लड़ाकू विमान F-16 की निर्माण कंपनी ने विमान गिराने के दावे पर भारत के ऊपर मुकदमा चलाने के पाकिस्तान के झूठ का किया खुलासा और अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जांच शुरू की attacknews.in

नयी दिल्ली/ वाशिंगटन 2 मार्च । अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने शनिवार को पाकिस्तान के एक और झूठ का खुलासा करते हुए वहां की मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी उसका विमान गिराने के झूठे दावे के लिए भारत पर मुकदमा करेगी।

पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट आ रही थी कि लॉकहीड मार्टिन एफ-16 गिराने के दावे के लिए भारत पर मुकदमा करने की याेजना बना रही है और पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष दानियाल गिलानी ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “एफ-16 की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन उसके विमान को मार गिराने के दावे के लिए भारत पर मुकदमा करेगी। कंपनी ने भारतीय वायुसेना द्वारा एफ-16 विमान को मार गिराने के तथ्यात्मक रूप से झूठे दावे के लिए नाराजगी भी जतायी है।”

अमेरिका जुटा रहा है पाकिस्तान के झूठ की जानकारी:

उधर वाशिंगटन, से खबर है कि, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमान के गलत इस्तेमाल संबंधी रिपोर्टों पर उनका देश और जानकारियां जुटा रहा है।

भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को एएमआरएएएम के कुछ टुकड़े यह साबित करने के लिए उन साक्ष्यों के तौर पर दिखाए थे कि पाकिस्तान ने अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले के लिए किया था।

दरअसल पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया था कि किसी एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया और उसने साथ ही इस बात से भी इनकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने उसके एक विमान को मार गिराया है।

पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सीमा संघर्ष में अमेरिका के साथ हुए ‘एंड-यूजर’ समझौते का उल्लंघन किये जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं और जानकारियां जुटा रहे हैं।’’

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोन फॉकनर ने ‘ कहा, ‘‘विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंधों में अप्रकटीकरण समझौते के कारण हम उसमें दर्ज एंड यूजर समझौतों के बारे में चर्चा नहीं कर सकते।’’

अमेरिका अत्याधुनिक रक्षा साजो सामान बेचने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है और इसके पास मजबूत एंड यूजर निगरानी समझौता है, जो रक्षा साजो सामान के दुरुपयोग के किसी भी आरोप को बेहद गंभीरता से लेता है।

पेंटागन की डिफेंस सिक्योरिटी एंड कॉरपोरेशन एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में पाकिस्तान की क्षमता को बढ़ाने के लिए हैं। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान पर एफ-16 विमानों के इस्तेमाल को लेकर लगभग 12 पाबंदियां लगाईं हैं।

attacknews.in

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर लगाया अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध, सउदी अरब ने नागरिकता रद्द की attacknews.in

संयुक्त राष्ट्र, दो मार्च । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिकी हमले में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया है।

इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अब हमजा पर यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा, उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी और हथियारों की खरीद फरोख्त पर रोक लग जाएगी। हमजा को अलकायदा के मौजूदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के ‘‘सबसे संभावित उत्तराधिकारी’’ के रूप में देखा जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएस एवं अलकायदा प्रतिबंध समिति ने बृहस्पतिवार को 29 वर्षीय हमजा के नाम को सूची में डाल दिया। इसी दिन, अमेरिका ने हमजा के संबंध में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की।

सऊदी अरब ने भी शुक्रवार को घोषणा की कि उसने हमजा की नागरिकता रद्द कर दी है।

सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल जवाहिरी ने घोषणा की है कि सऊदी अरब में जन्मा हमजा अलकायदा का एक आधिकारिक सदस्य है।

परिषद ने कहा कि हमजा ने ‘‘अलकायदा के सदस्यों से आतंकवादी हमले करने का आह्वान किया है। उसे अल जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है’’।

attacknews.in

खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर के गुर्दों ने काम करना किया बंद, पाकिस्तान ने बताया: सैन्य अस्पताल में उसका नियमित डायलिसिस किया जा रहा है attacknews.in

नयी दिल्ली, दो मार्च । खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर के गुर्दे खराब होने की खबरें हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान में रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में नियमित डायलसिस किया जा रहा है।

सुरक्षा अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह बात कही। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि जैश का सरगना ‘‘बीमार’’ है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है और उसका पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका नियमित डायलसिस किया जा रहा है।’’

कुरैशी ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है। वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। वह काफी बीमार है।’’

अधिकारी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था। उसने कई अफ्रीकी देशों में आतंकवाद को बढ़ावा दिया और उसे ऐसे पाकिस्तानी मौलवी के रूप में भी जाना जाता है जिसने ब्रिटेन की मस्जिदों में जिहाद का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय आतंकवादी सरगना इतना प्रभावशाली है कि जब इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी 814 को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के बदले में भारत ने उसे कंधार में 31 दिसंबर 1999 को रिहा किया था तो लादेन ने उसी रात उसके लिए भोज आयोजित किया था।

अजहर को 1994 में जम्मू-कश्मीर में जिहाद का पाठ पढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

attacknews.in

पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को युद्ध कैदी घोषित किया attacknews.in

इस्लामाबाद, एक मार्च । पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के भारत लौटने की घोषणा की लेकिन उन्हें ‘‘युद्ध कैदी’’ बताया है।

वाघा – अटारी सीमा से पायलट अभिनंदन के भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कैद में रहने के दौरान उनके साथ गरिमापूर्ण तरीके से और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक बर्ताव किया गया है। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान आज भारत लौट गए हैं।’’

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के साथ झड़प में पायलट अभिनंदन अपने मिग 21 विमान के गिरने पर पकड़ लिए गए थे।

बयान में पायलट को भारतीय युद्ध कैदी बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सदभावना का संदेश देते हुए अभिनंदन को स्वदेश भेजने की बृहस्पतिवार को पाक संसद में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनके इस कदम का लक्ष्य 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमला और फिर पाक स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के खिलाफ की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव को दूर करना है।

attacknews.in

राहुल गांधी की नरेन्द्र मोदी को चुनौती: मैं प्रेस कांफ्रेंस करता हूँ क्या चौकीदार को ऐसा करते देखा, वह न सिर्फ चोर है बल्कि डरपोक भी attacknews.in

धुले/मुंबई, एक मार्च । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) पांच मिनट भी अपने पीआर (पब्लिक रिलेशंस) को छोड़ नहीं सकते और यह उनमें और हममें फर्क है।

राहुल ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के एक साथ खड़े होने की जरूरत का प्रधानमंत्री के जिक्र करने के बावजूद कांग्रेस पर हमला बोलने को लेकर उनकी आलोचना की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कागज का जहाज तक नहीं बना सकते हैं।

बाद में, मुंबई में राहुल ने मोदी को संवाददाता सम्मेलन करने और जनता के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद, मैंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने कहा था कि कोई भी व्यक्ति सरकार की आलोचना नहीं करेगा और (यह भी कहा था) कि देश को इस लड़ाई में एकसाथ खड़ा रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो जाने के बाद सरकार पर राजनीतिक हमले किए जा सकते थे।

राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है। लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) के उदघाटन (दिल्ली में) के दौरान हमारी आलोचना की। इस देश के प्रधानमंत्री पांच मिनट भी अपने पीआर (पब्लिकल रिलेशंस) को छोड़ नहीं सकते। यह उनके (मोदी) और कांग्रेस के बीच फर्क है।’’

राहुल ने कहा कि जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी देश को यह विश्वास दिलाया गया कि यह कालाधन के खिलाफ एक लड़ाई है लेकिन बैंकों के आगे सिर्फ आम आदमी को कतार में खड़ा होना पड़ा, ना कि अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी या विजय माल्या को ।

केंद्रीय बजट के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा किए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने इसका स्वागत मेज थपथपा कर किया।

राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीबों की न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करने के अपने वादे को दोहराया।

उन्होंने कहा कि भाजपा दो भारत बनाना चाहती है, एक भारत 20 – 25 उद्योगपतियों का जबकि दूसरा भारत गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं का।

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, शर्ट और जूते चीन निर्मित हैं लेकिन कांग्रेस उसे भारत में और महाराष्ट्र में बनाना चाहती है।

राहुल ने कहा, ‘‘मैं प्रेस कांफ्रेंस करता हूं, लेकिन क्या आपने चौकीदार को प्रेस कांफ्रेंस करते देखा है? वह न सिर्फ चोर हैं बल्कि डरपोक भी है।’’

उन्होंने दावा किया कि मोदी हर वक्त झूठ बोलते हैं। उन्होंने उपनगरीय बांद्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यदि आप सच सुनना चाहते हैं तो यहां आइए लेकिन यदि आप झूठ सुनना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी की रैलियों में जाइए। ’’

उन्होंने फरार कारोबारी मेहुल चोकसी जैसों को बचाव करने को लेकर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की।

राहुल ने कहा, ‘‘मेहुल चोकसी को मोदी मेहुल भाई कहते हैं लेकिन आपको मित्रों कहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यदि आमचुनाव के बाद कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो मुंबई में झुग्गी झोपड़ी वासियों को स्लम विकास योजना के तहत 500 वर्ग फुट का मकान देगी।

उन्होंने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, देश में स्वागत है। ’’

attacknews.in

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद, तलाशी अभियान जारी, जमात-ए – इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया attacknews.in

श्रीनगर,/ नईदिल्ली  एक मार्च । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। पास में ही संघर्ष में एक नागरिक भी मारा गया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी एक घर की ओर बढ़े तो आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसी घर में आतंकवादी छिपे हुए थे।

आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

इसमें नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गये जिनमें से पांच की मृत्यु हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार मारे गये लोगों में सीआरपीएफ के एक निरीक्षक और एक जवान, सेना के दो जवान तथा एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

मुठभेड़ स्थल के पास ही युवाओं के एक समूह और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई।

इसमें वसीम अहमद मीर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि अंतिम खबर आने तक अभियान जारी था।

जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध:

नयी दिल्ली से खबर है कि, पुलवामा हमले के बाद जम्मू- कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने वाले संगठनों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी केन्द्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर (जेईआई -जे एंड के) पर प्रतिबंध लगाकर वास्तव में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेन्स की कमर तोड़ी है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने जेईआई -जे एंड के पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को गुरूवार को मंजूर किया था। सरकार को संगठन की गैर कानूनी गतिविधियों का पता चलने के बाद यह प्रतिबंध गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम 1967 की धारा 3 (1) के तहत लगाया गया है। जेईआई पर प्रतिबंध लगाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जम्मू कश्मीर में सक्रिय सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के गठन के लिए जिम्मेदार है यही नहीं उसके कुछ कार्यकर्ता हिज्बुल में भर्ती होते रहे हैं। हिज्बुल को जेईआई की आतंकवादी शाखा माना जाता है।

attacknews.in

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की भारत वापसी तक के वो 55 घंटे उनकी पूरी शौर्य गाथा बयाँ कर रहे हैं attacknews.in

अटारी/वाघा सीमा, (अमृतसर) 01 मार्च । वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार की रात भारत लौट आये।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने भारत के अधिकारियों को सौंप दिया जिसके बाद उन्हें करीब आधा किलोमीटर भारतीय सीमा में लाया गया जहां सीमा सुरक्षा बल के कार्यालय में उनका चिकित्सीय परीक्षण किया गया। चिकित्सीय जांच पूरी होने के बाद उनसे भारतीय अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद वह अमृतसर जायेंगे जहां से उन्हें नयी दिल्ली ले जाया जायेगा।

पायलट अभिनंदन का बुधवार को भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों काे खदेड़ने के दौरान विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वह पैराशूट के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरे थे जहां उन्हें पड़ोसी देश की सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था।

यहां पायलट अभिनंदन वर्द्धमान का स्वागत करने के लिए अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग जुटे । अभिनंदन शुक्रवार को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रिहा किएगए । अटारी में लोगों का सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया और सुबह नौ बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ आया।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने रात 9.20 मिनट पर देश में कदम रखा। सीमा में घुसते ही उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से हाथ मिलाया। पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि मंडल में एक पाकिस्तान सरकार की एक मंत्री व सेना के कई बड़े अधिकारी उनके साथ थे।

इससे पहले बाघा बॉर्डर पर बारिश शुरू हो चुकीथी । वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे । बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर डटे रहे ।

वाघा बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ अभिनंदन देश की सीमा में पहुंचे । उनके यहां पहुंचने पर लोगों में जश्न का महौल है। वहीं भारतीय मीडिया भी नजर जमाए हुए है।

विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बॉर्डर पर सामान्य भारतीय नागरिक की तरह व्यवहार कियागया । भारत में प्रवेश करने से पहले उन्हें इमीग्रेशन की सारी औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ा। अभिनंदन को एक पेज का वीजा सौंपा गया । यह सभी काम पाकिस्तान की बीटिंग रिट्रीट खत्म होने के बाद हुई ।

विंग कमांडर को अटारी-वाघा सीमा पर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर को सौंपा गया। इसके बाद वे विशेष गाडिय़ों के काफिले से अमृतसर के लिये रवाना हो चुए। अमृतसर एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली के पालम हवाई अड्डे के लिए ले जाया गया । नई दिल्ली में विस्तृत चिकित्सा जांच के बाद उनके परिवार से मिलने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे बीते 55 घंटे:

विंग कमांडर 55 घंटे बाद वतन लौटें। पाकिस्तानके कियों से लोहा लेने वाले इस वीर योद्धा ने शौर्य की अनुपम कहानी लिखी है।

ये भारत के वीर पुत्र के शौर्य और भारत की ताकत और पराक्रम की जीत है। हम आपको बताते हैं कि कैसे भारत ने सख्त रुख और कूटनीतिक दांव से सिर्फ 54 घंटे में इस मुश्किल मिशन को पूरा किया।

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ तो हमारी वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर पाकिस्तान में बालाकोट और पीओके के आतंकी ठिकानों पर कहर बरपा दिया। भारतीय एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान जवाब देने के लिए अगले ही दिन भारत में घुस आया।

एफ-16 को आसमान में खदेड़ा

27 फरवरी को सुबह 10 बजे के आसपास भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान एफ-16 को अभिनंदन ने अपने पराक्रम से आसमान में खदेड़ दिया। जाबांज पायलट ने पुराने मिग विमान एमआईजी 21 बायसन से ही एफ-16 को खदेड़ डाला। एफ-16 का मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मिला।

पैराशूट से लगा दी छलांग 

आसमान में हुए इस जंग की चपेट में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बायसन भी आया। दरअसल दुश्मनों के खदेड़ते हुए मिग-21 बायसन में अब कुछ भी हो सकता था। ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन से पैराशूट से छलांग लगा दी और जब वे जमीन पर पहुंचे वे इलाका पीओके का था।

अभिनंदन के हौसले से पस्त पाकिस्तान

दुश्मन के विमान को मार गिराने के लिए पीओके में घुसे अभिनंदन ने दुश्मन के कब्जे में जाकर भी अदम्य साहस दिखाया। जब उनका विमान गिरा तो उस वक्त भी उन्होंने अपना पराक्रम दिखाकर पाकिस्तानियों को हैरान कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक पीओके में पैराशूट से अभिनंदन एक तालाब में कूदे और कुछ दस्तावेज और मैप्स निगलने की कोशिश की। अभिनंदन ने वहां जमा हुए लोगों से पूछा कि वह भारत में हैं या पाकिस्तान में? जिसके जवाब में एक बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए कहा कि वह भारत में ही हैं।

पाकिस्तान में थे लेकिन बिना डरे की हवा में फायरिंग

अभिनंदन समझ गए कि वह पाकिस्तान में हैं लेकिन बिना डरे उन्होंने हवा में फायरिंग की। हाथों में पत्थर लिए हुए लोगों को डराने के लिए भारतीय पायलट ने हवा में फायरिंग की। इस मुश्किल परिस्थिति में भी अभिनंदन ने साहस बनाए रखा और पाकिस्तान के आम नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा। वह एक तालाब में कूदे और अपनी जेब से कुछ डॉक्युमेंट निकालकर उन्हें नष्ट करने की कोशिश की, ताकि पाकिस्तानी सेना के हाथ कुछ ना आ पाए।

पूरे देश की दुआएं अभिनंदन के साथ

इसके बाद पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उनसे सेना का अफसर कोई सवाल पूछ रहा था और वे जवाब देने से साफ मना कर रहे थे। दुश्मन की कैद में होने के बावजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की हिम्मत बिल्कुल भी डगमगाती दिखाई नहीं देती है। अभिनंदन के पिता भी वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पाकिस्तानी सेना के कब्जे में भी विंग कमांडर अभिनंदन सीना ताने, सर उठाए खड़े रहे और किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। पूरे देश में अभिनंदन की वापसी की दुआएं होने लगी और भारत सरकार ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान को हमारे पायलट को बिनी किसी शर्त, बिना नुकसान पहुंचाएं सौंपना पड़ा।

attacknews.in

चंदा कोचर और वेणु गोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद सहित 5 ठिकानों पर छापामारी, करोडों की बैंक धोखाधड़ी के मामले में छानबीन तेज हुई attacknews.in

नयी दिल्ली/ मुंबई, एक मार्च । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर की तलाशी ली। ईडी ने यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की है।

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में की गई है।

निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धुत एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (मनी लॉन्ड्रिंग कानून) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।

यह मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने में कथित अनियमिताओं और भ्रष्ट व्यवहार की जांच से जुड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में अधिक सबूतों की तलाश के लिए ईडी ने शुक्रवार सुबह यह छापेमारी की। इसमें पुलिस ने ईडी की मदद की।

ईडी ने आज बताया कि उसने वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के औरंगाबाद स्थित परिसरों पर भी छापा मारा है।

सुश्री कोचर पर आरोप है कि वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रिण दिये जाने के कुछ माह बाद श्री धूत ने उनके पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में करोड़ों रुपये का निवेश किया। वीडियोकॉन द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से लिया गया 3,250 करोड़ रुपये का रिण अब गैर निष्पादित परिसंपत्ति बन चुका है।

attacknews.in

लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कभी भी मतदान की तारीखों का ऐलान attacknews.in

लखनऊ, 01 मार्च । भारत -पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव समय से ही होंगे इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

श्री अरोड़ा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में लोकसभा के चुनाव समय से होंगे। आयोग जल्द ही लोकसभ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। उन्होंने चुनाव की तारीख आगे बढऩे की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने पिछले तीन दिन तक जिलों एवं मंडल के शीर्ष प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद आज केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी मौजूद थे।

attacknews.in

अभिनंदन वर्द्धमान पर हर भारतीय को गर्व है, यह नया भारत है, यहाँ आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और पिछली सरकारों ने इसे पनपाया – अब बर्दाश्त नहीं होगा attacknews.in

कन्याकुमारी (तमिलनाडु), एक मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उन पर गर्व है। मोदी ने सशस्त्र बलों पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिली है।

मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को कथित तौर पर ‘‘बाधित’’ करने को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधा।

यहां कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला जी तमिलनाडु से हैं। हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भी तमिलनाडु से हैं।’’

मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की घटनाओं ने एक बार फिर देश के सशस्त्र बलों की ताकत को प्रदर्शित किया है।

संभवत: वह भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों को अंजाम देने और वायुसेना द्वारा एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की तरफ इशारा कर रहे थे।

लोगों द्वारा अभिनंदन और सशस्त्र बलों को मिल रहे अपार जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारा देश भी काफी करीब आया है।’’

बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर संदेह कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पूरा देश जब देश के सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है, वे ‘‘सशस्त्र बलों पर संदेह कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘यह वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे वही लोग हैं जिनके बयानों का हवाला पाकिस्तान की संसद और पाकिस्तान के रेडियो में दिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमारे सशस्त्र बलों में यकीन करते हैं या हमारी सरजमीं पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों पर यकीन करते हैं?’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं – मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए कृपया भारत को कमजोर करना बंद करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भारतीय हैं और आपकी राजनीति इंतजार कर सकती है…हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है।’’

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 सैनिकों के शहीद होने के बाद एक बार फिर दुनिया ने भारत की सेना की ताकत देखी।

श्री मोदी ने कहा कि भारत कई वर्षों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है और 2004 से 2014 के बीच देश में कई आतंकवादी हमले किये गये। देश में हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और अन्य स्थानों पर कई बम विस्फोट और आतंकवादी हमले हुए।

उन्होंने कहा, “देश की जनता को उम्मीद थी कि दोषियों को सजा दी जाएगी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब बहुत अंतर आ गया है। भारत अब आतंकवाद के मामले में असहाय नहीं रहा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब देश में 26/11 हुआ, जनता को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद थी लेकिन तब कुछ नहीं हुआ। जब उरी में हमला हुआ तो आपने देखा कि हमारे वीर सैनिक क्या कर सकते हैं। एक समय था जब न्यूज रिपोर्ट खबरों में आता था कि वायुसेना 26/11 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने उसे रोक दिया। जब पुलवामा हुआ तो आपने देखा कि हमारी वायुसेना के जवानों ने क्या किया। आज हम ऐसे युग में हैं जब खबरों में आता है कि सेना के पास कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है।”

उन्होंने कहा कि इससे हमारा देश एकजुट हुआ है। देश की जनता ने जिस तरह सैन्यबलों का समर्थन किया है, वह विशेष है और इसके लिए वह हर नागरिक के आभारी हैं।

पलटवार के जरिए आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिज्ञा दोहराते हुए उन्होंने ऐसे आक्रामक कदम नहीं उठाने पर पिछली यूपीए सरकार को कोसा।

मोदी ने कहा, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि आतंक के इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) भारत में हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन ‘‘यूपीए ने इसमें अड़ंगा लगाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे युग में हैं जहां खबरें आती हैं कि सशस्त्र बलों को उनकी मर्जी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव में कटौती हो चुकी है और इसमें अभी और कमी आएगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह नया भारत है, यह वह भारत है जो आतंकवादियों की ओर से किया गया नुकसान उन्हें सूद के साथ लौटाएगा।’’

उन्होंने 2004 और 2014 के बीच यूपीए शासनकाल के दौरान हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और पुणे में हुए बम धमाकों पर अफसोस जताया।

मोदी ने कहा कि देश कई सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अब बहुत बड़ा फर्क आ चुका है….भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में असहाय नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब उरी (हमला) हुआ, तो आपने देखा कि सैनिकों ने क्या किया (सर्जिकल स्ट्राइक), आपने देखा कि वायुसेना के जांबाजों ने क्या किया (बालाकोट हवाई हमला)। मैं उन सभी को सलाम करना चाहता हूं जो अपने देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी चौकसी के कारण देश सुरक्षित है।’’

attacknews.in

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अंतर्राष्ट्रीय मोस्ट वांटेड घोषित, अमेरिका ने रखा 10 लाख डॉलर इनाम attacknews.in

वाशिंगटन 01 मार्च । अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अल-कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हम्जा बिन लादेन को ‘आतंकवाद का भावी सरगना’ करार देते हुए उसकी सूचना देने वालों को 10 लाख डालर इनाम देने की घोषणा की है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक युद्ध छेड़ने वाले भारत के लिए यह अमेरिकी कदम एक बड़ी जीत है।

राजनयिक सुरक्षा के सह सचिव माइकल टी ईवानॉफ ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा,“कभी ‘क्राउन प्रिंस ऑफ जेहाद’ माने जाने वाले लादेन के बेटे के छिपने के ठिकानों के बारे में पिछले कुछ सालों से रिपोर्टें आ रही हैं। उसके कभी पाकिस्तान अथवा अफगानिस्तान में होने और कभी ईरान में नजरबंद किये जाने की सूचनाएं छन-छन कर आती रहीं हैं।”

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से संबंधी प्रकोष्ठ अधिकारी एन. सेल्स ने कहा कि अमेरिका यह घोषणा करके विश्व को संदेश देना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा और अल-कायदा और उसके नेताओं को समझा देना चाहता है कि उनकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने के लिए भी हर संभव कदम उठाये जायेंगे।

हम्जा लादेन की तीसरी पत्नी कैरिया सबर का बेटा है। कैरिया पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के साथ रह रही थी जहां आतंक का दूसरा नाम बन चुके ओसामा बिन लादेन को 02 मई 2011 को अमेरिका के जांबाज नेवी सील कमांडो ने मौत के घाट उतारा था।

अमेरिका के अनुसार ओसामा बिन लादेन  का बेटा हमजा बिन लादेन, इन दिनों अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है. हमजा अपने पिता की मौत का बदला अमेरिका से लेना चाहता है।

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के  खिलाफ लड़ाई और गंभीरता को दर्शाता है. भारतीय मुद्रा के अनुसार हमजा पर रखी इनामी राशि 70 करोड़ रुपये के करीब हो जाती है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार हमजा पिछले कई सालों से छिपा हुआ है. और वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर इरान में हो सकता है. इरान में उसके नजरबंद होने के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि हमजा अब अलकायदा में काफी ऊंचे पद पर पहुंच चुका है और अब वो अपने पिता का बदला भी ले सकता है. लिहाजा अमेरिका कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

अमेरिकी सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी लीडर अपने काम के लिए गंभीर हैं. अलकायदा काफी समय से शांत हैं लेकिन यह केवल एक रणनीतिक चुप्पी है न कि आत्मसमर्पण. अलकायदा के पास अब भी हमला करने की क्षमता है और वह ऐसा करने का इरादा भी रखता है. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक बेहद गुप्त ऑपरेशन के तहत ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

ओसामा की मौत के बाद से उसकी तीन पत्नियां और बच्चे सउदी अरब में शरण लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन हमजा का ठिकाना सउदी अरब में रहना विवादों का विषय रहा. ऐसा माना जाता है कि वह इरान में अपनी एक मां के साथ कई सालों तक रहा.

लादेन के बेटे हमजा ने पिछले दिनों शादी की थी. उसकी शादी 9/11 हमले में विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की थी. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में हमजा के सौतेला भाइयों ने इस शादी का जिक्र किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि हमजा के ठिकाने के बारे में किसी को सही जानकारी नहीं है लेकिन वह अफगानिस्तान में भी हो सकता है।

attacknews.in

पाकिस्तानी संसद में जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान के ठिकानों के पते बताकर नरेंद्र मोदी के खौफ को दर्शाकर अभिनंदन वर्द्धमान को छोडने की कीमत चुकाने की आशंका जताई attacknews.in

इस्लामाबाद, 01 मार्च । पाकिस्तान में यह खौफ पनप रहा है कि भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के बाद भारत हमला करेगा तो तब क्या होगा।

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के इमरान खान के गुरुवार को किये गये एलान के बाद रेल मंत्री रशीद अहमद ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली में आशंका जताई कि अभिनंदन को छोड़े जाने के बाद भारत आक्रामक हो सकता है।

भारत में मोदी बैठा है और वहां के मुसलमान पाकिस्तान को निहार रहे हैं:

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए श्री अहमद ने कहा, “ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नहीं थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सोच है, लोगों का कहना है कि मोदी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस कार्रवाई की योजना बनाई। भारतीय वायुसेना के पायलट को सौंप देने के बाद यदि भारत फिर हम पर हमला करेगा, तब क्या होगा । मैं आप से कहना चाहता हूं कि मोदी वहां बैठा है, यदि कल आक्रमण करेगा तो क्या होगा, भारत में रहने वाला प्रत्येक मुसलमान पाकिस्तान की तरफ निहार रहा है।”

विदेश मंत्री ने माना: पाकिस्तान में जैश और तालिबान के ठिकाने है:

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख श्री अहमद ने भी माना कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना खैबर पख्तूनवा क्षेत्र के जब्बा में है।

उन्होंने कहा, “कारगिल युद्ध के समय एक भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हाेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था लेकिन भारतीय लड़ाकू विमानों ने कारगिल क्षेत्र को पार नहीं किया था। छब्बीस फरवरी को लेकिन उनके 14 जेट पाकिस्तान के जब्बा में प्रवेश कर गये जहां अजहर साहेब का मदरसा है ..तालिबान का मदरसा है, हां यह है।”

गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान मिग 21 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पैराशूट से उतर गये थे, तभी से वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं।

विदेश मंत्री ने कहा: अजहर पाकिस्तान में ही हैं और बीमार है: 

जैश-ए-मोहम्मद मुखिया खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर बढ़ रहे दबाव के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को माना है कि वह देश में ही है किंतु साथ ही यह दावा भी किया कि वह बहुत बीमार है और वह अपने घर से निकल पाने की हालत में भी नहीं है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिये साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अजहर पाकिस्तान में ही किंतु साथ ही यह भी कहा कि वह बहुत बीमार है और घर से निकलने की स्थिति में भी नहीं है।

अजहर को भारत में कई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। हाल ही में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी उसके संगठन ने ही ली थी। बुधवार को ही भारत ने पाकिस्तान को डोजियर सौंपा हैं जिसमें पुलवामा आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के साक्ष्य हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर कार्रवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

श्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अजहर को गिरफ्तार के लिए तैयार है। भारत पहले ऐसे साक्ष्य उपलब्ध कराये जो “पाकिस्तान की अदालतों में स्वीकार्य हों।”

विदेश मंत्री ने कहा “यदि भारत के पास पुख्ता साक्ष्य हैं तो बैठकर बात करे, कृपया बातचीत शुरु करें और हम तर्कशीलता दिखाएंगे।”

attacknews.in

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की वापसी भारत के कड़े रुख का परिणाम है, इसमें पाकिस्तान का सद्भाव संदेश नहीं है attacknews.in

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद , 28 फरवरी । भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सद्भाव के संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज किया, साथ ही जोर दिया कि यह जिनीवा संधि के अनुरूप है ।

वायुसेना, थलसेना, नौसेना ने जोर दिया कि सशस्त्र बल मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है ।

वायुसेना उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जायेंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं । ’’

उन्होंने कहा कि अभिनंदन जिस मिग 21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया और इस क्रम में पाकिस्तान के एफ..16 विमान को मार गिराया गया । उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर बढ़ गया और तब से पाकिस्तान में हैं ।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जायेगा ।

यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होने कहा कि हम इसे जिनीवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं ।

एवीएम कपूर ने सेना, नौसेना के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है ।

सेना के तीनों अंगों की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है ।

एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उससे हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण है । पाकिस्तान के पास केवल एफ..16 ही ऐसा विमान है जिसमें एमरॉन मिसाइल लगाया जा सकता है और एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी के पूरब में भारतीय क्षेत्र में मिले हैं । इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर के मिलान से भी इसकी पुष्ठि हुई है ।

बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाने से नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में भारतीय वायु सेना के एबीएम आर जी के कपूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि जो करना चाहते थे , जो लक्ष्य था, हमने उसे हासिल किया है ।

वहीं, भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल दलवीर सिंह गुजराल ने कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।

दूसरी ओर, सेना के मेजर जनरल एस एस महाल ने कहा कि तनाव पाकिस्तान की ओर से बढ़ाया गया है, दुश्मन यदि उकसाता है तो भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है ।

उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन करता रहेगा हम उनके आतंकी शिविरों को निशाना बनायेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दिनों में संघर्षविराम का 35 बार उल्लंघन किया गया है ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, उकसावे की कार्रवाई उनकी तरफ से हुई । हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं ।

सेना ने कहा कि यंत्रीकृत बल को तैयार रखा गया है, सैनिक किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं ।

इस्लामाबाद से खबर है कि  पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था। पाकिस्तान का यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़े तनाव को काफी हद तक दूर करेगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर इस घोषणा की सराहना की।

इससे पहले, उनके विदेश मंत्री ने कहा कि खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर शांति वार्ता करना चाहते हैं।

हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के ‘‘मूड’’ में नजर नहीं आ रहा है। भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है। नयी दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है तथा उन्हें बिना शर्त और फौरन वापस भेजने की मांग की है।

खान ने कहा, ‘‘शांति की हमारी कामना में, मैं घोषणा करता हूं कि कल (शुक्रवार को), और बातचीत शुरू करने के लिए पहले कदम के तौर पर, पाकिस्तान अपनी हिरासत में मौजूद भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा कर रहा है।’’

बुधवार को भारतीय वायुसेना और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के दौरान पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था।

खबरों के मुताबिक विंग कमांडर ने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तान के एफ – 16 को मार गिराया था।

इसके एक दिन पहले, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम गिराए थे।

भारत और पाक पर संयम दिखाने और तनाव दूरने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके पास दोनों दक्षिण एशियाई देशों से कुछ आकर्षक खबरें हैं।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से ‘‘कुछ समुचित आकर्षक खबरें हैं।’’

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने में मदद करने के प्रयास में शामिल हैं और हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं।’’

भारत और पाकिस्तान के एक – दूसरे के लड़ाकू विमान को बुधवार को मार गिराने के दावे के बाद ट्रंप ने अपनी प्रथम टिप्पणी में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि यह (तनाव) खत्म होने वाला है…। ’’

पाक विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि सऊदी विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर सउदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान के एक अहम संदेश के साथ बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे।

नयी दिल्ली में सऊदी अरब के राजदूत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर संकेत दिया कि पायलट की रिहाई सुनिश्चित करने में उनके देश की कुछ भूमिका है।

नयी दिल्ली में शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत ने अभिनंदन को दूतावास से संपर्क कराने की मांग नहीं की है क्योंकि उनकी फौरन रिहाई पर कोई बातचीत नहीं हो सकती और दोनों देशों के बीच तनाव घटनाने की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम उनकी सुरक्षित, बेशर्त और फौरन वापसी चाहते हैं। वह सौदा करने की कोई चीज नहीं हैं। उनकी वापसी पर पाकिस्तान के साथ कोई सौदा करने का कोई सवाल नहीं है।’’

अभिनंदन के पिता ने कहा कि उन्हें बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्होंने लोगों के समर्थन और उनकी मंगल कामना के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान ने एक बयान में अपने बेटे के कथित वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने एक सच्चे सिपाही की तरह बोला जबकि वह बंदी बना लिए गए थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या खान के साथ वार्ता होगी, सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को अवश्य ही पहले आतंक रोधी ठोस और स्पष्ट कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बारे में चीन, फ्रांस, रूस और बिटेन तथा अमेरिका सहित कई देशों के दूतों को इस बारे में जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि इमरान खान को पुलवामा हमले की जांच पर वार्ता के लिए आगे बढ़ना होगा और भारत आतंकवादियों के खिलाफ फौरन, विश्वसनीय और सत्यापित किए जाने योग्य कार्रवाई चाहता है।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को जैश के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने के पाकिस्तान के कदम की निंदा करते हुए कहा कि उनकी वायुसेना ने स्पष्ट तौर पर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जबकि हमने जैश के आतंकी शिविर को निशाना बनाया था।

सूत्रों ने बुधवार की पाकिस्तानी हरकत के बारे में बताया कि 20 से अधिक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर आए थे जिनमें से कुछ ने एलओसी पार किया और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने लेजर गाइडेड बम दागे और वे सैन्य प्रतिष्ठानों पर गिरने से चूक गए।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान का दावा झूठा है। पाक लड़ाकू विमानों ने स्पष्ट रूप से नौशेरा और राजौरी सेक्टर में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया लेकिन भारतीय वायुसेना की गश्त टीम ने उन्हें नाकाम कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि पाक थल सेना ने भी पुंछ और राजौरी जिलों में बृहस्पतिवार को एलओसी से लगे नागरिक इलाकों में गोलाबारी की। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया। भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की

attacknews.in

भारत- पाकिस्तान के हालातों पर नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में आरक्षण संशोधन विधेयक लागू किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 फरवरी । पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई । यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की घोषणा की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया ।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया ।

यह बैठक पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाये जाने के बाद पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में हुई है । इसके बाद हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया और भारत का एक मिग 21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया था।

इस घटनाक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है ।

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण संशोधन विधेयक लागू::

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यह जानकारी दी ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में जम्मू कश्मीर सरकार के जम्मू कश्मीर संशोधन अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।

इसके तहत जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन करने की बात कही गई है । इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की तरह की प्राप्त हो सकेगा

attacknews.in

इमरान खान भारत के साथ बातचीत करने को आतुर, नरेन्द्र मोदी जैसा चाहेंगे वैसी वार्ता करने को तैयार, फोन पर भी चर्चा करने की कोशिश की attacknews.in

इस्लामाबाद, 28 फरवरी । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ‘‘एकमात्र तरीका’’ है।

कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने सदस्यों को 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों देशों के संबंधों से जुड़े ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी।

खान ने कहा, ‘‘क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है।’’

जियो न्यूज की खबर के अनुसार खान ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा, ‘‘मैंने पुलवामा हमले की जांच करने और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भारत को प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।’’

भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से कहा कि बातचीत शुरू करने के पहले उसे आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति सहित 12-सूत्री एजेंडे पर बैठक में चर्चा की गई और विदेश तथा रक्षा मंत्रियों ने भारतीय ‘‘आक्रामकता’’ के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी।

रिपोर्ट में खान के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने ‘‘कल रात मोदी को फोन करने की कोशिश की।’’

इससे पहले, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान अपने भारतीय समकक्ष मोदी से टेलीफोन पर बात करने के लिए तैयार हैं ताकि वह शांति की पेशकश कर सकें।

कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा कि अगर भारत शांति को प्राथमिकता देता है तो पाकिस्तान शांति के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं और शांति की पेशकश करने के लिए तैयार हैं। क्या मोदी तैयार हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। यदि वे शांति को तरजीह देते हैं, तो हम शांति के लिए तैयार हैं। यदि वे बातचीत को प्राथमिकता देते हैं, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’’

कुरैशी ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में भारत से डोजियर मिलने की भी पुष्टि की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम डोजियर के आधार पर साथ बातचीत करते हैं। मैं बात करने के लिए तैयार हूं। आप आतंकवाद के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप शांति के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप इसे साझा चुनौती बनाना चाहते हैं, मैं हूं। मैं तैयार हूं।

इससे पहले इस्लामाबाद से  पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका और उसके यहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के शिविरों की मौजूदगी के बारे में “खास विवरण” पर भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर का “खुले दिल” से आकलन करेगा।

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डॉजियर सौंपा था जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने पर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराने के लिये नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को बताया गया था कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र से होने वाली आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल और प्रमाणिक कार्रवाई करेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि उसे पुलवामा हमले पर डॉजियर मिला है।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “खुले दिल से भारतीय डॉजियर का आकलन करेंगे।”

कुरैशी ने जियो न्यूज को बताया, “काश भारत ने यह पहले भेजा होता।”

विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा डॉजियर की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद “किसी भी और सभी कानूनी साक्ष्यों” की जांच की जाएगी।

इसमें कहा गया कि इस्लामाबाद भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए “विश्वसनीय साक्ष्यों” पर कार्रवाई करेगा।

विदेश विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान पुलवामा आतंकी हमले की जांच में मदद करेगा।

बयान में कहा गया, “पाकिस्तान आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिये तैयार है।”

attacknews.in