सिरिल रमाफोसा बने दक्षिण अफ्रीका के नये राष्ट्रपति Attack News

केप टाउन 15 फरवरी । भ्रष्टाचार एवं घोटालों के आरोपों में घिरे श्री जैकब जुमा के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद उप राष्ट्रपति सिरिल रमाफोसा को दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुन लिया गया है।श्री जुमा ने सत्तारूढ़ अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के दबाव के कारण कल देर रात इस्तीफा दे दिया था।

श्री जुमा के इस्तीफा देने के कुछ घंटों के अंदर दक्षिण अफ्रीका की नेशनल असेंबली ने श्री रमाफोसा को निर्विरोध राष्ट्रपति चुन लिया।attacknews.in

बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में लगी आग सैकड़ो फाइलें स्वाहा Attack News

इलाहाबाद, 15 फरवरी । शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में लगी आग में कई फाइलें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में एक कंप्यूटर सिस्टम भी जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक मणि शंकर पांडेय ने बताया कि आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी होगी जिसमें विधानसभा..विधान परिषद में उठाए गए प्रश्नों से जुड़ी फाइलें जल गईं। इनमें आश्वासन समिति, अधिष्ठान संबंधी फाइलें भी थीं।

उन्होंने कहा कि इस घटना में एक कंप्यूटर सिस्टम भी जल गया। चूंकि यहां ज्यादातर काम मैनुअल होता है, इसलिए कंप्यूटर में कोई खास डेटा नहीं थे। आज सुबह कार्यालय खोले जाने के समय कमरे से धुंआ निकलता दिखाई दिया जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं।attacknews.in

गंगा नदी को स्वच्छ बनाने की परियोजनाओं का 90% काम मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा Attack News

नयी दिल्ली, 15 फरवरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि गंगा नदी को अविरल एवं निर्मल बनाने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि मार्च 2019 तक 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा और इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे ।

गडकरी ने बताया कि गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के लिये नमामि गंगे परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है । नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अब तक 14,127,49 करोड़ रूपये की लागत पर 97 आधारभूत परियोजनाओं को मंजूर किया गया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस वर्ष मार्च के अंत तक विभिन्न परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जायेगा । मार्च 2019 तक इसका 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा होगा और इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे । ’’ मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा नदी की मुख्यधारा के किनारे 97 शहर चिन्हित किये गए हैं जो 3603 एमएलडी जलमल उत्पन्न करते हैं जबकि इन शहरों की वर्तमान जलमल शोधन क्षमता 1584 एमएलडी है ।

पहले चरण में गंगा नदी की मुख्यधारा के किनारे 56 शहरों में 89 जलमल शोधन परियोजनाएं शुरू की गई है । इन परियोजनाओं से 1525 एमएलडी जलमल शोधन क्षमता सृजित होगी । इसके तहत शुरू की गई 89 परियोजनाओं में से 19 परियोजनाएं पूरी हो गई है जिनसे 172 एलएलडी शोधन क्षमता सृजित हुई है ।

जल संसाधन मंत्रालय में सचिव उपेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी 42 परियोजनाएं चल रही हैं और 28 परियोजनाएं निविदा के विभिन्न चरणों में है। इससे 1353 एमएलडी की अतिरिक्त शोधन क्षमता सृजित होगी ।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन :एनएमसीजी: ने उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों द्वारा संचालित और अनुरक्षित 57 जलमल शोधन संयंत्रों का आकलन शुरू किया है ।

अधिकारी ने बताया कि अपशिष्ट जल परिशोधन क्षेत्र में हाईब्रिड एन्यूटी के आधार पर सार्वजनिक निजी भागीदारी :पीपीपी: के तहत वाराणसी में 50 एमएलडी क्षमता के जलमल शोधन संयंत्र और हरिद्वार में 42 एमएलडी क्षमता के जलमल शोधन संयंत्र का कार्य आगे बढ़ाया गया है ।attacknews.in

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नये या प्रस्तावित जलमल शोधन संयंत्र के साथ शहर एवं कस्बे में मौजूदा परिशोधन आधारभूत ढांचे को एकीकृत करके हाईब्रिड एन्यूटी के आधार पर सार्वजनिक निजी भागीदारी :पीपीपी: के तहत ‘‘ एक शहर, एक आपरेटर’’ की संकल्पना को आगे बढ़ा रहा है।

‘‘ एक शहर, एक आपरेटर’’ की संकल्पना के तहत परियोजनाओं के अगले चरण में इलाहाबाद में 72 एमएलडी क्षमता का जलमल शोधन संयंत्र, पटना में 150 एमएलडी क्षमता का जलमल शोधन संयंत्र, कोलकाता में 136 एमएलडी क्षमता का जलमल शोधन संयंत्र और कानपुर में 49 एमएलडी क्षमता का जलमल शोधन संयंत्र का विकास किया जायेगा ।

अधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं के लिये निविदा फरवरी 2018 में आमंत्रित की गई है ।

उन्होंने बताया कि चुने हुए शहरों में घाटों के विकास का काम एवं शवदाह गृह निर्माण कार्य शुरू किये गए हैं और पांच राज्यों में विभिन्न स्थानों पर 615 करोड़ रूपये की लागत से 140 घाट परियोजनाओं और 64 शवदाहगृहों काम पूरा हो जाएगा।attacknews.in

‘रामराज्य रथयात्रा’ अयोध्या से इलाहाबाद पहुंची Attack News

इलाहाबाद, 15 फरवरी । राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से 13 फरवरी को अयोध्या से निकली ‘रामराज्य रथयात्रा’ आज यहां पहुंची। इस यात्रा के लिए करीब 40 लाख रुपये की लागत से रथ का निर्माण कराया गया है और इसे तैयार करने में छह महीने लगे।

श्री रामदास मिशन युनिवर्सल सोसाइटी द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा के अन्य चार उद्देश्यों में रामराज्य की पुनर्स्थापना, शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में रामायण को शामिल करना, रविवार के स्थान पर गुरुवार को राष्ट्रीय साप्ताहिक अवकाश घोषित करना और एक विश्व हिंदू दिवस की घोषणा करने की सरकार से मांग शामिल है।

रामराज्य रथ यात्रा के राष्ट्रीय महासचिव शांतानंद महर्षि ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राम के बिना रामराज्य असंभव है। कर्नाटक में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाने की मनाही है। वहां सिद्धरमैया की सरकार टीपू सुल्तान जयंती मना रही है…उसे स्वतंत्रता सेनानी बता रही है।” उन्होंने कहा, “इसी तरह केरल में वामपंथियों की सरकार है…वह एक इस्लामिक राज्य बन गया है जहां लव जिहाद चल रहा है। हम किसी सरकार के लिए वोट मांगने के उद्देश्य से यह यात्रा नहीं निकाल रहे हैं…जिस भी पार्टी को सरकार की कुर्सी चाहिए उसे राम के पीछे आना ही पड़ेगा।” महर्षि ने भरोसा जताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले में फैसला राम मंदिर के पक्ष में आएगा क्योंकि खुदाई में वहां पहले से राम मंदिर होने के साक्ष्य मिले हैं।

हिंदू संगठनों के सहयोग से यह रामराज्य रथयात्रा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु होते हुए 25 मार्च को रामनवमी के दिन केरल के तिरुवनंतपुरम में संपन्न होगी। इस यात्रा के तहत 6,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी।attacknews.in

कम्युनिस्ट पार्टी चुनावों को कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी Attack News

नयी दिल्ली 15 फरवरी । भाकपा ने भविष्य में भाजपा को चुनावी शिकस्त देने के लिये देश भर में एक ही रणनीति अपनाने के बजाय राज्यों के स्थानीय हालात के मुताबिक रणनीति तय करने का फैसला किया है। पार्टी ने इस दिशा में माकपा से उलट कांग्रेस से चुनावी गठजोड़ से परहेज नहीं करने का फैसला किया है।

भाकपा के आज जारी राजनीतिक प्रस्ताव के मसौदे में कहा गया है कि पार्टी अलग अलग राज्यों में कांग्रेस सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दलों के साथ गठजोड़ से परहेज नहीं करेगी।

भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने संवाददताओं को बताया ‘‘जहां तक चुनावी रणनीति का सवाल है तो यह साफ तौर पर समझना होगा कि पार्टी की पूरे देश के लिये एक रणनीति नहीं हो सकती है। हालांकि पूरे देश के लिये पार्टी का मकसद एक ही है, भाजपा को सत्ता से बाहर करना।’’

रेड्डी ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर प्रत्येक राज्य के लिये अलग रणनीति बनायी जायेगी और उन राज्यों में समान विचारों वाली राजनीतिक ताकतों का साथ भी हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में फासीवादी ताकतों से निपटने के लिये आरएसएस और मोदी सरकार के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष, राजनीतिक संगठनों को एकसाथ लाने के हर संभव प्रयास करने होंगे।attacknews.in

रेड्डी ने स्पष्ट किया कि सिर्फ चुनावी जंग को ही ध्यान में रखकर धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मंच बनाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि राजनीतिक दल चुनाव के समय संबद्ध राज्यों में अपने अनुकूल रणनीति बनाने के लिये स्वतंत्र होंगे लेकिन देश में फासीवादी ताकतों के खिलाफ व्यापक जनांदोलन खड़ा करने में अब देर नहीं की जा सकती है।

सियासी रणनीति के मामले में माकपा और भाकपा में मतभेद के सवाल पर रेड्डी ने कहा ‘‘दोनों वामदल एकदूसरे से बहुत करीब हैं, अगर कोई मतभेद है तो उसे भी दूर कर लिया जायेगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘हां, कुछ मतभेद हैं, लेकिन उन्हें हम दूर कर लेंगे। दोनों दल अपनी पार्टी की कांग्रेस में इन पर विचार करेंगे।’’attacknews.in

नीरव मोदी की 5,100 करोड़ की संपत्ति जब्त,बैंक घोटाले पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू Attack News

नयी दिल्ली / मुंबई 15 फरवरी । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई स्थित एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपये से ज्यादा (177.17 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी वाले लेनदेन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज मुख्य आरोपी नीरव मोदी के कार्यालय और घर समेत 17 स्थानों पर छापेमारी कर 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। इस मामले में बैंक के 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया जबकि दो कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।

इस घोटाले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति भी शुरू हो गयी है। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये।

कांग्रेस ने इस घोटाले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुये कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद :भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आज कहा कि इसका मोदी सरकार का कोई लेनादेना नहीं है लेकिन इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है वह आपत्ति जनक है ।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को फोटो की राजनीति बंद कर तथ्यों को सही परिपेक्ष्य में रखना चाहिये न कि हर मामले को राजनीति से जोड़ना चाहिये ।

मोदी के गले लगो, देश लूटो और भाग जाओ: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बहुत आसान रास्ता बन गया है कि प्रधानमंत्री से मेल-जोल बढाओ और देश को लूटो तथा बाहर भाग जाओ।

श्री गांधी ने इस मामले में टि्वटर पर किये गये अपने तंज में इस लूट का शीर्षक दिया है , “ भारत को लूटने की गाईड – नीरव मोदी ”

उन्होंने इस गाईड के आधार पर आगे का रास्ता इस प्रकार बताया है , “ पहले प्रधानमंत्री के गले लगो, दावोस में उनके साथ दिखाई दो। फिर इस मेल-जोल का इस्तेमाल करते हुए 12 हजार करोड़ रूपये चुराओ और बाद में माल्या की तरह देश से बाहर भाग जाओ।

बैंकिंग घोटाले के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस

कांग्रेस ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को आजादी के बाद का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटला करार देते हुए आज आरोप लगाया कि इसके मुख्य आरोपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबंध हैं और इसी कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तथा उसे विदेश भागने का मौका दिया गया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को इस घोटाले की पूरी जानकारी थी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में 26 जुलाई 2016 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

17 को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक,राष्ट्रीय अधिवेशन की तय होगी तारीख़ Attack News

नयी दिल्ली, 15 फरवरी । कांग्रेस में निर्णय करने वाली शीर्ष निकाय कार्य समिति की बैठक 17 फरवरी को होगी जिसमें इसके पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श होने की संभावना है। अधिवेशन में राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद पर निवार्चन को अनुमोदित किया जाएगा।

एआईसीसी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया, ‘‘कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 17 फरवरी को शाम चार बजे होगी।’’ बैठक का एजेंडा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श हो सकता है, जो शीघ्र ही होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि एआईसीसी का पूर्ण अधिवेशन, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल के निर्वाचन को अनुमोदित किया जाएगा, पांच मार्च से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि यह पूर्ण अधिवेशन इस माह के अंत में हो सकता है।

पार्टी दिल्ली या चंडीगढ़ के समीप मोहाली में इसे आयोजित करने के बारे में विचार कर रही है। बहरहाल, इस बारे में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।attacknews.in

असम में वायुसेना का हेलिकॉप्टर आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त,2 पायलट मारे गए Attack News

गुवाहाटी 15 फरवरी । पूर्वी असम के माजुली द्वीप के सुदूर रेतीले क्षेत्र में आज एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, माजुली द्वीप से आधिकारिक सूत्रों ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज दोपहर बाद करीब एक बजे द्वीप के बरदुआ चापोरी इलाके में एक हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर को आग के शोलों से घिरते और जमीन पर गिरते देखा।

माजुली जिले में इस वायुयान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के दो पायलट मारे गए।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हल्के वजन का वायुयान जोरहट एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुयान दोपहर में नियमित उड़ान पर निकला था।

नयी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि दो सीटों वाले विमान के मलबे का पता चल गया है और कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

तेजपुर स्थित रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्द्धन पांडे ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए दोनों पायलटों की पहचान विंग कमांडर जय पॉल जेम्स और विंग कमांडर डी. वत्स के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि पायलटों ने आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन जिले के उत्तरी हिस्से में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

दुर्घटना दरबार चापोरी में हुई जो ब्रह्मपुत्र का बालू वाला इलाका है और वहां मनुष्यों की आबादी नहीं है। जिले के दूसरे गांवों के लोगों ने विमान में आग लगते हुए देखा और जिले के अधिकारियों को सूचित किया।

जोरहट में दस विंग वायुसेना स्टेशन के वायुसेना कर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं जबकि पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं जहां नाव से पहुंचा जा सकता है।

भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही विस्तृत ब्यौरा मिल सकता है।attacknews.in

बैंक घोटाला करके नीरव मोदी और उसके परिवार ने जनवरी में ही भारत छोड़ दिया Attack News

नईदिल्ली 15 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी बैंक की ओर से इस मामले में शिकायत मिलने से काफी दिन पहले बीते एक जनवरी को ही देश से बाहर चले गये थे.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों का कहना है कि पीएनबी ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में 29 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को शिकायत की थी.

अधिकारियों का कहना है कि नीरव का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं. वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया. उसकी पत्नी और अमेरिकी नागरिक एमी और गीतांजलि जूलरी स्टोर श्रृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी निगरानी की जा सके.

अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी तो भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके भाई निशल और पत्नी एमी भारतीय नागरिक नहीं हैं.

नीरव मोदी 2013 से ही धनी और चर्चित भारतीयों की सूची में लगातार आते रहे हैं.attacknews.in

सीबीआई ने नीरव, उनकी पत्नी, भाई और कारोबार भागीदारी चोकसी के खिलाफ 31 जनवरी को मामला दर्ज किया था. यह मामला पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है.

बैंक ने मंगलवार को सीबीआई को भेजी दो और शिकायतों में कहा कि यह घोटाला 11,400 करोड़ रुपये का है.attacknews.in

पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक का दावा:मुंबई शाखा में घोटाला की जानकारी 2011 में ही जांच एजेंसियों को दे दी थी Attack News

नयी दिल्ली, 15 फरवरी । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने आज स्पष्ट किया कि मुंबई स्थित उसकी एक शाखा में करीब 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले की शुरुआत वर्ष 2011 में ही हो गयी थी।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने इस घोटाले के खुलासे के बाद आज पहली बार मीडिया से बात की।

उन्होंने दावा किया कि सबसे पहले पीएनबी प्रबंधन ने ही इस घोटाले की जानकारी जाँच एजेंसियों को दी जो वर्ष 2011 से चल रहा था।attacknews.in

अमित शाह ने की जींद में हुंकार रैली के साथ भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत Attack News

जींद, 15 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये आज हरियाणा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की, श्री शाह ने किसानों, फौजियों और गरीबों के लिये मोदी सरकार की ओर से किये गये कार्यों को गिनाते हुये राज्य की जनता से सभी 10 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की।

भाजपा अध्यक्ष ने हरियाणा के मध्य स्थित जींद में सभी 17 हजार 18 बूथों के कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली के बाद युवा हुंकार रैली को संबोधित किया।

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव अनिल जैन, राज्य सरकार में मंत्री राम विलास शर्मा, ओमप्रकाश धनकड़, कैप्टन अभिमन्यु, कृष्ण कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला,सांसद अश्विनी चोपड़ा, रतनलाल कटारिया और रमेश कौशिक मौजूद थे।attacknews.in

IM के आजमगढ़ माॅडयूल का सदस्य,आतंकवादी जुनैद को 25 दिनी पुलिस हिरासत में भेजा Attack News

नयी दिल्ली, 15 फरवरी । दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को 25 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उक्त संदिग्ध 2008 की बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और विस्फोट के अन्य कई मामलों में वांछित था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने अरिज खान उर्फ जुनैद को 25 दिनों के लिए पुलिस की पूछताछ हिरासत में भेज दिया है।

13 फरवरी को गिरफ्तार किये गये खान को कल शाम अदालत में पेश किया गया।attacknews.in

खान की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अदालत से कहा कि बटला हाउस मामला और उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा दिल्ली में हुए अन्य विस्फोटों के संबंध में पूछताछ करने के लिए उसकी जरूरत है।

डीसीपी (स्पेशल सेल) पीएस कुशवाहा ने कल बताया था कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने आरिज खान (32) को भारत – नेपाल सीमा पर बनवासा से 13 फरवरी की शाम गिरफ्तार किया था।

कुशवाहा ने बताया कि खान देश में आईएम और सिमी के बड़े नेताओं के गिरफ्तार होने के बाद इन संगठनों में नयी जान फूंकने की कोशिश में शामिल था। वह एक दशक से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 15 लाख रूपये का ईनाम था।attacknews.in

वह आईएम के आजमगढ़ (संजरपुर) माड्यूल का एक सदस्य था और नेपाल में रहता था, जहां वह एक स्कूल में पढ़ाता था। उसके सहयोगी तौकीर को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ खान भी मौजूद था। मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था। हालांकि इस घटना में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे और कई को गिरफ्तार किया गया था।attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने कहा: 50 करोड़ लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने की योजना है आयुष्मान भारत Attack News

ईटानगर, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को मिशन मोड में लागू कर रही है ताकि देश के करीब 50 करोड़ लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा सुविधा कही जाने वाली यह योजना लीक से हटकर है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इससे आमूल-चूल परिवर्तन आयेगा।

अरूणाचल प्रदेश की राजधानी में टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं मेडिकल विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने के बाद मोदी इंदिरा गांधी पार्क में एक जन रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना का विस्तार अद्वितीय है और यह हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगी। समय आ गया है कि भारत में लोगों को ऐसी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जो प्रति परिवार को पांच लाख रुपये की अधिकतम सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सस्ते दर पर उपलब्ध कराये।’’

मोदी ने राज्य सरकार से कहा कि वह एक नयी स्वास्थ्य नीति बनाये और इस क्षेत्र में निजी निवेश आकर्षित करे।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2018-2019 के बजट में इस स्वास्थ्य सेवा योजना की घोषणा की है।

पारंपरिक आदिवासी परिधान पहने मोदी ने नयी दिल्ली-नाहरलागुन एक्सप्रेस की भी घोषणा की जिसे ‘अरूणाचल एक्सप्रेस’ कहा जा रहा है। यह ट्रेन अब सप्ताह में एक के स्थान पर दो दिन चलेगी।attacknews.in

अमेरिका में स्कूल के 17 छात्रों का हत्यारा छात्र के पास साथ थी बड़ी मात्रा में राइफल मैगजीन Attack News

वाशिंगटन, 15 फरवरी । फ्लोरिडा के हाई स्कूल में एक पूर्व छात्र द्वारा की गयी गोलीबारी में कई विद्यार्थियों सहित कम से कम 17 लोग मारे गये हैं। अधिकारियों ने आज उक्त जानकारी दी।

गोलीबारी मामले में संदिग्ध निकोलस क्रूज को हिरासत में ले लिया गया है। एफबीआई मामले की जांच में स्थानीय अधिकारियों की सहायता कर रही है।

फ्लोरिडा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इस्राइल ने बताया, ‘‘निकोलस क्रूज हत्यारा है। वह हिरासत में है। हमने उसकी वेबसाइट और सोशल मीडिया की छानबीन शुरूकर दी है… कुछ बातें जो दिमाग में आ रही हैं, बहुत परेशान करने वाली हैं।’’

क्रूज (19) फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल का पूर्व छात्र है। गोलीबारी की घटना इसी स्कूल में हुई है।

इस्राइल का कहना है कि क्रूज को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्कूल से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि संदिग्ध के पास काफी संख्या में राइफल की मैगजीन मौजूद थी।

शेरिफ ने कहा, ‘‘अभी तक, हमारा मानना है कि उसके पास एक एआर-15 राइफल था। मुझे नहीं पता कि उसके पास दूसरा राइफल था या नहीं।’’ संदिग्ध को इलाज के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है।

घटना में कम से कम 17 लोग मारे गये हैं। स्कूल भवन के भीतर 12 लोगों की, स्कूल भवन के बाहर दो लोगों की और स्कूल के बाहर सड़क पर एक व्यक्ति की गोलीबारी में मौत हुई जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस्राइल ने हालांकि मृतकों में छात्रों की संख्या नहीं बतायी है।

स्कूल में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के छात्र हैं और इस घटना में कम से कम एक छात्र के घायल होने की सूचना है।attacknews.in

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला में नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापेमारी Attack News

मुंबई, 15 फरवरी । आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और कुछ अन्य के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश में कई जगह छापेमारी की।

यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि तड़के शुरू हुई कार्रवाई में मुंबई, गुजरात और दिल्ली में कई जगह छापे डाले गए।

प्रवर्तन निदशालय के अधिकारियों ने जिन जगहों पर यह कार्रवाई की, उनमें मोदी का मुंबई के कुरला इलाके का घर, काला घोड़ा इलाके की डिजाइनर आभूषणों की दुकान, बांद्रा और लोअर परेल इलाके में कंपनी के तीन ठिकाने, गुजरात के सूरत में तीन ठिकाने और दिल्ली के डिफेंस कालोनी और चाणक्यपुरी इलाके में मोदी के शो-रूम शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में सीबीआई में इस माह के शुरू में दर्ज एक प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर मनी लांडरिंग निरोधक अधिनिमय (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।

समझा जाता है कि ईडी ने पीएनबी की ओर से मोदी और अन्य के खिलाफ प्रस्तुत की गयी शिकायातों पर भी गौर किया है।

सीबीआई ने नीरव मोदी, उसकी पत्नी और उसके एक भागीदार को बैंक के साथ 2017 में 280.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नामजद किया है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने नीरव मोदी के भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनूभाई चोकसी तथा दो नामजद बैंक अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज खराट के घरों पर भी तलाशी की। निशाल, अमी और मेहुल ये सभी डायमंड आर यूएस, सोलार एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डामंड्स में भागीदार है। शेट्टी सेवानिवृत्त हो चुका है।

सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि इन सरकारी (बैंक) अधिकारियों ने उपरोक्त फर्मों को धन का लाभ पहुंचाने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया जिससे 2017 में पंजाब नेशनल बैंक को 280.70 करोड़ रुपये का गलत तरीके से नुकसान हुआ।

बैंक ने यह भी शिकायत की है कि उसके यहां से धोखाधड़ी कर के आरोपी इकाइयों के पक्ष में या उनकी ओर से 16 जनवरी 2018 को कुछ साख-पत्र जारी किए गए। इन इकाइयों ने बैंक की मुंबई स्थित संबंधित शाखा को आयात संबंधी कुछ दस्तावेज दिए थे और आवेदन किया था कि माल भेजने वाली विदेशी इकाइयों के भुगतान के लिए क्रेता की ओर से साख पत्र जारी कर दिए जाएं।

सीबीआई को कल पीएनबी की ओर से दो और शिकायतें मिलीं। इनमें बैंक ने अब कहा है कि नीरव मोदी और एक आभूषण कंपनी ने उसके साथ सौदों में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।attacknews.in