विषाक्त भोजन की समस्या के कारण मनोहर पर्रिकर को जांच के लिए मुंबई ले जाया गया Attack News

पणजी, 15 फरवरी । विषाक्त भोजन की समस्या के कारण गोवा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर ने कल रात पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए जीएमसीएच लाया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद वह घर गये और आज सुबह दूसरे दौर की जांच के लिए वह फिर अस्पताल आए। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है लेकिन आगे की जांच के लिए उन्हें मुंबई के एक अस्पताल रेफर किया गया।’’

जीएमसीएच के डीन प्रदीप नायक ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री कल रात अस्पताल आए थे लेकिन उन्होंने ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। पर्रिकर को सत्र के दौरान राज्य का बजट पेश करना है।attacknews.in

शेर बहादुर देउबा के बाद के पी ओली बने नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री Attack News

काठमांडू 15 फरवरी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के इस्तीफे के बाद सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी ओली नेपाल के 41 वें प्रधानमंत्री बनेंगे। देउबा राष्ट्रीय संबोधन के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा करने जा रहे हैं और राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं।

संघीय और प्रांतीय चुनाव संपन्न होने के 69 दिनों बाद वह इस्तीफा देने जा रहे हैं।attacknews.in

साल 2017 में प्रधानमंत्री चुने गए देउबा ने स्थानीय, प्रांतीय और संघीय विधनासभा के तीन सफल चुनाव कराए।

संघीय संसद में सबसे बड़ी पार्टी के नेता होने के नाते नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के सहयोग से ओली देउबा से यह पद भार ग्रहण करेंगे।

राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार को ओली ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की।

ओली को सदन में 30 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा।attacknews.in

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने आखिर दे दिया इस्तीफा Attack News

जोहानसबर्ग, 15 फरवरी । दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) का दबाव आखिरकार काम आया और जैकब जुमा ने कल राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री जुमा ने अपने इस्तीफे से पहले सरकारी टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी द्वारा किए गए बुरे बर्ताव का जिक्र किया।

नौ वर्षीय कार्यकाल के दौरान अनैतिक व्यवहार तथा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे श्री जुमा ने कहा कि एएनसी द्वारा उन्हें इस्तीफे के लिए कहना अनुचित था।attacknews.in

इससे पहले कल दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने जोहानिसबर्ग में एक कारोबारी गुप्ता के परिवार के घर पर आज छापा मारा। गुप्ता परिवार पर आरोप है कि उसने राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी एएनसी ने जुमा को इस्तीफा देने का आदेश दिया है।

पुलिस प्रवक्ता हांगवानी मुलौदजी ने जुमा शासन के दौरान राज्य प्रतिष्ठापनों में हुए कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हमने परिसर छोड़ दिया है। राज्य के प्रतिष्ठापनों पर कब्जा करने के संबंध में यह तलाशी ली जा रही है।

हॉक्स जांच इकाई की पुलिस गाड़ियां आज तड़के सैक्सनवोल्ड स्थित गुप्ता के आलीशन परिसर में पहुंची।attacknews.in

अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के महासचिव एस मगाशूले ने कल कहा था कि राष्ट्रपति ने सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है।

जुमा के खिलाफ लगे कई आरोपों में समृद्ध गुप्ता परिवार केंद्र में है। इस परिवार पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से कई आकर्षक सरकारी अनुबंधों को हासिल किया और यहां तक कि मंत्रिमंडलीय नियुक्तियों के चयन में भी उनका हस्तक्षेप था।attacknews.in

गेमिंग इंडस्ट्री का करोबार 110 अरब डालर हुआ,हजारों कंपनियां और लाखों ट्रेंड लोग तैयार करते हैं नए-नए गेम Attack News

नयी दिल्ली, 15 फरवरी । ‘पढोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब’ यह मुहावरा पीढ़ी दर पीढ़ी दोहराया जाता रहा है लेकिन सुनकर भले अजीब लगे पर यह सच है कि आज के युग में ‘गेमिंग’ के ज़रिये भी बेहतरीन करियर बना पाना संभव है।

गेमिंग इंडस्ट्री का बढ़ता कारोबार- बच्चे हों या जवान आज शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने बचपन में वीडियो गेम्स और अब मोबाइल या कप्यूटर पर गेम्स नहीं खेलें हों। अभी भी समय काटने अथवा मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोगों को ऐसे गेम्स में तल्लीन देखा जा सकता है। डिजिटल गेम्स की इसी लोकप्रियता का कमाल है कि विश्व भर में गेमिंग इंडस्ट्री दिन दूनी रात चौगुनी गति से उन्नति कर रही है। हज़ारों की संख्या में कम्पनियाँ नए-नए गेम्स तैयार करने में लगी हुयी हैं तथा लाखों ट्रेंड लोग इस काम में दिन-रात लगे हुए हैं कि कैसे और अधिक आकर्षक और रोमांच से भरपूर गेम्स का विकास किया जाये।

गेमिंग इंडस्ट्री के महत्त्व को समझने के लिए ज़रा एक नज़र वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र के कारोबार पर डालते हैं। वर्ष 2017 की ग्लोबल गेम्स मार्केट रिपोर्ट में गेम्स इंडस्ट्री का कारोबार लगभग 110 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया गया था। इसमें डिजिटल गेम्स का हिस्सा लगभग 95 अरब डॉलर अथवा 87 प्रतिशत था। डिजिटल गेम्स में मोबाइल गेमिंग की भागीदारी 2020 तक 50 प्रतिशत पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इंटरनेट की बढ़ती पैठ से ऑनलाइन गेमिंग को ज़बरदस्त बढ़ावा मिल रहा है।attacknews.in

किस तरह का एप्टीच्यूड- डिजिटल गेम्स में दिलचस्पी रखने वाले और हमेशा कुछ नया कर दिखाने को आतुर युवाओं के लिए यह फील्ड संभावनाओं से भरपूर कहा जा सकता है। इस क्षेत्र में सृजनात्मक ,कल्पनाशील और मेहनती होना सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी गुण हैं।

किस तरह का हुनर ज़रूरी- आधुनिक युग में सृजित नए करियर विकल्पों में गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी विविध विधाओं का काफी महत्व है। गेम्स डिजाइनिंग का काम अत्यंत जटिल होता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के हुनर में ट्रेंड लोगों की ज़रूरत पड़ती है। इनमें गेम डिज़ाइनर, प्रोग्रामर,इंजीनियर्स ,गेम्स की कहानी का तानाबाना तैयार करने के लिए कहानी लेखक,फाइन आर्ट्स के जानकार,वेब डिज़ाइनर,ग्राफिक्स एवं एनीमेशन एक्सपर्ट्स आदि का खासतौर पर उल्लेख किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नए गेम्स के लिए टू डी और थ्री डी प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए पारंगत लोग भी चाहिए।attacknews.in

गेमिंग डेवलपमेंट ट्रेनिंग- कई निजी संस्थानों द्वारा गेमिंग पर आधारित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस का आयोजन किया जाता है। इनका लाभ उठाते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा जा सकता है। यह नहीं भूलें कि स्वयं को अपडेट रखना ही इस अत्यंत स्पर्धी क्षेत्र में सफलता दिला सकता है। 3डी मैक्स,माया सरीखे सॉफ्टवेयर से ट्रेनिंग की शुरुआत की जा सकती है। बाद में अधिक एडवांस सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग समय-समय पर लेते रहना ज़रूरी है। ऐसी ट्रेनिंग के लिए कम से कम बारहवीं पास होना ज़रूरी है। बिना साइंस की पृष्ठभूमि वाले युवा भी इस तरह की ट्रेनिंग हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय गेमिंग में कुछ नया करके दे सकते हैं।

रोज़गार– गेम्स डेवलपर कंपनियों में रोज़गार पाने के अतिरिक्त फ्रीलांस आधार पर भी ऑनलाइन काम करने के मौके मिल सकते हैं। मेहनत और लगन के बूते एक बार एक्सपर्ट के रूप में स्थापित होने के बाद मुंहमांगी फीस देने वालों की इस क्षेत्र में कमी नहीं है।attacknews.in

पश्चिम बंगाल से आकर उत्तरप्रदेश की बैंक लूटने से पहले ही फट गये बम,2 डकैत घायल-जांच शुरू Attack News

आरा, 15 फरवरी । यहां एक विश्रामगृह में आज एक बम विस्फोट में दो संदिग्ध डकैत घायल हो गये। यह बम इन्हीं लोगों के पास था।

पुलिस ने बताया कि यह दोनों लोग पांच सदस्यीय एक गिरोह का हिस्सा थे जो तड़के पश्चिम बंगाल से भोजपुर जिला में हरखेन कुमार जैनी धर्मशाला में आकर रूके थे।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया, ‘‘अब तक हुयी जांच में पता चला है कि अपराधी पांच थे और पड़ोसी राज्य से यहां एक बैंक लूटने आए थे। एक बैग में बम रखा गया था और जब वे अपना सामान निकाल रहे थे तब इस बम में विस्फोट हो गया।’’

एसपी ने बताया कि विस्फोट में दो संदिग्ध घायल हो गये और तीन अन्य फरार हो गये। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य का आरा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिस कमरे में ये पांच संदिग्ध रूके हुये थे उसे सील कर दिया गया है और उनके सामान की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। घटनास्थल से इनमें से एक व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद किया गया है और शेष की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।attacknews.in

हाफिज़ सईद के संगठनों को पाकिस्तान ने प्रतिबंधित किए Attack News

इस्लामाबाद 14 फरवरी । पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से सूचीबद्ध आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद से संबंधित दो धर्मार्थ संगठनों पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
यह जानकारी आज एक अधिकारी ने दी।

हाफिज सईद के बारे में अमेरिका का कहना है कि 2008 के मुम्बई हमलों के पीछे उसी का हाथ था।

जमात उद दावा के मदरसे, स्वास्थ्य केंद्र सरकार के नियंत्रण मे

रावलपिंडी से खबर है कि, पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित मदरसों और स्वास्थ्य केंद्रों का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

‘द डाॅन’ की रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन ने यहां चकरा रोड पर स्थित हुदाबिया मदरसे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और औकाफ विभाग को इसका प्रशासन अपने हाथों में ले लेने को कहा गया है।

प्रशासन ने जमात उद दावा के धर्मार्थ संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की ओर से संचालित चार दवाखानाें के नियंत्रण भी अपने हाथों में ले लिये।

जिला प्रशासन ने जमात-उद दावा के धर्मार्थ संगठन फलाह-ए- इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) द्वारा चकरा रोड, नसीराबाद और शहर से सटे इलाकों में संचालित चार स्वास्थ्य केंद्रों का भी नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया।attacknews.in

जबलपुर से हनीट्रैप मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार Attack News

जबलपुर 14 फरवरी। जबलपुर स्थित वर्कशॉप में काम करने वाले एक अधिकारी को सेना की काउंटर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों द्वारा संवेदनशील गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप

जानकारी के अनुसार सोमवार रात मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना मुख्यालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के ऑफिसर के कार्यालय परिसर में मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तलाशी ली। लेफ्टिनेंट कर्नल पर गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप लगा है। इनसे जुड़े अधिकारियों का कहना है लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी बेस के वर्कशॉप में तैनात थे और उनके एकाउंट से हुए वित्तीय लेनदेन के चलते उन्हे हिरासत में लिया गया। हालांकि इस मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।

हनीट्रैप के जाल में फंस चुका है IAF ग्रुप कैप्टन

बता दें कि 9 फरवरी को दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और उसको गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में अरुण मारवाह (51) को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सूत्रों मुताबिक कुछ महीने पहले ISI के एक एजेंट ने लड़की बनकर मारवाह से संपर्क किया था। जिसके बाद कैप्टन ने कुछ गोपनीय दस्तावेज उस एजेंट को उपलब्ध करा दिए।attacknews.in

मध्यप्रदेश में किसानों के कर्जें माफ नहीं होंगे केवल उपज का सही मूल्य देंगे Attack News

नयी दिल्ली 14 फरवरी । ऐसे समय जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राजस्थान, उत्तर प्रदेश अौर महाराष्ट्र ने संकटग्रस्त किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की है, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी संभावना से साफ इन्कार किया है।

श्री चौहान ने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, “कोई कर्ज़ माफी नहीं। केवल कृषि उपज का सही मूल्य देंगे।”

उनसे पूछा गया था कि क्या वह राजस्थान की तरह किसानों के कर्ज़ को माफ करने पर विचार करेंगे। एक साल पहले मंदसौर में किसानों के आंदोलन के बाद पहली बार श्री चौहान ने किसानों के ऋण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।attacknews.in

सेना ने ओवैसी को दिया जवाब: शहीद का धर्म नहीं देखा जाता Attack News

ऊधमपुर 14 फरवरी । सेना ने कहा है कि शहीद होने वाले सैनिकों को किसी संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखा जाता।

उत्तरी कमान के कमांडर ने डी अंबु ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सुंजवान आतंकवादी हमले में मारे गये सात जवानों में से छह के मुस्लिम होने संबंधी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन आेवैसी के बयान का उल्लेख किए बिना कहा कि शहीद होने वाले जवान का धर्म नहीं देखा था।

कमांडर अंबु ने सुंजवान हमले की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन सांठ-गांठ कर राज्य में हमलों की योजना बना रहे हैं लेकिन सेना पूरी तरह सजग है और उनके नापाक इरादों को विफल करने के लिए तैयार है।

सेना कमांडर ने यहां अपने कमान की स्थापना समारोह के बाद कहा,“ तीनों आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद या लश्कर-ए-तैयबा से मिले हुए हैं और इनके आतंकवादी एक संगठन से दूसरे संगठन में जाते रहते हैं।attacknews.in

इंडियन मुजाहिद्दीन का गिरफ्तार आतंकवादी जुनैद के कई बम विस्फोटों में मारे गए हैं 165 लोग Attack News

नयी दिल्ली 14 । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकवादी आरिज खान उर्फ जुनैद को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि जुनैद को भारत-नेपाल सीमा के पास बनवसा से कल शाम गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि जुनैद बनवासा में किसी से मिलने के लिए आने वाला है।

उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में हुए सलिसिलेवार विस्फोटों से ताल्लुक रखने वाले इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी को भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान बच निकला था।

डीसीपी (स्पेशल सेल) कुशवाह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने आरिज खान (32) को भारत – नेपाल सीमा पर बनवासा से कल शाम गिरफ्तार किया।

कुशवाह ने बताया कि खान देश में आईएम और सिमी के बड़े नेताओं के गिरफ्तार होने के बाद इन संगठनों में नयी जान फूंकने की कोशिश में शामिल था। वह एक दशक से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 15 लाख रूपये का ईनाम था। वह आईएम के आजमगढ़ (संजरपुर) माड्यूल का एक सदस्य था और नेपाल में रहता था, जहां वह एक स्कूल में पढ़ाता था। उसके सहयोगी तौकीर को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ खान भी मौजूद था। मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था। हालांकि इस घटना में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे और कई को गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आईएम के संदिग्ध सदस्य की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड बेनकाब हो गया है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि बटला हाउस प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय था, ना कि धर्म से। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड बेनकाब हो गया है।

बम बनाने में माहिर है आतंकी जुनैद

कुशवाहा ने बताया कि वह कई बम धमाकों में शामिल रहा है। इन धमाकों में 165 लोग मारे गए तथा 535 लोग घायल हुए हैं। वह बम बनाने में माहिर है। उपयुक्त ने बताया कि जुनैद दिल्ली के जामिया नगर इलाके में 2008 को हुए बटला हाउस मुठभेड़ में भी शामिल था। मुठभेड़ के दौरान वह फरार हो गया था।

नेपाली लड़की से किया शादी

बटला हाउस मुठभेड़ के बाद वह करीब एक महीने तक भारत में रहा और उसके बाद नेपाल चला गया। इस एक महीने में किसी ने उसे अपने यहां शरण नहीं दी और इस तरह वह बसों और ट्रेनों में सफर करता रहा और फिर नेपाल चला गया। नेपाल में उसने नेपाली लड़की से शादी कर ली थी।

15 लाख रुपये का इनाम

उन्होंने कहा कि जुनैद पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एनआईए ने दस लाख रुपये तथा दिल्ली पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। बटला हाउस के अलावा जुनैद कई अन्य मामले में भी वांछित था।

इंजीनियर रहा है जुनैद

कुशवाहा ने बताया कि जुनैद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। पेशे से इंजीनियर जुनैद 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। यह मुठभेड़ दिल्ली के पहाड़गंज, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और गोविंदपुरी में सिलसिलेवार बम धमाकों के छह दिन बाद हुई थी। इन धमाकों में 30 लोग मारे गए थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जुनैद पर इन धमाकों में शामिल होने का आरोप है।

भारत में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी को सक्रिय करने की साजिश

उन्होंने बताया कि जुनैद ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी को फिर से सक्रिय करने की साजिश की थी। उन्होंने कहा कि इसका एक साथी तौकीर पहले ही गिरफ्तार किया गया है। जुनैद और तौकीर नेपाल में एक ही स्कूल में पढ़ाते था।attacknews.in

अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट: पाकिस्तान कर रहा है परमाणु हथियारों का विकास Attack News

वाशिंगटन, 14 फरवरी । अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने आगाह किया कि पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है।

नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने शनिवार को जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह के हमले के बाद यह टिप्पणी की है।

कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की प्रवर समिति द्वारा विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान कल सांसदों से कहा कि पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है।

उन्होंने अगाह किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का निर्माण एवं छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में छोड़े जाने वाली क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का विकास करना जारी रखा है।

कोट्स ने कहा कि इन नए तरह के परमाणु हथियारों से क्षेत्र में सुरक्षा के लिए नए खतरे पैदा होंगे।attacknews.in

उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए अगले साल से उत्तर कोरिया सबसे बड़े खतरों में से एक होगा।

उत्तर कोरिया के ईरान और सीरिया समेत कई देशों को बैलिस्टिक मिसाइल की तकनीक देने के इतिहास तथा सीरिया द्वारा परमाणु रिएक्टर बनाने के दौरान उसकी मदद करना यह दिखाता है कि वह खतरनाक तकनीकों का प्रसार करना चाहता है।

उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे साल 2017 में अपनी पहली अंतमर्हाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने समेत कई बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

उत्तर कोरिया लंबी दूरी की, परमाणु संपन्न मिसाइल विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है जो सीधे अमेरिका तक मार करने में सक्षम हों।attacknews.in

केजरीवाल ने 70 साल में बेहतर दिल्ली सरकार बताई, शीला ने विज्ञापन सरकार कहा Attack News

नयी दिल्ली, 14 फरवरी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि राजधानी में जो काम 70 साल में हुए हैं उतने काम तो उनकी सरकार ने महज तीन साल में पूरा कर दिखाए हैं।

आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में श्री केजरीवाल ने दावा किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में जो 70 साल में काम हुए, उतना उनकी सरकार ने महज तीन साल में कर दिखाया।attacknews.in

उन्होंने स्वास्थ्य के अलावा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार, किफायती बिजली और किसानों के लिए बढ़े हुए मुआवजे का भी जिक्र किया।

केजरीवाल सरकार ‘विज्ञापन की सरकार’ है: शीला

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को ‘ ‘विज्ञापन की सरकार’ करार देते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बोलते ज्यादा हैं काम कम करते हैं।

श्रीमती दीक्षित और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने साथ यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप सरकार ने पिछले तीन सालों में उनके 15 वर्षों में राजधानी में खड़े किये गये बुनियादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया है।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल और उनके मंत्री बोलते ज्यादा हैं, काम कम करते हैं। आप सरकार विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है जबकि काम कम कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।attacknews.in

दिन में भस्मार्ती के बाद लुटा गया सेहरा,अब 17 को बाबा महाकाल देंगे पंचमुखारविन्द के दर्शन Attack News

उज्जैन 14 फरवरी। पृथ्वी लोक के अधिपति राजा भगवान महाकाल ने महाशिवरात्रि के दूसरे दिन सवा मन का पुष्प मुकुट धारण कर भक्तों को दिव्यरूप में दर्शन दिये। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन दोपहर में भस्मार्ती की गई।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के लगातार 44 घण्टे दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। महाशिवरात्रि पर गर्भगृह के पट लगातार खुले रहे। भगवान भोलेनाथ का सवा मन का पुष्प मुकुट पूर्वान्ह्ः 11.30 बजे के लगभग उतारा गया। इसके बाद भगवान महाकाल की वर्ष में एक बार दोपहर में होने वाली भस्मार्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। attacknews.in

दर्शनार्थियों ने ध्यानमग्न होकर भगवान भोलेनाथ की भस्मार्ती का दर्शन लाभ लिया।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल सतत 44 घण्टे अपने भक्तों को दर्शन देते है। महाशिवरात्रि पर्व के पहले 5 फरवरी से ही महाकाल मंदिर में प्रतिदिन भगवान महाकाल ने अलग-अलग रूपों में दर्शन दिये।

भगवान महाकाल कभी प्राकृतिक रूप में तो कभी राजसी रूप में आभूषण धारण कर तो कभी भांग, चंदन, सूखे मेवे से तो कभी फल, पुष्प से श्रृंगारित हुए।

विश्व में अकेले भगवान महाकाल हैं जिनके इतने रूपों में दर्शन होते है। attacknews.in

जिला कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंघ समिति के अध्यक्ष संकेत भोंडवे ने शहर की जनता के साथ-साथ बाहर से आये सभी श्रद्धालुओं का आभार माना है।

भोग आरती के बाद समापन

महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन 14 फरवरी को दोपहर में भस्मार्ती हुई। इसके बाद भगवान महाकाल को भोग आरती के साथ ब्राह्मणों को पारणा (भोजन) कराया गया। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर्व का समापन हुआ।

चंद्रदर्शन की द्वितीया पर होंगे पंचमुखारविन्द के दर्शन

महाशिवरात्रि पर्व के दो दिन पश्चात 17 फरवरी शनिवार फाल्गुन शुक्लपक्ष द्वितीया को महाकाल मंदिर में वर्ष में एक बार भगवान महाकाल पंचमुखारविन्द में दर्शन देंगे।

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी दर्शनार्थियों का तांता लगा

देशभर में 14 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया परन्तु उज्जैन में यह पर्व 13 तारीख को ही मनाया गया था। दो दिन महाशिवरात्रि पर्व होने के चलते बुधवार 14 फरवरी को भी बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व मनाते हुए महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किये।attacknews.in

लेनदेन घोटाला:हीरा कारोबारी मोदी परिवार ने लगा दिया करोड़ों का चूना,सीबीआई कार्यवाही शुरू,वित्त मंत्रालय ने मामला नियंत्रण में बताया Attack News

नयी दिल्ली, 14 फरवरी । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 177 करोड़ डॉलर (तकरीबन 11,420 करोड़ रुपये) के फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने आया है।

पीएनबी ने आज शेयर बाजार को बताया “बैंक ने मुंबई की एक शाखा में फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला पाया है जिसमें कुछ चुनिंदा खाताधारकों को लाभ पहुँचाने की कोशिश की गयी है।attacknews.in

ऐसा लगता है कि इन लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर विदेशों में कुछ बैंकों ने उन्हें ऋण दिया है।

सीबीआई को मिली थी शिकायतें-

सीबीआई को करीब 10,000 करोड़ रूपये के संदिग्ध लेनदेन के बारे में डिजाइनर नीरव मोदी तथा एक ज्वेलरी कंपनी के खिलाफ पीएनबी से दो शिकायतें मिलीं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को संदिग्ध लेनदेन के बारे में कल देर रात को शिकायतें मिलीं। इस संदिग्ध लेनदेन का पता सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने लगाया था।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध लेनदेन बैंकों की शाखाओं से किए जाने की शिकायतें मिलीं और यह लेनदेन 10,000 करोड़ रूपये से अधिक का था।

सूत्रों ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा।

एजेंसी ने और कोई जानकारी यह कहते हुए नहीं दी कि इससे जांच में बाधा आ सकती है।

जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से मिली एक शिकायत को लेकर सीबीआई पहले ही मोदी के खिलाफ जांच कर रही है।

वित्त मंत्रालय ने कहा- नियंत्रण में है मामला-

वित्त मंत्रालय ने आज पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को खारिज किया और कहा कहा कि यह मामला ‘नियंत्रण के बाहर’ नहीं है और इस बारे में उचित कार्रवाई की जा रही है।

वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव लोक रंजन ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह नियंत्रण से बाहर या इस समय कोई बड़ी चिंता की बात है।’’ attacknews.in

इससे पहले दिन में पीएनबी ने खुलासा किया कि उसने कुछ धोखाधड़ी वाले लेनदेन का पता लगाया है। ये लेनदेन 1.171 अरब डॉलर या करीब 11,334.4 करोड़ रुपये के हैं। वसूली के लिए यह मामला विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया है।

बैंक ने कहा कि इन लेनदेन के आधार पर अन्य बैंकों ने संभवत: कुछ ग्राहकों को विदेशों में ऋण दिया है। इस मामले को पहले ही विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया है, जिससे दोषियों के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई हो सके।attacknews.in

बैंक ने कहा कि वह स्वच्छ और पारदर्शी बैंकिंग को लेकर प्रतिबद्ध है। दस दिन से भी कम के समय में यह बैंक धोखाधड़ी का दूसरा मामला सामने आया है।

इससे पहले पांच फरवरी को सीबीआई ने अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्नी, भाई और एक व्यापारिक भागीदार के खिलाफ वर्ष 2017 में पीएनबी के साथ 280.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।attacknews.in

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मौत के रहस्य का श्वेतपत्र होगी किताब ‘लेड टू रेस्ट ‘ Attack News

नयी दिल्ली, 14 फरवरी । सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़ा रहस्य और उससे संबंधित विवाद दशकों से बना हुआ है लेकिन लेखक और नेताजी के रिश्तेदार आशीष रे को उम्मीद है कि उनकी नयी किताब ‘लेड टू रेस्ट’ से इस बहस पर विराम लग जाएगा।

उनकी इस किताब में 11 विभिन्न जांचों के परिणामों को शामिल किया गया है। पुस्तक का निष्कर्ष इस बात की ओर इशारा करता है कि नेताजी का निधन 18 अगस्त, 1945 को ताइपे में विमान दुर्घटना में हो गया था।

रे का कहना है कि यह किताब स्वतंत्रता सेनानी के निधन को लेकर बने रहस्य पर ‘श्वेत पत्र’ है।

नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ ने पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है। इसमें सभी 11 आधिकारिक और अनाधिकारिक जांचों को एकसाथ लेकर विवाद को खत्म करने का दावा किया गया है। इन सभी जांचों का निष्कर्ष एक ही निकलकर आया था।

लंदन में रहने वाले लेखक ने इस सप्ताह बीकानेर हाउस में किताब के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरी किताब में चार भारतीय, तीन जापानी, तीन ब्रिटिश और एक ताइवानी सहित 11 विभिन्न जांच को एकसाथ प्रस्तुत किया गया, जिनमें यह निष्कर्ष निकाला गया है कि नेताजी का 18 अगस्त, 1945 को विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।’’attacknews.in

विवरण देते हुए रे ने कहा कि जापानी वायुसेना के विमान में ‘कुछ’ गड़बड़ी थी और ताइपे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।

उनके मुताबिक बोस का उसी शाम नैनमन सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।

‘लेड टू रेस्ट’ का प्रकाशन रोली बुक्स ने किया है। पुस्तक की कीमत 595 रुपये है।attacknews.in