने यहां पार्टी कार्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘वो कांग्रेस ही है, जिसने मेरे और नेता जी :मुलायम: के खिलाफ सीबीआई का दुरूपयोग किया। मुझे किसी से कोई डर नहीं है। जिस व्यक्ति ने मेरे खिलाफ जनहित याचिका दायर की, वह कांग्रेसी है और :लखनऊ में: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के समय मौजूद था।’

अखिलेश से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बदायूं में गुरूवार को दिये गये बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने सपा—बसपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भयभीत हैं क्योंकि उन्होंने अपने शासन के समय राज्य को गंभीर क्षति पहुंचायी है ।

राहुल ने कहा था कि सपा और बसपा के नेता मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते क्योंकि वे मोदी से डरते हैं। हम खुला बोलते हैं । अगर नरेन्द्र मोदी चोर हैं तो कांग्रेस और राहुल गांधी ये बात हर बैठक में खुलकर कहेगा। सपा—बसपा और भाजपा ने उत्तर प्रदेश का काफी अधिक नुकसान किया है ।

अखिलेश ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, उसने भाजपा से भी हाथ मिलाया ।

अखिलेश ने कहा, ‘कांग्रेस जवाब दे कि क्या यह व्यक्ति नामांकन में मौजूद था या नहीं। मुझसे बात करने का उनका :कांग्रेस: चेहरा नहीं है । कांग्रेस और भाजपा एक ही हैं ।’

भाजपा की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मुंबई हमले के शहीद के बारे में दिये बयान पर पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘आप देखिये कि भाजपा क्या संदेश देने का प्रयास कर रही है । वह इस तरह के प्रत्याशी दे रही है ।’

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद सपा में शामिल हुए । हाल ही में सपा छोडकर भाजपा का दामन थामने वाले अमरेन्द्र निषाद और उनकी मां राजमती निषाद पुन: सपा में शामिल हुए ।

attacknews.in

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिया बयान वापस लिया attacknews.in

भोपाल, 19 अप्रैल । भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे और मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिया विवादास्पद बयान चहुंओर निंदा के कारण आज देर शाम वापस ले लिया।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से शाम को मीडिया के लिए जारी किए गए बयान में कहा गया है कि श्री हेमंत करकरे शहीद हैं। उनका मानना है कि उनके बयान से देश के दुश्मन मजबूत हो रहे हैं। इसलिए वे अपना बयान वापस लेती हैं और माफी भी मांगती हैं।

इससे पहले कल यहाँ भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के महाराष्ट्र के शहीद एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया ।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का इस संबंध में वीडियाे आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के तत्कालीन प्रमुख एवं मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर बोल रही हैं।

प्रज्ञा ठाकुर एक दशक से अधिक समय पहले महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में काफी समय तक रही हैं। उस समय श्री करकरे ने भी उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की थी।

बुधवार को यहां भोपाल से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही वे हिरासत में उनसे हुयी पूछताछ को लेकर काफी बयान दे रही हैं। इसी कड़ी में कल देर शाम उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि श्री करकरे ने पूछताछ के दौरान उन्हें काफी परेशान किया था, इसलिए उन्होंने उनसे कहा था कि ‘तेरा सर्वनाश होगा।’

लगभग पौने दो मिनट का वीडियो कल देर शाम यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का है। इसमें साध्वी किसी जांच आयोग का हवाला देते हुए बताती हैं कि उसके सदस्य ने श्री करकरे को बुलाकर कहा था कि यदि साध्वी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, तो उन्हें हिरासत में रखना उचित नहीं है। इस पर श्री करकरे ने कहा था कि वे सबूत कहीं से भी लाएंगे, लेकिन साध्वी को नहीं छोड़ेंगे। साध्वी ने कहा कि ये उनकी कुटिलता, देशद्रोह और धर्म विरूद्ध कार्य था।

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही सक्रिय राजनीति में कदम रखने वालीं मूल रूप मध्यप्रदेश के भिंड जिला निवासी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि श्री करकरे उनसे पूछताछ करते थे, तो उनके जवाब में वे कहती थीं कि उन्हें नहीं मालूम, भगवान जाने। साध्वी के मुताबिक इस पर तत्कालीन पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्या उन्हें सबूत लेने के लिए भगवान के पास जाना पड़ेगा। इस पर साध्वी ने कहा कि जरूरत हुयी तो बिल्कुल जाना पड़ेगा।

attacknews.in

गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस नेता से ही खुद को पिटवाकर लाइम लाइट में आने वाले पहले नेता बने attacknews.in

सुरेन्द्रनगर, 19 अप्रैल । कांग्रेस में हाल में शामिल हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को आज उनके गृह राज्य गुजरात में एक चुनावी सभा में मंच पर संबोधन के दौरान ही एक व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया, उधर वास्तविक तथ्य यह भी सामने आ रही है कि जिस व्यक्ति ने हार्दिक को थप्पड़ मारा वह भी कांग्रेस नेता है और राहुल गांधी के साथ उनकी नजदीकी भी है   ।

ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से खुद को पिटवाकर लाइमलाइट में आने वाले पहले नेता नेता बन गये हैं हार्दिक पटेल क्योकि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में भी इसी तरह का घटनाक्रम हुआ था जब हार्दिक के ही खासमखास ने इन पर हमला बोला था जिसका रहस्य बाद में सामने आया था ।बताया जा रहा है कि, सस्ती पब्लिसिटी और भाजपा के ऊपर दोषारोपण करने के लिए हार्दिक ने यह कृत्य किया है यानि यह एक तीर से दो निशाने करना चाहते थे ।

यह घटनाक्रम इस तरह है कि,सफेद कुर्ता पजामा और कांग्रेस के निशान वाली पट्टी कंधे पर रख हार्दिक सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाण तालुका के बलदाणा गांव में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। हार्दिक ने अपना संबोधन शुरू ही किया था कि दाढ़ी वाले एक प्रौढ़ व्यक्ति ने अचानक मंच पर आकर उन्हें तमाचा जड़ दिया। वह पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गये 14 युवकों की हत्या के लिए हार्दिक को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस के साथ उनके जुड़ने के विरोध में चिल्लाने लगा। अचानक पड़े तमाचे से हक्का बक्का रह गये हार्दिक के समर्थकों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर उसकी भी पिटायी कर दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह आदमी महेसाणा जिले के कड़ी तालुका के जेसलपुर का रहने वाला है तथा उसका नाम तरूण है। पुलिस विस्तृत छानबीन कर रही है।

हार्दिक ने इस घटना के बाद भी अपना संबोधन जारी रखा। बाद में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यह उन्हें डराने के लिए भाजपा की साजिश है। हमलावर बाहरी है स्थानीय नहीं।

यह पूछे जाने पर कि हमलावर ने उन पर पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गये 14 युवकों के शव पर राजनीति करने का आरोप लगाया, हार्दिक ने कहा कि हमलावार की बात को वह नहीं सुन पाये। पर अगर उसे कोई नाराजगी भी थी तो वह बात कर सकता था सीधे आतंकी की तरह मारना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को इस बारे में औपचारिक सूचना देंगे ताकि भविष्य में उनकी हत्या या गंभीर हमले होने पर इसकी जिम्मेदारी तय हो सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश परमार ने इसे भाजपा का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि गुजरात में हार्दिक की सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ से सत्तारूढ़ दल घबरा गया है।

उधर, भाजपा ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि राजनीति में ऐसी चीजों का स्थान नहीं है। पार्टी के नेता राजू ध्रुव ने राजकोट में कहा कि पाटीदार समाज में उनके प्रति नाराजगी हो सकती है पर इस तरह के विरोध प्रदर्शन और निम्न स्तर की राजनीति का पार्टी समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना हार देख कर कांग्रेस भाजपा पर कोई भी आरोप लगा सकती है।

attacknews.in

योगी आदित्यनाथ की फिर शुरू हुई धुआंधार पारी और दो चरणों के मतदान में सपा-बसपा-कांग्रेस को जीरो बताया,आजम खान पर बोला कि,बाबा साहेब का अपमान करने वालों के लिए मायावती मांग रही हैं वोट attacknews.in

संभल/फिरोजाबाद/इटावा/हरदोई (उत्तरप्रदेश), 19 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के संपन्न हो चुके दो चरणों में सपा, बसपा और कांग्रेस ‘जीरो’ रहे हैं ।

योगी ने संभल में एक जनसभा में कहा, “मतदान के दो चरण हो चुके हैं । भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं ।”

उन्होंने कहा, “दो चरणों में 16 सीटों पर सपा जीरो, बसपा जीरो और कांग्रेस जीरो रहे हैं ।”

योगी ने कहा, ‘गुणा का एक नियम है कि जीरो को किसी से भी गुणा करो तो परिणाम जीरो ही आता है । ऐसा ही है बसपा के साथ, सपा से गुणा करने पर जीरो ही आने वाला है ।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोगों ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया । गुंडाराज, अराजकता और भ्रष्टाचार ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया ‘‘लेकिन हम इसकी पहचान को फिर से कायम करने आये हैं ।’’

सम्भल के कैला देवी में आयोजित सभा में योगी ने कहा, “तीन दिन तक बजरंग बली की साधना करने के बाद आपके पास आया हूं । यहां मैंने मां केला देवी के दर्शन किए हैं ।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में अभूतपूर्व विकास किया है और बिना किसी भेदभाव के काम किया है। “याद करिए, कांग्रेस की सरकार थी, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है जबकि मायावती ने अभी सहारनपुर की रैली में कहा कि मुसलमानों, एक हो जाओ । सपा-बसपा गठबन्धन को वोट करो । हमने कभी जाति मजहब के नाम पर वोट नहीं मांगे ।”

योगी ने आजम खां का नाम लिये बगैर कहा कि सपा का एक जीव रामपुर में रहता है जो बाबा भीमराव आंबेडकर के बारे में कैसी भाषा का उपयोग करता था । आज बाबा साहेब का अपमान करने वाले के लिए मायावती वोट मांग रही हैं।

योगी ने फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक अन्य जनसभा में कहा, ‘मायावती ने एक बयान देकर कहा था कि अगर बाबा साहेब का संविधान नहीं होता तो अखिलेश भी किसी जमींदार के यहां भैस चरा रहे होते।’

उन्होंने कहा, ‘ये दोनों एक-दूसरे को कभी देखना नहीं चाहते थे लेकिन अब दोनों गठबंधन में हैं ।’

योगी ने कहा कि प्रदेश में सपा और बसपा दोनों ने शासन किया लेकिन विकास के बदले उन्होंने गुंडागर्दी के नए कीर्तिमान स्थापित किए । साथ ही युवाओं को नौकरी के नाम पर छला ।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लग गई । जब इनकी सरकार बनी तो हिंदू दहशत में थे । किसी पर्व के दौरान ऐसा कुछ न हो जाए जिससे परेशानी बढ़ जाए । लेकिन हमने इस पर काम किया। ‘हम जब सत्ता में आए तो सबसे पहले हमने बूचड़खाने पर रोक लगाई । साथ ही कांवड़ यात्रा की फिर से शुरुआत की … साथ ही रामपुर में रहने वाले लोगों पर रोक लगाई जो बहन-बेटियों की इज्जत नहीं करते हैं ।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा पुलवामा के शहीदों का अपमान किया गया । उन्होंने सेना पर सवाल उठाया । रामगोपाल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं ।

इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘ये बजरंग बली की ही कृपा है कि जो पहले एक्सीडेंटली खुद को हिंदू कहते थे वो आज जनेऊ पहन कर घूम रहे हैं ।’

सपा—बसपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा काल में उत्तर प्रदेश के नौजवानों पर पहचान का संकट आ गया था । नौजवानों को अपने शहर का नाम बताने में संकोच होता था ।

योगी ने कहा कि मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र दिया । अब दुनिया के अंदर कहीं भी चुनाव होता है तो मुद्दा भारत होता है । ये मंत्र दुनिया का मंत्र बन गया । ‘अमेरिका जैसे देश में जब चुनाव हुआ तो वहां का मुद्दा भारत बना था । वहां के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो मैं भारत के नरेंद्र मोदी की तरह जैसे भारत में काम हो रहा है वैसे ही यहां करूंगा ।’

योगी ने कहा कि आंतरिक और बाह्य दोनों तरफ विकास का काम हुआ है । जब नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो देश के अंदर 270 जिलों में नक्सलवाद था लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर पांच से छह जिलों में रह गया है ।

मुख्यमंत्री ने हरदोई में एक जनसभा में कहा, ‘यही प्रदेश था, जहां हर दूसरे दिन दंगे हुआ करते थे, बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में थी, अराजकता का माहौल था लेकिन अब प्रदेश का माहौल बदल चुका है । गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर राम नाम सत्य हो गए ।

attacknews.in

इमरान खान ने मंत्रिमंडल फेरबदल में ISI के पूर्व अधिकारी और परवेज मुशर्रफ के खासमखास ब्रिगेडियर इजाज शाह को बनाया पाकिस्तान का गृहमंत्री attacknews.in

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार के कामकाज को लेकर हो रही आलोचना के बीच बृहस्पतिवार को कैबिनेट में फेरबदल किया।

कैबिनेट में यह फेरबदल वित्त मंत्री असद उमर के इस्तीफा के बाद किया गया है।

आईएसआई के पूर्व अधिकारी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) इजाज शाह को गृह मंत्रालय का महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। उन्हें हाल ही में संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया था।

वह पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के विश्वासपात्र थे।

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने कथित तौर पर जिन तीन लोगों से अपने जीवन को खतरा बताया था उसमें शाह का नाम भी शामिल था।

पिछले साल के चुनाव में शाह को संसद सदस्य चुना गया था।

पिछले साल मंत्रिमंडल से हटाये गये आजम स्वाति को संसदीय मामलों का मंत्री नियुक्त किया गया है।

मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत सूचना मंत्री फवाद चौधरी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है जबकि प्रेटोलियम मंत्री गुलाम सरवर को नागर विमानन मंत्री बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने नया वित्त मंत्री नियुक्त नहीं किया बल्कि इसके बजाय वह वित्त पर एक सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।

इमरान खान के आठ महीना पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद कैबिनेट में यह पहला सबसे बड़ा फेरबदल है।

attacknews.in