आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा:राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनेगा और उसी पत्थर से बनेगा Attack News 

उडुपी 24 नवम्बर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर सिर्फ राम जन्मभूमि पर ही बनना चाहिए।

कर्नाटक के उडुपी में चल रही धर्मसंसद के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि राम जन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता।

साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर के ऊपर एक भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा।

भागवत ने कहा कि राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनेगा और उसी पत्थर से बनेगा।

गोरक्षा की वकालत करते हुए भागवत ने कहा कि हमें गायों की सुरक्षा सक्रिय रूप से करनी होगी। अगर गोहत्या पर बैन नहीं लगेगा, तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे।

अयोध्या मुद्दे पर हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की पहल पर बातचीत हुई थी।

इसके अलावा शिया वक्फ बोर्ड ने भी अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। शिया वक्फ बोर्ड ने जो प्रस्ताव दिया है, उसके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए और लखनऊ में मस्जिद बने।

बोर्ड ने सुझाव दिया है कि इस मस्जिद का नाम किसी शासक पर रखे जाने की बजाय इसे मस्जिद-ए-अमन नाम दिया जाए।

बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें कहा गया है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया जाए ताकि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच का विवाद सदा के लिए खत्म हो जाए और देश में अमन कायम हो।attacknews

छत्तीसगढ़ में एक महिला समेत 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार Attack News 

रायपुर, 24 नवंबर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौ स्थायी वारंटी नक्सलियों समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 22 तारीख को भैरमगढ़ थाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को ईतामपारा, उसपरी, बिरियाभूमि और डालेर गांव की ओर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर फरार नौ स्थाई वारंटी नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए नौ स्थाई वारंटी नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाने में 66 स्थाई वारंट लंबित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सीताराम हेमला के खिलाफ 36 वारंट और नक्सली भीमा अतरा के खिलाफ 12 वारंट हैं।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला करने, नक्सलियों के लिए पोस्टर बैनर लगाने तथा बारूदी सुरंग बिछाने की घटना में शामिल होने के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में दो दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा की है। नक्सल सप्ताह को देखते हुए क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।attacknews

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर 21 दिसम्बर को उप चुनाव Attack News 

नयी दिल्ली 24 नवंबर । तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिये 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा।

चुनाव आयोग ने आज इन सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी। आयोग की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव के लिये मतदान होगा।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 27 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख चार दिसंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात दिसंबर नियत की गयी है।

इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सभी सीटों पर वीवीपीईट युक्त ईवीएम के द्वारा मतदान कराया जायेगा।attacknews

दिल्ली में 4 साल के बच्चे ने किया 4 साल की बच्ची का यौन शोषण, विशेषज्ञ और पुलिस दोनों हैरान Attack News 

नई दिल्ली 24 नवम्बर । एक 4 साल के बच्चे द्वारा 4 साल की बच्ची के यौन शोषण के मामले ने सबको हैरान कर रखा है। दरअसल दिल्ली के द्वारका स्थित एक स्कूल में 4 साल के बच्चे पर एक 4 साल की बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा है।

इस वारदात को लेकर पुलिस और एक्सपर्ट सब हैरान है। स्कूल के अधिकारियों ने गुरुवार रात बयान दिया कि उन्हें अभी तक यह यकीन नहीं हो सका है कि क्या वाकई यह वारदात हुई है। सबके मन में एक ही प्रश्र है कि क्या एक 4 साल का बच्चा यौन शोषण कर सकता है।

वहीं दूसरा प्रश्र यह है कि अगर बच्चे ने यह वारदात की भी है कि तो आगे क्या कार्रवाई की जाए। 4 साल के बच्चे के लिए आईपीसी में कोई प्रावधान तक नहीं है।

स्कूल के वकील का कहना है कि स्कूल में लडकों का वॉशरूम लडकियों के वॉशरूम से काफी दूर है। उनका कहना है कि लडके का लडकियों के वॉशरूम में घुसने का सवाल ही नहीं उठता।

वहीं सीसीटवी फुटेज में भी नहीं दिखा कि लडका लडकियों के वॉशरूम में घुसा हो। साथ ही वकील ने कहा कि पीडित बच्ची फुटेज में खुश नजर आ रही है जैसे शुक्रवार को उसके साथ कुछ गलत न हुआ हो। स्कूल ने बच्ची के परिजनों के सभी आरोपों का खंडन किया है।

पुलिस और एक्सपर्ट भी हैरान:

स्कूल के साथ-साथ पुलिस और एक्सपर्ट भी इस मामले को लेकर हैरान और परेशान हैं।

आरोपी बच्चा सिर्फ 4 साल का है और वह किसी भी कानून के तहत नहीं आता। कानून के अनुसार 7 साल की उम्र से कम बच्चे द्वारा किया गया कोई भी काम अपराध नहीं माना जा सकता। साथ ही उसको बाल सुधार गृह भी नहीं भेजा जा सकता।

पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर से जांच में सहयोग की मांग की है। वहीं एक्सपर्ट भी इस मामले को लेकर हैरान है।

एक्सपर्ट का कहना है कि यह मेडिकली संभव नहीं कि 4-5 साल का बच्चा यौन शोषण करे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस उम्र में बच्चा न तो फिजिकली और न ही मेंटली इतना डिवेलप होता है।attacknews

रिहाई के जश्न में आतंकी हाफिज़ सईद ने कहा:वह कश्मीर के लिए पूरे पाकिस्तान को एक करेगा Attack News 

लाहौर 24 नवम्बर।नजरबंदी से रिहाई के कुछ ही क्षण बाद मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने आज कहा कि वह कश्मीर के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को जुटाएगा और आजादी पाने में कश्मीरियों की मदद करेगा.

आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण जमात-उद-दावा प्रमुख पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमला मामले में हाफिज सईद को और अधिक दिनों तक हिरासत में नहीं रखने का फैसला लिया, जिसके बाद आतंकवादी संगठन के प्रमुख को रिहा कर दिया गया. वह इस साल जनवरी से हिरासत में था.

रिहाई की खुशी में लाहौर में अपने आवास के बाहर एकत्र हुए समर्थकों से हाफिज सईद ने कहा, मुझे सिर्फ कश्मीर पर मेरी आवाज को दबाने के लिए 10 महीने तक हिरासत में रखा गया.

पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद की 30 दिनों की नजरबंदी की अवधि पूरी होने के बाद आम सहमति से उसकी रिहाई का आदेश दिया. इस बोर्ड में लाहौर हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हैं. हाफिज सईद की नजरबंदी कल रात 12 बजे समाप्त हुई है. उसका कहना है कि जनवरी में कश्मीरियों के साथ एकजुटता माह की घोषणा करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. उसने अपनी रिहाई के आदेश को अपने निर्दोष होने के प्रमाणपत्र के रूप में पेश किया.

हाफिज सईद ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है क्योंकि लाहौर हाई कोर्ट के तीन न्यायाधीशों ने मेरी रिहाई के आदेश दिये हैं.. भारत ने मेरे खिलाफ आधारहीन आरोप लगाये हैं. लाहौर हाई कोर्ट के समीक्षा बोर्ड के फैसले ने साबित कर दिया है कि मैं निर्दोष हूं. जमात-उद-दावा प्रमुख ने कहा कि भारत के अनुरोध पर अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था कि उसे हिरासत में लिया जाये.

उसने दावा किया, …मुझे पाकिस्तान सरकार पर अमेरिका के दबाव के कारण हिरासत में लिया गया. अमेरिका ने भारत के अनुरोध पर ऐसा किया. लाहौर के जौहर टाउन में स्थित सईद के आवास पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए जमात-उद-दावा के कार्यकर्ताओं ने उसकी रिहाई का जश्न मनाया. उन्होंने भारत-विरोधी नारे लगाये और अपने नेता को कश्मीरियों की एकमात्र आशा बतायी.

जमात-उद-दावा के प्रवक्ता अहमद नदीम ने बताया, हम अपनी नेता की रिहाई से खुश हैं. नदीम ने कहा, हाफिज सईद को रिहाई के आदेश जेल अधिकारियों की ओर से मिले.

सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, पंजाब सरकार द्वारा हाफिज सईद को अन्य किसी मामले में और हिरासत में नहीं रखने का फैसला लिये जाने के बाद उसे रिहा किया गया है. संबंधित अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा के बाद समीक्षा बोर्ड के फैसले को मानने का निर्णय लिया गया.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हाफिज सईद की रिहाई का भारत और अमेरिका कड़ा विरोध करेंगे. उन्होंने कहा, यह देखने वाली बात होगी कि हाफिज सईद को फिर से हिरासत में लेने के विदेशी दबाव से पीएमएल-एन सरकार कैसे निपटती है.

पंजाब के सहायक महाधिवक्ता सत्तार साहिल का कहना है कि सरकार ने हाफिज सईद को हिरासत में रखने के पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश किये, लेकिन बोर्ड के सभी तीन सदस्यों ने आम सहमति से उन्हें खारिज करने उसकी रिहाई के आदेश दे दिये.attacknews

हार्दिक के दावों पर सवालिया निशान लगाती हैं केशुभाई के बगावत की विफलता की कहानी Attack News 

गांधीनगर, 24 नवंबर । गुजरात में 2012 के पिछले विधानसभा चुनाव में दिग्गज पाटीदार नेता और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की बगावत की विफलता के विश्लेषण से पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के दो दशक से अधिक समय से राज्य में जमी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लंबे चौड़े दावों पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है।

भाजपा का खुलेआम विरोध कर रहे हार्दिक के समर्थन से विपक्षी दल कांग्रेस फायदे की उम्मीद लगाये बैठी है पर उनसे कही कद्दावर और सर्वमान्य पाटीदार नेता रहे केशुभाई पिछली बार भाजपा के खिलाफ बगावत के बाद चुनावी सभाओं में तो बहुत बड़ी भीड़ जुटाते रहे थे पर सीटें केवल दो ही जीत पाये थे।

पिछले चुनाव से कुछ ही समय पहले गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाने वाले केशुभाई ने दो चरणों वाले चुनाव में पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 83 (कुल 87 में) और 84 (कुल 95) यानी कुल 167 (182 में) उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।attacknews

चित्रकूट के निकट बेपटरी हुई वास्कोडिगामा एक्सप्रेस की पटरी पहले से टूटी होने की आशंका,मृतकों को 5-5 लाख की राशि Attack News 

चित्रकूट 24 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास 12741 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे आज तड़के पटरी से उतर गये जिससे पिता पुत्र समेत तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई और 20 घायल हो गये।

घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है।मृतकों की पहचान दीपक पटेल और रामस्वरूप पटेल के रूप में की गयी है।

मृतकों के परिजनों को पांच लाख की अनुग्रह राशि

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के पास मानिकपुर स्टेशन पर 12741 डाउन वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस की आज तड़के हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं और हताहत यात्रियाें के लिये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

नईदिल्ली में रेलवे बोर्ड में जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि रेल मंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और दुर्घटना के कारणों की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं।वह बचाव एवं राहत अभियान पर पूरी नज़र रखे हैं जबकि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी घटनास्थल पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मानिकपुर स्टेशन से पटना की ओर रवाना होने के कुछ ही देर बाद 13 डिब्बे पटरी से उतर गये.

हादसा शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे हुआ. उस वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे.

गोवा से निकली ट्रेन वास्को डी गामा एक्सप्रेस बिहार की राजधानी पटना जा रही थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी प्रताप गोपेंद्र सिंह के मुताबिक, “डिब्बों में फंसे लोगों को हम निकाल चुके हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.”

भारतीय रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, “तीन यात्रियों की मौत हो गयी है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं.” मृतकों में छह साल का एक बच्चा और उसके पिता भी हैं.

दुर्घटनास्थल पर घना कोहरा था, जिसकी वजह से राहत और बचाव के काम में दिक्कत आई . पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि हादसा टूटी पटरी की वजह से हुआ होगा. सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को 5,00,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

हादसे की वजह से पूर्वोत्तर भारत की तरफ जाने वाली मुख्य रेल लाइन बाधित हुई है. इस रूट से गुजरने वाली बाकी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

आए दिन होते हादसों की वजह से भारतीय रेल की हालत खराब हो चुकी है. भारत में अब भी ज्यादातर लोग लंबी दूरी का सफर ट्रेनों से करते हैं. पटरियों की खस्ता हालत, पुराने डिब्बे और इंसानी लापरवाही के चलते देश में हर साल सैकड़ों लोग रेल हादसों का शिकार होते हैं.

2012 में सरकार की एक रिपोर्ट जारी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल 15,000 लोग रेल हादसों में मारे जाते हैं. हादसों को वार्षिक “नरसंहार” भी कहा गया था.attacknews

52 झोलाछाप डाॅक्टरो के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज,अस्पतालों को भी बंद करवाया Attack News 

लखनऊ 24 नवम्बर । सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) में मांगी गई जानकारी पर की गई कार्रवाई के तहत इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत 52 झोलाझाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। यही नहीं, इन झोलाझाप डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे अवैध चिकित्सालय भी बंद कराए गए।

दरअसल, सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत दिल्ली निवासी हरिओम ने मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद को आवेदन-पत्र देकर जानकारी मांगी थी कि जनपद में फैले झोलाछापों के विरुद्ध आप द्वारा क्या कार्रवाई की गई। एनआरएचएम के अेतर्गत तैनात संविदा कर्मचारियों को क्या ट्रेनिंग दी गई है।

उन्होंने व्ययवार सूची आदि से संबंधित बिंदुओं की प्रमाणित छायाप्रतियां मांगी थीं। मगर विभाग द्वारा इस संबंध में वादी को कोई जानकारी नहीं दी गई, अधिनियम के तहत जानकारी न मिलने पर वादी ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल कर मामले की जानकारी चाही है।

इस पर राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने सीएमओ मुरादाबाद को नोटिस जारी कर वादी द्वारा मांगी गई सभी सूचनाएं 30 दिन के अंदर देने के आदेश दिए।

आयोग के सामने सीएमओ मुरादाबाद की ओर से डॉ. प्रकाश चंद्र उपस्थित हुए और बताया कि जनपद में कुल 52 (बावन) झोलाछाप डॉक्टर कार्यरत थे, उनमें डॉ. रहीम अहमद, डॉ. नेकराम सिंह, डॉ. सरताज खान, डॉ. शाहिद हुसैन, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. दिलशाद, डॉ. राजपाल सिंह, मो. यासीन, फारुख, मो. तसलीम अहमद, यामीन, डॉ. अनिल, डॉ. महबूब अली, डॉ. कृपाल सिंह, डॉ. रिजवान अली, अब्दुल रशीद, मो. इकराम डा. खालिद, डॉ. डी.सी., डॉ. हरपाल सिंह, मो. आदिल, डॉ. जारिफ, डॉ. रोहिताश कुमार डॉ. हरकेश, डॉ. मो. कासिम, डॉ. फईम, डॉ. एम. सरफराज, डॉ. मो. आलम, डॉ. मो. सुलेमान, डॉ. प्रवीन, डॉ. बी.सी., डॉ. अफजाल, डॉ. बब्बू हुसैन, डॉ. जहीर आलम, डॉ. मुजाहिर अली, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. अफजार हुसैन, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. इफ्तेखार हुसैन, डॉ. जुबेर, डॉ. मलिक, डॉ. जमील, डॉ. नईम, डॉ. हरिपाल, डॉ. रीता सिंह, डॉ. यशवीर सिंह, डॉ. नीरज ठाकुर, डॉ. शाकिर मलिक, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. किरन यादव, डॉ. रूबी सिंह है।

साथ ही प्रतिवादी द्वारा यह भी बताया गया है कि वर्तमान में कुल 52 (बावन) झोलाझाप चिकित्सक (डॉक्टर) कार्यरत थे, उनके विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराकर चिकित्सालय बंद करा दिया गया है।attacknews

कोई भी बैंक,जिन पर कुछ लिखा हुआ है-ऐसे 500 और 2000 के नोट लेने से मना नहीं कर सकता:RBI    Attack News 

नयी दिल्ली, 24 नवम्बर । कोई भी बैंक 500 और 2000 रुपये के उन नोटों को लेने से इनकार नहीं कर सकता है जिनपर कुछ लिखा हुआ है। हालां​कि व्यक्ति ऐसे नोटों को बदलवा नहीं सकता है, यह नोट सिर्फ जमाकर्ता के व्यक्तिगत खाते में जमा किये जा सकते हैं। आरबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रिजर्व बैंक ऑफ ​इंडिया आर्थिक साक्षरता के तहत मेला आने वाले लोगों को जागरूक कर रहा है। यहां नए नोटों के फीचर समेत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति साक्षर किया जा रहा है। साथ में, डिजिटल माध्यम से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रगति मैदान के हॉल संख्या 18 में लगे आरबीआई के स्टॉल में लोग अपने सवाल लेकर भी पहुंच रहे हैं। कोई यहां 500 और 2000 रुपये के ऐसे नोटों की वैधता जानना चाह रहा है जिनपर कुछ लिखा हुआ है। तो कोई बैंक के खिलाफ शिकायत करने के तरीके के बारे में जानकारी मांग रहा है। किसी को 10 रुपये के ​सिक्कों की स्थिति​ के बारे में जानकारी चाहिए।

आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बैंक पहले भी इस संबंध में भ्रम दूर कर चुका है। मेला के दौरान लोग हमसे 500 और 2000 रुपये के नए नोटों पर कुछ लिखा होने की स्थिति में उनकी वैधता पर सवाल कर रहे हैं। हम यहस्पष्ट करना चाहते हैं कि नोट पर कुछ लिखा होने या रंग लग जाने की स्थित में भी वह वैध हैं। बैंक उन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा, हालांकि, ग्राहक ऐसे नोटों को बैंक से बदलवा नहीं सकते हैं, लेकिन ऐसे नोट वह अपने व्यक्तिगत खातों में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आरबीआई स्वच्छ नोटों की नीति का अनुसरण करता है। नए नोटो को लेकर अभी रिफंड नीति नहीं आई है इसलिए जिन नोटों पर कुछ लिखा है उन्हें बदलवाया नहीं जा सकता है पर खाते में जमा किया जा सकता है। आरबीआई ने ऐसे नोटों का लीगल टेंडर वापस नहीं लिया है।

अ​धिकारियों ने कहा कि इसके अलावा हम मेला देखने आने वाले लोगों को नए नोटों के फीचर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं ताकि वह जाली नोटों की पहचान कर सकें।

उन्होंने कहा ​कि इसके लिए हमने पैमफ्लैट्स प्रकाशित कराए हैं। इनपर नोटों के बारे में ​विस्तृत जानकारी मुद्रित है जिनका अध्ययन करके लोग नोट की सही तरीके से पहचान कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 500, 2000 और 200 रुपये के नोटों पर 17 फीचर हैं जबकि 50 रुपये के नए नोट पर 14 फीचर हैं।

उन्होंने कहा कि लोग हमारे पास शिकायतें ले कर आ रहे हैं कि दुकानदार 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं। हमने ऐसी शिकायतें लेकर आ रहे लोगों को स्पष्ट कर दिया है कि 10 रुपये के सभी सिक्के मान्य है। हमने संबंध में अधिसूचना को मेले में लगाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम मेले में डिजिटल लेन देन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्ट फोन वाले ही नहीं बल्कि फीचर फोन रखने वाले भी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन से *99# डायल करके इंटरनेट के बिना भी दो खातों के बीच लेन देन कर सकते हैं। इसके ​लिए उपयोगकर्ता को इसी नम्बर पर डायल करके अपना पंजीकरण कराना होगा।attacknews

गुजरात में भाजपा ने जारी की 13 प्रत्याशियों की 5वीं सूची Attack News 

नई दिल्ली 24 नवम्बर : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार की दोपहर यह लिस्ट जारी की. इसमें केवल एक महिला उम्मीदवार को जगह मिली है. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची इस तरह है-

धानेरा से मावजीभाई देसाई
वडगाम से विजयभाई हरखाभाई चक्रवती
पाटण ने रणछोड़भाई रबारी
उंझा से नारायणभाई एल. पटेल
कडी से करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी
विजापुर से रमणभाई पटेल
इडर से हितेशभाई कनोडिया
दहेगाम से बलराज सिंह कल्याण सिंह चौहाण
माणसा से अमितभाई चौधरी
ठक्करबापानगर से वल्लभभाई जी काकडिया
धंधुका से कालुभाई डाभी
नडीयाद से पंकजभाई देसाई
कालोल से सुमनबेन प्रवीणसिंह चौहाण

पहलीी सूची 17 नवंबर को जारी की थी, जिसमें 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.

पार्टी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को राजकोट पश्चिम से प्रत्याशी बनाया, जबकि उप मुख्‍यमंत्री नितिनभाई पटेल को महेसाणा से टिकट दिया गया है, जबकि राज्य में पार्टी के प्रमुख जीतूभाई वघानी को भावनगर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया गया है.attacknews

संसद का शीतकालीन सत्र 15  दिसम्बर से 5 जनवरी तक होगा Attack News 

नई दिल्ली 24 नवम्बर । संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित करने की शुक्रवार को सिफारिश की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में संसदीय मामलों पर संसदीय समिति (सीसीपीए) ने शुक्रवार को बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र की तिथि पर फैसला लिया।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम विपक्ष सहित सभी दलों से दोनों सदनों में सामान्य कामकाज चलाने और सत्र को फलदायी बनाने में सहयोग चाहते हैं। गौरतलब है कि 22 नवंबर को इस संबंध में हुई बैठक के बाद कैबिनेट के निर्णय के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम ऐसा होगा कि इसका विधानसभा चुनाव से टकराव नहीं हो और यह नियमित सत्र होगा।

उन्होंने कहा था, लोकतंत्र में जब चुनाव होते हैं, तब राजनीतिक दलों को सीधे लोगों को संबोधित करना होता है, सामान्य तौर पर चुनाव तथा संसद सत्र की तिथियों में टकराव नहीं होता। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि संसद का शीतकालीन सत्र नियमित हो लेकिन चुनाव और सत्र की तिथि में टकराव नहीं हो।

इससे एक दिन पहले अनंत कुमार ने कहा था कि सरकार संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाएगी और इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने इस संदर्भ में संप्रग सरकार के दौरान बुलाए सत्र का जिक्र किया और सत्र बुलाने में देरी के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनिंदा विस्मृति से पीडि़त है क्योंकि 2008 और 2013 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने भी शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाया था।attacknews

गुजरात के ईसाई आर्चबिशप ने भारत की राष्ट्रवादी ताकतों को खतरा बताया,ईसाईयों को लिखा पत्र Attack News 

अहमदाबाद 24 नवम्बर | गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गांधीनगर के आर्चडायोसिस आर्चबिशप ने एक पत्र लिख कर ईसाई समुदाय के लोगों से देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’से बचाने का अनुरोध किया है. आर्चबिशप ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच ‘असुरक्षा की बढ़ती भावना’ के बीच देश का ‘लोकतांत्रिक ताना बाना’ दांव पर है.

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए आर्चबिशप थॉमस मैकवान ने अल्पसंख्यक समुदाय से विधानसभा चुनाव में उन उम्मीदवारों को चुनने में मदद करने की अपील की, जो बगैर भेदभाव के हर मानव का सम्मान करते हों. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी ताकतें देश पर काबू करने के करीब है, इसलिए गुजरात मायने रखता है.

मैकवान ने 21 नवंबर की तारीख से एक आधिकारिक पत्र में ईसाइयों से प्रार्थना सेवाएं आयोजित करने की अपील की ताकि ‘‘गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारे ऐसे लोग चुने जाएं जो भारतीय संविधान के प्रति आज्ञाकारी रहें और बगैर किसी भेदभाव के हर मानव का सम्मान करें.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), पिछड़ा वर्ग, गरीब आदि के बीच ‘असुरक्षा की बढ़ती भावना’ के बीच देश का ‘लोकतांत्रिक ताना बाना’ दांव पर है.attacknews

तीन तलाक़ को लेकर केंद्र सरकार की पहली बैठक हुई,9 दिसम्बर से पहले करेगी बिल का प्रारूप तैयार Attack News 

नई दिल्ली 23 नवम्बर । ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने हेतु मोदी सरकार जल्द ही कानून सामने लेकर आनी वाली है।

सूत्रों के मुताबिक आज गुरुवार को ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने और कानून ड्राफ्ट करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। 

इस विषय में सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के इसी सत्र में सरकार ट्रिपल तलाक पर बिल लाएगी।

खबरों के मुताबिक 9 दिसंबर से पहले बिल का प्रारूप तैयार करने की कोशिश है, नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, एटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, थावर चंद्र गहलोत और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी भी सम्मिलित थे।

बता दें कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को बैन कर दिया था। शायरा बानो मामले में सुनवाई करते हुए SC ने एक समय में एक साथ 3 तलाक के खिलाफ फैसला सुनाया गया था।

सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने का फैसला किया है, सरकार मौजूदा दंड प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। जिसके तहत अगर कोई शख्स ट्रिपल तलाक देता है तो वह अपराध होगा, सरकार मौजूदा दंड प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार कर रही है जिसके तहत अगर कोई शख्स ट्रिपल तालक देता है तो वह अपराध की श्रेणी में समझा जायेगा।attacknews

हार्दिक पटेल को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा Attack News 

गांधीनगर, 23 नवंबर । पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल को अब वाई श्रेणी के समकक्ष सुरक्षा दी जायेगी और उनके साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 11 जवान और डेप्युटी कमांडेंट स्तर का एक अधिकारी तैनात रहेंगे।

राज्य सरकार की ओर से एक पुलिसकर्मी की सुरक्षा को सरकार की ओर से जासूसी का प्रयास करार देते हुए इसे ठुकरा देने वाले पास नेता की जान को खतरे के बारे में केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो की कथित रिपोर्ट के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जल्द ही औपचारिकता पूरी की जा सकती है और उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 11 जवान और एक अधिकारी उनके साथ तैनात रहेंगे।attacknews

व्यापम मामले में सीबीआई ने 4 पूर्व अधिकारियों समेत 529 व्यक्तियों के खिलाफ दायर किये आरोप पत्र Attack News 

नयी दिल्ली, 23 नवम्बर । मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी 2012) में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में चार पूर्व अधिकारियों समेत 529 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये हैं।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भोपाल स्थित विशेष अदालत में आज एक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें राज्य सरकार के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा निदेशक एस सी तिवारी, व्यापमं के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन सीनियर सिस्टम्स एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्र, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम्स एनालिस्ट अजय कुमार सेन तथा तत्कालीन प्रोग्रामर सी के मिश्रा के नाम शामिल हैं।

सीबीआई के आरोप-पत्र में निजी चिरायु मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अजय गोयनका, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष एस एन विजयवर्गीय, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश सिंह भदौरिया और एल एन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जे एन चौकसे के नाम भी शामिल किये गये हैं।attacknews