डाटाविंड देगा 1 रूपये प्रतिदिन अनलिमिटेड डाटा Attack News

नयी दिल्ली, 04 फरवरी । इंटरनेट के उपयोग के लिए किफायती स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ मिलकर प्रतिदिन एक रुपये में अनिलिमिटेड डाटा सेवा शुरू करने जा रही है।

कंपनी के प्रमुख सुनीत सिंह तुली ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि इसको लेकर बीएसएनएल से करार किया जा चुका है और इस महीने के मध्य तक यह सेवा शुरू की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी के पेंटेंट ऐ ‘मेरानेट’ का उपयोग किया जायेगा।attacknews.in

‘पैडमैन’ में अमिताभ बच्चन भी है और पूरा देश इनके लिए पागल है:बाल्की Attack News

मुंबई 04 फरवरी । बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के लिये पूरा देश पागल है।

आर.बाल्की ने अपनी पहली फिल्म ‘चीनी कम’ से लेकर आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ तक अपनी सभी फिल्मों में अमिताभ बच्चन को स्थान दिया है। बाल्की का कहना है कि पूरा देश बिग बी के लिए पागल है और वह खुद इस दीवानगी का हिस्सा भर हैं।attacknews.in

बाल्की से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिग बी के लिए दीवाने हैं, उन्होंने कहा, “मैं ही अमिताभ बच्चन के लिए पागल नहीं हूं, बल्कि पूरा देश पागल है। मैं तो सिर्फ इस देश का एक हिस्सा हूं।attacknews.in

मैं आपको बताता हूं कि फिल्म (पैडमैन) में भी मिस्टर बच्चन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हां, यह अतिथि भूमिका है, लेकिन एक बार आप फिल्म देखेंगे तो कहानी में उसकी प्रासंगिकता को समझेंगे।

मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि मैं उन्हें अपनी फिल्मों को कहीं न कहीं जरूर जगह देता हूं, लेकिन उनका निभाया किरदार हर फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होता है।”attacknews.in

उल्लेखनीय है कि फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका हैं। ट्विंकल खन्ना निर्मित यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। उन्हें इस आविष्कार के लिए पद्म श्री से भी नवाजा गया था। यह फिल्म 09 फरवरी को रिलीज होगी।attacknews.in

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेषों और गुरूग्रंथ साहिब की स्थापना की याद को समेटे पहचान को तरसती शांतिधाम पहाड़ी Attack News

भागलपुर/पटना, 04 फरवरी । देश-विदेश के लाखों पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र तथा मनोरम स्थल के रूप में प्रसिद्ध होने के बावजूद गंगा नदी के बीचों-बीच स्थित शांति धाम पहाड़ी आज पर्यटन स्थल की पहचान हासिल करने के लिए तरस रही है।attacknews.in

बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव के निकट उत्तरवाहिनी गंगा नदी की निरंतर प्रवाहमान जलधारा का सैकड़ों वर्ष से साक्षी रही यह पहाड़ी अपने मनोरम दृश्य के कारण हर साल लाखों पर्यटकों को यहां आने के लिए विवश करती है। वहीं, यहां स्थापित मंदिर और ब्रह्मलीन शांति बाबा की समाधि होने के कारण आस्था और विश्वास के सहारे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी खिंचे चले आते हैं।attacknews.in

इसके अलावा गंगा नदी के दूसरे किनारे प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक एवं बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं। यहां के बाद ये पर्यटक एक बार शांति धाम पहाड़ी तथा इससे सटी दो अन्य पहाड़ियों पर घूमने लिए अवश्य जाते हैं। यह पहाड़ी सिख श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। पहाड़ी पर स्थित मंदिर में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरू ग्रंथ साहिब स्थापित होने के कारण इसे नानकशाही के नाम से भी जाना जाता है।attacknews.in

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थल के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने की पूरी क्षमता होने और स्थानीय स्तर पर लगातार मांग किये जाने के बावजूद सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले वर्ष जिलाधिकारी के निर्देश पर गोपालपुर की तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रत्ना श्रीवास्तव ने शांति धाम पहाड़ी के साथ ही दो अन्य पहाड़ियों का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां नौका विहार सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।attacknews.in

वहीं, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की प्रबंध निदेशक इनायत खान ने राजधानी पटना में बताया कि शांति धाम एवं अन्य दो पहाड़ियों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का निगम के पास फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इस तरह के निर्णय सरकार के स्तर पर लिये जाते हैं। निगम इन फैसलों काे केवल क्रियान्वित करता है।

सुश्री खान ने बताया कि हालांकि यदि इन स्थलों में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने की क्षमता है और इसके लिए स्थानीय स्तर आग्रह पत्र संबंधित विभाग को भेजा जाय तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और इस कार्य में निगम भी पूरी तन्मयता से काम कर रहा है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां ब्रह्मलीन शांति बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा कनाडा, सिंगापुर और नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कहलगांव नगर पंचायत की ओर से गंगा तट और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जो पर्याप्त नहीं है। पहाड़ी तक पहुंचने के लिए नौका की नि:शुल्क व्यवस्था भी की जाती है। लेकिन, बड़ी संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं के गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने के लिए और व्यापक इंतेजाम किये जाने की जरूरत है।attacknews.in

धाम एवं आश्रम का संचालन करने वाले शांति बाबा के शिष्य केदार शर्मा उर्फ केदार बाबा बताते हैं कि वर्ष 1900 में राजस्थान के झंझनू जिले में जन्मे शांति बाबा के बचपन का नाम वंशीधर था। उन्होंने पहाड़ी पर आकर वर्षों तक कठोर तपस्या की और अंतत: समाधिस्थ हो गये। उनके अनुयायियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यहां भारी भीड़ होती है। साथ ही इसकी प्राकृतिक छटा इसे मनोरम बनाता है। ऐसे में सरकार की ओर से यदि इन पहाड़ियों को पर्यटक स्थल की पहचान दी जाये तो बेहतर होगा।attacknews.in

वहीं, जानकारों की मानें तो बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में एक स्थल शांति धाम पहाड़ी एवं दो अन्य पहाड़ियां भी हैं, जिसेे विकसित करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई है। यदि यहां भी हरिद्वार के लक्षमण झूला की तरह एक झूला बनवाकर इसे विकसित की जाय तो पर्यटन के दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। इससे यहां के हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके विकास के लिए केवल कदम उठाने की जरूरत है।attacknews.in

भारत में मुंह के कैंसर से 3 साल में मर चुके है 9 लाख से अधिक लोग Attack News

नयी दिल्ली 04 फरवरी। देश में ओरल (मुंह) कैंसर जिस तरह से महामारी के रूप में फैल रहा है उसको देखते हुए समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो अकेले भारत में अगले तीन साल में करीब नौ लाख लोगों का असामयिक निधन हो सकता है।attacknews.in

इंडियन कांउसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में कैंसर की बीमारी जिस तरह बढ़ रही है उसके कारण 2020 तक 17.3 लाख लोग इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित होंगे और करीब 8.8 लाख लोग इसकी वजह से जान गवां देंगे। इससे न केवल लाखों परिवार प्रभावित होंगे बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

कैंसर के उपचार पर होने वाले भारी भरकम खर्च तथा बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर ब्रिक्स देशों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।attacknews.in

ब्रिक्स ने हाल ही में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक केवल इन पांच ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका) में 2012 में कैंसर से संबंधित मौतों ने इनकी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया। इस बीमारी के चलते इन देशों को करीब 46.3 अरब डाॅलर का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 तक तम्बाकू जनित उत्पादों के सेवन से न केवल देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है बल्कि इसकी जीडीपी में भी गिरावट दर्ज की गई है। कैंसर के उपचार पर हुए भारी भरकम खर्च की वजह से 2012 में भारत ने कुल कार्यक्षमता में 6.7 अरब की कमी दर्ज की गयी जो आर्थिक विकास दर का 0.36 प्रतिशत है।attacknews.in

वायॅस ऑफ टौबेको विक्टिम्स (वीओटीवी) के संस्थापक एंव टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि तंबाकू के इस्तेमाल को कम करने के लिए राज्य सरकार को उच्चतम न्यायालय के आदेश की सख्ती से पालन होना चाहिए।attacknews.in

उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत मुंह के कैंसर का कारक तंबाकू उत्पाद है और प्रतिवर्ष तंबाकू उत्पादों के सेवन से 10 लाख लोगों की मौत हो रही है। ऐसी स्थिति में राज्यों को उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करवाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में एड्स, मलेरिया और टीबी से ज्यादा कैंसर से मौतें होती हैं। इसको नियंत्रित करने के लिए तंबाकू के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।attacknews.in

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में उच्चतम न्यायालय ने ट्विन्स पैंक में तम्बाकू पदार्थों जैसे गुटका, जर्दा, पान मसाला, खैनी इत्यादि की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुये खाद्य वस्तुओं के साथ तंबाकू और निकोटीन युक्त पादर्थों की बिक्री प्रतिबंध को पूर्णतया लागू करने के निर्देश दिए थे।

हेल्थ फांउडेशन (एसएचएफ) के ट्रस्टी संजय सेठ का कहना है कि ग्लोबल एडल्ट टौबेको सर्वे (गेट्स) के अनुसार भारत में 26.7 करोड़ लोग तंबाकू का उपभोग करते हैं जबकि 5500 बच्चे प्रतिदिन तंबाकू उत्पादों का सेवन शुरू करते हैं। इनमें से अधिकतर की मौत को तंबाकू पर प्रतिबंध लगा कर बचाया जा सकता है।attacknews.in

नई राष्ट्रीय फैलोशिप होगी शुरू,नियमों का उल्लंघन कर दी गई शोध परियोजनाओं की जांच शुरू Attack News

नयी दिल्ली 04 फरवरी । भारतीय सामाज विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई सी एस एस आर) के अध्यक्ष डॉ बी बी कुमार ने देश की समस्यायों को सुलझाने वाले विषयों पर मौलिक शोध कार्यों पर जोर देते हुए कहा है कि वह इस संस्थान में पहले से चली आ रही गड़बड़ियों को ठीक करने में लगे है तथा नियमों का उल्लंघन कर दी गई शोध परियोजनाओं की जांच करवा रहे हैं।attacknews.in

बिहार के बक्सर जिले के डुमरी गाँव मे जन्में डॉ कुमार ने एक विशेष भेंटवार्ता में यह भी कहा कि देश में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का भी राजनीतिकीकरण हुआ है और एक ही विषय पर बार-बार शोध से दुहराव हुआ है। इसलिए आज मौलिक शोध कार्य करने की अधिक जरूरत है।

उन्होंने भारतीय चिंतन परंपरा की चर्चा करते हुए बताया कि वह संत रविदास और आनंद कुमारस्वामी जैसे भारतीय मनीषियों पर नयी राष्ट्रीय फ़ेलोशिप शुरू करेंगे ।attacknews.in

धर्म भाषा संस्कृति से जुड़े विषयों पर अनेक ग्रंथ लिखनेवाले डॉ कुमार ने कहा कि इस समय इस संस्थान में 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त पड़े है और वह इस संस्थान को दुरुस्त करने के लिए इन पदों को भरने का काम कर रहे हैं।attacknews.in

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं दलित चिंतक सुखदेव थोराट का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष बने डॉ कुमार ने कहा कि देश मे समाज विज्ञान के क्षेत्र में मौलिक शोध कार्य बहुत कम होते हैं। अधिकतर लोग केवल अपने करियर के लिए शोध कार्य करते है। अब तक जो शोध कार्य हुए हैं उनमें से अधिक समाज को तोड़ने वाले शोध कार्य हुए हैं। आज जरूरत समाज को जोड़ने वाले शोध कार्य करने की है।attacknews.in

उन्होंने कहा कि शोध कार्य ऐसे विषयों पर होने चाहिए जिस से समाज और देश को फ़ायदा हो देश की समस्यायों को सुलझाने में मदद मिले।

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में वर्षों तक आदिवासी जीवन का अध्ययन करनेवाले डॉ कुमार ने कहा कि आईसीएसएसआर देश के 24 संस्थानों की फंडिंग करता है और सरकार से उसे 250 करोड़ रुपए का ही अनुदान मिलता है जबकि नैय्यर समिति ने दो हज़ार करोड़ रुपए देने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि सरकार की कोई ढिलाई नही रही बल्कि यह हमारी ढिलाई रही कि हम इस मामले को पुरजोर ढंग से आगे नही बढ़ा सकें।attacknews.in

उन्होंने बताया कि संस्थान में 208 पद हैं जिनमे से करीब 50 प्रतिशत खाली पड़े हैं इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। उप निदेशक के छह पद हैं पर आज केवल एक उप निदेशक हैं।

चौंसठ आदिवासी भाषाओं का कोष संपादित करने वाले इस शिक्षा शास्त्री ने यह भी कहा कि उनसे पहले इस संस्थान में कई तरह की गड़बड़ियां हुई हैं जिन्हें दूर करने का काम वह कर रहे है और इस संस्थान को पटरी पर लेने की कोशिश कर रहे हैं।attacknews.in

त्रिपुरा में चलो पलटाई के साथ राजनाथ सिंह का रोड़ शो Attack News

अगरतला, 04 फरवरी। त्रिपुरा में पिछले तीन दिन से छाये ‘चलो पलटाई’ (आओ, बदलाव करें) के नारों की गूंज के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकाला और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि भाजपा बदलाव की इस कोशिश में उनके साथ है।

श्री सिंह ने अगरतला के प्रसिद्ध दुर्गा बाड़ी मंदिर में पूजा -अर्चना की और यहीं से अपने रोड शो की शुरूआत की।

रोड शो में ढाक (दुर्गा पूजा पंडाल में बजाये जाने वाला वाद्य) बजा रहे ढाकिए आकर्षण का केंद्र रहें।attacknews.in

नई शिक्षा नीति की रिपोर्ट 31 मार्च तक सौंप दी जाएगी Attack News

नयी दिल्ली, 4 फरवरी । केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति पर काम कर रही है और इस विषय पर गठित सलाहकार समिति 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंप देगी। केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने यह जानकारी दी । मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने बताया कि रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इस पर मंत्रालय में विचार विमर्श होगा और फिर समिति की सिफारिशों को कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा।attacknews.in

सत्यपाल सिंह ने न्यूज़ एजेंसी को विशेष बातचीत में कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था ‘औपनिवेशिक’ सोच का अनुसरण करती है । नयी नीति में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार किया गया है ताकि उसे बदलते समय के अनुकूल बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पर गहन चर्चा की गई है और यह अपने अंतिम चरण में है तथा समिति 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंप देगी ।

सिंह ने जोर दिया कि देश की नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय असमानता और शिक्षा के बाजारू स्वरूप को खत्म किया जाएगा।attacknews.in

उन्होंने कहा कि नयी नीति में शिक्षा को सुलभ, सस्ता और लोगों की पहुंच के दायरे में लाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि देश में ज्यादा से ज्यादा इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टर पैदा किए जा सकें। इसके लिए विश्वस्तर की शिक्षा पद्धति तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2017 का मसौदा तैयार करने के लिए प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं पद्मविभूषण डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। पहले इस समिति की रिपोर्ट दिसंबर 2017 में आने वाली थी ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट में शिक्षा की गुणवत्ता को स्कूली स्तर से उच्चतर स्तर तक बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। पहली बार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये चार वर्षो में एक लाख करोड़ रूपये खर्च करने की बात कही गई है।attacknews.in

उन्होंने कहा कि नई नीति में प्रथामिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, उच्च शिक्षा के खर्च को वहन करने में असमर्थता और ज्यादातर लोगों तक शिक्षा की पहुंच को सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को रखा गया है।

सिंह ने बताया कि कौशल विकास एक बड़ा क्षेत्र है जहां सरकार ने जोर दिया है ।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में उच्च शिक्षा तक लोगों की पहुंच सिर्फ 25.6 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में यह 86 प्रतिशत, जर्मनी में 80 प्रतिशत और चीन में 60 प्रतिशत है ।attacknews.in

उन्होंने कहा कि हमने इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य रखा है।

सिंह ने कहा कि हमने कानून में संशोधन करते हुए शिक्षकों के प्रशिक्षण का मार्ग प्रशस्त किया है और अब 2019 तक शिक्षक प्रशिक्षित हो सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने पर जोर दे रही है। इसी उद्देश्य के लिये 20 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है।attacknews.in

भारत का दूरदर्शन 100 देशों में दिखाया जाएगा Attack News

नयी दिल्ली, चार फरवरी । सूचना और प्रसारण मंत्रालय दूरदर्शन के 24 घंटे के समाचार प्रसारक को करीब 100 देशों में दिखाने पर विचार कर रहा है। ऐसा विदेश में रह रहे प्रवासियों तक पहुंच बनाने और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत के नजरिए को रखने के मद्देनजर हो रहा है।attacknews.in

फिलहाल, डीडी इंडिया विदेशों में प्रसारित होता है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रसारित होते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, चीन और संयुक्त अरब अमीरात समेत कुछ मुल्कों में ही 24 घंटे खबरें और समसामयिक कार्यक्रम भी प्रसारित करता है।attacknews.in

अधिकारी ने बताया, ‘‘ मंत्रालय चौबीसों घंटे समाचार प्रसारक को कई देशों में विस्तारित करने पर विचार कर रहा है। इस बाबत विभिन्न मापदंडों पर डेटा संकलित किया जा रहा है।’’

अधिकारी ने बताया कि किसी देश में समाचार प्रसारण का फैसला भारतीय चैनल को दिखाने के लिए स्थानीय केबल से तालमेल में आने वाले खर्च और उस देश में संवाददाता को रखने आदि का खर्चे जैसी आर्थिक जटिलताओं पर निर्भर करता है ।attacknews.in

अधिकारी ने बताया कि किसी देश में समाचारों का प्रसारण शुरू करने से पहले उस राष्ट्र की कुल आबादी में भारतीय प्रवासियों की संख्या, विदेशी निवेश का प्रवाह और निकासी तथा आने वाले सैलानियों की संख्या आदि पर विचार किया जाएगा।

मंत्रालय इन बातों पर भी गौर करेगा कि क्या भारत के उस देश के साथ सामरिक संबंध हैं? उस देश में प्रधानमंत्री की यात्राओं की संख्या कितनी है।attacknews.in

26/11 हमले के बाद महाराष्ट्र पुलिस को मिली बुलेट प्रूफ जैकेट परीक्षण में असफल,वापस लौटाई Attack News

मुंबई, चार फरवरी । 26/11 को हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने खुद को मिली 4600 बुलेट प्रूफ जैकेटों में से एक तिहाई यानी कुल 1430 जैकेटें निर्माता को वापस कर दी गयी हैं। ये जैकेटें इसलिए लौटाई गईं क्योंकि ये एके-47 गोली परीक्षण में असफल रही थीं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खरीद और समन्वय) वीवी लक्ष्मीनारायण ने बताया, ‘‘एके-47 गोली परीक्षण में असफल रहने के कारण हमने 1400 से अधिक बुलेट प्रूफ जैकेट निर्माताओं को लौटा दी हैं।’’

यह जैकेट कानपुर स्थित निर्माता कंपनी को वापस की गयी है जहां से यह तीन खेप में आयी थीं।

पुलिस विभाग ने कंपनी को 5,000 बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का आदेश दिया था। यह कंपनी अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भी ऐसी जैकेट मुहैया कराती है। सीमा शुल्क ड्यूटी और अन्य शुल्कों के साथ 17 करोड़ रूपया दिये गये थे और 4600 जैकेटें मिली थीं।attacknews.in

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में आयोजित परीक्षणों में करीब 3,000 जैकेटें ही जांच में पास हो सकीं। उन्होंने बताया कि 1,430 जैकेटों को इसलिए वापस कर दिया गया क्योंकि परीक्षण के दौरान एके-47 की गोलियां इनमें से हो कर गुजर गईं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने निर्माता को नये माल से 1,430 जैकेटों को बदल देने को कहा। बुलेटप्रूफ जैकेट की गुणवत्ता और मानकों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और हम उन बुलेटप्रूफ जैकेट की जांच के बाद ही निर्माता से माल लेंगे।’’attacknews.in

2008 में हुए आतंकी हमलों में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत के बाद बुलेट प्रूफ जैकेटों की गुणवत्ता पर एक बहुत बड़ा विवाद शुरू हो गया था।

राज्य पुलिस को हमले के करीब नौ साल बाद, 2017 की अंतिम तिमाही में जैकेटों की खेप मिलनी शुरू हुई।attacknews.in

कांग्रेस ने कहा:विपक्ष की एकता के साथ राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री Attack News

नयी दिल्ली, चार फरवरी । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि वही (कांग्रेस) विपक्षी दलों की ‘‘एकता की धुरी’’ बनेगी तथा केवल राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प होंगे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक साक्षात्कार में दावा किया, ‘‘मोदीजी का विकल्प केवल और केवल राहुलजी हैं। कोई और नहीं हो सकता। कांग्रेस और देश के लोग राहुलजी को देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।’’attacknews.in

सुरजेवाला ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि अगले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प कौन बनेगा? उन्होंने कहा, ‘‘आज दो मॉडल हैं…मोदी मॉडल (जिसमें वह) दिन में छह बार कपड़े बदलते हैं, अपने कपड़ों की क्रीज भी खराब नहीं होने देते, अपनी वेशभूषा पर जितना समय लगाते हैं शायद शासन पर उतना समय नहीं लगाते। दूसरा मॉडल है राहुल गांधी का, जो सादगी, सरलता और साफगोई पर आधारित है। राहुल गांधी राजनीति में अपनी बेबाकी, पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए मशहूर हुए हैं। वह कठोर निर्णय लेने से भी कभी नहीं डरते।’’

विपक्षी एकता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बीजद, शिवसेना और अब तेदेपा धीरे-धीरे राजग से अलग हो रहे हैं जबकि ‘‘कांग्रेस विभिन्न दलों की एकता की धुरी बनती जा रही है। ‘‘यह एकता 2019 में बदलाव का आधार बनेगी।’’attacknews.in

ज्ञातव्य है कि शिवसेना पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह 2019 का चुनाव भाजपा के साथ नहीं लड़ेगी। केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के अन्य बड़े घटक तेदेपा ने भी पिछले दिनों पेश किए गए आम बजट पर निराशा जतायी है।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा संसद में पेश आम बजट में मध्यम वर्ग को निराशा हाथ लगने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को केवल जुमलों से छला है, दिया कुछ नहीं। नोटबंदी और जीएसटी की सबसे बड़ी मार भी इसी वर्ग पर सबसे अधिक पड़ी।attacknews.in

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के मुताबिक सबसे ज्यादा टैक्स भी यही वर्ग देता है। उन्हें यह लगता है कि सबसे ज्यादा अमीर यही वर्ग है जबकि सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा मेहनतकश और ईमानदार यही वर्ग है। इस वर्ग को आज महंगाई की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। इसीलिए मध्यम वर्ग इस बात को अच्छी तरह समझ गया है कि मोदी सरकार में ‘‘बातें बहुत और काम कुछ भी नहीं।’’attacknews.in

वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कर चुकाने के मामले में नौकरीपेशा वर्ग की प्रशंसा करने के बावजूद उन्हें आयकर के मामले में कोई बड़ी राहत नहीं दी है।

इस साल कर्नाटक सहित आठ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘तरक्की के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य कर्नाटक में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, ऐसा हमारा विश्वास है। हमने जिस तरह से कर्नाटक में विकास का एक मॉडल पेश किया है, चाहे वह ईवे बिल हो या कर्नाटक सरकार की अन्य योजनाएं हों, अब भारत सरकार भी मानती है कि उनका पूरे देश में क्रियान्वयन होना चाहिए।’’attacknews.in

उन्होंने कहा कि अगले चरण में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में जो चुनाव होंगे, उनका ट्रेलर दो दिन पहले राजस्थान के उप-चुनाव में आ चुका जहां कांग्रेस ने दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट जीती। उन्होंने कहा, ‘‘यह गुस्सा अकेले वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ नहीं है। यह मोदी सरकार एवं राजे सरकार के जुमलों से ठगी गई जनता द्वारा कांग्रेस को वापस लाने की बयार है। ’’

पिछले सप्ताह घोषित हुए उप-चुनावों के नतीजों में कांग्रेस ने अजमेर और अलवर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट जीत कर सत्तारूढ़ भाजपा को झटका दिया क्योंकि यह तीनों सीटें भगवा दल के पास थीं।attacknews.in

वर्ष 2018 में कर्नाटक, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की तीन प्राथमिकताएं पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है अखिल भारतीय कांग्रेस और देश भर में इसकी इकाइयों के संगठन का पुनर्गठन और बदलाव। उनकी अन्य प्राथमिकता एक ऐसे ‘विजन’ को तैयार कर लागू करना है जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ मिल सके। इस विजन में निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के सृजन के उपाय होंगे।attacknews.in

उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी के मॉडल में 12 उद्योगपतियों की मदद है जबकि राहुल गांधी के मॉडल में मध्यम एवं लघु उद्योग क्षेत्र को प्राथमिकता देकर उनके लिए मौके, बाजार और ऋण उपलब्ध कराना होगा।’’ उन्होंने कहा कि तीसरी प्राथमिकता है सामाजिक शांति एवं भाईचारे की बहाली। ‘‘मोदीजी यह भूल गये हैं कि जब सामाजिक तानाबाना टूटता है तो विकास का पहिया थम जाता है।’’

राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी का पहला महाधिवेशन कब होगा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी तारीख निश्चित नहीं हुई है। किंतु वर्ष 2019 और उसके बाद के समय में इस देश की संरचना के लिए एक नयी दृष्टि कांग्रेस इस अधिवेशन के माध्यम से देश को देगी।attacknews.in

गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस पर ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’ की राह पर चलने की धारणा के कारण अल्पसंख्यक वर्गों के मन में कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता के रूख को लेकर आशंका होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘ धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। राहुलजी शिवभक्त हैं। वह यदि आराधना और व्यक्तिगत विश्वास के लिए जाएं तो इसमें किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए?’’

उन्होंने कहा कि यह देश हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी का है। इसमें कांग्रेस का अटूट विश्वास है क्योंकि यह भावना संविधान और देश की आत्मा में भी है। कांग्रेस और देश की आत्मा एक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस परिपाटी को आजीवन निभायेंगे। राहुल गांधी भी इसके लिए संकल्पबद्ध हैं।’’attacknews.in

2017 में 7 हजार करोड़पतियों ने भारत छोड़ा Attack News

नयी दिल्ली, चार फरवरी। देश से बाहर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या में 2017 में 16% की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान 7,000 ऊंची नेटवर्थ वाले भारतीयों ने अपना स्थायी निवास (डोमिसाइल) बदल लिया। यह चीन के बाद विदेश चले जाने वाले करोड़पतियों की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।attacknews.in

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रपट के अनुसार 2017 में 7,000 करोड़पतियों ने अपना स्थायी निवास किसी और देश को बना लिया। वर्ष 2016 में यह संख्या 6,000 और 2015 में 4,000 थी।

वैश्विक स्तर पर 2017 में 10,000 चीनी करोड़पतियों ने अपना डोमिसाइल बदला था।attacknews.in

अन्य देशों के अमीरों का अपने देश से दूसरे देश में बस जाने की संख्या में तुर्की के 6,000, ब्रिटेन के 4,000, फ्रांस के 4,000 और रुस के 3,000 करोड़पतियों ने अपना डोमिसाइल बदला है।

स्थायी निवास बदलने के रुख के मुताबिक भारत के करोड़पति अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए हैं जबकि चीनी करोड़पतियों का रुख अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की ओर है।attacknews.in

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती पत्थरबाजों पर मेहरबान,9,730 पर से प्रकरण हटाये Attack News

श्री नगर 3 फरवरी । जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजी के 1745 मामलों में 9,730 युवाओं पर दर्ज केस वापस लेने की मंजूरी दी है। इनमें वर्ष 2008 से 2017 के बीच पत्थरबाजी के मामले व पहली बार पत्थरबाजी करने वाले युवाओं पर केस शामिल हैं। जिन लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए जाने हैं उसमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।attacknews.in

राज्य विधानसभा में विधायक आरएस पठानिया, शेख इशफाक जब्बार और अंजुम फाजली के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लिखित में यह जानकारी दी। सरकार ने मामले वापस लेने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिश पर कुछ शर्तो के साथ मामले वापस लिए गए हैं।

सरकार ने सुरक्षा कारणों का वास्ता देते हुए पहली बार पत्थरबाजी करने वाले युवाओं की विस्तार जानकारी देने से इन्कार कर दिया।attacknews.in

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षो के दौरान पत्थरबाजी की मामूली घटनाओं में शामिल होने वाले चार हजार युवाओं को माफी देने की भी सरकार ने सिफारिश की है।

वर्ष 2016 और 2017 में 3773 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 11,290 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 233 का अता पता नहीं है। सात मामले दर्ज नहीं किए गए और 1692 मामलों में चालान पेश किए गए तथा 1841 मामलों में जांच चल रही है।attacknews.in

जुलाई 2016 में कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी और इसमें 85 लोगों की मौत हो गई थी। वर्ष 2016 में पत्थरबाजी के 2904 मामले दर्ज किए गए और 8570 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वर्ष 2017 में 869 मामले दर्ज किए और 2720 लोगों को गिरफ्तार किया गया।attacknews.in

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दो वर्षो के दौरान सबसे अधिक लोग श्रीनगर जिला में 2330 गिरफ्तार किए गए, बारामुला में 2046, पुलवामा में 1385, कुपवाड़ा में 1123, अनंतनाग में 1118, बड़गाम में 783, गांदरबल में 714, शोपियां में 694, बांडीपोरा में 548, कुलगाम में 547 और डोडा में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।पत्थरबाजी की घटनाओं में 56 सरकारी कर्मचारी, 16 हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं को मिलाकर 4949 लोग संलिप्त पाए गए। 4074 लोग किसी भी अलगाववादी या आतंकवादी संगठन से संबधित नहीं थे।

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के विधायक आरएस पठानिया ने अपने प्रश्न का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुझे गलत व आधा अधूरा जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाबा अमरनाथ भूमि आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों या केस वापस लिए जाने का कोई ब्योरा नहीं दिया है।attacknews.in

गाडरवारा में किसानों के आंदोलन में यशवंत सिन्हा के धरने पर बैठने से मध्यप्रदेश की राजनीति गरमाई Attack News

नरसिंहपुर 3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी केनेता यशवंत सिन्हा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में किसानों की कथित मांगों के समर्थन में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.
नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने यशवंत सिन्हा को इस धरने की अनुमति नहीं दी है.

अवैध रूप से दिए जा रहे इस धरने के बाद भी जिला प्रशासन सिन्हा को हटाने के लिए किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं कर रहा है.

इस कारण यह माना जा रहा है कि सिन्हा के बागी तेवरों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र जैसे हालात नहीं बनाना चाहते हैं.

अभी तक शिवराज सिंह चौहान ने यशवंत सिन्हा से कोई संपर्क भी स्थापित नहीं किया है. सिन्हा के साथ किसान नेता शिवकुमार शर्मा भी धरने पर बैठे हैं.

धरना गाडरवारा में स्थापित एनटीपीसी के पॉवर प्लांट के लिए किसानों से ली गई जमीन के बदले मुआवजे की शर्तों के पालन को लेकर दिया जा रहा है.

किसान पिछले छह माह से यहां आंदोलन कर रहे हैं. यशवंत सिन्हा पिछले माह भी इस धरने में शामिल हुए थे.

उन्होंने जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन को पंद्रह दिन में मांगों का निराकरण करने का अल्टीमेटम दिया था. मांगों का निराकरण न होने के बाद सिन्हा फिर धरना देने आ गए. वे खटिया डाल कर धरने पर बैठे हैं.

एनटीपीसी को देना है बोनस और नौकरी

मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की जमीन काफी उपजाऊ जमीन है. यहां के किसान साल में तीन फसल लेते हैं. एनटीपीसी ने यहां पावर प्लांट स्थापित करने के लिए सात सौ किसानों की लगभग अठारह सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था.
किसानों को जमीन के बदले पंद्रह लाख रुपए प्रति एकड़ राशि देने का प्रस्ताव रखा गया था.

किसानों ने राशि बढ़ाने के लिए आंदोलन किया. केन्द्र सरकार के तत्कालीन ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रति एकड़ राशि बढ़ाकर अठारह लाख रुपए कर दी थी.

किसानों को हर साल तीस हजार रुपए प्रति एकड़ का बोनस दिए जाने का लिखित वादा भी किया था. बोनस की राशि तीस साल तक दी जानी है. प्लांट में परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दिए जाने का वादा भी किया गया था.

किसानों को वादे के अनुसार न तो बोनस का भुगतान किया गया और न ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी गई है. किसान नेता जंडेल सिंह कौरव कहते हैं कि एनटीपीसी की वादाखिलाफी के कारण कई परिवारों को मजदूरी कर गुजारा करना पड़ रहा है.

एनटीपीसी प्रबंधन पूरे विवाद से यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि उसने मुआवजे की पूरी राशि सरकार के पास जमा करा दी है. मध्यप्रदेश सरकार इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है.

यशवंत सिन्हा के आंदोलन में शामिल होने के बाद गाडरवारा में चल रहा किसानों का धरना सुर्खियों में आ गया. किसान आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था.

इसमें नाटकीय मोड़ उस वक्त आया जब पुलिस ने आंदोलन समाप्त कराने के लिए बल प्रयोग किया और किसानों के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज कर दिया. किसान लगभग पंद्रह दिन तक जेल में रहे.

एट्रोसिटी एक्ट में यह मुकदमा एनटीपीसी के कर्मचारी तुषार लाइडले की शिकायत पर दर्ज किया गया. लाइडले महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं.

गाडरवारा के आंदोलनकारी किसानों को लाइडले की जाति के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी. न ही किसानों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था.

इसके बाद भी पुलिस द्वारा एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किए जाने से विवाद शांत होने के बजाए बढ़ गया है.

लाइडले की जाति मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग की सूची में है. पुलिस द्वारा बगैर पुष्टि के मुकदमा दर्ज किए जाने पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. यशवंत सिन्हा किसानों पर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग भी कर रहे हैं.attacknews.in

सिन्हा से कलेक्टर अभय वर्मा, एसपी डॉ. मोनिका शुक्ला ने भी मुलाकात की. सिन्हा ने जब उनसे पूछा कि किस तरह किसानों पर फर्जी तरीके से मामला दर्ज किया गया है तो दोनों अधिकारी जवाब नहीं दे पाए.attacknews.in

एनटीपीसी भी अब इस बात से मुकर गई है कि उसने एट्रोसिटी एक्ट में कोई मुकदमा दर्ज कराया है.

नरसिंहपुर एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा है कि सिन्हा ने मुकदमा हटाने की मांग भी जोड़ दी है.

सिन्हा ने कहा कि वे मुकदमा हटने के बाद ही धरने से हटेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे विवाद में अब तक चुप्पी साधे हुए हैं.

यशवंत सिन्हा ने धरने पर बैठने के बाद किसानों के समर्थन में कुछ और मांगे भी जोड़ दी हैं. उन्होंने भावांतर योजना को भी तत्काल बंद करने की मांग की है.

कलेक्टर अभय वर्मा कहते हैं कि हमने यहां के हालातों और सिन्हा की मांगों की जानकारी सरकार को भेज दी है. किसानों को आंदोलन से अलग करने के लिए स्थानीय विधायक गोविंद सिंह पटेल सक्रिय हो गए हैं.attacknews.in

किसानों के आंदोलन को विभाजित करने की कोशिश भी स्थानीय स्तर पर चल रही है. दिलचस्प यह है कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भी आंदोलन से दूरी बना रखी है. वहीं राज्य के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सिन्हा के आंदोलन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे बाहरी व्यक्ति हैं, यहां आंदोलन क्यों कर रहे हैं समझ से परे है.attacknews.in

श्री महाकालेश्वर मन्दिर भारत में स्वच्छ आइकाॅनिक घोषित, 7.92 करोड़ राशि मिलेगी Attack News

उज्जैन 3 फरवरी । महाकाल मंदिर स्वच्छ आइकोनिक स्थल है, इसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा फेस 2 में देश के अन्य 10 स्थलों में से एक गोपनीय सर्वेक्षण में चुना गया है । स्वच्छ आइकॉनिक घोषित होने वाला मध्य प्रदेश का यह पहला मंदिर है।

नेशनल हाइड्रोपावर कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशलएक्टिविटी के अंतर्गत मंदिर को 7.92 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी ।attacknews.in

इसमें से प्रथम भुगतान 1.60 करोड़ का मंदिर को एडवांस्ड मैकेनाइज्ड क्लीनिंग एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट के अंतर्गत प्राप्त हो गया है । attacknews.in

इस राशि का प्रयोग आने वाले समय मे सोलर ऊर्जा, आर ओ वाटर यूनिट, ई रिक्शा, कैप्टिव सीवेज ट्रीटमेंट, अन्नक्षेत्र का आधुनिकिकरण,लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तथा लॉकर्स आदि में किया जाएगा।attacknews.in

प्रेरणा संवाद में शिवराज सिंह चौहान ने 50 लाख छात्रों के खातों में 344 करोड़ की राशि ट्रांसफर की,अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ और छात्रों से की चर्चा Attack News

भोपाल 3 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम में शालेय विद्यार्थियों से प्रेरक संवाद करते हुए उन्हें परीक्षाओं में सफल होने तथा उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। माडल स्कूल में अपने छात्र जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने परीक्षाओं में शानदार सफलता के लिये उन्हें महत्वपूर्ण सूत्र बताये। इस कार्यक्रम को दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से सभी जिलों के विद्यार्थियों ने सुना।

मुख्यमंत्री ने सफलता के अमूल्य मंत्र बताते हुये कहा कि सबसे जरूरी है – आत्मविश्वास क्योंकि आत्मविश्वास से शक्ति मिलती है और अपनी क्षमता पहचानने का ज्ञान बढ़ता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुये कहा कि हर विद्यार्थी में भरपूर क्षमता और प्रतिभा है। सिर्फ इसे पहचानकर आगे लाने की आवश्यकता है। उन्होंने तुलसीदास द्वारा रामायण की रचना करने और महाकवि कालिदास का उदाहरण देते हुये कहा कि इन दो महान व्यक्तियों में भरपूर क्षमता और प्रतिभा थी। जिसे उन्होंने स्वयं पहचाना और आज पूरी दुनिया उनका साहित्य पढ़ती है।

श्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि आत्मविश्वास के साथ सबसे जरूरी है लक्ष्य तय करना। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय करने के साथ ही उसे प्राप्त करने का एक रोडमैप बनाना भी जरूरी है। अपने बनाये रोडमैप पर बिना किसी भटकाव के चलना आवश्यक शर्त है।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे हमेशा सकारात्मक सोच और ऊर्जा से भरे रहें। किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचारों से दूर रहें। खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और प्रसन्नता के साथ सार्थक जीवन जीने का मार्ग तय करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे सभी उपाय किये हैं जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने और आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आये।

उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का संदर्भ देते हुये कहा कि 70 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने पर उच्च शिक्षा की पढ़ाई का खर्च सरकार भरेगी। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे 85 प्रतिशत नंबर लायें और प्रोत्साहन के रूप में सरकार से लेपटॉप भी प्राप्त करें।attacknews.in

उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि अपने बुजुर्गों, माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करें।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मॉडल स्कूल में स्थापित स्मार्ट क्लास रूम और ई-लायब्रेरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कुँवर विजय शाह, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मोहंती, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी उपस्थित थे।

एक क्लिक में 50 लाख विद्यार्थियों को मिली 344 करोड़ की राशि

प्रेरणा संवाद के पहले मुख्यमंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये बनाये गये सूचना प्रौद्योगिकी आधारित नवाचारों का शुभारंभ किया। उन्होंने मिशन वन-क्लिक योजना के अंतर्गत 50 लाख विद्यार्थियों को 344 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में उनके खातों में ट्रांसफर की।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 से शिक्षा विभाग द्वारा विभागों की 30 प्रकार की छात्रवृत्तियों का वितरण शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इससे पहले यह राशि कोषालय से बिल द्वारा विद्यार्थियों को दी जाती थी। अब इन सभी छात्रवृत्तियों का भुगतान मिशन वन-क्लिक के माध्यम से बैंको द्वारा सीधे छात्रों के खाते में किया जा रहा है। पिछले दो वर्षों में एक करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों को एक हजार 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं।

शाला सिद्धि अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने ‘शाला सिद्धि अभियान” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें 46 मानकों पर शालाओं का मूल्यांकन होगा। इनके आधार पर शालाओं का अकादमिक उन्नयन किया जायेगा। अच्छा कार्य कर रही शालाओं का प्रोत्साहन किया जायेगा और उन्हें शाला-सिद्धि पुरस्कार दिया जायेगा।

उन्होने एम.पी. कैरियर मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिये ‘एम.पी. कैरियर मोबाइल एप’ तैयार किया गया है। इसके माध्यम से सभी विद्यार्थियों का अभिरुचि परीक्षण करके नये सत्र में अप्रैल माह में विद्यार्थियों को रिपोर्ट दी जायेगी तथा रिपोर्ट के आधार पर पालकों एवं विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी की जायेगी।attacknews.in

इसी प्रकार विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान ‘विमर्श पोर्टल’ के माध्यम से किया जायेगा। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो देख पायेंगे और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकायें, पुराने प्रश्नपत्र तथा मॉडल उत्तर आदि जान सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक एवं स्कूलों को भी अकादमिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाया जायेगा। वर्ष में दो बार स्कूल अपना स्व-मूल्यांकन भी इसके माध्यम से कर सकेंगे। 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणामों के विश्लेषण के लिये सी.एम. डेशबोर्ड का शुभारंभ किया गया। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये कदम उठाये जायेंगे। उन्होने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये।

विद्यार्थियों से संवाद के बाद उन्होंने छठवीं और नवीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क सायकिलें प्रदान की। लोक शिक्षण आयुक्त श्री नीरज दुबे ने आभार व्यक्त किया।

सिर्फ पढाई करें, बाधाओं की चिंता छोड दें, सरकार उठायेगी शिक्षा का खर्च

  1. कोचिंग केन्द्रों के आस-पास लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  2. मुख्यमंत्री ने प्रेरणा संवाद में विद्यार्थियों के सवालों के दिये जवाब

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय माडल स्कूल में प्रेरणा संवाद के बाद विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये और उनकी शंकाओं का समाधान किया। विद्यार्थियों ने लक्ष्य तय करने, समय का प्रबंधन करने, पढ़ाई के लिये दिनचर्या तय करने, स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और अच्छे नंबर लाने का तनाव दूर करने के तरीकों से संबंधित सवाल पूछे।

मुख्यमंत्री ने एक शिक्षक, पालक और विद्यार्थियों के मामा के रूप में सहजता के साथ विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये और उनकी शंकाओं का समाधान किया।

सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र श्री अंकित पटेल ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बनने के लिये कोई लक्ष्य तय किया था।

इस पर मुख्यमंत्री ने अपने गाँव में बचपन में खेती और मजदूरों का मेहनताना बढ़ाने के लिये किये आंदोलन की चर्चा की। attacknews.in

डी.ए.वी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टी.टी.नगर की कॉमर्स संकाय की 12वीं कक्षा की छात्रा सुश्री दिपांशी पांडे ने स्कूलों में विद्यार्थियों की विशेष रूप से बेटियों की सुरक्षा के संबंध में सवाल किये।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी सभी उपायों को सुदृढ़ किया गया है। छात्रावासों में प्रवेश द्वार पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा रहे हैं। छात्रावास आने-जाने वाले रास्तों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बेटियों की गरिमा को धूमिल करने वाले दरिदों को फाँसी की सजा देने के लिये बनाये गये कानूनी प्रावधान का भी जिक्र किया।

सिर्फ कर्म पर ध्यान दें

सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के 11वीं के छात्र श्री आनंद लोधी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि एक दिन में बहुत सारे काम करने के बावजूद उन्हें तनाव क्यों नहीं होता।

इस पर मुख्यमंत्री ने गीता का श्लोक पढ़ते हुये बताया कि सिर्फ कर्म करने पर हमारा अधिकार है, परिणाम पर नहीं। इसलिये परिणाम पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपने कर्म पर ध्यान दें और यही दृष्टि जीवन में अपनायें तो तनाव नहीं होगा।

दसवीं कक्षा की छात्रा सुश्री पूजा कानस ने मुख्यमंत्री से कहा कि हर स्कूल में खेल सुविधा और खेल के मैदान होना चाहिये। attacknews.in

इस पर सहमति व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। शासकीय विद्यालयों में खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।

मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के श्री ऋतिक विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि अच्छे नंबर नहीं आ पाये तो माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया होना चाहिये।

इस पर मुख्यमंत्री ने सभी अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को किसी भी प्रकार का तनाव नहीं दें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि माता-पिता केवल लाड़-प्यार के कारण बच्चों को डाँटते है ताकि वे सजग और चैतन्य रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि केवल मेहनत और अच्छे से अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करें, अच्छे नंबर अवश्य आयेंगे।attacknews.in

विद्या विहार हायर सेकेण्डरी स्कूल की 11वीं की छात्रा सुश्री प्रियंका ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इंजीनियरिंग की शिक्षा लें, इसके लिये आईआईटी में सीट बढ़ाई जानी चाहिये।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसदिशा में कोशिश की जायेगी।

सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के 11वीं के छात्र श्री शिवालाल मंडलोई ने मुख्यमंत्री से पूछा कि शिक्षा व्यवस्था में व्यवहारिक शिक्षा को शामिल करने के लिये कौन से सुधार किये जा रहे हैं। attacknews.in

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के तीन उद्देश्य है ज्ञान देना, कौशल देना और नागरिक संस्कार देना। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में हम ज्ञान दे रहें हैं। अब कौशल देने पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया है। भोपाल में 600 करोड़ रूपये की लागत से ग्लोबल स्किल संस्थान जुलाई से काम करना शुरू कर देगा। इसके अलावा उत्कृष्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। शिक्षा पद्धति को मूल्य आधारित बनाने के लिये कोशिश की जा रही है। स्कूल-कॉलेजों में कॅरियर परामर्श की व्यवस्था भी की जा रही है।

डी.ए.वी हायर सेकेण्डरी स्कूल की 12वीं की छात्रा सुश्री मोनिका यादव ने सवाल किया कि शालाओं में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये सरकार ध्यान दे रही है, लेकिन कोचिंग संस्थाओं के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के लिये कौन से उपाय किये जा रहे हैं। attacknews.in

इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन शहरों में कोचिंग केन्द्र हैं, उनके आने-जाने वाले रास्तों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने और वहाँ पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा डॉयल-100 वाहनों को भी विशेष निर्देश इस संबंध में दिये गये हैं।

जरूरी है समय प्रबंधन

मे-फ्लावर स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र श्री अंकित ने पूछा कि व्यवहारिक ज्ञान देने के लिये कौन-कौन से प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करते हुए पढ़ाई के तरीकों में बदलाव लाने पर विचार किया जा रहा है।

मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सुश्री गुंजन बघेल ने मुख्यमंत्री से समय प्रबंधन के संबंध में सवाल करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के नाते वे स्वयं अपना समय प्रबंधन कैसे करते हैं।

इस पर मुख्यमंत्री ने सुबह साढ़े पाँच बजे से लेकर रात साढ़े ग्यारह बजे तक की दिनचर्या और कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारattacknews.in से बताया।