टाइम मैगजीन ने खोली ट्रम्प की पोल,’पर्सन ऑफ द ईयर’के लिए कभी नहीं चुना Attack News 

नई दिल्ली 25 नवम्बर। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ट्वीट की पोल खोलते हुए टाइम मैगजीन ने दावा किया कि, उन्‍होंने कभी भी ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए ट्रंप के नाम का जिक्र नहीं किया।

इस तरह डोनाल्‍ड ने बीते शुक्रवार को दावा किया था कि, उन्‍हें इस बार टाइम मैगजीन की ओर से ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना जाना था, लेकिन इसे लेकर मुझे परेशानी थी। इस कारण मैंने इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया।

ट्रंप ने कहा था कि, मैगजीन ने उनसे साक्षात्कार और फोटोशूट के लिए बात की थी लेकिन इस बात की पुष्‍टि नहीं की थी क‍ि उन्‍हें इस साल भी मैगजीन के कवर पेज के लिए चुना जा रहा है।

ट्रंप के ट्वीट पर टाइम मैगजीन का उत्तर

डोनाल्‍ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए टाइम मैगजीन ने बताया कि, हमने ट्रंप से कभी नहीं कहा कि उनका इंटरव्‍यू हम इसलिए कर रहे हैं क्‍योंक‍ि उन्‍हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना जाना है।

हर साल टाइम मैगजीन देती है ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब

टाइम मैगजीन हर साल अपने कवर पेज पर उस शख्‍स को जगह देती है, जिसने अपने अच्‍छे और बुरे कामों से पूरे साल दुनिया के सामने अपनी अलग छवि बनाई हो।attacknews

मिस्र की मस्जिद पर हमला के बाद कई आतंकवादियों को मार गिराया, ठिकानों को तबाह कर दिया Attack News 

काहिरा 25 नवम्बर ।मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों ने मस्जिद को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 235 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमले के कुछ ही घंटों के भीतर कई आतंकवादियों को मार गिराया और उनके वाहन तबाह कर दिए हैं।

सेना के प्रवक्ता तामेर एल-रफाई ने एक बयान में कहा कि वायुसेना ने उत्तरी सिनाई के आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है जिसमें आतंकवादी मारे गये हैं और जानलेवा हमले में इस्तेमाल किए गए वाहनों को तबाह कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के हथियार डिपो को भी निशाना बनाया गया है। मिस्र सरकार ने हमले के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

मिस्र में हुए हमले की दुनियाभर ने निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से लड़ाई में मिस्र के साथ खड़ा है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकती, हम ऐसी विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।attacknews

भारत के चीफ जस्टिस ने कहा: सरकारी संस्थाओं के अतिक्रमण करने पर नागरिक अधिकारों के साथ न्यायपालिका खड़ी रहे Attack News 

नयी दिल्ली, 25 नवम्बर । भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने आज यहां कहा कि संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा करना न्यायपालिका का पुनीत कर्तव्य है।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर आयोजित दो-दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकों को संविधान के जरिये मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं और शासन से इसके अतिक्रमण की अपेक्षा कतई नहीं की जाती है।

यदि इन अधिकारों का हनन किया जाता है, या इसकी थोड़ी भी आशंका होती है तो इसकी रक्षा करना न्यायपालिका का परम कर्तव्य है।

नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा को न्यायपालिका का पावन कर्तव्य बताते हुए शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार की संस्थाएं नागरिकों के अधिकारों का अतिक्रमण करती हैं तो यह न्यायपालिका का नैतिक दायित्व है कि वह उनके साथ (नागरिकों के साथ) खड़े हो।

राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं और सरकार की संस्थाओं से इनका अतिक्रमण नहीं करने की उम्मीद की जाती है। लेकिन जब वे इनका अतिक्रमण करते हैं, या उनके द्वारा अतिक्रमण करने की आशंका होती है, तो न्यायपालिका का नैतिक दायित्व हो जाता है कि वह नागरिकों के साथ खडे हो।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसी धारणा है कि इन दिनों न्यायायिक सक्रियता है।

उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हर नागरिक के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा न्यायपालकिा का पावन कर्तव्य है, जिसे संविधान ने प्रदान किया है। मुख्य नयायाधीश ने यह भी कहा कि न्यायपालिका नीति बनाने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी नीति निर्माण की प्रक्रिया में प्रवेश करने का इरादा नहीं रखता है। हम नीति नहीं बनाते लेकिन हम नीतियों की व्याख्या करते हैं और यही हमारा काम है।

मिश्रा ने कहा कि राज्य की तीन शाखाओं का मुख्य कर्तव्य संविधान के मूल्यों, नैतिकता और दर्शन की रक्षा करना है।

राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया।attacknews

गुजरात में मोदी की’मन की बात’ को 50 हजार से अधिक मतदान केंद्रों तक प्रसारित किया जाएगा Attack News 

अहमदाबाद, 25 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को राज्य के 50 हजार से अधिक मतदान केंद्रों तक प्रसारित करने का कार्यक्रम तैयार किया है।

इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री उपस्थित रहेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए मतदान केंद्र स्तर पर प्रबंध किये गये हैं और वहां पार्टी के नेता उपस्थित रहेंगे।attacknews

अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटों पर अब तक नहीं चढ़ा चुनावी रंग Attack News 

अहमदाबाद, 25 नवंबर । गुजरात में विधानसभा चुनाव की चर्चा जगह-जगह होने लगी है लेकिन राजनीति और अर्थ का केंद्रविंदु माने जाने वाले इस ऐतिहासिक शहर में अभी भी ‘चुनावी रंग’ नहीं चढ सका है.

औद्योगिक, व्यावसायिक और शिक्षा का केंद्र माने जाने वाले इस नगर में प्रथम चरण का मतदान नौ दिसंबर को होने वाला है इसके बावजूद यहां न तो किसी पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर आदि नजर आ रहा है और न ही कोई राजनीतिक परिदृश्य दिख रहा है।

राज्य में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है उसके बावजूद शहर उदास है.

लगभग 70 लाख की आबादी वाले इस शहर में कुल 16 विधानसभा सीट है. शहर में निजी कंपनियों के बैनर पोस्टर तो दिख जाते हैं लेकिन राजनीतिक दलों का इस तरह का कोई प्रचार नहीं है.

भाजपा और कांग्रेस के इस शहर के प्रमुख स्थानों पर आलीशान कार्यालय हैं लेकिन वहां कोई विशेष चहल-पहल नहीं है।

भाजपा ने अपने कार्यालय के अलावा एसजी रोड में मीडिया केंद्र बनाया है जहां से प्रचार कार्य चलाया जा रहा है. कार्पोरेट घरानों के कार्यालयों की तर्ज बने यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस है तथा यहां नेताओं के प्रेस कांफ्रेंस के लिए स्टूडियो जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.इस कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगा है जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कुछ स्थानीय नेताओं का चित्र लगा है.

कांग्रेस का राज्य कार्यालय यहां कार्पोरेट घरानों की तर्ज पर ही शानदार ढंग से बना है. राजीव गांधी भवन में तमाम आधुनिक सुविधायें उपलब्ध है लेकिन यहां कोई विशेष चहल पहल नहीं है. इस संंबंध में पूछे जाने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि सभी पदाधिकारी पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में लगे हैं.

श्री गांधी कल से ही राज्य के दौरे पर हैं. श्री गांधी ने कल शाम ही शहर के पूर्वी क्षेत्र में एक रोड शो किया और लोगों को संबोधित किया. कांग्रेस कार्यालय के बाहर जो होर्डिंग लगे हैं उनमें से एक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बड़ी सी तस्वीर लगी है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के अन्य स्थानीय नेताओं की छोटी-छोटी तस्वीर है. दूसरे होर्डिंग में श्रीमती गांधी की बड़ी सी तस्वीर लगी है जिसमें अन्य स्थानीय नेताओं का चित्र लगा है.

भाजपा और कांग्रेस के कार्यालय में अपनी-अपनी पार्टी की मदद के लिए राजस्थान और महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आये हुए हैं. वे खुलकर कुछ भी बोलने से बचते हैं और केवल इतना कहते हैं कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसे पूरा कर रहे हैं.

अहमदाबाद स्थित निजी संस्थानों में काम करने वाले अधिकारी या कर्मचारी चुनाव की चर्चा किये जाने पर इससे बचते हैं. वे चुनाव संबंधी किसी भी सवाल को टाल कर जल्दी से निकल जाते हैं.

यहां रहकर अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक चुनावी चर्चा से बचते हैं. आमतौर पर ऑटो चालकों में चुनाव को लेकर दिलचस्पी है.

सिंधी मूल के एक ऑटो चालक ने बताया कि अभी यहां कांग्रेस और भाजपा की बराबर की टक्कर है लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगा तो स्थिति बदलेगी. यहां घर-घर में लोग श्री मोदी और श्री शाह को जानते हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपना नेता बताने वाले इस आटो चालक ने कहा कि वह यहां से कई बार सांसद रहे इसके बावजूद अपने समाज के लिए कोई खास कार्य नहीं किया.attacknews

राम माधव ने कहा:भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने में लगेगा समय क्योंकि प्राध्यापक हाथी जैसे है Attack News 

नई दिल्ली, 24 नवंबर । भाजपा के राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार लाने में समय लगेगा क्योंकि आज के प्राध्यापक हाथी के जैसे हैं जो खुद को आसानी से बदल नहीं सकते हैं।

विजन इंडिया-न्यू इंडिया की थीम पर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारत की शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने में वक्त लगेगा क्योंकि इसमें कमी की जो बीमारी है वह लंबे समय तक रहेगी।

उन्होंने कहा, मैं प्राध्यापकों को जानता हूं जिनको मोबाइल फोन भी चलाना नहीं आता है।

प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए माधव ने कहा, आपलोग हाथी जैसे हैं। हाथी घूम नहीं सकता आपलोगों को भी सही राह पर लाने के लिए प्रेरित करना होगा जैसे हाथी को अंकुश चुभोकर किया जाता है।

हालांकि उन्होंने कहा कि संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को विफल नहीं कह सकते। राम माधव ने बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थानों (आईआईटीज) की कामयाबी की तारीफ की, जिन्हें हाल ही में ब्रिक्स देशों की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में जगह दी गई है।

उन्होंने कहा, आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि लोगों को अब अपने संघर्ष के फलों का आनंद लेना चाहिए और मंत्रियों व राजनेताओं को अपना यह काम करने दें। लोगों ने हमेशा अपनी अधिकारों की बात की लेकिन अब हम उन्हें साझीदार बनाना चाहते हैं।

रोजगार की कमी को मुद्दा बनाकर आरोप लगाने वाले विपक्ष को जवाब देते हुए राम माधव ने कहा कि बेरोजगारी उतनी बड़ी नहीं है जितनी कि बतायी जा रही है। अन्यथा लोग सड़कों पर उतर आते।

हालांकि वह इस बात से सहमत थे कि रोजगार के बाजार में तनाव बना हुआ है।attacknews

ममता बनर्जी 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाएगी Attack News 

कोलकाता, 24 नवंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इस बात की ओर पर्याप्त रूप से इशारा किया कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए खुद पहल करने से नहीं हिचकेंगी।

तृणमूल कांग्रेस मुखिया ने सामूहिक नेतृत्व पर भी जोर दिया और मोदी सरकार को विश्वासयोग्य चुनौती पेश करने के लिए विपक्ष के लगातार एक साथ काम करने पर जोर दिया।

ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में यह बात कही।

उन्होंने कहा, यह निर्भर करेगा… हम वैसे भी संसद में साथ काम कर रहे हैं। हम देखेंगे। मैं पटना में (राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख) लालू प्रसादजी के पास गई थी। मेरे (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेशजी और (बसपा प्रमुख) मायावतीजी के साथ अच्छे संबंध हैं।

ममता ने 2019 चुनावों में महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा, साथ ही, मेरे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के स्टालिन और ओडिशा में नवीन पटनायकजी के साथ अच्छे संबंध हैं। महाराष्ट्र में उद्धव मुझसे मिलने आए थे। मैंने कई अन्य लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं। यहां तक की भाजपा में भी, मेरे कुछ के साथ अच्छे संबंध हैं लेकिन सबके साथ अच्छे संबंध नहीं हैं।

जब उन्होंने यह कहा कि सबके साथ अच्छे संबंध नहीं हैं तो कॉन्क्लेव में मौजूद सभी लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया।

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संदर्भ में संभवत: ऐसा कहा था।

अगले आम चुनाव में विपक्षी दलों के साथ आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई निजी एजेंडा नहीं है। जब भी लोग समस्याओं का सामना करते हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम आवाज उठाएं। मैं सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती हूं। वर्तमान में, सभी (विपक्षी) साथ काम कर रहे हैं और यह सर्वोत्तम नीति है। हमें एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए।

सामूहिक नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में, कांग्रेस और वामपंथी दल भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन, राष्ट्रीय स्तर पर, हम महसूस करते हैं कि हमें साथ मिलकर लड़ना चाहिए। हमलोग दूसरी पार्टियों के साथ भी काम कर रहे हैं।

धर्मनिरपेक्ष चैंपियन के रूप में देखे जाने के बावजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ उनकी बैठक पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा, पहले, मैं किसी से भी धर्मनिरपेक्षता पर सर्टिफिकेट नहीं लेना चाहती हूं क्योंकि यह मेरी जिंदगी है और इसे में अपने हिसाब से जी रही हूं। मैं उनकी आभारी हूं क्योंकि नोटबंदी के बाद जब हम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने गए थे तो वह हमारे साथ थे।

उन्होंने कहा, उन लोगों ने (शिवसेना ने) नोटबंदी का विरोध किया था। हम उसे भूल नहीं सकते। इसलिए हम उनके साथ कार्य संबंध (वर्किं ग रिलेशनशिप) बनाए हुए हैं। अगर समान मुद्दा है, तो निश्चित ही हम साथ काम करेंगे।

बनर्जी ने नोटबंदी और जीएसटी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल बताया।

राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की प्रकिया शुरू होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और मैं सोनिया गांधी और दिवंगत राजीव गांधी का काफी सम्मान करती हूं।

उन्होंने इस बारे में कोई साफ बात नहीं कही कि अगर राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई व्यापक गठबंधन बनता है तो क्या वह उनके नेतृत्व में काम करेंगी। उन्होंने पलटकर कहा, मैंने आपको बताया (सामूहिक नेतृत्व पर)। उन्हें (राहुल गांधी को) काम करने दीजिए। आप मेरे विचार जानने के लिए मुझपर दबाव नहीं बना सकते। यह भविष्य पर निर्भर करेगा। हमलोग साथ काम कर रहे हैं। हमलोग 17-18 पार्टियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बंगाल तक सीमित रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में इकाई की वजह से राष्ट्रीय पार्टी मानी जाती है।

उन्होंने कहा, बंगाल मेरी मातृभूमि है। हम सभी भारत को प्यार करते हैं। बंगाल मेरी शुरुआत है, मेरा अंत है। लेकिन, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर काम नहीं कर सकते। मैं 23 वर्षो से सांसद हूं। मैंने केंद्र में रेल और खेल मंत्रालय संभाला है। क्षेत्रीय राजनीति के बिना, कोई राष्ट्रीय राजनीति नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं बंगाल को नहीं भूल सकती…लेकिन हम देश के लिए काम कर सकते हैं। पहले ही, मैं देश के लिए काम कर चुकी हूं। अगर क्षेत्रीय राजनीति मजबूत होगी, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति मिलकर अच्छा काम कर सकती हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय राजनीति को मजबूत करने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे एक कम महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने दीजिए।

लेकिन, बाद में उन्होंने कहा, बंगाल देश का नेतृत्व करेगा।

यह पूछे जाने पर कि बंगाल या बंगाली, उन्होंने कहा, बंगाल देश की अगुवाई करेगा।

पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा अपनी पहुंच बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, बिलकुल भी ऐसा नहीं है। उन लोगों को उनके पार्टी के मामलो की चिंता करने दीजिए। मुझे नहीं लगता वे लोग बंगाल में अपना असर छोड़ पाएंगे। हमलोग 99 प्रतिशत हैं। वे लोग 1 प्रतिशत हैं। वे लोग सोचते हैं कि वे बांट कर शासन कर सकते हैं। लेकिन, यह स्वामी विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमि है। लोग उन्हें (भाजपा को) कभी स्वीकार नहीं करेंगे।attacknews

मुलायम सिंह यादव ने कहा:मैंने देश की एकता के लिए कारसेवकों को मरवाया और जनता ने समर्थन दिया,यह उपलब्धि है Attack News 

लखनऊ 24 नवम्बर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक बयान से हंगामा खड़ा हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने साल 1990 में कारसेवकों की हत्या को उपलब्धि बताया है. मुलायम के इस बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.

गोली चलवाने के बाद भी लोगों ने हमारा समर्थन किया- मुलायम

दरअसल मुलायम ने अपने 79वें जन्मदिन पर सपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था, ‘’साल 1990 में मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में देश की एकता के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं. इसके बाद भी जनता ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया. यह एक उपलब्धि है.’’

मुलायम के इस बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने उनपर केस चलाने और गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के उस बयान को मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण कर तुष्टिकरण फ़ैलाने वाली राजनीति का हिस्सा बताया है.

मुस्लिम वोटों को गोलबंद करने की कोशिश- सिद्धार्थनाथ

सिद्धार्थनाथ ने कहा है, ‘’नगर निकाय चुनाव के दौरान मुलायम ने इस तरह का बयान देकर न सिर्फ मुस्लिम वोटों को गोलबंद करने की कोशिश की है, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी किया है.’’ उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को मुलायम के इस बयान का संज्ञान लेकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

सिद्धार्थनाथ के मुताबिक़ मुलायम के इस भड़काऊ बयान पर यूपी सरकार किसी शिकायत के बिना कोई कार्रवाई नहीं करेगी, लेकिन चुनावी मौसम में चुनाव आयोग को खुद ही इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

खुद को मौलाना कहलाने में गर्व महसूस करते हैंमुलायम- सिद्धार्थनाथ

सिद्धार्थनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह यादव खुद को मौलाना कहलाने में गर्व महसूस करते हैं, इसीलिये वह कारसेवकों पर गोली चलवाने की बात कहकर एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.

उनके मुताबिक़ मुलायम का यह बयान इसलिए भी बेहद निंदनीय है क्योंकि वह काफी वरिष्ठ नेता हैं और उनसे ऐसे बयानों की अपेक्षा नहीं की जाती.attacknews

ओवैसी ने कहा:कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण दे सकती हैं तो मुसलमानों को भी दे Attack News 

नई दिल्ली 24 नवम्बर। गुजरात चुनाव से पहले पाटीदारों का समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस ने आरक्षण का जो दांव चला है उससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है.।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को नया रंग देते हुए कहा है कि जब कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण दे सकती है तो मुसलमानों को क्यों नहीं?

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कहा है कि वह पटेलों को रिजर्वेशन देगी…बीजेपी ने कहा है कि वो पटेलों को ईबीसी में 10 परसेंट रिजर्वेशन देगी…मैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों से पूछना चाहता हूं कि क्या गुजरात के मुसलमान की हालत पटेलों से अच्छी है.’’

ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव से पहले इस तरह के बयान बीजेपी को मदद करने के लिए दिए जाते हैं.

 गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, ”चुनाव के वक्त में ऐसे कई नेता हैं जो बीजेपी को मदद करने के लिए ऐसी टिप्पणियां करते हैं. जिससे लोग समझे कि वह बीजेपी के खिलाफ हैं…लेकिन उनकी मिलीभगत होती है बीजेपी से…उसी रूप में कई नेता टिप्पणी करते हैं… मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.”

दरअसल कांग्रेस की इस सफाई के पीछे वह चुनावी हकीकत छिपी है जो वोटों के गणित को तय करती है. गुजरात में मुसलमान करीब 10 फीसदी हैं और कांग्रेस ये मानकर चलती है कि मुसलमान उसके साथ हैं. जबकि 15 फीसदी पाटीदार पिछले 22 सालों से बीजेपी के वोटर माने जाते रहे हैं.

यही वजह है कि कांग्रेस का सारा ध्यान अभी पटेलों पर है. हालांकि ये सभी को पता है कि पटेलों को आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ चुनावी चाल चली है. क्योंकि कांग्रेस अभी कोई भी वादा कर ले लेकिन जब तक केंद्र में उसकी सरकार नहीं होगी तब तक वो किसी भी हाल में पटेलों को आरक्षण की तय सीमा 50 फीसदी से अलग आरक्षण नहीं दे सकती.attacknews

23 नवम्बर तक फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगा 1310 करोड़ का भावांतर Attack News 

भोपाल 24 नवम्बर ।भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों द्वारा 23 नवंबर तक मंडियों में किये गये अधिसूचित फसलों के विक्रय से प्रथम दृष्टया लगभग 1310 करोड़ की भावांतर राशि से लाभान्वित होने का अनुमान है। यह भुगतान विक्रय अवधि की समाप्ति के बाद गणना कर किया जायेगा। अब तक भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों में से 10 लाख 3 हजार किसानों ने 20 लाख 92 हजार मीट्रिक टन का कृषि उत्पाद विपणन केन्द्रों पर विक्रय किया है। इस मात्रा में सोयाबीन 13 लाख 16 हजार मी. टन, मक्का 2 लाख 85 हजार मी. टन, उड़द 4 लाख 10 हजार मीट्रिक टन और अन्य अधिसूचित फसल शामिल है।

भावों में हुआ सुधार

योजना में सोयाबीन और मक्का के भाव क्रमश: 2510 रूपये और 1050 रूपये पर स्थिर है। यह भाव महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक की मंडियों में प्रचलित भावों के समकक्ष ज्यादा है। पिछले दस दिवस में अन्य तिलहनी फसलों के भावों में भी सुधार परिलक्षित हुआ है। मूंगफली के भाव में 50 रूपये प्रति क्विंटल (अब 3095 रूपये प्रति क्विंटल) और तिल के भावों में 200 रूपये प्रति क्विंटल (वर्तमान में 5500 रूपये प्रति क्विंटल) का सुधार हुआ है। तिल के भाव में यह सुधार तिल के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से 200 रूपये प्रति क्विंटल ज्यादा है।

योजना में आज शाम तक एक लाख 65 हजार 114 नये पंजीयन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 98 हजार 2 आवेदन को राजस्व विभाग द्वारा समीक्षा के बाद ऑनलाइन कर दिया गया है। योजना के प्रथम चरण में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को 15 से 25 नवंबर, 2017 की अवधि में पंजीयन सुविधा दी गई थी। पंजीयन सुविधा का कल अंतिम दिवस है।

अब तक योजना में ऑनलाइन नया पंजीयन करवाने वाले किसानों में सोयाबीन के लिये 43 हजार 202, उड़द के लिये 40 हजार 871, मक्का के लिये 16 हजार 654, मूंगफली के लिये 1,988, तुअर के लिये 3,020, तिल के लिये 593, मूंग के लिये 407 और रामतिल के विक्रय के लिये 47 किसान शामिल है।attacknews

ट्विटर यूजर ट्वीट बाद में पढ़ने के लिए उसे सुरक्षित रख सकेगा Attack News 

न्यूयॉर्क, 24 नवंबर । सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर उपयोगकर्ताओं को एक नई सुविधा देने की तैयारी में है। फिलहाल ‘बुकमार्क’ नाम की इस सेवा का परीक्षण चल रहा है। इसकी सहायता से 30 करोड़ से ज्यादा ट्विटर उपयोगकर्ता ट्वीट को अपनी सुविधानुसार निजी रूप से पढ़ने के लिए सुरक्षित करके रख सकेंगे।

ट्विटर की उत्पाद डिजाइनर टीना कोयामा ने कल रात ट्वीट करके इसके जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सेवफॉरलेटर टीम की तरफ से खबर! हमने अपनी सुविधा (फीचर) को ‘बुकमार्क’ नाम देने का फैसला किया है, क्योंकि इस शब्द का उपयोग आमतौर पर सामग्री को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है और नेविगेशन में मौजूद अन्य सेवाओं के साथ इसका नाम सटीक बैठता है।” कोयामा ने कहा, “आपने हमें बताया कि आप ट्वीट्स को बुकमार्क करना चाहते हैं, ताकि आप उन्हें बाद में देख सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इसका डिजाइन बना रहे हैं।”

ट्विटर उपयोगकर्ताओं की ओर से जिन प्रमुख सेवाओं की मांग की थी, यह सुविधा उनमें से ही एक है।

पिछले महीने ट्विटर के उपाध्यक्ष (उत्पाद) कीथ कोलेमन ने इस सुविधा का खुलासा किया था और कहा था कि टीम ‘सेवफॉरलेटर’ पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अक्षरों की सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया।attacknews

गुजरात में राहुल गांधी बोले:कांग्रेस सरकार में सुनाई देगी जनता के मन की आवाज़ Attack News 

पोरबंदर, 24 नवंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से गुजरात के अपने एक और चुनावी दौरे की पहली सभा में सत्तारूढ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने हालिया पिछले दौरों में लगाये गये अधिकतर ‘पुराने आरोपों’ की ही बौछार की और साथ ही समुद्र तटों के प्रदूषण के लिए श्री मोदी के कथित उद्योगपति मित्रों को जिम्मेदार ठहराया।साथ ही कहा,कांग्रेस शासन में जनता के मन की बात सुनाई देगी।

श्री गांधी ने यहां नवा बंदर इलाके में मछुआरों को अपने संबोधन की शुरूआत नैनो को 33 हजार करोड़ देने के गुजरात के तत्कालीन नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले पर हमले के साथ किया।

यह मुद्दा वह गुजरात में वह पिछले तीन माह से हो रही हर सभा में उठाते रहे हैं।

राहुल गांधी दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर पहुंचे। यहां राहुल गांधी पहले बापू की जन्मस्थली गए। इसके बाद उन्होंने पोरबंदर में एक रैली को संबोधित किया।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात के दो बेटों महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने अंग्रेजों को भगाया था।

इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात सिर्फ 5-10 कारोबारियों का नहीं है बल्कि यह किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों का है।

नोटबंदी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे तो क्या किसी सूट-बूटवाले को देखा था।

राहुल गांधी ने कहा कि सूट बूट वाले लोग पहले से ही बैंक के अंदर एसी में बैठे थे पीछे से घुसकर। यहां राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है।attacknews

भोपाल में बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा:भाजपा हिन्दुत्व के एजेंडे पर काम कर रही हैं Attack News 

भोपाल 24 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दलित और राम मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित बसपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दलितो की सुनवाई नहीं होती है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे पर काम कर रही है. वह सिर्फ वोट का जुगाड़ करने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को हवा दे रही है. 2019 चुनाव को लेकर उन्होंने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में किसानों की मौत को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी सरकार में किसानों के मौत के मामले न के बराबर थे.

भारतीय जनता पार्टी को दलित विरोधी बताते हुए मायावती ने खा कि बीजेपी दलितों का शोषण करती है. बीजेपी उन्हें राज्यसभा में अपनी बात नहीं रखने देती है.

बता दें कि, वर्तमान में राज्य में बसपा के चार विधायक हैं. बसपा राज्य में अपनी ताकत को और बढ़ाने के मकसद से यह सम्मेलन आयोजित कर रही है.attacknews

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा: राम मंदिर बनाने का उनका बयान घृणित है Attack News 

नई दिल्ली 24 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बायन पर पलटवार किया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राम मंदिर बनाने को लेकर भागवत का यह बयान घृणित है।

बता दें कि भागवत ने कर्नाटक के उडुपी में चल रहे धर्म संसद के दौरान कहा था कि राम जन्म भूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनाया जाना चाहिये कोई दूसरा ढांचा नहीं।

ओवैसी ने कहा, ‘मोहन भागवत का बयान बेहद ही आपत्तिजनक है, इससे साफ संदेश जाता है कि आरएसएस सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता है। यह बहुत ही नाजुक मामला है और आरएसएस इस मुद्दे पर आग से खेल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस बयान पर संज्ञान लेगा, जिसका दावा संघ परिवार कर रहा है।’

धर्म संसद के दौरान मोहन भागवत देश भर से आए 2000 संतों और विश्व हिंदू परिषद् के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘हम इसका निर्माण करेंगे। ये कोई चुनावी घोषणा नहीं है बल्कि हमारी आस्था का विषय है।’

संघ प्रमुख ने कहा कि कई साल तक दिये गए बलिदान और कोशिशों के बाद अब इसके निर्माण की संभावना नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने माना कि मामला अभी कोर्ट में है।attacknews

नरेन्द्र मोदी 26 नवम्बर को करेंगे ‘मन की बात ‘Attack News 

नयी दिल्ली, 24 नंवबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 नंवबर को अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’में आम जनता से संवाद करेंगे लेकिन इस बार के कार्यक्रम में विशेष खासियत यह है कि गुजरात में लोग मतदान बूथों पर उनके मन की बात को चाय की चुस्कियों के साथ सुनेंगे।

आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 .00 बजे होता है।

मन की बात कार्यक्रम का यह 38 वां संस्करण होगा।attacknews