सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा: उनके दिल में हमेशा से सेना की वर्दी पहनने की लालसा रही Attack News

नयी दिल्ली, 17 फरवरी । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है कि वह बचपन में अपने विद्यालय की पोशाक भले ही पहनते थे लेकिन उनके दिल में हमेशा सेना की वर्दी पहनने की लालसा रहती थी।

रावत के लिये जिंदगी ने शायद कुछ ऐसा ही तय कर रखा था। उन्होंने न सिर्फ सेना की वर्दी पहनी बल्कि सेना प्रमुख के पद तक भी पहुंचे। उत्तराखंड से आने वाले रावत ने कहा कि वह शुरुआती शिक्षा के दौरान सीखे गए मानवीय सबकों को ‘‘भूले नहीं’’ हैं।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के छात्रों के एक समूह से बात करते हुये जनरल रावत ने कहा कि कभी भी कठिन परिश्रम से समझौता न करें और नाकामियों से आहत न हों।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी के विफल होने पर उसकी क्षमता को कमतर न आंकें क्योंकि ऐसे लोग अगर तय कर लें, कठिन परिश्रम करें तो वह उन लोगों से भी आगे जा सकते हैं जिन्होंने सफलता पाई है।’’

सेना प्रमुख ने इसके बाद अपनी बात रखने के लिये पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, ‘‘मेरे विद्यालय का एक छात्र था जो मुझसे एक वर्ष वरिष्ठ था। वह अपनी कक्षा में फेल हो गया और हमारे साथ हमारी कक्षा (नौवीं) में आ गया। कक्षा दस में उसका प्रदर्शन सामान्य रहा और वह पास हो गया लेकिन कक्षा 11 में उसने टॉप किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इससे हैरान रह गये। जब बोर्ड पर रिजल्ट लगाया गया तो उसका नाम सबसे ऊपर था। मैं टॉप पांच छात्रों में था, लेकिन उसके परीक्षा परिणाम और दृढ़इच्छाशक्ति ने दिखाया कि जो लोग विफल होते हैं वह चाहें तो दुनिया के लिये नजीर बन सकते हैं।’’

सेना की वर्दी पहने रावत ने कहा कि वह छात्र बाद में प्रतिष्ठित डॉक्टर बना।

उन्होंने बाद में कार्यक्रम से इतर अपने बचपन का सपना साझा करते हुये कहा, ‘‘हां, मैं हमेशा से सेना में आना और देश की सेवा करना चाहता था।’’ रावत को देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्रतिष्ठित सोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सेना का जीवन मुझे हमेशा से आकर्षित करता था।attacknews.in

रिजर्व बैंक ने बताया-5 सालों में 60 हजार करोड़ के घोटाले हुए Attack News

मुंबई 17 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड से निवेशक परेशान हैं, लेकिन यह समस्या काफी गंभीर हो सकती है. आरबीआई के आंकड़ों की मानें तो बैंकिंग सेक्टर में हुए लोन फ्रॉड की रकम 11 हजार करोड़ से कई गुना ज्यादा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने आरटीआई के जरिए आरबीआई से यह आंकड़े हासिल किए हैं.

इसके मुताबिक, पिछले पांच वित्तीय वर्ष से 31 मार्च, 2017 तक बैंकों में लोन फ्रॉड के 8,670 मामलों की शिकायत सामने आई है, जो कि कुल 60,000 करोड़ रुपये के हैं.attacknews.in

रॉयटर्स ने डाटा के आधार पर बताया कि बैंकिंग सेक्टर में बैड लोन के मामले पिछले साल कुल 149 बिलियन डॉलर तक पहुंचे चुके हैं. ताजा वित्तीय वर्ष में बैंक लोन फ्रॉड भी तेजी से बढ़कर 176.34 बिलियन रुपये तक पहुंच चुके हैं. डाटा के अनुसार, 2012-13 में यह आंकड़ा 63.57 बिलियन रुपये था, जिसमें पीएनबी फ्रॉड शामिल नहीं है.

हालांकि, आरबीआई ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जून 2017 में सेंट्रल बैंक ने अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में बताया कि वित्तीय संस्थाओं में फ्रॉड के मामले बड़ा रिस्क सेक्टर बनकर उभर रहे हैं.attacknews.in

जाने के बाद फिर वापस कांग्रेस में लौटे अरविंदर सिंह लवली Attack News

नई दिल्ली 17 फरवरी । दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस बात की जानकारी शनिवार को मीडिया को दी।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बीजेपी नेता लवली ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया। माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के कई महीनों बाद तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने से वह नाराज चल रहे थे। लवली की वापसी से आगामी चुनावों में कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद है।

दिल्ली में सिख वोटरों के बीच लवली की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है, इसलिए कांग्रेस उनकी वापसी को आगामी चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रही है। आपको बता दें कि पिछले साल लवली ने अजय माकन से नाराज होकर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। जिसके बाद वह अप्रैल 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने आत्म सम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा था।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर भी लवली अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लवली कई बार विधायक रह चुके हैं और शीला दीक्षित की सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाल चुके हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का बोझ तक करार दिया था।attacknews.in

पंजाब नेशनल बैंक का घोटाला करवाने वाला विंडो ऑपरेटर गिरफ्तार Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के सूत्रों ने आज बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व उप प्रबंधक (अब सेवानिवृत्त) गोकुलनाथ शेट्टी, सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात जिसने इस घोटाला को अंजाम दिया और नीरव मोदी ग्रुप ऑफ फिल्मस के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया है।attacknews.in

इन तीनों को आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया ।

सूत्रों के मुताबिक मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच जारी है।attacknews.in

हर्षद मेहता,जतिन मेहता,केतन पारिख समेत नीरव मोदी तक ने एक ही फार्मूले से बैंकों को लूटा Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। हर्षद मेहता, केतन पारिख,जतिन मेहता से लेकर नीरव मोदी तक ये कुछ ,ऐसे नाम हैं जिन्होंने एक ही फार्मूले से बैंकों को चपत लगायी।

रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के बावजूद बैंक प्रक्रिया से हटकर कैसे इतने बड़े लोन दे देते हैं, यह जांच का विषय है. और यही साबित करता है कि दशक बीत जाने के बाद भी देश की सरकारी बैंकों की वित्तीय सुरक्षा रामभरोसे है।

सरकारें बदलती रहीं लेकिन किसी ने भी बैंकिंग सिस्टम की खामियों को सुधारने के लिए ईमानदारी से काम नहीं किया. पीएनबी के लिए यह पहला मामला नहीं है. पांच साल पहले भी हीरा कारोबारी जतिन मेहता के विनसम ग्रुप ने पीएनबी को मोटी चपत लगायी थी।

नीरव मोदी ने बैंकों को चपत लगाने के लिये वही फार्मूला अपनाया जिसका सहारा केतन पारिख और हषर्द मेहता ने लिया था. इन सबने दो बैंकों के बीच होने वाले लेनदेन नियमों का फायदा उठाते हुये बैंक क्रेडिट का इस्तेमाल किया।attacknews.in

आन लाइन लेनदेन में सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम होने के चलते नीरव मोदी ने बैंक के आफ लाइन लेनदेन की खामियों का फायदा उठाया. सवाल यह उठ रहे हैं कि जब बैंकिंग व्यवस्था में इतनी आसानी के साथ सेंधमारी की जा सकती है तो सरकार और बैंक वित्तीय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं करते।

हषर्द मेहता व केतन पारेख की तर्ज पर ही नीरव मोदी ने लेटर आफ अंडरस्टैंडिंग, बायर क्रेडिट और लेटर आफ कंफर्ट का फायदा उठाया. पीएनबी में यह घोटाला वषोर्ं से चल रहा था और बैंक के अधिकारियों से लेकर सरकारी अमला सो रहा था. नीरव मोदी की कंपनियों को जारी अंडरटेकिंग के लिये बैंक में मार्जिन मनी को जमा ही नहीं कराया गया।attacknews.in

नीरव मोदी के ठिकाने का पता चला, न्यूयॉर्क के सूईट में फरमा रहा है आराम Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। बैंक घोटाले में देश छोड़कर भाग चुके अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी के ठिकाने का पता चल गया है।

खबरें हैं कि नीरव न्यूयॉर्क के एक होटल में छिपा है. सूत्रों की मानें तो वह जेडब्लू मैरियट के ऐसेस हाउस की 36वीं फ्लोर के स्वीट में आराम फरमा रहा है।attacknews.in

हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नीरव की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इस बीच विदेश मंत्रालय ने नीरव का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया है।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. 35 नए ठिकानों पर छापा मारा गया साथ ही 11 राज्यों में तलाशी ली जा रही है. 549 करोड़ रुपए के हीरे और सोना बरामद किया जा चुका है. कुल मिलाकर 5649 करोड़ रुपए की 29 अचल संपत्ति जब्त की गई है।attacknews.in

भारत के कई राज्यों में कट्टरपंथी संगठन IM की मदद से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के संस्थापकों में से एक व मोस्ट वांटेड आतंकी आरिज उर्फ जुनैद ने आईबी व स्पेशल सेल के की संयुक्त रूप से की गई पूछताछ में देश के कई राज्यों में सक्रिय कट्टरपंथी संगठनों की जानकारी दी है।

पूछताछ में पता चला कि बताए गए सभी संगठन आईएम की मदद लेकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक जुनैद से पूछताछ के दौरान आईबी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किए गए दुर्दत आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को भी उसके सामने बैठा रखा था और दोनों से एक साथ पूछताछ की गई।

दोनों आंकियों प्राप्त जानकारी ने सरकार व सुरक्षा एजेंसियों को चिंतित व चौकन्ना कर दिया है और कई कट्टरंथी संगठन सुरक्षा एजंसियों व सरकार के रडार पर आ गए हैं।attacknews.in

आतंकियों प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन भारत में जड़े जमाने के लिए कई कट्टरपंथी संगठनों का इस्तेमाल कर उग्र विचारधारा वाले युवाओं को साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक अभी फिलहाल किसी भी संगठन के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा, लेकिन ऐसे सभी संगठनों की निगरानी व उनकी जांच शुरू कर दी गई है और सभी प्रकार के साक्ष्य सामने आने के बाद ऐसे संगठनों का खुलासा कर उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा।attacknews.in

बैंक घोटाला में एक और FIR, सीबीआई ने 20 ठिकानों पर छापे मारे Attack News

नईदिल्ली 16 फरवरी। नीरव मोदी के शोरूम्स से 5100 करोड़ के हीरे-जवाहरात सीज होने के एक दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने दूसरी एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों में गीतांजलि ग्रुप के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मुकुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक को करीब 4886.72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बता दें कि इस घोटाले में पीएनबी को कुल 11,300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है

मेहुल चौकसी, गीतांजलि ग्रुप और ग्रुप के अन्य निदेशकों के 20 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. इनमें फैक्ट्री, प्लांट, ऑफिस और आवासीय परिसर शामिल हैं. ये छापे मुंबई, पुणे, सुरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में पड़े हैं.

एफआईआर में मेहुल चौकसी की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिलि इंडिया और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड के नाम शामिल हैं. एफआईआर में मेहुल चौकसी को भी आरोपी बनाया गया है. इस शिकायत में पीएनबी ने अपने दो अधिकारियों मनोज करात और मई 2017 में रिटायर हुए डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी पर आरोप लगाया है.

सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएनबी ने कम से कम तीन जनरल मैनेजर समेत 18 कर्मचारियों को निलंबित किया है लेकिन 11300 करोड़ के नुकसान का ठीकरा केवल दो के सिर पर मढ़ रही है. इससे यह लगता है कि पीएनबी कुछ छिपा रही है.

सीबीआई ने शेट्टी और करात के घरों में भी छापे मारे हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मेहुल चौकसी और नीरव मोदी से मिलकर फर्जी लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग और भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं को क्रेडिट के लिए फर्जी लेटर्स जारी किए थे.

ताजा एफआईआर में 143 लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग और 224 विदेशे क्रेडिट लेटर्स का जिक्र है. ये एलओयू पिछली एफआईआर के 150 एलओयू से अलग हैं. इससे पहले सीबीआई ने 3 और 4 फरवरी को नीरव मोदी, अमि मोदी और बैंक अधिकारियों के घर समेत 21 ठिकानों पर छापे मारे थे. पहले एफआईआर में नीरव मोदी, उनकी पत्नी अमि मोदी, भाई निशल मोदी, अंकल मेहुल चौकसी और दो बैंक अधिकारियों के नाम हैं.attacknews.in

आप पार्टी के नेता को 5 हजार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस Attack News

नई दिल्ली 16 फरवरी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को रिलायंस समूह ने ‘गलत, विकृत और दुर्भावनापूर्ण’ आरोप लगाने का हवाला देकर 5,000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है।

रिलायंस ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा भेजा गया नोटिस सिंह के 13 फरवरी की प्रेस वार्ता के संदर्भ में हैं, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा फ्रांस की सरकार से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के बारे में ‘मुद्दों’ को उठाया था।

रिलायंस समूह द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रेस वार्ता में सिंह द्वारा दिए समूह के बारे में दिए गए बयान ‘अपमानजनक और गंभीर मानहानि’ वाले थे।

कारोबारी समूह ने कहा कि बयान से ‘गंभीर बदनामी हुई और उनकी प्रतिष्ठा और साख को काफी नुकसान पहुंचा।’

रिलायंस के वकीलों द्वारा भेजे गए अवमानना नोटिस में कहा गया है, “हमारे मुवक्किलों का नुकसान का दावा करने के अधिकार सुरक्षित हैं, जिसका वर्तमान में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया है। प्रेस वार्ता ने हमारे मुवक्किलों और उनकी कंपनियों के समूह की छवि और प्रतिष्ठा को प्रभावित किया है या नुकसान पहुंचाया है।”

नोटिस में यह दावा किया गया है कि सिंह की ब्रीफिंग ‘स्पष्ट रूप से एक प्रेरित अभियान थी.. कॉर्पोरेट प्रतिद्वंद्वियों द्वारा प्रेरित थी और रिलायंस समूह को जानबूझकर बदनाम करने के लिए की गई जिससे कंपनी के व्यावसायिक हित प्रभावित हुए हैं।’ नोटिस में कहा गया कि सार्वजनिक हितों के संरक्षक के तौर पर सिंह को ‘केवल अकाट्य सबूतों पर आधारित’ बयान ही देना चाहिए।attacknews.in

राहुल गांधी से मिलने के बाद नीरव मोदी को बैंक से ॠण का आवंटन हुआ Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । भाजपा ने पीएनबी धोखाधड़ी को संप्रग का एक घोटाला करार देते हुए दावा किया कि एक सरकारी बैंक पर दागी कारोबारी नीरव मोदी को 2013 में रिण आवंटित करने के लिए दबाव डाला गया था और ऐसा मोदी की एक जेवरात प्रदर्शनी में राहुल गांधी के जाने के बाद किया गया था।

भाजपा ने पूछा कि इलाहाबाद बैंक ने उस रिण की मंजूरी क्यों दी, जो कथित तौर पर मेहुल चोकसी और नीरव मोदी से संबद्ध है। हालांकि बैंक के एक निदेशक ने इसका विरोध किया था। पार्टी ने हैरानगी जताई कि बैंक पर दबाव किसने डाला।

इसने विपक्षी कांग्रेस पर पलटवार किया। दरअसल, कांग्रेस ने कथित घोटाला पर उपलब्ध सूचना और आरोपी के देश छोड़ कर भागने पर सरकार पर आंखें मूंदे रखने का आरोप लगाया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी दिल्ली के एक होटल में नीरव मोदी की जूलरी एग्जीबिशन में गए थे और उसके अगले ही दिन इलाहाबाद बैंक ने उनके रिण की मंजूरी दी थी जबकि इसका बैंक के एक निदेशक दिनेश दूबे ने विरोध किया था।attacknews.in

उन्होंने कहा कि यह अब कांग्रेस पर निर्भर है कि वह इस धोखाधड़ी पर पाक साफ हो और यह स्पष्ट करे कि इसके अध्यक्ष के प्रदर्शनी में जाने और रिण आवंटन होने के बीच क्या संबध है।

उन्होंने यह संदेह भी जताया कि बैंक अधिकारियों पर तत्कालीन संप्रग सरकार ने रिण आवंटन के लिए दबाव डाला था।

उन्होंने कहा कि इसलिए यह संप्रग का घोटाला है जिसे भाजपा सरकार ने अपनी सतर्कता से उजागर किया।attacknews.in

अफगानिस्तान में आतंकवादियों के कारण एक साल में हो गई दस हजार से ज्यादा मौतें Attack News

काबुल 16 फरवरी । अफगानिस्तान में पिछले वर्ष हिंसक घटनाओं में मरने वालों और घायलों की कुल संख्या 10,000 से ज्यादा हो गई है।

यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी है। गार्जियन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूनामा) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में पिछले वर्ष की तुलना में हिंसा से प्रभावित लोगों की संख्या में नौ फीसदी कमी आई है।

यूनामा की प्रमुख, ताडामिकी यामामोटो ने कहा, “यह रपट युद्ध के प्रभाव के बारे में विश्वसनीय आंकड़े मुहैया कराती है, लेकिन इनसे सामान्य लोगों पर युद्ध का प्रभाव नहीं दिख सकता।”

पिछले वर्ष अगस्त में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में अपेक्षाकृत अधिक आक्रामक हिंसक नीति अपनाते हुए हवाई हमले तेज कर दिए थे। आतंकवादियों ने पलटवार करते हुए पिछले कुछ सप्ताहों में लगातार हमले कर काबुल को दहला दिया, जिसमें कम से कम 150 लोग मारे गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले वर्ष कोई 3,438 नागरिकों की हत्या हुई और 7,015 लोग घायल हुए हैं।

गार्जियन के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन ने कहा है कि आतंककियों जवाबदेह ठहराया जाएगा।

यूनामा के अनुसार, साल 2017 में अफगानिस्तान में संघर्ष में 359 महिलाओं की मौत हुई और 865 महिलाएं घायल हुईं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष से पांच फीसदी ज्यादा है। बच्चों के मामले में 2017 में 861 मौतें हुईं और 2,318 बच्चे घायल हुए। यह आंकड़ा 2016 की तुलना में हालांकि 10 फीसदी कम है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2009 में नागरिक हत्याओं पर अध्ययन शुरू करने के बाद से सबसे खतरनाक हमला 31 मई को काबुल में हुआ, जब एक भीषण ट्रक विस्फोट में 92 लोगों की मौत हुई थी और 491 लोग घायल हुए थे।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा अफगानिस्तान में साल 2009 में शोध शुरू करने के बाद 28,000 से ज्यादा लोग हमलों में मारे जा चुके हैं और 52,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।attacknews.in

पत्थरबाजों की पत्थरबाजी ने आतंकवादियों को भगा दिया Attack News

श्रीनगर 16 फरवरी। जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में शामिल सुरक्षा बलों पर शुक्रवार को भीड़ द्वारा पथराव करने से आतंकवादियों को बच निकलने का मौका मिला.

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में शामिल सुरक्षा बलों पर शुक्रवार को भीड़ द्वारा पथराव करने से आतंकवादियों को बच निकलने का मौका मिला. इससे पहले सुरक्षा कर्मियों ने पल्हालान इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया था.

पुलिस ने कहा कि घेराबंदी कड़ी होने पर छिपे हुए आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.attacknews.in

सुरक्षा बलों पर युवकों द्वारा पथराव करने से पहले आतंकियों व सुरक्षा बलों में गोलीबारी हुई.

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और इस दौरान छिपे हुए आतंकवादी बच निकलने में कामयाब रहे.attacknews.in

आस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिर के लिए विक्टोरिया सरकार ने दान किये 160,000 डाॅलर Attack News

सिडनी 16 फरवरी। आस्ट्रेलिया में हिन्दुत्व के सबसे तेजी से बढते धर्मों में से एक के तौर पर उभरने के साथ ही विक्टोरिया सरकार ने यहां श्री शिव विष्णु मंदिर के उन्नयन के लिए आज 160,000 डॉलर की धनराशि देने का ऐलान किया.

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दुत्व के कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर को श्री शिव विष्णु मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. इसे वर्ष 1994 में मंदिर का दर्जा दिया गया था. इसे दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बडा हिन्दू मंदिर भी माना जाता है.

विक्टोरिया में बहुसंस्कृति मामलों के मंत्री रोबिन स्कॉट ने आज मंदिर की यात्रा करते हुए कहा कि सरकार हिन्दू सोसाइटी ऑफ विक्टोरिया को 160,000 डॉलर से ज्यादा की धनराशि कल्चरल एंड हैरिटेज सेंटर के उन्नयन के लिए देगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समग्र समाज को बढावा देने के लिए उत्सुक है, जहां विक्टोरिया का हर नागरिक अपनी विरासत के दायरे में रहकर अपनी संस्कृति और परंपरा का संरक्षण कर सके तथा उसे साझा कर सके.

लेबर पार्टी की सरकार की ओर से दिए गए कोष से सेंटर के वाहन मार्ग और प्रवेश द्वार का उन्न्यन किया जाएगा.attacknews.in

स्कॉट ने कहा कि श्री शिव विष्णु मंदिर के उन्नयन से हमारे हिन्दू समुदाय को करुणा, निस्वार्थता, सद्भाव, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को स्थापित करने तथा साझा करने में मदद मिलेगी.

वर्ष 2016 की जनगणना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 440,000 हिन्दू रहते हैं और 2006 से हिन्दू आबादी में 1.9 प्रतिशत की बढोतरी हुई है.attacknews.in

मणिशंकर अय्यर के खिलाफ देशद्रोह और मानहानि का प्रकरण दर्ज Attack News

कोटा (राजस्थान), 16 फरवरी । राजस्थान के कोटा जिले में भाजपा के एक नेता ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना करने और कथित तौर पर भारत का अपमान करने को लेकर निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ देशद्रोह एवं मानहानि का मामला दर्ज किया है।attacknews.in

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि 11 फरवरी को एक कार्यक्रम में अय्यर ने पाकिस्तान की यह कहते हुए सराहना की थी कि वह भारत के साथ बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं।

कोटा में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने भाजपा के कोटा जिले की ओबीसी शाखा के प्रमुख अशोक चौधरी ने मामले को स्वीकार कर लिया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार को निर्धारित कर दी।attacknews.in

पर्यावरण शिखर सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने कहा:प्रकृति का आदर करना भारत की संस्कृति और दर्शन का हिस्सा Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत पर्यावरण के संरक्षण को प्रतिबद्ध है और जलवायु विषयक कार्ययोजना की सफलता के लिये जरूरी है कि वह टिकाऊ हो और प्रकृति का आदर करने के भारतीय दर्शन के अनुरूप हो ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशों ने पेरिस में सीओपी 2015 सीओपी 21 शिखर सम्मेलन में इस बारे में एकसाथ आने और पृथ्वी को टिकाऊ बनाने की दिशा में काम करने का रूख तय किया था ।

मोदी ने कहा, ‘‘ दुनिया बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है और हमारा भी ऐसा ही रुख है । दुनिया जहां असहज सच्चाई के बारे में चर्चा कर रही है, हमने इसे सहज कार्य में बदला है । भारत विकास में विश्वास करता है लेकिन पर्यावरण के संरक्षण को लेकर भी प्रतिबद्ध है । ’’

उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में सभी जरूरी पहल कर रहे हैं और हम यह उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में साथ आएं। ’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इसके लिए वित्त, संसाधन और प्रौद्योगिकी तक पहुंच भी जरूरी है।

मोदी ने कहा, ‘‘ प्रकृति का आदर करना भारत की संस्कृति और दर्शन का हिस्सा है, हम धरती को अपनी माता समझते हैं । प्रकृति के साथ सह अस्तित्व बनाकर आगे बढ़ना भी हमारे दर्शन का हिस्सा है । ऐसे में हमें तुच्छ मतभेदों को दरकिनार करते हुए पृथ्वी को रहने का बेहतर स्थल बनाने की दिशा में काम करना चाहिए । ’’

‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ :टेरी: की ओर से आयोजित विश्व टिकाऊ विकास शिखर सम्मेलन, 2018 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि सारे संसाधन प्रकृति और ईश्वर के हैं और हम इन संसाधनों के न्यासी मात्र हैं, महात्मा गांधी ने भी इसी दर्शन की वकालत की थी।’’

उन्होंने कहा कि भारत जैव विविधताओं से भरपूर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके संरक्षण को मान्यता मिली है। विश्व के कुल भूक्षेत्र में भारत का क्षेत्रफल 2.4 प्रतिशत है और जहां 7..8 प्रतिशत जैव विविधता और 18 प्रतिशत आबादी है। इस क्षेत्र में आंकड़े गवाही देते हैं कि हमारा विकास हरित है ।

मोदी ने कहा कि उनका प्रयास विकास का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाना है जो सबका साथ, सबका विकास के दर्शन पर आधारित है । देश के कई इलाके बिजली और स्वच्छ जलवायु से वंचित रहे । ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई में धुआं के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखा गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं विषयों को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला और सौभाग्य योजना शुरू की गई हैं और इनका लाभ काफी संख्या में लोगों खासकर महिलाओं को मिल रहा है। इसके अलावा सभी के लिये आवास और बिजली समेत गरीब एवं वंचित वर्गो को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की पहल की जा रही है जिन्होंने लम्बे समय तक इसके लिये इंतजार किया ।attacknews.in

मोदी ने कहा कि हम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दे रहे हैं और हमने 175 जीडब्ल्यू बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से 100 जीडब्ल्यू सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे जबकि 75 जीडब्ल्यू अन्य नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित होंगे ।attacknews.in