BSF से बर्खास्तगी के कागजात और चुनाव आयोग का अनापत्ति पत्र वाराणसी से सपा प्रत्याशी तेज बहादुर को जमा करने का समय 1 मई दोपहर 11 बजे तक, जमा नहीं होगा- नामांकन ख़ारिज attacknews.in

वाराणसी, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले बीएसएफ़ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन खारिज किया जा सकता है।

तेज बहादुर यादव वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर यादव से चुनाव आयोग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाकर जमा करने का निर्देश दिया है ।

इस प्रमाणपत्र को जमा करने के लिए तेज बहादुर यादव को एक दिन का समय दिया गया है। यह प्रमाणपत्र उन्हें 1 मई को सुबह 11 बजे तक जमा करना है। प्रमाणपत्र जमा ना करने की स्थिति में उनका नामांकन निरस्त किया जा सकता है।

इस विषय में तेज बहादुर यादव का कहना है कि नामांकन के वक्त उनसे इस तरह के किसी भी प्रमाणपत्र की मांग नहीं की गयी। यदि मेरे नामांकन फोरम में किसी भी तरह की कमी थी तो मुझे उसी वक्त बताना चाहिए था। मंगलवार तीन बजे जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मुझसे अनापत्ति प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कल 11 बजे तक का समय दिया गया। कल 11 बजे तक अनापत्ति प्रमाणपत्र लाना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है। इससे यह बात साफ दिख रही है की प्रधानमंत्री मोदी जी का निर्वाचन कार्यालय पर दबाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते कि मैं यहाँ से उन के खिलाफ चुनाव लड़ूँ।

गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने 24 अप्रैल को पहले निर्दलीय और 29 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नामांकन किया था। जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर यादव को मंगलवार को नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। यह प्रमाणपत्र उन्हें 1 मई को सुबह 11 बजे तक जमा करना है। प्रमाणपत्र जमा ना करने की स्थिति में उनका नामांकन निरस्त किया जा सकता है।

मेरा नामांकन खारिज करने की साजिश,जाऊंगा उच्चतम न्यायालय :तेज बहादुर

समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतरे बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने ‘गैर कानूनी’ तरीके से अपना नामांकन पत्र खारिज करने की साजिश करने का आरोप लगाते उच्चतम न्यायालय का दरबाजा खटखटाने की बात कही है।

श्री यादव के वकील राजेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने ‘गैर कानूनी’ नोटिस भेज कर बीएसएफ के संबंधित विभाग से उनकी बर्खास्तगी के कागात बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक पेश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नोटिस में भ्रष्टाचार के जिस मामले में श्री यादव की बर्खास्तगी हुई है, उसके बारे में बीएसएफ के संबंधित विभाग से जारी दास्तावेज पर निर्वाचन कार्यालय को दिया जाए।

attacknews.in

मध्यप्रदेश की सभाओं में राहुल गांधी ने बुंदेलखंड पैकेज में भाजपा सरकार द्वारा किए गए घोटाले की जांच की जिम्मेदारी कमलनाध को सौंपी attacknews.in

खजुराहो/टीकमगढ़/दमोह/पन्ना 30 अप्रैल ।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुंदेलखंड अंचल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया।

राहुल ने कहा कि मप्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुंदलेखंड पैकेज में घोटाले हुआ है, मुख्यमंत्री कमलनाथ इसकी जांच कराकर बुंदेलखंडवासियों के साथ न्याय करे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश-प्रदेश का नौजवान काम मांग रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके सवालों के जवाब नहीं दे रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुंदेखलंड के युवाओं के आश्वस्त किया मप्र सरकार रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने के लिए वचनबद्ध है।

बुंदेलखंड अंचल में आज कांग्रेस राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहली सभा टीकमगढ़ जिले के जतारा में हुई।

उन्होंने पार्टी की न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीब महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रूपए जमा किए जाएंगे।

उन्होंने टीकमगढ़ से कांगे्रस की उम्मीदवार किरण अहिरवार के पक्ष में वोट की अपील की।

जतारा में सभा करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दमोह के पथरिया पहुंचे। सभा के मंच से राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले चुनाव में कहा था कि 15 लाख रुपए आपके खाते में डालूंगा, मैंने तो नहीं कहा था। उन्होंने कहा कितने रुपए लोगों के अकाउंट में आए, जीरो। मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपए अंबानी की जेब में डाल दिए।

वे यहां प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।

राहुल ने समझाई न्याय योजना

राहुल ने कहा कि मैंने अपने साथियों से पूछा कि कितने रुपए मैं गरीबों के खाते में डाल सकता हूं, इसका नंबर चाहिए कि कितने पैसे दे पाएंगे। मैं चुनाव के बाद यह काम 6 महीने में शुरू करना चाहता हूं। अगली बैठक में मैंने जब साथियों से बात की तो उन्होंने मुझे 72 हजार रुपए बताए।

देश में जो भी 12 हजार रुपए महीने से कम कमाता हैं, उसके खाते में हमारी सरकार यह पैसा डालेगी। ये कांग्रेस का गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं पैसा कहा से आएगा। मैं कहता हूं मोदी जी पैसा अनिल अंबानी की जेब से निकालूंगा। यह पैसा परिवार की महिलाओं के खाते में पहुंचेगा।

कर्ज नहीं लौटाने पर कोई किसान जेल नहीं जाएगा

राहुल ने कहा कि मैं आपकी आवाज बनने आया हूं। देश की जनता देश को बनाती है। बुंदेलखंड का किसान कर्ज वापस नहीं करने पर जेल जाता था। अब कर्ज नहीं लौटाने पर किसान जेल नहीं जाएगा। 10 लाख युवाओं को कांग्रेस पंचायत में रोजगार देगी। मैं झूठे वादे नहीं करुंगा।

राहुल गांधी इन सभाओं से बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़ और दमोह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे ।

बदहाल मप्र को खुशहाल बनाकर रहेंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ टीकमगढ़ में कहा कि हमंे बेरोजगारी में नंबर मध्य प्रदेश मिला है लेकिन हम इस तस्वीर को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 75 दिन में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा था लेकिन उसे हम पटरी पर लाने के लिए जुटे हैं। आज का नौजवान काम मांग रहा है लेकिन 15 साल में एमपी में जितने उद्योग लगे नहीं, उतने बंद हो गए। नौजवान के रोजगार की चिंता शिवराज सरकार ने नहीं की। पीएम मोदी के नारे याद हैं न, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है।

राहुल गांधी के भाषण मुख्य बिंदु

· राहुल गांधी ने बोला कि भाजपा ने चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है कि मुझे श्चैकीदार शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पिछले पांच सालों में चैकीदार ने दबाकर गरीबों से पैसा खींचा। आपसे पैसा लेकर इस चैकीदार ने अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसों को बांटा।

· मोदी जी ने बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले।

· हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे।

· राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

· बुंदेखलंड के गरीब लोग अपने पैसे के लिए कतार में लगे रहे। मैं अंबानी, नीरव मोदी, माल्या किसी को भी नहीं छोडूंगा। न्याय योजना के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम करेंगे।

· देश में 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। हम सत्ता में आने के सालभर के भीतर ही इन पदों को भर देंगे।

attacknews.in

केरल में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ नंगा खेल, यौन संतुष्टि के लिए पत्नियों की अदला-बदली का वाइफ स्वाइपिंग का पर्दाफाश, एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तारियां attacknews.in

तिरुवनतंपुर 30 अप्रैल ।  यौन संतुष्टि के लिए पत्नियों की अदला-बदली करने के आरोप में चार व्यक्तियों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक महिला द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अपप्पुज जिले के कयमकलम शहर में चार लोगों को हिरासत में लिया है। नए लोगों के साथ सेक्स में भाग लेने के लिए पति के दबाव डालने से परेशान एक महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

गत कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहे इस मामले का पर्दाफाश होने से केरल में खलबली मची हुई है।

पुलिस के मुताबिक ‘वाइफ स्वाइपिंग’ का सिलसिला पिछले वर्ष मार्च में शुरू हुआ था।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे सोशल मीडिया ऐप ‘शेयर चैट’ में परिचित हुए कालिकट निवासी अर्शद नामक व्यक्ति के साथ एकांत में वक्त बिताने के लिए प्रताड़ित किया था।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित महिला के पति के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किय है। गिरफ्तार होने वालों में किरण, सीदी, उमेश और ब्लेसरिन शामिल हैं।

attacknews.in

केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने वाला आतंकवादी रियास ए उर्फ़ रियास अबू बकर को हिरासत के बाद गिरफ्तार किया attacknews.in

नईदिल्ली 30 अप्रैल । NIA ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के अनुयायी एक शख्स को केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

NIA के प्रवक्ता ने बताया कि पलक्कड़ निवासी 29 वर्षीय रियास ए उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना को आईएसआईएस मॉडयूल मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान, रियास ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा समय से हाशिम के भाषणों/ वीडियो का अनुसरण कर रहा था। विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों को भी वह गौर से सुनता था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘उसने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में था।’ प्रवक्ता ने बताया कि रियास को बुधवार को कोच्चि में एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा ।

इससे पहले श्रीलंका में 21 अप्रैल ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों के मुख्य संदिग्ध की बहन ने कहा था कि उसके परिवार के 18 सदस्य लापता हैं और उसने हमलों और छापों के बाद इनके मारे जाने की आशंका जताई है। मोहम्मद हाशिम मथानिया, मोहम्मद जहरान हाशिम की बहन है, जिस शख्स के बारे में श्रीलंकाई अधिकारियों का मानना वह हमले के सरगनाओं में से एक है।

attacknews.in

ISIS सरगना अबू बकर अल- बगदादी के प्रकट होने के बाद अमेरिका ने फिर से नेस्तनाबूत करने की योजना बनाई attacknews.in

वाशिंगटन, 30 अप्रैल । अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का नया वीडियो टेप जारी होने के बाद सोमवार को संकल्प लिया कि वह इस खूंखार आतंकवादी संगठन के सभी बचे आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें शिकस्त देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन विश्वभर में ‘‘इन आतंकवादियों की हार और यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ेगा कि हर बचे आतंकवादी को न्याय के कठघरे में लाया जाए।’’

उल्लेखनीय है कि आईएस द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल बाद बगदादी पहली बार दिखाई दिया।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब बनाया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया। यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई।

वीडियो में बगदादी एक गद्दी पर बैठा दिखाई देता है। वह तीन लोगों को संबोधित करते हुए यह कहता नजर आता है, ‘‘बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है।’’

वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका सरकार के विश्लेषक ‘‘रिकॉर्डिंग की समीक्षा करेंगे और इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए हम खुफिया समुदाय की मदद लेंगे।’’

attacknews.in

NTA द्वारा देशभर में ऑनलाइन परीक्षा में जैमर और आधुनिक तकनीक का प्रयोग, IIT मेंस परीक्षा में हुआ पहला प्रयोग attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल । देश में आईआईटी मुख्य प्रवेश परीक्षा में चोरी को रोकने के लिए सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा हर शिफ्ट में तीन हज़ार जैमेर्स भी लगाये गये थे तथा इम्तहान का लाइव प्रसारण भी किया गया था ताकि पारदर्शिता बनी रहे, इसके अलावा एक ऐसा सोफ्टवेयर विकसित किया गया है जिस से अब प्रश्न पत्र लीक भी नहीं हो सकते हैं।

यह कहना है कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए) के महानिदेशक विनीत जोशी का जिनकी संस्था ने कल पहली बार आईआईटी मेंस की ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे घोषित किये। सात से बारह अप्रैल को 267 शहरों के 470 परीक्षा केन्द्रों पर हुई इस मुख्य परीक्षा में 8 लाख 81 हज़ार 96 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमे तीन किन्नर छात्र भी थे और तीन लाख 30 हज़ार 702 लड़कियां थीं इस परीक्षा के 9 विदेशी केंद्र भी थे। इस परीक्षा में दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने टॉप किया और कुल 24 छात्रों ने सौ प्रतिशत परसेंटाइल अंक प्राप्त किये। इसके अलावा सभी राज्यों में भी टॉपर घोषित किये गए। यह पहला मौका है जब एन टी ऐ ने यह परीक्षा संचालित की। गत वर्ष तक केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सी बी एस ई) इसे आयोजित करता था।

केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव रह चुके श्री जोशी ने बताया कि जब से राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी स्थापित हुआ है, मेडिकल ईंजीनीरिंग प्रबन्धन से लेकर नेट आदि की परीक्षाएं हम आयोजित कर रहे है और हमने एक ऐसा सोफ्टवेयर विकसित किया गया है जिससे पेपर अब लीक नही होंगे। परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले हमारे कंट्रोल रूम से ही पास पोर्ड दिया जायेगा जिस से पेपर का पता चल सकेगा और उसकी ऑनलाइन मोनिटरिंग भी होगी ताकि कहीं कोई इसका दुरूपयोग तो नही कर रहा है। पहले परीक्षकों को पेपर पहले मिल जाते थे अब तो यह व्यस्था ही समाप्त कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में अनियमितओं को रोकने के लिए, सभी परीक्षा केंद्रों पर हर शिफ्ट में तीन हज़ार जैमर भी लगाये गए ताकि किसी छात्र को बहार से किसी तरह या जानकारी न मिल सके। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा तो लगाया ही गया बल्कि उनका लाइव स्ट्रीमिंग यानी सीधा प्रसारण भी किया गया ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर पता चल सके।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीस राज्य समन्वयक 263 नगर समन्वयक और 593 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गए थे कि इम्तहान में किसी तरह की अनियमिता न हो। नोएडा में स्थित कंट्रोल रूम से 15 वर्चुअल ओब्जेर्बर ने भी निगरानी की। इस तरह अब एन टी ऐ द्वारा संचालित परीक्षाओं को फूल फ्रूप बना दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा से एक एक चीज़ का रिकार्ड होता है,कब छात्र को पेपर मिला,कब उसने ख़त्म किया। अगर कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसका भी रिकार्ड रहता है, इसलिए उसे अतरिक्त समय भी दिया जा सकता है। ऑनलाइन से समय पर जल्दी नतीज़े आ रहे हैं। हमने बीस दिन से पहले ही करीब नौ लाखों छात्रों का पेपर जांच कर नतीज़े घोषित कर दिए।

attacknews.in

आसाराम बापू की सजा से पहले बलात्कारी साबित हो गया उनका बेटा नारायण साईं, सजा भी मिली उम्र कैद attacknews.in

सूरत, 30 अप्रैल । गुजरात में सूरत की एक अदालत ने जेल में बंद विवादास्पद स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम बापू के बेटे नारायण साई को दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के एक सनसनीखेज मामले में आज उम्रकैद और पांच लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनायी।

अदालत ने गत 26 अप्रैल को अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था। इस मामले के तीन अन्य आरोपियों और आसाराम के अनुयायियों गंगा और यमुना नाम की दो महिलाओं और हनुमान नाम के पुरूष को दस दस साल की सजा और पांच पांच हजार के जुर्माने की सजा सुनायी गयी है। फरारी के दौरान साई की गाड़ी चलाने वाले रमेश मल्होत्रा नाम के पांचवें आरोपी को छह माह की सजा सुनायी गयी है। सभी आरोपी 60 दिन के अंदर हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं। आज सजा के बिंदु पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कम से कम सजा करने का आग्रह किया था जबकि अभियोजन ने अधिकतम सजा और 25 लाख के जुर्माने की मांग की थी।

सत्र न्यायाधीश प्रतापदान गढ़वी की अदालत ने साई के अलावा दो महिलाओं समेत चार सह आरोपियों को दोषी ठहराया था तथा छह अन्य को बरी कर दिया था। इन लोगों ने उक्त अपराध के मामले में कथित तौर पर साई की मदद की थी।

सरकारी वकील ने बताया कि अन्य चार सह आरोपियों में गंगा जमुना नाम की दो महिलाएं और हनुमान नाम के पूर्व साधक तथा साई की फरारी के दौरान उनकी गाड़ी चलाने वाले मल्होत्रा को दोषी ठहराया था जबकि कुल 11 में से छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। साई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 377 (अप्राकृतिक दुष्कर्म) 354 (महिला की अस्मत पर हमला),323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 504 (अपमानित करना), 506 (2) (डराना धमकाना) , 120 बी (आपराधिक षडयंत्र )और 114 (अपराध को बढ़ावा देना) के तहत दोषी ठहराया गया है।

नारायण साई (40) के खिलाफ सूरत की एक युवती ने छह अक्टूबर 2013 को यहां जहांगीरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। उसने आरोप लगाया था कि जब वह आसाराम की साधिका थी तभी 2002 से 2005 के बीच साई ने उसके साथ यहां स्थित आश्रम में उससे कई बार दुष्कर्म किया था। पीड़िता की बड़ी बहन ने भी उसी दिन आसाराम के खिलाफ भी ऐसा ही आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। उसका कहना था कि आसाराम ने वर्ष 1997 से 2006 के बीच अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में उससे दुष्कर्म किया था। उस मामले को अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया था जहां गांधीनगर में एक अदालत उसकी सुनवाई कर रही है।

मामला दर्ज होने के बाद लगभग दो माह तक फरार रहे साई को हरियाणा के कुरूक्षेत्र से दिल्ली पुलिस ने दिसंबर 2013 में पकड़ा था और तब से वह यहां लाजपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके खिलाफ पुलिस अधिकारियों और अन्य को रिश्वत देने से जुड़ा एक अन्य मामला भी दर्ज है। उसने कथित तौर पर जेल में रहते हुए अपने और अपने पिता के खिलाफ चल रहे मामलों को कमजोर करने के लिए रिश्वत देने का षडयंत्र रचा था। साई के खिलाफ उसकी पत्नी जानकी ने भी राजस्थान की एक अदालत में मामला दर्ज कर रखा है।

ज्ञातव्य है कि एक अन्य नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अासाराम पहले से ही राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है।

attacknews.in

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर गृह मत्रालय द्वारा जारी नोटिस को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सामान्य प्रक्रिया बताया attacknews.in

लखनऊ/ नईदिल्ली , 30 अप्रैल । नागरिकता के मुददे पर गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किये जाने के कुछ ही घंटे बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका ‘टाइमिंग’ से कोई लेना देना नहीं है ।

राजनाथ ने इस बाबत सवाल पूछ जाने पर कहा कि यह कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है । यह सामान्य प्रक्रिया है ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई संसद सदस्य संसद में सवाल उठाता है तो उसका जवाब देना आवश्यक हो जाता है । अगर कोई सांसद मंत्रालय को पत्र भेजता है तो मंत्रालय की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाती है । यह कोई बडा घटनाक्रम नहीं है । यह सामान्य प्रक्रिया है।’

लोकसभा चुनाव के चलते नोटिस के ‘टाइमिंग’ को लेकर किये गये सवाल पर राजनाथ ने ‘ना’ में जवाब दिया ।

वह बोले, ‘नहीं नहीं … यह सवाल संसद में भी उठा था । एक संसद सदस्य :सुब्रहमण्यन स्वामी: ने मंत्रालय को कई बार पत्र लिखा, जिसके बाद कार्रवाई की गयी ।’

राहुल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं । यहां छह मई को मतदान होना है ।

अमेठी में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठा चुके हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन पत्र को वैध करार दिया ।

कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है ।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है । उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के निदेशकों में शामिल थे ।

राहुल गांधी रहस्यमय व्यक्ति, लंदन वाले या लुटियन्स वाले:

राहुल गांधी को “रहस्यमय व्यक्ति” करार देते हुए भाजपा ने मंगलवार को उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के संदर्भ में पूछा कि कौन असली है- “राहुल गांधी लंदन वाले या लुटियंस वाले।”

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता की कथा तीन ‘सी’ की कहानी है- सिटिजनशिप, कन्फ्यूजन और क्लेरिफिकेशन (नागरिकता, भ्रम और स्पष्टीकरण)।

गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर राहुल गांधी से कहा है कि उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर दी गई शिकायत पर वे एक पखवाड़े में अपनी “तथ्यात्मक स्थिति” स्पष्ट करें।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक प्रतिवेदन मिला है जिसमें यह कहा गया है कि बैकऑप्स नाम की एक कंपनी को ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत किया गया था जिसके निदेशकों में राहुल गांधी भी थे।

पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि “अगर आप भ्रम पैदा करेंगे तो आपको सफाई भी देनी होगी।”

पात्रा ने कहा कि सवाल प्रामाणिक दस्तावेजों पर आधारित हैं।

पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी भ्रम के पर्याय हैं और वह रहस्यमय व्यक्ति बन गए हैं। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि कि कौन असली है- राहुल गांधी लंदन वाले या राहुल गांधी लुटियंस वाले।

attacknews.in

CJI गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत के पीछे जाने- माने वकील प्रशांत भूषण का नाम सामने आया attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल । उच्चतम न्यायालय के एक वकील मनोहर लाल शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कराने के पीछे जाने-माने वकील प्रशांत भूषण हैं।

श्री शर्मा ने आज यह सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा है कि मामले में शीर्ष अदालत की पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा शिकायत दायर करने के पीछे और कोई नहीं बल्कि श्री भूषण है।

श्री शर्मा का दावा है कि श्री भूषण ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला को शिकायत दायर करने में मदद की।

श्री शर्मा ने इस संबंध में याचिका दायर करके सात लोगों- सर्वश्री शांति भूषण, प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे तथा सुश्री इंदिरा जयसिंह, वृंदा ग्रोवर, नीना गुप्ता और कामिनी जयसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये जाने की मांग की है।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि ‘द वायर’ को दिये साक्षात्कार में खुद श्री भूषण ने माना है कि सुश्री इंदिरा जयसिंह का यह कहना कि उनका आरोप लगाने वाली महिला से सरोकार नहीं है, यह गलत है।
श्री शर्मा ने मामले का विशेष उल्लेख मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया, लेकिन न्यायमूर्ति गोगोई ने उनसे किसी अन्य पीठ के समक्ष मामला उठाने को कहा। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “किसी अन्य बेंच के समक्ष अपना मामला रखें।”

इसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ के सामने मामले का विशेष उललेख करना चाहा, लेकिन उसने भी सुनवाई से इन्कार कर दिया।
शिकायतकर्ता महिला न्यायालय की पूर्व जूनियर कोर्ट असिस्टेंट है, जिसने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों को एक शपथ-पत्र भेजा था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि न्यायमूर्ति एन.वी. रमन मुख्य न्यायाधीश के करीबी दोस्त हैं और इसलिए मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। इसके बाद न्यायमूर्ति रमन ने खुद को मामले की जांच करने वाली समिति से अलग कर लिया था।

attacknews.in

बिहार में नरेन्द्र मोदी ने कहा: 4 चरणों के मतदान के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो गये हैं और अगले चरणों में तय होगा कि, उनकी हार कितनी बड़ी होगी attacknews.in

पताही (मुजफ्फरपुर), 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर अपना स्वार्थ सिद्ध करने तथा भ्रष्टाचार छिपाने के लिये केंद्र में कमजोर सरकार बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और साथ ही आगाह किया कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन की ताकत बढ़ाने का मतलब है लूट-पाट, अपहरण और भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 में जनता ने कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं दी थीं कि कोई नेता विपक्ष बन पाए। जिनके नसीब में नेता विपक्ष का पद ही नहीं है वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं ।’’

मुजफ्फरपुर में पताही हवाई अड्डा मैदान में राजग की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान होने के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं। अब अगले चरणों में ये तय होना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा राजग की जीत कितनी भव्य होगी ।

उन्होंने कहा कि हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से बाहर निकाला है और गांव-गांव को एलईडी बल्ब की दूधिया बत्ती से रोशन कर दिया है। हम सबकी लाल बत्ती चली गई, लेकिन गरीब का घर बिजली से रोशन हो गया है ।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, हर घर को शौचालय योजना, गरीबों के उपचार के लिये आयुष्मान योजना, किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि जैसी योजनाओं का जिक्र किया और आने वाले समय में मजबूत सरकार के लिये आर्शीवाद मांगा ।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वह इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि किसी भी तरह से अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘इसीलिये मैं सावधान कर रहा हूं कि उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण और भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना । ’’

बिहार में राजग उम्मीदवारों के लिये समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी सहित राजग के हमारे नेताओं के प्रयत्नों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है ।

विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं । ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं।

मोदी ने कहा कि ये लोग :विपक्ष: अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सकें ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी।

विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं। जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वो सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते ।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनको गरीबों का लूटा हुआ एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा। जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा ।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महामिलावटी विपक्ष के पास राष्ट्रीय सुरक्षा की न तो कोई नीति है और न ही नीयत जबकि राजग सरकार का राष्ट्र रक्षा का मजबूत इरादा है और आतंक तथा हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, हम घुसकर मारेंगे ।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आतंकवाद जब फलता फूलता है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहता , चाहे वह किसी भी जाति या पंथ का क्यों न हो । कोई सोच सकता था कि आतंकवाद श्रीलंका में 300 लोगों को मार देगा ? ’’

उन्होंने कहा कि चाहे देश के भीतर हो या सीमा पार हो, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, वह इस चौकीदार के निशाने पर है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, यह तय है । देश की सुरक्षा को लेकर राजग की नीति स्पष्ट है।’’

कांग्रेस सहित विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों के पास न नीति है, न ही नीयत। ये राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करने से भी कतरा रहे हैं ।

मोदी ने कहा ‘‘याद करिये वे दिन, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में, कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे । याद करिए, बम धमाकों के बाद कांग्रेस और उनके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे ।’’

उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों का इतिहास ऐसा है कि ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाकिस्तान का नाम सुनकर इनके पैर कांपते हैं और यही कारण है कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से इनको एलर्जी है ।

बिहार में राजग उम्मीदवारों के लिये समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि वो किसी भी तरह से अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी सहित राजग के हमारे नेताओं के प्रयत्नों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है । फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं और ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं।

मोदी ने कहा कि ये लोग अपने भ्रष्टाचार और काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सकें ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा ।

विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं वह सभी लोग केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते ।

उन्होंने कहा ‘‘इनको गरीबों का लूटा हुआ एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा। जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा । ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना की स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही जिस कांग्रेस सरकार के पैर कांपने लग जाते थे उसे आतंकवादियों के खिलाफ देश की सेना की एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से एलर्जी है।

श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही कांग्रेस के पैर कांपने लगते थे। इनकी सरकार डोलने लग जाती थी। यही कारण है कि उरी और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी में आतंवादी संगठनों के ठिकानों पर की गई वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के नाम पर इनको एलर्जी होती है और उनकी नींद हराम हो जाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी महामिलावटियों को चिंता है कि मोदी ने ऐसा कैसे कर दिया। यह सवाल इन महामिलावटियों को सोने नहीं देती है और इसलिए ये राष्ट्र की सुरक्षा की बात करने से भी कतराते हैं। उन्होंने कहा, “याद कीजिए वह दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में और कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव किया करते थे।”

attacknews.in

बसपा सुप्रीमों मायावती ने मध्यप्रदेश की कमलनाध सरकार से समर्थन वापस लेने को कहा, साथ ही कांग्रेस पार्टी पर सरकारी मशीनरी दुरूपयोग का आरोप लगाया attacknews.in

लखनऊ, 30 अप्रैल ।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी से पीछे नही है।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया गया है। बसपा वहाँ अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी। अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वहाँ भाजपा से कम तथा बसपा से ज्यादा लड़ने का घिनौना कार्य लगातार कर रही है। कांग्रेस भाजपा पर मेहरबान है। बसपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे आदि दर्ज करने के अलावा उन्हें हर प्रकार से डरा-धमकाकर व प्रलोभन आदि देकर उन्हें तोड़कर बसपा को कमजोर करने में ही ज्यादा लगी हुई है। यह कांग्रेस पार्टी का दोगला चेहरा है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सब घिनौनी साजिश तब कर रही है जब बसपा ने, भाजपा के खिलाफ, बाहर से अपना समर्थन दिया हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी खासकर बसपा को कमजोर करने के मामले में अपना पुराना रवैया बदलने को अभी भी तैयार नहीं है। मध्य प्रदेश में खासकर गुना के लोगों से अपील है कि वे अपने मिशन के तहत वहाँ उम्मीदवार की गैर-मौजूदगी में भी अपनी पार्टी के हाथी चुनाव चिन्ह पर ही बटन दबायें और अपनी पार्टी को ही वोट करें।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि भाजपा भले ही जीत जाए, लेकिन बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए। यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। इसीलिए लोगों का यह मानना सही है कि भाजपा को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने अपनी इसी बसपा विरोधी मानसिकता के तहत चलकर, यहाँ अधिकतर सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बसपा-सपा-आरएलडी गठबंधन का ही वोट काटकर उसे नुकसान पहुँचायें। जिससे फिर भाजपा को सीधे तौर पर फायदा मिल जाएगा। यह कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है जबकि हमारे गठबन्धन ने अपने उम्मीदवार पहले तय किए थे तथा कांग्रेस ने अपने ऐसे प्रत्याशी चुन-चुनकर बाद में ही घोषित किये।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ऐसा रवैया खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भी यह साबित करता है कि बसपा-सपा व आरएलडी गठबन्धन के मामले में भाजपा जैसा ही जातिवादी, साम्प्रदायिक व संकीर्ण चरित्र है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

attacknews.in

श्रीलंका में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाने वाला आदेश लागू attacknews.in

कोलंबो 29 अप्रैल । श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने देश में श्रृंखलाबद्ध घातक बम विस्फोट की घटनाओं के बाद रविवार को चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

एडा डेराना समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया साथ ही साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के काम को भी सरल बनाने के लिए किया गया। प्रतिबंध 29 अप्रैल से प्रभावी होगा।

ईस्टर के अवसर पर देश में घातक श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की घटना में सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए। इसके बाद गत शुक्रवार को तीन अन्य विस्फोटों से देश का पूर्वी शहर कलमुनाई दहल उठा। श्रीलंका ने अगले नोटिस तक अपने पूर्वी हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया।

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट(रूस में प्रतिबंधित) ने कथित तौर पर हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

श्रीलंका में हमलों के तुरंत बाद आपराधिक जांच शुरू करके 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

अभियोजकों के अनुसार नौ आत्मघाती हमलावरों ने आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया और उनमें से आठ की पहचान पहले ही हो चुकी है।

attacknews.in

पाकिस्तान ने माना,उसके 30 हजार मदरसों में अधिकांश में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है जिन्हें अब मुख्य धारा की शिक्षा में लाया जाएगा attacknews.in

इस्लामाबाद, 29 अप्रैल । पाकिस्तान चरमपंथ का मुकाबला करने के अभियान के तहत 30,000 से ज्यादा मदरसों को मुख्यधारा की शिक्षा व्यवस्था के तहत लाएगा।

रावलपिंडी में प्रेस वार्ता में पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान में 1947 में 247 मदरसे थे जो 1980 में बढ़कर 2861 हो गए।

उन्होंने बताया कि मदरसों की संख्या अब 30,000 से ज्यादा है। इनमें से अधिकांश आतंकवाद को फैलाने में शामिल हैं।

गफूर ने कहा कि मदरसों पर काबू पाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को शिक्षा मंत्रालय के तहत लगाया जाएगा ताकि समसमायिक विषयों को भी पढ़ाया जा सके। हम पाठ्यक्रम बनाएंगे जिसमें घृणित भाषण नहीं होंगे और छात्रों को विभिन्न पंथों का सम्मान करने की शिक्षा दी जाएगी।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों को शिक्षा बोर्ड से संबंधित डिग्री भी मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ फरवरी में मदरसों को मुख्यधारा में लाने के लिए धन आवंटित कर दिया गया था। प्रतिबंधित संगठनों के कल्याणकारी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार ने उनकी सामाजिक गतिविधियों को मुख्यधारा में लाने के लिए एक व्यवस्था बनाई है।

attacknews.in

GST चोरी करने वाले छोटे रेस्त्रांओं और व्यापारियों से वसूली के लिए नई तकनीक विकसित,शिकायतों पर रहेगी कड़ी नजर attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल । माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अधिकारियों की नजर उन छोटे रेस्त्रांओं और बी2सी कारोबारियों पर है जो कि ग्राहकों से कर वसूली करते हैं लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिये जीएसटी अधिकारी एक प्रणाली भी तैयार करने में लगे हैं।

कई उपभोक्ताओं ने एक मोबाइल एप –इरिस पेरिडॉट– के जरिये शिकायत दर्ज कराई है कि छोटे रेस्त्रां में उनसे जीएसटी वसूला जा रहा है लेकिन इस कर को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया और न ही इन रेस्त्रांओं ने जीएसटी रिटर्न दाखिल किया।

इस एप को कई ग्राहकों ने डाउनलोड किया है। यह एप जीएसटी सुविधा प्रदाता द्वारा विकसित की गई है। इसमें कारोबारी अथवा सेवा प्रदाता के जीएसटी पहचान संख्या को स्कैन कर यह पता किया जा सकता है कि उस कारोबारी ने रिटर्न दाखिल किया है अथवा नहीं।

उल्लेखनीय है कि डेढ करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यवसायों को कंपोजीशन योजना लेने का विकल्प है। उन्हें प्रत्येक तिमाही रिटर्न दाखिल करनी होती है। लेकिन कंपोजीशन योजना अपनाने वाले कारोबारी ग्राहकों से जीएसटी नहीं वसूल सकते हैं। उन्हें अपने बिल अथवा चालान पर भी यह लिखना होगा कि वह कंपोजीशन योजना के तहत आते हैं इसलिये माल की आपूर्ति अथवा दी गई सेवा पर जीएसटी लेने के हकदार नहीं है।

कंपोजीशन योजना के तहत आने वाले व्यापारियों, कारोबारियों और विनिर्माताओं को अपने कुल कारोबार पर मात्र एक प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान करना होता है। जबकि कंपोजीशन योजना के तहत आने वाले रेस्त्रांओं को पांच प्रतिशत और सेवा प्रदाताओं को छह प्रतिशत की दर से जीएसटी भुगतान की सुविधा दी गई है। इस राशि को वह ग्राहकों से नहीं वसूल सकते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उपभोक्ताओं से ऐसी कई शिकायतें मिलीं हैं कि जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाली कई इकाइयां ग्राहकों से जीएसटी वसूल रहीं हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने छोटे स्थानीय रेस्त्रांओं द्वारा जीएसटी वसूले जाने की शिकायत की है। ये रेस्त्रां जबकि कंपोजीशन योजना के तहत आते हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि शिकायतों की संख्या काफी ज्यादा है। कर विभाग ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है जिससे यह पता लगाया जा सके कि कितने कर की चोरी हुई है। उसके बाद इन मामलों को फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा।

अधिकारी ने कहा, इतनी बड़ी संख्या में शिकायतें होने जिनमें अपेक्षाकृत छोटी कर राशि का मामला है उपयुक्त संख्या में कार्यबल नहीं होने के कारण विभाग के लिये काफी दबाव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की शिकायतें हार्डवेयर, सैनिटरी वेयर, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल सामान जैसे कारोबारियों की भी मिल रही हैं।

पीडब्ल्यूसी इंडिया के पार्टनर एवं लीडर (अप्रत्यक्ष कर) प्रतीक जैन ने कहा कि बी2सी के स्तर पर कर चोरी सरकार के लिये बड़ी चिंता की बात है।

attacknews.in

जेट एयरवेज के अधिग्रहण का प्रस्ताव देकर संचालन करने का पत्र कर्मचारियों के समूह ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन को सौंपा attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल । ठप खड़ी जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच कर्मचारियों के समूह या गठजोड़ ने एयरलाइन के अधिग्रहण का प्रस्ताव किया है। एयरलाइन की दो कर्मचारी यूनियनों के अनुसार जेट के कर्मचारी बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे वे बोली लगा सकें।

यह पहला मौका है जबकि कर्मचारी 25 साल पुरानी एयरलाइन का परिचालन करने का प्रस्ताव लेकर आए हैं। एयरलाइन का परिचालन 17 अप्रैल से अस्थायी रूप से बंद है।

एयरलाइन की पायलटों तथा इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संघों सोसायटी फॉर वेलफेयर आफ इंडियन पायलट्स (एसडब्ल्यूआईपी) तथा जेट एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईवीए) ने प्रमुख ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को पत्र लिखकर एयरलाइन का परिचालन अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव किया है। इन यूनियनों का कहना है कि वे एयरलाइन के परिचालन के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर सकती हैं।

एसडब्ल्यूआईपी के सदस्यों की संख्या 800 है जबकि जेएएमईवीए के सदस्यों की संख्या करीब 500 है। दोनों यूनियनों ने कुमार से कर्मचारियों के समूह के प्रस्ताव पर विचार को कहा है।

यह पत्र 29 अप्रैल को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों का योगदान उनकी भविष्य की आय और उत्पादकता बढ़ने से आएगा। पत्र के अनुसार, ‘‘हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार पांच साल के कर्मचारी शेयर स्वामित्व कार्यक्रम (इसॉप) से आमदनी 4,000 करोड़ रुपये रहेगी।’’ इसके अलावा बाहरी निवेशकों से भी करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया जा सकता है।

attacknews.in