नीरव मोदी के बैंक खातों में जमा 44 करोड़ पर रोक लगाई,महंगी घड़ियों का जखीरा,आल्मारियां,संदूकें और बक्से जब्त Attack News

नईदिल्ली 23 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आज कहा कि उसने नीरव मोदी समूह के करीब 44 करोड रुपये कीमत की बैंक जमा और शेयरों के लेन देन पर रोक लगा दी है और अरबपति हीरा कोरोबारी से संबंधित स्थानों से आयातित घडियों का विशाल संग्रह जब्त किया है.

अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उन्होंने बैंक खातों और शेयरों के लेनदेन पर रोक लगा दी है. बैंक खातों में 30 करोड रुपये हैं, जबकि शेयरों की कीमत 13.86 करोड रुपये है.

उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में अरबपति हीरा कारोबारी से संबंधित अलग अलग स्थानों पर ईडी की तलाशी में महंगी घड़ियों का जखीरा, 176 स्टील की अल्मारियां, 158 संदूक और 60 अन्य बक्से जब्त किए गए हैं.

कल ही एजेंसी ने व्यापारी और उसके समूह की बैंक जमा, शेयर और लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं जिनकी कीमत 100 करोड रुपये से ज्यादा है.

ईडी और अन्य एजेंसियां मोदी, उसके मामा एवं गीतांजलि जेम्स के प्रोमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ जांच कर रही हैं.

दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शिकायत के बाद मामला सामने आया था कि उन्होंने बैंक के कुछ कर्मियों के साथ मिलकर कथित रूप से राष्ट्रीयकृत बैंक से 11,400 करोड रुपये की धोखाधडी की थी.

सीबीआई और ईडी ने मामले की जांच में दो-दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं. कहा जाता है कि आपराधिक मामला दर्ज होने से पहले ही मोदी और चोकसी ने देश छोड दिया था.attacknews.in

नेपाल में 13 मार्च को होगा नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव Attack News

काठमांडू 23 फरवरी । नेपाल के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की है कि देश में 13 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। आयोग के प्रवक्ता नवराज ढकाल के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली सहित राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार को अलग-अलग बैठकें करने के बाद यह तारीख निर्धारित की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद के सांसदों और प्रांतीय विधानसभाओं के विधायकों द्वारा एकल संक्रमणीय पद्धति से किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ढकाल ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति चुनाव के एक सप्ताह बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अलग से चुनाव कराया जाएगा।’’मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। ये अक्टूबर 2015 से इन पदों पर आसीन हैं।attacknews.in

दोनों विधायक मुख्य सचिव को घेरकर मार रहे थे,केजरीवाल के सलाहकार ने अपनी मौजूदगी में यह सब होते हुए देखा Attack News

नई दिल्ली 23 फरवरी। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से मारपीट मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के सामने मुख्य सचिव से मारपीट हुई थी। गुरुवार को केजरीवाल के सलाहकार का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया।

जैन ने अपने बयान में माना कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी और मारपीट हुई और ये घटना आधी रात 12 बजे के बाद की है।

जैन ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान मुख्य सचिव प्रकाश को घेरे हुए थे और उनकी आंखों के सामने वरिष्ठ नौकरशाह के साथ मारपीट की गई।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही कोर्ट ने खान और जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें तिहाड़ जेल में ही रहना होगा।

इधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश हो रही है। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार वी. के. जैन पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है।

दिल्ली सरकार के कर्मचारी अपनी सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने तक हर रोज अपने कार्यालयों के बाहर पांच मिनट का मौन धारण करेंगे। आईएएस एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है।

दोपहर के भोजन के अंतराल के दौरान मौन धारण कर विरोध जताने का यह निर्णय दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा कथित हमला करने के बाद किया गया है।

आईएएस एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा था कि नौकरशाह केजरीवाल और उनके मंत्रियों या विधायकों से तबतक नहीं मिलेंगे, या फोन पर बात नहीं करेंगे, जब तक केजरीवाल इस घटना के लिए माफी नहीं मांगते।attacknews.in

तेजस्वी यादव को नीतिश कुमार ने ज़हर देकर मारने की कोशिश की Attack News

पटना 23 फरवरी । जेडीयू चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश की जा रही है।

तेजस्वी ने नीतीश पर फोन टैपिंग और जासूसी का भी आरोप लगाया है। तेजस्वी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से गुरुवार को लगातार कई ट्वीट कर नीतीश पर हमला बोला है।

तेजस्वी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर लिखा, नीतीश कुमार हमारी संविधान बचाओ न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर बौखलाहट में है।विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है नीतीश सरकार द्वारा मेरे खिलाफ गंभीर साजिश की जा रही है।

दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, फोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीजों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाडऩे और जानमाल का नुकसान पहुंचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।

तीसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, देश जानता है नीतीश कुमार अलोकतांत्रिक प्रवृति के नकारात्मक एवं अवसरवादी व्यक्ति है जो विरोधियो को निपटाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते है। मुझे यह समझ मे नही आ रहा है एक 28वर्ष के नौजवान ने उनका क्या बिगाड़ा है? उल्टा उन्होंने हमारे सहयोग से बहुमत प्राप्तकर जनादेश की डकैती की है। तेजस्वी के इस बयान पर सत्तारूढ़ जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जेडीयू ने इसे तेजस्वी की घटती लोकप्रियता के चलते और चुनाव हारने का अंदाजा लगने के कारण बहानेबाजी बताया है।

आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उन्होंने पिछले सप्ताह अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भगाने के लिए यहां भूत छोड़ दिया था। आरजेडी के दोनों नेताओं की बयानबाजी और सरकार पर गंभीर आरोप के बाद बिहार की राजनीति एक अलग स्तर पर पहुंच गई है।attacknews.in

दरिंदों ने घेरकर पेट्रोल डाला,आग लगा दी,दलित लड़की ने दौड़ते-चीखते तड़पते हुए दम तोड़ दिया Attack News

लखनऊ 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार रात कुछ दरिंदों ने एक दलित लडक़ी को जिंदा जला दिया।

मोनी (18) गुरुवार को साइकिल से सब्जी बाजार जा रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसे घेरकर उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसे आग के हवाले कर दिया गया।

आग की लिपटों में घिरी लडक़ी जान बचाने के लिए लगभग 100 मीटर दौड़ी, लेकिन आखिरकार वह गिर गई और उसने दम तोड़ दिया।

आईजी (जोन) सुजीत कुमार पांडे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आधीरात को ही घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पीडि़ता के परिजनों से बातचीत की।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला लडक़ी का पीछा करने का है या पारिवारिक दुश्मनी का है। पीडि़ता के परिवार ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने टेढ़ा बाजार में जहां अपराध हुआ, वहां से एक खाली पेट्रोल कैन, एक माचिस की डिब्बी बरामद की है।

घटनास्थल पर चारपहिया वाहन के टायर के निशान दिखे हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुष्पांजली ने एसएचओ उत्तम सिंह राठौड़ के साथ अपराध के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है। इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।attacknews.in

केजरीवाल के सामने मुख्य सचिव को मारा,21 कैमरों के फुटेज सीज,14 में रिकॉर्डिंग चल रही थी,पुलिस को 7 बंद मिले Attack News

नई दिल्ली 23 फरवरीनई । दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार को साक्ष्य जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। दिल्ली पुलिस ने यहां करीब 2 घंटे तक तलाशी ली। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 21 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को सीज किया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव से कथित मारपीट मामले में कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा सीएम आवास पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए है। हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से 21 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज सीज किए है। पुलिस ने 21 कैमरों के हार्डडिस्क जब्त कर लिए है। अब पुलिस इन फुटेज की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि 21 कैमरों में से 14 में रिकॉर्डिंग चल रही थी और सात कैमरे बंद थे।

आपको बता दें कि पहले दिल्ली पुलिस को सुबह 9.30 बजे सीएम हाउस में पहुंचना था, लेकिन करीब 11.30 बजे दिल्ली पुलिस केजरीवाल के आवास पर पहुंची। अडिशनल डीसीपी विनीत कुमार भी सीएम हाउस पहुंच गए हैं। लेकिन, दिल्ली पुलिस के पहुंचने से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल गए।

इस बीच अपने आवास पर दिल्ली पुलिस की छानबीन पर केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, खूब पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के कत्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल पर मुख्यमंत्री आवास में सोमवार रात उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। अंशु प्रकाश को आपात बैठक के लिए बुलाया गया था।attacknews.in

नीरव मोदी ने कह दिया-वह न तो भारत लौटेगा और न ही कर्जा चुकाएगा Attack News

नईदिल्ली 22 फरवरी।नीरव मोदी ने एक ईमेल भेजकर ईडी से कहा है कि वह न तो भारत लौटेगा, न ही कर्ज चुकाएगा. इस मामले में ईडी ने पहले ही नीरव मोदी को नोटिस भेजा था. इस के जवाब में नीरव मोदी ने ईडी को ईमेल किया है कि वह भारत नहीं लौटेगा. पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी से कर्ज की रकम वसूलना चाहता है लेकिन नीरव मोदी पहले ही मना कर चुका है कि उसकी संपत्तियां ईडी ने सील की है जिसकी वजह से वह कर्ज नहीं चुका सकता.

इन्फोर्समेंट डायक्ट्रेट को गुरुवार को ई-मेल के ज़रिए हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने यह साफ कर दिया कि वह 11,400 करोड़ के घोटाले के मामले में इन्फोर्समेंट डायक्ट्रेट के आगे पेश नहीं हो सकता. ईडी ऑफिसर को ई-मेल में जवाब देते हुए नीरव ने पासपोर्ट के टेंपररी सस्पेंशन और बिज़नेस व्यस्तताओं का हवाला देते हिुए देश वापस आने से इंकार किया है.

9000 करोड़ के मनी लॉड्रिंग मामले में शराब करोबारी विजय माल्या ने भी कुछ सालों पहले ईडी के सामने पेश न हो सकने की यही वजहें दी थीं। जिसके बाद एंजेसी ने उन्हें इंडियन एंबेसी से ट्रेवल डॉक्यूमेंट इशू करवाकर देश वापस आने का सुझाव दिया था।

अधिकारियों के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ ईडी ने अब ताज़ा समन जारी कर दिया है. नीरव मोदी को प्रीवेंटिंग ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएसएलए) के तहत समन जारी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी को 26 फरवरी को इंवेस्टीगेशन में को-ऑपरेट करने और मुंबई में सेंट्रल प्रॉब एजेंसी के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें घोटाले से आहत पंजाब नेशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बकाये के भुगतान के लिए एक पुख्ता और क्रियान्वयन योग्य योजना के साथ आने को कहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले का सूत्रधार यही नीरव मोदी है. बैंक की मुंबई शाखा द्वारा धोखाधड़ी से जारी साख पत्रों (एलओयू) के आधार पर अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लेकर यह धोखाधड़ी की गई है.

पीएनबी ने नीरव मोदी के एक ईमेल के जवाब में उनसे कर्ज चुकाने की ठोस योजना के साथ आने की यह बात कही है. सूत्रों ने बताया कि पीएनबी के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग विभाग) अश्विनी वत्स ने नीरव मोदी को उसके मेल का जवाब भेजा है. उसमें कहा गया है, ‘आप गैरकानूनी और अनधिकृत तरीके से कुछ बैंक अधिकारियों के जरिए एलओयू हासिल कर रहे थे. किसी भी समय हमारे बैंक द्वारा आपकी तीन भागीदार कंपनियों को यह सुविधा नहीं दी गई थी.’

नीरव मोदी के साथ-साथ उसके रिश्तेदार और गीतांजली जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी को भी ईडी ने शु्क्रवार को पेश होने का समन जारी किया है, ऐसे में अगर मेहुल ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ भी ताज़ा समन जारी हो सकता है.

गुरुवार को एजेंसी ने मोदी और चौकसी ग्रुप के कंपनियों के करीब 100 करोड़ रुपए तक के शेयर्स, म्यूच्वल फंण्ड्स और लग्जरी गाड़ियों को ज़ब्त कर लिया है. दोनों कंपनियों के खिलाफ ईडी की शुरु हुई 15 फरवरी से छापे मारना शुरु किया था जिसका गुरुवार आठवां दिन था.

मोदी, चौकसी मामले का इंवेस्टीगेशन सीबीआई और इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मल्टीपल प्रॉब एंजेसियां कर रही हैं. जिसके बाद ये बात सामने आई है कि पीएनबी का 11,400 करोड़ का घोटाला बैंक के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है.

मोदी और चौकसी दोनों ने ही केस दर्ज होने से पहले ही देश छोड़ दिया था और इनके खिलाफ सीबीआई और ईडी ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.attacknews.in

सीबीआई ने किया इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट और वाट्सअप ग्रुप का भंडाफोड़ Attack News

नईदिल्ली 22 फरवरी। सीबीआई ने गुरुवार को एक इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह रैकेट एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए चल रहा था जिसमें कई देशों के लोग जुड़े थे. 199 सदस्यों वाले KidsXXX नाम के इस ग्रुप में बच्चो से जुड़े पोर्न वीडियो/ फोटो शेयर किए जाते थे.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ग्रुप के पांच एडमिन भारत के थे जिनमें से कन्नौज के रहने वाले निखिल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार आरोपी सत्येंद्र ओमप्रकाश चौहान (मुंबई), नफीस रेजा (दिल्ली), जाहिद (दिल्ली) और आदर्श (नोएडा) हैं.

सीबीआई ने गुरुवार को आरोपियों के मुंबई, दिल्ली, कन्नौज और नोएडा में छापेमारी की. आरोपियों के घर से लैपटॉप, टैबलेट, हार्डडिस्क और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के घरों से मिले हार्डवेयर्स में बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो और तस्वीरें हैं. आरोपियों से पूछताछ में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

पूरी दुनिया में है इस वॉट्सऐप ग्रुप की पहुंच

आशंका है कि यह वॉट्सऐप ग्रुप कोई आम वॉट्सऐप ग्रुप नहीं है. इस ग्रुप में दुनिया के अलग-अलग कोने के लोग हैं, इसकी पहुंच पूरी दुनिया में है. संभावना है कि यह एक मास्टर ग्रुप की तरह काम करता था जिसमें लोग पॉर्न अपलोड करते थे और दूसरे लोग वहां से वीडियो डाउनलोड करके डिस्ट्रीब्यूट करते थे.

भारत के अलावा यूएसए, चीन, मेक्सिको, अफगानिस्तान, ब्राजील, पाकिस्तान, श्रीलंका, नाइजीरिया, केन्या जैसे देशों के लोग भी इस ग्रुप में शामिल हैं.

ऐसे हुआ ग्रुप का पर्दाफाश

इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सीबीआई ने न ही अंडरकवर रहते हुए ग्रुप जॉइन किया और न ही ऐप को सर्विलांस पर रखा. सीबीआई ने ग्रुप एडमिन के आईपी एड्रेस को टारगेट किया और कुछ समय तक उस पर नजर रखी.

इस जांच से जुड़े अधिकारियों ने न्यूज 18 को बताया कि इस ग्रुप में कई देशों के लोग जुड़े हैं और चाइल्ड पोर्न को लेकर पूरी दुनिया की चिंता को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि उन देशों की एजेंसियां जांच में भारत की सहायता करेगी.

फिलहाल जांच शुरुआती स्तर पर है. ग्रुप के सदस्यों को ट्रैक करने के बाद सीबीआई उनकी डिटेल के लिए इंटरपोल (इंटरनेशनल पुलिस) की मदद ले सकती है. इस स्टेज पर अमेरिका में जांच के लिए एफबीआई से संपर्क किया जा सकता है.attacknews.in

अब राजपूत संगठनों ने मांगा आरक्षण,देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा Attack News

नई दिल्ली, 22 फरवरी । विभिन्न क्षत्रिय और राजपूत संगठनों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग की और साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प भी लिया।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि देश की पहली क्षत्रिय राउंड टेबल कान्फ्रेंस में संकल्प लिया गया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर क्षत्रिय अपने समाज की प्रतिष्ठा और शौर्य को फिर से स्थापित करेंगे।

क्षत्रिय समाज के नेताओं ने सरकार से मांग की कि वे पदमावत फिल्म जैसी स्थिति से बचने के लिए ऐतिहासिक और व्यक्ति विशेष पर बनने वाली फिल्मों के लिए एक खास समिति बनाए जो संबंधित फिल्म की विषयवस्तु और पटकथा को देखकर उसे अपनी संस्तुति फिल्म बनाने के लिए दे।

सम्मेलन के संयोजक कैप्टन कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि क्षत्रिय समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों की भावनाओं को आहत करते हुए पदमावत फिल्म का प्रदर्शन किया गया।attacknews.in

मनोहर पर्रिकर स्वस्थ होकर गोवा पहुंचे,विधानसभा में बजट पेश किया Attack News

पणजी 22 फरवरी। गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और उन्होंने तुरंत गोवा पहुंचकर राज्य विधानसभा में बजट पेश किया.

वह पिछले एक सप्ताह से अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे.

कमजोर दिख रहे पर्रिकर ने अपराह्न करीब तीन बजे बजट पेश करते हुए केवल पांच मिनट अपनी बात रखी और करीब साढे तीन बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन से चले गये.

मुख्यमंत्री ने सदन में अपने भाषण में कहा कि खराब सेहत की वजह से वह सदन में पूरा बजट पेश नहीं कर पाएंगे.

उन्होंने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले अनुदान की अनुपूरक मांगें पेश करेंगे.

पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी समस्या की वजह से 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के फौरन बाद पर्रिकर गोवा पहुंचे और अपने आवास पर गये. बाद में उन्होंने यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इसके बाद बजट पेश किया.

इससे पहले आज विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने पर्रिकर को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी दी.

लोबो ने कहा कि पर्रिकर गोवा पहुंच गये हैं. उन्हें छुट्टी मिल गयी है यह अच्छी खबर है.attacknews.in

कमल हासन ने कहा:भगवा रंग पूरी तरह से नहीं फैलना चाहिये Attack News

चेन्नई 22 फरवरी|अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने भाजपा और हिंदुत्ववादी ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग का अपना स्थान है लेकिन इसे तिरंगे पर पूरी तरह से फैलना नहीं चाहिए।

नवगठित राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा, “यहां तक कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में भी भगवा रंग है। लेकिन, मैं सिर्फ यह कहना चाह रहा हूं कि इस रंग को पूरे ध्वज पर नहीं फैलना चाहिए।”

तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंद विकातन में अपने नवीनतम कॉलम में कमल ने कहा कि वह तिरंगे में भगवा रंग की पट्टी का अपमान नहीं कर रहे हैं। भगवा रंग साहस और त्याग की महत्ता का प्रतीक है।

स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले राष्ट्रीय नेताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वे सभी एक दूसरे से अलग थे लेकिन समान लक्ष्य के लिए साथ खड़े हुए। उन्होंने कहा कि इस पाठ को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की सफलता के लिए किसी को भी हमारे संविधान को तैयार करने में भीमराव अंबेडकर और अलाडी कृष्णास्वामी अय्यर के योगदान को नहीं भूलना चाहिए।

अपनी मुख्य राजनीतिक विचारधारा पर कमल हासन ने कहा कि वह किसी एक ‘वाद’ के संकीर्ण दायरे में बंधे नहीं रहना चाहते हैं।

कमल ने कहा, “सभी ‘वाद’ सामाजिक सुधार के लिए हैं और यह भी नहीं कहा जा सकता कि सभी सफल हुए। इस पर सहमति नहीं जताई सकती कि दुनिया के एक कोने में लिखी गई किताब पूरी दुनिया के लिए उपयुक्त होगी।”

कमल ने यह भी कहा वह यहां पास ही अपने साथी अभिनेता रजनीकांत से गुपचुप तरीके से मिले हैं और उन्हें अपनी पार्टी को आगे ले जाने की योजना के बारे में बताया है।

कमल ने कहा कि हम दोनों अपने राजनीतिक करियर में गौरव को बनाए रखने और अब आम हो रही उग्र राजनीति में लिप्त नहीं होने के लिए सहमत हुए हैं।attacknews.in

अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ाया Attack News

पॉडगोरिका, 22 फरवरी। यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में एक संदिग्ध ग्रेनेड फेंकने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने आज यह जानकारी दी।

सरकारी टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, ‘‘मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक उपकरण की मदद से आत्महत्या कर ली। उससे ठीक पहले व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था।’’

उन्होंने कहा कि वह विस्फोट उपकरण संभवत: हथगोला था।

हालांकि एएफपी के संवाददाता को मौके पर कोई नुकसान नजर नहीं आया। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।

सरकार के अनुसार, हमलावर ने एक खेल केन्द्र के पास बने चौराहे से अमेरिकी दूतावास में एक विस्फोटक उपकरण दूतावास परिसर के भीतर फेंका।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘‘अमेरिकी दूतावास परिसर में हमले’’ की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ‘‘अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस के साथ करीबी सहयोग कर रहें हैं।’’

क्रीडा केन्द्र के एक सुरक्षा गार्ड ने नाम ऊजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि उसने एक के बाद एक दो धमाके सुने।

उसने बताया, ‘‘पुलिस तुरंत आ गयी और एक व्यक्ति का शव ले कर गयी।’’

करीब साढ़े छह लाख की आबादी वाला यह यूरोपीय देश पिछले ही वर्ष नाटो में शामिल हुआ है।attacknews.in

मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से 9 करोड़ रूपये का सोना लूटने वाले गिरफ्तार Attack News

जयपुर, 22 फरवरी : कोटा पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कम्पनी से करीब 9 करोड़ रूपये का 27 किलो सोना लूटने के आरोप में फरार दो और आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस अधीक्षक (कोटा) अंशुमान सिंह भौमिया ने आज बताया कि सुशील और गुलाब सिंह को दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों का रिमांड लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लूट के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।attacknews.in

कांग्रेस नेता की हत्या पर कामरेड ने कहा;हिंसा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की संस्कृति नहीं है Attack News

त्रिशूर (केरल), 22 फरवरी । माकपा ने आज कहा कि राजनीतिक हिंसा पार्टी की संस्कृति नहीं है लेकिन अगर कहीं कोई पथभ्रष्टता है तो आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

संघ पर हमला बोलते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केरल में वह पार्टी के कैडरों को निशाने पर ले रहा है, उनके खिलाफ हिंसा को अंजाम दे रहा है।

यहां पार्टी के राज्य सम्मेलन में उद्घाटन भाषण में येचुरी ने कहा, ‘‘ राजनीतिक हिंसा माकपा की संस्कृति नहीं। लेकिन अगर हमारे कैडर, कॉमरेडो पर हमला किया जाएगा तो हम कैडरों का बचाव, उनकी रक्षा करेंगे।

येचुरी ने कहा कि बीते वर्षों में राज्य में पार्टी के 577 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हिंसा का जवाब आत्मरक्षा होगा। अन्यथा राजनीतिक हिंसा हमारी संस्कृति में नहीं है। हमारी संस्कृति उन्हें राजनीतिक तौर से हराना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अगर कोई पथभ्रष्टता है तो आवश्यक सुधार किए जाएंगे।’’

येचुरी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पार्टी बचाव की मुद्रा में है। दरअसल विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले हफ्ते कन्नूर के मत्तनूर मे युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता शुहैब की हत्या के पीछे मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ है।

असल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सुधाकरन और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीन कुरियाकोस बीते तीन दिन से अनशन पर हैं।attacknews.in

अलविदा इंदौर!जंग लड़ते लड़ते जीवन की जंग से हार गये सुरेश सेठ, अंतिम संस्कार शुक्रवार को Attack News

इंदौर 22 फरवरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश सेठ का निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. इंदौर के महापौर भी रह चुके सुरेश सेठ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सुरेश सेठ को शेर-ए-इंदौर कहा जाता था.शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुरेश सेठ का इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने कुछ दिनों से उनकी हालत बेहद नाजुक बताई थी. इंदौर में मजदूर आंदोलन से लेकर शहर को स्ट्रीट लाइट की सौगात देने वाले सुरेश सेठ की गिनती बेहद बेबाक नेताओं में होती थीं.

सुरेश सेठ अपनी पार्टी के नेताओं की गलती होने पर सार्वजनिक रूप से बोलने से नहीं चूकते थे. इंदौर से ही कई बार विधायक रहे सुरेश सेठ इस शहर के प्रथम नागरिक यानी महापौर भी रहे थे.

उम्र की सांझ में भी उन्होंने भिड़ने का जज्बा कायम रखा था और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला को सुगनीदेवी जमीन घोटाले का केस दर्ज कराया था. हालांकि, बाद में विजयवर्गीय को इस मामले में राहत मिल गई थी और उनका नाम केस से हटा दिया गया था.

जीवन परिचय

18 नवंबर 1931 को जन्मे सुरेश इंदौर समाचार के मालिक थे। उनकी पत्नी प्रभादेवी का 3 साल पहले निधन हो चुका है। उनके बेटे विवेक सेठ वकील हैं और पूरा कारोबार संभालते हैं।

सेठ की गिनती कांग्रेस के दबंग नेताओं में होती थी। इंदौर को लालटेन से छुटकारा दिलाकर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट सेठ की ही देन है।

आमतौर पर नेता पार्टी लाइन से बंधे रहते हैं, लेकिन सेठ देश और प्रदेश के मुद्दों पर पार्टी लाइन की जगह जनहित को तरजीह देते थे।

1992 में बीजेपी की सुंदरलाल पटवा सरकार विस में कश्मीर से धारा 370 हटाने के संबंध में एक प्रस्ताव लेकर आई थी। उस समय सेठ कांग्रेस के अकेले विधायक थे, जिन्होंने पार्टी लाइन से हटकर ना सिर्फ इसका समर्थन किया था, बल्कि इसे हटाने के लिए सदन में भाषण भी दिया था।

सेठ इंदौर के महापौर रहने के साथ ही प्रदेश में रही कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे। जब वे इंदौर के मेयर चुने गए तब इंदौर की सड़कों को रात में रोशन करने के लिए लालटेन लगाई जाती थीं। स्ट्रीट लाइटों से जगमग इंदौर की सड़कों में उनके कार्यकाल में ही पहली बार स्ट्रीट लाइटें लगीं।

अपनी ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाने वाले सेठ की पहचान एक मजदूर नेता के रूप में भी होती थी। उन्होंने मजूदरों के लिए कई बड़े आंदोलन की अगुवाई की थी।

इंदौर के सबसे चर्चित सुगनीदेवी घोटाले को उन्होंने ही उजागर किया था। इस मामले में उन्होंने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को कोर्ट तक घसीटा था।

इसलिए बनाई राजनीति से दूरी

सेठ ने 1999 में हुए इंदौर महापौर के चुनाव के बाद दूरी बना ली थी। उस चुनाव में उनके सामने भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महापौर का चुनाव लड़े थे और इसमें सेठ की हार हुई थी।

इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक चुनाव नहीं लड़ा। सेठ ने आखिरी चुनाव 10 साल बाद 2008 में लड़ा, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सके।attacknews.in