आग का भीषण तांडव,40 घरों को अपनी चपेट मे लिया Attack News

उत्तरकाशी, 16 फरवरी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लाक के सावनी गांव में आज भीषण आग लगने से 40 से ज्यादा मकान जलकर खाक हो गये।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि गांव में आग रात में एक लकड़ी के मकान में लगी और जल्द ही उसने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि भीषण आग से छोटे से गांव में केवल दो—तीन घर ही बच पाये ।

घटना की सूचना मिलने के बाद राहत टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी चौहान ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट में आग में 40 से ज्यादा घरों के चपेट में आने और उनमें रह रहे परिवारों के बेघर होने की बात सामने आयी है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि, सदियों में रात में कमरे में आग जलाने की सामान्य परंपरा को जाहिर तौर पर आग लगने का कारण माना जा रहा है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को गांव से सात किलोमीटर दूर जखोल लाया गया है ताकि उन्हें आसानी से राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा सके ।attacknews.in

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव में ज्यादातर मकान लकड़ी के बने हुए हैं और यही कारण है कि एक मकान में लगी आग ने तेजी से आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

चौहान ने कहा कि हालांकि, सौभाग्य से इस आग में अब तक मानवीय हानि की कोई सूचना नहीं है ।

पशुपालन, कृषि और आपूर्ति विभाग की टीमें भी नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच गयी हैं।attacknews.in

श्रवणबेलगोला में 12 साल में होने वाले महामस्तकाभिषेक के लिए जैन धर्म का महाकुंभ 17 फरवरी से Attack News

श्रवणबेलगोला (कर्नाटक), 16 फरवरी । जैनियों के तीर्थस्थल श्रवणबेलगोला में कल से शुरू हो रहे भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक के लिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम 12 साल में एक बार होता है।

यह समारोह तीर्थस्थल केंद्र में प्राचीन और समग्र जैन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।attacknews.in

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सात फरवरी को महामस्तकाभिषेक से जुड़े अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरूआत की थी। हालांकि, मुख्य समारोह कल से शुरू होगा और 25 फरवरी तक जारी रहेगा ।

श्रवणबेलगोला स्थित जैन मठ के प्रमुख चारूकीर्ति भट्टारक स्वामी के मुताबिक समारोह में 30 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है ।

प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ के पुत्र भगवान बाहुबली की 57 फुट ऊंची प्रतिमा विंध्यगिरि पहाड़ियों पर स्थित है। इसे एक ही पत्थर से बनाया गया है। बताया जाता है कि यह दुनिया में अखंड ग्रेनाइट से बनी सबसे बड़ी प्रतिमा है।attacknews.in

पाकिस्तान का दावा:LOC पर भारत की चौकी को नष्ट कर 5 सैनिकों को मार गिराया Attack News

इस्लामाबाद, 16 फरवरी । पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ट्टा पानी सेक्टर में एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया और पांच सैनिकों को मार गिराया।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कल देर रात ट्वीट करके एक वीडियो क्लिप साझा किया जिसमें कथित तौर पर भारतीय सीमा चौकी पर हमले होते हुए और घटनास्थल से धुआं उठते हुए दिख रहा है।attacknews.in

गफूर ने ट्वीट किया, “ निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले ट्टा पानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सीमा चौकी को पाकिस्तान ने बर्बाद कर दिया। पांच जवानों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ भारतीय आतंकवाद को कड़ाई से जवाब दिया गया।’’

हालांकि नई दिल्ली में भारतीय सेना के एक अधिकारी ने पाकिस्तानी सेना के दावों को ‘निराधार’ बताया है।attacknews.in

इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि भारत का अनैतिक और गैरपेशेवर रूख नियंत्रण रेखा पर नागरिकों को डरा रहा है।

पाकिस्तान ने कल भारतीय उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब करते हुए नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की तरफ से ‘बिना उकसावे की गोलीबारी’ की निंदा की थी, जिसमें कथित रूप से स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक बस के चालक की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान ने आरोप लगाया, “ भारतीय सुरक्षा बल ने जानबुझकर बताल-माधरपुर रोड पर बच्चों के एक स्कूली बस को निशाना बनाया, जिसमें वाहन के चालक की मौत हो गई और बच्चों में खौफ फैल गया।attacknews.in

बैंक घोटाला में यूनियन बैंक के 1,915 करोड़ रुपये फंसे Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में सार्वजनिक क्षेत्र के ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,915 करोड़ रुपये फंसा हुआ है।

हालांकि यूनियन बैंक का दावा है कि उसका पैसा सुरक्षित है और वह इसे वसूल कर लेगी।

कल देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में यूनियन बैंक ने कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बैंक ने पंजाब नेशलन बैंक को वचनबद्धता पत्रों (एलओयू) के दबले अपनी विदेशी शाखाओं के माध्यम से रिण सहयोग करता रहा है जिनके बारे में पता लगा है कि ये संदेश अनधिकृत स्विफ्ट संदेशों के माध्यम से जारी किए गए थे।’’attacknews.in

बैंक ने बताया कि जोखिम सहभागिता के तहत उसने एक्सिस बैंक से कुछ ‘बायर्स क्रेडिट’ (आयातक को विदेशी बैंक से प्राप्त अल्पकालिक उधार की सुविधा) भी खरीदी थी। इस तरह के सौदों के जरिए आयातक एक बैंक की ओर से जारी वचनबद्धता पत्र के आधार पर विदेश में देश के दूसरे बैंक की साखाओं से कर्ज हासिल करते रहते हैं।

बैंक ने कहा कि इस मामले (पीएनबी धोखाधड़ी) में उसका भी 30 करोड़ डॉलर फंसा है। लेकिन बैंक का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है क्यों की उसके पास दावे के लिए पूरे दस्तावेज हैं । बैंक को इस राशि के वापस मिल जाने का पूर्ण विश्वास है।attacknews.in

अमेरिका ने माना:नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच है “मजबूत संबंध “Attack News

वाशिंगटन, 16 फरवरी । अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘‘मजबूत संबंध’’ हैं।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के मोदी के साथ यकीनन मजबूत संबंध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मालूम है कि उनकी बेटी (इवांका) को पिछले साल हैदराबाद जाकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा। ये संबंध महत्वपूर्ण हैं और इनकी महत्ता बढ़ती जा रही है।’’attacknews.in

हीथर ने अफगानिस्तान में भारत की विकासात्मक भूमिका की भी सराहना की।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने भी इस माह की शुरूआत में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंधों में ‘‘असीम’’ संभावनाएं है और उन्होंने आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक रुख की प्रशंसा की थी।attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा ‘में कहा:मेरी बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी : मोदी की: बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष : लोकसभा चुनाव : है जहां उनकी ताकत देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद है और उनकी सेवा में वे अपना कण कण लगा रहे हैं ।

‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र गिरीश सिंह के प्रश्न के उत्तर में मोदी ने कहा, ‘‘ आपकी परीक्षा तो साल में एक बार होती है, हमारी तो हर घंटे होती है। हिन्दुस्तान के किसी कोने में नगरपालिका का कोई चुनाव हो और हार गये तो ब्रेकिंग न्यूज बनता है ‘‘ लो आन मोदी’’ ।

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी बोर्ड की परीक्षा के लिये आपको शुभकामनाएं, मेरी बोर्ड की परीक्षा :2019 लोकसभा चुनाव: के लिये 125 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है, यही मेरी ताकत है और इसी के सहारे मैं बढ़ता हूं । ’’

गिरीश ने पूछा था कि वह 11वीं कक्षा के छात्र हैं और अगले साल बोर्ड की परीक्षा होगी, इसी तरह से प्रधानमंत्री की बोर्ड की परीक्षा अर्थात लोकसभा चुनाव अगले वर्ष होगा, ऐसे में उनकी क्या तैयारी है या क्या वे नर्वस हैं ?

प्रधानमंत्री ने इस सवाल पर गिरीश से कहा कि अगर वे उनके शिक्षक होते, तो उन्हें पत्रकार बनने की सलाह देते ।attacknews.in

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा यह मानता हूं कि आप पढ़ते रहें, सीखने की कोशिश करें, सीखने पर ध्यान दें और भीतर के विद्यार्थी को जीवित रखें। परीक्षा, परिणाम और अंक तो इसके ‘‘बाई प्रोडक्ट’’ हैं । आपने काम किया है, जो परिणाम आयेगा, वह आयेगा। ’’

मोदी ने कहा कि अंक को ध्यान में रखकर चलने से शायद वह चीज नहीं कर पाते हैं, जो करना चाहते हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सारी ऊर्जा, दिमाग 125 करोड़ लोगों की भलाई के लिये लगाया है । चुनाव आयेंगे, जायेंगे ।

उन्होंने इस संदर्भ में अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां ‘हार नहीं मानूंगा, ’’ का उल्लेख किया ।attacknews.in

कार्ति चिदंबरम से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े लोगों के यहां आज छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई में तीन जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की गयी है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में कल दिल्ली में कार्ति से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।attacknews.in

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की है। एजेंसी ने पिछले वर्ष मई में कार्ति और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

ईडी ने इस संबंध में अपने यहां कार्ति चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया और उसके निदेशकों पीटर तथा इन्द्राणी मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।attacknews.in

बैंक घोटाला के साझेदार नीरव मोदी और मेहुल चिनुभाई चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से निलंबित Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । विदेश मंत्रालय ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है।

मंत्रालय ने उनसे इस पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि उनका पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अगर वे दिए गए समय में जवाब देने में विफल रहते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय (पासपोर्ट) रद्द करने पर आगे बढ़ेगा।’’

पासपोर्ट को निलंबित करने का ऐलान करते हुए मंत्रालय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर विदेश मंत्रालय के तहत आने वाले पासपोर्ट कार्यालय ने आज नीरव दीपक मोदी और मेहुल चिनुभाई चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10 (ए) के तहत की गई है।

इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उन्हें यह जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है कि उनका पासपोर्ट जब्त या रद्द क्यों नहीं किया जाए।

सीबीआई और ईडी ने कल विदेश मंत्रालय में अलग अलग आवेदन भेजकर मांग की थी कि नीरव मोदी और उसके मामा तथा उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द किया जाए। चोकसी गीतांचलि जूलरी चेन का प्रमोटर है। दोनों 280 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं।attacknews.in

बैंक घोटाला में इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक के भी नाम सामने आए Attack News

नईदिल्ली 16 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में 18 बैंक कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।इनमें जनरल मैनेजर स्‍तर के अधिकारी भी शामिल हैं. फिलहाल सभी अधिकारियों के साथ ही बैंक में आंतरिक पूछताछ की जा रही है।

जहां एक ओर मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी को सीबीआई और इंटरपोल नोटिस जारी कर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।दूसरी ओर बैंककर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में एक पंजाब नेशनल बैंक के 11,333 करोड़ रुपए के स्‍कैम ने बैंकिंग सिस्‍टम पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया हैं।

हैरतअंगेज करने वाली बात यह है कि ये फर्जी ट्रांजैक्‍शंस पिछले 7 साल से चल रहे थे और देश के इस दूसरे सबसे बड़े पीएसयू बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगी।

इस घोटाले की जद में अब अन्‍य बैंक भी आने लगे हैं। कम से कम तीन भारतीय बैंकों- प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक और सरकारी क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विदेशी शाखाओं के इस फ्रॉड में शामिल होने की बात सामने आ रही है।

बता दें कि कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की 5,100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त की गई संपत्ति में ज्वैलरी, सोना और कैश शामिल है. ईडी ने पासपोर्ट अधिकारियों से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अमी मोदी के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े करीब 11,330 करोड़ रुपये के घोटाले में एफआईआर दायर होने से पहले ही इसके मुख्‍य सूत्रधार और डायमंड व्‍यापारी नीरव मोदी के देश छोड़कर भागने की खबर मिली।

सूत्रों के मुताबिक, नीरव 1 जनवरी को ही देश छोड़ चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नीरव मोदी के 12 ठिकानों पर छापे मारे. ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।attacknews.in

पंजाब नेशनल बैंक ने 5 सालों में 28 हजार करोड़ रुपये की राशि खुद ही डूबते खातों में डाल दी Attack News

भोपाल 16 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई की एक शाखा में फर्जी लेनदेन के जरिए लगभग 11,500 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद एक बात और सामने आई है कि इसी बैंक को बीते साढ़े पांच वर्षों में जबरदस्त घाटा हुआ है। यह बैंक विभिन्न लोगों को दिए कर्ज की रकम जब वसूल नहीं पाया तो आपसी समझौते से बतौर कर्ज 28,409 करोड़ रुपये डूबते खाते (राइट ऑफ ) में डाल दिया।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत सामने आए दस्तावेजों में आरबीआई ने स्वीकार किया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर सितंबर 2017 की अवधि में पंजाब नेशनल बैंक की आपसी समझौते के तहत 28,409 करोड़ की राशि राइट ऑफ की गई है।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी बताती है कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दिए गए कर्ज में से लंबित पड़े या यूं कहें कि ऐसा कर्ज, जो वापस न आने वाला है, उसमें से वर्ष 2012-13 में 997 करोड़, वर्ष 2013-14 में 1947 करोड़, वर्ष 2014-15 में 5996 करोड़, वर्ष 2015-16 में 6485 करोड़, वर्ष 2016-17 में 9205 करोड़ और वर्ष 2017 में छह माह अप्रैल से सितंबर तक 3778 करोड़ की राशि को आपसी समझौते के आधार पर राइट ऑफ किया गया है।attacknews.in

आरबीआई की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर देखा जाए, तो एक बात साफ हो जाती है कि पीएनबी के साढ़े पांच साल में 28,409 करोड़ रुपये राइट ऑफ किए गए हैं। अपने जवाब में आरबीआई ने इसे आपसी समझौते (इंक्लूडिंग कम्प्रोमाइज)के आधार पर राइट ऑफ किया जाना माना है।

बैंकिंग कारोबार से जुड़े अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया है कि बैंकों की स्थिति गड़बड़ाने का एक बड़ा कारण एनपीए है और दूसरा उसे राइट ऑफ किया जाना। यह वह रकम होती है, जो वसूल नहीं की जा सकती। सीधे तौर पर कहा जाए तो यह राशि बैलेंस शीट से ही हटा दी जाती है।attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पानी में कटौती करके दशकों पुराने कावेरी जल विवाद का किया निपटारा Attack News

नईदिल्ली 16 फरवरी। तमिलनाडु,कर्नाटक और केरल के बीच दशकों पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आज कहा कि नदी पर किसी एक राज्य का अधिकार नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पानी में कटौती करते हुए कर्नाटक सरकार को आज निर्देश दिया कि वह अपने अंतरराज्यीय बिलीगुंडलु बांध से कावेरी नदी का 177.25 टीएमसीएफटी जल तमिलनाडु के लिए छोड़े।

फैसले में यह स्पष्ट किया गया कि कर्नाटक को अब हर साल 14.75 टीएमसीएफटी जल अधिक मिलेगा जबकि तमिलनाडु को 404.25 टीएमसीएफटी जल मिलेगा जो न्यायाधिकरण द्वारा 2007 में निर्धारित जल से 14.75 टीएमसीएफटी कम होगा।attacknews.in

इससे पहले, कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण द्वारा 2007 में किए गए आवंटन के अनुसार कर्नाटक को 270 टीएमसीएफटी जल आवंटित किया गया था. वह अब बढ़कर 284.75 टीएमसीएफटी हो जाएगा।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति अमिताव रॉय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ ने यह बहुप्रतीक्षित आदेश सुनाया. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने न्यायाधिकरण द्वारा 2007 में किए गए आवंटन के खिलाफ याचिका दायर की थी. पीठ ने इस याचिका पर अपना फैसला पिछले साल 20 सितंबर को सुरक्षित रखा था।

प्रधान न्यायाधीश ने फैसले का मुख्य भाग सुनाते हुए कहा कि 2007 में न्यायाधिकरण द्वारा केरल के लिए निर्धारित किए गए 30 टीएमसीएफटी और पुडुचेरी के लिए निर्धारित सात टीएमसीएफटी जल में कोई बदलाव नहीं होगा।attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु को कावेरी बेसिन के नीचे कुल 20 टीएमसीएफटी जल में से अतिरिक्त 10 टीएमसीएफटी भूजल निकालने की अनुमति भी दी।

कोर्ट ने कहा कि बेंगलूरू के निवासियों की 4.75 टीएमसीएफटी पेयजल और 10 टीएमसीएफटी भूजल आवश्यकताओं के आधार पर कर्नाटक के लिए कावेरी जल का 14.75 टीएमसीएफटी आवंटन बढ़ाया गया।

उसने कहा कि पेयजल को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि कावेरी जल आवंटन पर उसका फैसला आगामी 15 साल तक लागू रहेगा।attacknews.in

नीरव मोदी का पता लगाने के लिए इंटरपोल का डिफ्यूजन नोटिस Attack News

नईदिल्ली 16 फरवरी। जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर जाने वाले अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और उनके परिवार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क साधा है।

एजेंसी में धोखाधड़ी की शिकायत होने से कुछ सप्ताह पहले ही नीरव मोदी परिवार के साथ देश छोड़कर जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इंटरपोल से ‘डिफ्यूजन नोटिस’ जारी करने का अनुरोध किया है. यह नोटिस किसी व्यक्ति का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है।

इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार, “यह (डिफ्यूजन) नोटिस के मुकाबले कम औपचारिक है, लेकिन इसका प्रयोग पुलिस जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी या उसके ठिकाने का पता लगाने या अतिरिक्त संबंधित सूचना पाने के लिया किया जाता है।attacknews.in

डिफ्यूजन एक ऐसा नोटिस है जो एनसीबी इस मामले में सीबीआई द्वारा प्रत्यक्ष रूप से उसके पसंद के देशों या फिर इंटरपोल के सभी सदस्यों को जारी किया जाता है और इंटरपोल सूचना प्रणाली में इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है.”

उन्होंने कहा कि सीबीआई को यकीन है कि उसे नीरव मोदी और उसके परिवार के ठिकाने का आज पता चल जाएगा।attacknews.in

पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखधड़ी करने के आरोपी नीरव मोदी ने जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि 46 वर्षीय नीरव मोदी के पास भारत का पासपोर्ट है और उसने एक जनवरी को देश छोड़ा है. वहीं बेल्जियम के नागरिक उसके भाई ने भी उसी दिन भारत छोड़ा है. हालांकि अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि वे कहां गये हैं।attacknews.in

उम्मीदवारों को पत्नी और आश्रितों की आय व स्त्रोतों की भी जानकारी देनी होगी Attack News

नईदिल्ली 16 फरवरी। कोर्ट ने चुनाव सुधार की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए चुनाव नामांकन पत्र में उम्मीदवार के अलावा उसकी पत्नी और आश्रितों के आय के स्रोतों और संपत्तियों की जानकारी साझा करना अनिवार्य बना दिया है।

न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति एस ए अब्दुल नजीर की पीठ ने गैर-सरकारी संगठन लोक प्रहरी की जनहित याचिका स्वीकार करते हुए यह फैसला सुनाया।

पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने कहा, याचिका स्वीकार की जाती है, लेकिन जिन अनुरोध के लिए कानून में संशोधन की आवश्यकता होगी, उसे मंजूर नहीं किया जा सकता, क्योंकि कानून में संशोधन का काम संसद का है।

लोक प्रहरी ने माननीयों को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने से रोकने के लिए कदम उठाये जाने की याचिका में मांग की थी।attacknews.in

याचिकाकर्ता की मांग थी कि उम्मीदवारों के अलावा उनकी पत्नियों और आश्रितों की आय के स्रोतों और संपत्तियों की जानकारी नामांकन पत्र में उपलब्ध कराने को अनिवार्य बनाया जाये. कोर्ट ने याचिका की विस्तृत सुनवाई के बाद बीते साल 12 सितम्बर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के क्रम में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हलफनामा दायर करके सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया था कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति अर्जित करने वाले कुछ सांसदों और विधायकों के खिलाफ जांच जारी है।

याचिकाकर्ता ने सरकारी योजनाओं में ठेका लेने वाले या सरकारी कंपनियों से आर्थिक तौर पर जुड़े माननीयों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी कानून संशोधन के लिए संसद को निर्देश देने का भी आग्रह कोर्ट से किया था. कोर्ट ने इसे संसद पर छोड़ दिया है।attacknews.in

पाकिस्तान की घुसपैठ नाकाम,दो आतंकवादियों को मार गिराया Attack News

जम्मू 15 फरवरी । जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दो आतंकियों को मार गिराया। सेना के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सतर्क जवानों ने गुरुवार तड़के बालाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद सैनिकों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। सूत्र ने कहा कि शाम करीब सात बजे छोटे व स्वचालित हथियारों और मोर्टार के इस्तेमाल से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। भारतीय पक्ष ने भी इसका करारा जवाब दिया।attacknews.in

नरेन्द्र मोदी के अरूणाचल प्रदेश के दौरे से चीन की त्योरियां चढ़ी Attack News

शंघाई 15 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत को विवाद को और ज्यादा उलझाने वाला कोई काम नहीं करना चाहिए.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग बयान जारी कर कहा है, चीन-भारत सीमा पर चीन की स्थिति अटल और स्पष्ट है.

उन्होंने कहा, चीनी सरकार ने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी और वह विवादित क्षेत्र में भारतीय नेता (मोदी) के दौरे का कड़ा विरोध करती है.

उन्होंने कहा, हम भारत के समक्ष इसका कड़ा विरोध भी दर्ज करेंगे.

गेंग ने कहा कि चीन और भारत विवादों को व्यवस्थित रूप से निपटाने के लिए एक महत्वपूर्ण आम सहमति पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष बातचीत और परामर्श के जरिए सीमा विवाद को हल करने के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, चीनी पक्ष ने भारतीय पक्ष से अपनी वचनबद्धता का सम्मान करने और उचित सर्वसम्मति का पालन करने और सीमा विवाद को जटिल बनाने वाला कोई कदम उठाने से बचने का आग्रह किया है.

मोदी ने आज ईटानगर में एक कंवेंशन सेंटर का शुभारंभ करने और मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. मोदी के चीन और रूसी नेतृत्व वाले शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जून में चीन यात्रा पर जाने की संभावना है.attacknews.in