ममता बनर्जी के भाषण के दौरान राबिया और मासूमा खातून द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचने से माहौल गर्माया Attack News

हेमताबाद, 22 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आज दो लड़कियां उस मंच पर चढ़ गई जहां से वह दिनाजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी और उन्होंने लगभग मुख्यमंत्री के पैरों को छु लिया।

इन दोनों लड़कियों ने खुद को बहन बताया है। दोनों लड़कियां मंच पर चढ़ गई और यहां जब मुख्यमंत्री अपने भाषण को खत्म कर रही थी तो इनमें से एक ने ममता के पैरों को छुने का प्रयास किया।

मुख्यमंत्री जल्दी से पीछे हटी और सुरक्षाकर्मी आगे बढ़े और उन्हें मंच से नीचे जाने के लिए कहा।

इस घटना से नाराज नजर आई ममता ने कहा,‘‘ मैं यह नहीं समझ सकीं कि ये दोनों बहनें इस तरह मेरे पास क्यों आई। यह प्रक्रिया नहीं है।’’

इन लड़कियों में से एक ने कहा कि वे अपने पिता एसके माफिजुद्दीन की हत्या के लिए न्याय मांगने के लिए मंच पर चढ़ी थी। इन लड़कियों का दावा है कि जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2015 में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी।

दूसरी बहन ने कहा कि वह नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास गई थी।

पुलिस ने बताया कि इन किशोरियों की पहचान राबिया और मासूमा खातून के रूप में हुई है। इन लड़कियों को पूछताछ के लिए रायगंज में जिला मुख्यालय ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों में से एक ने दावा किया कि वह स्नातक की छात्र है जबकि अन्य लड़की का कहना है कि वह करानदिघी के स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा है।attacknews.in

गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी Attack News

नईदिल्ली 22 फरवरी। राष्‍ट्रीय गंगा सफाई मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

इसमें उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ स्थित चमड़ा शोधन कारखानों के लिए 20 एमएलडी सार्वजनिक अपशिष्‍ट जल शोधन संयंत्र शामिल है। 629 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली तीन चरणों की इस परियोजना में 380 अलग-अलग चमड़ा शोधन इकाइयों में पूर्व शोधन इकाई, एक 20 सीईटीपी होगा, जिसमें प्राकृतिक, जैविक और उन्‍नत शोधन की व्‍यवस्‍था होगी। इसके अलावा जीरो लिक्विड डिस्‍चार्ज (जेडएलडी) आधारित 200 केएलडी क्षमता का प्रमुख संयंत्र होगा। इस परियोजना में केन्‍द्र की हिस्‍सेदारी 472 करोड़ रुपए है।

कानपुर औद्योगिक शहर से गंगा में होने वाले प्रदूषण को खत्‍म करने के लिए यह एक प्रमुख कदम है। इस परियोजना को विशेष उद्देश्‍य वाहन (एसपीवी) –जाजमऊ चमड़ा शोधन एसोसिएशन द्वारा अमल में लाया जाएगा।

कानपुर के जाजमऊ, बिनगवां, साजरी में सीवेज शोधन बुनियादी ढांचे के पुनर्वास और समेकन के लिए हाईब्रिड एन्‍युईटी-पीपीपी मोड के अंतर्गत 967.23 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली एक अन्‍य परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में पंखा में 30 एमएलडी एसटीपी का निर्माण शामिल है। केंद्र सरकार पूंजीगत निवेश और 15 वर्ष संचालन तथा रख-रखाव करेगी।

इलाहाबाद में नैनी, सलारी, नुमायादही, राजापुर, पोनघाट, पोडरा सीवरेज क्षेत्रों में सीवेज शोधन बुनियादी ढांचे के पुनर्वास और समेकन के लिए हाईब्रिड एन्‍युईटी-पीपीपी मोड के अंतर्गत 904 करोड़ रुपए की एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। उपयुक्‍त कार्यान्‍वयन के लिए सभी एसटीपी और एसपीएस के लिए एक ऑन लाइन निगरानी प्रणाली को भी मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार पूंजीगत निवेश और 15 वर्ष संचालन तथा रख-रखाव करेगी।

गंगा नदी में जाने वाले नालों के मूल स्‍थान/मूल स्‍थान से दूर जैव उपचारात्‍मक शोधन की एक परियोजना को भी मंजूरी दी गई है, जिस पर अनुमानत: 410 करोड़ रुपए लागत आएगी।

एनएमसीजी ने सीपीसीबी और अन्‍य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जरिए प्रदूषण फैलाने वाले अन्‍य प्रमुख नालों की पहचान की है, जो मुख्‍य पाइप में जाकर मिल जाते हैं। यहां टेक्‍नोलॉजी सेवा प्रदाता गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण को कम करने के लिए कंटेनराइज्‍ड मॉडयूलर शोधन संयंत्रों सहित शोधन सुविधाएं स्‍थापित करेंगे। पहचान गए नालों को इसके बाद प्राथमिकता वाले नालों में वर्गीकृत किया गया है, जहां तत्‍काल हस्‍तक्षेप की जरूरत है।

परियोजना के पहले चरण में शोधन के लिए 20 नालों को ध्‍यान में रखा गया है। बुनियादी ढांचे के विकास की अंतरिम अवधि के लिए नालों में प्रदूषण के दबाव का प्रबंध करने के लिए मूल स्‍थान पर/मूल स्‍थान के बाहर तेजी से, तकनीकी-आर्थिक और सतत टेक्‍नोलॉजी अपनाने तथा गंगा नदी में सीधे सीवेज छोड़े जाने के संचयी प्रभाव के प्रबंध के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह समग्र दृष्टिकोण नमामि गंगे कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अपनाया गया है, ताकि गंगा नदी में सीवेज का प्रवाह रोका जा सके।

पश्चिम बंगाल में हाईब्रिड एन्‍युईटी मोड के अंतर्गत गार्डन रीच एसटीपी (57 एमएलडी) और केवड़ापुकुर एसटीपी (50 एमएलडी) के लिए 15 वर्ष के संचालन और रख-रखाव के साथ पुनर्वास की एक परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। इस पर 165.16 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। केंद्र सरकार पूंजीगत निवेश और 15 वर्ष संचालन तथा रख-रखाव करेगी।

बिहार में बेगुसराय, हाजीपुर और मुंगेर में तीन सीवेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को क्रमश: 230.06 करोड़ रुपए, 305.18 करोड़ रुपए और 294.02 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की संशोधित मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं में केन्‍द्र की हिस्‍सेदारी क्रमश: 161.04 करोड़ रुपए, 213.63 करोड़ रुपए और 205.81 करोड़ रुपए होगी। केंद्र सरकार पूंजीगत निवेश और 15 वर्ष संचालन तथा रख-रखाव करेगी।

बैठक की अध्‍यक्षता जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में सचिव और एनएमसीजी महानिदेशक श्री यू.पी. सिंह ने की। बैठक में मंत्रालय और एनएमसीजी के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।attacknews.in

बैंक फर्जीवाड़ा मामले में 115 करोड़ रुपयों की जमीन जब्त Attack News

चेन्नई 17 फरवरी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक से फर्जीवाड़ा करने के एक मामले में चेन्नई के वीजीएन डेलवलर्स की 115 करोड़ रुपये की जमीन जब्त कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2013 में जमीन की खरीद में यह फर्जीवाड़ा हुआ था।

एजेंसी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हुए फर्जीवाड़े में चेन्नई के पास गुइंडी में 10.46 एकड़ की निर्माणाधीन जमीन धनशोधन अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त की है। मामला वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतीकरण व पुनर्निर्माण और प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन अधिनियम 2002 (एसएआरएफएईएसआई अधिनियम) से संबंधित है।

ईडी के मुताबिक, वीजीएन डेवलपर्स ने 2013 में भारत सरकार की अधीनस्थ कंपनी हिंदु़स्तान टेलीप्रिंटर्स लिमिटेड से यह जमीन खरीदी थी।

आरोप है कि एसबीआई के एक अधिकारी ने परिसंपत्ति प्रबंधन शाखा, कंपनी के प्रतिनिधियों और क्रेताओं के बीच साजिश के लिए दबाव डाला था।

ईडी के मुताबिक, उन्होंने 387 करोड़ रुपये की जमीन महज 272 करोड़ रुपये में बेच दी, जिससे सरकार को 115 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।attacknews.in

कांग्रेस का महा अधिवेशन 16,17, 18 मार्च को,बैठक में युवाओं को मौका देने के साथ अनेक निर्णय Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। कांग्रेस संचालन समिति की शनिवार को हुई बैठक में इस बार संगठनात्मक बदलाव के अलावा नीरव मोदी, किसान, नौजवान, पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ।

बता दें कि शनिवार को पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए संचालन समिति की पहली बैठक बुलाई गई थी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संगठन में नए चेहरों, युवाओं, महिलाओं और एससी-एसटी (पिछड़े वर्ग) को खास जगह देने की बात कही।

हालांकि राहुल ने जैसे ही यह बात कही कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मगर यहां तो सारे पुराने चेहरे ही नज़र आ रहे हैं।’

सोनिया गांधी के यह बोलते ही कई पुराने नेताओं के दिल बैठ गये, जबकि कुछ नए चेहरे मन ही मन मुस्काये।

पुराने नेताओं को अहसास था कि, बदलाव तो कांग्रेस में होना ही है और नए चेहरों को जगह मिलना भी तय है। ऐसे में सभी पुराने नेता तो नहीं मगर कुछ बड़े स्तर के नेताओं की छुट्टी होगी।

ऐसे में सोनिया गांधी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि पार्टी में अब बड़े स्तर पर युवाओं को तरजीह दी जाएगी। इतना ही नहीं इतने बड़े बदलाव के बाद नेताओं में राहुल के प्रति विरोध कम हो।

हालांकि मौके की नज़ाकत को भांपते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल ने सोनिया को जवाब दिया कि हम नए चेहरों को भी लाएंगे और साथ ही पुराने चेहरों को भी शामिल करेंगे।

इससे पहले सोनिया राहुल को अपना बॉस बताते हुए खुलकर कांग्रेसी नेताओं से कह चुकी हैं कि आपने जिस निष्ठा और ईमानदारी से मेरा साथ दिया, उम्मीद है कि वैसा ही अब राहुल के साथ निभाएंगे।

पार्टी संगठन के बाद इस बैठक में नीरव मोदी के मुद्दे पर बातचीत हुई और तय हुआ कि इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाया जाएगा। संसद में पार्टी इस मामले की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से जांच कराने की मांग कर सकती है। इस मुद्दे पर देश भर में सरकार को घेरते रहने का भी फैसला हुआ है।

16, 17, 18 मार्च को दिल्ली में होगा कांग्रेस का महाधिवेशन

कांग्रेस ने आगे की रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में 16,17 और 18 मार्च को पार्टी का महाधिवेशन बुलाया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) को भंग करने के बाद संचालन समिति (स्टीयरिंग कमिटी) का गठन किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने 34 सदस्यों की एक संचालक समिति बनाई है। इस कमेटी में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके अंटॉनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, पी चिंदबरम समेत कई प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है।attacknews.in

भाजपा मुख्यालय का नया पता 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नईदिल्ली, रविवार को उद्घाटन Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। लोकसभा चुनावों के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा का पता कल से बदल जायेगा. अपने इतिहास के स्वर्णिम दौर से गुजर रही बीजेपी का दफ्तर 11 अशोक रोड से खाली होकर 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर चली जायेगी. इसे देश के किसी भी पार्टी का सबसे हाइटेक ऑफिस माना जा रहा है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम शीर्ष नेता बीजेपी नेतृत्व नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. 34 साल बाद बीजेपी दफ्तर का पता 11 अशोक रोड नहीं बल्कि 6 दिन दयाल उपाध्याय मार्ग होगा.

संयुक्त मोर्चा की सरकार में अहम दल के रूप में साझेदारी निभाने वाली जनसंघ पार्टी आपातकाल के बाद बीजेपी के रूप में पूरे देश में फली – फूली. गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की घोषणा पहले ही की थी. हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय होना चाहिए. 8000 वर्ग मीटर में फैले BJP के इस नए दफ्तर की बिल्डिंग बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा. आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाए गए पार्टी का मुख्यालय बहुमंजिला इमारत में होगा, जिसमें तीन ब्लॉक होंगे. मुख्य इमारत सात-मंजिला होगी, और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की होंगी. सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है. ग्राउंड फ्लोर पर ही आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे होंगे.

बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर बिल्डिंग के सबसे ऊपर के हिस्से यानी तीसरी मंजिल पर होगा. दूसरी मंजिल पर पार्टी के दूसरे नेता, महासचिव, सचिव, उपाध्यक्षों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मीडिया के लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है और वक्ताओं के लिए भी अलग-अलग रूम बनाए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है, जिसमें पार्टी की नियमित ब्रीफिंग होगी.

पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है. नए पार्टी मुख्यालय में काफी बड़े हिस्से में गार्डेन बनाया गया है. बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी पढ़ने लिखने के लिए बनाई गई है. पार्टी दफ्तर में दो बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

बीजेपी के नए मुख्यालय की खास बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है. अध्यक्ष के रूम के साथ उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है. साथ ही में बड़ी बैठकों के लिए बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए गए हैं. वहीं उसी फ्लोर पर ही आम बैठक की भी व्यवस्था की गई है. अब BJP 2019 के चुनावों के लिए नए पते से ही रणनीति बनाएगी.attacknews.in

आतंकवाद को रोकने की सहमति जताते हुए भारत और ईरान के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर Attack News

नयी दिल्ली, 17 फरवरी । भारत एवं ईरान ने आपसी सहयोग के नौ समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए और सूफीवाद की शांति एवं सहिष्णुता की साझी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आतंकवाद और कट्टरवाद फैलाने वाली ताकतों को रोकने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आज यहां हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में दोनों पक्षों ने ये प्रतिबद्धता व्यक्त की।

दोनों देशों ने जिन दस्तावेज़ों पर आज हस्ताक्षर किए उनमें दोहरे कराधान एवं राजस्व चोरी से बचने, प्रत्यर्पण संधि के क्रियान्वयन का दस्तावेज़, पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, डाक क्षेत्र में सहयोग तथा राजनयिक पासपोर्ट धारकों को वीसा लेने से छूट के अलावा चाबहार परियोजना के शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के पट्टे को भारत को देने का करार शामिल है जिसमें भारत को 18 माह तक इस बंदरगाह की संचालन का अधिकार दिया गया है।

सुरक्षा, व्यापार एवं ऊर्जा के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से बातचीत की. इसके बाद दोनों पक्षों ने नौ समझौतों पर दस्तख़त किए जिसमें दोहरे कराधान से जुड़ा एक समझौता भी शामिल है.

अपनी लंबी बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों नेताओं ने ठोस एवं लाभकारी चर्चा की.’ रूहानी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा दिखाती है कि दोनों देश कैसे संपर्क सहित प्रमुख क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत बनाना चाहते हैं.

अपनी विस्तृत वार्ता का ब्यौरा देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य चुनौतियों से पैदा हुए खतरों पर चर्चा की. रूहानी ने कहा, ‘हम आतंकवाद एवं चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

ईरानी नेता ने यह भी कहा कि कूटनीति एवं राजनीतिक पहलों के जरिए क्षेत्रीय संघर्ष सुलझाए जाने चाहिए. पीएम मोदी ने रणनीतिक तौर पर अहम चाबहार पोर्ट को विकसित करने में प्रदर्शित किए गए नेतृत्व के लिए रूहानी की तारीफ भी की. वीजा प्रक्रिया आसान बनाने का भी संकल्प किया गया, इससे पहले, राष्ट्रपति भवन में रूहानी का स्वागत किया गया, सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूहानी से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

दोनों देशों के बीच दोहरा कराधान बचाव और वित्तीय अपवंचन रोधक करार भी हुआ है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि यह करार भारत द्वारा अन्य देशों के साथ किए गए समझौतों की तर्ज पर ही है. बयान में कहा गया है, ‘इस करार से भारत से ईरान और ईरान से भारत को निवेश, प्रौद्योगिकी और पेशेवरों का प्रवाह बढ़ेगा तथा दोहरे कराधान से बचाव हो सकेगा.’

सीबीडीटी ने कहा, ‘इससे कर मामलों में पारदर्शिता में सुधार होगा और कर चोरी तथा कर अपवंचना को रोका जा सकेगा. इसके अलावा यह समझौता जी-20 के तहत ओईसीडी के आधार क्षरण और मुनाफा स्थानांतरण (बीईपीएस) परियोजना संधि के न्यूनमत मानकों को भी पूरा करेगा.’attacknews.in

रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी 5000 करोड़ रूपये बैंकों से लेकर फरार Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। बैंकों से हज़ारों करोड़ का कर्ज लेकर भाग जाने वालों की लिस्ट में पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी भी शामिल हो गए हैं।

कोठारी पर आरोप है कि उन्होंने देश के पांच सरकारी बैंकों से करीब 5,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और अब उसे चुकाए बिना फरार हैं.

कोठारी पर बकाया कर्ज की खबर तब आई, जब पंजाब नेशनल बैंक में नीरव मोदी के 11,345 करोड़ रुपए के घोटाले का शोर चरम पर है.

कोठारी पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक हैं, कोठारी के पिता मनसुख भाई कोठारी गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने अगस्त 1973 में पान मसाले का धंधा शुरू किया और अपने प्रॉडक्ट को नाम दिया, ‘पान पराग.’ साल 1983 से 1987 के बीच पान पराग विज्ञापन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर सामने आई.

मनसुख भाई के दो बेटे हुए. दीपक और विक्रम कोठारी. पिता का धंधा इन्हीं दोनों के बीच बंटा. दीपक के हिस्से में आया पान पराग और विक्रम के हिस्से में आई पेन कंपनी रोटोमैक.

विक्रम ने इसे चमकाने की खूब कोशिश की. सलमान खान जैसे स्टार को ब्रांड एंबैस्डर बनाकर प्रचार करवाया. इसी कंपनी के विस्तार के लिए कोठारी ने बैंकों से लोन लिया, लेकिन धंधा नहीं चला, तो वो बैंकों का पैसा नहीं चुका पाए.

कोठारी ने कानपुर में बैंकों से अघाकर लोन लिया, उस पर दबाकर ब्याज चढ़ा, लेकिन अब बैंकों के पास कॉलर पकड़ने के लिए कोई नहीं है.

कोठारी ने कर्ज लिया है इन बैंकों से

कोठारी कानपुर में रहते थे, जहां इनके कई घर हैं और ऑफिस है. कोठारी पर पांच सरकारी बैंकों का 5,000 करोड़ रुपए बकाया है. ये कर्ज इन्होंने 2010 में लेना शुरू किया था.

यूनियन बैंक के स्थानीय मैनेजर के मुताबिक कोठारी ने पांच बैंकों से करीब तीन हज़ार करोड़ रुपए का लोन लिया था, जो 2018 तक ब्याज लगने के बाद 5,000 करोड़ रुपए हो गया.

कोठारी पर किस बैंक का कितना बकाया है:

इंडियन ओवरसीज़ बैंक: 1400 करोड़
बैंक ऑफ इंडिया: 1395 करोड़
बैंक ऑफ बड़ौदा: 600 करोड़
यूनियन बैंक: 485 करोड़
इलाहाबाद बैंक: 352 करोड़

इसके अलावा कोठारी पर 600 करोड़ रुपए का एक चेक बाउंस होने का भी मामला है, जिसमें पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

कोठारी को बैंकों से पैसा कैसे मिला

आम आदमी को बैंक से भले एक लाख रुपए का भी कर्ज न मिले, लेकिन ऐसे बड़े व्यवसायियों के साथ बैंक हमेशा कॉपरेट करते नज़र आते हैं. अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबित बैंकों ने कोठारी की संपत्ति को ज़्यादा करके आंका, जिससे उन्हें ज़्यादा लोन मिला. यानी कोठारी ने अपनी संपत्ति जितनी कीमत की दिखाई थी, वो उससे कहीं कम कीमत की है. कोठारी को अपने दिवंगत पिता मनसुख भाई कोठारी की साख का भी खूब फायदा हुआ.

कोठारी भाग गए हैं

पहला कयास तो यही लगाया जा रहा है कि इतने कर्ज और गिरफ्तारी के डर से कोठारी देश छोड़कर भाग गए हैं. कानपुर के कुछ स्थानीय लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि कोठारी को सालभर से किसी ने शहर में नहीं देखा. हालांकि, मीडिया से जुड़े कानपुर के सूत्र कहते हैं कि कोठारी देश छोड़कर नहीं भागे हैं और उनका कानपुर आना-जाना रहता है.

इन सूत्रों का दावा है कि जनवरी में कोठारी को कर्ज देने वाले बैंकों की मीटिंग हुई थी, जिसमें कोठारी अपने बेटे राहुल के साथ आए और आश्वासन दिया कि वो कर्ज वापस कर देंगे. कोठारी के घर के चौकीदार विक्रम कोठारी के घर में होने या आने-जाने पर सीधा जवाब नहीं देते, पर विक्रम के बेटे राहुल के कानपुर में होने की बात स्वीकार करते हैं. बैंक कई बार कोठारी को पैसा चुकाने का नोटिस भेज चुके हैं.

बैंक क्या कह रहे हैं

यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर पीके अवस्थी का कहना है, ‘रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने बैंक से 485 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया. इसे देखते हुए NCNT के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रक्रिया में कोठारी की संपत्ति बेची जा सकती है.’ इलाहाबाद बैंक के ब्रांच मैनेजर राजेश गुप्ता का बयान है, ‘अगर विक्रम कोठारी लोन नहीं चुकाते हैं, तो उनकी संपत्ति बेचकर पैसे रिकवर किए जाएंगे.’

बैंकों ने किया ये है कि कोठारी के कर्ज को NPA में डाल दिया. NPA यानी Non-performing Asset. इसे यूं समझिए कि जब कोई बैंक किसी को लोन देता है, तो वो लोन उस बैंक की संपत्ति होता है. मतलब बैंक इस उम्मीद से लोन देता है कि जो पैसा उसने दिया है, वो ब्याज समेत वापस आएगा. पर जब ये पैसा वापस नहीं आता, तो बैंक इसे अपनी ऐसी संपत्ति मान लेता है, जिससे उसे कोई फायदा नहीं हो रहा है. कर्ज के मामले में NPA वो पैसा होता है, जिसकी वसूली की उम्मीद खुद बैंक छोड़ चुका होता है.

इलाहाबाद बैंक ने कोठारी की तीन संपत्तियों की नीलामी के लिए 5 सितंबर 2017 की तारीख रखी थी. इसमें कानपुर में माल रोड की कोठी, सर्वोदय नगर के इंद्रधनुष अपार्टमेंट का फ्लैट और बिठूर का फार्म हाउस था. बैंक ने इन तीन संपत्तियों की कुल कीमत 17 करोड़ रुपए रखी थी, लेकिन कोठारी की रसूख और पहुंच के चलते बड़ी बोली लगी ही नहीं और संपत्ति नहीं बिकी.

दावा ये है कि इंडियन ओवरसीज़ बैंक कोठारी के 650 करोड़ के डिपॉज़िट (FDR) जब्त कर चुका है, जबकि कोठारी पर बैंक का कुल कर्ज 1,400 करोड़ रुपए का है. एक और महत्वपूर्ण बात ये भी कि जब कोठारी ने 2010 में इस बैंक से 150 करोड़ रुपए का लोन लिया था, तो 2018 तक कुल बकाया इतना कैसे बढ़ गया. कोठारी पर जितना कर्ज बकाया है, उसके मुकाबले बैंकों के पास कोठारी की मुश्किल से 20% संपत्ति है.attacknews.in

अधिकतर बैंक अधिकारी इसे घोटाला न बताकर NPA कह रहे हैं यानी वो कर्ज, जिसके वसूले जाने की संभावना खत्म हो चुकी है. वहीं अभी सिर्फ पांच बैंकों के बकाए की बात सामने आई है. आगे कितने खुलासे होंगे, पता नहीं.

कानपुर की माल रोड पर सिटी सेंटर में रोटोमैक का जो ऑफिस है, वो पिछले कई दिनों से बंद है. रोटोमैक में मैनेजर लेवल पर काम करने वाले अधिकतर अधिकारी दो-ढाई महीने पहले नौकरी छोड़ चुके हैं. कुछ छोटे कर्मचारी औपचारिकता के लिए ऑफिस आते हैं, लेकिन कंपनी का कारोबार मंदा है.attacknews.in

महामस्तकाभिषेक के लिए पहला कलश 11 करोड़ में खरीदा गया Attack News

श्रवणबेलगोला 17 फरवरी। राजस्थान के बिजनेसमैन अशोक पाटनी ने शनिवार को श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के लिए 11.6 करोड़ रुपए में एक कलश खरीदा. इस कलश में अभिषेक के लिए दूध, शहद, जड़ीबूटियां, केसर, चंदन, नारियल पानी और कई महंगी चीजें शामिल थीं. बता दें 12 साल में एक बार बाहुबली या गोमतेश्वर की 58.8 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा का अभिषेक होता है. संगठित समिति के सूत्रों के दावे के अनुसार पाटनी ने करीब 12 करोड़ रुपए में ये कलश खरीदा है.

पहला कलश खरीदने वाले को ही गोमतेश्वर की मूर्ति का पहला अभिषेक करने का विशेषाधिकार मिलता है. अशोक पाटनी और उनका परिवार शनिवार को दोपहर 2:32 बजे महामस्तकाभिषेक की रस्म निभाएगा. पाटनी जयपुर में आरके मार्बल्स नाम की बहुराष्ट्रीय कंपनी चलाते हैं.

साल 2006 में भी उन्होंने 87वें महामस्ताभिषेक में कलश को 1.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस रस्म से जुड़े एक जैन मंदिर ने बताया कि ये पैसा श्रवणबेलगोला में एक 200 बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने में खर्च किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा कलश कोलकाता स्थित व्यवसायी पंकज जैन और पारस जैन ने खरीदा है जिसकी कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है.

पहले दिन विशालकाय मूर्ति का 108 ऐसे ही कलशों से अभिषेक किया जाता है. इसके बाद हर रोज 1008 कलशों से अभिषेक किया जाएगा. से कार्यक्रम 26 फरवरी को संपन्‍न होगा. गरीब जैन तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर प्रशासन मुफ्त में कलश उपलब्ध करवाता है. इन कलशों को अस्थायी मचानों की मदद से मूर्ति के ऊपर तक ले जाया जाता है. इसके बाद इससे मूर्ति को स्नान कराया जाता है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री विंध्यागिरि पहाड़ियों के ऊपर बाहुबली की प्रतिमा तक पहुंचने के लिए 640 स्टेप्स झुलसाती धूप में चढ़े थे.

उन्होंने डॉली का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था और बाकी के भक्तों के साथ ही चलना पसंद किया. इस साल 7 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने इसका उद्घाटन किया था.attacknews.in

ट्रेन के पूरे कोच और विशेष ट्रेन की बुकिंग कोई भी ऑनलाइन कर सकता है Attack News

नईदिल्ली 17 फरवरी। किसी ट्रेन के पूरे एक कोच की बुकिंग या किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग अब ऑनलाइन संभव हो सकेगी. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों में यह जानकारी दी गई है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सकरुलर के मुताबिक आईआरसीटीसी की एकल खिडकी बुकिंग व्यवस्थी के माध्यम से पूर्ण शुल्क द एफटीआर पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सैलून की बुकिंग की जा सकती है।

यह परिपत्र इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि अब से कोई भी व्यक्ति या समूह जो एफटीआर पर ट्रेन या कोच बुक करना चाहता है, उन्हें आईआरसीटीसी से संपर्क करेंगे और आईआरसीटीसी उनकी ओर से ऑनलाइन बुकिंग कर देगा।

वर्तमान में इस तरह की बुकिंग के लिए संबंधित पक्ष को उस स्टेशन के स्टेशन मास्टर या मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के पास जाना होता है जहां से वह यात्रा शुरू करेगा और यात्रा के विवरण समेत एक लिखित आवेदन देना होता है।

पैसा जमा करने के बाद उन्हें एक रसीद दी जाती है जिसपर एक विशिष्ट एफटीआर संख्या दर्ज होती है।

अधिकारियों का कहना है कि यह प्रविया बहुत जटिल है जिस कारण बदलाव किया जाना अनिवार्य था।

हालांकि अब कुल किराये पर 30 प्रतिशत सेवा शुल्क के अलावा पांच प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा।attacknews.in

महाशिवरात्रि के बाद बाबा महाकाल ने दिए पंचमुखारविन्द के दर्शन Attack News

उज्जैन 17 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व 13 फरवरी को मनाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 9 दिन तक (5 से 13 फरवरी तक) महाशिवनवरात्रि पर्व मनाया गया।

परम्परा के अनुसार इस बार भी फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया (चन्द्र दर्शन) को भगवान श्री महाकाल ने शनिवार 17 फरवरी को अपरान्ह्ः में एक साथ पाॅच रूपों में भक्तों को दर्शन दिये। attacknews.in

महा-शिवरात्रि पश्चात वर्ष में एक ही बार एैसा अवसर आता है, जब एक साथ पाॅच मुखौटो के दर्शन श्रद्वालुओं को होते हैं।

भगवान श्री महाकाल ने पाॅच स्वरूपों में श्री मनमहेश, शिवतांडव, होल्कर, छबीना तथा उमा महेश के स्वरूप में 17 फरवरी कोे दर्शन दिये।

भगवान महाकाल की प्रतिदिन होने वाली सायं पूजा सायं 5 बजे के स्थान पर यह पूजन अपरान्ह्ः 3 बजे हुआ। उसके पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर के पाॅचों स्वरूपों का श्रृंगार किया गया तथा पंचमुखरविन्द के दर्शन शयन आरती रात्रि 11ः00 बजे तक श्रद्धालुओं ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।attacknews.in

पी नरहरि ने जनसंपर्क अधिकारियो को सोशल मीडिया से जुड़ने के दिए निर्देश,मुख्यालयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण Attack News

उज्जैन 17 फरवरी। आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि ने उज्जैन संभाग के सभी जनसम्पर्क अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निकट भविष्य में वे सभी फेसबुक, ट्विटर आदि पर अपना अकाउंट खोलें एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शासकीय योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इसके लिये उन्होंने प्रत्येक जनसम्पर्क कार्यालय में सोशल मीडिया विंग खोलने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही जनसम्पर्क अधिकारियों को मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

समीक्षा बैठक में उज्जैन संभाग के प्रभारी अपर संचालक श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा, प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरिशंकर शर्मा, श्री अनिल कुमार चन्देलकर, श्री जगदीश मालवीय, सहायक सूचना अधिकारी श्री शकील अहमद खान, सहायक संचालक श्री ईश्वरसिंह चौहान, प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया, श्री संजय ललित एवं श्री रामभरोस दाधीच आदि मौजूद थे।

आयुक्त जनसम्पर्क ने कहा कि प्रत्येक जिले में शीघ्र ही कलेक्टर के तथा संभाग स्तर पर संभागायुक्त के फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट खोले जायेंगे तथा इनके संचालन में सहयोग का कार्य जनसम्पर्क अधिकारियों को करना होगा।

श्री नरहरि ने कहा कि आने वाले समय में सोशल मीडिया भी अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। इसके लिये भी जनसम्पर्क विभाग को तैयारी करना होगी।

उन्होंने कहा कि सभी जनसम्पर्क अधिकारी मंत्रालय स्तर से होने वाली ट्वीट एवं फेसबुक कंटेंट को रीट्वीट व शेयर करेंगे।

उन्होंने इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह भी दी तथा कहा कि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु न तो शेयर होना चाहिये न ही उस पर कोई कमेंट किया जाना चाहिये।

सभी जनसम्पर्क अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों के प्रमुख वॉट्सअप ग्रुप में अवश्य शामिल हों।

आयुक्त जनसम्पर्क ने प्रत्येक जिले से जारी होने वाले समाचारों एवं सफलता की कहानी की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन, जनसुनवाई से होने वाले लाभ का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन की योजनाओं से लाभ लेने वाले व्यक्तियों के छोटे-छोटे वीडियो स्पॉट बनाये जायें और इनको स्थानीय केबल पर चलवाया जाये, जिससे अन्य लोग भी योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित हो सकें।

आयुक्त जनसम्पर्क ने प्रत्येक जिले में पत्रकारों एवं प्रशासन के मध्य सामन्जस्य बनाने के लिये त्रैमासिक बैठकों का आयोजन करने, अन्तर्जिला एवं अन्तर्संभागीय प्रेसटूर आयोजित करने, पत्रकार कल्याण के प्रकरणों का तुरन्त निराकरण करने तथा समय पर अधिमान्यता समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये हैं।

पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा

आयुक्त श्री पी.नरहरि ने उज्जयिनी होटल में स्थानीय प्रेस के सम्पादकों एवं प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की।

उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर विशेष ध्यान देगा। श्री नरहरि ने कहा कि अधिमान्यता, स्वास्थ्य बीमा एवं पत्रकार कल्याण आदि योजनाओं का दायरा बढ़ाया जायेगा।

आयुक्त जनसम्पर्क ने पत्रकारों की मांग पर आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार कर पत्रकारों के माता-पिता को भी इस योजना से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने स्वास्थ्य बीमा की अधिकतम सीमा बढ़ाने के लिये भी आश्वस्त किया है।

श्री नरहरि ने कहा है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर पत्रकारों को विकास योजनाओं का अवलोकन कराने के लिये क्षेत्र भ्रमण पर ले जाया जायेगा।

प्रचार सहायक श्री उज्जैनिया का सम्मान

प्रेस से संवाद के दौरान श्री विशाल हाड़ा के आग्रह पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रेस के लिये श्रेष्ठ दर्शन व्यवस्था करने के लिये प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया का सम्मान आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि एवं श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया।

दलाल के साथ रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर गिरफ्तार,लोन स्वीकृति के लिए मांगे थे 25 हजार Attack News

रतलाम 17 फरवरी । यूनियन बैंक आॅफ इंडिया नामली जिला रतलाम के ब्रांच मैनेजर महेन्द्र सिंह डहेरिया और उनके दलाल दिलीप शर्मा को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते आज शनिवार दोपहर को रंगे हाथों पकड़ा है।

ब्रांच मैनेजर डहेरिया ने यह रिश्वत 4 लाख 25 हजार रुपए के लोन की पहले किश्त देने के ऐवज में हिम्मत सिंह भाटी निवासी ग्वालखेड़ी जिला रतलाम से मांगी थी। हिम्मत सिंह भाटी को पशु चिकित्सालय विभाग रतलाम द्वारा आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना के तहत यह लोन स्वीकृत हुआ था।

उज्जैन एसपी गीतेश गर्ग के अनुसार, हिम्मत सिंह भाटी से मिली शिकायत के बाद महेन्द्र सिंह डहेरिया और उसके दलाल दिलीप शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव के अनुसार, हिम्मत सिंह भाटी से 25 हजार रुपए, जिनमें 2 हजार रुपए के 12 नोट और 500 रुपए के दो नोट लेकर आज शनिवार को ब्रांच मैनेजर महेन्द्र सिंह डहेरिया के पास बैंक शाखा पहुंचा था। महेन्द्र सिंह डहेरिया ने हिम्मत सिंह भाटी को पास खड़े दलाल दिलीप शर्मा को पैसे देने का कहा।attacknews.in

दिलीप शर्मा, यूनियन बैंक की नामली शाखा से ही बाबू के पद से रिटायर कर्मचारी है। दिलीप शर्मा, हिम्मत सिंह भाटी को लेकर बैंक के बाहर गया। बाहर गेट पर जैसे ही दिलीप शर्मा ने हिम्मत सिंह भाटी से पैसे लेकर अपनी पैंट की जेब में रखे, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने दिलीप शर्मा को दबोच लिया।

मुकदमा कायम करने के बाद हिम्मत सिंह भाटी और दिलीप शर्मा को मुचलके पर जमानत दे दी गई। महेन्द्र सिंह डहेरिया, मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल अभी नामली में ही रहता है।attacknews.in

गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक हेमंत कटारे पहुंचे हाईकोर्ट Attack News

भोपाल 17 फरवरी । पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घिरे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे अब हाईकोर्ट पहुँच गए है।

पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गईं 2 FIR को उन्होंने चुनौती दी है | अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई गई है|

अलग-अलग याचिकाओं में भोपाल में दर्ज दो एफआईआर को रद्द करने की अपील करते हुए हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की हैं। ये याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन ने दायर की हैं।

इन याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई संभव है| फिलहाल दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही हेमंत कटारे फरार चल रहे है और उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की है| पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश भी कर रही है|

गौरतलब है कि भिंड जिले के अटेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे ने पहले छात्रा पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया था, जेल में रहते हुए लड़की ने आवेदन देकर कटारे के खिलाफ महिला थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया, वहीं लड़की की माँ ने भी कटारे और उसके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है|

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उनपर दुष्कर्म, अपहरण, अवैध तरीके से रखे जाने और धमकी सहित कई मामलों में केस दर्ज किया है।

जेल से रिहा होने के बाद युवती ने कई खुलासे भी किये हैं और हेमंत कटारे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं| साथ ही क्राइम ब्रांच और एएसपी रश्मि मिश्रा पर भी आरोप लगाए हैं, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है|

बता दें माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने 16 फरवरी को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है।attacknews.in

गुरु की नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर सके और चेलों ने बदले में मौत के घाट उतार दिया Attack News

मथुरा, 17 फरवरी । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बरसाना के एक आश्रम में रह रहे दो चेलों पर आरोप लगा है कि दोनों ने गुरू द्वारा निकाल दिए जाने से नाराज होकर गुरुवार रात धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी मिलने पर गुरु के गुरुभाई की तहरीर पर दोनों आरोपी चेलों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक (छाता) जगवीर सिंह चौहान के अनुसार, ‘‘बरसाना में प्रियाकुण्ड के पीछे बनी वृषभान नंदिनी कालोनी में स्थापित करुणामयी कुंज आश्रम के संस्थापक बाबा कृष्ण गोविंद दास (40) आश्रम के मंदिर में सुबह मृत पाए गए। हत्यारों ने उनके पैरों पर बहुत तेज धार वाले हथियार से वार किए थे। जिसके चलते अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी मृत्यु हो गई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इस संबंध में उनके गुरुभाई कृपासिंधु दास ने संत के दो शिष्यों मुरारी दास और श्याम दास पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के नाम रिपोर्ट दर्ज करके मुरारी को हिरासत में ले लिया है।’’

कृपा सिंधु दास ने पुलिस को बताया है कि कृष्ण गोविंद दास ने उन दोनों को आश्रम का कोई काम सौंपा था जो उन्होंने नहीं किया। इस पर नाराज बाबा ने उन दोनों को आश्रम से निकाल दिया था। जिससे वे दोनों उनसे खफा चल रहे थे। पूरा शक है कि इस हत्याकाण्ड में उनका ही हाथ है।’’attacknews.in

आपा खोई मेनका गांधी सरेआम गाली देकर अधिकारी को डांटते बोली:हरामजादे की तरह मोटे हो रहे हो Attack News

बरेली 17 फरवरी । केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जनता दरबार के दौरान एक अफसर पर अपना आपा खो बैठी।

शुक्रवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची और जनता दरबार लगाया। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री ने यहां पहुंचे अफसरों को जनता के सामने ही खूब खरी खोटी सुनाई। मेनका गांधी इस कहर अपना आपा खो बैठी कि अफसर को सरेआम गाली दे डाली।

दरअसल पूरा मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है।

मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में जनता दरबार लगा रही थीं। यहां जनता ने कोटा सिस्टम में भ्रष्टाचार की शिकायत की। जिसपर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री आगबबूला हो गईं और उन्होंने सबके सामने ही अफसरों को ज़ोरदार फटकार लगाई।

इतना ही नहीं इस मामले में एक सप्लाई इंस्पेक्टर पर मेनका को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे कह दिया तुम हरामजादे की तरह मोटे हो रहे हो। तुम बुरे आदमी हो मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाउंगी।

इतना ही नहीं लोगों की शिकायत पर मेनका ने सबके सामने अधिकारियों से कहा, शर्म करिये क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है इस तरह से नहीं।

आपको बता दें कि मेनका गांधी शुक्रवार को कई जगहों पर जनता के साथ बैठक की थी। जहां बुजुर्ग और गरीब लोगों ने उनके कोटेदारों और सप्लाई इंस्पेक्टर की खूब शिकायतें की। कई सारी विधवा महिलाओं ने भी उनसे शिकायत की थी।attacknews.in